- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स का लक्ष्य घरेलू बाजार में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो बनाने का है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उनका मानना है कि इससे कंपनी को यात्री वाहन बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी अभी एसयूवी खंड में नेक्सन और हैरियर जैसे मॉडलों की बिक्री करती है। कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिये बिक्री तथा इसके बाद की सेवाओं में व्यापक बदलाव की भी तैयारी कर रही है, ताकि खरीदारी का अनुभव पूरी तरह से बदल सके। टाटा मोटर्स के यात्री वाहन व्यवसाय के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने बताया, एसयूवी पर ध्यान देने का कदम बहुत स्पष्ट है। एसयूवी सेगमेंट की ओर न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी बदलाव हो रहा है। 2015 में घरेलू बाजार में एसयूवी की हिस्सेदारी केवल 15 प्रतिशत हुआ करती थी, लेकिन इस साल यह करीब 30 फीसदी है। इससे यह स्वाभाविक है कि जिसकी भी एसयूवी खंड में अधिक हिस्सेदारी होगी, उसी के पास बाजार की अधिक हिस्सेदारी भी होगी। अत: हमने कुछ समय पहले ही यह तय कर लिया था कि एसयूवी खंड में हमारा पोर्टफोलियो सबसे बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि नेक्सन और हैरियर दोनों बिक्री के मामले में बाजार में अच्छा कर रहे हैं।
- -एनटीपीसी अपनी विविधीकरण की योजनाओं के साथ भविष्य के लिए अच्छी तरह तैयार हो रहा है- विद्युत मंत्री- एनटीपीसी ने उत्कृष्टता एवं अगुवाई के 45 साल पूरे करते हुए अपना 46वां स्थापना दिवस मनायानई दिल्ली। केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री आर. के. सिंह ने कहा, "एनटीपीसी अपनी विविधीकरण की योजनाओं के साथ भविष्य के लिए अच्छी तरह तैयार हो रहा है और एक जिम्मेदार औद्योगिक इकाई के रूप में, वह पर्यावरण के प्रति वचनबद्ध है। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में क्षमता संवद्र्धन की दिशा में तेजी से बढ़ते कदम उसकी इस वचनबद्धता का सबूत है।"श्री सिंह शनिवार को एनटीपीसी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादक कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ वरिष्ठ प्रबंधन को संबोधित कर रहे थे। विद्युत मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम एनटीपीसी लिमिटेड को उसकी स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए श्री सिंह ने कहा, "महामारी के दौरान एनटीपीसी ने हमारे दैनिक जीवन में सस्ती बिजली के महत्व को मजबूत करते हुए देश को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है।" उन्होंने आगे कहा, "एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और अब उसे विश्व के सबसे बड़े बिजली उत्पादकों में से एक बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। कंपनी की चुस्ती बनी हुई है, जिसने उसे बीते कुछ सालों में मजबूत होकर उभरने में मदद की है।"इस अवसर पर बोलते हुए, भारत सरकार के विद्युत सचिव संजीव नंदन सहाय ने 45 साल की शानदार उत्कृष्टता के लिए एनटीपीसी को बधाई दी। श्री सहाय ने कहा, "मुझे एनटीपीसी को खुद को सुदृढ़ बनाते और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अपने निवेश के साथ आगे बढ़ते देखकर बेहद ख़ुशी हुई है।" उन्होंने एनटीपीसी द्वारा अपने बिजली संयंत्रों में 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत के बीच बायोमास के सह-प्रज्ज्वलन के जरिए डंठल जलाने के कारण उत्पन्न हुए प्रदूषण को कम करने के उसके प्रयासों की प्रशंसा की। श्री सहाय ने भविष्य के ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के उपयोग पर जोर दिया और इस दिशा में एनटीपीसी के कमर कसने और भविष्य के लिए तैयार होने की सराहना की।इस अवसर पर, एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह ने कहा, "हम 1975 से एनटीपीसी के विकास में योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना और सम्मान करते हैं और वर्षों से इस कंपनी की सफलता के लिए एनटीपीसी परिवार को बधाई देते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, इस वित्तीय वर्ष में हमने अपने उत्पादन में 1784 मेगावाट की बढ़ोतरी की है और देश को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है। हम 2025 तक एक लाख मेगावाट क्षमता के लक्ष्य को हासिल करने की योजना बना रहे हैं और नवीकरणीय ऊर्जा के वितरण और विस्तार के क्षेत्र में अपनी विविधीकरण योजनाओं के साथ अच्छी तरह से तैयार हैं।"इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी लारा की 800 मेगावाट की दूसरी इकाई के वाणिज्यिक संचालन की घोषणा की गयी।स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत इंजीनियरिंग ऑफिस कॉम्प्लेक्स (ईओसी), नोएडा में ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ हुई। कोविड की वजह से उत्पन्न अनिश्चितता के बीच, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश भर के विभिन्न स्थानों से एनटीपीसी के अधिकारियों ने इस समारोह में भाग लिया।