- Home
- बिजनेस
- नई दिल्ली। सरकार की ई-संचालन सेवा इकाई सीएससी ने गुरुवार को टाटा पावर के साथ गठजोड़ की घोषणा की। यह भागीदारी देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सौर बिजली चालित छोटे आकार के ग्रिड और वाटर पंपों के लिये है। इसके तहत टाटा पावर गांवों में रहने वालों के लिये साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के जरिये मदद देने के लिये 10 हजार छोटे आकार के (माइक्रो) ग्रिड स्थापित करेगी।सीएससी ई-गर्वनेंस सर्विसेज इंडिया के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी ने कहा कि इस भागीदारी से गांवों में सरकार के स्वच्छ और भरोसेमंद ऊर्जा उपलब्ध कराने के अभियान को गति मिलेगी। उन्होंने एक बयान में कहा, ''इस भागीदारी से ऊर्जा पहुंच बढ़ेगी और ग्रिड से इतर यानी छोटे ग्रिड के जरिये आर्थिक अवसर सृजित होंगे। साथ ही इससे गांव में लोगों को महंगे केरोसीन जैसे ईंधन के उपयोग से राहत मिलेगी...।'' बयान के अनुसार इस भागीदारी के तहत 3.75 लाख से अधिक सीएससी किसानों को सौर वाटर पंप की आपूर्ति में शामिल होंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में रिहायशी और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में छोटे ग्रिड स्थापित करने में मदद करेंगे।
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक को 'ऑन टैप' यानी कभी भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने के दिशानिर्देशों के तहत कुल आठ आवेदन मिले हैं। इसमें सभी प्रकार की सेवाएं देने वाले यूनिवर्सल बैंकों के लिए चार और लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) के लिए चार आवेदन शामिल हैं।यूएई एक्सचेंज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, द रिपैट्रिएट्स कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट बैंक लि. (आरईपीसीओ बैंक), चैतन्य इंडियन फिन क्रेडिट प्राइवेट लि और पंकज वैश्य और अन्य ने 'ऑन टैप' लाइसेंसिंग दिशानिर्देशों के तहत यूनिवर्सल बैंक के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। वहीं लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) के लिए 'ऑन टैप' दिशानिर्देशों के तहत वीसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लि., कालीकट सिटी सर्विस कोऑपरेटिव बैंक लि., अखिल कुमार गुप्ता और द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लि. ने आवेदन किया है। निजी क्षेत्र में यूनिवर्सल बैंकों और एसएफबी को ऑन टैप लाइसेंसिंग के दिशानिर्देश क्रमश: एक अगस्त, 2016 और पांच दिसंबर, 2019 को जारी किए गए थे। दिशानिर्देशों के अनुसार, यूनिवर्सल बैंक के लिए न्यूनतम चुकता वोटिंग इक्विटी पूंजी 500 करोड़ रुपये होनी चाहिए। ऐसे में हर समय बैंक का न्यूनतम नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये होना चाहिए। एसएफबी के मामले में न्यूनतम चुकता वोटिंग पूंजी/नेटवर्थ 200 करोड़ रुपये होना चाहिए। यदि कोई शहरी सहकारी बैंक स्वैच्छिक रूप से एसएफबी के रूप में परिवर्तित होना चाहता है, तो नेटवर्थ की शुरुआती जरूरत 100 करोड़ रुपये है। इसे पांच साल में 200 करोड़ रुपये करने की जरूरत होगी।
-
मुंबई। बजाज ऑटो ने सीटी110 एक्स की पेशकश के साथ अपनी सीटी रेंज की बाइकों का विस्तार किया, जिसकी कीमत 55 हजार 494 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
बजाज ऑटो ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सीटी पोर्टफोलियो में सीटी110 एक्स मोटरसाइकिल सबसे उन्नत संस्करण है, जो 115 सीसी डीटीएस-आई इंजन द्वारा संचालित है और जिसमें सात किग्रा तक का वजन उठा सकने वाला एक रियर कैरियर लगा है। इसके अलावा यह सेमी नॉबी टायर एक स्कावयर ट्यूब और एकीकृत टैंक पैड जैसी अन्य विशेषताओं से लैस है।