- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 135.38 करोड़ रुपये रहा। फंसे कर्ज में कमी से बैंक का लाभ बढ़ा है। मैंगलोर के इस बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में बैंक को 123.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि बैंक की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में घटकर 1,868.62 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 1,993.68 करोड़ रुपये थी।
- नयी दिल्ली। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने मंगलवार को स्पेक्ट्रम नीलामी पूर्व सम्मेलन में भाग लिया और दूरसंचार विभाग ने उनसे 15 जनवरी तक नियमों और प्रक्रियाओं के बारे में लिखित रूप से सवाल पूछने के लिए कहा है। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीलामी पूर्व सम्मेलन के दौरान परिचालकों ने अग्रिम जमाओं और रोल-आउट दायित्यों जैसे पहलुओं पर सवाल पूछे। दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने कहा कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित दूरसंचार कंपनियों ने मंगलवार को नीलामी पूर्व सम्मेलन में भाग लिया। विभाग ने अब परिचालकों से 15 जनवरी तक अपने सवाल लिखित रूप से भेजने के लिए कहा है। डॉट ने पहले ही स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए सात बैंड - 700, 800, 900, 1800, 2100, 2300 और 2500 मेगा हर्ट्स बैंड में आवेदन करने के लिए एक नोटिस जारी किया है और बोली एक मार्च से शुरू होने वाली है।
-
मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। आरबीआई ने कहा कि बैंक अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति के हिसाब से अभी के जमाकर्ताओं का पूरा पैसा वापस नहीं कर पायेगा। इसी कारण उसका लाइसेंस रद्द किया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द करने और परिसमापन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा लौटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी। रिजर्व बैंक ने कहा कि परिसमापन के बाद जमा बीमा एवं कर्ज गारंटी निगम से जमाकर्ता पांच लाख रुपये तक का जमा पाने के पात्र होंगे। इस तरह सहकारी बैंक के 99 प्रतिशत से अधिक जमाकर्ताओं को पूरी रकम वापस मिल जायेगी। सहकारी बैंक का लाइसेंस सोमवार को कारोबार समाप्त होने के बाद से रद्द माना जायेगा। इसके बाद सहकारी बैंक परिचालन नहीं कर सकेगा।
-
खादी और ग्रामोद्योग आयोग पेशकश करेगा
किसानों और गौशालाओं को फायदा
नई दिल्ली। खादी और ग्रामोद्योग आयोग मंगलवार को पर्यावरण के अनुकूल, जीवाणुरोधी और गैर-विषैले रंग- रोगन की पेशकश करेगा। खादी प्राकृतिक पेंट अपनी तरह का पहला उत्पाद है, जो मुख्य घटक के रूप में गाय के गोबर पर आधारित है। यह पेंट सस्ता है, गंधहीन है और साथ ही इसे भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित किया गया है। इस पेंट की पेशकश सड़क परिवहन तथा राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को कहा गया, खादी प्राकृतिक पेंट दो रूपों में उपलब्ध है - डिस्टेंपर पेंट और प्लास्टिक इमल्शन पेंट। खादी प्राकृतिक पेंट का उत्पादन किसानों की आय बढ़ाने के प्रधानमंत्री के विचार से जुड़ा हुआ है। बयान के मुताबिक फंगसरोधी और जीवाणुरोधी गुणों के साथ ही यह पेंट सीसा, पारा, क्रोमियम, आर्सेनिक, कैडमियम और अन्य भारी धातुओंसे मुक्त है। इसके प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के माध्यम से स्थानीय विनिर्माण और स्थायी स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। बयान के मुताबिक, इस तकनीक से पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों के लिए कच्चे माल के रूप में गोबर की खपत बढ़ेगी और किसानों तथा गौशालाओं को अतिरिक्त आमदनी होगी। इससे किसानों और गौशालाओं को प्रति पशु लगभग 30,000 रुपए वार्षिक आमदनी होने का अनुमान है। -
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जीएसटी क्षतिपूर्ति की कमी को पूरा करने के लिए राज्यों को छह हजार करोड़ रुपये की 11 वीं साप्ताहिक किस्त जारी की है। इसमें से 23 राज्यों को पांच हजार 516 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई है, जबकि तीन केंद्रशासित प्रदेशों दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुद्दुचेरी के लिए 483 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। बाकी पांच राज्यों, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में जीएसटी को लागू करने के कारण राजस्व में कोई अंतर नहीं आया है।