एनटीपीसी के विभिन्न संयंत्रों को उत्पादकता, सुरक्षा, पर्यावरण के संरक्षण एवं सुधार, राजभाषा, सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाओं, सीएसआर एवं सामुदायिक विकास और परियोजना प्रबंधन के क्षेत्रों में स्वर्ण शक्ति पुरस्कार प्रदान किए गए।यह आयोजन एनटीपीसी से जुड़े सभी लोगों के लिए खास है क्योंकि देश को बिजली की कमी से बचाने के लिए इसके प्रत्येक कर्मचारी ने इस साल की शुरुआत में लॉकडाउन चरण के दौरान चौबीसों घंटे काम किया। लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर से बिजली के महत्वपूर्ण होने का तथ्य साबित हुआ, क्योंकि आपातकालीन सेवाओं के सुचारु संचालन के लिए इसकी बेहद जरूरत थी। इसके परिणामस्वरूप एनटीपीसी से अतिरिक्त बिजली की मांग हुई और इसने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए लॉकडाउन के बावजूद चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति करके इस जिम्मेदारी को पूरा किया। इस संकट ने बिजली इंजीनियरों को एक नए नायक के रूप में उभरकर देश के हर नुक्कड़ को रोशनी प्रदान करते हुए देखा।
- -वेदांता समूह देश भर में आंगनबाडिय़ों को दे रहा अत्याधुनिक नंद घरों का स्वरूप।- 800 करोड़ रुपए के निवेश से 4 हजार नंद घर स्थापित करने की योजना।रायपुर। वेदांता समूह के सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित फ्लैगशिप परियोजना नंद घर के अंतर्गत दुर्ग जिले के पाटन में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 101 नंद घरों का उद्घाटन किया।वेदांता समूह की इस महत्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों में पहले से संचालित आंगनबाडिय़ों को अत्याधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है। वर्ष 2015 में नंद घर परियोजना की शुरूआत की गई जिसके अंतर्गत देश में पहले ही 1700 नंद घर प्रारंभ हो चुके हैं। पूरे देश में लगभग 800 करोड़ रुपए के निवेश से 4 हजार नंद घर स्थापित करने की योजना है। वेदांता समूह छत्तीसगढ़ के कोरबा में भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के जरिए राज्य और देश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।वेदांता समूह और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से संचालित परियोजना का उद्देश्य भारत के ग्रामीण पिछड़े इलाकों को देश के विकास की मुख्यधारा से जोडऩा है। 13.7 लाख आंगनवाडिय़ों के 8.5 करोड़ बच्चों और 2 करोड़ महिलाओं के जीवन को बदलने की दृष्टि वेदांता द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संचालित परियोजना के अंतर्गत बाल स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार, बच्चों को मनोरंजनपूर्ण तरीके से शिक्षा प्रदान करने और जमीनी स्तर पर महिलाओं के सशक्तिरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं।वेदांता द्वारा सात राज्यों में नंद घर योजना संचालितवेदांता की नंद घर परियोजना सात राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में संचालित है। इस परियोजना का लक्ष्य 4 करोड़ समुदाय के सदस्यों के जीवन को लाभान्वित करना है। साथ ही लगभग 2 लाख बच्चों और 1.8 लाख महिलाओं को वार्षिक आधार पर लाभ पहुंचाना है।पाटन में नंद घरों के जरिए एक लाख जरूरतमंदों को लाभ मिलेगापाटन में संचालित 101 नंद घरों के जरिए समुदाय के लगभग एक लाख जरूरतमंद लाभान्वित होंगे। कोविड-19 के वर्तमान दौर में नंद घरों के जरिए बच्चों को पोषक आहार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उनके लिए मोबाइल एप के जरिए ई-लर्निंग विडियो की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। शासकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं की मदद से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जरूरतमंदों तक सूखा पौष्टिक आहार आपूर्ति किए जाने की योजना है। कोरोना पर पूर्ण नियंत्रण के पश्चात केंद्रों में महिलाओं के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यशालाएं भी संचालित की जाएंगी।मुख्यमंत्री ने वेदांता समूह के योगदान को सराहापाटन में नंद घरों के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि सामुदायिक विकास के क्षेत्र में वेदांता समूह के कार्य उत्कृष्ट हैं। उन्होंने महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में संचालित देशव्यापी अभियान को प्रशंसनीय बताया। नंद घर परियोजना के अनेक आयामों से परिचित होकर श्री बघेल ने विश्वास जताया कि इससे निश्चित ही लक्षित नागरिकों के लिए विकास के नए अवसर बनेंगे। उन्होंने समारोह में उपस्थित ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि वे परियोजना से भरपूर लाभ उठाएं।आधुनिक नंद घर परिवर्तन के उत्प्रेरक होंगे-वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवालवेदांता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा है कि नंद घरों के जरिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद मिल रही है। यह परियोजना बाल कुपोषण के उन्मूलन, शिक्षा और स्वास्थ्य की उपलब्धता, ग्रामीण महिलाओं के कौशल उन्नयन और सशक्तिकरण के लिए समर्पित है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा पाटन में नंद घरों के उद्घाटन पर प्रसन्नता जताई। श्री अग्रवाल ने विश्वास जताया कि आधुनिक नंद घर परिवर्तन के उत्प्रेरक होंगे जो ग्रामीण परिदृश्य को बदलकर आत्मनिर्भर समुदाय तथा महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाएंगे।वेदांता समूह की यह परियोजना भविष्य में अनेक नई उपलब्धियां हासिल करेगी-अभिजीत पतिबालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने अपने संदेश में कहा है कि वेदांता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल के नेतृत्व और दर्शन के अनुरूप सामुदायिक विकास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश किए गए हैं जिसका लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है। समूह की नंद घर परियोजना से ग्रामीण बच्चे और महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। परियोजना के जरिए मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं। समुदाय के चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध एवं निरंतर योगदान कर रही वेदांता समूह की यह परियोजना भविष्य में निश्चित ही अनेक नई उपलब्धियां हासिल करेगी।उद्घाटन समारोह में नंद घर परियोजना के कंस्ट्रशन प्रमुख श्री आनंद गुप्ता और बालको के सिक्योरिटी एवं प्रशासन प्रमुख श्री अवतार सिंह सहित अनेक बालको अधिकारी मौजूद थे।नंद घर में उपलब्ध सुविधाओं पर एक नजरवेदांता समूह द्वारा निर्मित नंद घरों में ई-लर्निंग के माध्यम से तीन से छह वर्ष के बच्चों को स्कूल-पूर्व की शिक्षा दी जाती है। बच्चों के लिए स्मार्ट किट उपलब्ध कराए जाते हैं। ई-लर्निंग के लिए टेलीविजन लगाए जाते हैं। सतत ऊर्जा आपूर्ति के लिए सोलर पैनल, पेयजल, स्वच्छ शौचालय आदि की व्यवस्था की जाती है। बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को ताजा पोषक आहार दिया जाता है। महिला सशक्तिकरण के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। उद्यमिता विकास के लिए महिलाओं को क्रेडिट लिंकेज की सुविधा दी जाती है।
-
नई दिल्ली। देश में एक जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। इसमें एक दिसंबर 2017 से पहले बेचे गए एम और एन श्रेणी के मोटर वाहन (चार पहिया) के लिए फास्टैग अनिवार्य किया गया है। इसके लिए केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम-1989 में संशोधन किया गया है। पहले एक दिसंबर 2017 के बाद पंजीकृत होने वाले सभी नए चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया था। इसके अलावा राष्ट्रीय परमिट वाहनों के लिए भी एक अक्टूबर 2019 से फास्टैग चिपकाना अनिवार्य किया जा चुका है। इसी के साथ फॉर्म-51 (बीमा प्रमाण पत्र) में संशोधन कर नया तृतीय पक्ष बीमा लेते समय वैध फास्टैग होना अनिवार्य कर दिया गया है। बीमा प्रमाणपत्र में संशोधन का यह नया नियम एक अप्रैल 2021 से प्रभावी होगा। देशभर में टोल बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से चुंगी कर एकत्रित करने के लिए फास्टैग की व्यवस्था लायी गयी है।
- नयी दिल्ली । टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक एल्ट्रॉज का नया संस्करण पेश किया है। कंपनी ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 6.6 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके पेट्रोल इंजन मॉडल ‘एक्सएमप्लस' में कई नए फीचर दिए गए हैं। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के लिए 17.78 सेंटीमीटर की टचस्क्रीन है। यह ग्राहक को यात्रा के दौरान मनोरंजन की सुविधा देगा। इसी के साथ कार के स्टीयरिंग व्हील पर कई सारे नियंत्रण बटन, वॉयस अलर्ट, वॉयस के माध्यम से आदेश, रिमोट वाली चाबी इत्यादि सुविधाएं भी हैं। कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के विपणन प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कहा, हमें एक्सएमप्लस संस्करण के ग्राहकों के बीच एल्ट्रॉज के प्रति रूझान बढ़ाने पर भरोसा है। एल्ट्रॉज को कंपनी ने जनवरी 2020 में पेश किया था। इसे वैश्विक स्तर पर कार सुरक्षा के मामले में पांच सितारा रेटिंग हासिल है।
- नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ‘छठे अबू धाबी सीईओ गोलमेज सम्मेलन' में शामिल होंगे। इस दौरान वे तेल, गैस एवं पेट्रो रसायन क्षेत्र के 30 से अधिक वैश्विक नेताओं के साथ कोविड-19 के बाद आर्थिक सुधार को लेकर चर्चा करेंगे। अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडनॉक) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 11 नवंबर को तेल, गैस और पेट्रो रसायन क्षेत्र के वैश्विक नेता उद्योग के सामने पेश आ रही दिक्कतों पर चर्चा करेंगे। साथ ही तेल एवं गैस कंपनियां कोविड-19 से उपजे हालात में कैसे लचीला रुख बना रही हैं और ऊर्जा क्षेत्र में आ रहे बदलाव में उनकी भूमिका पर भी बातचीत होगी। अंबानी और वैद्य के अलावा इस सम्मेलन में टोटल के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पैट्रिक पॉयने, एक्सॉनमोबिल के चेयरमैन और सीईओ डेरेन वुड्स, बीपी के सीईओ बर्नार्ड लूनी, एनी के सीईओ क्लाउडियो डेसकाल्जी, इंपेक्स के अध्यक्ष एवं सीईओ ताकायुकी उएडा और चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के चेयरमैन दाई हाऊलियांग इत्यादि शामिल होंगे। बयान के मुताबिक यह गोलमेज सम्मेलन कोविड-19 के बाद आर्थिक सुधार और ऊर्जा बाजार की गतिशीलता एवं दृष्टिकोण में आ रहे बदलावों पर उच्च स्तरीय संवाद का मंच उपलब्ध कराएगा। संयुक्त अरब अमीरात के उद्योग एवं आधुनिक प्रौद्योगिकी मंत्री और एडनॉक के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुल्तान अहमद अल जबर ने इसके लिए दुनिया भर की बड़ी तेल, गैस एवं पेट्रोरसायन कंपनियों के वरिष्ठ कार्यकारियों को न्यौता भेजा है। यह सम्मेलन वर्चुअल माध्यम से आयोजित होगा।