बजाज ऑटो लिमिटेड में मोटरसाइकिल खंड के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा, सीटी110 एक्स की पेशकश के साथ, हम बेहतर विशेषताओं के साथ एक अलग उत्पाद पेश कर रहे हैं, जो बेहतर फीचर्स, वाहन के माइलेज से कोई समझौता किये बगैर ज्यादा आरामदेह सफर देता है और इसमें टिकाऊपन है। उन्होंने कहा कि वाहन में लगा 1,285 मिमी का व्हीलबेस खराब और असमान सड़कों पर भी बेहतर स्थिरता प्रदान करेगा। - मुंबई। आदित्य बिड़ला समूह की इकाई बिड़ला सेल्यूलोस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे नवोन्मेष और टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखला के लिये संयुक्त राष्ट्र से पुरस्कार मिला है। कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है ‘संयुक्त राष्ट्र वैश्विक कम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय नवोन्मेष एवं टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखला पुरस्कार'' के पहले संस्करण में सेल्यूलोस फाइबर का उत्पादन करने वाले इकाई विजेता बनकर उभरी है। बयान में कहा गया है कि कंपनी के अध्ययन में कपड़ा क्षेत्र में बढ़ते अपशिष्ट की चुनौती का समाधान ढू़ढा गया है। ग्रसिम इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक दिलीप गौर ने कहा, ‘यह प्रयास हमारे संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के साथ प्राथिमकता के साथ जुड़ने के तहत किये गये हैं। ये प्रयास चक्रीय व्यवसायिक तौर-तरीके बनाने के लिये समर्पित हैं। यह प्रयास भागीदारी पर आधारित हैं जो कि सभी पक्षों के लिये मूल्यवर्धन करते हैं।
- मुंबई । अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के लिए बुकिंग शुरू होने के 48 घंटे के भीतर बजाज ऑटो ने बृहस्पतिवार को इस स्कूटर की बुकिंग को रोक दिया। आपूर्ति श्रृंखला की अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुये कंपनी ने यह कदम उठाया। कंपनी की ओर से 13 अप्रैल को ‘गुड़ी पड़वा' के शुभ दिन सुबह नौ बजे से बुकिंग खुली जिसको ग्राहकों की काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। ग्राहक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चेतक को ऑनलाइन बुकिंग कर सकते थे। बृहस्पतिवार को एक बयान में, कंपनी ने कहा कि उसे बेंगलूरू और पुणे में चेतक के लिए बुकिंग फिर से खोलने के बाद शानदार प्रतिक्रिया मिली है। बजाज ऑटो ने कहा, ‘‘ग्राहकों की ओर से बड़ी संख्या में पुष्ट आर्डर भेजे गये जिसके बाद कंपनी को 48 घंटों के भीतर बुकिंग स्वीकार करना रोकना पड़ा। कंपनी आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करेगी और बुकिंग के अगले दौर की घोषणा करेगी।'' बयान के अनुसार, पिछले साल, कोविड महामारी के कारण उत्पन्न व्यवधानों के परिणामस्वरूप ग्राहकों के लिए अनायास और लंबी प्रतीक्षा अवधि हो गई थी। व्यवधानों के बावजूद, बजाज ने बुकिंग रद्द किये जाने के कम मामले देखे। बजाज ऑटो लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक, राकेश शर्मा ने कहा, ‘‘हम पुणे और बेंगलुरु में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग फिर से खोलने पर शानदार प्रतिक्रिया पाकर बेहद खुश हैं। हम इन दो शहरों में अपने ग्राहकों को उनके धैर्य और अब इस जोरदार प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देते हैं।
- नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 159 रुपये बढ़कर 46 हजार 301 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 46 हजार 142 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।चांदी भी 206 रुपये की तेजी के साथ 67 हजार 168 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66 हजार 962 पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,745 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 25.52 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''डॉलर में गिरावट आने से सोने की कीमतों में तेजी आई।
