- Home
- खेल
- नई दिल्ली। अजरबैजान के बाकू में विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में ईशा सिंह और शिवा नरवाल ने शुक्रवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में तुर्की की इलायडा तरहान और यूसुफ डिकेच की जोड़ी को 16-10 से पराजित किया। भारत इस समय एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। चीन पांच स्वर्ण और दो कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर है।
-
नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद ने फिडे विश्व कप शतरंज में अर्जुन एरिगैसी को 5-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ ही प्रज्ञानानंद ने अगले साल होने वाली प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। सेमीफाइनल में उनका सामना अमरीका के फेबिआनो कैरूआना से होगा।
-
ससेक्स की तरफ से काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे जयदेव उनादकट
लंदन. भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप के तीन मैचों के लिए ससेक्स से जुड़ेंगे। सौराष्ट्र के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा पहले ही इस काउंटी टीम की तरफ से खेल रहे हैं। उनादकट पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। ससेक्स ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा,‘‘ जयदेव डरहम, लीस्टरशर और डर्बीशर के खिलाफ होने वाले मैचों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।'' पुजारा ने पिछले सत्र में ससेक्स की कप्तानी की थी जबकि उनादकट पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे। ऐसा बहुत कम देखने को मिला है जबकि भारत के दो खिलाड़ी इंग्लैंड की घरेलू प्रतियोगिता में एक ही टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। -
नई दिल्ली। भारतीय पहलवान प्रिया मलिक ने जार्डन में आयोजित अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है। प्रिया ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल मुकाबले में जर्मनी की लॉरा सेलाइन क्यूहेन को 5-0 से पराजित किया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी अंक नहीं गंवाया।
प्रिया यह सफलता प्राप्त करने वाली दूसरी भारतीय पहलवान बन गई हैं। इससे पहले अंतिम पंघाल ने पिछले वर्ष की जूनियर विश्व चैंपियनशिप जीती थी। प्रिया अपने छोटे से करियर में अंडर-17 में 2021 और 2022 तथा अंडर-20 का विश्व खिताब जीत चुकी हैं। -
डसेलडोर्फ. भारतीय जूनियर हॉकी टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे चार देशों के टूर्नामेंट में स्पेन के खिलाफ मुकाबले से विश्व कप की तैयारी शुरू करेगी । भारत का सामना 19 अगस्त को मेजबान जर्मनी से होगा । इसके दो दिन बाद टीम इंग्लैंड से खेलेगी । शीर्ष दो टीमों का सामना 22 अगस्त को फाइनल में होगा । भारतीय जूनियर टीम ने जून में ओमान में जूनियर एशिया कप जीतकर दिसंबर में कुआलालम्पुर में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया था। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 2 . 1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीता था ।
अभ्यास शिविर में चोटिल हुए उत्तम सिंह की जगह विष्णुकांत सिंह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे । उन्होंने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हमारे पास मजबूत और अनुभवी खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ टूर्नामेंटों की लय हम कायम रखेंगे ।'' उन्होंने कहा ,‘‘हमें आत्मविश्वास हासिल करने के लिये जीत के साथ आगाज करना होगा । यह टूर्नामेंट विश्व कप से पहले यूरोप की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलकर अनुभव हासिल करने के लिये अहम है ।'' भारत को पिछली बार 2019 में मैड्रिड में अंडर 21 टूर्नामेंट में स्पेन ने 3 . 1 से हराया था । स्पेन और भारत 2016 के बाद से एक दूसरे के खिलाफ चार मैच खेले हैं जिनमें से तीन भारत ने जीते । जर्मनी और भारत ने 2013 के बाद से चार मैच खेले जिनमें से भारत ने तीन मैच जीते हैं । भुवनेश्वर में जूनियर विश्व कप 2021 में जर्मनी ने भारत ने 4 . 2 से हराया था । लखनऊ में 2016 जूनियर विश्व कप में इंग्लैंड को 5 . 3 से हराने के बाद से उसके खिलाफ भारत का यह पहला मुकाबला है । भारत के मुख्य कोच सी आर कुमार ने कहा ,‘‘ स्पेन, जर्मनी और इंग्लैंड मजबूत टीमें हैं । हमारा फोकस अपनी रणनीति पर अमल करके अपनी ताकत पर खेलने पर होगा ।
- - भुवनेश्वर। कर्नाटक की तानिशी गुप्ता ने बुधवार को यहां 39वीं सब जूनियर और 49वीं जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में लड़कियों के 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले के ग्रुप एक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। तानिशी ने दो मिनट 24.83 सेकंड का समय लेकर अपने ही राज्य की मानवी वर्मा के पिछले साल बनाए गए दो मिनट 26.99 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा। कर्नाटक की ही निशा ने इस स्पर्धा का रजत पदक जीता। इसी स्पर्धा के ग्रुप एक में मानवी वर्मा ने दो मिनट 22.86 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की राघवी रामानुजम ने रजत पदक हासिल किया।
