- Home
- खेल
- नई दिल्ली। बहु प्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा और इसका फाइनल आठ नवंबर को खेला जाएगा। आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने यह जानकारी दी।आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें इसे अंतिम रूप देने के साथ कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी। पता चला है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी योजना से फ्रेंचाइजी को अवगत करा दिया है। पटेल ने कहा, संचालन परिषद जल्द ही बैठक करेगी लेकिन हमने कार्यक्रम तय कर लिया है। यह 19 सितंबर से शुरू होकर आठ नवंबर तक होगा। हमें सरकार की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। यह पूरा 51 दिन का आईपीएल होगा।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अक्टूबर नवंबर में होने वाली टी20 विश्व कप को स्थगित करने के फैसले के बाद आईपीएल का आयोजन संभव हो गया है। पटेल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खतरे से बचने के लिये मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जा रही है और बीसीसीआई अधिकारिक रूप से एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को लिखेगा। पटेल ने कहा, हम एसओपी बना रहे हैं और यह कुछ दिनों में तैयार हो जायेगी। दर्शकों को अनुमति देना या नहीं देना संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार पर निर्भर करेगा। हमने इस पर फैसला उनकी सरकार पर छोड़ दिया है। फिर भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। हम अधिकारिक रूप से भी यूएई बोर्ड को लिखेंगे।यूएई में तीन मैदान उपलब्ध हैं जो दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम (अबुधाबी) और शारजाह मैदान है। खबरों के अनुसार बीसीसीआई टीमों की ट्रेनिंग के लिये आईसीसी अकादमी का मैदान किराये पर लेगा।आईसीसी अकादमी में दो पूरे बड़े आकार के क्रिकेट मैदान हैं, साथ ही 38 टर्फ पिचें, छह इंडोर पिचें, 5700 वर्ग फुट आउटडोर कंडीशनिंग क्षेत्र है जिसमें फिजियोथेरेपी और चिकित्सा सेंटर भी हैं।दुबई में मौजूदा स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार अगर लोग अपनी कोविड-19 परीक्षण रिपोर्ट नेगेटिव लेकर आ रहे हैं तो उन्हें पृथकवास में रहने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें जांच से गुजरना होगा। ऐसी अटकल लगायी जा रही थी आईपीएल 26 सितंबर से शुरू होगा लेकिन बीसीसीआई ने इसे एक सप्ताह पहले शुरू करने का फैसला किया है ताकि भारतीय टीम के आस्ट्रेलियाई दौरे पर असर नहीं पड़े।--
-
चेन्नई। फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड 25 जुलाई से 30 अगस्त तक खेला जायेगा जिसमें शीर्ष खिलाड़ी जैसे दुनिया के तीसरे नंबर के डिंग लिरेन और शीर्ष भारतीय विश्वनाथन आनंद भी हिस्सा लेंगे। पहली बार आयोजित हो रहे ऑनलाइन ओलंपियाड में 163 देशों की टीमें शिरकत करेंगी। रूस शीर्ष रैंकिंग की टीम है जिसके बाद चीन, अमेरिका, अर्मेनिया और यूक्रेन होंगी। विदित संतोष गुजराती की कप्तानी वाली भारतीय टीम को सातवीं वरीयता मिली है। भारत को रूस, चीन, अमेरिका, यूक्रेन और अन्य के साथ शीर्ष डिवीजन में रखा गया है। शीर्ष डिवीजन से आठ टीमें दूसरे चरण के लिये क्वालीफाई करेंगी और अन्य डिवीजन के देशों से भिड़ेंगी। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। चीन ने 2018 शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला दोनों वर्गों में जीत हासिल की थी और उसने मई में ऑनलाइन नेशन्स कप को भी अपने नाम किया था।
-
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी के कारण इस साल होने वाली अपनी दो अन्य क्वालीफाईंग प्रतियोगिताओं को भी गुरुवार को स्थगित कर दिया। आईसीसी ने सितंबर में नामीबिया में होने वाले पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग-2 सीरीज और तंजानिया में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप क्षेत्रीय क्वालीफायर डिवीजन दो को स्थगित किया है। आईसीसी के बयान के अनुसार नामीबिया में होने वाला विश्व कप लीग-2 सीरीज विश्व कप 2023 के क्वालीफिकेशन का हिस्सा था। इसमें नामीबिया, पापुआ न्यूगिनी और अमेरिका को हिस्सा लेना था। अंडर-19 विश्व कप क्षेत्रीय क्वालीफायर डिवीजन दो तंजानिया में सात से 14 अगस्त के बीच आयोजित किया जाना था जिसमें बोत्सवाना, कीनिया, मोजाम्बिक, रवांडा, सिएरा लियोन और मेजबान देश को भाग लेना था। आईसीसी ने कहा कि उसकी प्राथमिकता अब भी खिलाड़ियों, कोच, अधिकारियों, प्रशंसकों और संपूर्ण क्रिकेट समुदाय की सुरक्षा है। आईसीसी की प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटले ने कहा, वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों के साथ वैश्विक स्वास्थ्य चिंताएं महत्वपूर्ण हैं तथा कोविड-19 को लेकर सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं की सलाह पर हमने अपने सदस्यों की सलाह पर दो अन्य क्वालीफाईंग प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का फैसला किया।