- नयी दिल्ली। ईयरफोन बनाने वाले अमेरिकी ब्रांड स्कलकैंडी ने दिवाली के त्यौहारी मौसम में नए वायरलैस ईयरबड ‘स्पोक' पेश किए हैं। इन्हें एक बार चार्ज करने के बाद 14 घंटे तक उपयोग किया जा सकता है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ब्लूटूथ प्रौद्योगिकी से चलने वाले इन ईयरबड में कॉल एवं आवाज नियंत्रण करने का फीचर है। साथ ही कॉल स्वीकार करने के लिए दोहरे माइक्रोफोन और खुद से ऑन-ऑफ होने की सुविधा भी दी गयी है। भारत में स्कलकैंडी की आधिकारिक वितरक कंपनी आईस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमलान भट्टाचार्य ने कहा, आईपीएक्स-4 रेटिंग वाले ये ईयरबड पसीना और पानी रोधी हैं। कंपनी ने कहा कि यह पांच नवंबर से ऑनलाइन खरीद के लिए उपलब्ध हैं। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। हालांकि दिवाली के त्यौहारी मौसम पर सीमित अवधि के लिए कंपनी ने इसका मूल्य 2,999 रूपये रखा है।
- नई दिल्ली। 11 लाख से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों ने अब तक उद्यम पंजीकरण की नई प्रणाली के तहत अपना पंजीकरण कराया है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने इस वर्ष 1 जुलाई से इन उद्यमों की परिभाषा और पंजीकरण की प्रक्रिया में परिवर्तन किया था।मंत्रालय ने कहा है कि अब तक पंजीकृत उद्यमों में से 7 लाख 98 हजार उद्यमों का मालिकाना हक़ पुरुषों के पास है जबकि एक लाख 73 हजार का मालिकाना हक़ महिलाओं के पास है। 3 लाख 72 हजार उद्यमों ने उत्पादन श्रेणी के अंतर्गत पंजीकरण कराया है जबकि 6 लाख 71 हजार उद्यम सेवा क्षेत्र के अंतर्गत पंजीकृत हुए है। 11 हजार से अधिक उद्यमों का मालिकाना हक़ दिव्यांगों के पास है।
- नयी दिल्ली। ब्रिटेन की इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी गोज़ीरो मोबिलिटी ने भारतीय बाजार में अपनी वाहन श्रृंखला पेश की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन ई-वाहनों की डिजाइनिंग ब्रिटेन में जबकि विनिर्माण भारत में किया गया है। स्केलिंग और स्केलिंग प्रो की ऑनलाइन बुकिंग आठ नवंबर से शुरू होगी। साथ ही यह दोनों संस्करण ऑफलाइन बाजार में भी उपलब्ध होंगे। अमेजन पर ऑर्डर की बुकिंग 12 नवंबर से की जा सकेगी। जबकि स्केलिंग लाइट को कंपनी की वेबसाइट याइ ई-वाणिज्य मंच पर खरीदा जा सकेगा। इस श्रृंखला के उत्पादों की आपूर्ति 25 नवंबर से शुरू होगी। इस बारे में गोज़ीरो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित कुमार ने कहा, ‘‘महामारी ने लोगों को जागरूक किया है और लोगों को स्वास्थ्य को गंभीरता से लेने की आवश्यकता को लिए प्रेरित किया है। हमने वैश्विक स्तर पर ई-बाइक की बिक्री में अचानक वृद्धि देखी है। गोज़ीरो का मुख्य उद्देश्य लगातार असाधारण उत्पादों को विकसित करना और लोगों के लिए एक जीवंत जीवन शैली अपनाने में सहायक बनना है।'' इसी के साथ कंपनी ने एक्टिव वियर श्रेणी में ‘मेक फिट' श्रृंखला भी पेश की है। इस श्रृंखला के कपड़ों की ऑनलाइन खरीद 10 नवंबर से की जा सकेगी। जबकि इसकी डिलिवरी 20 नवंबर से शुरू होगी।कंपनी ने तीन मॉडल स्केलिंग, स्केलिंग लाइट और स्केलिंग प्रो पेश किए हैं। इनकी कीमत क्रमश: 19,999 रुपये, 24,999 रुपये और 34,999 रुपये है।
- नई दिल्ली। व्हाट्सऐप ने कहा कि उसने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से अनुमति पाने के बाद भारत में अपनी भुगतान सेवाओं की शुरुआत की है।फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने 2018 में भारत में अपनी यूपीआई आधारित भुगतान सेवा का परीक्षण शुरू किया था, जो उपयोगकर्ताओं को धनराशि भेजने और पाने के लिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने की अनुमति देती है। यह परीक्षण करीब 10 लाख उपयोगकर्ताओं के बीच किया गया, क्योंकि इसके लिए नियामक मंजूरियों का इंतजार था।एनपीसीआई ने गुरुवार को व्हाट्सऐप को देश में क्रमिक रूप से भुगतान सेवा शुरू करने की अनुमति दी, और शुरुआत में यूपीआई में पंजीकृत अधिकतम दो करोड़ उपयोगकर्ताओं को यह सेवा दी जाएगी। व्हाट्सऐप ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, आज से, पूरे भारत में लोग व्हाट्सऐप के जरिए धन भेज पाएंगे। भुगतान के इस सुरक्षित तरीके में धन भेजना इतना ही आसान है, जितना कोई संदेश भेजना। लोग नकद लेनदेन या बैंक जाए बिना सुरक्षित रूप से परिवार के किसी सदस्य को धन भेज सकते हैं या सामान का मूल्य चुका सकते हैं। इसमें लिखा गया है कि भुगतान सुविधा को यूपीआई का इस्तेमाल कर एनपीसीआई के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है, जो एक तत्काल भुगतान प्रणाली है और 160 से अधिक समर्थित बैंकों के साथ लेनदेन को सक्षम बनाता है। इस साल जून में व्हाट्सऐप ने ब्राजील म व्हाट्सएप पे की शुरुआत की थी, जो इस तरह की पहली सेवा थी। भारत में व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं और भारत उसका सबसे बड़ा बाजार है। कंपनी को अपनी नई पेशकश के साथ पेटीएम, गूगल पे, वालमार्ट के स्वामित्व वाले फोनपे और अमेजन पे जैसे बड़े खिलाडिय़ों से मुकाबला करना होगा।
