- Home
- विदेश
- बर्लिन। पश्चिमी जर्मनी में सोमवार को तड़के नियमित गश्त पर निकले दो पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कैसरस्लौउतेम पुलिस ने एक बयान में बताया कि घटना सोमवार को तड़के लगभग चार बजकर 20 मिनट पर कुसेल के निकट वाहनों की जांच के दौरान हुई। पुलिस प्रवक्ता बर्नहार्ड क्रिश्चियन एरफोर्ट ने ‘एन-टीवी' टेलीविजन को बताया कि 24 वर्षीय महिला पुलिस अधिकारी और 29 वर्षीय पुरुष पुलिस अधिकारी को गोली मारी गई। पुलिस ने कहा कि हमलावर मौके से फरार हो गए और पुलिस के पास उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि वे किस गाड़ी में आए थे या वे किस दिशा में भागे। पुलिस ने कुसल क्षेत्र में चालकों को किसी के लिए भी वाहन ना रोकने का आह्वान किया और आगाह किया कि कम से कम एक संदिग्ध के पास हथियार हैं।-file photo
- मॉस्को। रूस में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के चलते महामारी के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि के बीच राजधानी मॉस्को में क्लिनिक अब 12-17 आयु वर्ग के बच्चों के लिए देश में विकसित कोविड रोधी टीके स्पूतनिक एम की पेशकश कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि यह टीका 12-17 आयु वर्ग के बच्चों के लिए पिछले सप्ताह रूस के कई क्षेत्रों में उपलब्ध हो गया और अब मॉस्को में 13 क्लिनिक संबंधित आयु समूह के बच्चों के लिए इसकी पेशकश कर रहे हैं। रूस में बच्चों का कोविड रोधी टीकाकरण ऐसे समय हो रहा है जब देश में रिकॉर्ड संख्या में महामारी के मामले सामने आ रहे हैं। देश में सोमवार को संक्रमण के 1, 24,070 नए मामले सामने आए जबकि इससे एक दिन पहले 1,21,228 मामले सामने आए थे।
- एडीलेड। वर्ष 2015 में प्रक्षेपित किया गया एक रॉकेट कुछ सप्ताह में चंद्रमा से टकरा सकता है।तेजी से बढ़ रहा अंतरिक्ष कबाड़ का यह टुकड़ा उस स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट का ऊपरी हिस्सा है जो ‘डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी’ उपग्रह को पृथ्वी से ले गया था। तब से यह बेतरतीब तरीके से पृथ्वी और चंद्रमा के चक्कर लगा रहा है।क्षुद्रग्रह पर नजर रखने वाले बिल ग्रे इस रॉकेट के प्रक्षेपित होने के बाद से 4-टन वजनी इस बूस्टर पर नजर रख रहे हैं। उन्हें इस महीने पता चला कि उनके ऑर्बिट-ट्रैकिंग सॉफ़्टवेयर ने अनुमान लगाया है कि बूस्टर 9,000 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से आगे बढ़ते हुए चार मार्च को चंद्रमा की सतह से टकराएगा।बूस्टर आगे बढ़ते हुए काफी कलाबाजियां खा रहा है जिसके चलते इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है कि यह कितने वेग से और कब चंद्रमा की सतह से टकराएगा। इसके चंद्रमा के दूसरी ओर टकराने की संभावना है, इसलिए यह पृथ्वी से दिखाई नहीं देगा।कुछ खगोलविदों का कहना है कि टक्कर "कोई बड़ी बात नहीं" है, लेकिन मेरे जैसे अंतरिक्ष पुरातत्वविद् के लिए यह काफी रोमांचक है। इसके चंद्रमा की सतह से टकराने से चंद्रमा के अंधेरे वाले हिस्से में एक नया गड्ढा बन जाएगा।चंद्रमा के साथ संपर्क करने वाली पहली मानव निर्मित चीज 1959 में सोवियत लूना 2 थी। वह एक असाधारण उपलब्धि थी क्योंकि ऐसा पहले कृत्रिम पृथ्वी उपग्रह स्पुतनिक 1 के प्रक्षेपण के दो साल बाद ही हुआ था।मिशन में एक रॉकेट, एक प्रोब और तीन "बम" शामिल थे। एक बम ने सोडियम गैस का एक बादल छोड़ा था ताकि टक्कर को पृथ्वी से देखा जा सके। तत्कालीन सोवियत संघ नहीं चाहता था कि अभूतपूर्व मिशन को एक ‘अफवाह’ कहा जाए।2009 में जापानी रिले उपग्रह ओकिना की तरह विभिन्न अंतरिक्ष यान पूर्व में कक्षा से बाहर निकल गए हैं। अन्य को उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद जानबूझकर दुर्घटनाग्रस्त किया गया।नासा के एबब और फ्लो अंतरिक्ष यानको 2012 में जानबूझकर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव से टकराया गया था।
- लंदन। सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित कोविड रोगियों में फेफड़े की असामान्यताएं पाई गई हैं। एक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है और इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस फेफड़ों के लिए ऐसी क्षति का कारण बन सकता है जिसका पता नियमित परीक्षणों से नहीं चलता है। अनुसंधानकर्ताओं ने अध्ययन में ऐसे लोगों को शामिल किया जो सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित हैं लेकिन अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं। सांस लेने में तकलीफ कोविड रोगियों में एक लक्षण है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह अन्य कारकों से जुड़ा है जैसे कि सांस लेने संबंधी पैटर्न में बदलाव, थकान, या कोई और वजह। अध्ययन में 36 रोगियों को शामिल किया गया। अनुसंधान टीम के मुख्य अनुसंधानकर्ता एवं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में रेडियोलॉजी के प्रोफेसर फर्गस ग्लीसन के निर्देशन में हुए इस अध्ययन में पता चला कि कोरोना वायरस फेफड़ों की ऐसी क्षति का कारण बन सकता है जिसका पता नियमित परीक्षणों से नहीं लगाया जा सकता।