-
कोलकाता। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने बुधवार को कहा कि सौरव गांगुली भारतीय टीम के बदलाव लाने के लिये उत्प्रेरक बने तो बेपरवाह विराट कोहली उसे अगले स्तर तक ले गये। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने लॉयड 2000 के दशक के शुरू में भारत और आस्ट्रेलिया की टेस्ट प्रतिद्वंद्विता के संदर्भ में बात कर रहे थे, जब गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने घरेलू श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद आस्ट्रेलिया में चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से ड्रा करायी और बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी थी। उन्होंने सोनी टेन पिट स्टॉप कार्यक्रम में कहा, मैं गांगुली का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मेरा मानना है कि सौरव गांगुली ने टीम में यह बात भरी कि अब तेज गेंदबाज हम पर मनमाफिक हावी नहीं रहेंगे क्योंकि हम अपने खुद के कुछ अच्छे खिलाड़ी ढूंढ रहे हैं। लॉयड ने कहा, हमेशा से यह माना जाता रहा कि भारत विदेश में उछाल वाली गेंदों को पसंद नहीं करता लेकिन गांगुली की अगुवाई में टीम उछाल वाली पिचों पर खेलने के लिये पूरी तैयारियों के साथ आस्ट्रेलिया गयी थी। लॉयड ने कहा कि वर्तमान में कोहली टीम को नये स्तर पर ले गये हैं। उन्होंने कहा, वह (कोहली) बेहतरीन खिलाड़ी तो है ही बहुत अच्छे नेतृत्वकर्ता भी है। वह कभी हार नहीं मानता और उसे किसी चीज का खौफ नहीं होता है। यह महत्वपूर्ण है कि वह डरता नहीं है। लॉयड ने कहा, कोहली के बारे में मेरा मानना है कि वह मैच जीतने के लिये मैदान पर उतरता है। वह खुद के लिये रन नहीं बनाता वह वहां मैच जीतने के लिये होता है और आगे बढ़कर नेतृत्व करता है।
-
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारक हाल में एक प्रदर्शनी मैच में सफल प्रयोग करने के बाद इस लीग में भी वर्चुअल कमेंट्री शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन पार्क में रविवार को खेले गये मैच की इरफान पठान ने बड़ौदा में अपने घर से, दीप दासगुप्ता ने कोलकाता और संजय मांजरेकर ने मुंबई स्थित अपने आवास से कमेंट्री की थी। अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर हो रहे मैच की अपने घर से कमेंट्री करने के अनुभव को आलराउंडर इरफान पठान ने जादुई करार दिया। कोविड-19 महामारी के कारण विश्व में लगातार नये बदलाव हो रहे हैं और ऐसे में आईपीएल प्रसारक स्टार स्पोट्र्स ने भी सेंचुरियन पार्क में तीन टीमों के बीच खेले गये 36 ओवर के मैच में वर्चुअल कमेंट्री का प्रयोग किया था। केवल कमेंटेटर ही नहीं बल्कि इससे जुड़े कर्मचारी भी देश के अन्य हिस्सों से लॉग इन थे जबकि निदेशक मैसूर में बैठकर सब पर नजर रखे हुए था। अगर कुछ शुरुआती मसलों को छोड़ दिया जाए तो यह प्रयोग सफल रहा और आगामी आईपीएल में भी ऐसा हो सकता है। भले ही हिन्दी और अंग्रेजी कमेंट्री में ऐसा न हो लेकिन क्षेत्रीय भाषाओं जैसे तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में इसकी शुरुआत की जा सकती है।
- वाशिंगटन। पीजीए टूर सीरीज-चीन गोल्फ सत्र कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया गया।चीन स्थित टूर के कार्यकारी निदेशक ग्रेग कार्लसन ने कहा कि क्वालीफाइंग टूर्नामेंट एशिया में किसी और जगह कराना व्यावहारिक नहीं है और चीन में पाबंदियों के कारण 2020 में टूर्नामेंट का आयोजन करा पाना भी मुश्किल है। कार्लसन ने बयान में कहा, यह निराशाजनक है लेकिन मुझे पता है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए हमारे खिलाड़ी और प्रशंसक इसे समझेंगे। चीन में इस समय पांच अलग महाद्वीपों के खिलाडिय़ों के साथ टूर का आयोजन व्यावहारिक नहीं है। इस टूर का स्वामित्व पीजीए टूर के पास है और वह 2014 से चीन गोल्फ संघ के साथ मिलकर इसका संचालन करता है।---