-
नई दिल्ली। भारतीय पहलवान मोहित कुमार ने जॉर्डन के अम्मान सिटी में पुरुषों के 61 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में रूस के एल्डार अखमादुदिनोव को 9-8 से हराया और जूनियर विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले चौथे भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान बन गए।2001 में पलविंदर चीमा, 2001 में रमेश कुमार और 2019 में दीपक पुनिया के बाद मोहित अंडर20 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के चौथे पुरुष पहलवान हैं।
जयदीप ने किर्गिस्तान के झाकशिलिक रुस्लानोविच बैताशोव पर जीत के साथ 74 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सागर जगलान ने फ्रीस्टाइल 79 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता, जबकि दीपक चहल ने फ्रीस्टाइल 97 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल टीम ने अब तक पांच पदक जीते हैं।आज रजत रूहल 125 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने की होड़ में होंगे। उनका मुकाबला कनाडा के करणवीर सिंह माहिल से है।इस बीच, महिलाओं में, प्रिया सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिकी कैनेडी एलेक्सिस ब्लेड्स पर जीत के साथ 76 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं। कल खिताब के लिए उनका मुकाबला जर्मनी की लौरा सेलीन कुहेन से होगा। - नयी दिल्ली । डिफेंडर मनदीप मोर और मिडफील्डर नवजोत कौर ओमान में होने वाले आगामी एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय पुरूष और महिला टीमों के कप्तान होंगे । पुरूष टूर्नामेंट 29 अगस्त से दो सितंबर तक खेला जायेगा जबकि महिला टूर्नामेंट 25 से 28 अगस्त तक होगा । मिडफील्डर मोहम्मद राहील मोदीन टीम के उपकप्तान होंगे ।पुरूष टीम में गोलकीपर सूरज करकेरा, जुगराज सिंह, दिप्सन टिर्की, मनजीत और मोर डिफेंस में होंगे । मिडफील्ड की कमान मनिंदर सिंह और मोदीन के हाथ में होगी जबकि पवन राजभर और गुरजोत सिंह फॉरवर्ड पंक्ति में रहेंगे । महिला टीम की उपकप्तान ज्योति होगी । टीम में गोलकीपर बंसारी सोलंकी है जबकि डिफेंस में अक्षता ढेकाले, महिमा चौधरी और सोनिया देवी हैं । कप्तान नवजोत और अजमिना कुजूर मिडफील्ड संभालेंगी जबकि मरियाना कुजूर, ज्योति और डिपि मोनिका टोप्पो स्ट्राइकर हैं ।
-
चेन्नई. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सोमवार को हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम की वेस्टइंडीज के हाथों टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में मिली हार की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘बहुत ही सामान्य सीमित ओवरों की टीम है' जो ‘भ्रम में जी रही' है। वेस्टइंडीज ने पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला जीत ली जबकि मेहमान टीम ने वापसी करते हुए 2-2 से बराबरी हासिल कर ली थी। प्रसाद हाल के समय में टीम के बारे में अपनी राय देने में काफी मुखर रहे हैं और वह इस नतीजे से काफी नाराज दिखे। प्रसाद ने ‘एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘‘भारतीय टीम पिछले कुछ समय से बहुत ही सामान्य सीमित ओवर की टीम रही है। कुछ महीने पहले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही वेस्टइंडीज टीम ने उन्हें हरा दिया। हम वनडे श्रृंखला में बांग्लादेश से भी हार गये। उम्मीद करता हूं कि वे कोई भी बेवकूफी भरा बयान देने के बजाय आत्ममंथन करेंगे। '' हालांकि वेस्टइंडीज की टीम हाल में 2023 आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही, लेकिन वह हमेशा ही छोटे प्रारूप में मजबूत टीम रही है। वेस्टइंडीज ने आईसीसी टी20 विश्व कप के कुछ चरण जीते भी हैं और मौजूदा रैंकिंग में टीम सातवें स्थान पर काबिज है जबकि भारतीय टीम शीर्ष पर है। हाल के वेस्टइंडीज के उतार चढ़ाव भरे प्रदर्शन का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि यह देखकर उन्हें काफी दुख हुआ कि भारतीय टीम उनके खिलाफ खेलने में जूझ रही थी। प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच पर कहा, ‘‘50 ओवर ही नहीं बल्कि वेस्टइंडीज पिछले साल अक्टूबर-नवंबर के टी20 विश्व कप के लिए (सुपर 12) में क्वालीफाई करने में भी विफल रही थी। यह देखकर दुख होता है कि भारत ने इतना खराब प्रदर्शन किया। जीत के लिए भूख और जज्बा नहीं दिख रहा और हम एक भ्रम में जी रहे हैं। '' प्रसाद ने टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान हार्दिक पंड्या की भी आलोचना की और कहा कि वह ऐसे दिख रहे थे जैसे उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘‘भारत को अपने कौशल में सुधार करना होगा। टीम में जीत भी भूख और जज्बे की कमी है और अकसर कप्तान अनजान दिख रहा था। गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकते, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकते। महत्वपूर्ण