- नई दिल्ली। सरकार ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजीकरण और अनुपालन की जरूरतों सहित ज्यादातर आवश्यकताएं हटा दी हैं। इससे कंपनियों को स्थाई रूप से वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की सुविधा प्राप्त होगी।दूरसंचार विभाग ने अन्य सेवा प्रदाताओं-ओएसपी के लिए पंजीकरण कराने की जरूरत खत्म कर दी है और डाटा संबंधित कामों में लगी बीपीओ कंपनियों को ओएसपी नियमों के दायरे से अलग कर दिया है।आई.पी. के लिए बैंक गारंटी जमा करने, दायित्वों के बारे में बार-बार जानकारी देने, नेटवर्क डायग्राम का प्रकाशन करने, जुर्माने का प्रावधान करने सहित कई जरूरतें हटा दी गई है। इसी तरह वर्क फ्रॉम होम और वर्क फ्रॉम एनीव्हेयर का पालन करने वाली कंपनियों के कामों में बाधक कई अन्य नियम भी हटा दिये गए हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार कारोबारी सुगमता और भारत को प्रौद्योगिकी का प्रमुख केन्द्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि केन्द्र सरकार ने दूरसंचार विभाग के अन्य सेवा प्रदाता संबंधी दिशा-निर्देशों को काफी आसान बना दिया है। उन्होंने कहा कि इससे बी.पी.ओ. उद्योग की अनुपालन बाध्यताएं काफी हद तक कम हो जाएंगी। इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि इससे आई.टी., आई.टी.ई.एस., बी.पी.ओ. उद्योग में तेजी आएगी और भारत में वर्क फ्रॉम होम के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होगा।---
- निफ्टी 12,100 अंक के पारमुंबई। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बावजूद वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से बृहस्पतिवार को सेसेंक्स 724 अंक की छलांग के साथ अपने करीब नौ माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार लाभ के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद दिनभर सकारात्मक दायरे में रहा। अंत में यह 724.02 अंक या 1.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,340.16 अंक पर बंद हुआ। इस साल फरवरी मध्य के बाद सेंसेक्स पहली बार 41,000 अंक से ऊपर बंद हुआ है। सेंसेक्स ने 2020 के कैलेंडर साल में हुए समूचे नुकसान की भरपाई कर ली है। एक जनवरी, 2020 को सेंसेक्स 41,306.02 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 211.80 अंक या 1.78 प्रतिशत के लाभ के साथ 12,120.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के सभी शेयर लाभ में रहे। एसबीआई में सबसे अधिक 5.63 प्रतिशत का लाभ रहा। टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर भी 5.34 प्रतिशत तक चढ़ गए।
- मुंबई। रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि उसने निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर सहकारी क्षेत्र के दो बैंकों पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने एक वक्तव्य में यह जानकारी देते हुये कहा कि कर्नाटक के देवांगिर स्थित मिलाठ को-अपरेटिव बैंक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। केन्द्रीय बैंक द्वारा बैंक को दिये गये निर्देश का पालन नहीं करने पर यह जुर्माना लगाया गया। एक अन्य वक्तव्य में रिजर्व बैंक ने कहा कि तमिल नाडु के तुतीकुडी स्थित तिरुवईकुतम को-आपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड पर उसके निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बैंक को निदेशकों को कर्ज और अग्रिम देने से रोका गया था। वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों ही मामलों में जुर्माना नियामकीय अनुपालन में खामी के चलते लगाया गया है।
- नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शो रूम कीमत 1.31 लाख रुपये है।कंपनी ने एक बयान में बताया कि 200 सीसी बाइक तीन संस्करणों - स्पोर्ट, अर्बन और रेन, में आती है। टीवीएस मोटर कंपनी के विपणन प्रमुख (प्रीमियम मोटरसाइकल) मेघश्याम दिघोले ने कहा कि अपाचे सीरीज 2005 में पहली बार बाजार में आने के बाद से ग्राहकों को तकनीकी कौशल मुहैया कराने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।----
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की कुल बिक्री अक्टूबर 2020 में 21 प्रतिशत बढ़कर 13.41 लाख टन रही। पिछले साल के इसी महीने में यह 11.13 लाख टन थी। कंपनी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि यह किसी भी अक्टूबर माह में उसकी सर्वाधिक बिक्री है। इस दौरान कंपनी का कच्चा इस्पात और बिक्री योग्य इस्पात दोनों का उत्पादन सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ा। ये क्रमश: 14.46 लाख टन और 13.47 लाख टन रहा। इस बारे में सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा, “कंपनी जून महीने से ही लगातार बेहतर बिक्री कर रही है। कंपनी अपनी वृद्धि की इस गति को जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।'' उन्होंने कहा कि कंपनी अपने उत्पादन को कोविड-19 से पूर्व के स्तर से भी अधिक स्तर पर लगातार बढ़ाने में जुटी हुई है। सेल, इस्पात मंत्रालय के तहत आती है। यह देश की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक है।