- नई दिल्ली। ओलंपिक में 1980 में भारत के लिए आठवां और आखिरी स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे वी भास्करन का मानना है कि अगर भारत को अगले साल तोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने का अपना सूपना पूरा करना है तो टीम के लिए योजना को अमलीजामा पहनाना महत्वपूर्ण है।आठ स्वर्ण पदक के साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम ओलंपिक इतिहास की सबसे सफल टीम है, लेकिन 1980 मास्को खेलों के बाद से टीम पदक जीतने में नाकाम रही है।दूसरी तरफ महिला टीम ने सिर्फ तीन बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। मास्को 1980 खेलों में भारतीय महिला टीम चौथे जबकि 2016 रियो डि जिनेरियो खेलों में छठे स्थान पर रही। टीम ने तोक्यो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।भास्करन ने हॉकी इंडिया के लिए कॉलम में लिखा, मुझे लगता है कि भारतीय पुरुष और महिला टीम योजना को अच्छी तरह से अमलीजामा पहनाए। अगर वे ऐसा करते हैं तो मुझे यकीन है कि वह निश्चित तौर पर पदक जीत पाएंगे। भास्करन ने कहा कि अगर टीम को पदक जीतना है तो प्रत्येक खिलाड़ी को शत प्रतिशत नहीं तो कम से कम 80 प्रतिशत योगदान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ओलंपिक में प्रत्येक टीम जीतने के लिए आती है और वे आपको शत प्रतिशत देने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। सिर्फ चार-पांच खिलाडिय़ों के 80 प्रतिशत और बाकी खिलाडिय़ों के 60 प्रतिशत योगदान के साथ पदक नहीं जीता जा सकता। भास्करन ने कहा, प्रत्येक खिलाड़ी के प्रदर्शन में निरंतरता होनी चाहिए और भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड कई बार यह बात कह चुके हैं।भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक की तैयारी अर्जेन्टीना (10 और 11 अप्रैल), ग्रेट ब्रिटेन (आठ और नौ मई), स्पेन (12 और 13 मई) और जर्मनी (18 और 19 मई) के खिलाफ उनकी सरजमीं पर हॉकी प्रो लीग मैचों के साथ करेगी और फिर स्वदेश में न्यूजीलैंड (29 और 30 मई) से भिड़ेगी। भास्करन ने कहा हॉकी प्रो लीग में ओलंपिक खेलों से पहले शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने से लय मिलेगी, मेरी सलाह है कि टीम इसके नतीजों को अधिक तवज्जो नहीं दे। भास्करन ने कहा कि उन्होंने महिला टीम को अधिक करीब से देखा है इसलिए उन्हें लगता है कि उसमें अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।--
-
नई दिल्ली। सैडियो माने जब 2019 में फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ वार्षिक पुरस्कारों में से एक बैलन डिओर के मतदान में चौथे स्थान पर आये तो लियोनेल मेस्सी ने भी निराशा व्यक्त की थी लेकिन लिवरपूल के इस स्टार को अब भी उम्मीद है कि वह एक दिन जरूर यह प्रतिष्ठित सम्मान हासिल करने में सफल रहेंगे। बैलन डिओर पुरस्कार हर साल पिछले सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। माने 2019 में इसके दावेदार थे लेकिन तब वह मेस्सी, वर्जिल वान दिज्क और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद चौथे स्थान पर रहे थे जबकि तब उन्होंने अपने क्लब और देश सेनेगल की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया था। माने ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, देखते हैं कि बैलन डिओर को लेकर क्या होता है लेकिन मेरा सपना बैलन डिओर जीतने का है और मैं एक दिन इसे हासिल करना चाहूंगा। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 का बैलन डिओर पुरस्कार समारोह रद्द कर दिया गया था। माने ने लिवरपूल को 30 साल में पहली बार प्रीमियर लीग का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी है। -
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डिकाक ने कहा कि एबी डिविलियर्स 2020 टी20 विश्व कप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी कर सकते थे। कोविड-19 महामारी के कारण यह विश्व कप स्थगित कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में आयोजित की जानी थी। डिविलियर्स ने 2018 में संन्यास ले लिया था लेकिन उनकी वापसी को लेकर अटकलों का बाजार पहले की तरह गर्म है। डिकॉक ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, वह निश्चित तौर वापसी की राह पर थे। अगर वह फिट होते थे तो मैं एबी डिविलियर्स को टीम में रखना पसंद करता। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि कोई भी टीम एबी डिविलियर्स को अपनी टीम में चाहेगी। हम उसकी वापसी के लिये जोर दे रहे थे लेकिन अब देखना होगा कि टी20 विश्व कप आयोजन कब होता है। जनवरी में बिग बैश के दौरान डिविलियर्स ने खुद पुष्टि की थी वह वापसी पर विचार कर रहे हैं।