है कि हां में हां मिलाने वालों को नहीं देखे कि कोई आपका पसंदीदा खिलाड़ी है बल्कि व्यापक भलाई को देखें। '' भारतीय टीम प्रबंधन में पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ शामिल हैं और एक प्रशंसक के सवाल पर जवाब देते हुए प्रसाद ने इस हार के लिये उन्हें जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने उत्तर दिया, ‘‘वे इस हार के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें जवाबदेह होना चाहिए। प्रक्रिया और इसी तरह के शब्दों का अब गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। एमएस (धोनी) इन पर खरे थे, अब खिलाड़ी बस शब्द का इस्तेमाल करते हैं। चयन में कोई निरंतरता नहीं है, काफी कुछ बिना सोचे समझे हो रहा है। - नयी दिल्ली ।एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) में खिताबी जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम रविवार को एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) की नवीनतम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। एशियाई खेलों से पहले रैंकिंग में इस सुधार से भारतीय टीम का हौसला बढ़ेगा।भारत (2771.35 अंक) इंग्लैंड (2763.50 अंक) को पछाड़ कर एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचा। इस रैंकिंग में नीदरलैंड (3095.90 अंक) पहले और बेल्जियम (2917.87 अंक) दूसरे स्थान पर हैं। यह दूसरी बार है जब भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंचा। भारतीय टीम ने 2021 में तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल करने के बाद यही रैंकिंग हासिल की थी। तोक्यो में भारत ने ओलंपिक में पदक के 41 साल के सूखे को खत्म किया था। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके शनिवार को मलेशिया को 4-3 से हराकर चौथी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीता और 23 सितंबर से होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किया। एसीटी की उपविजेता मलेशिया नौवें स्थान पर बरकरार है। इस रैंकिंग में कोरिया 11वें, पाकिस्तान 16वें स्थान पर है। टूर्नामेंट में तीसरी स्थान पर रही जापान की टीम रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गयी।
- लॉडरहिल (अमेरिका)। पहले टेस्ट क्रिकेट और फिर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ने वाले प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा के यह अभी शुरुआत है और उन्हें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वह कल के लिए तैयार रहें। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाले 21 वर्षीय जायसवाल ने भारत की तरफ से अपने पदार्पण टेस्ट क्रिकेट मैच में शतक जड़ा और फिर अर्धशतक बनाया। जायसवाल को इसके बाद जब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए। यह उनका सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवल दूसरा मैच था। जायसवाल ने भारत की नौ विकेट से जीत के बाद कहा,‘‘ यह अभी केवल शुरुआत है। मैं अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं। मैं अपने आज के प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं कल के लिए भी तैयार रहूं।'' उन्होंने कहा,‘‘ यह अर्धशतक वास्तव में खास है। भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरवशाली क्षण होता है। निश्चित तौर पर इसके पीछे कड़ी मेहनत छुपी होती है। मैं खुशनसीब हूं कि मैं आज अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा। '' भारत ने पांच मैच की श्रृंखला में लगातार दो मैच हारने के बाद ईशान किशन को शीर्ष क्रम से हटाकर जायसवाल को मौका दिया। उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर चौथे टी20 मैच में पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़कर भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की। पिछला रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम था। ऐसे में स्वाभाविक ही यह सवाल पैदा होता है कि क्या यह नए युग की शुरुआत है।जायसवाल ने इस पर विनम्रता से जवाब दिया,‘‘उन्होंने (रोहित और राहुल) ने जो किया है वह अद्भुत है। वे खेल के दिग्गज हैं। हमें बस वह करने की जरूरत है जो हम कर सकते हैं। हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है।''
-