- नयी दिल्ली । रेलटेल ने वित्त वर्ष 2019-20 में 1,166 करोड़ रुपये की अपनी सर्वाधिक एकीकृत आय दर्ज की है। सार्वजनिक क्षेत्र की रेलटेल ने अपनी 20वीं सालाना आम बैठक में यह घोषणा की। कंपनी की सालाना आम बैठक 28 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई। कंपनी की एकीकृत आय में यह पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की 1,038.26 करोड़ रुपये की तुलना में 12.3 प्रतिशत की वृद्धि है। रेलटेल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 2019-20 में उसका कर पूर्व लाभ 184.76 करोड़ रुपये रहा। जबकि इस दौरान एकीकृत आधार पर उसका शुद्ध लाभ 141.06 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने कुल 68.06 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। इसमें कंपनी का 20 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश भी शामिल है। रेलटेल का गठन वर्ष 2000 किया गया था। इसे ट्रेन नियंत्रण, परिचालन और सुरक्षा के लिए अपनाई जाने वाली मौजूदा दूरसंचार प्रणाली को आधुनिक बनाने का काम सौंपा गया था। साथ ही अतिरिक्त राजस्व कमाने के लिए देशव्यापी ब्रॉडबैंड एवं मल्टीमीडिया नेटवर्क बनाने का भी काम दिया गया। कंपनी को रेलवे ट्रैक के साथ-साथ ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम भी दिया गया। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने ना केवल विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार को सुरक्षित परिचालन के लिए प्रौद्योगिकी आधारित मंच अपनाने के लिए बाध्य किया बल्कि डिजिटलीकरण को भी बढ़ावा दिया।
- मुंबई। टाइटन कंपनी ने देश के बाहर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय तनिष्क स्टोर दुबई में शुरू किया। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह उसकी भारत के बाहर विस्तार की योजनाओं का हिस्सा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सी. के. वेंकटरमन ने एक बयान में कहा, यह कंपनी के लिए एक मील का पत्थर हैं। हम दुबई में तनिष्क ब्रांड को लाकर उत्साहित हैं।'' इस स्टोर का उद्घाटन भारत के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत अहमद अल्बाना और दुबई और उत्तरी अमीरात के लिए भारत के महावाणिज्य दूत अमन पुरी ने किया।
- नयी दिल्ली। व्यावसायिक खनन के लिये कोयला प्रखंडों की नीलामी के दूसरे दिन सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स ने मध्य प्रदेश में साहापुर पश्चिम ब्लाक और आंध्र प्रदेश मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने झारखंड में ब्रह्माडिहा कोयला ब्लॉक के लिये सर्वाधिक ऊंची बोली लगायी। कोयला मंत्रालय के मंगलवार को जारी बयान के अनुसार ईएमआईएल माइन्स एंड मिनरल्स रिसोर्सेज ने मध्य प्रदेश में बंधा ब्लॉक हासिल किया। इसके लिये अडाणी एंटरप्राइजेज और अरबिंदो रीयल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने भी बोलियां लगायी थी। स्ट्राटाटेक मिनरल रिर्सोसेज ने मध्यप्रदेश में धिरौली खदान के लिये सबसे ऊंची बोली लगाते हुए आय में 12.50 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की। इस ब्लॉक पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की भी नजर थी। सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स के अलावा चौगुले एंड कंपनी, कुपरम बागरोड़िया लि. और जेएमएस माइनिंग की भी साहापुर पश्चिम खदान पर नजर थी। ब्रह्माडिहा कोयला ब्लॉक के लिये अलंकार ट्रेडलिंक्स और भूपति माइनिंग भी दौड़ में शामिल थी। आंध्र प्रदेश मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने सर्वाधिक 41.75 प्रतिशत आय हिस्सेदारी की पेशकश ब्रह्माडिहा ब्लॉक के लिये की। वहीं सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लि. ने साहापुर पश्चिम खदान के लिये 26 प्रतिशत आय हिस्सेदारी की पेशकश की। बंधा ब्लॉक के लिये सर्वाधिक 21 प्रतिशत आय हिस्सेदारी की पेशकश की गयी।कोयला मंत्रालय ने कहा कि ई-नीलामी में बोली लगाने वालों के बीच मजबूत प्रतिस्पर्धा देखी गई और सभी खदानों को रिजर्व मूल्य पर अच्छे मूल्य मिले। कोयला खदानों की व्यावसायिक नीलामी के दूसरे दिन चार कोयला खदानों (मध्य प्रदेश में तीन और झारखंड में एक) को नीलामी के लिए रखा गया था। नीलामी के लिए रखी गई इन ब्लाकों का कुल भूगर्भीय भंडार 1085 टन है। व्यावसायिक खनन के लिये कोयला खदानों की नीलामी सोमवार को शुरू हुई। प्रधानमंत्री ने इस साल जून में वाणिज्यक खनन के लिये 41 कोयला ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया की शुरूआत की थी। कोयला मंत्रालय ने बाद में नीलामी में रखे गये प्रखंडों की सूची को संशोधित किया था।
