- Home
- खेल
-
न्यूयार्क। ग्रिगोर दिमित्रोव ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीता । बुल्गारिया के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने फ्रांस के उगो हंबर्ट को 6-3, 6-4 से हराने के बाद कहा, मैंने स्वयं से कहा कि मुझे प्रयास करना चाहिए और आज मैं यहां मैच खेल रहा हूं। सच कहूं तो मैं यहां आकर, टूर्नामेंट में भाग लेकर ही खुश था। मैच छोड़िये मैं अभी टेनिस को लेकर भी बात नहीं कर रहा हूं। इस बीच इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा और सोफिया केनिन के अलावा 2017 की यूएस ओपन चैंपियन सलोनी स्टीफन्स भी बाहर हो गयी। पिलिसकोवा को रूस की वेरोनिका कुद्रेमेतोवा ने 7-5, 6-4 से जबकि आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन केनिन को फ्रांस की एलिज कोर्नेट ने 6-1, 7-6 (7) से हराया। स्टीफन्स को कारोलिना गर्सिया के हाथों 6-3, 7-6 (4) से हार झेलनी पड़ी। - नई दिल्ली। भारत की सुप्रसिद्ध धाविका दूती चंद ने कहा है कि अर्जुन पुरस्कार के लिए उनका चयन सही समय पर किया गया है जिससे उन्हें ओलम्पिक क्वालीफिकेशन को हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी।24 साल की दूती ने 2018 एशियाई खेलों में 100 मीटर और 200 मीटर की प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर देश का नाम गौरवान्वित किया। दूती ने इटली में जुलाई, 2019 में सम्पन्न वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था और वह इसे जीतने वाली देश की पहली महिला बनी थीं। दूती का शुक्रवार को 26 अन्य खिलाडिय़ों के साथ इस सम्मान के लिए चयन किया गया था।------
- - वित्तीय समस्याओं के कारण लगभग एक दशक तक वह दिन में केवल एक बार भोजन कर पाती थींऔरंगाबाद। इस साल प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिये चुनी गयी भारतीय महिला खो-खो टीम की पूर्व कप्तान सारिका काले ने कहा कि उनकी जिंदगी में ऐसा भी समय आया था जब वित्तीय समस्याओं के कारण लगभग एक दशक तक वे दिन में केवल एक बार भोजन कर पाती थी, लेकिन खेल ने उनकी जिंदगी बदल दी।अभी महाराष्ट्र सरकार में खेल अधिकारी पद पर कार्यरत सारिका काले को 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।दक्षिण एशियाई खेल 2016 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला खो-खो टीम की कप्तान रही सारिका काले ने कहा, मुझे भले ही इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिये चुना गया है , लेकिन मैं अब भी उन दिनों को याद करती हूं जब मैं खो-खो खेलती थी। मैंने लगभग एक दशक तक दिन में केवल एक बार भोजन किया। उन्होंने कहा, अपने परिवार की स्थिति के कारण मैं खेल में आयी। इस खेल ने मेरी जिंदगी बदल दी और अब मैं उस्मानाबाद जिले के तुलजापुर में खेल अधिकारी पद पर कार्य कर रही हूं।इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने याद किया कि उनके चाचा महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में खेल खेला करते थे और वह उन्हें 13 साल की उम्र में मैदान पर ले गये थे। इसके बाद वह लगातार खेलती रही। उन्होंने कहा, मेरी मां सिलाई और घर के अन्य काम करती थी। मेरे पिताजी की शारीरिक मजबूरियां थी और इसलिए वह ज्यादा कमाई नहीं कर पाते थे। हमारा पूरा परिवार मेरे दादा-दादी की कमाई पर निर्भर था। काले ने कहा, उन समय मुझे खाने के लिये दिन में केवल एक बार भोजन मिलता था। मुझे तभी खास भोजन मिलता था जब मैं शिविर में जाती थी या किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये जाती थी। काले ने कहा कि कई परेशानियों के बावजूद उनके परिवार ने उनका साथ दिया और उन्हें कभी विभिन्न टूर्नामेंटों में भाग लेने से नहीं रोका।उन्होंने कहा, खेलों में ग्रामीण और शहरी माहौल का अंतर यह होता है कि ग्रामीण लोगों को आपकी सफलता देर में समझ में आती है भले ही वह कितनी ही बड़ी क्यों न हो। उनके कोच चंद्रजीत जाधव ने कहा सारिका 2016 में अपने परिवार की वित्तीय समस्याओं के कारण परेशान थी। उसने यहां तक कि खेल छोडऩे का फैसला कर लिया था। उसकी दादी ने मुझे बताया कि उसने खुद को कमरे में बंद कर दिया है। उन्होंने कहा, सारिका से बात करने के बाद वह मैदान पर लौट आयी और यह टर्निंग प्वाइंट था। उसने अपना खेल जारी रखा और पिछले साल उसे सरकारी नौकरी मिल गयी जिससे उससे वित्तीय तौर पर मजबूत होने में मदद मिली।
