- Home
- खेल
-
भुवनेश्वर। भारत के पूर्व ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए पेनल्टी कॉर्नर से गोल करना लगातार मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि खेल में वीडियो विश्लेषण जैसी तकनीक के इस्तेमाल से विरोधी टीमों की रक्षापंक्ति को मजबूत बना दिया है। तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे रुपिंदर ने कहा कि हाल के वर्षों में पेनल्टी-कॉर्नर के बचाव में काफी सुधार हुआ है और यही कारण है कि दुनिया भर में ड्रैग-फ्लिकर को गोल करने में परेशानी हो रही है। रुपिंदर ने ओलंपिक के बाद खेल को अलविदा कह दिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘ हाल के वर्षों में पेनल्टी कॉर्नर का बचाव करना एक कला बन गया है। हर टीम के पास अब यह अध्ययन करने के लिए वीडियो विश्लेषण है कि विरोधी अपने पेनल्टी कॉर्नर को कैसे लेते है। टीमें यह विश्लेषण करती है कि विपक्षी टीम के ड्रैग फ्लिकर कैसे फ्लिक करती है। उनके तरीके और तकनीक को देखकर वे इसके बचाव के लिए खुद को तैयार करती हैं।''
तोक्यो ओलंपिक के दौरान ड्रैग फ्लिक में टीम के मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत सिंह के साथ जोड़ी बनाने वाले रुपिंदर ने कहा, ‘‘ भारत के मामले में भी ऐसा ही है। हम पेनल्टी कॉर्नर का बचाव करने में भी बहुत अच्छे हैं जैसा कि हमने इंग्लैंड के खिलाफ (इस विश्व कप में) देखा। हमारे खिलाड़ी अमित रोहिदास और मनप्रीत सिंह, बाहर निकलने और कोण को बंद करने के मामले में बहुत तेज हैं।''
भारत ने मौजूदा विश्व कप में 16 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये और इसमें से सिर्फ तीन को गोल में बदलने में सफल रहा। पूल चरणों के अंत में 24 मैचों में टीमों ने कुल 130 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये और इसमें से 43 को गोल में बदलने में सफल रहे। इस 32 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ यह विश्व कप है, कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट या द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला नहीं है।
हर टीम पेनल्टी कॉर्नर पर अधिक गोल करने की कोशिश करेगी जबकि विरोधी टीम उसके बचाव की कोशिश करेगी।'' रूपिंदर ने कहा कि विपक्षी टीमों के वीडियो विश्लेषण के अलावा, अब बेहतर गुणवत्ता वाले उपकरण, जैसे कि घुटने और मुंह का गार्ड, दस्ताने और हेड गार्ड ने ड्रैग फ्लिक को अतीत की तुलना में कम खतरनाक बना दिया है। इसलिए वे अब बेहतर बचाव कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम यह नहीं कह सकते कि ड्रैग फ्लिकर का प्रभाव हॉकी में कम हुआ है। हां गोल के आंकड़े कम हुए है क्योंकि रक्षापंक्ति के पास चोटिल होने से बचाव के बेहतर उपकरण है। ड्रैग-फ्लिकर भी गोल करने के नये तरीके ढूंढेंगे , यह बस समय से जुड़ा है। अगर इंजेक्टर (पेनल्टी कॉर्नर पर गेंद को पहले हिट करने वाला), स्टॉपर और ड्रैग फ्लिकर के बीच समन्वय सही रहा तो गोल होने के मौके ज्यादा होते है।'' भारतीय कप्तान हरमनप्रीत मौजूदा विश्व कप में पेनल्टी पर सिर्फ एक गोल कर सके है। लेकिन रूपिंदर ने भारतीय खिलाड़ियों को संयम बरतने की सलाह दी।
उन्होंने कहा, ‘‘ अधिक दबाव वाले मैचों में ऐसा होता है। उन्हें शांत और सकारात्मक रहना चाहिए। मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और उन्हें नकारात्मक विचार नहीं रखने चाहिए।'' हरमनप्रीत तोक्यो ओलंपिक के दौरान शानदार फॉर्म में थीं, उन्होंने छह गोल किए, जिसमें जर्मनी के खिलाफ कांस्य-पदक मैच के दौरान एक गोल भी शामिल था। उस मैच में रुपिंदर ने भी अपनी ड्रैग फ्लिक से एक गोल किया था।'' -
पोचेफस्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका) .भारत की महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में जीत की लय शनिवार को यहां सुपर सिक्स चरण में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली सात विकेट की हार से टूट गयी। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय बल्लेबाजों को आस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में महज 87 रन पर समेट दिया। भारतीय टीम इस महीने के शुरू में एक अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन के लक्ष्य का बचाव करने में सफल रही थी। लेकिन शेफाली वर्मा की अगुआई वाली टीम इस प्रदर्शन का दोहराव नहीं कर सकी और प्रतिद्वंद्वी टीम ने 37 गेंद रहते जीत हासिल की। इस हार से भारत के नेट रन रेट (प्लस 1.905) को नुकसान पहुंचाया जो सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाली टीम तय करने के लिये अहम भूमिका निभा सकता है। सुपर सिक्स ग्रुप एक में भारतीय टीम अब आस्ट्रेलिया के पीछे दूसरे स्थान पर खिसक गयी।
आस्ट्रेलिया, भारत, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश सभी के चार चार अंक हैं जबकि श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात का खाता नहीं खुला है। मैच में भारत का मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप भी कमजोर दिखा। दो चौके खाने के बाद मिली इलिंगवर्थ (12 रन देकर दो विकेट) को फिर से भारतीय कप्तान शेफाली (08) का महत्वपूर्ण विकेट मिल गया। फिर इसी गेंदबाज ने अगले ओवर में गोंगडी तृषा (04) को विकेटकीपर पेरिस हॉल के हाथों कैच आउट कराय।
सोनिया मेधिया (02) भी दबाव में आ गयीं। श्वेता सहरावत (21 रन) एक छोर पर दबाव कम करने की कोशिश कर रही थीं लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। सहरावत को सियाना जिंजर ने आउट किया जिन्होंने पार्शवी चोपड़ा (08) और मन्नत कश्यप (01) को अगले दो ओवर में पवेलियन भेजकर 13 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये। शीर्ष क्रम के जल्दी आउट होने के बाद मध्यक्रम भी दबाव में चरमरा गया जिससे केवल तीन भारतीय खिलाड़ी ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं। आस्ट्रेलिया ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया और भारतीय गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। टिटास साधू, अर्चना देवी और सोनम यादव ने एक एक विकेट हासिल किये लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम आसानी से लक्ष्य तक पहुंच गयी। -