नयी दिल्ली. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को सोशल मीडिया पर छा रही उन खबरों का खंडन किया जिसमें दावा किया कि उन्हें इंस्टाग्राम के जरिये प्रत्येक प्रायोजित पोस्ट के लिए 11.4 करोड़ रुपये की अकल्पनीय कमाई हुई। इंस्टाग्राम के ‘शेड्यूलिंग टूल होपर एचक्यू' में टैग ‘इंस्टग्राम रिच लिस्ट 2023' की खबर के अनुसार कोहली की मेटा मंच पर प्रत्येक पोस्ट की कमाई 11 करोड़ रूपये से ऊपर की है जिसे पूर्व भारतीय कप्तान ने ‘गलत ठहराया'। कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मैंने जीवन में जो कुछ हासिल किया है, उसके प्रति आभारी और शुक्रगुजार हूं लेकिन सोशल मीडिया से मेरी कमाई की जो खबर इतनी छायी हुई है, वह सच नहीं है। '' कोहली के साथ बालीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा का नाम भी ‘होपर सूची' में है, जिसमें फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (प्रत्येक पोस्ट करीब 26 करोड़ रुपये) और लियोनल मेस्सी (प्रत्येक पोस्ट करीब 21 करोड़ रूपये) शीर्ष पर हैं। कोहली के इंस्टाग्राम पर 256 मिलियन (25.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं और वह सूची में 14वें और चोपड़ा 29वें स्थान पर हैं। कोहली को इससे पहले 2019 और 2021 में इस ‘इंस्टा रिच सूची' में शामिल किया गया था। वह 2021 में 23वें स्थान पर थे जबकि इससे दो साल पहले कोहली के हैंडल को वर्ष का सर्वाधिक व्यस्त खाता यानी ‘मोस्ट एंगेज्ड अकाउंट ऑफ द ईयर' माना गया था।
-
सिडनी. एलिसिया रूसो के दूसरे हाफ में किए गए गोल की मदद से इंग्लैंड ने शुरू में पिछड़ने के बाद वापसी करके शनिवार को यहां कोलंबिया को 2-1 से हराकर महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई। लीसी सांतोस ने पहले हाफ में कोलंबिया को बढ़त दिला दी थी। ऐसे में लॉरेन हेंप ने मध्यांतर से ठीक पहले गोल करके इंग्लैंड को बराबरी दिलाई। आर्सेनल की तरफ से खेलने वाली स्ट्राइकर एलिसिया ने 63वें मिनट में गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। इंग्लैंड इस तरह से लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा जहां उसका सामना बुधवार को सिडनी में सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराया। इंग्लैंड 2015 में सेमीफाइनल में जापान और 2019 में अमेरिका से हार गया था। इस बार हालांकि खिताब के प्रबल दावेदार अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और जापान पहले ही बाहर हो चुके हैं जिससे इंग्लैंड के पास पहली बार महिला विश्व कप जीतने का मौका है। कोलंबिया पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था। उसने दूसरे हाफ में बराबरी का गोल करने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन उसे नाकामी ही हाथ लगी।
-
चेन्नई। भारत ने दो गोल से पिछड़ने के बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में शानदार वापसी करके शनिवार को यहां मलेशिया को 4-3 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीता और हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किया। भारत तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट तक 1-3 से पीछे चल रहा था लेकिन इसके बाद उसने आखिरी 16 मिनट में मैच का पासा पलटने में देर नहीं लगाई।
भारत ने पहले 30 सेकंड के अंदर दो गोल किए और फिर आखिरी क्वार्टर में निर्णायक बढ़त हासिल की। भारत का यह चौथा खिताब है और उसने पाकिस्तान (तीन खिताब) को पीछे छोड़ा। भारत के लिए जुगराज सिंह (नौवें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (45वें), गुरजंत सिंह (45वें) और आकाशदीप सिंह (56वें) ने जबकि मलेशिया की तरफ से अबू कमाल अजराई (14वें), रहीम राजी (18वें) और मोहम्मद अमीनुदीन (28वें) ने गोल किए। मलेशिया ने खेल शुरू होते हैं दबाव बनाने की रणनीति अपनाई तथा उसके स्टार खिलाड़ी अजराई ने पहले मिनट में ही भारतीय गोल में सेंध लगाने की नाकाम कोशिश की। भारतीय टीम ने हालांकि जल्द ही अपनी लय पकड़ी और आठवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे जुगराज ने ताकतवर ड्रैग फ्लिक से गोल में बदला।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह उस समय मैदान में नहीं थे लेकिन जुगराज ने उनकी कमी नहीं खलने दी। मलेशिया ने हालांकि भारत की बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रहने दी। अजुआन हसन ने सर्किल के बाहर गेंद पर नियंत्रण बनाया और उसे गोलमुख के पास खड़े अजराई तक पहुंचाया जिन्होंने गोल करने में कोई देरी नहीं लगाई। भारत ने पहले क्वार्टर के आखिरी क्षणों में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन हार्दिक सिंह के खराब प्रयास से वह उनका फायदा नहीं उठा पाया। मलेशिया ने दूसरे क्वार्टर में अच्छी शुरुआत की तथा उसके जवाबी हमले के सामने भारत अपनी लय खो बैठा। मलेशिया ने जल्द ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। भारत ने रेफरी के इस फैसले पर अपना एक रेफरल भी गंवाया। रहीम राजी ने इस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मलेशिया को पहली बार बढ़त दिलाई। भारत को 21वें मिनट में बराबरी करने का मौका मिला था लेकिन विवेक सागर के करारे शॉट को मलेशिया के गोलकीपर हफीजुद्दीन ओथमान ने अपने हाथों से रोक दिया। मलेशिया ने हमलावर तेवर अपनाए और चार मिनट के अंदर दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। मोहम्मद अमीनुदीन ने इनमें से दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके मलेशिया को मध्यांतर तक 3-1 से आगे रखा। भारत ने तीसरे क्वार्टर के शुरू में दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन हरमनप्रीत और जुगराज उन पर गोल नहीं कर पाए। भारतीय टीम ने इसके बाद भी गोल करने के प्रयास किए। खेल के 40वें मिनट में आकाशदीप सिंह के पास मौका था लेकिन वह फाउल कर बैठे। इस बीच मलेशिया ने भी जवाबी हमलों से भारतीय रक्षकों को व्यस्त रखा।