- Home
- बिजनेस
- मुंबई। दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आने वाले सप्ताहों में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के नेटवर्क को दोगुना करने की योजना बना रही है। बजाज ऑटो ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने 2022 के पहले छह सप्ताह में 12 नए शहरों को अपने नेटवर्क में शामिल किया है। कंपनी ने अपने प्रतिष्ठित स्कूटर ब्रांड ‘चेतक' के इलेक्ट्रिक संस्करण को अक्टूबर, 2019 में घरेलू बाजार में वापस उतारा था। कंपनी ने पहले 2021 में आठ शहरों में अपने ई-स्कूटर के लिए बुकिंग खोली थी। पुणे की कंपनी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ई-स्कूटर चेतक के लिए साल के पहले छह सप्ताह में अतिरिक्त 12 शहरों में बुकिंग शुरू कर दी गई है। इनमें कोयंबटूर, मदुरै, कोच्चि, कोझिकोड, हुबली, विशाखापत्तनम, नासिक, वसई, सूरत, दिल्ली, मुंबई और मापूसा शामिल है। बजाज ऑटो ने कहा कि इसके साथ चेतक को अब देश के 20 शहरों में चार से आठ सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि के साथ बुक किया जा सकता है।
- नयी दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी डीलशेयर ने अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) से 1.7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 4.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस तरह डीलशेयर अब यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन) की श्रेणी में आ गई है। तीन साल पुरानी कंपनी का मूल्यांकन करीब सात माह पहले 45.5 करोड़ डॉलर था। उस समय कंपनी ने श्रृंखला डी का वित्तपोषण दौर पूरा किया था। डीलशेयर के सह-संस्थापक और मुख्य कारोबार अधिकारी सौर्येंदु मेद्दा ने कहा, ‘‘हमारे पास पहले से काफी चर्चित निवेशक हैं। एडीआईए के जुड़ने से हमें अधिक ताकत मिली है। अब हमारे पास विविध निवेशक हैं। एडीआईए सबसे बड़े सॉवरेन कोषों में से है। पांचवें ई-श्रृंखला के वित्तपोषण दौर में वह 4.5 करोड़ डॉलर का निवेश कर रही है।'' जनवरी, 2022 में डीलशेयर ने ड्रैगनियर इन्वेस्टमेंट्स ग्रुप, कोरा कैपिटल, यूनिलीवर वेंचर्स से 16.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इसके अलावा उसके मौजूदा निवेशकों टाइगर ग्लोबल और अल्फा वेव ग्लोबल से निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी।
- नयी दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में दिसंबर 2021 के दौरान मासिक आधार पर 1.28 करोड़ की गिरावट हुई। समीक्षाधीन अवधि में रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को ग्राहकों की कमी का सामना करना पड़ा, जबकि भारती एयरटेल ग्राहकों को बढ़ाने में सफल रही। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो ने लगभग 1.29 करोड़ वायरलेस ग्राहकों को खो दिया, और उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 41.57 करोड़ रह गई। वोडाफोन आइडिया ने दिसंबर 2021 में 16.14 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए और उसके पास 26.55 करोड़ ग्राहक बचे। इसके विपरीत, एयरटेल के पास 4.75 लाख ग्राहक बढ़ गए, जिससे उसके वायरलेस उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 35.57 करोड़ हो गई।
- नयी दिल्ली। देश में जनवरी के अंत तक 14.34 लाख से अधिक कंपनियां सक्रिय थीं और पिछले महीने 12,182 कंपनियां पंजीकृत हुई थीं। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार, 31 जनवरी तक पंजीकृत कंपनियों की संख्या 22,88,681 थी और इनमें से 7,91,908 कंपनियां बंद हो गईं। वही कुल 52,548 कंपनियां आधिकारिक रिकॉर्ड से हटाए जाने की प्रक्रिया में हैं। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, 31 जनवरी तक 14,34,848 सक्रिय कंपनियां थीं। मंत्रालय ने कहा कि इस संख्या में पिछले 18 महीनों के भीतर जोड़ी गई 2,57,337 कंपनियां को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा जनवरी के दौरान कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत 663 एक व्यक्ति वाली कंपनियों (ओपीसी) को पंजीकृत किया गया।