-
राष्ट्रपति ट्रम्प करेंगे सम्मानित
56 साल पहले 1600 मी. स्कूल रेस रिकॉर्ड 4 मिनट में पूरी की थी
नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व धावक जिम रयुन (73) को देश के सर्वोच्च सम्मान मेडल ऑफ फ्रीडम मिला। उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शुक्रवार को इस अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे। तीन बार के ओलिंपियन रयुन कांग्रेस की ओर से 10 साल सांसद भी रह चुके हैं। वे स्कूल समय में 1600 मीटर रेस के 3 मिनट और 59 सेकंड में पूरा करने वाले पहले रनर भी हैं। रयुन ने 1964 में 17 साल की उम्र में 1600 मीटर रेस में रिकॉर्ड कायम किया था। 10 साल तक व्हाइट हाउस का प्रतिनिधित्व कर चुके रचुन ने 1968 ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था, यह गेम्स मैक्सिको सिटी में हुए थे। -
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया, जिससे सितंबर से नवंबर की शुरुआत तक आईपीएल के आयोजन का समय मिल गया है। आईपीएल संचालन परिषद (जीसी) के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा, आईपीएल जीसी एक सप्ताह या 10 दिनों के भीतर बैठक कर हर तरह का निर्णय लेगी। बृजेश पटेल ने मीडिया को बताया कि अब तक की योजना यही है कि 60 मैचों वाले पूर्ण आईपीएल का आयोजन हो। इस बात की संभावना अधिक है कि इसका आयोजन यूएई में होगा। पटेल ने वर्तमान परिदृश्य में टूर्नामेंट के संचालन में मुख्य चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुश्किल सिर्फ इसके परिचालन को लेकर है। आप इसका आयोजन देश में करें या बाहर, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
-
चेन्नई। सिटी एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) कप के ग्रुप चरण के अपने बचे मैच अब मालदीव में खेलेगी। एएफसी ने किसी एक स्थान पर मैचों का आयोजन करने के फैसले के बाद मालदीव को मेजबानी के अधिकार दिए हैं। 2018-19 की आई लीग चैंपियन ने अपना पिछला मैच 14 मार्च को खेला था। माजिया के खिलाफ खेला गया यह एकमात्र मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था। उसके पांच मैच शेष हैं। चेन्नई अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को टीसी स्पोट्र्स के खिलाफ करेगी। इस ग्रुप में माजिया, टीसी स्पोट्र्स और बांग्लादेश की बसुंधरा किंग्स शामिल हैं।
-
नई दिल्ली। ओलंपिक पदक जीतने का पूर्व भारतीय हॉकी गोलकीपर भरत छेत्री का सपना पूरा नहीं हुआ लेकिन उनका मानना है कि मनप्रीत सिंह और उनकी टीम अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में पदक के चार दशक लंबे इंतजार को खत्म कर सकती है। लंदन ओलंपिक 2012 में अंतिम स्थान पर रही भारतीय टीम के सदस्य रहे छेत्री ने कहा कि उनका मानना है कि भारतीय टीम टोक्यो में कुछ बड़ा हासिल कर सकती है। छेत्री ने हॉकी इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, युवा भरत कहता कि मेरा सपना ओलंपिक में पदक जीतना है, लेकिन उम्रदराज भरत, भारतीय हॉकी के प्रशंसक के तौर पर, टोक्यो ओलंपिक खेलों में टीम को देश के लिए पदक जीतते हुए देखना चाहता है। उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक सपना नहीं है, यह एक विश्वास है, जो मैंने मौजूदा खिलाडिय़ों में देखा है, गोलकीपिंग और सहायक कोच के रूप में टीम के साथ जुड़े होने के दौरान भी मैंने ऐसा देखा है। मुझे लगता है कि हमारे पास जो प्रतिभा है उसके साथ फिटनेस के शीर्ष स्तर से दोनों संबंधित मुख्य कोचों के मार्गदर्शन में हमारे पास अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है। गौरतलब है कि ओलंपिक में भारतीय हॉकी का शानदार इतिहास रहा है। उसने खेलों के महाकुंभ में आठ स्वर्ण पदक सहित एक रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं। भारत ने ओलंपिक में पिछला पदक 40 साल पहले 1980 मास्को ओलंपिक में जीता था जो उसके आठ स्वर्ण पदक में से अंतिम पदक था।
-
