- Home
- खेल
-
अयोध्या. झारखंड के मृणाल चौहान ने सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी में पुरुष रिकर्व वर्ग के सेमीफाइनल में मंगलवार को यहां भारत के शीर्ष खिलाड़ी धीरज बोम्मादेवरा को हराकर उलटफेर किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला 5-5 से बराबरी पर रहने के बाद चौहान ने शूट ऑफ में सटीक निशाना लगाकर विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी को हराया। फाइनल में चौहान के सामने अखिल भारतीय पुलिस खेल संवर्धन बोर्ड (एआईपीएसबी) के तुषार शेलके की चुनौती होगी। शेलके ने एक अन्य सेमीफाइनल में गोवा के अतुल वर्मा को 6-4 से हराया।
महिला रिकर्व वर्ग के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की दो तीरंदाज संगीता और रिधि फोर आमने-सामने होंगी। उत्तर प्रदेश की अमीषा चौरसिया ने राजस्थान की निक्की शर्मा को 6-2 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया।
टीम स्पर्धा में उत्तर प्रदेश और एआईपीएसबी ने क्रमश पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किये।
एआईपीएसबी मिश्रित टीम स्पर्धा का भी विजेता बना। -
मिलान. एसी मिलान के 15 वर्षीय फॉरवर्ड फ्रांसेस्को कैमार्डा इटली की फुटबॉल लीग सेरी ए में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। कैमार्डा शनिवार को जब मिलान की फियोरेंटीना पर 1-0 की जीत के दौरान 83वें मिनट में मैदान पर उतरे तो उनकी उम्र 15 साल, दो महीने और 16 दिन थी। इटली की लीग में इससे पहले सबसे कम उम्र में पदार्पण करने का रिकॉर्ड विजडम एमी के नाम पर था, जो 2021 में बोलोग्ना के लिए पदार्पण करते समय 15 वर्ष, 274 दिन के थे। कैमार्डा का जन्म 2008 में हुआ था। उन्हें लुका जोविच की जगह मैदान में उतारा गया था।
- शिलांग । एशियाई चैंपियनशिप 2021 के स्वर्ण पदक विजेता संजीत (92 किग्रा) और तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन वरिंदर सिंह (60 किग्रा) ने आसान जीत दर्ज कर रविवार को यहां एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत की। सेना की तरफ से खेल रहे संजीत ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया और कर्नाटक के जगदीश्वरन जे को पहले राउंड में ही हरा दिया। रेफरी ने पहले राउंड में ही मुकाबला रोक कर संजीत को विजेता घोषित किया। संजीत मंगलवार को प्री क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ के सावन गिल से भिड़ेंगे।रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिंदर ने बिहार के अमलेश कुमार के खिलाफ सतर्क शुरुआत की लेकिन मुकाबला आगे बढ़ने के साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया और उन्होंने आखिर में 5-0 से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला महाराष्ट्र के विशाल नूपे से होगा। इस बीच राजस्थान के हर्ष चौधरी (80 किग्रा) ने उत्तर प्रदेश के शिवम सैनी को 5-0 से हराया। उनका सामना अब जम्मू कश्मीर के चंद्र देव सिंह से होगा। पंजाब के जशनप्रीत सिंह (71 किग्रा) ने गुजरात के मोहम्मद मोइन शेख के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। छह बार के एशियाई पदक विजेता असम के शिव थापा (63.5 किग्रा) को शुरुआती दौर में बाई मिली थी और सोमवार को उनका मुकाबला हिमाचल प्रदेश के अभिनाश जम्वाल से होगा। इसी तरह से सेना के अमित पंघाल (51 किग्रा) सोमवार को महाराष्ट्र के शिवाजी का सामना करेंगे। इस चैंपियनशिप में 350 से अधिक मुक्केबाज 13 भार वर्गों में भाग ले रहे हैं।
- बेंगलुरु । मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन रश्मिका भामीदिपति ने रविवार को यहां महिला विश्व टेनिस टूर के फाइनल में जील देसाई को हराकर पहला आईटीएफ खिताब अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए फाइनल में रश्मिका ने 6-0, 4-6, 6-3 की जीत से 3935 डॉलर की पुरस्कार राशि और 50 डब्ल्यूटीए अंक अपनी झोली में डाले। जील देसाई को 2107 डॉलर की राशि और 30 डब्ल्यूटीए अंक हासिल हुए।रश्मिका ने देसाई की गलतियों का फायदा उठाते हुए पहला सेट आसानी से 6-0 से जीत लिया।लेकिन देसाई ने वापसी करते हुए दूसरे सेट के पहले गेम में प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ दी।पर रश्मिका भी आसानी से पीछे नहीं हटने वाली थीं, उन्होंने चौथे और पांचवें गेम में सर्विस रखते हुए 3-2 से बढ़त बना ली। देसाई ने फिर वापसी करते हुए लगतार तीन गेम जीतकर सेट 6-4 से हासिल किया।निर्णायक सेट में देसाई 0-3 से पिछड़ रही थीं, उन्हें हवा भरे हालात में अपनी सर्विस से परेशानी हो रही थी। रश्मिका ने अपने फोरहैंड का अच्छा इस्तेमाल करते हुए शानदार क्रास कोर्ट शॉट खेले जिनका देसाई के पास कोई जवाब नहीं था।