- मुंबई। सरकार ने वित्तीय सेवा विभाग में सचिव संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक मनोनीत किया है। रिजर्व बैंक ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी। उनकी नियुक्ति 16 फरवरी से लेकर अगले आदेश तक लागू रहेगी।
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय की मासिक आर्थिक समीक्षा के मुताबिक आम बजट 2022-23 में सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों के बल पर भारतीय अर्थव्यवस्था बड़े देशों में सबसे तेज गति से वृद्धि दर्ज करेगी। समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया है, "पीएलआई योजनाओं और बुनियादी ढांचे में सार्वजनिक पूंजीगत निवेश के चलते विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र वृद्धि के मुख्य वाहक होंगे।" रिपोर्ट में आगे कहा गया कि प्रधानमंत्री किसान योजना के जरिए लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य और आय हस्तांतरण से कृषि क्षेत्र में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत अभी तक एकमात्र बड़ा और प्रमुख देश है, आईएमएफ ने जिसका वृद्धि अनुमान 2022-23 के लिए बढ़ाया है। गौरतलब है कि आईएमएफ ने वर्ष 2022 के लिए अपने वैश्विक वृद्धि अनुमान को घटा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, "भारत के लोगों के लचीलेपन और उसकी नीति निर्माण की दूरदर्शिता के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था के 2022-23 में दुनिया के बड़े देशों के बीच सबसे तेजी से बढ़ने का अनुमान है, जबकि यह 2020-21 में 6.6 प्रतिशत घटी थी।" रिपोर्ट में कहा गया है कि आम बजट 2022-23 ने पिछले बजट में तय दिशा को मजबूत किया है।
- नयी दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पास सितंबर, 2021 तक 21,539 करोड़ रुपये का ऐसा कोष था, जिसके ‘दावेदार' नहीं थे। एलआईसी द्वारा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा कराए गए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दस्तावेज से यह जानकारी मिली है। दस्तावेजों के अनुसार, इसमें बिना दावे वाली राशि पर ब्याज भी शामिल है।इसमें कहा गया है कि मार्च, 2021 तक बिना दावे वाला कोष 18,495 करोड़ रुपये और मार्च, 2020 के अंत तक 16,052.65 करोड़ रुपये था। वहीं मार्च, 2019 के अंत तक यह राशि 13,843.70 करोड़ रुपये थी।प्रत्येक बीमा कंपनी को 1,000 रुपये या उससे अधिक की बिना दावे वाली राशि का ब्योरा अपनी वेबसाइट पर डालना होता है। वेबसाइट पर पॉलिसीधारकों या लाभार्थियों को बिना दावे वाली राशि के सत्यापन की सुविधा भी प्रदान करने की जरूरत होती है। दस्तावेजों में कहा गया है कि भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के बिना दावे वाली राशि पर परिपत्र में इसके बारे में प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है। इन प्रक्रियाओं में बिना दावे वाली राशि का भुगतान, पॉलिसीधारकों को सूचना, लेखा और निवेश आय का इस्तेमाल आदि शामिल है।
- नयी दिल्ली ।वैश्विक रियल एस्टेट कंपनी हाइंस ने लॉरा हाइंस पियर्स को पदोन्नत कर कंपनी का सह- मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी की भारत में बड़े पैमाने पर मौजूदगी है। अमेरिका की कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस पद के साथ वह अपने पिता जेफ हाइंस की तरह को-लीडर बन गई है। वह परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं। इस अवसर पर लॉरा हाइंस-पियर्स ने कहा, ‘‘मुझे सह-सीईओ बनने पर गर्व है और हम हाइंस के निदेशक मंडल में जिस वृद्धि का अनुभव कर रहे हैं, उसे जारी रखेंगे।
