- Home
- खेल
- मैड्रिड. दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अभी कूल्हे की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और इस कारण वह अगले सप्ताह मैड्रिड ओपन में भाग नहीं ले पाएंगे। बाईस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्होंने जनवरी के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है। चोट के कारण वह इंडियन वेल्स, मियामी, मोंटे कार्लो और बार्सिलोना टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। मैड्रिड ओपन सोमवार से शुरू होगा जिसमें नडाल पांच बार के चैंपियन हैं।नडाल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर स्पेनिश में लिखा,‘‘ इसके (चोट) कारण मुझे छह से आठ सप्ताह तक बाहर रहना था लेकिन मैं पिछले 14 हफ्ते से बाहर हूं।'' उन्होंने कहा,‘‘ हमने चिकित्सकों की राय पर अमल किया लेकिन उन्होंने जैसे कहा था उस तरह से मैं चोट से नहीं उबर पाया और अब हम स्वयं को मुश्किल परिस्थितियों में पा रहे हैं।'' छत्तीस वर्षीय नडाल ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि वह 28 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन में खेल पाएंगे या नहीं।
- काठमांडू । नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत से सुरक्षित निकाली गईं भारत की प्रमुख महिला पर्वतारोही बलजीत कौर कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई हैं। अभियान के एक आयोजक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अस्पताल से एक या दो दिनों में छुट्टी मिलने की संभावना है। कौर (27) अन्नपूर्णा पर्वत के शिखर से उतरते समय ‘चौथे कैंप’ के पास से लापता होने के एक दिन बाद मंगलवार को सकुशल मिल गईं थीं। एक हवाई खोज दल ने ‘चौथे कैंप’ के पास उनका पता लगाया था और उन्हें काठमांडू ले आया था।वह शीतदंश (फ्रॉस्टबाइट) से पीड़ित थीं और उन्हें काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीआईडब्ल्यूईसी अस्पताल ले जाया गया।अभियान का आयोजन करने वाले ‘पायनियर एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड’ के अध्यक्ष पसांग तेनजे शेरपा ने ‘ बताया, “वह कोविड-19 से उबर रही हैं। सीआईडब्ल्यूईसी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें पृथकवास में रखा गया है।”शेरपा ने बताया, “वह एक अच्छी पर्वतारोही हैं और पूरी तरह से ठीक होने के बाद वह धौलागिरी के लिए रवाना होंगी।”कौर (27) दो दिन पहले अन्नपूर्णा पर्वत के शिखर से उतरते समय ‘चौथे कैंप’ के पास से लापता हो गई थीं जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई थी। हवाई खोजी दल ने कौर को शिविर-4 की ओर अकेले उतरते देखा था।शिखर बिंदु के नीचे अकेली रह गईं अग्रणी भारतीय महिला पर्वतारोही मंगलवार को सुबह तक रेडियो संपर्क से बाहर रहीं। मंगलवार की सुबह एक हवाई खोजी अभियान शुरू किया गया जिसके बाद वह ‘तत्काल मदद’ के लिए एक रेडियो सिग्नल भेजने में कामयाब रहीं।शेरपा के अनुसार, कौर की जीपीएस लोकेशन ने 7,375 मीटर (24,193 फुट) की ऊंचाई का संकेत दिया था। वह सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे दो शेरपा गाइड के साथ अन्नपूर्णा चोटी पर पहुंची थीं। उन्हें ढूंढ़ने के लिए कम से कम तीन हेलीकॉप्टर लगाए गए थे।पिछले साल मई में, हिमाचल प्रदेश की निवासी बलजीत कौर ने ‘माउंट ल्होत्से’ को फतह किया था और एक ही मौसम में 8000 मीटर ऊंची चार चोटियों पर चढ़ने वाली वह पहली भारतीय पर्वतारोही बनीं। पिछले साल उन्होंने अन्नपूर्णा, धौलागिरी, कंचनजंगा, एवरेस्ट, ल्होत्से और मकालू पर्वत पर ऑक्सीजन की मदद से चढ़ाई की थी और इस साल वह इन पर्वतों पर बिना ऑक्सीजन के चढ़ने का प्रयास कर रही हैं।अन्नपूर्णा दुनिया का दसवां सबसे ऊँचा पर्वत है, जो समुद्र तल से 8,091 मीटर की ऊंचाई पर है। इसकी चढ़ाई अत्यंत दुर्गम और खतरों से भरी होती है।‘पायनियर एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड’ के अध्यक्ष पसांग तेनजे शेरपा ने बताया कि बलजीत का मनोबल कम नहीं हुआ है और वह अगले पर्वतारोहण अभियान की योजना बना रही हैं।
-
हैदराबाद. सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा का मानना है कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में पावरप्ले में कई विकेट गंवाना उनकी टीम की परेशानी बनी हुई है और उन्हें मध्यक्रम में लंबी पारी खेलकर फिनिशर की भूमिका निभाने वाला बल्लेबाज चाहिये । लारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ विकेट गंवाने से हमेशा आप दबाव में आ जाते हैं । हमने जब भी जीत दर्ज की है , तब सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है । इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी बल्लेबाजी में कितनी गहराई है । आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि सही बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका मिले और इस मैच में वह मौका नहीं लिया ।' मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स को मंगलवार को 14 रन से हराया।