- नयी दिल्ली । पैरा खेलों में पिछले कुछ वर्षों में भारत के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार ने पैरा खिलाड़ियों को लेकर सोच बदली है और अब खेलो इंडिया के जरिये पैरा खेलों के नये दौर का सूत्रपात होगा । ठाकुर ने 10 से 17 दिसंबर तक दिल्ली में होने वाले पहले खेलो इंडिया पैरा खेलों के लोगो, शुभंकर , थीम गीत और जर्सी के लांच के मौके पर कहा ,‘‘ रियो पैरालम्पिक 2016 में हमारे 19 पैरा एथलीटों ने भाग लिया था और तोक्यो पैरालम्पिक 2021 में हमारे पैरा खिलाड़ियों ने 19 पदक जीतकर इतिहास रचा । इसके बाद हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों में रिकॉर्ड 111 पदक जीते ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ ये आंकड़े बदली हुई सोच की बानगी देते हैं । सोच बदलने का काम मोदी सरकार ने किया जिसने विकलांग को दिव्यांग या विशेष रूप से सक्षम कहा । सरकार ने पुरस्कारों और योजनाओं में पैरा खिलाड़ियों और सक्षम खिलाड़ियों में कोई फर्क नहीं किया ।'' ठाकुर ने कहा ,‘‘ खेलो इंडिया में पैरा खेलों की कमी महसूस हो रही थी जो अब पूरी हो जायेगी ।खेलो इंडिया खेल नहीं बल्कि अब एक जन आंदोलन बन गए हैं । पिछले पांच साल में 11 खेलो इंडिया खेलों का आयोजन हो चुका है । पहले खेलो इंडिया पैरा खेल महज प्रतिस्पर्धा नहीं होंगे बल्कि इन खिलाड़ियों के हौसले और खेलभावना का जश्न साबित होंगे ।'' दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम, कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले पहले खेलो इंडिया पैरा खेलों में 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 1400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे । पहले वर्ष में पैरा एथलेटिक्स, निशानेबाजी, तीरंदाजी, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और भारोत्तोलन की स्पर्धायें आयोजित की जायेगी । इन खेलों का लोगो ‘हौसलों की उड़ान ' और ‘चैम्पियंस बियोंड लिमिट ' रखा गया है जबकि गोरैया उज्ज्वला इसकी शुभंकर होगी । इसका थीम गीत ‘ हिम्मत दिखा, ताकत दिखा, कभी रूक मत , कभी झुक मत , चल खेल ' भी आज लांच किया गया । ठाकुर ने कहा ,‘‘ मैने सभी प्रदेश सरकारों से अनुरोध किया है कि प्रदेश की खेल सुविधाओं को पैरा खिलाड़ियों के अनुकूल बनाया जाये । पहले साल में इन खेलों में सात स्पर्धायें आयोजित की जा रही है जो आगे बढती जायेंगी ।'' उन्होंने कहा कि भारत को खेलों में ‘सुपरपावर' बनाने के लिये उनकी सरकार प्रतिबद्ध है ।उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले दो साल भारतीय खेलों के लिये स्वर्णिम रहे हैं । एशियाई खेलों से पहले जब मैने अबकी बार सौ पार कहा तो मीडिया में कुछ लोगों ने इसे असंभव कहा लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने यह कर दिखाया । यह नया भारत है जो 70 से 100 तक पार करना जानता है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ भारत को खेलों में सुपरपावर बनाना है । अगले 25 साल में भारत विकसित देश भी बनेगा और खेलों की महाशक्ति भी ।'' इस मौके पर पैरालम्पिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत, विश्व रिकॉर्डधारी पैरा भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल, पैरा निशानेबाजी की गोल्डन गर्ल अवनि लेखारा, टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल समेत कई पदक विजेता भी मौजूद थे ।
-
तिरुवनंतपुरम। रुतुराज गायकवाड़ (43 गेंद में 58 रन), यशस्वी जायसवाल (25 गेंद में 53 रन) और इशान किशन (32 गेंद में 52 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद रवि बिश्नोई की अगुवाई में गेंदबाजों के दमखम से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला के दो 2-0 की बढ़त बना ली। इन तीनों की अर्धशतकीय पारी के बाद रिंकू सिंह ने नौ गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाये जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप का अपना सबसे बड़ा स्कोर चार विकेट पर 235 रन बनाया। टी20 में अपना पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 20 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस (25 गेंद में 45 रन) और टिम डेविड (22 गेंद में 37 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 38 गेंद में 81 रन जोड़कर भारत की परेशानियों को बढ़ाया लेकिन लगातार ओवरों में दोनों के आउट होने से मैच पर उनकी पकड़ ढीली हो गयी। कप्तान मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रन बनाये लेकिन यह टीम के लिए काफी नहीं था। भारत के लिए बिश्नोई ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन अहम विकेट लिये। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी तीन विकेट लिये जबकि मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिये। अक्षर ने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिये। भारत के लिए रुतुराज ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाने के साथ यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 35 गेंद 77 और इशान के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 गेंद में 87 रन की साझेदारी की। जायसवाल ने नौ चौके और दो छक्के जबकि इशान तीन चौके और चार छक्के जड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथल एलिस ने चार ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए मैथ्यू शॉर्ट (10 गेंद में 19 रन) ने शुरुआती दो ओवर में चार चौके जड़कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलायी लेकिन रवि बिश्नोई ने तीसरे ओवर में उन्हें और पांचवें ओवर में पिछले मैच के शतकवीर जोश इंग्लिस (चार गेंद में दो रन) को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलायी।
-
-