नई दिल्ली। बैडमिंटन के राष्ट्रीय मुख्य कोच पी गोपीचंद ने रविवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल की प्रेरणादायक सफलता ने बैडमिंटन को पिछले एक दशक में भारत का सबसे तेजी से लोकप्रिय होने वाला खेल बना दिया है। गोपीचंद ने कहा कि उन्होंने 2004 में हैदराबाद में जब सिंधु, साइना और के श्रीकांत सहित 25 प्रशिक्षुओं को कोचिंग देना शुरू किया था तब किसी ने नहीं सोचा था कि भारत विश्व स्तर के ऐसे खिलाडिय़ों को पैदा करेगा। उन्होंने एक वेबिनार के दौरान कहा, मैं कह सकता हूं कि यह (बैडमिंटन) पिछले 10 वर्षों में सबसे ज्यादा प्रगति करने वाला खेल है। जब मैंने अपना कोचिंग करियर 2004 में शुरू किया था, तब हैदराबाद में सिर्फ 10 अच्छे कोर्ट थे लेकिन अब इसकी संख्या 1000 से ज्यादा हैं। भारतीय कोच ने कहा, देश में अब कई अकादमियां शुरु हो गयी है। मेरी अकादमी में पंजाब, मिजोरम और यहां तक की विदेशों से बच्चे प्रशिक्षण लेने आ रहे हैं। एक बच्चे के अभिभावक ने तो हैदराबाद में रहने का मन बना लिया ताकि प्रशिक्षण में समस्या ना आये। इस खेल में दिलचस्पी काफी बढ़ी हैं। बैडमिंटन के भविष्य को उज्ज्वल बताते हुए गोपीचंद ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में खेल खेलने की लागत में कम हो जाएगी। उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में भारत से और विश्वस्तरीय खिलाड़ी निकलेंगे। इसके अलावा, सिंथेटिक शटल की शुरूआत के साथ अगले कुछ वर्षों में शटल की लागत कम होने जा रही है। यह आने वाले वर्षों में खेल को और अधिक लोकप्रिय बनायेगा। उन्होंने कहा कि 1980 में प्रकाश प्रदुकोण का ऑल इंग्लैंड खिताब भारतीय बैडमिंटन के निर्णायक क्षणों में से एक था। उन्होंने 2001 में ऑल इंग्लैंड चैम्पियपन बनने को अपनी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि बताया। इस 46 साल के कोच ने खिलाडिय़ों से कोविड-19 से जुड़ी अनुशासन के पालन करने को कहा। उन्होंने कहा, हम जून, फिर जुलाई, अगस्त (खेल को फिर से शुरू करने के लिए) के बारे में सोच रहे थे और अब लोग सितंबर के बारे में सोच रहे हैं। कोई नहीं जानता कि खेल कब शुरू होगा। जरूरी बात यह है कि खेल फिर से शुरू होने पर खिलाडिय़ों को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार होना होगा। -
एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व मैच रेफरी बैरी जरमन का निधन हो गया है। वह 84 साल के थे। दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ ने बताया कि जरमन का शनिवार को निधन हो गया। जरमन ने 1959 में टेस्ट पदार्पण किया था और 1968 में एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड दौरे पर नियमित कप्तान बिल लौरी के चोटिल होने पर एक मैच में कप्तानी का जिम्मा भी उठाया था। उन्होंने 19 टेस्ट में 14.81 की औसत से 400 रन बनाये थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एंड्रयू सिंक्लेयर ने कहा, बैरी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नामों में से एक थे। वह एक महान खिलाड़ी और सज्जन व्यक्ति थे। वह काफी हंसमुख थे। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। - चेन्नई। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी कोनेरू हम्पी और डी हरिका के क्वार्टरफाइनल में हारने से गुरूवार को फिडे महिला स्पीड शतरंज चैम्पियनशिप ग्रां प्री के तीसरे चरण में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। हम्पी रूस की एलेक्सांद्रा कोस्तेनियुक की बराबरी नहीं कर सकीं और 2-9 से पराजित हो गयीं।वहीं हरिका को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की होऊ यिफान ने अंतिम आठ बाजी में 7-3 से मात दी।अब हम्पी और हरिका 15 जुलाई से शुरू होने वाले चैम्पियनशिप के चौथे और अंतिम चरण में हिस्सा लेंगी।वहीं एक अन्य भारतीय आर वैशाली ने सात अंक से अपना अभियान समाप्त किया जो पहले चरण में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं, दूसरे में क्वार्टर तक और तीसरे दौर में शुरूआती दौर में हम्पी से हारकर बाहर हो गयीं।
-