-
न्यूपोर्ट। फ्रांस के गोल्फर रोमैन लैंगास्के ने चौथे दौर में बोगी रहित छह अंडर के कार्ड के साथ रविवार को वेल्स ओपन का खिताब अपने नाम किया। यूरोपीय टूर पर यह उनका पहला खिताब है। विश्व रैंकिंग में 156वें स्थान पर काबिज लैंगास्के चौथे दौरे के शुरू होने से पहले शीर्ष पर काबिज खिलाड़ी से पांच शॉट पीछे थे लेकिन उन्होंने छह बर्डी लगाकर खिताब अपने नाम कर लिया। उनका कुल स्कोर आठ अंडर का रहा जो दूसरे स्थान पर काबिज फिनलैंड के समी वालिमकि से दो शॉट कम था। वालिमकि ने चौथे दौर में दो अंडर 69 का स्कोर किया।
-
न्यूयार्क। एंडी मर्रे जब लंबे समय बाद कोर्ट पर उतरे तो उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिये आवश्यक मास्क पहन रखा था, उन्होंने खाली पड़े स्टेडियम में मैच खेला और जीत दर्ज करने के बाद हाथ मिलाये बिना वापस लौटे। यह नजारा वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट के जरिये पुरुष टेनिस की लंबे समय बाद वापसी पर दिखा जिसमें तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन मर्रे नौ महीने बाद पहली जीत दर्ज की। यह पिछले पांच महीने में पहला एटीपी टूर्नामेंट हैं। कूल्हे के दो आपरेशन के कारण नौ महीने बाद खेल रहे मर्रे ने पहले मैच में फ्रांसिस टिफोउ पर 7-6 (6), 3-6, 6-1 से जीत दर्ज की। पुरुष टेनिस टूर कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से ही निलंबित था और उसकी इस हार्डकोर्ट प्रतियोगिता से वापसी हुई है जो पहले ओहियो में खेली जाती थी। लेकिन इस बार इसका आयोजन यूएस ओपन के आयोजन स्थल पर ही खेला जा रहा है। यूएस ओपन 31 अगस्त से शुरू होगा। मर्रे दूसरे दौर में पांचवीं वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र जेवरेव से भिड़ेंगे।
-
चीन को हराकर भारत क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
चेन्नई। आर प्रागनानंदा और दिव्या देशमुख की महत्वपूर्ण जीत से भारत ने रविवार को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के शुरूआती दौर के नौवें और अंतिम मुकाबले में मजबूत चीन को 4-2 से हराकर उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम शीर्ष डिविजन पूल ए में शीर्ष पर रही और अब 28 अगस्त को क्वार्टर फाइनल में खेलेगी जिसमें प्रतिद्वंद्वी तय होना बाकी है। भारत ने अंडर-20 बोर्ड पर चार ड्रा और दो जीत की बदौलत जीत हासिल की। 15 साल के प्रागनानंदा ने लियू यान को मात दी। पूर्व विश्व अंडर-10 और अंडर-12 चैम्पियन दिव्या देशमुख ने जिनेर झू को मात दी। भारतीय कप्तान विदित गुजराती और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन के बीच बाजी ड्रा रही और पी हरिकृष्णा ने भी यांग्यी यु से अंक बांटे। भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने दुनिया की नंबर एक यिफान होऊ से बाजी ड्रा करायी। डी हरिका ने भी मौजूदा विश्व चैम्पियन वेंजुन हु के खिलाफ अंक बांटे। भारत ने पूल ए में 17 अंक और 39.5 बोर्ड अंक से शीर्ष स्थान हासिल किया जिससे वह क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने कहा कि वह चीन पर जीत से खुश हैं और उन्होंने इसका श्रेय युवाओं (प्रागनानंदा और दिव्या) को दिया। पूल का विजेता सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगा जबकि चार पूल से दूसरे-तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें नाकआउट के शुरूआती चरण में पहुंचेंगी। इससे पहले सातवें दौर में भारत ने जार्जिया पर 4-2 से और आठवें दौर में जर्मनी पर 4.5-1.5 अंक से जीत हासिल की। जार्जिया के खिलाफ मुकाबले में पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और लेवन पैंटसुलाइया के बीच बाजी ड्रा रही। - नई दिल्ली। दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की अगुवाई वाली वर्तमान टीम को भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम करार देते हुए कहा कि बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के कारण यह पूर्व की टीमों की तुलना में अधिक संतुलित बन गयी है।