मलेशिया 43वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा पाया। भारत ने इसके तुरंत बाद जवाबी हमला किया लेकिन जरमनप्रीत सिंह का शॉट क्रॉसबार के ऊपर से बाहर चला गया। भारत ने हालांकि तीसरे क्वार्टर के अंतिम पलों में कुछ सेकंड के अंदर दो गोल करके स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। भारत को पहले पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला। भारतीय कप्तान ने इसके तुरंत बाद गेंद पर नियंत्रण बनाया और उसे गोलमुख के पास खड़े गुरजंत तक पहुंचाया जिन्होंने उस पर आसानी से गोल कर दिया। भारत ने बुलंद हौसलों के साथ चौथे क्वार्टर में कदम रखा। उसके पास 52वें मिनट में बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका था लेकिन सुखजीत सिंह मलेशिया के गोलकीपर को नहीं छका पाए। आकाशदीप ने हालांकि इसके चार मिनट बाद भारत को निर्णायक बढ़त दिलाई। तब मनदीप सिंह का शॉट मलेशिया के रक्षक ने रोक दिया था लेकिन गेंद आकाशदीप के पास चली गई जिनके ताकतवर शॉट का मलेशिया के गोलकीपर के पास भी कोई जवाब नहीं था।
-
नयी दिल्ली.भारत के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन भारत की एशियाई खेलों की टीम से बाहर किये जाने से थोड़े हैरान थे लेकिन वह निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए दृढ़ हैं। शीर्ष खिलाड़ी घरेलू सरजमीं पर होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सितंबर-अक्टूबर में होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए युवाओं की टीम घोषित कर दी। इस 37 साल के बायें हाथ के बल्लेबाज के चीन में होने वाले एशियाड के लिए टीम की अगुआई करने की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि यही भूमिका वह 10 महीने पहले तक निभा रहे थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नहीं चुना और रूतुराज गायकवाड़ को कप्तान घोषित किया। धवन ने गुरुवार को एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, ‘‘जब मेरा नाम एशियाई खेलों के लिए टीम में नहीं था, मैं थोड़ा हैरान था। लेकिन फिर मुझे लगा कि उनकी सोचने की प्रक्रिया अलग होगी, आपको इसे स्वीकार करना होगा। खुश हूं कि रूतु (गायकवाड़) टीम की अगुआई करेगा। इसमें सभी युवा खिलाड़ी हैं, मुझे पूर भरोसा हे कि वे अच्छा करेंगे। '' शुभमन गिल शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा के साथ जुड़ गये हैं तो ऐसा लगता है कि भारतीय टीम अब धवन को पीछे छोड़ चुकी है क्योंकि वह दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे के बाद से वनडे टीम से बाहर किये जाने तक एक दिवसीय प्रारूप के खिलाड़ी बन गये थे। पिछले दशक से भारत के शीर्ष वनडे बल्लेबाजों में शुमार धवन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा लेकिन अगर कोई मौका मिलता है तो वह इसके लिये तैयार रहेंगे। धवन ने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से तैयार रहूंगा (वापसी के लिए)। इसलिये मैं खुद को फिट रखे हूं (ताकि जब भी मौका मिले मैं तैयार रहूं)। हमेशा मौका रहता है, भले ही एक प्रतिशत हो या फिर 20 प्रतिशत। '' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब भी ट्रेनिंग में मजा आता है और मुझे खेल में आनंद मिलता है, ये चीजें मेरे नियंत्रण में हैं, जो भी फैसला हुआ, मैं उसका सम्मान करता हूं। '' धवन अब भी केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर हैं और काफी समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बिताते हैं।
- चेन्नई। हॉकी में भारत ने कल रात चेन्नई में एशियन चैम्पियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ग्रुप चरण के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल बनाए, जबकि जुगराज सिंह और मनदीप सिंह ने एक-एक गोल बनाए। ग्रुप चरण में जीत दर्ज करने के साथ भारत इस र्स्पधा में एकमात्र अपराजित टीम है। भारत अब चार जीत दर्ज करने और एक मैच की बराबरी के बाद 13 अंकों के साथ शीर्ष पर है। जबकि पाकिस्तान इस र्स्पधा से बाहर हो गया है। मलेशिया ने आज सुबह कोरिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जापान से होगा और शुक्रवार को मलेशिया की टीम कोरिया के आमने सामने होगी।
-
नयी दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वित्त वर्ष 2021-22 में 1,159 करोड़ रुपये के आयकर का भुगतान किया है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मंगलवार को एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने पिछले पांच वर्षों में दाखिल रिटर्न के आधार पर बीसीसीआई द्वारा दिए गए आयकर और उसकी आय एवं व्यय का विवरण भी पेश किया। आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में, बीसीसीआई ने आयकर के तौर पर 844.92 करोड़ रुपये का भुगतान किया जो 2019-20 में दिए गए 882.29 करोड़ रुपये के आयकर से कम है। बीसीसीआई ने वित्त वर्ष 2018-19 में आयकर के रूप में 815.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया जबकि 2017-18 में उसने 596.63 करोड़ रुपये का भुगतान किया। बीसीसीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 में 7,606 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जबकि उसका खर्च करीब 3,064 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी आय 4,735 करोड़ रुपये और व्यय 3,080 करोड़ रुपये था।