लंदन. दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में रहने वाले भारतीय मूल के 13 वर्षीय ईश्वर शर्मा ने स्वीडन में आयोजित ‘यूरोपियन योग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप' में स्वर्ण पदक जीतकर एक और खिताब अपने नाम किया है। योग प्रतिभा के धनी ईश्वर इससे पहले कई पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। केन्ट के सेवनओक्स में रहने वाले ईश्वर ने तीन साल की उम्र से योग करना शुरू किया था। ईश्वर ने अपने पिता को रोजाना योग करते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने इसका अभ्यास करना शुरू किया और अब तक वह कई पुरस्कार जीत चुके हैं। पिछले सप्ताहांत ईश्वर ने 12-14 वर्ष की श्रेणी में ‘यूरोप कप 2023' जीता था। यूरोप कप, माल्मो में ‘स्वीडिश योग स्पोर्ट्स फेडरेशन' के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय योग स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित किया गया था। ईश्वर के परिवार ने एक बयान में कहा, ''ईश्वर में विशेष रूप से खास जरूरत वाले बच्चों के बीच योग का संदेश फैलाने का बहुत जुनून है।'' ईश्वर ‘ऑटिज्म' और ‘अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर' से पीड़ित है। ईश्वर ने कोरोनोवायरस महामारी के वक्त लॉकडाउन के दौरान 14 देशों के 40 बच्चों को रोजाना योग की कक्षाएं दीं, जिसकी वजह से तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उन्हें 'पॉइंट्स ऑफ लाइट' पुरस्कार से सम्मानित किया था। जॉनसन ने जून 2021 में शर्मा को लिखे एक पत्र में कहा था, '' आपने लॉकडाउन के दौरान विश्व स्तर पर सैकड़ों बच्चों को योग करना सिखाया। मैं विशेष रूप से यह सुनकर काफी प्रेरित हुआ कि आपने खास जरूरत वाले बच्चों को योग का आनंद लेने और उत्कृष्टता हासिल करने में कैसे उनकी मदद की।''
-
शेनझेन. भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां हे जी टिंग और रेन जियांग यू की चीनी जोड़ी को हराकर चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के फाइनल में प्रवेश किया। पिछले साल फ्रेंच ओपन में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर 750 खिताब जीतने वाली भारतीय जोड़ी ने चीन की जोड़ी पर सीधे गेम में 21-15 22-20 से जीत दर्ज की। सात्विक और चिराग का फाइनल में मुकाबला चीन की ही एक अन्य जोड़ी से होगा। दूसरा सेमीफाइनल चीन की दो जोड़ियों चेन बो यांग और लियू यी तथा दूसरी वरीयता प्राप्त लियांग वेई केंग और वांग चांग के बीच होगा। सात्विक और चिराग के लिए यह वर्ष शानदार रहा है। उन्होंने इस साल एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप, इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500, स्विस सुपर 300 और एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता। बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) विश्व टूर को छह वर्गों में विभाजित किया गया है। इनमें विश्व टूर फाइनल्स, चार सुपर 1000, छह सुपर 750, सात सुपर 500 और 11 सुपर 300 टूर्नामेंट शामिल हैं। एक अन्य टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 है और इसमें भी रैंकिंग अंक मिलते हैं। इनमें से प्रत्येक टूर्नामेंट में अलग रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि मिलती है। सबसे अधिक रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि सुपर 1000 टूर्नामेंट में मिलती है।
-
मुंबई. पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम ने अहमदाबाद में पिछले रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में भारत को मिली हार के लिए उसके मध्यक्रम के जज्बे की कमी को जिम्मेदार ठहराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाये जिसमें कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (47) और विराट कोहली (54) ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया जबकि मध्यक्रम में केएल राहुल ही सफल रहे जिन्होंने 107 गेंद में 66 रन बनाये। इस परिस्थिति का आकलन करते हुए अकरम का मानना है कि भारत के पुछल्ले खिलाड़ियों की लंबी सूची होने से केएल राहुल बेखौफ बल्लेबाजी नहीं कर सका। लेकिन मध्यक्रम को ‘करो या मरो' की सोच से खेलना चाहिए था। अकरम ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मध्यक्रम को ‘करो या मरो' की सोच के साथ खेलना चाहिये था । मैं समझ सकता हूं कि राहुल के दिमाग में क्या चल रहा था । (रविंद्र) जडेजा के बाद कोई बल्लेबाज नहीं था और उसे जोखिम लिये बिना टिककर खेलना था ।'' फाइनल में भारत को हरफनमौला हार्दिक पंड्या की कमी खली जो मध्यक्रम को संतुलन देते हैं ।
अकरम ने कहा ,‘‘ हार्दिक टीम में होता तो राहुल जोखिम ले सकता था । अगर उसने जोखिम लिया होता और आउट हो जाता तो भी लोग उसकी आलोचना करते ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ भारत ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाये होते तो मैच की तस्वीर कुछ और होती ।''
उन्होंने तेजी से शुरूआत देने वाले भारतीय कप्तान रोहित की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ वह पूरे विश्व कप में ऐसे ही खेला । पूरे टूर्नामेंट में किसी ने इसकी शिकायत नहीं की । वह 50 रन के भीतर आउट होता रहा लेकिन उसने टीम को तेज शुरूआत दी । फाइनल में भी उसने ऐसा किया तो लोग शिकायत करने लगे ।'' अकरम ने कहा ,‘‘ वह स्पिन को बखूबी खेलने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है । वह फाइनल में मैक्सवेल का शिकार हो गए लेकिन मुझे लगता है कि रोहित अच्छा खेला और उसे इसमें बदलाव की जरूरत नहीं है ।'' इस लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाज आस्ट्रेलिया के केवल चार विकेट ही झटक सके।