-
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने मानवाधिकारों को लेकर चिंताओं के बीच मिस्र को दी जाने वाली 13 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता रद्द कर दी। इस घोषणा ने कुछ ही दिन पहले अमेरिकी प्रशासन ने मिस्र में 2.5 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी थी।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मिस्र ने 13 करोड़ डॉलर की सैन्य वित्तीय सहायता लेने के लिए शर्तों को पूरा नहीं किया है। मिस्र के लिए निर्धारित इस राशि को सितंबर से रोक कर रखा गया था।
मंत्रालय ने कहा कि यह धनराशि अब अन्य कार्यक्रमों के लिए निर्धाारित की जानी चाहिए। उसने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।
मंत्रालय ने हालांकि मिस्र को 2.5 अरब डॉलर के सैन्य परिवहन विमानों और रडार प्रणालियों की बिक्री का कोई उल्लेख नहीं किया। उसने इस बिक्री को मंगलवार को मंजूरी दी थी। - न्यूयार्क। अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले सात भारतीय नागरिकों को सीमा गश्ती बल की हिरासत से रिहा कर दिया गया है और उन्हें देश से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन लोगों को गत सप्ताह अमेरिका-कनाडा सीमा पर गिरफ्तार किया गया था। एक बयान में कहा गया, “गत सप्ताह अवैध रूप से अमेरिका में घुसे सभी सात प्रवासियों को आव्रजन और नागरिकता कानून के तहत देश से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।” बयान में कहा गया कि सात में से छह भारतीयों को ‘ऑर्डर ऑफ सुपरविजन’ के तहत रखा गया है और एक व्यक्ति को मानवीय उद्देश्य से ‘ऑर्डर ऑफ रिकग्निजेंस’ के तहत छोड़ दिया गया। बयान में कहा गया कि “सभी प्रवासियों को सीमा गश्ती बल की हिरासत से रिहा कर दिया गया” और उन्हें बाद में अमेरिकी आव्रजन तथा सीमा प्रवर्तन को रिपोर्ट करने को कहा गया है।
- एम्स्टर्डम। यूरोपीय संघ की औषधि नियामक संस्था ‘द यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी' (ईएमए) ने सुझाव दिया है कि कोविड-19 के इलाज के लिए फाइजर द्वारा निर्मित दवा को यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों में इस्तेमाल की अनुमति दी जाए। एजेंसी ने पहली बार कोविड के उपचार के लिए किसी दवा के इस्तेमाल का सुझाव दिया है। गुरुवार को जारी एक बयान में एजेंसी ने कहा कि फाइजर की दवा ‘पैकस्लोवॉइड' के इस्तेमाल के लिए हरी झंडी दिखाने से कोविड से पीड़ित लोगों को मदद मिल सकती है और उन्हें गंभीर बीमारी होने से बचाया जा सकता है। ईएमए की विशेषज्ञ समिति ने सुझाव दिया है कि इस दवा को उन वयस्कों को दिया जा सकता है जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है और गंभीर बीमारी होने का खतरा ज्यादा है।
- लंदन। ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने एक कम लागत वाली ‘लैब-इन-द-बैकपैक' जांच किट विकसित की है और उनका दावा है कि यह सार्स-कोव-2 का पता लगाने के लिए व्यावसायिक रूप से उपलब्ध कोविड-19 की जांच के समान ही सटीक परिणाम देती है। शोधकर्ताओं ने कहा कि इस छोटी, मोबाइल किट को बनाया जाना अपेक्षाकृत सस्ती है, जिसपर कुल लागत 51 अमेरिकी डालर है। उन्होंने कहा कि यह किट संसाधन की दृष्टि से उन गरीब देशों या दूरदराज के क्षेत्रों के लिए वैकल्पिक परीक्षण समाधान के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है, जहां बेहतर परीक्षण प्रयोगशालाओं या नमूनों को संसाधित करने के वाले प्रशिक्षित कर्मियों का अभाव है। लंदन की क्वीन मैरी विश्वविद्यालय के प्राध्यापक स्टोयन स्मोकोव ने कहा, "हम इस सचल लैब की कोविड-19 जांच की क्षमता और इस किट के सस्ती परीक्षण तकनीक के रूप में सार्वभौमिक बनाये जाने की संभावना को लेकर उत्साहित हैं।" स्टॉयन ने कहा, "कोविड-19 परीक्षण को एक नियमित समय पर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हमारा यह भी मानना है कि इस किट से लोग नियमित रक्त और मूत्र परीक्षण कर सकते हैं।" शोधकर्ताओं का मानना है कि नियमित जांच कोविड-19 महामारी को प्रबंधित करने के वैश्विक प्रयास का मुख्य हिस्सा है और ऐसी उम्मीद की जाती है कि इस तरह की किफायती जांच किट त्वरित एवं प्रभावी जांच तक पहुंच आसान बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