-
प्रोविडेंस. भारतीय टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि उनकी टीम सात बल्लेबाजों के साथ खेलना जारी रखेगी क्योंकि वह गेंदबाजी के मोर्चे पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैचों में हार के बाद भारत टीम में निचले क्रम के बल्लेबाजों को लेकर सवाल उठाया गया था, जो बल्ले से योगदान नहीं दे पा रहे थे। तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सात विकेट से जीत के बाद हार्दिक ने कहा कि अंतिम एकादश में बल्लेबाजी के सात विकल्प काफी हैं। उन्होंने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, ‘‘ एक समूह के रूप में हमने सात बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हमें जिम्मेदारी लेनी होगी, जैसा कि आज हुआ। अगर बल्लेबाज रन बनाते हैं तो आपको आठवें नंबर पर किसी की जरूरत नहीं है।'' पंड्या ने 44 गेंदों में 83 रन की मैच विजयी पारी खेलने के लिए टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘ जैसा कि सूर्यकुमार ने बताया कि वे (सूर्यकुमार और तिलक वर्मा) एक साथ खेलते हैं और एक साथ समय बिताते हैं। टीम में सूर्यकुमार जैसे किसी बल्लेबाज का होना अच्छा है। जब वह जिम्मेदारी लेता है तो इससे दूसरों को भी एक तरह का संदेश मिलता है।'' अपनी पहली श्रृंखला खेल रहे तिलक वर्मा 37 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे क्योंकि भारत ने 13 गेंद शेष रहते 160 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
-
नयी दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम को चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए एक ही ग्रुप में रखा गया है जहां इन दोनों टीमों का सामना 30 सितंबर को होगा। भारत और पाकिस्तान को जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उज्बेकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारत अपना पहला मैच 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान से खेलेगा। भारतीय महिला हॉकी टीम को भी ग्रुप ए में रखा गया है जहां उसका सामना हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और मलेशिया से होगा। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 27 सितंबर को सिंगापुर के खिलाफ करेगी। अभी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय पुरुष टीम का नेतृत्व कर रहे हरमनप्रीत सिंह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हमें अपने पूल में कुछ मजबूत टीमों के साथ रखा गया है, जिसमें जापान भी शामिल है। जापान ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। हम सभी टीमों के साथ एक जैसे रवैया अपनायेंगे और किसी भी मुकाबले को हल्के में नहीं लेंगे।'' भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ हमें पहले से ही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में इनमें से कुछ देशों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिल रहा है और हम भविष्य में इस अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे कोच ने हमें अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हमेशा तैयार रहना सिखाया है। हम हांग्झोउ एशियाई खेलों के लिए अपनी सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों का आकलन करेंगे। हम उनकी ताकत और कमजोरियों के बारे में जानने के लिए वीडियो फुटेज का सहरा लेंगे और उसी के मुताबिक अपनी योजना बनायेंगे।'' पुरुष वर्ग के ग्रुप बी में दक्षिण कोरिया, मलेशिया, चीन, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया जबकि महिला वर्ग के ग्रुप बी में जापान, चीन, थाईलैंड, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया शामिल हैं। भारतीय पुरुष टीम उज्बेकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद 26 सितंबर को सिंगापुर तथा 28 सितंबर को जापान से भिड़ेगी। पाकिस्तान से उसका मुकाबला 30 सितंबर को होगा जबकि लीग चरण में उसका आखिरी मैच दो अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा। जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने के बाद भारतीय महिला टीम स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करेगी। भारतीय महिला टीम की कप्तान सविता ने कहा, ‘‘ हमें अपने पूल में कुछ मजबूत टीमों के साथ रखा गया है। हमें प्रतियोगिता में अच्छा परिणाम हासिल करने का विश्वास है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हांगझोउ एशियाई खेल एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इसका महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इससे ओलंपिक क्वालीफिकेशन सुनिश्चित होगा। सभी खिलाड़ी खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के सामान्य लक्ष्य से एकजुट हैं। हम अगर ऐसा करने में सफल रहे तो उम्मीद है कि हमारा अभियान पोडियम पर खत्म होगा, चाहे हम प्रतियोगिता में किसी भी टीम का सामना करें।'' पुरुष वर्ग का फाइनल छह अक्टूबर को जबकि महिला वर्ग का फाइनल इसके एक दिन बाद खेला जाएगा।