भोपाल. भारत बायोटेक द्वारा देश में ही विकसित पहले इंट्रानेसल कोविड-19 टीके ‘इनकोवैक' को 26 जनवरी से लोगों को देने की शुरुआत की जाएगी। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा इल्ला ने शनिवार को यह जानकारी दी। भोपाल में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ)में विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए इल्ला ने बताया कि मवेशियों को लम्पी त्वचा बीमारी से बचाने के लिए देश में ही विकसित टीके लम्पी प्रोवैकइंड की अगले महीने शुरुआत की जाएगी। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में आयोजित आईआईएसएफ के ‘‘विज्ञान में फेस टू फेस विथ न्यू फ्रंटियर में हिस्सा लेते हुए इल्ला ने कहा, ‘‘ हमारा नेसल टीका (नाक के जरिये दिया जाने वाला टीका) आधिकारिक रूप से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर लॉन्च किया जाएगा।'' उल्लेखनीय है कि भारत बायोटेक ने पिछले साल दिसंबर में घोषणा की थी कि वह इंट्रानेसल टीके को सरकार को 325 रुपये प्रति खुराक की दर से बेचेगा जबकि निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए इसकी कीमत 800 रुपये प्रति खुराक होगी। - -टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए स्वर्ग बनी रायपुर की पिच-विराट कोहली ने किया निराशरायपुर। भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम कर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। रायपुर में भारतीय टीम ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और राजधानीवासियों को जीत का तोहफा दे दिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने रायपुर की नई पिच पर कहर बरपाते हुए न्यूजीलैंड को 34.3 ओवर में 108 रन पर समेट दिया। मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में फिन एलेन को बोल्ड कर दिया। छठे ओवर में सिराज ने हेनरी निकोलस को चलता किया। सातवें ओवर में शमी ने डेरिल मिचेल को पवेलियन भेज दिया। 10वें ओवर में कॉन्वे और 11वें ओवर में कप्तान लाथम भी पवेलियन लौट गए। 15 रन के अंदर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया था। सभी पांच विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए।इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने पारी को संभाला। इन दोनों ने 41 रन की साझेदारी की। इसके बाद ब्रेसवेल भी 22 रन बनाकर आउट हो गए। सैंटनर ने भी 27 रन बनाए और फिलिप्स के साथ 47 रन की साझेदारी की। ग्लेन फिलिप्स भी 36 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 103 रन था। इसके बाद सुंदर और कुलदीप ने न्यूजीलैंड की पारी को 34.3 ओवर में 108 रन पर सीमित कर दिया। .न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 36 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। वहीं, मिशेल सैंटनर ने 27 और ब्रेसवेल ने 22 रन की पारी खेली। इन तीनों के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हार्दिक और सुंदर को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 72 रनों की साझेदारी की। रोहित 50 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। रोहित को हेनरी शिपली ने एलबीडब्ल्यू किया। रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में नहीं चले। राजधानी वासी उनसे शानदार पारी की उम्मीद कर रहे थे। वह एक बार फिर मिचेल सैंटनर का शिकार बन गए। कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें टॉम लाथम ने स्टंप आउट किया। कोहली के बाद क्रीज पर आए ईशान किशन ने शुभमन के साथ मिलकर मैच को समाप्त कर दिया। शुभमन गिल 53 गेंद पर 40 और ईशान किशन नौ गेंद पर आठ रन बनाकर नाबाद रहे।(फोटो- साभार- बीसीसीआई ट्विटर)
-
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में हॉकी विश्वकप में पूल-बी में जर्मनी ने कोरिया को सात-दो से और बेल्जियम ने जापान को सात-एक से हरा दिया है। इससे पहले पूल-ए के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9-2 से हराया। फ्रांस और अर्जेंटीना का मैच पांच-पांच गोल से ड्रॉ रहा। इसके साथ ही चारों पूल की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
- -राजकीय गमछा पहनाकर किया गया खिलाड़ियों का स्वागत- अभिनंदनरायपुर 19 जनवरी 2023/ आज शाम करीब 6 बजे स्पेशल चार्टर प्लेन से रायपुर पहुंची । भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम का रायपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक के पूरे रास्ते में खेलप्रेमियों ने क्रिकेटरों का स्वागत किया। होटल पहुंचते ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का स्वागत छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से किया गया। खिलाड़ियों ने भी छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को देर तक अपने कंधे पर सजाये रखा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया, गेंदबाज मोहम्मद सिराज, तेज गेंदबाज उमरान मलिक, विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर सहित कई खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को धारण किया। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी राजकीय गमझे को पहनकर काफी प्रसन्न दिखाई दिए।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को संरक्षित और उनको एक नई पहचान देने के लिए छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा, छत्तीसगढ़ के राज्य गीत का गायन, अतिथियों का राजकीय गमछा से स्वागत, तीज त्योहारों का परंपरा अनुसार विशेष रूप से आयोजन किया जा रहा है।खाने में भी छत्तीसगढ़िया स्वादपहली बार राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल मैच की तैयारी में रायपुर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तो पूरी तरह से तैयार है ही। मेहमान नवाजी के लिए रायपुर के होटलों में भी शानदार व्यवस्था की गयी है। खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़िया स्वाद से भी परिचय कराया जायेगा। मिलेट्स सूप और मिलेट्स स्लाद के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया पारंपरिक स्वाद भी खाने में देखने को मिलेगा।21 को है मैच, कल करेगी दोनों टीमें प्रैक्टिसरायपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को दुधिया रोशनी में मैच खेला जायेगा। ये पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच है, लिहाजा स्टेडियम पूरी क्षमता के साथ भरी होगी। भारतीय टीम के हैदराबाद में फार्म को देखते हुए रायपुर में भी दिलचस्प मैच की उम्मीद है। इससे पहले शुक्रवार को दोनों टीमें प्रैक्टिस के लिए उतरेगी।