लंदन । मैनचेस्टर यूनाईटेड ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे नोर्विच सिटी को अतिरिक्त समय में 2-1 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि इंग्लिश प्रीमियर लीग में वोल्वरहैंपटन वांडरर्स अगले सत्र में चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की दौड़ में बरकरार है। नोर्विच के गोलकीपर टिम क्रूल ने 89वें मिनट में टिम क्लोसे को बाहर भेजे जाने के बाद मैनचेस्टर यूनाईटेड के पांच हमलों को नाकाम किया लेकिन अतिरिक्त समय का जब तीन मिनट का खेल बाकी था तब सेंटर हाफ हैरी मैग्वायर ने गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे पहले मिडफील्डर लिएंडर डेनडोनकर के दूसरे हाफ में दागे गोल की मदद से वोलव्स की टीम ने एस्टन विला को 1-0 से हराया। इस जीत से वोलव्स की टीम प्रीमियर लीग में छठे स्थान पर मौजूद यूनाईटेड से तीन अंक आगे हो गई है। टीम चौथे स्थान पर मौजूद चेल्सी से दो अंक पीछे है। - मल्लापुरम (केरल)। पूर्व संतोष ट्राफी फुटबॉलर ई हमसाकोया की शनिवार को यहां एक अस्पताल में कोविड-19 वायरस से मौत हो गयी जिससे इस संक्रमण से राज्य में मरने वालों संख्या 15 तक पहुंच गयी।पाराप्पानांगडी के निवासी हमसाकोया 61 वर्ष के थे और मुंबई में बस गये थे। वह संतोष ट्राफी में महाराष्ट्र राज्य के लिये खेलते थे और मशहूर क्लब मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोट्र्स क्लब के लिये भी खेले थे। वह नेहरू ट्राफी में राष्ट्रीय टीम के लिये भी खेले थे। वे और उनका परिवार 21 मई को अपने गृहनगर आया था और तब से पृथकवास में थे। उनके परिवार के पांच सदस्यों को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया और उनका उपचार चल रहा है।मल्लापुरम जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ . के. सकीना ने कहा कि हमसाकोया के पत्नी और बेटे में सबसे पहले कोविड-19 के लक्षण दिखायी दिये थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि हमसाकोया को सभी संभव मेडिकल उपचार दिया गया लेकिन आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. सकीना ने कहा, उनकी पत्नी और बेटे सबसे पहले संक्रमित मिले। जिसके बाद हमसाकोया भी पॉजिटिव पाये गये और उनका उपचार चल रहा था। उनके बेटे की पत्नी और उसके दोनों बच्चे भी पॉजिटिव आये हैं।
- नई दिल्ली।. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 1979 के बाद पहली बार 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार भारत को दिये हैं। यह फैसला एएफसी महिला फुटबॉल समिति की बैठक में लिया गया। फरवरी में एएफसी महिला फुटबॉल समिति ने भारत को मेजबान बनाने की सिफारिश की थी।अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को लिखे पत्र में एएफसी के महासचिव दाटो विंडसर जॉन ने लिखा, समिति ने एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी के अधिकार अखिल भारतीय फुटबॉल को सौंपे हैं। एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, मुझे एशियाई फुटबॉल परिसंघ का शुक्रिया करना होगा जिसने हमें 2022 में एएफसी महिला एशिया कप की मेजबानी के लिये उचित समझा।उन्होंने कहा, टूर्नामेंट महत्वकांक्षी महिला खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करेगा और जहां तक देश में महिला फुटबॉल का संबंध है तो यह सामाजिक क्रांति लायेगा। टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी जिन्हें पिछले चरण की आठ टीमों से बढ़ा दिया गया है। भारत बतौर मेजबान सीधे ही क्वालीफाई कर लेगा। टूर्नामेंट 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिये अंतिम क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के तौर पर भी काम करेगा।एआईएफएफ के लिये यह मेजबानी मनोबल बढ़ाने वाली है क्योंकि उसे फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी सौंपी गयी थी जिसका आयोजन अगले साल होगा। भारत ने 2016 में एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप और 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी। एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, यह टूर्नामेंट भारत में महिला फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभायेगा। महिला एशिया कप 2022 से पहले फीफा अंडर-17 महिला विश्व 2020 की मेजबानी करेंगे जिससे हमें लय बढ़ाने में मदद मिलेगी।---
- नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिये आवेदन जमा करने की तारीख 22 जून तक बढ़ा दी है । इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में प्रस्तावक मिलने में होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर खिलाडिय़ों को स्वयं के नामांकन की अनुमति भी दे दी है ।नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का बुधवार को आखिरी दिन था लेकिन समय सीमा बढ़ा दी गई। इसके साथ ही प्रक्रिया में भी रियायत दी गई है । मंत्रालय के एक सर्कुलर में कहा गया ,हमने पुरस्कार योजना में अधिकारियों या व्यक्तियों की अनुशंसा पर भेजे गए आवेदन ही जमा करने का नियम खत्म कर दिया है । फार्म में इस हिस्से को खाली छोड़ा जा सकता है । मंत्रालय ने महामारी के कारण इस साल सिर्फ ईमेल से आवेदन मंगवाये थे । खेल पुरस्कार आवेदन के नियमों के तहत वे ही आवेदन मान्य होते हैं जिनके लिये राष्ट्रीय महासंघ, खेल बोर्ड या पूर्व पुरस्कार विजेताओं ने अनुशंसा की हो । अब रियायत के बाद वे खिलाड़ी भी आवेदन कर सकेंगे जिनके नाम राष्ट्रीय खेल महासंघ ने नहीं भेजे हैं और उन्हें पूर्व विजेताओं से समर्थन भी हासिल नहीं है। हर साल महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ये पुरस्कार दिये जाते हैं ।
- न्यूयॉर्क। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली 2.6 करोड़ डालर की कुल कमाई के साथ फोब्र्स की 2020 में विश्व में सबसे अधिक कमाई वाले खिलाडिय़ों की सूची में एकमात्र भारतीय हैं।भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान 100 खिलाडिय़ों की इस सूची में 66वें स्थान पर काबिज हैं। वह पिछले साल 100वें और 2018 में 83वें स्थान पर थे। कोहली ने 2.4 डॉलर की कमाई प्रचार और 'ब्रांड एंडोर्समेंटÓ से की है जबकि उन्होंने 20 लाख डॉलर की कमाई वेतन और पुरस्कार राशि से की है। पिछले साल उनकी कमाई 2.5 करोड़ डॉलर थी जबकि 2018 में उन्होंने 2.4 करोड़ डॉलर की कमाई की थी।टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी और 20 ग्रैंडस्लैम के विजेता रोजर फेडरर लगभग 106.3 मिलियन डॉलर (800 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई के साथ 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाडिय़ों की सूची में पहले स्थान पर आ गये है। फोब्र्स की ओर से शुक्रवार को जारी सूची में फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (105 मिलियन डॉलर), लियोनेल मेस्सी (104 मिलियन डॉलर), नेमार (95.5 मिलियन डॉलर) और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (88.2 मिलियन डॉलर) शीर्ष पांच में शामिल है।स्विट्जरलैंड का यह दिग्गज 1990 के बाद इस सूची में शीर्ष पर पहुंचने वाला टेनिस का पहला खिलाड़ी है।------
- न्यूयार्क। कोरोना वायरस के कारण बोस्टन मैराथन को पिछले 124 वर्षों के इतिहास में पहली बार रद्द कर दिया गया है।बोस्टन के मेयर मार्टी वाल्श ने कहा कि यह मशहूर मैराथन स्वास्थ्य कारणों के कारण 14 सितंबर को भी आयोजित नहीं की जाएगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसका आयोजन अप्रैल में होना था लेकिन इसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था। वाल्श ने कहा, बड़ी संख्या में लोगों को एक दूसरे के करीब लाये बिना दौड़ का वास्तविक प्रारूप बनाये रखने का कोई तरीका नहीं है।उन्होंने कहा, जबकि हमारा लक्ष्य और उम्मीदें आगे बढऩा और अपनी अर्थव्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिये वायरस के प्रसार को रोकना है तब 14 सितंबर या साल में किसी भी समय इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन जिम्मेदारी भरा या यथार्थवादी नहीं होगा। बोस्टन मैराथन का 1897 से लगातार आयोजन होता रहा है और वह विश्व में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाली मैराथन है। अमेरिका में इस साल के आखिर में 11 अक्टूबर को शिकागो मैराथन और एक नवंबर को न्यूयार्क मैराथन का आयोजन होगा। इनके बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।
- नई दिल्ली। देश में जब भी मुक्केबाजी के मुकाबले बहाल होंगे , कोरोना वायरा महामारी के मद्देनजर वे दर्शकों के बिना होंगे और वातानुकूलित जगहों की बजाय अच्छे हवादार स्थानों पर होंगे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारी प्रतियोगिता स्थल पर नहीं जा सकेंगे ।मुक्केबाजी में अभ्यास और प्रतियोगिताओं की बहाली को लेकर 19 पन्ने की मानक संचालन प्रक्रिया में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्वास्थ्य को लेकर वही दिशा निर्देश रखे हैं जिनका सुझाव भारतीय खेल प्राधिकरण ने दिया है ।