- नयी दिल्ली। असम में रुपसी हवाईअड्डा सरकार की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान' के तहत वाणिज्यिक उड़ानों के लिए तैयार है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने 69 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत में इसका पुर्नविकास किया है। प्राधिकरण ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा 337 एकड़ में फैले इस हवाईअड्डे का रनवे एटीआर72 प्रकार के विमानों की लैंडिंग के लिए उपयुक्त है। टर्मिनल इमारत पर 10 चेक-इन काउंटर बनाए गए हैं। बयान के मुताबिक यह धुबरी से 20 किलोमीटर दूर राज्य के कोकराझार जिले में स्थित है। सरकार की उड़ान का मकसद देश के कम सेवा वाले या बिना सेवा वाले हवाईअड्डों पर हवाई संपर्क बढ़ाना है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें विमानन कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन देती हैं।
- मुंबई। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और घरेलू बाजारों में वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। इसके चलते बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स मंगलवार को 504 अंक उछल गया वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,800 अंक से ऊंपर निकल गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर 503.55 अंक यानी 1.27 प्रतिशत उछलकर 40,261.13 अंक पर पहुंच गया। वहीं व्यापक आधार वाला एनएसई का निफ्टी सूचकांक 144.35 अंक यानी 1.24 प्रतिशत बढ़कर 11,813.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में छह प्रतिशत से अधिक वृद्धि के साथ आईसीआईसीआई बैंक सबसे आगे रहा। इसके अलावा स्टेट बैंक, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, टाइटन, बजाज आटो और एचडीएफसी बैंक में भी लाभ रहा। इसके विपरीत एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट रही। बाजार सूत्रों ने बताया कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले घरेलू शेयर बाजारों में वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख का अनुसरण किया। वहीं शंघाई, हांग कांग, सोल और तोक्यो के बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। कारोबार के शुरुआती दौर में यूरोपीय बाजारों में भी सकारात्मक रुखदेखा गया। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 3.31 प्रतिशत बढ़कर 40.26 डालर प्रति बैरल पर बोला गया। वहीं घरेलू विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 74.41 रुपये प्रति डालर पर स्थिर बना रहा।
- नई दिल्ली। सरकारी उपक्रम, राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (एनएफएल) ने बताया है कि कहा कि चालू वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान सल्फर आधारित उर्वरकों की बिक्री दो गुना से भी ज्यादा बढ़कर 26 हजार 456 टन हो गई है।कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 9,801 टन बिक्री थी। एनएफएल ने सल्फर-आधारित उर्वरकों की बिक्री में तेज उछाल के लिए श्रेय, किसानों को गैर-यूरिया उर्वरकों जैसे कि डाय-अमोनियम फॉस्फेट, एनपीके और सल्फर -आधारित उर्वरकों का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के ध्येय से चलाये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम को दिया। एनएफएल ने नियामकीय सूचना में कहा, ''इन प्रयासों के साथ, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों के दौरान सभी गैर-यूरिया उर्वरकों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है।'' सभी सल्फर-आधारित उर्वरकों में से, एनएफएल पानीपत संयंत्र में उत्पादित बेंटोनाइट सल्फर की बिक्री, चालू वित्तवर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में बढ़कर 11 हजार 730 टन हो गई है, जो कि एक साल पहले की अवधि में 3478 टन थी। एकल सुपरफॉस्फेट (एसएसपी) की बिक्री भी बढ़कर 14 हजार 726 टन हो गई है, जबकि साल भर पहले यह 6323 टन थी।
- नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख और रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 103 रुपये की तेजी के साथ 51,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,183 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 793 रुपये की तेजी के साथ 62,155 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो इससे पहले के कारोबारी सत्र में 61,362 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी तथा रुपये के मूल्य में गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 103 रुपये की तेजी आई।'' अमेरिकी डॉलर के मजबूत के कारण सोमवार को रुपया 32 पैसे की हानि के साथ 74.42 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,885 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी 23.83 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर अनिश्चितताओं तथा यूरोप में लॉकडाऊन के और भी उपाय किये जाने की संभावनाओं के बीच डॉलर के मजबूत होने के बावजूद सोने की कीमतों में तेजी रही।