लारा ने कहा ,हमारा मध्यक्रम अभी परिपक्व नहीं है । हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिये जो आखिर तक खेलकर जीत दिलायें । आईपीएल में राहुल तेवतिया, डेविड मिलर जैसे उदाहरण है । हमें भी वैसे ही बल्लेबाज चाहिये । हम उस पर काम कर रहे हैं लेकिन इस मैच में हम बेहतर टीम नहीं थे । इसे स्वीकार करना होगा ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ हमने पांचों मैचों में पावरप्ले में काफी विकेट गंवाये । इससे हम शुरू ही से दबाव में आ गए । हमें इसमें सुधार करना होगा ।'' वहीं 17 गेंद में 37 रन बनाने वाले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कहा कि वह टीम के लिये किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार है । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं किसी भी क्रम पर खेलने को तैयार हूं । मैने हालात के अनुरूप बल्लेबाजी के लिये खुद को तैयार किया है । मैने टीम प्रबंधन को भी बता दिया है कि मैं किसी भी क्रम पर खेल सकता हूं । -
दुबई. भारत के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार 906 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। उन्हें दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (798) पर 100 से भी अधिक अंक की बढ़त हासिल है। शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। पूर्व कप्तान विराट कोहली 15वें स्थान के साथ बल्लेबाजों की सूची में अगले सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं। वह भी अपनी पिछली रैंकिंग पर बरकरार हैं। गेंदबाजों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 14वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक स्थान के नुकसान से 19वें पायदान पर हैं। ऑलराउंडर की सूची में भारत के हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
हारिस राउफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 10 विकेट के साथ शादाब खान को पछाड़कर पाकिस्तान के शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं। उनके 906 अंक हैं। राउफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला में लगातार दो मैच में चार-चार विकेट चटकाए। राउफ को पांच स्थान का फायदा हुआ है और वह 11वें पायदान पर हैं। इस बीच ईश सोढी (620) और शाहीन शाह अफरीदी (624) भी गेंदबाजी रैंकिंग में आगे बढ़े हैं।
टेस्ट प्रारूप में श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या ने 13 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट की बदौलत वह शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। जयसूर्या के नाम करियर के सर्वश्रेष्ठ 669 अंक हैं और वह टेस्ट प्रारूप में श्रीलंका के शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में चार विकेट चटकाने वाले स्पिनर रमेश मेंडिस (576) को भी तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह 32वें स्थान पर हैं। -
बेंगलुरू. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि इस साल सितंबर अक्टूबर में होने वाले एशियाई खेलों से पहले चेन्नई में होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम की कड़ी परीक्षा होगी। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी तीन से 12 अगस्त तक आयोजित की जाएगी जो हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए आदर्श टूर्नामेंट होगा। भारत एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेगा। हरमनप्रीत ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘ हमारी टीम में से अधिकतर खिलाड़ी पहली बार चेन्नई में खेलेंगे। मुझे याद है कि हमारे सीनियर खिलाड़ी 2007 में चेन्नई में खेले गए एशिया कप के बारे में बात किया करते थे जो कि भारत के लिए बहुत अच्छा टूर्नामेंट रहा था।'' उन्होंने कहा,‘‘ यह टूर्नामेंट खुद को परखने के दृष्टिकोण से हमारे लिए बहुत अच्छा होगा क्योंकि हमें उन टीमों का सामना करना है जिनसे हम एशियाई खेलों में भिड़ेंगे। एशियाई खेलों से पहले यह टीम के लिए कड़ी परीक्षा होगी।'' हरमनप्रीत ने कहा,‘‘ इससे हमें अपने विरोधियों को भी परखने का मौका मिलेगा जिससे हमें एशियाई खेलों की अच्छी तरह से तैयारी कर पाएंगे जहां हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करना है।'' भारत ने 2011 में पहली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। उसने 2016 में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर अपने खिताब का बचाव किया था। इसके बाद 2018 में फाइनल मैच बारिश से प्रभावित रहा जिसके कारण भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। ढाका में 2021 में खेले गए टूर्नामेंट में भारत तीसरे स्थान पर रहा था।
-
अंताल्या. भारत की स्टार महिला कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने क्वालीफाइंग दौर में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 713 अंक बनाकर सत्र के पहले विश्व कप पहले चरण में शीर्ष वरीयता पाई । ज्योति के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम को भी शीर्ष वरीयता मिली । मैक्सिको और भारत को पहले दौर में बाय मिला और अब वे सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे । विश्व चैम्पियनशिप 2021 की रजत पदक विजेता ज्योति ने 72 में से 66 निशाने सटीक लगाये और सारा लोपेज के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की जो उन्होंने 2015 में कोलंबियाई राष्ट्रीय ट्रायल में बनाया था । पहले छह दौर में 353 स्कोर बनाने के बाद ज्योति ने 360 में से 360 स्कोर करके छह साल पुराना एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा । कोरिया की सो चाएवोन के खिलाफ पिछला एशियाई रिकॉर्ड था जिन्होंने 2017 में ढाका में एशियाई चैम्पियनशिप में 709 अंक बनाये थे । विश्व कप में पदार्पण कर रही अदिति स्वामी 700 अंक के साथ 15वें और अवनीत कौर 699 अंक लेकर 19वें स्थान पर रही । पुरूष वर्ग में भारत को अभिषेक वर्मा की कमी खली जो क्वालीफाई नहीं कर सके । 22 वर्ष के ओजस देवताले 17वें स्थान पर रहे । रजत चौहान 29वें और प्रथमेश जावकर 30वें स्थान पर रहे ।