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि राज्यों को जारी की गई है और पांच हजार 933 करोड़ रुपये से अधिक राशि विधानसभा वाले केंद्रशासित प्रदेशों को जारी की गई है। इसके साथ ही अनुमानित जीएसटी क्षतिपूर्ति की 60 प्रतिशत राशि जारी की जा चुकी है। - नयी दिल्ली। खादी और ग्रामोद्योग आयोग मंगलवार को पर्यावरण के अनुकूल, जीवाणुरोधी और गैर-विषैले रंग- रोगन की पेशकश करेगा। ‘खादी प्राकृतिक पेंट' अपनी तरह का पहला उत्पाद है, जो मुख्य घटक के रूप में गाय के गोबर पर आधारित है। यह पेंट सस्ता है, गंधहीन है और साथ ही इसे भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित किया गया है। इस पेंट की पेशकश सड़क परिवहन तथा राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को कहा गया, ‘खादी प्राकृतिक पेंट दो रूपों में उपलब्ध है - डिस्टेंपर पेंट और प्लास्टिक इमल्शन पेंट। खादी प्राकृतिक पेंट का उत्पादन किसानों की आय बढ़ाने के प्रधानमंत्री के विचार से जुड़ा हुआ है। बयान के मुताबिक फंगसरोधी और जीवाणुरोधी गुणों के साथ ही यह पेंट सीसा, पारा, क्रोमियम, आर्सेनिक, कैडमियम और अन्य भारी धातुओंसे मुक्त है। इसके प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के माध्यम से स्थानीय विनिर्माण और स्थायी स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। बयान के मुताबिक, इस तकनीक से पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों के लिए कच्चे माल के रूप में गोबर की खपत बढ़ेगी और किसानों तथा गौशालाओं को अतिरिक्त आमदनी होगी। इससे किसानों और गौशालाओं को प्रति पशु लगभग 30,000 रुपये वार्षिक आमदनी होने का अनुमान है।
- नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से संबंधित प्रोटोकॉल के चलते इस साल बजट का दस्तावेजों में प्रकाशन नहीं होगा। इस बार सांसदों को आर्थिक समीक्षा और बजट इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में ही उपलब्ध कराये जायेंगे। यह पहली बार है, जब देश में बजट का दस्तावेजी तौर पर प्रकाशन नहीं किया जायेगा। स्वतंत्र भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया था। सूत्रों ने कहा कि कोविड-19 के कारण वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट का कागजों पर प्रकाशन नहीं करने का निर्णय लिया गया है। सभी सांसदों को बजट दस्तावेज तथा आर्थिक समीक्षा इलेक्ट्रॉनिक रूप में दी जायेगी। दस्तावेजों की छपाई के लिये बजट की प्रस्तुति से कुछ सप्ताह पहले वित्त मंत्रालय के बेसमेंट के प्रिंटिंग प्रेस में कर्मचारियों को बंद होना पड़ता है। अभी तक हर साल बजट दस्तावेजों की छपाई हलवा समारोह के साथ शुरू होती रही है और सभी कर्मचारी बजट के पेश होने के बाद ही बाहर आते रहे हैं। आजादी के बाद यह पहली बार होगा, जब कोरोना जोखिम के चलते सांसदों को कागजों पर प्रकाशित बजट नहीं मिलेगा। ट्रकों में लादकर बजट की कॉपियां संसद जाना और सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उन सभी को स्कैन किया जाना, इस बार यह दृश्य भी नहीं दिखेगा। इस बार का बजट ऐसे समय पेश हो रहा है जब आजादी के बाद पहली बार देश की अर्थव्यवस्था में 7.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज का अनुमान है। ऐसे में हर किसी को बजट से बहुत उम्मीदें हैं। यह बजट महामारी से तबाह अर्थव्यवस्था को सहारा दे सकता है और आर्थिक वृद्धि को गति प्रदान कर सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पिछले महीने कहा था कि इस बार ऐसा बजट पेश किया जायेगा, जैसा अभी तक नहीं देखा गया। सीतारमण ने कहा था, मुझे अपने सुझाव भेजिये, ताकि ऐसा बजट तैयार किया जा सके, जो आज तक नहीं हुआ। भारत के 100 साल में ऐसा बजट कभी पेश नहीं हुआ होगा। लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक कि मुझे आपके सुझाव नहीं मिलें। आप यह बतायें कि आप किन चुनौतियों से जूझे। इसके बिना यह मेरे लिये असंभव होगा कि महामारी के आलोक में तैयार हो रहे बजट को ऐसा बजट बना सकूं, जो पहले कभी नहीं देखा गया। वित्त वर्ष 2021-22 का बजट संसद में एक फरवरी को पेश होने वाला है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का आठवां बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह तीसरा पूर्ण बजट होगा।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोयला क्षेत्र, भारत को 2024 तक पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच को साकार करने में सबसे बड़ा योगदान कर सकता है।देश में कोयला खानों के लिए एक ही स्थान पर तमाम मंजूरियां देने की सिंगल विंडो प्रणाली का आज शुभारंभ करते हुए श्री शाह ने कहा कि पिछले छह वर्षों में देश में कोयले का उत्पादन कई गुना बढ़ गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोयला क्षेत्र में प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत की सोच को साकार करने की भी क्षमता है।पिछले छह वर्षों में एन.डी.ए. सरकार द्वारा शुरू किये गये क्रांतिकारी सुधारों का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि इस क्षेत्र में पारदर्शिता और कारोबारी सुविधाओं संबंधी बाधाओं को दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोयले के वाणिज्यिक खनन की नीति से राज्यों को और अधिक वित्तीय प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे रोजगार के करीब 70 हजार नये अवसर उत्पन्न होंगे।श्री शाह ने कोयला खनन करने वाली कंपनियों से आग्रह किया कि वे कोयले का उत्पादन बढ़ायें ताकि आयात पर निर्भरता कम की जा सके और उभरते हुए नये क्षेत्रों की आपात मांग भी पूरी की जा सके। इस अवसर पर केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने केन्द्र द्वारा शुरू किये गये ऐतिहासिक सुधारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक ही स्थान पर स्वीकृति देने की सिंगल विंडो प्रणाली से सरकारी मंजूरियां मिलने में लगने वाला समय कम होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार कारोबारी सुविधा बढ़ाने को वचनबद्ध है और कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भरता से आत्मनिर्भर भारत की सोच को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।