इसमें एक पन्ना उन प्रोटोकॉल का है जो राष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजी स्पर्धाएंं बहाल होने पर अमल में लाया जायेगा । इसमें कहा गया प्रतिस्पर्धाएं दर्शकों के बिना होंगी । सिर्फ सीमित संख्या में जरूरी लोगों को ही वहां प्रवेश दिया जायेगा । वालिंटियर की संख्या में कटौती होगी । इसमें कहा गया , वातानुकूलित परिसरों से बचे क्योंकि इनसे संक्रमण फैल सकता है । खुले हवादार वेन्यू पर ही स्पर्धाएं होंगी। फिलहाल मुक्केबाजी की कोई स्पर्धा नहीं होनी है लेकिन अक्टूबर नवंबर में बीएफआई राष्ट्रीय टूर्नामेंट कराना चाहता है जिसके बाद एशियाई चैम्पियनशिप होगी । एक अन्य दिशा निर्देश में कहा गया 60 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारी प्रतियोगिता स्थल पर नहीं होंगे क्योंकि उनमें संक्रमण का खतरा अधिक होता है । प्रतियोगिताओं के दौरान मुक्केबाजों और अधिकारियों को अलग अलग कमरे दिये जायेंगे । इसके साथ ही डाइनिंग हॉल नहीं होगा बल्कि पैकेट में लंच और डिनर मिलेगा ।
- नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में काम करने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित रसोइये की मौत के बावजूद बुधवार को ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी पुरुष और महिला हॉकी टीमों को स्थानांतरित करने की संभावना से इनकार कर दिया क्योंकि वह खिलाडिय़ों के संपर्क में नहीं था।शीर्ष अधिकारी के अनुसार रसोइये का दिल का दौरा पडऩे से निधन हुआ और बाद में वह कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया। अधिकारी ने हालांकि कहा कि डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि मृतक को खिलाडिय़ों के रहने के स्थान पर जाने की स्वीकृति नहीं थी।हॉकी इंडिया की सीईओ एलिना नोर्मन ने बताया, टीमों को बेंगलुरू से हटाने का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि यह देश में सर्वश्रेष्ठ सुविधा है। उन्होंने कहा, अगर हम ऐसा करने के बारे में सोचते भी हैं तो भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण यह व्यावहारिक रूप से असंभव होगा।साइ के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि रसोइया 10 मार्च से गेट के आसपास के क्षेत्र से आगे नहीं गया था। अधिकारी ने कहा, एक रसोइया, जो लगभग 60 कर्मचारियों का हिस्सा था जिन्हें अधिक उम्र के कारण 10 मार्च से घर पर रहने को कहा गया था, उसका अस्पताल में दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। उन्होंने बताया, वह अपने एक रिश्तेदार के बच्चे के जन्म के लिए अस्पताल गया था और वहां उसे दिल का दौरा पड़ा और उसका निधन हो गया। नियमों के तहत उसका कोविड-19 परीक्षण किया गया जो पॉजिटिव आया।अधिकारी ने कहा, परिसर को तीन भागों को बांटा गया है- गेट के आसपास का क्षेत्र, सेक्टर-ए और सेक्टर-बी। खिलाड़ी आखिरी हिस्से सेक्टर-बी में रहते हैं इसलिए वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और पिछले दो महीने से पृथकवास में हैं। साइ अधिकारी ने इन खबरों को भी खारिज कर दिया कि मृतक रसोइये ने पिछले शुक्रवार को साइ परिसर के अंदर बैठक में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा, वह पिछले 65 दिन से परिसर से बाहर था। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से पहले ही 10 मार्च को हमारे परिसर में लॉकडाउन हो गया था। रसोइया आखिरी बार 15 मार्च को परिसर में आया था, लेकिन गेट के आसपास ही रुका था और उसे अंदर नहीं आने दिया गया था।
-
किंगस्टन। जमैका के महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट पहली बार पिता बन गए हैं। उनकी पार्टनर केसी बेनेट ने बेटी को जन्म दिया है। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने सोशल मीडिया पर बोल्ट को बेटी के जन्म के लिए बधाई दी। होलनेस ने ट्विटर पर लिखा, हमारे महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट और केसी बेनेट को बेटी के जन्म पर बधाई। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार इस जोड़े की बेटी का जन्म रविवार को हुआ। इसके अलावा अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। तैंतीस साल के बोल्ट ने मार्च में सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि बेनेट बेटी को जन्म देने वाली हैं। ओलंपिक में आठ स्वर्ण जीतने वाले और 100 तथा 200 मीटर में विश्व रिकॉर्ड धारक बोल्ट ने पुरुष फर्राटा दौड़ में एक दशक तक दबदबा बनाने के बाद 2017 में एथेलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। ओलंपिक 2016 में बोल्ट लगातार तीन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर का खिताब जीतने वाले एकमात्र पुरुष धावक बने थे।