-
कोलंबो. भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) के सद्भावना दूत के रूप में श्रीलंका के दो स्कूलों का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की। तेंदुलकर 2013 को सफाई और स्वच्छता को लेकर लोगों को प्रेरित करने लिए दक्षिण एशिया के लिए यूनिसेफ का दूत नियुक्त किया गया था। उन्होंने सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी सबारागामुवा प्रांत के केगले जिले के चुनिंदा स्कूलों का दौरा किया। ‘न्यूजवायर पोर्टल' के मुताबिक 50 साल के तेंदुलकर ने दो स्कूलों का दौरा किया जहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों और सीनियर छात्रों के साथ बातचीत की तथा पुरुष और महिला विद्यार्थियों की टीमों के साथ क्रिकेट के खेल में भी भाग लिया। प्रांतीय गवर्नर नवीन डिसनायके ने सोशल मीडिया मंच एक्स (ट्विटर) पर तेंदुलकर के साथ मुलाकात की तस्वीरों को साझा करते हुए कहा कि जब इस दिग्गज क्रिकेटर ने प्रांत के एक प्री-स्कूल का दौरा किया तो उनसे दिलचस्प बातचीत हुई। उन्होंने लिखा, ‘‘ हम सबरागामुवा प्रांत की ओर से तेंदुलकर के द्वारा इस कार्य के लिए समय देने की सराहना करते है।
- चेन्नई ।भारत ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए सोमवार को यहां एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के राउंड रोबिन मैच में गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा दिया। सोमवार को ही मलेशिया के खिलाफ जापान की हार के कारण मैच से पहले ही सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर चुके भारत की ओर से मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में निलाकांता शर्मा (छठे मिनट), हरमनप्रीत सिंह (23वें मिनट) और मनदीप सिंह (33वें मिनट) ने गोल दागे। कोरिया की ओर से किम सुंगह्युन ने 12वें मिनट जबकि यैंग जीहुन ने 58वें मिनट में गोल किया।इस जीत की बदौलत भारत चार मैच में 10 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है। मेजबान टीम ने तीन मैच में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच ड्रॉ छूटा। भारत अपना आखिरी लीग मैच बुधवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा जबकि अंतिम चार में जगह सुनिश्चित करने के लिए कोरिया की भिड़ंत मलेशिया से होगी। भारत ने मैच की अच्छी शुरुआती की। निलाकांता ने छठे ही मिनट में भारत को बढ़त दिलाई। शमशेर सिंह ने अच्छा मूव बनाते हुए गेंद सुखजीत के पास पहुंचाई जिन्होंने दो डिफेंडर को छकाते हुए गेंद को निलाकांता के पास पहुंचा दिया। निलकांता ने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की। भारत को हालांकि जश्न मनाने का अधिक समय नहीं मिला और कोरिया ने छह मिनट बाद ही सुंगह्युन के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली। सुंगह्युन ने मेनजेई जुंग के पास पर भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को अपने दमदार शॉट से पछाड़ते हुए गोल किया। पाठक अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे। दूसरे क्वार्टर में भारत का दबदबा देखने को मिला। मेजबान टीम ने चार मौके बनाए और 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत के गोल की बदौलत स्कोर 2-1 कर दिया। भारत ने आक्रामक रुख जारी रखा। टीम को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह बर्बाद चला गया।मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-1 से आगे थी।तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही मनदीप ने शमशेर सिंह के पास पर गोल दागकर भारत की बढ़त को 3-1 तक पहुंचाया। कोरिया को पनेल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कप्तान जोंगह्युन जैंग का शॉट लक्ष्य से दूर रहा। भारत को इसके बाद तीन और मौके मिले लेकिन कार्ति सेलवम और मनदीप सिंह गोल करने में नाकाम रहे। चौथे क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जो पेनल्टी स्ट्रोक में बदला लेकिन हरमनप्रीत इसे गोल में नहीं पहुंचा सके। कोरिया को इसके लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन जैंग इनमें से किसी को भी गोल में नहीं बदल सके।कोरिया के गोलकीपर ने भी 50वें मिनट में मनदीप और सुखजीत के प्रयासों को नाकाम किया।कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर पर और नाकामी हाथ लगी। टीम हालांकि 58वें मिनट में यैंग के मैदानी गोल से भारत की बढ़त को कम करने में सफल रही। कोरिया ने अंतिम लम्हों में बराबरी का गोल दागने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
-