-
बेंगलुरू. चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने विरोधी टीमों को आगाह करते हुए कहा उनके बल्लेबाजों का लक्ष्य 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाना है ताकि उनके पास जीत का बेहतर मौका रहे। चार बार के चैंपियन चेन्नई ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने इस तरह के रवैये का शानदार नमूना पेश किया तथा छह विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी के 62 रन और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के 76 रन के बावजूद चेन्नई यह मैच आठ रन से जीतने में सफल रहा। चेन्नई की तरफ से कॉनवे ने 83 रन बनाकर टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई जबकि अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने भी आक्रामक पारियां खेली। कॉनवे ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ यहां विकेट बल्लेबाजी के लिए वास्तव में बहुत अच्छा था इसलिए हमने 200 से अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा करने पर ध्यान दिया।'' उन्होंने कहा,‘‘ मैं 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना पाया लेकिन अन्य बल्लेबाजों जैसे अजिंक्य, दुबे, अंबाती रायडू और मोईन अली ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। इन सभी का स्ट्राइक रेट वास्तव में अच्छा था जिससे हम प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में सफल रहे।'' कॉनवे ने 184.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
उन्होंने कहा,‘‘ इस तरह के विकेट पर बल्लेबाजी करने का शायद यही तरीका है क्योंकि विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा था।'' कॉनवे ने कहा कि मैदान के ऊपर मंडराते स्पाइडर कैम की छाया के कारण खिलाड़ियों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि चीजें उस मोड़ पर नहीं पहुंचनी चाहिए जहां तकनीक खेल में हस्तक्षेप करने लग जाए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने कहा,‘‘कम से कम दो अवसरों पर ऐसा हुआ जबकि गेंद स्पाइडर कैम और तार के पास गई। मेरा मानना है कि डुप्लेसी दो बार इसलिए आगे निकलकर खेलें क्योंकि स्पाइडर कैम की छाया उन पर पड़ रही थी। निश्चित तौर पर यह भी खिलाड़ियों के लिए एक चुनौती है। - काठमांडू। भारत की प्रमुख महिला पर्वतारोही बलजीत कौर (27) नेपाल के ‘माउंट अन्नपूर्णा’ के शिखर से उतरते समय ‘चौथे कैंप’ के पास से लापता हो गयीं। एक अभियान आयोजक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इससे ठीक एक दिन पहले एक अन्य भारतीय पर्वतारोही की 6000 मीटर की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि राजस्थान के किशनगढ़ निवासी अनुराग मालू सोमवार को अन्नपूर्णा पर्वत के तीसरे कैंप से उतरते समय लापता हो गए थे।नेपाली समाचार पत्र ‘द हिमालयन टाइम्स’ के मुताबिक, सोमवार को चौथे कैंप से नीचे उतरते समय 6000 मीटर की ऊंचाई से हिम दरार में गिरने से उनकी (मालू की) मौत हो गई। पिछले साल मई में, हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर ने ‘माउंट ल्होत्से’ को फतह किया और एक ही मौसम में 8000 मीटर ऊंची चार चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय पर्वतारोही बनीं। ‘पायनियर एडवेंचर’ के अध्यक्ष पसंग शेरपा ने बताया कि बलजीत कौर चौथे कैंप के पास से उस वक्त लापता हो गईं, जब वह जरूरी ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना चोटी पर चढ़ने के बाद वहां से उतर रही थीं।रिपोर्ट के मुताबिक, शेरपा ने कहा, ‘हमने बलजीत को खोजने के लिए अभी तीन हेलीकॉप्टर भेजे हैं। हालांकि, वह अभी भी लापता है।’‘सेवन समिट ट्रेक्स’ के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने बताया कि सर्दियों के मौसम में ‘के-2’ के शिखर पर पहुंचने वाले आयरलैंड के पहले व्यक्ति नोएल हन्ना ने कल रात कैंप चार में अंतिम सांस ली। आयोजकों ने कहा कि उनके शव को आधार शिविर वापस लाने के प्रयास जारी हैं।माउंट अन्नपूर्णा दुनिया का दसवां सबसे ऊँचा पर्वत है, जो समुद्र तल से 8,091 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसकी चढ़ाई अत्यंत दुर्गम होती है।
-
मुंबई. मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। आईपीएल की न्यूनतम ओवर-गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए कप्तान सूर्यकुमार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। मुंबई ने इस मैच को पांच विकेट से जीता केकेआर के कप्तान नितीश राणा पर मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा। राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत ‘लेवल एक' के अपराध को स्वीकार कर लिया। लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। भारतीय घरेलू क्रिकेट के दो खिलाड़ियों की प्रतिद्वंद्विता इस मैच में भी देखने को मिली राणा शौकीन के बीच तीखी बहस हुई। यह घटना पहले बल्लेबाजी कर रहे केकेआर की पारी के नौवें ओवर में हुई जब शौकीन ने राणा को आउट करने के बाद उनसे कुछ कहा। राणा ने इसके बाद पलटकर शौकीन की तरफ बढ़ते हुए कुछ कहा। मुंबई इंडियन्स के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी पीयूष चावला ने हालांकि हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया। शौकीन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत ‘लेवल एक' के अपराध को स्वीकार कर लिया। आचार संहिता के ‘लेवल एक' के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है