- नई दिल्ली। अगर आप भी कम पैसों में महीने भर अनलिमिटेड इंटरनेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए जियो एक अच्छी खबर लेकर आया है। देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो ने हाल ही में अपना सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है।जियो के इस प्लान की कीमत मात्र 329 रुपये है। रिचार्ज करने पर कस्टमर को 6 जीबी हाई स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिन है। वहीं, हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 64 केबीपीएस स्पीड से चलेगा। साफ तौर पर कहें तो 6 जीबी इस्तेमाल होने के बाद भी आपका इंटरनेट बंद नहीं होगा। सिर्फ उसकी स्पीड थोड़ी कम हो जाएगी।वोडाफोन आइडिया का प्लानअगर आप वीआई के कस्टमर हैं तो आपको 379 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इस प्लान के तहत आपको 84 दिनों के लिए 6 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1000 एसएमएस और वीआईमूवीज और टीवी का एक्सेस भी ग्राहकों को मिलेगा।एयरटेल का प्लानएयरटेल यूजर्स मात्र 379 रुपये का रिचार्ज कराकर 84 दिनों के लिए 6 जीबीडाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 900 एसएमएस का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही एयरटेल अपने यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का एक्सेस दे रहा है। दूसरे फायदों की बात करें तो इस प्लान में XStream, Wynk Music,फ्री Hellotunes, Shaw एकेडमी से ऑनलाइन कोर्स और फास्टैग पर कैशबैक भी दिया जा रहा है।
- मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 260 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में यह तेजी आयी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 877 अंक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 259.62 अंक यानी 0.53 प्रतिशत मजबूत होकर 48,803.68 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.65 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,581.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में टीसीएस रहा। इसमें करीब 4 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, डा. रेड्डीज, एचडीएफसी और एचसीएल टेक में भी तेजी रही। दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें इन्फोसिस, मारुति, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती दिखी। शेयर बाजार दिन के न्यूनतम स्तर से बाहर निकलते हुए बढ़त के साथ बंद हुए। इसका कारण वित्तीय और औषधि कंपनियों के शेयरों में तेजी रही है।'' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में व्यापक स्तर पर पाबंदियों से वाहन कंपनियों के शेयर सर्वाधिक प्रभावित हुए। देश में कुल वाहनों के उत्पादन में महाराष्ट्र का योगदान 20 प्रतिशत से अधिक रहा है। मोदी के अनुसार हालांकि सतत वृद्धि संभावनाओं के कारण आईटी कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली देखी गयी। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही जबकि सोल और तोक्यो लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.34 डॉलर प्रति बैरल रहा।
- नयी दिल्ली ।भारत में फेसबुक के प्रमुख अजीत मोहन ने कहा कि इंटरनेट कंपनियों के लिए एक ‘दूरदर्शितापूर्ण और सकारात्मक नियामक ढांचे'' की जरूरत है, और इस संगठन को ग्राहकों के डेटा के इस्तेमाल को लेकर अधिक पारदर्शी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में इंटरनेट की पहुंच बहुत तेजी से बढ़ी है और इस बढ़ी हुई पहुंच ने पूरी तरह से नए मॉडल का विकास किया, जैसा इतने कम समय में कोई दूसरा देश नहीं कर सका। उन्होंने रायसीना डायलॉग में कहा, ‘‘हमारा पक्के तौर पर मानना है कि इंटरनेट को नए नियमों की जरूरत है, न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में। हमने पर्याप्त स्पष्टता के अभाव में बहुत लंबे समय तक काम किया और यही वह क्षण है, जब हमें, विशेष रूप से लोकतांत्रिक समाजों को सोचना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि हम एक दूरदर्शितापूर्ण और सकारात्मक नियामक ढांचा तैयार कर सकते हैं।'' फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मोहन ने कहा कि कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जिन पर नियामक ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक मुद्दा पारदर्शिता का है। यह सुनिश्चित कीजिए कि डेटा का उपयोग कैसे किया जाएगा। इसके बारे में कंपनियों को अधिक पारदर्शी होना चाहिए। दूसरा मुद्दा एल्गोरिदम का है, और मशीनें लोगों के जीवन को कैसे नियंत्रित कर रही हैं, जिसके बारे में बहुत चिंताएं है।'' मोहन ने कहा कि इस बारे में भी काफी चर्चाएं हुई हैं कि बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों को डेटा के बड़े आकार से कैसे फायदा होता है। शीर्ष कार्यकारी ने यह भी कहा कि ओपेन इंटरनेट एक ऐसा क्षेत्र हैं, जहां अमेरिका और भारत एक साथ काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फेसबुक ऐसे लोगों और प्रणालियों में निवेश कर रहा है, जिससे नुकसानदेह कंटेंट को अपने प्लेटफार्म पर रोका जा सके और उपयोगकर्ताओं के पास व्यापक नियंत्रण हो।