अकरम को लगता है कि मोहम्मद सिराज के किफायती स्पैल डालने की क्षमता देखकर उन्हें मोहम्मद शमी से पहले गेंदबाजी पर लगाना बेहतर होता। उन्होंने कहा, ‘‘सिराज ने पूरे विश्व कप में अच्छी गेंदबाजी की, हालांकि उसके विकेट यह नहीं दिखाते। लेकिन एशिया कप में उन्होंने जो विकेट दिलाये और उनके हालिया प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में स्थापित कर दिया है। '' अकरम ने कहा, ‘‘इस मैच में उन्होंने सीधे ही शमी को गेंदबाजी पर लगा दिया और उन्होंने डेविड वॉर्नर को आउट कर प्रभावित भी किया लेकिन इसमें वार्नर ने वाइड गेंद पर शॉट लगाकर खुद को ही आउट कराया था। -
तिरुवनंतपुरम. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ की हमेशा कोशिश रहती है कि वह सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों से एक कदम आगे रहें लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसा करना अक्सर मुश्किल होता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच में बेहरेनडोर्फ ऑस्ट्रेलिया के अकेले गेंदबाज थे जिन्होंने बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। भारत ने 209 रन का लक्ष्य हासिल करके श्रृंखला में शुरुआती बढ़त बनाई थी। इस मैच में सूर्यकुमार और किशन ने अर्धशतक लगाए थे। बेहरेनडोर्फ से पूछा गया कि वह मुंबई इंडियंस के अपने इन साथियों पर अंकुश लगाने के लिए क्या रणनीति अपनाएंगे, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा,‘‘मैं किसी दूसरे को गेंद सौंप दूंगा।'' बेहरेनडोर्फ ने दूसरे टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उनसे एक कदम आगे रहने की कोशिश की जा सकती है और ऐसा करना कई बार मुश्किल होता है। हो सकता है कि गति, लाइन और लेंथ में बदलाव को लेकर हम जो कर सकते हैं वह करें।'' टीम प्रबंधन की बेहरेनडोर्फ के लिए सरल रणनीति है, पहले छह ओवरों में विकेट हासिल करके विरोधी टीम को दबाव में लाना। बेहरेनडोर्फ ने कहा,‘‘मैं भाग्यशाली रहा कि जब भी मैं भारत में खेला तब गेंद स्विंग हो रही थी। इसलिए मैं अपने मजबूत पक्ष के साथ ही गेंदबाजी करता रहा हूं और मेरा प्रयास गेंद को स्विंग कराकर पावरप्ले में विकेट लेना रहा है। मैं ऐसा करने में सक्षम हूं।'' बेहरेनडोर्फ आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने इस साल इस टूर्नामेंट के 12 मैच में 14 विकेट लिए थे। वह ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य नहीं थे और इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेल कर इस श्रृंखला की तैयारी की। उन्होंने कहा,‘‘मैं घरेलू क्रिकेट खेल कर इस श्रृंखला की तैयारी कर रहा था। भारत आकर उनके खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है।
- मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर एर्लिंग हॉलैंड ने शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग में सबसे कम मैचों में 50 गोल करने का नया रिकॉर्ड बनाया। नॉर्वे के इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने लिवरपूल के खिलाफ सिटी की तरफ से पहला गोल किया जो उनका प्रीमियर लीग में 50 वां गोल था। उन्होंने यह गोल खेल के 27वें मिनट में किया। हॉलैंड ने यह उपलब्धि 48 मैच में हासिल की। उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड और न्यूकासल के पूर्व स्ट्राइकर एंडी कोल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 65 मैच में 50 गोल किए थे। हॉलैंड का इस सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में यह 20 मैच में 18वां गोल है। पिछले सत्र में उन्होंने सिटी की तरफ से 52 गोल किए थे जिससे उनकी टीम प्रीमियर लीग, चैंपियंस लीग और एफए कप जीतने में सफल रही थी।
- डिगबोई। गोल्फर ओम प्रकाश चौहान ने शनिवार को यहां अंतिम दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर सचिन बेसोया को एक शॉट से पछाड़कर इंडियन ऑयल सर्वो मास्टर्स खिताब अपने नाम किया। यह उनका साल का तीसरा खिताब है। उन्होंने 80 लाख रुपये पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट में कुल 18 अंडर 270 का स्कोर बनाया। चौहान को इस खिताब जीतने के लिए 12 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली। इससे उन्हें पीजीटीआई में सत्र की कमाई में नया रिकॉर्ड बनाने में मदद मिली। ‘ओपी' के नाम से मशहूर चौहान के सत्र की कमाई 96,41,659 रुपये हो गयी है। उन्होंने टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में बढ़त हासिल की जिससे वह मनु गंडास के 2022 के पिछले सत्र की 88,50,688 रुपये की कमाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रहे। बेसोया का कुल स्कोर 17 अंडर 271 रहा जिससे वह पीजीटीआई की मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। वह ‘आर्डर ऑफ मेरिट' में शीर्ष पर चल रहे और चौहान से करीब 25 लाख रुपये पीछे हैं। दिल्ली के सार्थक छिब्बर ने 66 का कार्ड खेला जिससे वह कपिल कुमार (67) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
- नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष और अभिनव साव ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम खिताब अपने नाम किया जबकि हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रही सरबजोत सिंह और पलक की जोड़ी ने मिश्रित टीम एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। कर्णी सिंह रेंज में राइफल स्पर्धायें खेली जा रही हैं जिसमें मेहुली और साव ने कर्नाटक के डाईरियस सौराष्ट्री और तिलोत्मा सेन की जोड़ी पर 16-6 से जीत हासिल की। तमिलनाडु के आर नर्मदा और कार्तिक सबारी राज की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। भोपाल में पिस्टल स्पर्धायें चल रही हैं, जिसमें सरबजोत और पलक को राजस्थान की अंजलि और अभिनव चौधरी की जोड़ी ने चुनौती दी लेकिन वे इसे 16-14 से खत्म करने में सफल रहे। विक्रम और योगिता की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता।