श्रीनगर. मुंबई के क्रिकेटर सरफराज खान ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की एक लड़की से शादी की। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले सरफराज को अपने ससुराल में काली शेरवानी में देखा जा सकता है। खान ने एक स्थानीय पोर्टल के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ कश्मीर में शादी करना किस्मत में था।''
घरेलू क्रिकेट पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘अगर अल्लाह की मर्जी हुई तो मैं एक दिन भारत के लिए जरूर खेलूंगा।'' क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा हो गये थे। -
नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण साई ने चीयर फोर (4) इंडिया अभियान के तहत एक लघु फिल्म श्रृंखला 'हल्ला बोल' की शुरूआत की है। इसका उद्देश्य हांगझू एशियाई खेलों के लिए जाने वाले एथलीटों को प्रोत्साहित करना और इन खेलों के लिए जागरूकता फैलाना है।
साई ने कहा है कि आने वाले सप्ताहों में ऐसी 12 लघु फिल्में दिखायी जायेंगी। साई ने बताया है कि इससे न केवल एशियाई खेलों के लिए जाने वाले एथलीटों का उत्साहवर्धन होगा बल्कि युवाओं को भी खेल जगत में आने का प्रोत्साहन मिलेगा। एक ट्वीट में युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि भारतीय दल 19वें एशियाई खेलों की तैयारी कर रहा है। उन्होंने राष्ट्र से देश के प्रतिभावान एथलीटों की प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाने वाली हल्ला बोल श्रंखला को देखने की अपील की। श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि ये एथलीट देश को सम्मान दिलाने के मिशन के लिए फिर से तैयार हैं। ऐसी फिल्मों की श्रृंखला 'ओलंपिक्स की आशा' तोक्यो ओलंपिक्स से पहले शुरू की गई थी। - चेन्नई। बेंगलुरू के 13 वर्षीय प्रतिभाशाली रेसर कोपाराम श्रेयस हरीश की मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे दौर में दुर्घटना के कारण शनिवार को मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद आयोजक मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने शनिवार और रविवार को होने वाली अन्य रेस को रद्द कर दिया। बेंगलुरु के केनश्री स्कूल के छात्र श्रेयस का जन्म 26 जुलाई 2010 को हुआ था। उन्हें उदीयमान रेसर माना जाता था क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई रेस जीती थी। वह इस सत्र में युवा वर्ग की रेस में भाग ले रहे थे। उन्होंने इस रेस के क्वालीफाइंग में शनिवार की सुबह पहला स्थान हासिल किया था। मुख्य रेस में पहले मोड़ पर ही उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी। रेस को तुरंत ही रोक दिया गया तथा उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उस समय उनके पिता भी उनके साथ थे। भारतीय मोटरस्पोर्ट में यह इस साल तरह की दूसरी दुर्घटना है। इससे पहले जनवरी में 59 वर्षीय रेसर केई कुमार की मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दौर में दुर्घटना के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी।
-
चेन्नई. खिताब की प्रबल दावेदार तीन बार की चैम्पियन भारतीय टीम एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के अगले मैच में रविवार को मलेशिया से खेलेगी तो फोकस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने का प्रतिशत सुधारने पर होगा । जापान के खिलाफ शुक्रवार को मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारत को 15 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर ही गोल हो सका। भारत के पास कप्तान हरमनप्रीत सिंह, वरूण कुमार, अमित रोहिदास और जुगराज सिंह जैसे धुरंधर होते हुए भी ऐसा प्रदर्शन चिंता का सबब है। चीन के खिलाफ पहले मैच में भारत ने 7 . 2 से जीत दर्ज की थी जिसमें से छह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुए थे । जापान ने भारत को 1.1 से ड्रॉ पर रोका । हरमनप्रीत सिंह ने एकमात्र गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया । भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने चिंता जताई लेकिन कहा कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से ज्यादा दूर नहीं है । उन्होंने कहा , मौके नहीं भुनाने से कोच का चिंतित होना स्वाभाविक है । हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर रहे , ऐसा नहीं है । हम परफेक्ट फिनिशिंग से कुछ ही दूर है ।'' पेनल्टी कॉर्नर पर अत्यधिक निर्भरता भी भारत की चिंता का कारण है । खिलाड़ी सर्कल के भीतर जाने या फील्ड गोल करने से बच रहे हैं । कप्तान हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हम उसी तरह से हमले करने की कोशिश करेंगे जिससे हमें पहले मैच में गोल मिले । कुछ नया भी करेंगे। भारत को अब मलेशिया से खेलना है जिसने पाकिस्तान को 3 . 1 से और जापान को 5 . 1 से हराकर सभी को चौंका दिया है । अभी वह तालिका में शीर्ष पर है और उसके खिलाड़ी फरहान अशारी ने सर्वाधिक चार गोल किये हैं और सभी फील्ड गोल है लिहाजा भारतीय डिफेंस को काफी मेहनत करनी होगी ।