- मुंबई । मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के निजी संपत्ति कारोबार मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट (एमओपीडब्ल्यूएम) ने बुधवार को आशीष शंकर को प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की। वह अभी तक कंपनी में उप प्रबंध निदेशक की भूमिका निभा रहे थे। इसके अलावा कंपनी ने मिहिर कोठारी को संयुक्त निदेशक (बिक्री) के रूप में पदोन्नत किया है। एमओपीडब्ल्यूएम द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि शंकर को वित्तीय सेवा उद्योग में करीब 24 साल का अनुभव हैं और वह 2012 से कंपनी के साथ जुड़े हैं। बयान के मुताबिक कोठारी ने मोतीलाल ओसवाल समूह के साथ 23 साल काम किया है।
- नयी दिल्ली । फोर्टिस हेल्थकेयर ने बुधवार को कहा कि उसने 30 मार्च, 2021 को गृह मंत्रालय के तहत स्थापित ‘भारत के वीर कॉर्पस फंड' में 8.62 करोड़ रुपये का योगदान किया है। इस निधि का उपयोग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शहीदों के करीबी परिवार के सदस्यों के कल्याण के लिए किया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया है। फोर्टिस हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशुतोष रघुवंशी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी सीएसआर (सामाजिक निगमित दायित्व) पहल हमारी दृष्टि, दर्शन और समाज से रहने की आवश्यकता से प्रेरित है। इसके पीछे हाशिए पर रहने वाले आबादी की जरूरतों को पूरा करने में की भावना जुड़ी है।
- नयी दिल्ली । केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने किसानों की मदद के लिए छह राज्यों के 100 गांवों में प्रायोगिक कार्यक्रम चलाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। कार्यक्रम का उद्येश्य किसानों को लागत कम करने और आय बढ़ाने में मदद करना है। एक सरकारी बयान में कहा गया कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हस्ताक्षर समारोह में मौजूद थे।मंत्री ने कहा कि आधुनिक तकनीक कृषि क्षेत्र को लाभदायक बनाने में मदद करेगी और युवाओं को खेती की ओर भी आकर्षित करेगी। तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार, पारदर्शी तरीके से पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये हस्तांतरित कर रही है।उन्होंने यह भी कहा कि इस कोविड-19 महामारी के दौरान भी कृषि क्षेत्र ने अच्छा प्रदर्शन किया है और सकारात्मक योगदान दिया है। माइक्रोसॉफ्ट, अपने सहयोगी क्राप डेटा टेक्नोलॉजीज के साथ इस समझौते में प्रवेश किया है।एक साल चलने वाले इस प्रायोगिक परियोजना के तहत, लागत में कमी करके और फसल कटाई बाद के प्रबंधन के माध्यम से किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कई कार्य किए जाएंगे।
- मुंबई। कॉरपोरेट स्वास्थ्य बीमा मंच नोवा बेनिफिट्स ने बुधवार को कहा कि उसने मल्टीप्लाई वेंचर्स, बेटर कैपिटल और टाइटन कैपिटल की अगुवाई में सीड फंडिंग से 10 लाख डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि रुपेक गोल्ड लोन के सीईओ सुमित मनियार और अर्ली सैलरी के सह-संस्थापक आशीष गोयल ने भी वित्त पोषण के इस दौर में निवेश किया है। बेंगलुरु स्थित नोवा बेनिफिट्स के जरिए कर्मचारी अपने बीमा ई-कार्ड का उपयोग कर सकते हैं, कैशलेस अस्पताल ढूंढ सकते हैं और दावे कर सकते हैं। इसके ग्राहकों में स्नैपडील, युलु बाइक, चुंबक, फिस्डम और डीलशेयर शामिल हैं।