-
नई दिल्ली। क्रिकेट के दिग्गज और आईसीसी विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फिटनेस स्टार्टअप Tagda Raho में निवेश किया है। हालांकि, अभी स्टार्टअप कंपनी ने निवेश राशि का खुलासा नहीं किया है और न ही बताया है कि धनी ने कितने पैसे लगाए हैं या कितनी हिस्सेदारी खरीदी है।
स्टार्टअप ने कहा कि इसका उद्देश्य फिटनेस के प्रति धोनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप भारतीय भौतिक संस्कृति को पुनर्जीवित करना है। इसके अलावा, कंपनी ने एक बयान में कहा की धोनी के साथ इस पार्टनरशिप के होने से Tagda Raho का पूरे देश में विस्तार करने में मदद मिलेगी।फिटनेस स्टार्टअप Tagda Raho की शुरुआत साल 2020 में ऋषभ मल्होत्रा द्वारा की गई थी। कंपनी ट्रेडिशनल इंडियन इक्विपमेंट को मॉडर्न ट्रेनिंग एप्लिकेशन के साथ मुहैया कराए जाते हैं, जैसे – गदा, मुदगर, वज्र और सुमतोला। यह स्टार्टअप कंपनी अपनी वेबसाइट के जरिए भी ट्रेनिंग इक्विपमेंट को सेल करती है।ट्रेनिंग की बात करें तो यह स्टार्टअप बेंगलुरु में ट्रेनिंग देता है, जहां कंपनी ने एक डगआउट बनाया है।आसान भाषा में समझाएं तो डगआउट के जरिए लोगों को एक ही जगह पर कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही कई तरह के खेल भी होते हैं।अगले महीने कंपनी महाराष्ट्र में एक नया डगआउट खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी का प्लान अगले साल तक देश के 4-5 राज्यों में अपने बिजनेस को विस्तार करने का है।फिटनेस स्टार्टअप Tagda Raho में निवेश को लेकर धोनी ने कहा- “फिटनेस मेरे जीवन का एक हिस्सा है और रही है; जब मैं छोटा था तब खेल खेलना शुरू कर दिया था और अब यह वर्कआउट को अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या का हिस्सा बनाने के रूप में विकसित हो गया है। जब मुझे Tagda Raho के बारे में पता चला, तो कंपनी का कॉन्सेप्ट मुझे वास्तव में पसंद आई।” उन्होंने कहा कि कंपनी इसमें इनोवेशन के तहत उस वर्कआउट को सामने लाने की कोशिश कर रही है, जिसे लोग भूल चुके हैं।धोनी ने कहा कि इस फिटनेस स्टार्टअप के प्रोग्राम एथलीट्स को काफी फायदा देंगे और साथ ही उन्हे चोट से भी बचाने में मदद करेंगे।Tagda Raho के फाउंडर ऋषभ मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी का मकसद ट्रेनिंग डगआउट्स को पूरे देश में फैलाना है। इसके बाद फिर इसको विदेशों में भी पहुंचाना है। मल्होत्रा ऐसा चाहते हैं कि इंडियन फिटनेस की इस प्रैक्टिस का पूरी दुनिया में विस्तार हो। - भोपाल. मध्य प्रदेश की मानवी जैन ने गुरुवार को यहां एमपी राज्य निशानेबाजी अकादमी रेंज में पिस्टल स्पर्धाओं के लिए 66वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में जूनियर महिला 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा का खिताब जीता। स्थानीय निशानेबाज मानवी ने 566 अंक के साथ खिताब जीता। दिल्ली की नाम्या कपूर (561) दूसरे स्थान पर रहीं। इस बीच नयी दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में राइफल स्पर्धाओं में तेलंगाना के धनुष श्रीकांत ने 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। वह क्वालीफिकेशन में 626.4 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। दूसरे स्थान पर रहे उत्तराखंड के शौर्य सैनी ने भी मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 625.4 अंक जुटाए। पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में पश्चिम बंगाल के अभिनव साव क्वालीफिकेशन 633.3 अंक के साथ शीर्ष पर रहे।
- विशाखापत्तनम,। सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी आक्रामक पारी को ‘बेखौफ’ करार दिया और मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि उन्हें कप्तानी में पदार्पण करते हुए देश को जीत दिलाने पर गर्व है।सूर्यकुमार ने 42 गेंद में 80 रन की पारी खेलने के अलावा इशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत ने गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक गेंद शेष रहते दो विकेट से जीत दर्ज की। सूर्यकुमार विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की छह विकेट की हार के दौरान सिर्फ 18 रन बना पाए थे।चोट के कारण हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई कर रहे सूर्यकुमार हालांकि अपने पसंदीदा प्रारूप में एक बार फिर शानदार लय में दिखे। उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और नौ चौके मारे।एक शब्द में अपने खेल का जिक्र करने के लिए कहने पर सूर्यकुमार ने इसे ‘बेखौफ’ करार दिया। कप्तान ने इशान किशन की भी तारीफ की जिन्होंने 39 गेंद में 58 रन की पारी खेलकर उनका अच्छा साथ निभाया और जीत के लिए शानदार मंच तैयार किया।लक्ष्य का पीछा करते हुए 190.47 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसने (किशन) मेरी काफी मदद की। मेरे निडर क्रिकेट खेलने के लिए उसका वहां टिके रहना और उसकी पारी बेहद महत्वपूर्ण थी।’’अंत में रिंकू सिंह ने 14 गेंद में नाबाद 22 रन की पारी खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित की।सूर्यकुमार ने ‘बीसीसीआई’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह काफी धैर्य के साथ खेला, यह हालांकि काफी दबाव वाली स्थिति थी। जब वह बल्लेबाजी के लिए आया तो काफी शांतचित्त था और उसने जो जज्बा दिखाया मुझे लगता है कि वह शानदार था।’’ यह पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलिया के 200 रन से अधिक के स्कोर को देखने के बाद ड्रेसिंग रूम में तनाव था, कप्तान ने कहा, ‘‘थोड़ा बहुत। ड्रेसिंग रूम में इतना अनुभव नहीं है लेकिन सभी लड़के रोमांचित थे।’’उन्होंने कहा, ‘‘जब उन्होंने स्कोर देखा तो सिर्फ इतना कहा कि अगर हम जीते तो काफी मजा आएगा।’’ सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘देश की अगुआई करने के लिए गौरवांवित महसूस कर रहा हूं और कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में योगदान देकर खुश हूं। अगले मैच को लेकर उत्सुक हूं।’’f