-
चंडीगढ़. युवा गोल्फर करण प्रताप सिंह ने शनिवार को यहां चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में एक करोड़ पुरस्कार राशि की पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप में अपनी पहली ट्राफी हासिल की। इस 22 साल के गोल्फर ने पिछले हफ्ते नोएडा में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया था जिसमें वह प्लेऑफ में हार गये थे। करण (70-70-68-70) बीती रात दूसरे स्थान पर चल रहे थे, उन्होंने चौथे दिन दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 10 अंडर 278 रहा और वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से एक शॉट से जीत हासिल करने में सफल रहे। ओम प्रकाश चौहान और अर्जुन शर्मा संयुक्त उप विजेता रहे। इन दोनों का कुल स्कोर नौ अंडर 279 रहा।
-
बेंगलुरु. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने विराट कोहली (50 रन) के अर्धशतक के बाद विजयकुमार वैशाख (20 रन देकर तीन विकेट) के शानदार पदार्पण से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से पराजित किया। दिल्ली कैपिटल्स अभी तक पांच मैचों में जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है और लगातार पांचवीं हार से तालिका में अंतिम स्थान पर बरकरार है। कुलदीप यादव की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनरों ने मध्य ओवरों में कसी गेंदबाजी की जिससे एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही आरसीबी छह विकेट पर 174 रन ही बना सकी। कोहली (34 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के टूर्नामेंट में तीसरे अर्धशतक की बदौलत आरसीबी अच्छी स्थिति में थी। इस स्कोर में ग्लेन मैक्सवेल ने भी तीन गगनचुंबी छक्कों से जड़ित 14 गेंद की पारी में 24 रन का योगदान दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने दो रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे और मनीष पांडे (50 रन) की संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब हुई, उसने पहले तीन ओवरों में प्रत्येक में एक एक विकेट गंवाये जिससे तीन ओवर के बाद उसका स्कोर तीन विकेट पर चार रन था। पृथ्वी साव पहले ही ओवर में रन आउट हुए, दूसरे ओवर में मिचेल मार्श खाता भी नहीं खोल सके और पार्नेल की गेंद पर कोहली को कैच देकर आउट हुए। तीसरे ओवर में यश धुल (01) मोहम्मद सिराज की गेंद पर पगबाधा आउट हुए और स्कोर था तीन विकेट पर दो रन। आरसीबी इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी। अब जिम्मेदारी कप्तान डेविड वॉर्नर और पांडे (38 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) के कंधों पर थी। दिल्ली कैपिटल्स की स्पिन तिकड़ी कुलदीप (4-1-23-2), अक्षर पटेल (3-0-25-1) और ललित यादव (4-0-29-1) ने मध्य के ओवरों में आरसीबी की रन गति पर लगाम कसकर शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा। पांडे और वॉर्नर के अलावा एनरिच नोर्किया ने नाबाद 23 रन, अक्षर पटेल ने 21 रन और अमन हाकिम खान ने 18 रन बनाये। विजयकुमार वैशाख (चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट) को आरसीबी ने पदार्पण कराया जिन्होंने आईपीएल में पहले विकेट के रूप वॉर्नर को आउट किया जिससे पावरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर चार विकेट पर 32 रन था। दबाव में आयी दिल्ली कैपिटल्स ने फिर अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल के विकेट गंवाये।
पांडे ने 14वें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाने के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया और अगली गेंद पर वानिंदु हसारंगा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। अब आरसीबी की जीत की औपचारिकता रह गयी थी लेकिन शुरु में शानदार प्रदर्शन के बाद भी उसके गेंदबाजों ने अंतिम पांच ओवर में 43 रन दे दिये। इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कोहली-डुप्लेसी की जोड़ी बिना किसी परेशानी के रन जुटा रही थी और इन दोनों ने चार ओवर में 33 रन जोड़ लिये थे। कोहली ने एनरिक नोर्किया पर फाइन लेग में बाउंड्री लगायी जबकि दक्षिण अफ्रीका के डुप्लेसी ने दो चौके जड़े। मिचेल मार्श (दो ओवर में 18 रन देकर दो विकेट) शादी के बाद टीम से जुड़े, उन्होंने भी आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी (22 रन) और फिर महिपाल लोमरोर (26 रन) के विकेट झटककर अहम योगदान किया। कोहली अच्छी लय में थे जिससे आरसीबी 10 ओवर के बाद एक विकेट पर 89 रन बना लिये थे और उसके 200 रन तक पहुंचने की उम्मीद लग रही थी। लेकिन फिर आरसीबी की टीम बैकफुट पर आ गयी और कुलदीप ने मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के लगातार गेंदों में विकेट झटक लिये जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 132 रन हो गया। इससे पहले अक्षर पटेल ने हर्षल पटेल की पारी खत्म की जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15वें ओवर में विकेट की हैट्रिक ली जिससे विपक्षी टीम की रन गति पर लगाम लगी। हर्षल पटेल का विकेट