कोहली की कप्तानी में भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा तथा टीम अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में पहले स्थान पर है। इस टीम ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया था और ऐसा कारनामा करने वाली वह पहली भारतीय टीम बनी थी।गावस्कर ने इंडिया टुडे ईकॉन्क्लेव में कहा, मेरा मानना है कि वर्तमान टेस्ट टीम संतुलन के मामले में, क्षमता के मामले में, कौशल के मामले में और जज्बे के मामले में अब तक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है। मैं इससे बेहतर भारतीय टेस्ट टीम के बारे में नहीं सोच सकता। गावस्कर ने कहा कि वर्तमान टीम की विशेषता उसका विविधतापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच और परिस्थितियों में मैच जीत सकता है।गावस्कर ने कहा- इस टीम के पास ऐसा आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच पर मैच जीत सकता है। इसको परिस्थितियों की मदद की जरूरत नहीं है। परिस्थितियां कैसी भी हों वे किसी भी विकेट पर मैच जीत सकते हैं। बल्लेबाजी के मामले में 1980 के दशक की टीमें भी काफी हद तक ऐसी ही थी लेकिन उनके पास वैसे गेंदबाज नहीं थे जिसे विराट के पास हैं। भारत के विश्वस्तरीय गेंदबाजों के बारे में गावस्कर ने कहा, निश्चित तौर पर भारत के पास आज विविधतापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है जो बेहद जरूरी थी। कहा भी जाता है कि अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते हो तो मैच नहीं जीत सकते। हमने आस्ट्रेलिया में 20 विकेट लेने के लायक गेंदबाजी की।भारत के पास हमेशा अच्छे बल्लेबाज और स्पिनर रहे हैं लेकिन अभी उसके पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाज हैं जिससे वह हाल के वर्षों में दुनिया की शीर्ष टीम बन गयी। भारत की तरफ से 1971 से 1987 के बीच 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाने वाले गावस्कर ने बल्लेबाजी के मामले में कहा कि वर्तमान भारतीय टेस्ट टीम आस्ट्रेलिया जैसी टीमों से अधिक स्कोर बना सकती है जो अभी आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है।उन्होंने कहा, आपको रन भी बनाने होते हैं। हमने 2018 में इंग्लैंड में देखा। हमने 2017 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में देखा। हमने हर बार 20 विकेट लिये लेकिन हम पर्याप्त रन नहीं बना पाये। लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो आस्ट्रेलियाई टीम की तुलना में अधिक रन बना सकते हैं।ृ---
-
डोवर। जेन स्मिथ ने ‘डोवर इंटरनेशनल स्पीडवे' पर शुक्रवार को नैसकार ट्रक सीरीज रेस को जीत लिया जो पिछले तीन मुकाबलों में उनका दूसरा खिताब है। स्मिथ इससे पहले मिशिगन में भी तालिका में शीर्ष पर रहे थे। मैट क्राफटॉन और ब्रेट मोफिट ने यहां दर्शकों से खाली स्टेडियम में स्मिथ ने कड़ी टक्कर दी लेकिन इस 21 साल के ड्राइवर ने बढ़त बनाने के बाद दोनों को आगे नहीं निकलने दिया। टोड गिलिलैंड और बेन रोड्स शीर्ष पांच से जगह बनाने में सफल रहे।
-
लिस्बन। कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय तक निलंबित हुई चैम्पियंस लीग को पहला मैच शुरू होने के 425 दिनों के बाद रविवार को नया चैम्पियन मिलेगा। इसका फाइनल पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और बायर्न म्यूनिख के बीच खेला जाएगा। कोरोना वायरस के कारण इसके प्रारूप में भी कुछ बदलाव भी किया गया। फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका होगा जबकि पांच बार की चैम्पियन बायर्न म्यूनिख अपने रिकार्ड में और सुधार करना चाहेगी। इसका फाइनल पहले मई में इस्तांबुल में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 कारण अब लिस्बन इसकी मेजबानी करेगा। कोरोना वायरस के कारण मैदान में कुछ सौ लोग ही मौजूद होंगे जिसमें खिलाड़ी और मैच अधिकारी भी शामिल है। लिस्बन के मैदान में इस फाइनल से पहले स्टेडियम में जाने वाले सभी की कोविड-19 जांच होगी। पीएसजी के साथ आठ साल से जुड़े मार्को वेर्राटी ने कहा, इस क्लब के इतिहास और फुटबॉलर के तौर पर यह हमारी जिंदगी के सबसे अहम 90 मिनट होंगे।
- नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को इस साल देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिये चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि क्रिकेट संस्था को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, भारत के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 के लिये बधाई हो रोहित शर्मा। वह इस पुरस्कार को हासिल करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं। इसमें लिखा, हमें तुम पर गर्व है हिटमैन । बीसीसीआई ने इशांत शर्मा और महिला राष्ट्रीय टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को भी अर्जुन पुरस्कार के लिये चुने जाने पर बधाई दी। बीसीसीआई ने कहा, हमारे सबसे सीनियर टेस्ट गेंदबाज इशांत शर्मा को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार 2020 के लिये बधाई। चैम्पियन बढ़ते रहो।बोर्ड ने ट्वीट किया, हमारी आल राउंडर दीप्ति शर्मा को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार 2020 के लिये बधाई। आप नयी ऊंचाईयां हासिल करना जारी रखो। खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को 29 अगस्त को दिये जाने वाले खेल पुरस्कारों के लिये पांच खिलाडिय़ों को खेल रत्न पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की जिसमें रोहित भी शामिल हैं जबकि इशांत और दीप्ति अर्जुन पुरस्कार हासिल करने वाले 27 खिलाडिय़ों में शामिल हैं।
- नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सभी राज्य संघों को आश्वस्त किया कि घरेलू क्रिकेट तभी शुरू होगा जब कोविड-19 महामारी के बीच हालात सुरक्षित होंगे लेकिन उन्होंने सत्र शुरू होने की तारीख नहीं बतायी।सामान्य हालात में घरेलू सत्र अगस्त में शुरू होता है, लेकिन महामारी के कारण कैलेंडर गड़बड़ा गया है और गांगुली के गुरूवार को राज्य संघों को भेजे गये पत्र में स्पष्ट हो गया कि बोर्ड ने अभी तारीख तय नहीं की है।घरेलू सत्र के अब सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से शुरू होने की उम्मीद है जो नवंबर के तीसरे हफ्ते से शुरू हो सकता है।गांगुली ने मान्यता प्राप्त सदस्य संघों के अध्यक्ष और सचिवों को पत्र में लिखा, बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के पूरे प्रयास कर रहा है कि जैसे ही हालात ठीक हों, घरेलू क्रिकेट बहाल हो जाये। खिलाडिय़ों के अलावा घरेलू क्रिकेट में शामिल होने वाले अन्य लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा बीसीसीआई के लिये सबसे अहम है और हम सभी पहलुओं पर लगातार नजर रखे हैं। उन्होंने कहा, सभी सदस्यों को भविष्य में अगले कदमों के बारे में सूचित किया जायेगा और घरेलू क्रिकेट बहाल करने से पहले सुझाव लिये जायेंगे।गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई को उम्मीद है कि कोविड-19 हालात अगले कुछ महीनों में सुधर जायेंगे और घरेलू क्रिकेट सुरक्षित माहौल में शुरू हो पायेगा।---
- नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न के लिये जिन पांच खिलाडिय़ों के नाम की सिफारिश की गयी थी, उन्हें स्वीकार कर लिया है। इस साल खेल रत्न पाने वाले पांच खिलाडिय़ों में क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगवेलु, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल शामिल हैं।खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को खेल रत्न हासिल करने वाली साक्षी मलिक और मीराबाई चानू को अर्जुन पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद इस साल यह पुरस्कार पाने वाले खिलाडिय़ों की संख्या 27 रह गयी है। मंत्रालय ने अपनी औपचारिक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की है। कोविड-19 महामारी के कारण पहली बार पुरस्कार वितरण समारोह 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर वर्चुअल आयोजित किया जाएगा। पहले इसके लिये राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता था।