- मेलबर्न। सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने गुरूवार को यहां आस्ट्रेलियाई ओपन में फ्रांस के क्वालीफायर एंजो कोयूआकॉड पर जीत से तीसरे दौर में जगह बनायी। मेलबर्न पार्क में 10वीं ट्राफी हासिल करने की कोशिश में जुटे 21 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच ने 191वीं रैंकिंग के कोयूऑकॉड को 6-1, 6-7 (5), 6-2, 6-0 से हराया। उन्हें दूसरे सेट के दौरान मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा जिसमें उनके दायें पैर पर पट्टियां बांधी गयी जिससे वह यह सेट गंवा बैठे। लेकिन मैच जीतने में सफल रहे। यह जोकोविच की आस्ट्रेलियाई ओपन में लगातार 23वीं जीत थी जबकि पिछले साल वह कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लेने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाये थे। अब जोकोविच का सामना अगले दौर में ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा। शीर्ष वरीयता प्राप्त रफेल नडाल के बाद दूसरी वरीयता वाले कैस्पर रूड भी दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार हो गए जिन्हें 22 वर्ष के जेंसन ब्रूक्सबी ने हराया । विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज ब्रूक्सबी ने यह मुकाबला 6 . 3, 7 . 5, 6 . 7, 6 . 2 से जीता । इसी कोर्ट पर बुधवार को मैकेंजी मैकडोनाल्ड ने गत चैम्पियन नडाल को हराया था । ब्रूक्सबी ने आस्ट्रेलियाई ओपन में पदार्पण किया है जो उन्हें पिछले साल ही करना था लेकिन आस्ट्रेलिया रवाना होने से एक दिन पहले वह कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे । रूड पिछले साल फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन में उपविजेता रहे थे । बेन शेल्टन, टॉमी पॉल और जेजे वोल्फ भी तीसरे दौर में पहुंच गए । शेल्टन ने चिली के निकोलस जैरी को 7 . 6, 7 . 6, 7 . 5 से हराया जबकि पॉल ने स्पेन के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6 . 2, 2 . 6, 6 . 7, 6 . 3, 6 . 4 से मात दी । वोल्फ ने 23वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के 23वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन को 6 . 1, 6 . 4, 6 . 4 से हराया । महिला वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 6 . 3, 6 . 1 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गई हैं । एडीलेड इंटरनेशनल जीतने वाली सबालेंका शुरूआत में 1 . 3 से पिछड़ रही थी लेकिन लगातार पांच गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया और दूसरे सेट में रोजर्स को वापसी नहीं करने दी । अब उनका सामना एलिसे मर्टेंस या लौरेन डेविस से होगा ।अन्य मैचों में वेरोनिका कुदेरमेतोवा को अमेरिकी क्वालीफायर कैटी वोल्निएट्स ने 6 . 4, 2 . 6, 6 . 2 से हराया । अमेरिका की ही टेलर टाउनसेंडको हालांकि 19वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने 1 . 6, 6 . 2, 6 . 3 से मात दी । पुरूष वर्ग में 25वीं वरीयता प्राप्त डैन इवांस ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6 . 4, 6 . 4, 6 . 1 से हराया ।
- ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका) .शिखा पांडे की हैरानी भरी वापसी से कुछ भृकुटियां तन सकती हैं लेकिन भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को कहा कि यह अनुभवी तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में उनके लिये ‘एक्स फैक्टर' (अहम) हो सकती है जिसकी उन्हें जरूरत है। अक्टूबर 2021 में भारत के लिये पिछली बार खेली 33 वर्षीय शिखा को आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला और 10 से 26 फरवरी तक होने वाले टी20 विश्व कप के लिये टीम में शामिल किया गया है। हरमनप्रीत ने त्रिकोणीय श्रृंखला में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘वह (शिखा) बहुत ही अनुभवी गेंदबाज हैं, यही कारण है कि हम उसे टीम में वापस लाना चाहते थे। '' उन्होंने कहा कि शिखा दक्षिण अफ्रीका में गेंदबाजों की मुफीद पिच पर पावरप्ले और अंतिम ओवरों में उपयोगी साबित होंगी।
-
भारत ने टी20 विश्व कप से पहले ट्रॉय कूले को महिला टीम का गेंदबाजी कोच बनाया
ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका). आस्ट्रेलिया के ट्रॉय कूले को त्रिकोणीय श्रृंखला और यहां होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया। वह 2021 से बेंगलुरू में राष्ट्रीय किकेट अकादमी (एनसीए) में तेज गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे हैं। यह 57 वर्षीय कोच हाल में बांग्लादेश का दौरा करने वाली विजेता रही भारत ए टीम के साथ थे। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला से पहले कहा, ‘‘हां, वह (कूले) हमारे साथ होंगे। हम एनसीए में उनके साथ काम कर चुके हैं और लगभग हर गेंदबाज उन्हें बखूबी जानता है। वह पहले ही टीम के साथ हैं और हम उनके साथ काम कर रहे हैं। '' -