अजीबोगरीब तरीके से हुआ जिसमें विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने पगबाधा की अपील की लेकिन रिव्यू में यह विकेट के पीछे कैच आउट वाला फैसला रहा। ललित यादव ने फुल टॉस गेंद पर कोहली की पारी खत्म की और जैसे ही यह स्टार भारतीय बल्लेबाज पवेलियन पहुंचा मैक्सवेल ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु कर दी और इसी ओवर में दो छक्के जड़ दिये। मैक्सवेल रूकने में मूड में नहीं लग रहे थे और रन गति करीब 10 रन प्रति ओवर तक चल रही थी, तभी कुलदीप की गेंद पर वॉर्नर ने भागकर कैच लपककर साथी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आउट किया। अगली गेंद पर कार्तिक शून्य पर आउट हुए और फिर दिल्ली कैपिटल्स ने दबदबा बनाया। शाहबाज अहमद 20 और अनुज रावत 15 रन बनाकर नाबाद रहे। -
भोपाल. पंकज मुखेजा ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल निशानेबाजी में यहां पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन का खिताब अपने नाम किया जबकि नैन्सी और रिदम सांगवान की हरियाणा की निशानेबाज जोड़ी क्रमश: महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष पर रही। इक्कीस साल के पंकज ने कड़े मुकाबले में पेरिस ओलंपिक कोटा विजेता स्वप्निल कुसाले को 16-12 से मात दी। क्वालीफिकेशन में स्थानीय खिलाड़ी और भारत के शीर्ष निशानेबाज (50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर 591 अंक के साथ शीर्ष पर थे। वह रैंकिंग दौर में हालांकि स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए जगह बनाने से चूक गये। रैंकिंग दौर में उन्होंने 407.4 अंक हासिल किये जबकि स्वप्निल 408 अंक साथ दूसरे स्थान पर थे। पंकज 413.7 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में नैन्सी ने ग्रुप ए राष्ट्रीय चयन ट्रायल के तीसरे दिन पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष को 16-10 से हराया। मेहुली क्वालीफिकेशन दौर में 42 खिलाड़ियों में 633.8 अंक के साथ शीर्ष पर थी लेकिन फाइनल में नैन्सी उन पर भारी पड़ी। रिदम सांगवान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 25 मीटर पिस्टल के पदक मैच में 32 सटीक निशाने लगाये। उत्तर प्रदेश की नेहा 31 निशाने के साथ दूसरे और तेलंगाना की ईशा सिंह 21 निशाने के साथ तीसरे पायदान पर रहीं।
-
नई दिल्ली। . कुश्ती में, फ्रीस्टाइल पहलवान अमन सहरावत ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। पिछले साल स्पेन में अंडर -23 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बने अमन सहरावत ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में ये स्वर्ण पदक जीता। अमन सहरावत ने क्वार्टर फाइनल में जापान के रिकुटो अराई को 7-1 से हराया था। सेमी फाइनल बाउट में, अमन सहरावत ने चीन के जोउ वानहाओ को 7-4 के स्कोर से हराया था। फाइनल में, अमन सहरावत ने पिछले साल के कांस्य पदक विजेता किर्गिस्तान के अल्माज स्मानबेकोव को 9-4 से हराया।
अन्य भारतीय पहलवानों में दीपक ने 79 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता। दो फ्रीस्टाइल पदकों के साथ प्रतियोगिता में भारत की संख्या 13 हो गई। ग्रीको-रोमन पहलवानों ने चार पदक जीते जबकि महिला पहलवानों ने सात पदक जीते। -
नयी दिल्ली. भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह को हरबिंदर सिंह की जगह हॉकी इंडिया की चयन समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आरपी सिंह को मंगलवार को इस पद पर नियुक्त किया गया और नई समिति 15 अप्रैल से प्रभावी होगी।
आरपी सिंह के अलावा पैनल के अन्य सदस्यों में बलविंदर सिंह, मोहम्मद रियाज, एमएम सोमाया, सुभद्रा प्रधान, सरदार सिंह, बीपी गोविंदा, चिंगलेनसाना सिंह कंजुगम, रजनीश मिश्रा, वीआर रघुनाथ, समीर दाद, युवराज वाल्मीकि, जॉयदीप कौर और असुंता लाकड़ा शामिल हैं। समिति में राष्ट्रीय पुरुष और महिला टीम के मुख्य कोच, वैज्ञानिक सलाहकार और हाई परफोर्मेंस निदेशक शामिल होंगे। हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने आरपी सिंह को लिखे पत्र में कहा, ‘‘27 मार्च 2023 को आयोजित हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड की 98वीं बैठक में हॉकी इंडिया समितियों के लिए नियुक्तियों की समीक्षा की गई।'' उन्होंने लिखा, ‘‘हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने सर्वसम्मति से 15 अप्रैल 2023 से हॉकी इंडिया चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में आपकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। हॉकी इंडिया की ओर से मैं हॉकी इंडिया चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में आपकी नियुक्ति पर बधाई देना चाहूंगा।'' आरपी सिंह 1998 में जूनियर चयन समिति के सदस्य हुआ करते थे और 2021 में हॉकी इंडिया की हाई परफोर्मेंस और विकास समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। वह 2021 में सीनियर चयन पैनल के सदस्य बने।
आरपी सिंह शनिवार को बेंगलुरू में भारतीय टीम के दो दिवसीय चयन ट्रायल के साथ अपना कार्यकाल शुरू करेंगे।