- मुंबई। भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 145 अंक से अधिक टूटकर 58,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। रूस-यूक्रेन के बीच तनाव दूर होने के संकेत के साथ वैश्विक बाजारों में तेजी के बावजूद घरेलू बाजारों में गिरावट रही। तीस शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक- सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 800 अंकों का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 145.37 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,996.68 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लाभ-हानि के बीच घूमते हुए अंत में 30.25 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,322.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। इनमें 1.63 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। दूसरी तरफ, भारती एयरटेल का शेयर 1.41 प्रतिशत बढ़त के साथ सबसे अधिक लाभ में रहा। इसके अलावा एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज, कोटक बैंक और नेस्ले इंडिया में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 नीचे आए।जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘रूस-यूक्रेन सीमा पर तनाव कम होने के साथ दोपहर के कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी लौटी। हालांकि, पश्चिमी बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार के अंतिम घंटों में तेज बिकवाली हुई।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति को लेकर वैश्विक स्तर पर दबाव बना हुआ है। ब्रिटेन में मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 5.5 प्रतिशत पहुंच गयी, जो 30 साल का उच्चस्तर है। इससे बैंक ऑफ इंग्लैंड पर नीतिगत दर में एक और वृद्धि का दबाव बना है।'' रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि बाजार इस समय वैश्विक धुन पर झूम रहा है और यह प्रवृत्ति बनी रह सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा तथा रूस-यूक्रेन संकट पर निवेशकों की नजर होगी। इसके अलावा साप्ताहिक आधार पर सौदों के निपटान को देखते हुए बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। हमारा निवेशकों के लिये चीजें साफ होने तक सतर्क रुख का सुझाव बरकरार है।'' एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी अच्छे लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था।इस बीच, वैश्विक कच्चा तेल मानक ब्रेंट वायदा 0.19 प्रतिशत गिरकर 93.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 23 पैसे मजबूत होकर 75.09 पर पहुंच गयी। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 2,298.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
- नयी दिल्ली। रुपये में लाभ के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 49,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग स्थिर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 49,253 रुपये प्रति 10 ग्राम था।वहीं दूसरी ओर चांदी 332 रुपये की बढ़त के साथ 63,157 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,825 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 25 पैसे की बढ़त के साथ 75.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी भी मामूली लाभ के साथ 23.52 डॉलर प्रति औंस पर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''दिल्ली में 24 कैरट हाजिर सोने का दाम रुपये में बढ़त के बीच लगभग स्थिर रहा।
- मुंबई। आईटी उद्योग के निकाय नैसकॉम ने मंगलवार को कहा कि देश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में नौकरी छोड़ने की दर संभवत: अपने चरम को छू चुकी है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) के उपाध्यक्ष कृष्णन रामानुजम ने कहा कि अगर दिसंबर तिमाही में शीर्ष 10 आईटी कंपनियों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो ऐसा लगता है कि नौकरी छोड़ने वालों की संख्या में यदि कमी नहीं है, तो भी यह स्थिर है। आईटी कंपनी टीसीएस में व्यापार और प्रौद्योगिकी सेवाओं के प्रमुख रामानुजम ने नैसकॉम की रणनीतिक समीक्षा संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उम्मीद है कि आईटी क्षेत्र में हम इस समस्या के चरम को छू चुके हैं और आगे स्थिति बेहतर होगी।'' नैसकॉम के अनुसार हाल की तिमाहियों में दुनियाभर की कंपनियों से डिजिटलीकरण की मांग बढ़ने से कई कंपनियों ने 20 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की सूचना दी है।