- लंदन। उपभोक्ता सामान बनाने वाली यूनिलीवर ने मंगलवार को कंपनी में व्यापक स्तर पर पुनर्गठन की घोषणा की। इसके तहत कंपनी ने वैश्विक परिचालन से 1,500 कर्मचारियों को हटाने की योजना बनायी है। कंपनी के बयान के अनुसार, संजीव मेहता अनुषंगी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के कार्यकारी प्रमुख बने रहेंगे, जबकि यूनिलीवर के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नितिन परांजपे मुख्य बदलाव अधिकारी और मुख्य लोक अधिकारी के रूप में नई भूमिका निभाएंगे। इस नई भूमिका में वह व्यापार में बदलाव का नेतृत्व करेंगे और मानव संसाधन से जुड़े कार्यों को देखेंगे। कंपनी ने कहा कि सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल इकाई के अध्यक्ष सनी जैन ने ‘प्रौद्योगिकी मेगाट्रेंड्स में निवेश कोष' स्थापित करने के लिए यूनिलीवर को छोड़ने का फैसला किया है। यूनिलीवर ने कहा कि यह पुनर्गठन कंपनी के अपने मौजूदा ढांचे में बदलाव का हिस्सा है। कंपनी का कारोबार अब पांच अलग-अलग कारोबारी समूह-सौंदर्य और देखभाल, पर्सनल केयर, होम केयर, पोषण और आइसक्रीम...में केंद्रित होगा। प्रत्येक व्यवसाय समूह विश्व स्तर पर अपनी रणनीति, विकास और लाभ वितरण के लिए पूरी तरह जिम्मेदार और जवाबदेह होगा। कंपनी ने पुनर्गठन के तहत दुनिया भर में 1,500 नौकरियां कम करने की पुष्टि की है। यह कटौती वरिष्ठ प्रबंधन स्तर से लेकर कनिष्ठ स्तर पर होगी। कंपनी के दुनियाभर में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 1,49,000 है। इसमें से 6,000 ब्रिटेन और आयरलैंड में हैं। यूनिलीवर ने यह नहीं बताया कि नौकरी में कटौती कहां की जाएगी। इस कदम को शेयरधारकों की चिंता की प्रतिक्रिया स्वरूप देखा जा रहा है। शेयरधारकों ने कंपनी के प्रदर्शन और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन के ग्राहक स्वास्थ्य देखभाल इकाई के अधिग्रहण में विफल रहने को लेकर चिंता जतायी थी। इस बीच, हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कहा कि भारत उसकी मूल कंपनी के लिये तीन प्राथमिकता वाले बाजारों में से एक है।
- दुबई। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सेनाओं ने अबू धाबी पर यमनी विद्रोही हाउती द्वारा किए गए हमले के दौरान उन्हें रोकने के लिए जवाबी मिसाइलें (इंटरसेप्टर) दागी थीं। उन्होंने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि दोनों देशों की सेनाओं द्वारा सोमवार को की गई जवाबी कार्रवाई से देश मिसाइलों के हमलों से बचा। अमेरिकी वायुसेना की पश्चिम एशिया कमान ने कहा कि अबू धाबी स्थित अल दफ्रा एयर बेस पर अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिक मौजूद हैं तथा हमले के समय उन्होंने बंकरों में शरण ली थी।
- जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने चेतावनी दी कि कोरोना वायरस के और स्वरूपों के आने के लिए आदर्श स्थिति बनी हुई है और कहा कि यह मानना कि ओमीक्रोन आखिरी स्वरूप है या ‘हम महामारी के अंतिम दौर में हैं, खतरनाक सोच है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने लेकिन यह भी कहा कि अगर अहम लक्ष्यों को हासिल कर लिया जाता है तो महामारी का घातक दौर इस साल खत्म हो सकता है, विश्व निकाय के महानिदेशक घेब्रेयियस ने सोमवार को उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और तंबाकू के इस्तेमाल, जीवाणु रोधी इलाज के खिलाफ प्रतिरोध की लड़ाई, जलवायु परिवर्तन के मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर जैसी वैश्विक चिंताओं पर बात रखी। उन्होंने कहा, ‘महामारी के घातक चरण को खत्म करना हमारी सामूहिक प्राथमिकता होनी चाहिए।घेब्रेयियस ने डब्ल्यूएचओ की कार्यकारी बोर्ड की बैठक की शुरुआत में कहा, महामारी कैसा रूप धारण करेगी और कैसे विकट चरण को खत्म किया जाए इसको लेकर अलग-अलग परिदृश्य हैं। लेकिन यह मानना खतरनाक होगा कि ओमीक्रोन, वायरस का आखिरी स्वरूप होगा या महामारी खत्म होने को है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसके विपरीत, वैश्विक स्तर पर वायरस के और स्वरूप आने के लिए आदर्श अवस्था मौजूद है।घेब्रेयियस ने लेकिन जोर देकर कहा, हम कोविड-19 महामारी को दिए गए वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के दर्जे को खत्म कर सकते हैं और यह हम इसी साल कर सकते हैं, यह डब्ल्यूएचओ के लक्ष्यों को, जैसे प्रत्येक देश में साल के मध्य तक 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण, कोविड-19 से अधिक खतरे वाले लोगों पर ध्यान केंद्रित कर , जांच में सुधार कर और वायरस और उसके स्वरूप पर नजर रखने के लिए आनुवंशिकी अनुक्रमण की दर बढ़ाने को प्राप्त करके कर सकते हैं।