-
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चोटी की टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 19 सितंबर से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे टी20 लीग के लिये शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची। इन तीनों टीमों ने अपनी रवानगी की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने रवाना होने से पहले चेन्नई में संक्षिप्त अभ्यास सत्र में भाग लिया। वह ऐसा करने वाली अकेली टीम थी। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बीसीसीआई के सभी नियमों का पालन करते हुए अपनी खुद की व्यवस्था से मुंबई से सीधे दुबई पहुंचे। उन्होंने भी वहां पहुंचने के बाद टीम होटल से फोटो साझा की है। चेन्नई और बेंगलोर की टीमें दुबई जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम अबुधाबी में रहेगी। किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रायल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें गुरुवार को यूएई पहुंच गयी थी। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें सप्ताहांत में पहुचेंगी। -
चेन्नई । भारत ने फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे, वियतनाम और उज्बेकिस्तान पर तीन आसान जीत दर्ज की। भारत ने जिम्बाब्वे को 6-0 से हराने के बाद वियतनाम को 4-2 से परास्त किया लेकिन उज्बेकिस्तान के खिलाफ 5.5-0.5 की जीत शानदार रही।
प्रत्येक राउंड जीतने से भारत को दो अंक मिले जिससे वह छह अंक लेकर पूल में शीर्ष पर पहुंच गया जबकि 18 मैचों के बाद उनके सर्वश्रेष्ठ 15.5 गेम प्वाइंट भी हैं। तालिका में शीर्ष पर भारत के बाद चीन है जिसके भी छह अंक हैं लेकिन उसके गेम प्वाइंट 13.5 हैं। जर्मनी के भी छह अंक हैं लेकिन वह 11.5 गेम प्वाइंट से तीसरे स्थान पर है। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन की अगुआई वाली चीन की टीम इंडोनेशिया को ही 4-2 से हरा सकी क्योंकि दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी यिफान होऊ को ड्रा से संतोष करना पड़ा और तीन अन्य साथी भी ड्रा ही खेल पाये। उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैच में पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और नोदिरबेक अब्दुसातोरोव के बीच 76 चाल के बाद बाजी ड्रा रही। पी हरिकृष्णा, पी प्रागनानंदा, कोनेरू हम्पी, डी हरिका और वंतिका अग्रवाल ने भारत के लिये बड़ी जीत हासिल कीं। भारत को 2419 की औसत रेटिंग से चैम्पियनशिप में सातवीं वरीयता मिली है।
- प्राग। एटीपी चैलेंजर प्राग ओपन टेनिस में भारतीय चुनौती आज समाप्त हो गई जब तीनों खिलाड़ी युगल वर्ग में हार गए ।शीर्ष वरीयता प्राप्त दिविज शरण और रॉबिन हासे को क्वार्टर फाइनल में जिरि लेहेस्का और थॉमस मैकहैक ने 6 . 3, 7 . 6 से हराया ।एन श्रीराम बालाजी और किमेर कोप्पेजांस की जोड़ी को स्टीवन डियेज और ब्लज रोला ने 6 . 4, 6 . 3 से मात दी ।एकल में दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्टान वावरिंका से हारे सुमित नागल युगल में भी हारकर बाहर हो गए ।नागल और एल इवांस्का को पियरे एच हरबर्ट और आर्थर रिंडरनेक ने 6 . 2, 6 . 4 से शिकस्त दी ।कोरोना वायरस महामारी के बीच मार्च के बाद इन तीनों भारतीय खिलाडिय़ों का यह पहला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है ।---
-