- नयी दिल्ली। उत्पादों की सीधी बिक्री करने वाले एमवे इंडिया ने न्यूट्रास्युटिकल्स, वनस्पति और हर्बल सप्लीमेंट्स क्षेत्र के अनुसंधान में तेजी लाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बॉम्बे (आईआईटी) के साथ साझेदारी की है। एमवे ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से शोधकर्ताओं की एक टीम पहचाने गए क्षेत्रों में महत्वपूर्ण नवाचार लाने के लिए काम करेगी। इससे कंपनी को उत्पादों और अवयवों की हर्बल श्रेणी में विस्तार करने में मदद मिलेगी। इस साझेदारी को लेकर एमवे इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंशु बुधराजा ने कहा कि यह साझेदारी कंपनी के उत्पादों की पोषण श्रृंखला के वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगी।
- नयी दिल्ली। वाहन कंपनी किआ इंडिया ने घरेलू बाजार में अपनी नयी कार 'कारेन्स' पेश की है। भारतीय बाजार में यह कंपनी का चौथा वाहन है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 8.99 लाख से 16.99 लाख रुपये के बीच है। किआ की कारेन्स में तीन पंक्ति में छह और सात लोगों के बैठने का विकल्प हैं। यह कार घरेलू बाजार में मारुती सुजुकी की एक्सएल6, हुंदै अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा मोटर्स की सफारी को टक्कर देगी। किआ इंडिया घरेलू बाजार में पहले से ही सेल्टोस, सोनेट और कार्निवल जैसे वाहन बेचती है। किआ कारेन्स 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ तीन ट्रांसमिशन 6एमटी, 7डीसीटी और 6एटी संस्करण में उपलब्ध है। कंपनी की अनुसार, कारेन्स पांच मॉडलों लेवल्?स प्रीमियम, प्रेस्?टीज, प्रेस्?टीज प्?लस, लग्?जरी और लग्?जरी प्?लस में उपलब्?ध है। वाहन विनिर्माता कंपनी के अनुसार कारेन्स के पेट्रोल मॉडल की कीमत 8.99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल के मॉडल की कीमत 10.99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये के बीच है। कंपनी का दावा कारेन्स का पेट्रोल संस्करण एक लीटर में 16.5 किलोमीटर दौड़ेगा। वहीं डीजल संस्करण को एक लीटर ईंधन में 21.3 किलोमीटर चलाया जा सकेगा।
- नयी दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को कहा कि सूचीबद्ध कंपनियों में चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पदों को अलग-अलग करना अनिवार्य नहीं होगा। इसे स्वैच्छिक आधार पर लागू किया जाएगा। सूचीबद्ध इकाइयों के लिये पदों को अप्रैल, 2022 से अलग करना अनिवार्य था।भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सेबी निदेशक मंडल ने यह निर्णय किया है कि सूचीबद्ध इकाइयों के लिये पदों को अलग करने का प्रावधान अनिवार्य की जगह स्वैच्छिक होगा।'' वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अगर भारतीय कंपनियों के इस मामले में कोई विचार हैं, तो नियामक को इस पर गौर करना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह साफ किया था कि वह कोई निर्देश नहीं दे रही हैं।
- मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में दस महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज किए जाने के अगले ही दिन मंगलवार को निवेशकों ने जमकर लिवाली की जिससे दोनों मानक सूचकांकों ने अपने नुकसान की भरपाई कर ली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,700 से अधिक अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी ने एक बार फिर 17,000 अंक का स्तर पार कर लिया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,736.21 अंक यानी 3.08 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ 58,142.05 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 509.65 अंक यानी 3.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,352 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर बढ़त लेने में सफल रहे। बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी और टाइटन के शेयर 5.13 फीसदी तक चढ़ गए। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘पिछले दस महीनों की सबसे बड़ी गिरावट देखने के बाद आज बाजार खुला तो निवेशकों के मन में संशय हावी दिखा। हालांकि वाहन, बैंक, आईटी और एफएमसीजी शेयरों की अगुआई में बाजार ने जोरदार बढ़त हासिल की लेकिन निवेशकों के दिमाग में प्रतिकूल परिस्थितियों का प्रभाव बना हुआ है।'' इसके बावजूद निवेशकों ने सोमवार को हुई भारी गिरावट का फायदा उठाते हुए आज जमकर लिवाली का रुख अपनाया। रंगनाथन ने कहा कि जनवरी में निर्यात बढ़ने की खबर ने भी माहौल सुधारने में मदद की। एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका से उनमें गिरावट का रुख देखने को मिला। रूस को अमेरिका ने हमला करने से रोकने के लिए कड़ी चेतावनी भी दी हुई है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.44 प्रतिशत गिरकर 94.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारतीय बाजार से निकासी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शेयर बाजार से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को भी विदेशी निवेशकों ने 4,253.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।
- नयी दि्ल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि कच्चे पाम तेल पर कृषि-उपकर घटाने के फैसले से घरेलू खाद्य तेल मिलों को मदद मिलेगी और खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाले तेलों की कीमतें भी काबू में रहेंगी। वित्त मंत्रालय ने गत शनिवार को कृषि अवसंरचना विकास उपकर को 7.5 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने की घोषणा की थी। इससे कच्चे पाम तेल के आयात पर प्रभावी शुल्क 8.25 प्रतिशत से घटकर 5.5 प्रतिशत रह गया। इस फैसले के संदर्भ में खाद्य मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कच्चे पाम तेल पर कृषि उपकर घटाए जाने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और घरेलू स्तर पर खाद्य तेलों की कीमतों को काबू में रखने में मदद मिलेगी। खाद्य मंत्रालय ने कहा, "कृषि उपकर में कटौती होने के बाद कच्चे पाम तेल और रिफाइंड पाम तेल के बीच आयात शुल्क का फासला बढ़कर 8.25 फीसदी हो गया है। यह अंतर बढ़ने से घरेलू रिफाइंड तेल उद्योग कच्चे पाम तेल के आयात से लाभान्वित होगा।" इसके साथ ही सरकार ने कच्चे पाम तेल, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूर्यमुखी तेल पर मूल आयात शुल्क को शून्य फीसदी रखने का निर्णय सितंबर 2022 तक बढ़ाने की भी घोषणा की है।
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने सोमवार को क्रिप्टो करेंसी पर पाबंदी लगाने की वकालत करते हुए कहा कि यह पोंजी योजनाओं से भी बुरा है और इससे देश की वित्तीय संप्रुभता को खतरा है। शंकर ने कहा कि क्रिप्टो-प्रौद्योगिकी सरकारी नियंत्रण से बचने के दर्शन पर आधारित है, उसे विशेष रूप से विनियमित वित्तीय प्रणाली को दरकिनार करने के लिये विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि क्रिप्टो करेंसी मुद्रा प्रणाली, मौद्रिक प्राधिकरण, बैंक प्रणाली और सामान्य तौर पर सरकार की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने की क्षमता को नष्ट कर सकती है। शंकर ने भारतीय बैंक संघ के 17वें वार्षिक बैंक प्रौद्योगिकी सम्मेलन और पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इन सभी कारकों को देखते यह निष्कर्ष निकलता है कि क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबंध लगाना शायद भारत के लिए सबसे उचित विकल्प है।