भुवनेश्वर। ओडिसा में चल रहे एफआईएच पुरुष हॉकी विश्वकप मुकाबले में आज भुवनेश्वर में भारत और वेल्स आमने-सामने होंगे। भारत का ग्रुप दौर का यह अंतिम मैच आज शाम कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में आज मलेशिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से नीदरलैंड का चिल्ली से और स्पेन का इंग्लैंड से होगा। भारत ग्रुप डी में है और इस ग्रुप में उसके और इंग्लैंड के बराबर अंक हैं लेकिन अधिक गोल की संख्या के कारण इंग्लैंड इस ग्रुप में शीर्ष पर है।
-
दुबई. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट का मानना है कि भारत में खेलने का अनुभव उनकी टीम को इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप खिताब का बचाव करने में मददगार होगा। इंग्लैंड ने 2019 में घरेलू सरजमीं पर विश्व कप जीता था और रूट का मानना है कि भारतीय परिस्थितियों में उनकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि वे स्पिन को कितना अच्छा खेलते हैं। रूट ने यहां आईएलटी20 (इंटरनेशनल लीग टी20) टूर्नामेंट से इतर कहा, '‘‘यह (विश्व कप) शानदार मौका है, हमने इससे पहले इसका अनुभव नहीं किया है। अपने विश्व खिताब का बचाव करना हमारे लिए अच्छा मौका होगा।'' एकदिवसीय क्रिकेट में 50 (158 एकदिवसीय में 6,207 रन) से अधिक के औसत से रन बनाने वाले रूट ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने भारत में काफी समय बिताया है और वे उन परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हम स्पिन कैसे खेलते हैं। हम विश्व कप से पहले सीमित संख्या में 50 ओवरों के मैचों में कैसे खेलते हैं।'' रूट, हालांकि तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं। वनडे में रूट का फॉर्म उनके टेस्ट बल्लेबाजी की तुलना में अच्छा नहीं रहा है। 2019 विश्व कप के बाद से उन्होंने एक भी शतक (वनडे) नहीं लगाया है और इस दौरान उनका औसत 30 से कम रहा है। दुबई कैपिटल्स टीम के सदस्य रूट का मानना है कि आईएलटी20 में खेलने से वह एक बेहतर क्रिकेटर बनेंगे।
उन्होंने कहा, इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है, हमें अच्छा अनुभव मिल रहा है। प्रतियोगिता काफी प्रतिस्पर्धी तरीके से शुरू हुई है। इसमें कुछ शानदार खिलाड़ी और टीमें है।'' विश्व कप टीम में शामिल होने का लक्ष्य बनाने वाले रूट ने कहा, ‘‘देखिए, साल के अंत में हमारे पास भारत में विश्व कप है। मैं आईएलटी20 से बहुत कुछ सीख सकता हूं, खुद को अलग अलग परिस्थितियों में रख कर परख सकता हूं। पिछले कुछ समय से मुझे सीमित ओवरों के क्रिकेट खेलने किा मौका नहीं मिला था। रूट ने यहां शुरुआती दो मैचों में पारी का आगाज करते हुए क्रमश: 26 और छह रन बनाए। उनकी टीम दुबई कैपिटल्स अपना अगला मैच गुरुवार को खेलेगी।
रूट ने पांच दिवसीय मैचों में शानदार सफलता का श्रेय टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम को दिया। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस बारे में काफी बातें हो रही हैं कि हम (टेस्ट क्रिकेट) किस तरह से खेल रहे हैं, हम बल्ले से कितने आक्रमण हैं। यह भी देखना चाहिए कि हम गेंद से कितने अच्छे हैं, जीतने के लिए 20 विकेट लेना शानदार रहा है।'' इंग्लैंड के लिए 127 टेस्ट में 10,629 रन बनाने वाले इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ हां, हमारा इरादा तेजी से रन (टेस्ट में) बनाने का था। इससे उन मैचों को जीतने का मौका मिलता है जिसे सामान्य रूप से हम नहीं कर पाते। हम विरोधी टीम को दबाव में रखना चाहते है इसके लिए कई बार चतुराई भरे फैसले करने होते है। उन्होंने टीम के आक्रामक रवैये का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हमें सुधार करते रहना होता है। आगे बढ़ते रहना होगा और बेखौफ क्रिकेट खेलते रहना होगा।
- -
बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका). मन्नत कश्यप, अर्चना देवी सिंह और सोनम यादव की स्पिन तिकड़ी ने शानदार गेंदबाजी की जिससे भारत ने बुधवार को यहां शुरूआती महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड को 83 रन से हराकर सुपर सिक्स में प्रवेश किया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला कर भारत ने अपनी स्टार सलामी बल्लेबाज और कप्तान शेफाली वर्मा (01) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया। लेकिन गोंगाडी तृषा की 51 गेंद में 57 रन की अर्धशतकीय पारी और श्वेता सहरावत की 10 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी से भारत ने चार विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बायें हाथ की स्पिनर मन्नत ने चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके जबकि ऑफ स्पिनर अर्चना देवी ने 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। इससे भारत ने स्कॉटलैंड की टीम को 13.1 ओवर में 66 रन पर समेट दिया और जीत की हैट्रिक करने के साथ अपना सुपर सिक्स स्थान पक्का किया। पंद्रह वर्षीय सोनम ने 1.1 ओवर में दो रन देकर एक विकेट झटका। इससे भारत ग्रुप डी में छह अंक लेकर शीर्ष पर रहा। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात को हराया था।
- केपटाउन।भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक और शानदार जीत दर्ज करते हुए मेजबान टीम को दूसरे मैच में 7 . 0 से हराया और लंबे समय बाद टीम में लौटी रानी रामपाल ने फिर गोल किया । पहले मैच में 5 . 1 से जीत दर्ज करने वाली एफआईएच नेशंस कप चैम्पियन भारतीय टीम ने उसी लय को कायम रखा । उदिता ने नौवे मिनट में पहला गोल किया । गोलकीपर सविता की अगुवाई वाली टीम ने दूसरे क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका पर और दबाव बनाया । वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने 22वें मिनट में दूसरा गोल किया । इसके बाद पूर्व कप्तान रानी ने फील्ड गोल किया जो छह महीने बाद टीम में लौटी हैं ।दूसरे क्वार्टर के आखिर में भारत की बढत छह गोल की हो गई जब संगीता कुमारी, नवनीत कौर और वंदना कटारिया ने 25वें, 26वें और 27वें मिनट में गोल दागे । तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका लेकिन वंदना ने चौथे क्वार्टर में 58वें मिनट में गोल किया । भारत को अब बृहस्पतिवार को अगला मैच खेलना है।
-