-
विशाखापत्तनम। पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से भारत ने गुरुवार को यहां जोश इंग्लिस के करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक पर पानी फेरते हुए रोमांचक पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार की 42 गेंद में चार छक्कों और नौ चौकों से 80 रन की पारी और किशन (39 गेंद में 58 रन, पांच छक्के, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 112 रन की साझेदारी से 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाकर जीत दर्ज की। रिंकू सिंह 14 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। यह लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के 208 रन के लक्ष्य को हासिल किया था। रविवार को भारत को हराकर एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल रहे इंग्लिस ने इससे पहले तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंद में आठ छक्कों और 11 चौकों से 110 रन की पारी खेली। उन्होंने सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जिससे टीम तीन विकेट पर 208 रन बनाने में सफल रही। इंग्लिस ने सिर्फ 47 गेंद में शतक बनाया जो इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा (50 रन पर एक विकेट) और रवि बिश्नोई (54 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर में 22 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (21) और रुतुराज गायकवाड़ (00) के विकेट गंवा दिए। जायसवाल ने मार्कस स्टोइनिस के पहले ओवर में चौका और छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में उनके साथ गलतफहमी का शिकार होकर गायकवाड़ रन आउट हो गए। जायसवाल ने तीसरे ओवर में मैथ्यू शॉर्ट की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर मिड ऑफ पर स्मिथ को कैच दे बैठे। कप्तान सूर्यकुमार और किशन ने इसके बाद पारी को संभाला। सूर्यकुमार ने जेसन बेहरेनडोर्फ और सीन एबट पर छक्के मारे और फिर नाथन एलिस पर भी दो चौके जड़े। भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 63 रन बनाए। किशन ने भी इसके बाद हाथ खोलते हुए लेग स्पिनर तनवीर संघा की लगातार गेंदों पर चौका और दो छक्के मारे। भारत के रनों का शतक 10वें ओवर में पूरा हुआ।
किशन ने नाथन एलिस पर छक्के और तनवीर पर चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने तनवीर के इसी ओवर में छक्का भी मारा लेकिन अगली गेंद पर डीप एक्सट्रा कवर पर शॉर्ट को कैच दे बैठे। सूर्यकुमार ने भी सीन एबट पर लांग ऑन पर छक्के के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। तिलक वर्मा (12) ने तनवीर पर लगातार दो चौकों के साथ 15वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसी आवेर में गेंद को हवा में लहराकर स्टोइनिस को कैच दे बैठे। भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 54 रन की दरकार थी। -
नयी दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के सीधे प्रसारण को टेलीविजन पर 30 करोड़ से अधिक दर्शकों ने देखा। डिज्नी स्टार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके साथ ही यह अबतक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन गया। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता डिज्नी स्टार ने बार्क के आंकड़ों का हवाला देते हुए एक बयान में कहा कि टूर्नामेंट ने पहली बार 50 करोड़ से अधिक दर्शकों की संख्या को पार किया। विश्व कप का सजीव प्रसारण 51.8 करोड़ टीवी दर्शकों ने देखा। बयान में कहा गया कि टूर्नामेंट के लाइव टीवी प्रसारण को कुल 422 अरब मिनट तक देखा गया, जिससे यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला आईसीसी विश्व कप बन गया। कंपनी ने कहा, ‘‘30 करोड़ से अधिक प्रशंसकों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण देखा, जिससे यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन गया।'' किसी एक वक्त में सबसे अधिक दर्शक संख्या के लिहाज से फाइनल मैच ने 13 करोड़ आंकड़ा छुआ, जबकि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में यह संख्या 7.5 करोड़ थी। फाइनल मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार गया। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि उसकी स्ट्रीमिंग शाखा डिज्नी+हॉटस्टार ने पूरे टूर्नामेंट में अपना ही रिकॉर्ड पांच बार तोड़ा और फाइनल मैच में एक वक्त में अधिकतम 5.9 करोड़ दर्शकों का आंकड़ा हासिल किया।
- -
दोहा. अपराजेय सौरव कोठारी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियडर्स चैम्पियनशिप (अंक प्रारूप) में एक भी गेम गंवाये बिना शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के तौर पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । पूर्व विश्व चैम्पियन कोठारी ने श्रीलंका के मोहम्मद मुबीन को 3.0 से , फ्रांस के अखिलेश मोहन को 3.0 से और भारत के बृजेश दम्माणी को भी इसी अंतर से हराया । हाल ही में 26वां विश्व खिताब जीतने वाले पंकज आडवाणी को दूसरी वरीयता मिली है। पंकज ने भी ग्रुप के सारे मैच जीते लेकिन कोठारी का औसत बेहतर था।