- - भोपाल, ।शीर्ष भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय राइफल/पिस्टल चयन ट्रायल्स (3 और 4) के शुरुआती दिन महिलाओं की 25 पिस्टल खिताब अपने नाम किया। दिन में अन्य विजेताओं में अर्जुन बबुता (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल) और आशी चौकसी (महिला 50 मीटर राइफल थ्री पाजिशन) शामिल रहे। विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेल जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम के चयन के मद्देनजर ये ट्रायल्स काफी अहम हैं। जूनियर निशानेबाज भी जूनियर विश्व और जूनियर विश्व चैम्पियनशिप टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। मनु भाकर ने स्थानीय प्रबल दावेदार चिंकी यादव को स्वर्ण पदक मैच में 31-29 से हराकर खिताब जीता। उन्होंने यहीं मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी रेंज में विश्व कप का कांस्य पदक जीता था। रिदम सांगवान ने शूट-ऑफ में नेहा को पछाड़कर कांस्य पदक जीता।पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टी3 स्पर्धा में पंजाब के बबुता ने रेलवे के अखिल श्योराण को स्वर्ण पदक मैच में 16-6 से हराया। दोनों रैंकिंग राउंड में पहले दूसरे स्थान पर रहकर शूटआउट में पहुंचे। महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पाजिशन में चौकसी ने ओडिशा की श्रीयंका सदांगी को 16-10 से पराजित किया।
-
दुबई. सूर्यकुमार यादव भले ही मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खराब दौर से गुजर रहे हों लेकिन वह बुधवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं। सूर्यकुमार 906 अंक लेकर सूची में पहले स्थान पर काबिज हैं जिससे वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (811 अंक) और कप्तान बाबर आजम (755 अंक) की जोड़ी, दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्कराम (748 अंक) और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (745 अंक) से आगे चल रहे हैं। विराट कोहली अपने 15वें स्थान पर बरकरार हैं।
सूर्यकुमार के लिए आईपीएल का यह चरण अभी तक अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए पहले तीन मैचों में 15, 01 और शून्य रन बनाये हैं। बाबर तीसरे स्थान पर पहुंचे, उन्हें शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में सूर्यकुमार के करीब आने का मौका मिलेगा। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हाल में समाप्त हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन का फायदा मिला जिसमें युवा स्पिनर महीश तीक्षणा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने में सफल रहे जिससे वह गेंदबाजों की रैंकिंग में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गये। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान गेंदबाजों की सूची में हमवतन फजलहक फारूकी, आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा से आगे शीर्ष पर चल रहे हैं। गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है।
बांग्लादेश की मीरपुर में आयरलैंड पर जीत से टेस्ट रैंकिंग में भी कुछ बदलाव हुआ है।
मुश्फिकुर रहीम 126 और नाबाद 51 रन के स्कोर से टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में पांच पायदान के लाभ से 17वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि ताईजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन की स्पिन जोड़ी को गेंदबाजों की सूची में फायदा मिला है। ताईजुल ने पांच विकेट झटके थे जिससे वह तीन पायदान ऊपर 20वें स्थान पर पहुंच गये जबकि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब दो पायदान के सुधार से संयुक्त 26वें नंबर पर काबिज हो गये हैं। -
मुंबई. पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को भरोसा है कि इंग्लैंड के मुख्य क्रिकेटर बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर अपनी चोटों का अच्छी तरह ध्यान रखेंगे और उन्होंने साथ ही कहा कि ये दोनों सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए ही नहीं बल्कि इस साल के अंत में विश्व कप और एशेज श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं। स्टोक्स पैर के अंगूठे की चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं जबकि आर्चर की उसी कोहनी में परेशानी है जिसका बीते समय में दो बार ऑपरेशन हो चुका है जिसके कारण वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। मोर्गन ने बुधवार को ‘वर्चुअल' बातचीत में कहा, ‘‘ये दोनों काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। वे अपने शरीर को अच्छी तरह जानते हैं। बेन ने अपने पूरे करियर में सभी तीनों प्रारूपों में अपने शरीर का अच्छी तरह ध्यान रखा है। '' उन्होंने कहा, ‘‘जोफ्रा ने वापसी की है और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। निश्चित रूप से उसे थोड़ी परेशानी हुई थी। लेकिन ये खिलाड़ी अपने शरीर को बखूबी जानते हैं, वे सिर्फ इसी आईपीएल सत्र के लिए नहीं बल्कि पूरे साल के लिए तैयारी कर रहे हैं। '' स्टोक्स पिछले कुछ समय से अपने बायें घुटने की चोट से परेशान हैं और उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई में केवल एक ही ओवर फेंका था जबकि आर्चर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ सत्र के शुरुआती मैच के बाद से मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बेन जूझ नहीं रहा है, वह अंगूठे की चोट के कारण परेशान है। जोफ्रा के बारे में मैं निश्चित नहीं हूं लेकिन उसे हल्की चोट है। अगर वे आईपीएल में नहीं खेल रहे होते तो वे काउंटी क्रिकेट खेल रहे होते जिसमें भी इतना ही जोखिम होता है। बल्कि उसमें (काउंटी) जोखिम का स्तर ज्यादा होता क्योंकि वे ज्यादा ओवर फेंकते और चार दिवसीय क्रिकेट खेलते। '' विश्व कप विजेता कप्तान मोर्गन ने कहा, ‘‘मेरी नजर में आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना सर्वश्रेष्ठ है और इससे आप काफी दबाव में आ जाते हो जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के समान ही है। इस साल विश्व कप है और एशेज श्रृंखला भी है तो उन पर अतिरिक्ति जिम्मेदारी है।