- याउंदे। कैमरून की राजधानी याउंदे में एक लोकप्रिय नाइटक्लब में आग लग गई जिससे विस्फोट होने के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। सरकारी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यह त्रासदी ऐसे समय हुई है जब देश महीनेभर चलने वाले ‘अफ्रीकन फुटबॉल कप ऑफ नेशंस टूर्नामेंट' की मेजबानी कर रहा है जिसमें महाद्वीप के हजारों फुटबॉल खिलाड़ी, प्रशंसक और अधिकारी भाग ले रहे हैं। सरकार के प्रवक्ता रेने एम्मानुएल सादी ने कहा, “मृतकों और घायलों के नाम और राष्ट्रीयता की जानकारी के लिए अभी जांच चल रही है।” अधिकारियों ने कहा कि आग राजधानी के पड़ोस में स्थित बैस्तोस के नाइटक्लब में शुरू हुई और उस स्थान तक पहुंच गई जहां रसोई गैस रखी थी। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि घायलों को याउंदे के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने एक बयान में सांत्वना प्रकट की और खिलाड़ियों को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।
- लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की कार यहां एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिसमें एक महिला घायल हो गई। श्वार्जनेगर के प्रवक्ता ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना शुक्रवार शाम हुई और इसमें एक महिला को मामूली चोटें आने पर अस्पताल ले जाया गया। ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स' की खबर के मुताबिक, 74 वर्षीय अभिनेता एवं कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर उस वक्त अपनी कार खुद चला रहे थे, जब यहां रिवेरिया कंट्री क्लब के पास सनसेट बोलीवार्ड और एलेनफोर्ड एवेन्यू के चौराहे पर उनकी कार दूसरे वाहन से टकरा गई। खबर में बताया गया कि टक्कर की वजह से दो अन्य कारें भी चौराहे पर टकरा गई।लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के बयान के मुताबिक दुर्घटना के बाद एक महिला को अस्पताल ले जाया गया, जिसके सिर पर खरोंच आई थी। श्वार्जनेगर के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि अभिनेता को कोई चोट नहीं आई और वह केवल घायल महिला को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि श्वार्जनेगर घटनास्थल पर मौजूद रहे और महिला की स्थिति पर नजर रखे हुए थे। बाद में उन्होंने पुलिस और दमकलकर्मियों से बात की। पुलिस विभाग ने कहा कि दुर्घटना के लिए मादक पदार्थ या शराब के नशे में वाहन चलाने से संबद्ध किसी पहलू का संकेत नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है।
- लंदन । ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन से एक नया वैरिएंट उत्पन्न हो गया है जिसे जांच के तहत एक प्रकार के रूप में नामित किया गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल इसकी पहचान और खतरा के स्तर को जानने के लिए परीक्षण किया जा रहा है। यूकेएचएसए के निदेशक डॉ. मीरा चंद ने कहा कि ओमिक्रॉन लगातार म्यूटेट करने वाला वैरिएंट है। इसलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि हम नए रूपों को देखना जारी रखेंगे। डॉ. मीरा चंद ने कहा कि हम इसके जीनोम सीक्वेंसिंग पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। ब्रिटिश अखबार डेली मेल के अनुसार हाल ही में यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 53 सीक्वेंस की पहचान की है। वहीं यूकेएचएसए के मुताबिक ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के BA.2 स्ट्रेन के 53 मामले सामने आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य एजेंसी ने इसे कम खतरनाक माना है। यूकेएचएसए के मुताबिक डेनमार्क में, BA.2 तेजी से बढ़ा है। यह 2021 के अंतिम सप्ताह में सभी कोविड मामलों का 20 प्रतिशत था, जो 2022 के दूसरे सप्ताह में बढ़कर 45 प्रतिशत हो गया।