-
नयी दिल्ली. आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार को मोहम्मद कैफ के भारतीय टीम को विश्व कप फाइनल गंवाने के बावजूद ‘कागज पर सर्वश्रेष्ठ टीम' करार करने का जवाब देते हुए कहा कि ‘जब मायने रखता है, तब आपको प्रदर्शन करना होगा'। अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया से रविवार को विश्व कप फाइनल में भारत को मिली छह विकेट की हार के बाद कैफ ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' पर टिप्पणी की, ‘‘मैं कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता कि सर्वश्रेष्ठ टीम ने विश्व कप जीता है। '' उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम कागज पर सर्वश्रेष्ठ टीम है। ''
आस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वॉर्नर ने कैफ के दावे का जवाब दते हुए कहा कि कागज का प्रदर्शन मायने नहीं रखता और मैदान पर ट्राफी जीतने के लिए प्रदर्शन करना होता है। वॉर्नर ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘मैं एमके (मोहम्मद कैफ) को पसंद करता हूं। दिक्कत ये है कि कागज पर क्या है, यह मायने नहीं रखता। अंत में जब मायने रखता है तब आपको प्रदर्शन करना होता है। इसलिये ही इसे फाइनल बोलते हैं। यही दिन मायने रखता है और यह किसी भी टीम के हक में जा सकता है, यही खेल है। '' भारत ने फाइनल में पहुंचने तक लगातार 10 मैच जीते थे। वहीं आस्ट्रेलिया ने पहले दो लीग मैच गंवा दिये थे। -
भुवनेश्वर. अल्टीमेट खो खो (यूकेके) के बुधवार को यहां हुए दूसरे सत्र के ड्राफ्ट के दौरान छह फ्रेंचाइजी टीम ने 290 के पूल में से 145 खिलाड़ियों को खरीदा। इन खिलाड़ियों को खरीदने में फ्रेंचाइजी ने 3.90 करोड़ रुपये का खर्चा किया जिसमें से 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया। इनमें 16 से 18 साल की उम्र के 33 युवा खिलाड़ी भी शामिल थे। गुजरात जायंट्स और राजस्थान वारियर्स ने अपनी टीम पूरी करने के लिए क्रमश: 25 और 22 खिलाड़ियों को शामिल किया। गत चैम्पियन ओडिशा जगरनॉट्स ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संयोजन सुनिश्चित किया। राजस्थान वारियर्स, तेलुगु योद्धाज और चेन्नई क्विक गन्स ने क्रमश: विजय हजारे, अधित्या गनपुले और लक्ष्मण गवास जैसे स्टार खिलाड़ियों को चुना। मुंबई खिलाडीज और चेन्नई क्विक गन्स ने भी युवा खिलाड़ियों को खरीदने में तवज्जो दी।
-
लखनऊ. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर (मार्गदर्शक) पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वह इसी पद पर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से जुड़ गये हैं। केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में ही 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।
गम्भीर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बुधवार को डाली गयी पोस्ट में कहा, ''मैं लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ अपने शानदार सफर के अंत की घोषणा करता हूं। मैं सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति का बेहद शुक्रगुजार हूं जिसने इस सफर को यादगार बनाया।'' वर्ष 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स से बतौर मार्गदर्शक जुड़े गम्भीर ने एक अन्य पोस्ट में अब कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने का भी ऐलान किया। केकेआर ने अपने आधिकारिक हैंडल पर इसकी पुष्टि की है। केकेआर ने 'एक्स' पर लिखा, ''घर में आपका स्वागत है, मेंटर गौतम गम्भीर।''
टीम ने अपने आधिकारिक वेब पेज पर की गयी पोस्ट में कहा, ''केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने आज (बुधवार, 22 नवंबर) घोषणा की कि गौतम गम्भीर केकेआर में मेंटर के रूप में लौटेंगे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर काम करेंगे। वर्ष 2011-17 तक गम्भीर का केकेआर के साथ पिछला जुड़ाव ऐतिहासिक था। इस दौरान टीम ने दो बार खिताब जीता, पांच बार प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया और 2014 में चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में पहुंची।'' गम्भीर ने एक्स पर एलएसजी को अपने विदाई संदेश में कहा, ''मैं संजीव गोयनका को उनके प्रेरणादायक नेतृत्व और मेरे सभी लक्ष्यों को हासिल करने में बेहतरीन सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह टीम भविष्य में आश्चर्यजनक परिणाम देगी और लखनऊ सुपरजायंट्स के हर एक प्रशंसक को गौरवान्वित करेगी। एसजी ब्रिगेड को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'' गम्भीर वर्ष 2012 से 2014 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रह चुके हैं और उनकी अगुवाई में केकेआर ने 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। केकेआर ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर गम्भीर ने कोलकाता की फ्रेंचाइजी में वापसी पर एक अन्य संदेश में कहा, ''मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं मगर यह अलग है। मैं वहीं पर वापस आ गया हूं जहां से सब शुरू हुआ था। अब मैं एक बार फिर की बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मेरा गला रुंधा है और दिल में आग है। मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं सिटी ऑफ जॉय में वापस आ रहा हूं। मैं वापस आ गया हूं। मैं भूखा हूं। मैं 23वें नंबर का खिलाड़ी हूं। आमी केकेआर।'' -