- मुंबई । दि वॉल्ट डिज्नी कंपनी इंडिया और स्टार इंडिया ने बुधवार को के माधवन को तत्काल प्रभाव से अपना अध्यक्ष नियुक्त किया। माधवन 2019 से भारत में स्टार और डिज्नी के कंट्री मैनेजर हैं और उसके टेलीविजन तथा स्टूडियो कारोबार की देखरेख कर रहे हैं। वॉल्ट डिज्नी के अंतरराष्ट्रीय परिचालन की अध्यक्ष रेबेका कैंपबेल ने कहा कि माधवन नई भूमिका में डिज्नी, स्टार और हॉटस्टार व्यवसायों को संभालने के साथ ही समूह की रणनीति और वृद्धि के लिए जिम्मेदार होंगे। उनकी नई भूमिका में चैनल का वितरण, विज्ञापन बिक्री और स्थानीय कटेंट निर्माण शामिल है। कैंपबेल ने कहा, पिछले कई महीनों से मैं माधवन के साथ सीधे काम कर रही हूं और मैंने देखा है कि उन्होंने हमारे भारत के कारोबार को कैसे संभाला है, जो हमारी वैश्विक और क्षेत्रीय रणनीति के लिए महत्वपूर्ण है।'' माधवन ने कहा कि वह वैश्विक और क्षेत्रीय पेशकश को बढ़ाने के साथ ही व्यापार को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
-
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को कहा कि सरकार ने रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार शर्मा को तुरंत प्रभाव से उसके निदेशक मंडल में निदेशक नामित किया है। स्टेट बेंक ने इस संबंध में वित्तीय सेवाओं के विभाग के 13 अप्रैल 2021 की अधिसूचना का हवाला देते हुये कहा, केन्द्र सरकार ने रिजर्व बेंक के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार शर्मा को तुरंत प्रभाव से स्टेट बैंक के केन्द्रीय निदेशक मंडल में निदेशक नामित किया है। उनकी नियुक्ति अगले आदेश तक बनी रहेगी। स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा की अध्यक्षता वाले इस बैंक के केन्द्रीय निदेशक मंडल में 13 सदस्य शामिल है। बैंक की वेबसाइट में यह जानकारी दी गई है।
- नई दिल्ली। वडिलाल समूह घरेलू बाजार में चालू वित्त वर्ष में आइसक्रीम की अपनी 800 करोड़ से अधिक करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वित्तवर्ष में कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण बिक्री गिरी थी। अधिकारी ने पिछले वर्ष की बिक्री के आंकड़े नहीं बताए।वित्तवर्ष 2019-20 में इसने आइसक्रीम से 650 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वडिलाल इंटरप्राइजेज ब्रांड की निदेशक आकांक्षा गांधी ने कहा, "हम चालू वित्त वर्ष में आइसक्रीमों की बिक्री से 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई का लक्ष्य बना रहे हैं। हमने पिछले साल कोविड -19 ने हमारी बिक्री को प्रभावित किया था। लेकिन हमने पिछले वर्ष की अंतिम तिमाही में अच्छी मांग देखी। हमने हमारे वितरण नेटवर्क और कोल्ड चेन नेटवर्क को मजबूत किया है।'' वडिलाल ने चालू वित्त वर्ष में खुदरा विक्रेताओं की संख्या को 1.5 लाख से बढ़ाकर 1.75 लाख करने की योजना बनाई है। गांधी ने कहा कि कंपनी 350-400 करोड़ रुपये के निर्यात से बिक्री के बारे में भी ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, "पिछले साल 250 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था। निर्यात में आइस क्रीम और जमे हुए खाद्य पदार्थ समान रूप से योगदान करते हैं। हम चालू वर्ष में निर्यात से 350-400 करोड़ रुपये का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।" वडिलाल के बरेली और पुंधरा (गुजरात) में कारखाने हैं, अगले वित्त वर्ष तक वह उत्पादन क्षमता में 20 प्रतिशत बढ़ाना चाहती है। उपभोक्ताओं का ध्यान खींचने के लिए कंपनी ने मंगलवार को अपना नया प्रचार अभियान शुरू किया।
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम-एनसीडीसी ने देश के सहकारी संगठनों को कर्ज देने के लिए जर्मनी के सबसे बडे बैंक डयूश बैंक से छह अरब रुपये ऋण लिया है। इस समझौते पर आज नई दिल्?ली में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में निगम और बैंक के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।किसानों को बाजारों के साथ जोडऩे को बढ़ावा देने के लिए कृषि मंत्री की मौजूदगी में, भारतीय वाणिज्य परिसंघ और राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम के बीच भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के कृषि परिदृश्य और जर्मनी के साथ आपसी सबंधों को नया दृष्टिकोण दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय वाणिज्य परिसंघ और डयूश बैंक के साथ निगम के समझौतों से देश में बनाए जा रहे किसान उत्पादक संगठनों को आसानी से ऋण और बाजार उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे छोटे और सीमांत किसानों को लाभ होगा। पहली बार यूरोप का कोई सबसे बड़ा बैंक निगम को ऋण दे रहा है। यह, भारतीय विकास वित्तीय संस्थान में वैश्विक वित्तीय संस्थानों का विश्वास दर्शाता है।
- नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 130 रुपये की नरम हो कर 46 हजार 93 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले दिन भाव 46 हजार 223 पर बंद हुआ था।चांदी भी 305 रुपये की गिरावट के साथ 66 हजार 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66 हजार 345 पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,726 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, न्यूयॉर्क जिंस बाजार में सोने की हाजिर दर घटकर 1,726 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
- -बिक्री के लिहाज से शीर्ष पांच गाडिय़ों में शामिल...नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि 2020-21 में स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, ऑल्टो और डिजायर बिक्री के लिहाज से शीर्ष पांच मॉडल बनकर उभरे हैं।कंपनी ने एक बयान में कहा कि 1.72 लाख इकाइयों के साथ स्विफ्ट पहले स्थान पर है, जबकि बलेनो 1.63 लाख इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बताया कि 1.60 लाख इकाइयों के साथ वैगनआर तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान ऑल्टो और डिजायर की क्रमश: 1.59 लाख इकाइयां और 1.28 लाख इकाइयां बिकीं।एमएसआई ने बताया कि इन मॉडलों ने 2020-21 में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान दिया। कंपनी ने कहा कि लगातार चौथे साल बिक्री के लिहाज से भारत की शीर्ष पांच गाडिय़ां उसकी हैं।एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद 2020-21 में बिक्री के लिहाज से शीर्ष पांच यात्री वाहन मारुति सुजुकी के हैं। उन्होंने कहा कि 2020 अर्थव्यवस्था के लिए नई चुनौतियां लाया, लेकिन ग्राहकों का विश्वास मारुति सुजुकी पर अटूट रहा।
- नयी दिल्ली। फैशन ई-कॉमर्स मंच नायका फैशन ने सोमवार को कहा कि उसने ऑनलाइन ज्वैलरी ब्रांड पीपा बेला का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नायका पीपा बेला के साथ फैशन ज्वैलरी खंड में कारोबार का विस्तार होगा।हालांकि, कंपनी ने सौदे के वित्तीय ब्यौरे के बारे में नहीं बताया। पीपा बेला अपनी वेबसाइट पर अपनी सेवाओं की पेशकश करना जारी रखेगी। पीपा बेला की ज्वैलरी लाइन में 1,500 से अधिक डिजाइन शामिल हैं और ब्रांड खासतौर से 22-35 वर्षीय शहरी महिलाओं के लिए है।
- नई दिल्ली। वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी लॉजिस्टिक्स और डेटा केंद्र क्षमताओं को मजबूत करने के लिए अडाणी समूह के साथ एक वाणिज्यिक साझेदारी की है, जिससे करीब 2,500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दोतरफा साझेदारी के तहत फ्लिपकार्ट अडाणी पोट्र्स लिमिटेड एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि आपूर्ति श्रृंखला के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा सके और ग्राहकों को तेजी से सेवाएं मुहैया कराई जा सकें। इसके अलावा फ्लिपकार्ट अपने तीसरे डेटा सेंटर की स्थापना अडाणीकॉनेक्स के चेन्नई स्थित संयंत्र में करेगी। अडाणीकॉनेक्स, एजकॉनेक्स और अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है।इस साझेदारी के वित्तीय ब्यौरे की जानकारी नहीं दी गई है। इस भागीदारी के तहत अडाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड मुंबई में अपने आगामी लॉजिस्टिक हब में 5.34 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल वाले गोदाम का निर्माण करेगी, जिसे फ्लिपकार्ट को पश्चिमी भारत में ई-कॉमर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पट्टे पर दिया जाएगा। बयान में कहा गया कि यह केंद्र अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा और इसके 2022 की तीसरी तिमाही में चालू होने की उम्मीद है। इस केंद्र में बिक्री के लिए उपलब्ध एक करोड़ इकाइयों को रखने की क्षमता होगी। कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी से फ्लिपकार्ट की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूती मिलेगी, छोटे और मझोले कारोबारियों को मदद मिलेगी तथा 2,500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और हजारों की संख्या में अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
- नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 57 रुपये की गिरावट दर्शाता 46 हजार 70 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46 हजार127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी का भाव भी 270 रुपये की गिरावट के साथ 66 हजार 43 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66 हजार 313 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,738 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 25.08 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत घटकर 1,738 डॉलर प्रति औंस रह जाने के बाद सोने में गिरावट का रुख रहा।'
- मुंबई। कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच निवेशकों की जबर्दस्त बिकवाली से सोमवार को सेंसेक्स 1,708 अंक का गोता लगा गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 1,707.94 अंक या 3.44 प्रतिशत के नुकसान से 47,883.38 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 524.05 अंक या 3.53 प्रतिशत के नुकसान से 14,310.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक आठ प्रतिशत टूट गया। बजाज फाइनेंस, एसबीआई, ओएनजीसी, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस के शेयर भी टूट गए। सिर्फ डा. रेड्डीज का शेयर करीब चार प्रतिशत के लाभ में रहा। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक -प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘सोमवार को बाजार में आई गिरावट ने घरेलू शेयर बाजारों में मार्च, 2020 में आई जबर्दस्त गिरावट की याद दिला दी। देश में कोविड के मामले बढ़ने से कई राज्यों में लॉकडाउन की संभावना पैदा हो गई है, जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
- मुंबई । वृहद आर्थिक आंकड़ों को जारी किये जाने से पहले घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के बीच विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 32 पैसे गिरकर 75.05 (अनंतिम) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इसके अलावा, कच्चे तेल की बढ़ती कीमत, विदेशी निधियों की धन निकासी और देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से घरेलू मुद्रा पर दबाव बढ़ गया। अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, डॉलर के मुकाबले रुपया 74.97 पर खुला और कारोबार के दौरान 74.78 से 75.14 रुपये के बीच घट बढ़ में रहा। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने पिछले बंद भाव शुक्रवार के 74.73 के मुकाबले 32 पैसे की हानि दर्शाता 75.05 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। रुपये में यह लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट आई है।
- नयी दिल्ली। ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने सोमवार को कहा कि वह अपने और सहयोगी इकाइयों के सभी भारतीय कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी। कंपनी के बयान के अनुसार इसमें अमेजन फ्लेक्स ड्राइवर्स समेत डिलिवरी व्यवस्था से जुड़े भागीदार, भंडारण भागीदार ‘आई हैव स्पेस', ट्रक भागदारी तथा उन के आश्रित शामिल हैं। यह लाभ इस आनलाइन बिक्री मंच पर पिछले साल से सक्रिय रूप से सूचीबद्ध होने के साथ अमेजन डॉट इन पर सभी विक्रेताओं के लिए भी उपलब्ध होगा बयान के अनुसार, कोविड-19 टीका अब भारत में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिये उपलब्ध है। अमेजन इंडिया अपने कर्मचारियों, अमेजन डॉट इन पर सूचीबद्ध विक्रेताओं और भागीदारों को टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित कर रही है ताकि वे स्वयं, अपने परिवार और समाज के अन्य लोगों की रक्षा कर सके।'' बयान में कहा गया है कि कंपनी अपने, सहयोगी इकाइयों के साथ-साथ भागीदार नेटवर्क से जुड़े सभी भारतीय कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी।

.jpg)





.jpg)










.jpg)



.jpg)



.jpg)