- तेहरान,। समुद्री सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से ईरान, रूस और चीन की नौसेनाओं ने शुक्रवार को हिंद महासागर में युद्धाभ्यास शुरू किया। ईरान की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि इस युद्धाभ्यास में उसके 11 जलपोत, रूस के विध्वंसक सहित तीन जलपोत और चीन के दो जलपोत हिस्सा ले रहे हैं। चैनल के मुताबिक इस युद्धाभ्यास में रेवल्यूशनरी गार्ड भी छोटे जलपोत और हेलीकॉप्टर के साथ हिस्सा लेंगे।खबर के मुताबिक हिंद महासागर के उत्तरी हिस्से में यह युद्धाभ्यास 17 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में किया जाएगा और इस दौरान रात में लड़ने, बचाव अभियान और आग से लड़ने का अभ्यास किया जाएगा। चैनल ने बताया कि वर्ष 2019 से लेकर अबतक तीनों देशों का यह तीसरा संयुक्त नौसेना युद्धाभ्यास है। यह युद्धाभ्यास ऐसे समय हो रहा है जब ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने गुरुवार को ही अपनी रूस यात्रा समाप्त की है। रईसी ने कहा, ‘‘तेहरान और मॉस्को के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार से इलाके और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा मजबूत होगी।’’
- मोनरोवियो। लाइबेरिया की राजधानी मोनरोवियो के घनी आबादी वाले इलाके में एक धार्मिक समारोह में मची भगदड़ में 11 बच्चों और एक गर्भवती महिला सहित 29 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता मोसेस कार्टर ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि बुधवार रात लगभग नौ बजे समारोह में शामिल सैकड़ों लोगों पर चाकुओं से लैस अपराधियों के एक गिरोह ने हमला कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि समारोह का आयोजन कर रहे रेवरेंड अब्राहम क्रोमा को भी घटना के बारे में पूछताछ के लिए लाया गया है। यह घटना न्यू क्रू टाउन नामक समुद्र तट क्षेत्र में हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिडेम्पशन अस्पताल ले जाया गया है।
- लाहौर। पाकिस्तान में लाहौर का भीड़भाड़ वाला एक बाजार बृहस्पतिवार को शक्तिशाली विस्फोट से दहल उठा। इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यहां स्थित अनारकली बाजार में यह विस्फोट हुआ। इस बाजार में भारतीय वस्तुएं बेची जाती हैं।‘डॉन' अखबार की खबर के मुताबिक, लाहौर पुलिस के प्रवक्ता राना आरिफ ने विस्फोट में तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि की है और विस्फोट की वजह से दुकानों और इमारतों की खिड़कियों के कांच टूट गए। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट अनारकली बाजार में पान मंडी के पास हुआ, जहां भारतीय वस्तुएं बेची जाती हैं। अब तक किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने विस्फोट की निंदा की और अधिकारियों से घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने पंजाब सरकार से एक रिपोर्ट भी मांगी है। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने पुलिस महानिरीक्षक को घटना पर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराने को भी कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘घटना का लक्ष्य कानून व्यवस्था में खलल डालना था। विस्फोट के जिम्मेदार लोग कानून के हाथों से बच नहीं पाएंगे।'' पुलिस उपमहानिरीक्षक (अभियान) डॉ मोहम्मद आबिद ने लाहौर के ऐतिहासिक ‘वॉल्ड सिटी' के करीब विस्फोट स्थल पर पत्रकारों से कहा, “हम विस्फोट की प्रकृति का पता लगा रहे हैं। ” आबिद ने मोटरसाइकिल पर या बाजार में ‘टाइम डिवाइस' रखे जाने की संभावना से इनकार नहीं किया है। विस्फोट में 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आबिद ने कहा,विस्फोट के कारण हुआ गड्ढा टाइम डिवाइस के इस्तेमाल की ओर इशारा कर रहा है। बहरहाल, अभी हम किसी चीज़ की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी विभाग और बम निरोधक दस्ते के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रहे हैं। रेस्क्यू 1122 के मुताबिक, घायलों को मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो ने दम तोड़ दिया।मेयो अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ इफ्तिखार ने बताया कि एक लड़का सहित दो लोगों ने चोटों के चलते दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल लाए गए चार घायलों की हालत गंभीर है। विस्फोट में बड़ी संख्या में बाइक और रेहड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट के बाद पूरे अनारकली बाजार को बंद करा दिया गया है। राजनीतिक संचार के लिए प्रधानमंत्री के विशेष सहयोगी शाहबाज गिल ने कहा कि अर्थव्यस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए दुश्मन अव्यवस्था फैलाने के लिए इस तरह के कदम उठाते हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख शाहबाज शरीफ ने कहा कि इस्लामाबाद के बाद लाहौर में आतंकी घटना देश के लिए शुभ संकेत नहीं है। पार्टी की उप प्रमुख मरयम नवाज ने कहा कि अनारकली जैसे इलाके में विस्फोट होना दुखद और परेशान करने वाला है।-file photo
-