मेलबर्न. लगभग एक दशक में घरेलू धरती पर पहला टेस्ट मैच खेलने की तैयारी में जुटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को लगता है कि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच कम समय में लंबे प्रारूप से सामंजस्य बिठाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। भारतीय टीम को घरेलू धरती पर दो टेस्ट मैच खेलने हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 14 दिसंबर से नवी मुंबई में जबकि उसके बाद 21 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में टेस्ट मैच खेलेगी। अपने करियर में अभी तक केवल तीन टेस्ट मैच खेलने वाली हरमनप्रीत के लिए सबसे बड़ी चिंता भारतीय टीम के पास लाल गेंद की क्रिकेट खेलने का पर्याप्त अनुभव नहीं होना है। हरमनप्रीत ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा,‘‘टेस्ट श्रृंखला के लिए हम वास्तव में बेहद उत्साहित है क्योंकि मैं घरेलू दर्शकों के सामने लंबे समय (2014) से नहीं खेली हूं, इसलिए मैं वास्तव में इसको लेकर काफी उत्साहित हूं।'' उन्होंने कहा,‘‘हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती यही है कि हमने लाल गेंद की क्रिकेट नहीं खेली है। हम पिछले कई वर्षों से सफेद गेंद (सीमित ओवरों) की क्रिकेट ही खेल रहे हैं।'' हरमनप्रीत ने कहा,‘‘यहां तक कि घरेलू क्रिकेट में भी हम लंबी अवधि के प्रारूप में नहीं खेलते हैं। इसलिए इतने कम समय में टेस्ट मैच के लिए तैयार होना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है।'' हरमनप्रीत ने अभी तक तीन टेस्ट मैचों में 7.60 की औसत से 38 रन बनाए हैं लेकिन उनके नाम पर नौ विकेट दर्ज हैं जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2014 में खेले गए घरेलू टेस्ट मैच में हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने दो टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्मस्ले (2014) और ब्रिस्टल (2021) में खेले थे। हरमनप्रीत अभी महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। वह इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच 25 नवंबर को खेलेंगी। इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ 6 दिसंबर से होने वाली तीन मैच की टी20 श्रृंखला में भाग लेगी जिससे उन्हें टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए बहुत कम समय मिलेगा। वह महिला बिग बैश लीग के दौरान ही टेस्ट मैच की तैयारी करना चाहती थी लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। हरमनप्रीत ने कहा,‘‘मैंने लाल गेंद से अभ्यास करने के बारे में सोचा था लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है। हम टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से भिन्न होता है। इसलिए मैं घालमेल नहीं करना चाहती हूं। जब मैं स्वदेश लौटूंगी तो मेरे पास तैयारी के लिए 10 दिन होंगे।
-
-
मलागा (स्पेन),। फिनलैंड ने पिछली बार के चैंपियन और दुनिया की नंबर एक टीम कनाडा को हराकर पहली बार डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।। दक्षिणी स्पेन के शहर में खेली जा रही प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में ओटो वर्टेनन और हैरी हेलियोवारा ने निर्णायक युगल मैच में एलेक्सिस गैलारन्यू और वासेक पोस्पिसिल को 7-5, 6-3 से हराकर 14वीं रैंकिंग वाले फिनलैंड को जीत दिलाई। वर्टेनन ने दूसरे एकल मैच में गैब्रियल डायलो को 6-4, 7-5 से हराकर फिनलैंड की उम्मीदों को जीवंत रखा था। इससे पहले मिलोस राओनिच ने पैट्रिक कौकोवल्टा पर 6-3, 7-5 से जीत के साथ कनाडा को शुरुआती बढ़त दिलाई थी। क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का सामना चेक गणराज्य से, इटली का सामना नीदरलैंड से और ग्रेट ब्रिटेन का सामना सर्बिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया और चेक गणराज्य के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम सेमीफाइनल में फिनलैंड से भिड़ेगी। सेमीफाइनल शुक्रवार और शनिवार को खेले जाएंगे जबकि फाइनल रविवार को होगा।
- लखनऊ।' भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर (मार्गदर्शक) पद से इस्तीफा दे दिया है। गम्भीर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बुधवार को डाली गयी पोस्ट में कहा, ''मैं लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ अपने शानदार सफर के अंत की घोषणा करता हूं। मैं सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति का बेहद शुक्रगुजार हूं जिसने इस सफर को यादगार बनाया।'' उन्होंने कहा, ''मैं संजीव गोयनका को उनके प्रेरणादायक नेतृत्व और मेरे सभी लक्ष्यों को हासिल करने में बेहतरीन सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह टीम भविष्य में आश्चर्यजनक परिणाम देगी और लखनऊ सुपरजायंट्स के हर एक प्रशंसक को गौरवान्वित करेगी। एसजी ब्रिगेड को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'' गम्भीर ने इसके बाद एक्स पर किये गये एक अन्य पोस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने के संकेत दिये। इस पोस्ट में डाली गयी फोटो में वह नाइट राइडर्स की 23 नम्बर जर्सी पहने दिख रहे हैं। उन्होंने इसी पोस्ट में लिखा है, ''मैं वापस आ गया हूं। मैं नम्बर 23 हूं। अमी केकेआर।''