नयी दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डे पोल का मानना है कि युवा गोलकीपर कृशन पाठक काफी परिपक्व हो गए हैं और जब पी आर श्रीजेश खेल को अलविदा कहेंगे तो उनकी जगह ले सकते हैं। 25 वर्ष के पाठक तोक्यो ओलंपिक में श्रीजेश के साथ अतिरिक्त गोलकीपर थे । भारत ने तोक्यो ओलंपिक में ऐतहासिक कांस्य पदक जीता था । इसके बाद से पाठक और श्रीजेश दोनों भारतीय टीम का नियमित हिस्सा हैं और चार क्वार्टर में बारी बारी से गोलकीपिंग करते हैं । पिछले 16 साल से भारतीय टीम के साथ खेल रहे 34 वर्ष के श्रीजेश अपने कैरियर की ढलान पर हैं । वान डे पोल ने कहा ,‘‘ मैने भारतीय टीम के साथ शिविर में काम किया है । दिसंबर में बेंगलुरू में मैने नौ गोलकीपरों के साथ काम किया जिनमें से तीन श्रीजेश, पाठक और सूरज करकेरा भारतीय टीम का हिस्सा हैं । वहीं 2019 जूनियर टीम के गोलकीपर अब सीनियर ग्रुप में है लिहाजा भविष्य अच्छा है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ आजकल गोलकीपर का काम सिर्फ गोल के सामने खड़े रहना नहीं है । अब हरफनमौला गोलकीपर होते हैं । आपको अच्छा शॉट स्टॉपर और पेनल्टी कॉर्नर को भांपने वाला भी होना चाहिये । श्रीजेश को ऐसा करते देखा है । '' उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस विश्व कप में पदक जीतने की प्रबल दावेदार है । उन्होंने कहा, हमारे पास अच्छी मजबूत टीम है । हमारा डिफेंस शानदार है । इंग्लैंड के खिलाफ आक्रमण उतना अच्छा नहीं था लेकिन डिफेंस में प्रदर्शन दमदार रहा । पेनल्टी कॉर्नर का बचाव बहुत अच्छा है । - नयी दिल्ली। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने मंगलवार को कहा कि वह शुरू से ‘फाइटर' रही हैं और आगे भी अपना संघर्ष जारी रखेगी। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ने इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-17, 12-21, 21-19 से हराया। साइना ने मैच के बाद कहा,‘‘ मैं शुरू से फाइटर रही हूं। मुझे चुनौती पसंद है।''उन्होंने कहा,‘‘ लगातार हारने पर कभी मेरा दिमाग भी काम करना बंद कर देता है। आप लगातार हार दर हार झेल रहे हैं लेकिन आज मैंने मैच पॉइंट के बारे में नहीं सोचा। पिछले कुछ मैचों में मैं इसको लेकर तनाव में थी क्योंकि मैं मैच का परिणाम अपने पक्ष में नहीं कर पा रही थी।'' साइना ने कहा,‘‘ आज भी आत्मविश्वास की कमी थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैं घुटने में किसी तरह के दर्द के बिना खेली। पिछले कुछ महीनों में मैंने काफी सुधार किया है। मैंने अपने दमखम और खेल पर काम किया और आज सब कुछ अच्छा रहा।'
-
भुवनेश्वर. गत चैंपियन बेल्जियम ने मैच खत्म होने से छह मिनट पहले गोल दागकर एफआईएच पुरुष विश्व कप के पूल बी मैच में जर्मनी को 2-2 से बराबरी पर रोककर क्वार्टर फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीद जीवंत रखी। सेड्रिक चार्लियर ने बेल्जियम को नौवें मिनट में मैदानी गोल दागकर बढ़त दिलाई लेकिन जर्मनी ने जोरदार वापसी करते हुए वेलेन निकलास (22वें मिनट) और टॉम ग्रेमबुश (52वें मिनट) के गोल से 2-1 की बढ़त बना ली। ग्रेमबुश ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दागा। विक्टर वेगनेज ने हालांकि 54वें मिनट में गोल दागकर बेल्जियम को हार से बचा लिया।
बेल्जियम और जर्मनी दोनों के दो-दो मैच में चार-चार अंक हैं। राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 20 जर्मनी को होने वाले दोनों टीम के आखिरी मुकाबलों से ग्रुप विजेता तय होगा। बेल्जियम को अंतिम पूल मैच में जापान से भिड़ना है जबकि जर्मनी का सामना दक्षिण कोरिया से होगा। बेल्जियम की टीम अभी प्लस पांच के बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर है। जर्मनी का गोल अंतर प्लस तीन है। इससे पहले पूल बी के एक अन्य मैच में कोरिया ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जापान को 2-1 से हराया। ली जुंग जुन ने आठवें और 23वें मिनट में दो मैदानी गोल दागकर दक्षिण कोरिया की जीत सुनिश्चित की। इससे पहले केन नागायोशी ने पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर जापान को बढ़त दिलाई थी। दक्षिण कोरिया की टीम तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम को पहले मैच में बेल्जियम के खिलाफ 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। जापान को भी पहले मैच में जर्मनी ने 3-0 से हराया था।
- -
नयी दिल्ली. सरफराज खान ने लगातार रनों का अंबार लगाने के बावजूद आस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने की निराशा को पीछे छोड़ते हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को यहां मुंबई की तरफ से दिल्ली के खिलाफ शतक जमाया। मुंबई के इस युवा बल्लेबाज का रणजी ट्रॉफी में इस सत्र में यह तीसरा शतक है जिससे उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश की है। मुंबई की टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले पहली पारी में 293 रन बनाकर आउट हो गई। उसकी पारी की विशेषता सरफराज खान के 125 रन रहे। सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए पहले दो मैचों की टीम में नहीं चुना गया था। उन्होंने यह शतक ऐसे समय में लगाया जबकि उनकी टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। मुंबई में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर अपने चोटी के चार विकेट 66 रन पर गंवा दिए थे। इनमें पिछले मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले पृथ्वी साव (40) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (दो) के विकेट भी शामिल थे। सरफराज ने ऐसे में जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने शम्स मुलानी (39) के साथ छठे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की। दिल्ली की तरफ से प्रांशु विजयरन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 66 रन देकर चार विकेट लिए। ग्रुप बी के अन्य मैचों में राजकोट में खेले जा रहे मैच में आंध्र ने सौराष्ट्र के खिलाफ पहले दिन पांच विकेट पर 256 रन बनाए। आंध्र की तरफ से रिकी भुई ने 80 रन बनाए जबकि सौराष्ट्र की तरफ से धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 80 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। चेन्नई में तमिलनाडु ने नारायणन जगदीशन (125) के शतक की मदद से असम के खिलाफ पहले दिन चार विकेट पर 386 रन बनाए। बाबा इंद्रजीत ने 77 रन का योगदान दिया। स्टंप उखड़ने के समय प्रदोष रंजन पाल 99 और विजय शंकर 53 रन पर खेल रहे थे। पुणे में महाराष्ट्र ने हैदराबाद के खिलाफ पहले दिन पांच विकेट पर 353 रन बनाए। उसकी तरफ से नौशाद शेख ने 145 और केदार जाधव ने 71 रन का योगदान दिया। अक्षय पालकर 61 रन बनाकर खेल रहे हैं।