दुबई। राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये गुरूवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गयीं। राजस्थान और पंजाब की टीम विशेष विमान के जरिये दुबई पहुंची क्योंकि मौजूदा स्वास्थ्य संकट के कारण इस आईपीएल में यही आदर्श होगा। शाम में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी अबुधाबी पहुंच गयी जहां टूर्नामेंट के दौरान उनकी टीम रहेगी। खिलाड़ियों का रवानगी से पहले कई बार परीक्षण कराया जा चुका है और अब उन्हें छह दिन के पृथकवास में रहना होगा जिसमें पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 जांच की जायेगी। अगर वे इसमें नेगेटिव आते हैं तो ही वे टूर्नामेंट के ‘बायो-बबल' में प्रवेश कर पायेंगे और ट्रेनिंग करना शुरू कर देंगे। साथ ही टूर्नामेंट के दौरान हर पांचवें दिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का परीक्षण कराया जायेगा। इन तीनों टीमों ने रवानगी से पहले अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की फोटो पोस्ट की। राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरी तरह से सुरक्षा ‘गियर' में कवर थी। -
चेन्नई पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की अगुआई में स्टार खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम की निगाहें शुक्रवार से शुरू हो रहे ऑनलाइन विश्व शतरंज ओलंपियाड के शीर्ष डिवीजन में पदक हासिल करने पर लगी होंगी। इस वर्चुअल टूर्नामेंट में चीन, रूस और अमेरिका की टीमें पदक जीतने की प्रबल दावेदार हैं। आनंद के अलावा भारतीय टीम में पी हरिकृष्णा, विदित एस गुजराती (कप्तान), कोनेरू हम्पी, डी हरिका और युवा प्रतिभायें आर प्रागनानंदा और निहाल सरीन शामिल हैं। भारत को 2419 की औसत रेटिंग से सातवीं वरीयता मिली है, जो शीर्ष डिवीजन के पूल ‘ए' में है जिसमें चीन और जार्जिया जैसी मजबूत टीमों के अलावा वियतनाम, जर्मनी, ईरान, इंडोनेशिया, उज्बेकिस्तान, मंगोलिया और जिम्बाब्वे शामिल हैं। ऑनलाइन ओलंपियाड में प्रत्येक टीम में छह खिलाड़ी होंगे जिसमें कम से कम दो महिलायें शामिल होंगी। एक पुरूष और एक महिला खिलाड़ी को 20 साल या इससे कम उम्र का होगा। शीर्ष डिवीजन के तीन पूल में से तीन शीर्ष टीमें नाकआउट चरण में पहुंचेंगी।
भारतीय टीम मई में हुए ऑनलाइन नेशन्स कप में छह टीमों में पांचवें स्थान पर रही थी और अब वह ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन से इसकी भरपाई करना चाहेगी। भारतीय टीम :
पुरूष : विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती (कप्तान) - रिजर्व : पी हरिकृष्णा और अरविंद चिदम्बरम
महिला : कोनेरू हम्पी, द्रोणावल्ली हरिका - रिजर्व : भक्ति कुलकर्णी और आर वैशाली
जूनियर लड़के : निहाल सरीन - रिजर्व : आर प्रागनानंदा
जूनियर लड़कियां : दिव्या देशमुख - रिजर्व : वंतिका अग्रवाल ।
-
प्राग। भारत के चोटी के एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने बुधवार को यहां स्थानीय खिलाड़ी जिरि लेचेका को हराकर प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना तीन बार ग्रैंडस्लैम विजेता स्टैन वावरिंका से होगा। विश्व में 127वें नंबर और यहां छठी वरीयता प्राप्त नागल ने 137,560 यूरो इनामी क्लेकोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर के दो घंटे 21 मिनट तक चले मैच में विश्व में 617वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ 5-7, 7-6(4), 6-3 से जीत दर्ज की। पिछले साल यूएस ओपन में रोजर फेडरर का सामना करने वाले नागल को अब स्विस स्टार वावरिंका की कड़ी चुनौती मिलेगी। वावरिंका ने जर्मनी के ऑस्कर ओटे को एक घंटे 54 मिनट में 3-6, 7-5, 6-1 से पराजित किया। युगल में भारत के दिविज शरण और नीदरलैंड के रोबिन हास की जोड़ी ने योनास फ्रोस्तेक और माइकल वबेनस्की को 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य भारतीय एन श्रीराम बालाजी भी युगल के अंतिम आठ में पहुंच गये हैं। उन्होंने बेल्जियम के किमेर कोपेयान्स के साथ मिलकर आंद्रेस मोलतेनी और ह्यूगो नीस को 7-5, 4-6, 10-6 से हराया।
-