-
नयी दिल्ली. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिये अच्छा संकेत है । मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की ।
दिल्ली ने 172 रन बनाये जिसके जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की । रोहित ने 65 रन बनाये जो 24 पारियों के बाद उनका पहला अर्धशतक है । शास्त्री ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ दबाव का बखूबी सामना किया । उन्होंने मोर्चे से अगुवाई की । उनका फॉर्म में लौटना उनके और टीम के लिये अच्छा है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ इस जीत से आगे के मैचों के लिये मुंबई का आत्मविश्वास बढेगा ।''
इस बीच महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आयें । चेन्नई को बुधवार को राजस्थान रॉयल्स से खेलना है जो बतौर कप्तान धोनी का 200वां मैच है ।
गावस्कर ने कहा ,‘‘ मुझे उम्मीद है कि धोनी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आयेंगे ताकि उन्हें दो तीन ओवर अधिक खेलने को मिले । वह बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं ।'' -
नयी दिल्ली. आईपीएल के अपने पहले सत्र में 17 . 50 करोड़ रूपये में बिके कैमरन ग्रीन को उम्मीद है कि सचिन तेंदुलकर की सलाह से उन्हें लीग में मदद मिलेगी । अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और मध्यम तेज गेंदबाजी से ग्रीन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक बन गए हैं । ग्रीन अभी तक मुंबई इंडियंस के लिये अपना चिर परिचित फॉर्म नहीं दिखा सके हैं । मुंबई इंडियंस के आइकन तेंदुलकर से अपनी बातचीत के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ सचिन जब बोलते हैं तो हर कोई सुनना चाहता है । उन्होंने बताया कि सफेद गेंद के क्रिकेट में बल्ला कैसे थामना है ताकि आफ साइड पर ज्यादा रन बन सकें ।'' अपने करोड़ों रूपये के अनुबंध का कितना दबाव है, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ बिल्कुल नहीं । सहयोगी स्टाफ और सीनियर खिलाड़ियों से बात करके कोई दबाव महसूस नहीं होता । उन्होंने मुझे कहा है कि अपने खेल का पूरा मजा लो और मैं वही कर रहा हूं ।'' ग्रीन भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट ऊंगली की चोट के कारण नहीं खेल सके थे लेकिन बाकी दो मैचों में उन्होंने वापसी की और अहमदाबाद टेस्ट में शतक जमाया । आईपीएल के ठीक बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और एशेज होनी है लेकिन ग्रीन कार्यभार प्रबंधन को लेकर चिंतित नहीं हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे इसकी चिंता नहीं है । मुझे आईपीएल में एक मैच में चार ओवर डालने हैं और हमें बीच में आराम भी मिलता है ।'
- -
बेंगलुरू. असम के धावक अमलान बोर्गोहेन, लंबी कूद के खिलाड़ी एम श्रीशंकर और आंध्र प्रदेश की 100 मीटर बाधा दौड़ की एथलीट ज्योति याराजी ने एएफआई इंडियन ग्रां प्री-3 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर घरेलू सत्र की शानदार शुरुआत की। चौबीस वर्षीय बोर्गोहेन ने 100 मीटर और 200 मीटर में जीत दर्ज करके दोहरी सफलता हासिल की। फरवरी में एशियाई इंडोर चैंपियनशिप के बाद ब्रेक लेने वाले बोर्गोहेन ने 100 मीटर की दौड़ 10.50 सेकंड में पूरी की और ओड़िशा के अमिया कुमार मलिक को पीछे छोड़ा। इसके बाद वह एक घंटे से भी कम समय में फिर से ट्रैक पर उतरे और उन्होंने 200 मीटर की दौड़ 21.20 सेकंड में जीती। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने लंबी कूद में 7.94 मीटर छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता। बोर्गोहेन की तरह एशियाई इंडोर चैंपियनशिप के बाद ब्रेक लेने वाली ज्योति ने 100 मीटर की दौड़ 13.44 सेकंड में पूरी करके स्वर्ण पदक हासिल किया। महाराष्ट्र की ऐश्वर्या मिश्रा महिलाओं की 400 मीटर दौड़ 54 सेकंड से कम समय में पूरी करने वाली भारत की तीसरी एथलीट बन गई हैं। उन्होंने सोमवार को 53.63 सेकंड का समय लेकर यह दौड़ जीती। पुरुषों के वर्ग में 400 मीटर दौड़ में मोहम्मद अजमल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने 46.63 सेकंड का समय लिया। हिमा दास ने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ जीती जबकि कर्नाटक की जीके विजय कुमारी ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर पांच साल बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार वापसी की।