-
बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका)। सीनियर टीम के साथ 74 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी शेफाली वर्मा का मानना है कि अंडर 19 महिला विश्व कप में गेंदबाजों की रफ्तार कम है जिससे उन्हें खेलना आसान लगता है । भारतीय सीनियर टीम के लिये दो टेस्ट, 51 टी20 और 21 वनडे खेल चुकी शेफाली अंडर 19 विश्व कप में भारतीय अंडर 19 टीम की कप्तान है । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 गेंद में 45 और यूएई के खिलाफ 34 गेंद में 78 रन बनाये ।
उन्होंने ‘स्टार स्पोटर्स ' से कहा ,‘‘ काफी फर्क है क्योंकि अंडर 19 में गेंद धीमी आ रही है और विकेट भी धीमा है । तेज गेंदबाज सीख रहे हैं और उनके साथ खेलने में मजा आ रहा है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ महिला क्रिकेट के लिये यह टूर्नामेंट काफी अहम है क्योंकि मिताली राज ने भी कहा था कि उदीयमान खिलाड़ियों के लिये यह बहुत अच्छा मंच है ।
'' पहली और आखिरी बार यह टूर्नामेंट खेल रही शेफाली ने भारत के अब तक के प्रदर्शन पर कहा ,‘‘ बहुत अच्छा लग रहा है । यह मेरा पहला और आखिरी टूर्नामेंट है क्योंकि अंडर 19 क्रिकेट में यह मेरा आखिरी साल है । हमने खेल के तीनों पहलुओं में अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि विश्व कप जीतेंगे । -
दुबई. भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 46 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन उनकी टीम दुबई कैपिटल्स को इंटरनेशनल लीग टी20 के मैच में सोमवार को यहां गल्फ जायंट्स के खिलाफ छह विकेट की हार का सामना करना पड़ा। टीम के शुरुआती मैच में 65 रन बनाने वाले गल्फ जायंट्स के कप्तान जेम्स विन्स ने इस मुकाबले में नाबाद 83 रन की पारी खेल छह गेंद शेष रहते अपनी टीम को दो मैचों में दूसरी जीत दिला दी। दुबई कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया । विन्स ने 56 गेंद में सात चौके और तीन छक्के जड़ कर इस स्कोर को नाकाफी साबित करते हुए गल्फ जायंट्स को शानदार जीत दिलायी। टीम के लिए गेर्हार्ड एरासमस ने 28 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाये। विन्स और एरासमस ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन की शानदार साझेदारी की।
गल्फ जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में 43 रन बनाने वाले उथप्पा ने दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये संचित शर्मा के खिलाफ चौका और छक्का लगाया। उन्होंने पांचवें ओवर में इस गेंदबाज के खिलाफ तीन चौके और छक्का लगाकर 21 रन बटोरे। उथप्पा ने छठे ओवर में क्रिस जॉर्डन की गेंद पर चौका लगाकर जो रूट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। इसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का योगदान सिर्फ चार रन का था। उथप्पा ने इसी ओवर में 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। विन्स ने रन आउट कर रूट की 11 गेंद में छह रन की पारी को खत्म किया। उन्होंने उथप्पा के साथ पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने क्रीज पर आते दो ओवर में दो छक्के जड़ अपनी लय जारी रखी। उथप्पा 12वें ओवर में जब आउट हुए तो टीम का स्कोर दो विकेट पर 114 रन था। पॉवेल और सिकंदर रजा ने इसके बाद रन गति को बनाये रखा और खराब गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजना जारी रखा। रेहान ने 16वें ओवर में पॉवेल के रूप में दूसरी सफलता हासिल की।पॉवेल ने 25 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाये। पॉवेल के आउट होने के बाद दुबई की टीम एक छोर से विकेट गंवाया रही तो दूसरी छोर से रजा ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी जिससे टीम ने 180 रन के स्कोर को पार किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए विन्स ने इसुरु उदाना का पहला ओवर मेडन खेला जबकि दूसरे छोर से रेहान ने हजरत लुकमान के खिलाफ दो चौके और छक्का लगाकर 17 रन बटोरे। उन्होंने तीसरे ओवर में उदान के खिलाफ भी छक्का जड़ा लेकिन मुजीब उर रहामन ने पांचवें ओवर में रेहान की 28 रन की पारी को खत्म करने के बाद ओली पोप को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा। एरासमस ने इसके बाद क्रीज पर कप्तान विन्स का शानदार तरीके से साथ दिया। टीम को आखिरी 10 ओवर में 107 रन की जरूरत थी और 11वें ओवर में एरासमस ने दासुन शनाका के खिलाफ लगातार दो छक्के जड़ दबाव कम कर दिया। विन्स ने 13वें ओवर में मुजीब के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। एरासमस 52 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद शिमरोन हेटमायर भी छह का ही योगदान दे सके लेकिन विन्स आखिर तक डटे रहे और टीम की जीत सुनिश्चित कर नाबाद रहे।
-
भुवनेश्वर। भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह की चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट गंभीर नहीं है हालांकि उनका विश्व कप में गुरुवार को वेल्स के खिलाफ खेलना संदिग्ध है लेकिन यदि भारत क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो उनके इस मैच में उपलब्ध रहने की संभावना है।