जेनेवा। विश्व फुटबाल की संचालन संस्था फीफा ने बुधवार को घोषणा की कि वह खिलाडिय़ों को दूसरी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के संबंध में नये नियम लेकर आ रहा है, जो नयी टीम से जुडऩे में फुटबालरों के लिये मददगार साबित होगा। प्रस्तावित नियमों से उन खिलाडिय़ों को नये मौके देगा जो कई देशों से खेलने के पात्र हैं लेकिन उन्हें अपनी पहली राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व ही करना पड़ता है जिसकी तरफ से प्रतिस्पर्धी मैच में केवल एक मिनट के लिये खेलने पर भी वह नियमों से बंध जाते हैं। नये नियमों से उन खिलाडिय़ों को दूसरी टीम से जुडऩे में मदद मिलेगी जिन्होंने अपनी पहली टीम का 21 साल का होने से पहले अधिकतम तीन बार और कम से कम तीन साल पहले प्रतिनिधित्व किया हो। इनमें टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मैच भी शामिल हैं। अगर इन नियमों को फीफा की 18 सितंबर को होने वाली ऑनलाइन कांग्रेस 211 सदस्य देशों की मंजूरी मिल जाती है तो उन्हें अगले महीने से लागू कर दिया जाएगा।
-
नयी दिल्ली। महिंद्रा रेसिंग ने बुधवार को घोषणा की कि फार्मूला ई रेस विजेता एलेक्सांद्र सिम्स 2020-21 सत्र में इस भारतीय टीम के लिए रेस करेंगे। सिम्स को एकल सीटर और स्पोर्ट्स कार चलाने का काफी अनुभव है। लंदन के 32 साल के सिम्स 2014 में फार्मूला ई की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़े हुए हैं। वह शुरुआत में कारों का परीक्षण करते थे लेकिन पांचवें सत्र में उन्हें बीएमडब्ल्यू आई आंद्रेती मोटरस्पोर्ट के साथ रेस सीट मिली। अपने पहले सत्र में ही सिम्स ने प्रभावी शुरुआत करते हुए पोल पोजीशन हासिल की और न्यूयॉर्क में रेस में दूसरे स्थान पर रहे। सिम्स फार्मूला ई में लगातार तीन रेस में पोल पोजीशन हासिल करने वाले पहले ड्राइवर हैं। टीम ने बयान में कहा, महिंद्रा रेसिंग समय आने पर सातवें सत्र के लिए अपने सभी ड्राइवरों की घोषणा करेगी।'' सत्र के अगले साल जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। 2019-20 सत्र इस महीने की शुरुआत में बर्लिन में खत्म हुआ।
-
बेंगलुरू। पूर्व क्रिकेटर गोपालस्वामी कस्तूरीरंजन का आज उनके बेंगलुरू स्थित आवास पर दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जी. कस्तूरीरंजन का आज सुबह चामराजापेट में अपने निवास पर दिल का दौरा पडऩे से निधन हुआ। कस्तूरीरंजन 89 वर्ष के थे और वह पूर्व क्रिकेटर, प्रशासक और बीसीसीआई के क्यूरेटर रहे।
क्रिकेट जगत से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उन्होंने दायें हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में अपने अधिकांश मैच रणजी ट्रॉफी में 1948 से 1963 के बीच मैसूर की ओर से खेले। उनके निधन पर शोक जताते हुए पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, जी. कस्तूरीरंजन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। क्रिकेट में योगदान के लिए उन्हें याद रखा जाएगा। उनके परिवार के प्रति दिल से संवेदनाएं।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने शोक संदेश में कहा, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, सचिव और प्रबंध समिति के सदस्य पूर्व रणजी खिलाड़ी, केएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष और बीसीसीआई के पूर्व क्यूरेटर जी कस्तूरीरंजन के निधन पर शोक जताते हैं।
- नई दिल्ली। हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने कोरोना संकट को देखते हुए बेरोजगार सीनियर एवं जूनियर 61 खिलाडिय़ों को तत्काल 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।जिन 61 खिलाडिय़ों को आर्थिक सहायता मिलेगी उनमें 30 जूनियर और चार सीनियर महिला खिलाड़ी के साथ 26 जूनियर और एक सीनियर पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। हॉकी इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोमबम ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह सहायता खिलाडिय़ों को जल्द से जल्द खेल गतिविधियों से जुडऩे में मदद करेगी।----
-
मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने मंगलवार को भारत के तीन पूर्व खिलाड़ियों लालचंद राजपूत, राजू कुलकर्णी और समीर दिघे के साथ अपनी क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) का गठन किया। इसका फैसला एमसीए की शीर्ष समिति की बैठक में हुआ। बैठक में शामिल एक सदस्य ने बताया कि राजपूत सीआईसी का नेतृत्व करेंगे सदस्य ने कहा, हमने राजपूत की अध्यक्षता में तीन पूर्व क्रिकेटरों को लेकर सीआईसी गठित करने का फैसला किया है । उन्होंने यह भी कहा कि एक विशेष समिति बनाई गई है जो वानखेड़े स्टेडियम के अंदर एक क्रिकेट संग्रहालय के गठन की देख-रेख करेगी। सदस्य ने बताया, इस समिति में अध्यक्ष विजय पाटिल, बीसीसीआई के पूर्व पदाधिकारी रवि सावंत, प्रो रत्नाकर शेट्टी, नवीन शेट्टी, वरिष्ठ पत्रकार क्लेटन मुर्जेल्लो और बीसीसीआई के पूर्व मीडिया मैनेजर देवेंद्र प्रभुदेसाई शामिल हैं।
-
नयी दिल्ली। स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल सहित पांच खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश इस साल के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जबकि 29 खिलाड़ियों की अर्जुन पुरस्कार के लिये की गयी है। खेल मंत्रालय की 12 सदस्यीय चयन समिति ने मंगलवार को यह सिफारिश की। टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ऊंची कूद के एथलीट मरियप्पन थंगवेलु के नाम भी सिफारिश भी देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिये की गयी है। पहले चार खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गयी थी लेकिन बाद में इसमें रानी रामपाल का नाम भी जोड़ दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया अर्जुन पुरस्कार के लिये भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, निशानेबाज सौरभ चौधरी और मनु भाकर, फर्राटा धाविका दुती चंद, फुटबालर संदेश झिंगन, महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा, महिला मुक्केबाज लोवलीना बोरगोहेन और लूस के दिग्गज शिवा केशवन सहित 29 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गयी है। इकतीस वर्षीय इशांत ने अब तक भारत की तरफ से 97 टेस्ट और 80 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनके नाम पर 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं। खेल पुरस्कारों के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि पांच खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश खेल रत्न के लिये की गयी है। इस पर अंतिम फैसला खेल मंत्री किरेन रीजीजू को करना है। इससे पहले 2016 में चार खिलाड़ियों बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू, जिम्नास्ट दीपा करमाकर, निशानेबाज जीतू राय और पहलवान साक्षी मलिक को एक साथ यह पुरस्कार दिया गया था। तैतीस वर्षीय रोहित खेल रत्न पाने वाले केवल चौथे क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, हाल में संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान विराट कोहली यह सम्मान हासिल कर चुके हैं। तेंदुलकर पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्हें 1998 में खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था। धोनी को 2007 और कोहली को 2018 में भारोत्तोलक मीराबाई चानू के साथ यह पुरस्कार मिला था।
-
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 12 साल पूरे कर लिए। कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. वह अपने पहले इंटरनेशनल मैच में 12 रन ही बना पाए थे, लेकिन कोहली ने वक्त के साथ खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया और मौजूदा समय में उनका शुमार दुनिया के महान बल्लेबाजों में होता है. विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था. पदार्पण मैच में कोहली ने वीरेंद्र सहवाग की जगह गौतम गंभीर (0) के साथ पारी का आगाज किया. उस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी नहीं चल पाई थी. टीम इंडिया की ओर से युवराज सिंह सबसे ज्यादा 23 रन बना पाए और भारतीय पारी महज 146 रनों पर सिमट गई थी।