- - हैदराबाद। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने रविवार को यहां कहा कि अगर उनकी टीम ने 175-180 का स्कोर बनाया होता तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच का परिणाम भिन्न हो सकता था। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर मयंक मार्कंडेय (15 रंग देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बावजूद कप्तान शिखर धवन के नाबाद 99 रन की मदद से नौ विकेट पर 143 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। सनराइजर्स ने इसके जवाब में राहुल त्रिपाठी के नाबाद 74 रन की मदद से 17.1 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर जीत दर्ज की। धवन ने मैच के बाद कहा,‘‘ बल्लेबाजी करते हुए हमने निरंतर अंतराल में विकेट गंवाए और बड़ा स्कोर नहीं बना सके। इसलिए हमें इस मैच में हार झेलनी पड़ी। इस विकेट पर 175 से लेकर 180 रन का स्कोर अच्छा होता।'' उन्होंने कहा,‘‘ विकेट अच्छा था लेकिन इस पर गेंद सीम और स्विंग ले रही थी। हमें इस मैच से काफी सबक मिला और हम विश्लेषण करेंगे कि हम कहां और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।'' सनराइजर्स के कप्तान एडन मार्कराम ने मार्कंडेय की तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद की जगह इस भारतीय स्पिनर को खिलाने का फैसला सही साबित हुआ। मार्कराम ने कहा,‘‘यह अच्छा फैसला नहीं था लेकिन मार्कंडेय ने इसे सही साबित कर दिया। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। उसने शानदार गेंदबाजी की। उसने वास्तव में मौके का पूरा फायदा उठाया। वह काफी चर्चा में रहा है और उसने साबित कर दिया कि यह सही है।
- अस्ताना (कजाकिस्तान)। युवा पहलवान रुपिन ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रविवार को यहां ग्रीको रोमन के 55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता जो सीनियर स्तर पर उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है।उन्नीस वर्षीय रुपिन ने जहां रजत पदक हासिल किया वहीं नीरज ने ग्रीको रोमन के 63 किग्रा में जबकि सुनील कुमार ने 87 किग्रा में कांस्य पदक जीते।रुपिन ने क्वालिफिकेशन से लेकर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया लेकिन खिताबी मुकाबले में वह ईरान के पोया सोलत दाद मर्ज से 1-3 से हार गए।
-
नई दिल्ली। भारत के प्रियांशु राजावत ने ओरलियन्स मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। प्रियांशु ने पुरुष सिंगल्स फाइनल में डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को 21-15, 19-21, 21-16 से हराया। पिछले साल थॉमस कप जीतने वाली भारतीय सदस्य रहे राजावत पहली बार सुपर 300 टूर स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे और खिताब जीतने में सफल रहे।
-
नयी दिल्ली. राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता ऊंची कूद के एथलीट तेजस्विन शंकर ने अमेरिका के एरिजोना में ‘जिम क्लिक शूटआउट' टूर्नामेंट में डेकाथलन रजत पदक जीता लेकिन वह राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने से चूक गये। बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में ऊंची कूद का कांस्य पदक जीतने वाले तेजस्विन ने 10 स्पर्धाओं की डेकाथलन में कुल मिलाकर 7,648 अंक जुटाये जिससे वह भारतिंदर सिंह के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से 10 अंक से पिछड़ गये जिन्होंने 2011 में 7,658 अंक बनाये थे। यह प्रतियोगिता एरिजोना विश्वविद्यालय के टकसन परिसर में करायी गयी।
नेब्रास्का के टिल स्टेनफोर्थ 7845 अंक से पहले स्थान पर रहे।
तेजस्विन (24 साल) कनसास विश्वविद्यायल से कॉलेज पूरा करने के बाद इस समय अमेरिका में काम कर रहे हैं। उन्होंने ऊंची कूद (2.19 मीटर) और 400 मीटर रेस (48.41 सेकेंड) जीती। अन्य आठ स्पर्धायें 100 मीटर रेस, लंबी कूद, शॉट पुट, 110 मिटर बाधा दौड़, चक्का फेंक, पोल वॉल्ट, भाला फेंक और 1500 मीटर दौड़ शामिल थीं। वह हालांकि राष्ट्रीय रिकॉर्ड से चूक गये लेकिन उनके 7,648 अंक से वह भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा एशियाई खेलों के 7,500 अंक के मानक को पूरा करने में सफल रहे। दिल्ली के इस एथलीट ने हाल में डेकाथलन में प्रतिस्पर्धा करना शुरू किया है और वह इस स्पर्धा में आगामी एशियाई खेलों में भी देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। -
बेंगलुरू. हॉकी इंडिया ने मई में होने वाले आस्ट्रेलिया दौरे से पहले राष्ट्रीय टीम के शिविर के लिये 35 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है जिसमें पूर्व कप्तान रानी रामपाल को जगह नहीं दी गई है । महिला टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा कि शिविर नौ अप्रैल से 13 मई तक चलेगा जिसके बाद आस्ट्रेलिया दौरा होना है । तोक्यो ओलंपिक में रानी की कप्तानी में भारतीय टीम ऐतिहासिक चौथे स्थान पर रही थी । उसके बाद से चोटों के कारण रानी टीम से बाहर है । उन्हें इस साल की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये टीम में चुना गया था । रानी ने पिछले साल एफआईएच महिला प्रो लीग में बेल्जियम के खिलाफ खेला जो उनका 250वां अंतरराष्ट्रीय मैच था । उन्होंने हॉकी इंडिया द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ पिछले शिविर के बाद हमने व्यक्तिगत खेल पर फोकस किया ताकि उसमें सुधार आ सके । अब हम टीम खेल और तकनीक पर ध्यान देंगे । आस्ट्रेलिया दौरे के बाद हमें पता चलेगा कि शीर्ष टीमों के खिलाफ हम कहां ठहरते हैं ।'' संभावित खिलाड़ी :
गोलकीपर : सविता , रजनी ई, बिछू देवी खारीबाम, बंसारी सोलंकी
डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबासो डी, ज्योति छत्री, महिमा चौधरी मिडफील्डर : निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मरियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीनाा खोखार, वैष्णवी फाल्के, अजमिना कुजूर । फॉरवर्ड : लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, मुमताज खान, सुनेलिता टोप्पो ।















.jpg)





.jpg)





.jpg)