राउरकेला में 13 जनवरी को स्पेन के खिलाफ भारत के शुरूआती मैच में अकेले दम पर गोल करने वाले हार्दिक 15 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। मंगलवार को उन्हें अभ्यास के दौरान फुटबॉल पर किक मारते हुए देखा गया। टीम के अभ्यास के बाद युवा स्ट्राइकर अभिषेक ने कहा,‘‘ उसे (हार्दिक को) फिट होना चाहिए। उसका एमआरआई कर दिया गया है और यह सही है। उन्हें मामूली चोट है। उसकी मांसपेशियों में हल्का खिंचाव आ गया है।
उसे क्वार्टर फाइनल तक फिट हो जाना चाहिए।'' उन्होंने कहा,‘‘ मैं यह नहीं कह सकता कि वह वेल्स के खिलाफ खेल पाएगा या नहीं। अभी मैच में दो दिन का समय बाकी है और वह कितनी जल्दी चोट से उबरते हैं यह इस पर निर्भर करता है।'' सीनियर मिडफील्डर मनप्रीत सिंह ने कहा कि हार्दिक को विश्राम की जरूरत है और वह जल्द ही वापसी करेगा।
उन्होंने कहा,‘‘ हार्दिक अभी ठीक है। उसकी चोट गंभीर नहीं है लेकिन उसे थोड़ा विश्राम की जरूरत है। उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेगा।'' -
भुवनेश्वर। भारत एफआईएच विश्व कप के पहले दो मैचों में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रहा लेकिन मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को उम्मीद है कि उनकी टीम वेल्स के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में ऐसा करने में सफल रहेगी। भारत ने अभी तक दो मैचों में नौ पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन किसी पर भी सीधा गोल करने में वह सफल नहीं रहा।
स्पेन के खिलाफ हालांकि अमित रोहिदास ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के ड्रैग फ्लिक के विरोधी खिलाड़ी की स्टिक से रिबाउंड होने के बाद गोल किया था। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने गोल रहित ड्रा खेला। इस मैच में भारत को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले थे।
मनप्रीत ने मंगलवार को यहां टीम के अभ्यास के बाद कहा,‘‘ हम कुछ अवसरों पर चूके हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अगर आपने देखा होगा तो उन्होंने अच्छी तरह से रक्षण किया और उनके गोलकीपर ने बेहतरीन खेल दिखाया। हम यह नहीं कह सकते कि यह हमारी गलती नहीं थी लेकिन इंग्लैंड ने भी अच्छी तरह से बचाव किया।
हमने कहां गलती की हम उसका आकलन करेंगे।'' उन्होंने कहा,‘‘ इंग्लैंड और वेल्स की खेल शैली लगभग एक जैसी है और हम वेल्स के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने की कोशिश करेंगे।'' मनप्रीत ने कहा कि वेल्स के खिलाफ मैच महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें जीत दर्ज करने पर भारत पूल डी में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रहे मनप्रीत ने कहा,‘‘ हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और अपनी रणनीति के अनुसार आगे बढ़ेंगे।''
प्रत्येक पूल से चोटी पर रहने वाली टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को क्रॉस ओवर मैच खेलने होंगे। मनप्रीत से पूछा गया कि अब जबकि वह कप्तान नहीं है तब टीम में उनकी भूमिका क्या है, उन्होंने कहा‘‘ ईमानदारी से कहूं तो पहले भी जब मैं मैदान पर कदम रखता था तो अपना शत-प्रतिशत योगदान देता था और अब भी वैसा ही करता हूं। हॉकी टीम गेम है और इसमें सभी खिलाड़ियों का योगदान महत्व रखता है। -
कोलकाता। पिछले साल भारतीय टीम से बाहर रहे ओलंपियन अतनु दास ने मंगलवार को यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) परिसर में संपन्न हुए तीरंदाजी ओपन चयन ट्रायल्स में दूसरा स्थान हासिल करके शानदार वापसी की। यह ट्रायल्स विश्वकप के चार चरणों, विश्व चैंपियनशिप और इस साल के आखिर में होने वाले एशियाई खेलों के लिए किए गए थे। दास सेना के धीरज बी के बाद दूसरे स्थान पर रहे जबकि अनुभवी जयंत तालुकदार और पार्थ सालुंके सात दिन के ट्रायल्स में चोटी के चार खिलाड़ियों में शामिल रहे।
दास के लिए यह दोहरी खुशी का पल रहा क्योंकि उनकी पत्नी दीपिका कुमारी ने बिटिया को जन्म देने के लगभग एक महीने बाद वापसी करके शीर्ष आठ में जगह बनाई। दीपिका ने भी इस तरह से वापसी की। उन्हें पिछले साल के ट्रायल्स में भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। विश्वकप के पहले दो चरण में भारतीयों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हालांकि दीपिका को पेरिस में तीसरे चरण में टीम में शामिल किया गया था।
भारतीय टीम ने इस चरण में रजत पदक जीता था। दास ने कहा,‘‘ यह हमारे लिए बड़ी राहत है। हमने कड़ी मेहनत की थी और कई निजी चुनौतियों से भी पार पाया था। मुझे वास्तव में दीपिका के लिए बहुत खुशी है जो काफी संघर्ष कर रही थी। वह खड़ी नहीं हो पा रही थी और पीठ में दर्द के बावजूद निशाना साध रही थी।
मुझे उस पर गर्व है।'' यहां शीर्ष आठ में रहने वाले खिलाड़ी साई सोनीपत में लगने वाले 20 दिवसीय शिविर में भाग लेंगे जहां 17 फरवरी से दूसरे चरण का चयन ट्रायल शुरू होगा जिससे भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले चोटी के चार खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। कोलकाता चरण में अपने वर्गों में शीर्ष आठ में रहने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।
रिकर्व पुरुष: 1 धीरज बी, 2 अतनु दास, 3 जयंत तालुकदार, 4 पार्थ सालुंके, 5 सुखचैन सिंह, 6 नीरज चौहान, 7 शुकमणी बाबरेकर, 8 तरुणदीप राय।
रिकर्व महिला: 1 अंकिता भक्त, 2 सिमरनजीत कौर, 3 भजन कौर, 4 प्राची सिंह, 5 मधु वेदवान, 6 संगीता, 7 दीपिका कुमारी, 8 रिद्धि फोर।
संयुक्त पुरुष: 1 अभिषेक वर्मा, 2 रजत चौहान, 3 प्रथमेश फुगे, 4 ऋषभ यादव, 5 अमित, 6 ओजस देवताले, 7 कुशल दलाल, 8 प्रथमेश जावकर। संयुक्त महिला: 1 ज्योति सुरेखा वेनम, 2 परनीत कौर, 3 अदिति स्वामी, 4 प्रगति, 5 साक्षी चौधरी, 6 मुस्कान किरार, 7 सृष्टि सिंह, 8 ऐश्वर्या शर्मा। -
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 महिला विश्व कप में हिस्सा ले रही भारतीय टीम में चोटिल हर्ले गाला के विकल्प के तौर पर यशाश्री सोपाधांधी को शामिल करने को मंगलवार को स्वीकृति दे दी।
आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2023 की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने भारतीय टीम में हर्ले गाला के विकल्प के तौर पर यशाश्री सोपाधांधी को शामिल करने की स्वीकृति दे दी है।'' हर्ले गाला के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी जिसके बाद टांके लगाने पड़े थे।
इस चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं और यशाश्री को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। खिलाड़ी को बदलने की स्थिति में प्रतियोगिता तकनीकी समिति से स्वीकृति की जरूरत होती है और इसके बाद ही खिलाड़ी आधिकारिक रूप से टीम में शामिल हो सकता है। -
मेलबर्न. आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एलेन बॉर्डर पैट कमिंस की कप्तानी से काफी प्रभावित हैं लेकिन उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला उनके लिये असली कड़ी परीक्षा होगी। आस्ट्रेलिया नौ फरवरी से जामथा में टेस्ट से श्रृंखला शुरू करेगा और उसकी निगाहें 19 साल में पहली बार भारत में श्रृंखला अपने नाम करने पर लगी होंगी। बॉर्डर ने एबीसी स्पोर्ट् से कहा, ‘‘उनके (कमिंस) और टीम के लिये यह श्रृंखला कड़ी परीक्षा होगी। ''
एशेज 2021 से पहले टिम पेन के अचानक इस्तीफे से इस आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी और टीम तब से शानदार प्रदर्शन कर रही है। कमिंस की कप्तानी में टीम ने एशेज श्रृंखला 4-0 से जीतने के बद पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की। फिर पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर श्रृंखला 1-1 से ड्रा करायी। इन नतीजों से आस्ट्रेलिया अपने पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार है। भारत के खिलाफ श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप कैलेंडर की अंतिम श्रृंखला होगी जिसके बाद टीम एशेज में इंग्लैंड के सामने होगी जिसमें उसकी निगाहें प्रतिद्वंद्वी टीम की सरजमीं पर 2001 के बाद पहली इसे अपने नाम करने पर लगी होंगी। बॉर्डर ने कहा, ‘‘अगले 12 महीने इस टीम के लिये असली परीक्षा होंगे और विशेषकर पैट की कप्तानी के लिये क्योंकि भारत के खिलाफ श्रृंखला आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिये अंतिम (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा कैलेंडर में) होगी। '' इस 67 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘हमने वहां अक्सर नहीं जीतते हैं। वहां खेलना मुश्किल है और इंग्लैंड में भी ऐसा ही है। '' बॉर्डर ने कहा कि वह शुरू में कमिंस को टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी दिये जाने के हक में नहीं थे लेकिन उसने सुनिश्चित किया है कि इससे उसकी गेंदबाजी पर असर नहीं पड़े। उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी तेज गेंदबाज को कप्तान नियुक्त होने के हक में नहीं था क्योंकि वह हमारा नंबर एक तेज गेंदबाज है। लेकिन उसने कई सारे लोगों को गलत साबित किया है और उसने टीम को अच्छी तरह संभाला है। -
नयी दिल्ली. भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि इस साल के अंत में घरेलू मैदान में होने वाले वनडे विश्व कप के मैच दिन के शुरूआती हिस्से में (सुबह 11:30 बजे) में आरंभ हो जाने चाहिए ताकि ओस के असर को कम किया जा सके। उपमहाद्वीप में ओस के कारण मैच प्रभावित होते रहे हैं जिससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को अनुचित फायदा मिल जाता है। ओस की संभावना के चलते टॉस जीतने वाला कप्तान क्षेत्ररक्षण का फैसला करता है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘विश्व कप के लिये मेरा सुझाव या फिर मेरी राय होगी कि देखिये हम किस जगह पर खेल रहे हैं और किस समय खेल रहे हैं। हमें विश्व कप के दौरान मैच सुबह साढ़े 11 बजे क्यों नहीं शुरू कर देने चाहिए? '' भारत में दिन-रात्रि वनडे दोपहर 1:30 बजे शुरू होते हैं और करीब रात नौ बजे के बाद तक खत्म होते हैं।
अश्विन का मानना है कि ओस के कारण बेहतरीन टीमों के कौशल का अंतर दिखायी नहीं देता। इस 36 साल के ऑफ स्पिनर ने अपनी बात को साबित करने के लिये भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे का उदाहरण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 373 रन बनाये जबकि श्रीलंकाई टीम ने आठ विकेट पर 306 रन बनाये। अश्विन ने कहा कि जीत का अंतर इस मैच में दिखायी नहीं दिया जबकि भारतीय टीम ने मैच में दबदबा बनाया था। उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने धीमी पिच पर अच्छी बल्लेबाजी की और बेहतरीन स्कोर बनाया। फिर भी उन्हें मशक्कत करनी पड़ी। '' उन्होंने कहा, ‘‘टीमों के बीच कौशल का अंतर साफ नहीं दिखता, ओस से यह अंतर कम हो रहा है। ''
भारत में ओस से मैचों के परिणाम पर इतना बड़ा असर डालने के बावजूद मैच का समय भारतीय उपमहाद्वीप में ‘टीवी के दर्शकों' को ध्यान में रखते हुए रखा जाता है। अश्विन ने कहा, ‘‘कहते हैं कि लोग इस समय टीवी नहीं देखेंगे लेकिन बताईये क्या वे विश्व कप के मैच नहीं देखेंगे? '' उन्होंने कहा, ‘‘हाल में टी20 विश्व कप भी सर्दियों में कराया गया था। यह आदर्श स्थिति नहीं है – टी20 तेजी से खेला जाने वाला मैच है, आप इसे सर्दियों में कैसे खेल सकते हो? लोग कहेंगे कि आस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं था, लेकिन हमें विश्व कप को प्राथमिकता देनी चाहिए। '' भारत में 50 ओवर का विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में होगा और इसमें ओस सामान्यत: होगी ही और जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा इसका असर भी बढ़ता जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) बहुत अच्छी तरह जानती है कि उस समय ओस होगी इसलिये मैचों का समय शुरू में कर देना चाहिए और अगर हम सुबह साढ़े 11 बजे शुरू करते हैं तो मैच में ओस नहीं होगी तो ऐसा क्यों नहीं करते? '' अश्विन ने कहा, ‘‘तो क्या सभी क्रिकेट प्रशंसक विश्व कप को प्राथमिकता नहीं देंगे और मैच साढ़े 11 बजे नहीं देखेंगे?