- नयी दिल्ली। जियो प्लेटफार्म्स सॉफ्ट बैंक के समर्थन वाले इनमोबी ग्लांस मंच में 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,500 करोड़ रुपये) निवेश करेगी। यह मंच वीडियो और उस पर विज्ञापन सहित मोबाइल लॉक स्क्रीन सामग्री प्रदान करता है। ग्लांस इस निवेश का इस्तेमाल एशिया में वृद्धि के साथ-साथ अमेरिका, ब्राजील, मेक्सिको और रूस समेत अन्य प्रमुख वैश्विक बाजारों में अपनी सेवाओं को शुरू करने के लिए करेगा। जियो प्लेटफार्म्स के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, "इस निवेश की मदद से ग्लांस को वैश्विक स्तर पर कई प्रमुख बाजारों में सेवाएं पेश करने के साथ-साथ लाखों जियो उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।'' ग्लांस ने कहा कि उसका उद्देश्य लॉक स्क्रीन पर दुनिया की सबसे बड़ी लाइव सामग्री और वाणिज्य परिवेश बनाना है। कंपनी इस निवेश का इस्तेमाल वैश्विक स्तर पर विस्तार के लिए करेगी।
- मुंबई। टाटा संस ने तुर्की एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी को अपनी विमानन कंपनी एयर इंडिया का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। टाटा संस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एयर इंडिया के निदेशक मंडल ने आयसी की उम्मीदवारी पर चर्चा करने के लिए सोमवार दोपहर एक बैठक आयोजित की। बैठक में आयसी की नियुक्ति को मंजूरी दी गई। यह नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है। कंपनी के बयान के अनुसार बैठक में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को मंजूरी के लिए विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया। बयान में कहा गया कि आयसी की नए पद पर नियुक्ति नियामकों की मंजूरी के अधीन है। वह इस साल एक अप्रैल या उससे पहले अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। चंद्रशेखरन ने कहा, "आयसी विमानन उद्योग क्षेत्र के बड़े जानकार हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विमानन कंपनी तुर्की एयरलाइंस को सफलता की तरफ ले जाने का नेतृत्व किया। हमें टाटा समूह में इल्कर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। हमें भरोसा है कि वे एयर इंडिया को नए युग में ले जाएंगे।" आयसी ने कहा, "मैं एक प्रतिष्ठित विमानन कंपनी का नेतृत्व करने और टाटा समूह में शामिल होने पर प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।" उन्होंने कहा, "एयर इंडिया में अपने सहयोगियों और टाटा समूह के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करते हुए हम एयर इंडिया की मजबूत विरासत का उपयोग कर इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ विमान कंपनियों में से एक बनाएंगे।" गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल आठ अक्टूबर को एयर इंडिया को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया था।
- नयी दिल्ली। रोजमर्रा के इ्स्तेमाल वाले एवं आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली घरेलू कंपनी डाबर ने सोमवार को कहा कि वह सौ फीसदी 'प्लास्टिक कचरा तटस्थ कंपनी' बन गई है। डाबर ने एक बयान में कहा कि यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय कंपनी है। उसने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में देश भर से करीब 27,000 टन प्रयुक्त प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर उसका प्रसंस्करण एवं पुनर्चक्रण किया है। डाबर ने कहा, "आज हम एक साल में अपने उत्पादों की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाले लगभग सारे प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करने के साथ प्रसंस्कृत भी करते हैं। इस तरह हम 'प्लास्टिक कचरा तटस्थ' कंपनी बन रहे हैं। इसके साथ ही डाबर ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय उपभोक्ता उत्पाद कंपनी भी बन गई है।" डाबर इंडिया के कार्यकारी निदेशक-परिचालन शाहरुख ए खान ने इसे कंपनी के लिए गौरव का पल बताते हुए कहा, "हम सभी तरह के प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करते हैं। हमने अपने पर्यावरण, सामाजिक एवं कंपनी संचालन सफर में महत्वपूर्ण प्रगति की है।" कंपनी ने वर्ष 2021-22 में उत्पादों के इस्तेमाल के बाद प्लास्टिक कचरे के रूप में देश भर से 22,000 टन कचरे को इकट्ठा कर उनके प्रसंस्करण का लक्ष्य रखा था। लेकिन कंपनी ने इससे कहीं अधिक प्लास्टिक कचरे का निस्तारण करने का दावा किया है।