- नयी दिल्ली। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह में कमी के मुआवजे की दूसरी किस्त के तौर पर केंद्र 16 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों को 6,000 करोड़ रुपये सोमवार को हस्तांतरित किए। इनमें महाराष्ट्र, बिहार, असम, पुडुच्चेरी और दिल्ली भी शामिल हैं।जीएसटी व्यवस्था के तहत राज्य सरकारों के राजस्व में कमी पूरी करने के लिए केंद्र सरकार उन्हें मुआवजा देती है। मुआवजे की राशि संग्रह के लिए अलग से उपकर का प्रावधान है। कोविड-19 संकट और लॉकडाउन के चलते केंद्र एवं राज्य सरकारों के जीएसटी संग्रह में कमी आयी है। इससे पहले केंद्र सरकार ने 23 अक्टूबर को जीएसटी राजस्व की कमी पूरा करने के लिए पहली किस्त के रूप में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली एवं जम्मू-कश्मीर को 6,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए थे। दूसरी किस्त में केंद्र शासित प्रदेश पुडुच्चेरी को भी जोड़ लिया गया है।मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा, वित्त मंत्रालय राज्यों के लिए जीएसटी मुआवजा उपकर संग्रह में गिरावट की कमी को पूरा करने के लिए विशेष सुविधा के तहत 16 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों का आज (सोमवार) 6,000 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की।'' बयान के मुताबिक यह कर्ज 4.42 प्रतिशत की ब्याज पर उपलब्ध है जो राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उठाए जाने वाले कर्ज से सस्ता है। अत: इससे उन्हें लाभ होगा। बयान में कहा गया है, वित्त मंत्रालय ने अभी तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लिए विशेष सुविधा के तहत 12,000 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया है। अभी तक 21 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों ने विशेष सुविधा के तहत ऋण लेने का विकल्प चुना है। इसमें ऋण के लिए राशि केंद्र सरकार ने जुटायी है और वह जीएसटी मुआवजा उपकर राशि के एवज में इसे राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को लगातार उपलब्ध करा रही है। इस सेवा का लाभ उठाने वाले राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, ओडिशा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुडुच्चेरी शामिल हैं।
- नयी दिल्ली। कोविड19 का खतरा लम्बा खिंचने बीच घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने सोमवार को अपने कर्मचारियों के लिये काम के एक नये मॉडल की शुरुआत की जिसके तहत वे साल के 365 दिन घर से काम कर सकते हैं। टाटा स्टील ने एक बयान में कहा कि नया चुस्त कार्य मॉडल रविवार से प्रभावी है। कंपनी ने कहा कि वह विश्वास और परिणाम आधारित कार्य संस्कृति की ओर बढ़ रही है तथा अपने कर्मचारियों को अधिक लचीलापन दे रही है।एक नवंबर से प्रभावी नये मॉडल के तहत वैसे अधिकारियों को भी अब एक साल में असीमित दिनों के लिये घर से काम करने की सुविधा दी गयी है, जिन्हें किसी विशेष स्थान पर तैनात होना पड़ता है। कंपनी ने कहा कि एक बार जब महामारी की स्थिति सामान्य हो जाती है, तो नीति कंपनी के अधिकारियों को पसंद के स्थान पर स्थानांतरित होने में सक्षम बनायेगी, जिससे कर्मचारी को देश में किसी भी स्थान से काम करने की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने कहा कि इस नीति का एक साल तक परीक्षण किया जायेगा। अनुकूलनशीलता और प्रतिक्रिया के आधार पर एक वर्ष के बाद नीति की समीक्षा की जायेगी। टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (मानव संसाधन प्रबंधन) सुरेश दत्त त्रिपाठी ने कहा कि लचीला काम न केवल एक संगठन के आने वाली पीढ़ियों के अनुकूल कार्यस्थल बनाने के इरादे को चित्रित करता है, बल्कि भौगोलिक क्षेत्रों में अपने विविध कार्यबल की जरूरतों को पूरा करने के इरादे को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि महामारी ने उत्पादकता के पारंपरिक सोच से दूर होने में मदद की है। इसने कई मिथकों को तोड़ दिया है। ऐसे में यह नीति बेहतर कार्य-जीवन संतुलन सुनिश्चित करेगी।
- मुंबई। निसान इंडिया ने अपनी बी-श्रेणी की एसयूवी ‘मैगनाइट' का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि यह उसके चेन्नई स्थित ‘रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' (आरएनएआईपीएल) के संयंत्र से बाहर आने वाला पहला वाहन होगा। कंपनी ने निसान मैगनाइट को 21 अक्टूबर को प्रदर्शित किया था। यह चार अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध होगी। कंपनी के इस महीने बाजार में पेश करने की उम्मीद है।आरएनएआईपीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीजू बालेंद्रन ने कहा, निसान मैगनाइट का उत्पादन शुरू होने को लेकर आरएनएआईपीएल गदगद है। हम इस एसयूवी के निर्यात के अवसर भी तलाश रहे हैं।'' निसान मैगनाइट में कंपनी एक लीटर का पेट्रोल इंजन दे रही है। बाजार में इसकी प्रतिस्पर्धा किआ सोनेट, मारुति विटारा ब्रेजा, हुंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है। कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि इसका उत्पादन ‘भारत में विश्व के लिए निर्माण' (मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड) की अवधारणा के अनुरूप किया जा रहा है। यह निसान की भारतीय और वैश्विक बाजार को लेकर आगे की रणनीति का हिस्सा है। इसमें मैनुअल और आटोमैटिक दानों तरह के माडल उपब्ध है। दावा है कि अपने वर्ग में ईंधन के हिसाब से यह सबसे किफायती एसयूवी होगी।