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि विश्व में कोविड रोधी टीकाकरण और दवाओं के वितरण की असमानताओं को शीघ्रता से दूर किया जाता है, तो इस वर्ष कोविड-19 वैश्विक महामारी से जुड़ी स्वास्थ्य आपात स्थिति यानी उससे होने वाली मौत, अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने और लॉकडाउन से निजात पाया जा सकता है।
विश्व आर्थिक मंच द्वारा ‘टीकों को लेकर असमानता’ पर आयोजित एक चर्चा के दौरान डॉ. माइकल रेयान ने कहा, ‘‘ हम शायद इस वायरस को कभी खत्म ना कर पाएं, क्योंकि वैश्विक महामारी का रूप लेने वाले ऐसे वायरस अकसर अंत में पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बन जाते हैं।’’
उन्होंने कहा कि लेकिन ‘‘हमारे पास इस वर्ष जन स्वास्थ्य आपात स्थिति को समाप्त करने का मौका है, अगर हम वे करें जिनके बारे में हम अभी तक बात कर रहे हैं।’’
डब्ल्यूएचओ ने अमीर और गरीब देशों के बीच कोविड-19 रोधी टीकाकरण में असमानता को एक भयावह नैतिक विफलता बताया। कम आय वाले देशों में अभी तक 10 प्रतिशत से कम लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की पहली खुराक ही दी गई है।
रेयान ने विश्व एवं व्यापारिक जगत के नेताओं की ऑनलाइन बैठक में कहा कि यदि टीकों और अन्य उपकरणों को उचित रूप से साझा नहीं किया गया, तो वायरस की त्रासदी, जिसने अब तक दुनिया भर में 55 लाख से अधिक लोगों की जान ली है...वह जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी अधिकतम आबादी का टीकाकरण करने की जरूरत है, ताकि इससे किसी की जान ना जाए।
रेयान ने कहा, ‘‘ समस्या, इससे होने वाली मौत है। इससे लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आना है। यह हमारी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व्यवस्था का विघटन है, जो त्रासदी का कारण बना है...’’
रेयान ने कहा, ‘‘स्थानिक (एक क्षेत्र तक सीमित) मलेरिया से लाखों लोगों की जान गई। स्थानिक एचआईवी, स्थानिक हिंसा हमारे शहरों में विद्यमान है। स्थानिक का मतलब अच्छा नहीं है। स्थानिक का मतलब है कि यह हमेशा के लिए मौजूद रहेगा।’’
सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने आगाह किया है कि इसकी ज्यादा संभावना नहीं है कि कोविड-19 को समाप्त कर दिया जाएगा और इससे लोगों की मौत भी होगी भले ही ऐसा बहुत कम हो या यह स्थानिक हो।
इस कार्यक्रम में इज़राइल के प्रधानमंत्री नफताली बेनेट जैसे विश्व नेताओं ने वैश्विक महामारी से निपटने के तरीकों पर अपने विचार रखे।
बेनेट ने कहा कि उनके देश ने व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया है और उनके पास कोविड-19 से निपटने की दिशा में ‘‘दवाओं और टीकों के लिए अग्रणी’’ रहने की रणनीति है।
इज़राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में 62 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है, उन्हें ‘बूस्टर’ खुराक भी लग चुकी है।
जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा ने कहा कि उनके देश में व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया है, क्योंकि समाज बुजुर्गों और कमजोर स्वास्थ्य वाले लोगों की रक्षा करना चाहता है। फरवरी के अंत तक सीमा पर कड़ी पाबंदियां रखने की योजना भी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेद्रोस अदहानोम ग्रेबेयेसस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप ‘‘अब भी विश्वभर में फैल रहा है’’, पिछले सप्ताह 1.8 करोड़ नए मामले सामने आए थे। - एंटानानैरिवो (मेडागास्कर)। हिंद महासागर में स्थित द्विपीय देश मेडागास्कर की राजधानी एंटानानैरिवो में आई बाढ़ से 10 लोगों की मौत हो गई है और 12,000 से अधिक लोग बेघर हो गये हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण और एक संभावित चक्रवाती तूफान के द्विपीय देश की ओर बढ़ने के बीच अधिकारियों ने राजधानी शहर में भूस्खलन होने की आशंका जताई है। यह शहर खड़ी ढलान पर बसा हुआ हैं। राष्ट्रपति एंड्रे राजोलिना ने बाढ़ संकट को लेकर एक आपात बैठक बुलाई है। उनके कार्यालय ने यह घोषणा की। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में कम से कम 2,400 मकानों में बाढ़ का पानी घुस गया है और शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं। जोखिम एवं आपदा प्रबंधन राष्ट्रीय कार्यालय के महानिदेशक जनरल एलैक एंड्रीयांकजा ने बुधवार को कहा , ‘‘हम एंटानानैरिवो और आसपास के बाशिंदों से भूस्खलन के अधिक जोखिम वाले, पेड़ों के गिरने के खतरे वाले और मकानों के ढहने की आशंका वाले इलाकों को छोड़ने की अपील करते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमानों के मुताबिक इस हफ्ते के अंत में हिंद महासागर में चक्रवात आने की संभावना है।