- नयी दिल्ली। कुछ खाद्य उत्पादों के महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 6.01 प्रतिशत पर पहुंच गयी। खुदरा महंगाई दर का यह स्तर रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे से ऊपर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर दिसंबर 2021 में 5.66 प्रतिशत और जनवरी 2021 में 4.06 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य उत्पादों की महंगाई दर जनवरी 2022 में 5.43 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने 4.05 प्रतिशत थी। रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति पर विचार करते समय मुख्य रूप से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पर गौर करता है। सरकार ने केंद्रीय बैंक को दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ खुदरा महंगाई दर चार प्रतिशत पर बनाये रखने की जिम्मेदारी दी हुई है।
- मुंबई। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के प्रबंधन के अधीन रियल एस्टेट परिसंपत्तियों में चालू वित्त वर्ष में भी 5-10 फीसदी का संकुचन होने की आशंका है। हालांकि अगले साल इसमें कुछ हद तक स्थिरता आ सकती है। रेटिंग एजेंसी इक्रा रेटिंग्स ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) और आवासीय वित्त कंपनियों (एचएफसी) के प्रबंधन-अधीन रियल एस्टेट परिसंपत्तियों का प्रदर्शन वर्ष 2022 में भी खराब रह सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, रियल एस्टेट पर केंद्रित गैर-बैंकिंग कंपनियों का परिदृश्य अब भी नकारात्मक बना हुआ है जिसके पीछे निकट एवं मध्यम अवधि में परिसंपत्ति गुणवत्ता से जुड़े दबाव और कम वृद्धि प्रत्याशा रही है। रिपोर्ट कहती है कि पिछले कुछ वर्षों में गैर-बैंकिंग कंपनियां फंड जुटाने से जुड़ी चुनौतियों एवं परिसंपत्ति गुणवत्ता मुद्दों की चपेट में रही हैं। इक्रा की रिपोर्ट कहती है कि गैर-बैंकों का रियल एस्टेट परिसंपत्ति प्रबंधन आकार मार्च 2021 को 17.64 प्रतिशत घटकर 2.8 लाख करोड़ रुपये रह गया जबकि मार्च 2019 में इसका आकार 3.4 लाख करोड़ रुपये था। रेटिंग एजेंसी ने कहा, "इक्रा को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में गैर-बैंकिंग कंपनियों का रियल एस्टेट परिसंपत्ति प्रबंधन आकार 5-10 प्रतिशत और घट सकता है। हालांकि वर्ष 2022-23 में इसके स्थिर होने का अनुमान है जिसमें इसकी गिरावट दर पांच फीसदी से कम रह सकती है।" इक्रा रेटिंग्स की उपाध्यक्ष एवं वित्तीय क्षेत्र रेटिंग प्रमुख समृद्धि चौधरी ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी छमाही से ही नकदी संकट गहराने से गैर-बैंकों की वृद्धि में सुस्ती आ गई थी। उन्होंने कहा, "फंड जुटाने से जुड़ी चुनौतियों ने रियल एस्टेट-केंद्रित गैर-बैंकों ने इस क्षेत्र को ऋण आवंटन कम कर दिया बल्कि अपने पोर्टफोलियो में भी कटौती करने की कोशिश की।
- नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में वृद्धि और रुपये में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 478 रुपये बढ़कर 49,519 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।वही चांदी की कीमत 932 रुपये उछलकर 63,827 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,895 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 23 पैसे टूटकर 75.59 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में वृद्धि और रुपये में गिरावट के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 478 रुपये की तेजी आई है।'' अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 23.02 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
- नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति ने साधारण सी साइकिल को ई बाइक बना दिया। इस वीडियो में दिखाया गया है कि इस बाइक पर आग, पानी और कीचड़ किसी का भी असर नहीं होता है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस शख्स के इनोवेशन से खुश होकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमेन आनंद महिंद्रा ने कहा कि इस पर निवेश करना उनके लिए गर्व की बात होगी। गौरतलब है कि 'अपनी स्वदेशी साइकिल' डिवाइस को गुरसौरभ सिंह ने इन्वेंट किया है। उनकी कंपनी का नाम 'ध्रुव विद्युत' है, जो इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स पर शोध करने के साथ-साथ उनका निर्माण करती है।सोशल मीडिया की दुनिया में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा के ट्वीट्स लोग बड़े ही गौर से देखते हैं। उनके ट्वीट्स बहुत से भारतीयों को अपना टैलेंट निखारने का हौसला जो देते हैं! हाल ही, जब 'महिंद्रा एंड महिंद्रा' के चैयरमैन ने महाराष्ट्र के एक शख्स की 'जुगाड़ू जीप' से खुश होकर उसके बदले उसे नई एसयूवी कार गिफ्ट की, तो लोगों ने उनकी खूब तारीफ की। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब जनता महिंद्रा की दरियादिली की फैन हुई है। वो समय-समय पर लोगों का टैलेंट को पहचान उन्हें मौका देते रहे हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।आनंद महिंद्रा ने 12 तारीख को ट्विटर पर गुरसौरभ का अपने डिवाइस से परिचय कराने का वीडियो शेयर किया और लिखा- दुनिया में साइकिल को मोटरसाइकल जैसा बनाने की कई डिवाइस हैं, लेकिन इसका छोटा सा डिजाइन, कीचड़ आदि में भी काम करने की क्षमता और फोन चार्ज करने की सुविधा इसे बेहद खास बनाता है। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि यह बिजनेस प्रॉफिट देगा या नहीं, लेकिन इस पर निवेश करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने सोशल मीडिया की जनता से गुजारिश की कि कोई उनका सपर्क गुरसौरभ से कराए।यह डिवाइस आम साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल देती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसके लिए साइकिल में किसी तरह का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है। मतलब, ना ही आपको साइकिल के ढांचे में कोई परिवर्तन करना है, ना ही ज्यादा तामझाम लगाना है। यह डिवाइस बड़ी सरलता के साथ साइकिल के पैडल से अटैच हो जाती है, जिसे बाद साइकिल का सफर सिर्फ मेहनत भरा नहीं, बल्कि सुगम और मजेदार बन जाता है!आनंद महिंद्रा द्वारा ट्वीट वीडियो में दावा किया गया है कि 20 मिनट पैडल मारने पर इस 'अपनी स्वदेशी साइकिल' की बैटरी 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। ये डिवाइस साइकिल को अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार देती है। साथ ही, एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 40 किलोमीटर तक जा सकती है, और 170 किलोग्राम तक के वजन को खींच सकती है। इसके अलावा यह डिवाइस बहुत मजबूत है। इसके अलावा यह डिवाइस बहुत मजबूत है। जी हां, आग, पानी और कीचड़ का भी इस पर कोई असर नहीं होता। और हां, इससे डिवाइस में मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा है।जैसा कि सब जानते हैं कि आनंद महिंद्रा अपना वादा पूरा करते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इससे गुरसौरभ की यह डिवाइस लोगों के बीच कितनी लोकप्रिय होती है।
- बेंगलुरू। मुंबई इंडियंस ने चोटिल जोफ्रा आर्चर को आठ करोड़ रूपये में खरीदा जिससे काफी लोग हैरान हैं लेकिन टीम के मालिक आकाश अंबानी ने शनिवार को कहा कि इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज जब फिटनेस हासिल कर लेगा तो यह जसप्रीत बुमराह के साथ मजबूत जोड़ीदार होगा। पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा नीलामी के दूसरे दिन आर्चर को खरीदा।उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमने इन सब चीजों को ध्यान में रखा। कल के बाद जिस तरह से तेज गेंदबाजों को खरीदा गया था, हमारे लिये एक विकल्प बहुत स्पष्ट हो गया था कि जोफ्रा सूची में एकमात्र ‘मार्की' तेज गेंदबाज बचे थे। '' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये हमने उनके नाम पर पहले ही चर्चा कर ली थी और निश्चित रूप से वह इस साल उपलब्ध नहीं है लेकिन जब वह फिट होगा और उपलब्ध होगा तो मुझे पूरा भरोसा है कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ मजबूत जोड़ीदार होगा।