- मैड्रिड। स्पेन के एक नर्सिंग होम में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। वैलेंसिया के क्षेत्रीय प्रमुख शिमो पुइग ने कहा कि 17 और लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने वैलेंसिया के उत्तर में मोंकाडा नगर पालिका के नर्सिंग होम से निकाले गए कुल 70 मरीजों में से 25 लोगों को बचाया। अधिकारियों ने आग लगने का कारण नहीं बताया है। दमकल प्रमुख जोस बैसेट ने स्पेन की समाचार एजेंसी ‘ईएफई' को बताया कि प्रतीत होता है कि आग दूसरी मंजिल के एक शयनकक्ष में लगी। उन्होंने कहा कि जब दमकलकर्मी पहुंचे तो ‘‘वहां बड़ी संख्या में आग में फंसे लोग मदद मांग रहे थे।'' पुइग ने कहा कि स्पेन का सिविल गार्ड पुलिस बल आग के कारणों की जांच कर रहा है। लेकिन जांच अधिकारियों का मानना है कि आग ऑक्सीजन टैंक से जुड़े बिजली के उपकरण में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण बात अब घायलों के जल्द स्वस्थ होने की है।'' प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने घटना के शिकार व्यक्तियों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सांचेज ने स्पेनिश में ट्वीट किया, ‘‘मोंकाडा की दुखद खबर मिली। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। परिवारों और शहर को हर संभव मदद दी जाएगी।'' मोंकाडा में नगर निगम के अधिकारियों ने तीन दिनों के शोक का आह्वान किया है, टाउन हॉल की इमारत पर झंडे को आधा झुका दिया गया है। अधिकारियों ने स्थानीय समयानुसार दोपहर में पीड़ितों की याद में एक मिनट का मौन रखने का आह्वान किया।
- मैड्रिड। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में नामित किए गए सैटर्निनो डे ला फुएंते का मंगलवार को 112 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रिकॉर्ड एजेंसी ने यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी ‘ईएफई' ने बताया कि सैटर्निनो डे ला फुएंते का निधन स्पेन के उत्तर पश्चिमी शहर लियोन में उनके घर पर हुआ। एजेंसी ने बताया कि ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' ने पिछले साल सितंबर में डे ला फुएंते को दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में नामित किया था और मंगलवार को उनकी मृत्यु की पुष्टि की। फुएंते का जन्म 11 फरवरी 1909 में पुएंते कास्त्रो में हुआ था। फुएंते के परिवार में उनकी पत्नी, आठ बच्चे, 14 पोता-पोती और 22 प्रपौत्र हैं।
- जेनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने बुधवार को कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि स्वस्थ बच्चों और किशोरों को कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ बूस्टर खुराक की जरूरत है। एक संवाददाता सम्मेलन में स्वामीनाथन ने कहा कि कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ समय के साथ वैक्सीन प्रतिरक्षा में कुछ कमी आई है। यह पता लगाने के लिए और अधिक शोध किए जाने की आवश्यकता है कि बूस्टर खुराक की जरूरत किसे है।अमेरिका बच्चों को बूस्टर खुराक देने के अभियान का नेतृत्व कर रहा है, क्योंकि देश के शीर्ष नियामक खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इस महीने की शुरुआत में फाइजर और बायोएनटेक को कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी खुराक के उपयोग को मंजूरी दी थी। 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बूस्टर शॉट दिया जा रहा है। इस्राइल भी 12 साल की उम्र के बच्चों को बूस्टर खुराक की पेशकश कर रहा है। हालांकि, उसकी इस बात के लिए आलोचना भी हो रही है कि बूस्टर शॉट का उद्देश्य दवा कंपनियों के लिए सिर्फ लाभ कमाना है। पिछले हफ्ते जर्मनी अपने दवा नियामक के साथ सूची में शामिल होने वाला नवीनतम देश बन गया, जिसने 12 से 17 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए बूस्टर शॉट की सिफारिश की है। एक अन्य यूरोपीय राष्ट्र हंगरी ने भी अपनी किशोर आबादी के लिए इसी तरह के बूस्टर शॉट्स को अधिकृत किया है।हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने आबादी के कुछ कमजोर वर्गों को बूस्टर शॉट्स देने की आवश्यकता को पूरी तरह से खारिज नहीं किया है। स्वामीनाथन ने कहा कि प्रमुख विशेषज्ञों का एक समूह इस सप्ताह के अंत में बैठक करेगा और इस सवाल पर विचार करेगा कि देशों को अपनी आबादी को बूस्टर देने पर कैसे विचार करना चाहिए।----
- अबू धाबी। अबू धाबी में सोमवार को एक सरकारी तेल कंपनी एडनोक के डिपो के पास तीन तेल टैंकरों में भीषण विस्फोट हुआ। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए परिसर के पास आग लगने की भी घटना हुई है जिसमें तीन लोग मारे गए हैं और छह अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस को आशंका है कि यह एक ड्रोन हमला था।अबू धाबी पुलिस के अनुसार मृतकों में दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक है। घायलों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।इस बीच, यमन के विद्रोही गुट हौसी के प्रवक्ता यहया सरी ने अल मसीरह समाचार एजेंसी को बताया कि वह जल्द ही संगठन की ओर से किए गए इन हमलों की जानकारी सार्वजनिक करेंगे।संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि विस्फोट में दो भारतीय नागरिकों की मौत हुई है। भारतीय दूतावास उनकी पहचान करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों के साथ सम्पर्क में है।
- केप टाउन। कोविड महामारी को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका की देश में लॉकडाउन या क्वारंटीन नियमों को लागू करने की कोई योजना नहीं है और वह इसके साथ ऐसे ही जीने को तैयार है। एक एजेंसी रिपोर्ट ने कहा है कि सरकार ने कोरोना महामारी पर नज़र रखते हुए अधिक व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका में विशेषज्ञों ने 9 जनवरी को कहा था कि पाबंदियों से अर्थव्यवस्था, आजीविका तथा समाज के अन्य पहलुओं पर अप्रत्यक्ष लेकिन हानिकारक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार को विश्वभर में लगाई जा रही कोविड पाबंदियों का आंख बंद करके अनुसरण नहीं करना चाहिए। विशेषज्ञों ने कहा कि यह दक्षिण अफ्रीका में संभव नहीं है और करने से थोडा ही फायदा होगा। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के अब तक 35 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं। इसमें से 93 हजार 278 लोगों की मौत हुई है तथा 33 लाख 60 हज़ार 879 मरीज़ों को छुट्टी दी गई। एक लाख दो हजार 476 मरीज़ों का उपचार चल रहा है। FILE PIC
- वेलिंगटन (न्यूजीलैंड) ।टोंगा ने समुद्र के अंदर ज्वालामुखी फटने के बाद शनिवार को सुनामी की चेतावनी जारी की। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में बड़ी लहरें तटीय क्षेत्रों में किनारों को पार करते दिख रही हैं। इन लहरों के कारण नुकसान कितना हुआ है और किसी के हताहत होने की भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। इसका कारण यह है कि इस छोटे देश के साथ संपर्क एवं संचार सेवाएं उतनी अच्छी नहीं हैं। टोंगा मौसम विज्ञान सेवाओं ने बताया कि पूरे टोंगा के लिए सुनामी की चेतावनी लागू की गई है। निकटवर्ती फिजी और समोआ में भी प्राधिकारियों ने चेतावनी जारी की है और लोगों को मजबूत एवं खतरनाक लहरों के मद्देनजर समुद्रतट के निकट जाने से बचने की हिदायत दी है। ‘आइलैंड बिजनेस' समाचार साइट ने बताया कि पुलिस और सैन्य बलों के एक काफिले ने टोंगा के राजा टुपो षष्टम को समुद्र तट के पास स्थित उनके महल से बाहर निकाला। राजा टुपो षष्टम समेत कई निवासियों को ऊपरी इलाकों में ले जाया गया है। टोंगा के हंगा टोंगा हंगा हापाई द्वीप पर ज्वालामुखी के सक्रिय होने की घटनाओं की श्रृंखला के तहत शनिवार को ज्वालामुखी फटा। डॉ. फाकाइलोएटोंगा ताउमोएफोलाउ नाम से एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें लहरें किनारों को तोड़कर पार जाती दिख रही हैं। उसने लिखा, ‘‘ज्वालामुखी फटने की आवाज को वास्तव में सुन सकता हूं, यह बहुत उग्र लग रहा है।''उसने लिखा, ‘‘राख और छोटे-छोटे कंकड़ बरस रहे हैं, आसमान में अंधकार छा गया है।''इससे पहले, ‘माटांगी टोंगा' समाचार साइट ने बताया कि वैज्ञानिकों ने शुक्रवार तड़के ज्वालामुखी के सक्रिय होने के बाद बड़े पैमाने पर विस्फोट, गरज और बिजली गिरने की घटनाएं देखीं। साइट ने बताया कि उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में राख, भाप और गैस की पांच किलोमीटर व्यापक परत हवा में लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) तक उठती दिख रही है। वहीं, 2,300 किलोमीटर (1,400 मील) से अधिक दूरी पर स्थित न्यूजीलैंड में अधिकारियों ने विस्फोट से तूफान आने की चेतावनी दी है। ‘नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी' ने कहा कि बड़े ज्वालामुखी विस्फोट के बाद न्यूजीलैंड के कुछ हिस्सों में तटों पर ‘‘मजबूत और असामान्य लहरें अप्रत्याशित उछाल से साथ आ सकती हैं।'' न्यूजीलैंड की सेना ने बताया कि वह हालात पर नजर रख रही है और जरूरत पड़ने पर यदि उसकी सहायता मांगी जाती है, तो वह तैयार है। यह ज्वालामुखी राजधानी नुकुअलोफा से लगभग 64 किलोमीटर (40 मील) उत्तर में स्थित है।-