- नयी दिल्ली। वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) नये उत्पाद पेश किये जाने और आर्थिक पुनरूद्धार के साथ चालू वर्ष में 2020 के मुकाबले बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद कर रही है। जापान की वाहन कंपनी टोयोटा और किर्लोस्कर समूह की संयुक्त उद्यम कंपनी की थोक बिक्री अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में छह प्रतिशत बढ़ी। कंपनी की दिसंबर में थोक बिक्री 7,487 इकाई रही, जो एक साल पहले 2019 के इसी माह में 6,544 इकाई थी। टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारा मानना है कि जनवरी में भी मांग अच्छी रहेगी। हम पहले ही तीन नये उत्पाद पेश कर चुके हैं और इसके साथ हमें यह भरोसा है कि 2021 बिक्री के मामले में 2020 के मुकाबले बेहतर रहेगा।'' उन्होंने कहा कि आर्थिक पुनरूद्धार 2021 में बिक्री की गति को बनाये रखने में मदद कर सकता है। इस साल अर्थव्यवस्था में वी आकार में पुनरूद्धार (तीव्र गिरावट के बाद तेजी से वृद्धि) की उम्मीद है।
- नयी दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने प्रदीप्त कपूर को अपना मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त करने की रविवार को घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कपूर हरमीन मेहता की जगह लेंगे।कंपनी ने कहा, अपनी नयी भूमिका में प्रदीप्त एयरटेल की समग्र इंजीनियरिंग रणनीति को संचालित करेंगे। वह कंपनी के डिजिटल दृष्टिकोण को अमल में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। वह एयरटेल प्रबंधन बोर्ड के सदस्य होंगे और प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल को रिपोर्ट करेंगे।'' कपूर इससे पहले ए.पी. मोलर - मेयर्स्क में उत्पाद एवं समाधान इंजीनियरिंग के वैश्विक प्रमुख थे। वह करीब एक दशक तक एसआईटीए इंक (यूके) में उत्पाद इंजीनियरिंग का काम देख चुके हैं।
- नयी दिल्ली। खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट ने सरकार से व्हाट्सऐप और उसकी मूल कंपनी फेसबुक के ऊपर रोक लगाने की रविवार को मांग की। संगठन ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर यह मांग की। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्हाट्सऐप की नयी निजता नीति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उसे (व्हाट्सऐप) इसे लागू करने से रोका जाना चाहिये या फिर उसपर पूरी तरह से रोक लगा दी जानी चाहिये। कैट ने मंत्री को लिखे पत्र में कहा, सरकार को या तो व्हाट्सऐप को नयी नीति लागू करने से रोकना चाहिये या फिर व्हाट्सऐप के ऊपर रोक लगानी चाहिये। कैट ने कहा कि भारत में फेसबुक के 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं और इसे हर उपयोगकर्ता के डेटा तक पहुंचने में सक्षम करने से न केवल अर्थव्यवस्था बल्कि देश की सुरक्षा के लिये गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।
- नई दिल्ली। टाटा मोटर्स नए साल की शुरुआत अपनी Tata Altroz iTurbo के साथ करेगा। कंपनी 13 जनवरी को इस कार से पर्दा उठाएगी। अब इस कार के बारे में कई नई जानकारियां सामने आई हैं। नई अल्ट्रॉज में 1.2 एल टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा।नई टाटा अल्ट्रॉज मौजूदा मॉडल से 28 फीसदी तक ज्यादा पावरफुल होगी। वहीं नए मॉडल में 24 फीसदी टॉर्क भी ज्यादा होगा। यह कार नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ आने वाली है।नई अल्ट्रॉज में का नया इंजन 110 पीएस पावर और 5,500 आरपीएम और 140 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है। कार 13 सेकेंड में 0 से 100 kmpl तक स्पीड पकड़ सकती है। यह कार शुरु में 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी।टाटा अल्ट्रॉज 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल, इन 2 इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है। टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में अल्ट्रॉज डीजल के बेस वेरियंट को छोड़कर अल्ट्रॉज लाइन-अप के प्राइसेज 16 हजार रुपये तक बढ़ा दिए थे। अल्ट्रॉज का डीजल वेरियंट 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचाज्र्ड इंजन से पावर्ड है। यह इंजन 4,000 आरपीएम पर 89 बीएचपी का पावर और 1,250-3,000 आरपीएम के बीच 200 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।कार के फीचर्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, Tata Altroz Turbo हैचबैक कारों के सेगमेंट में सबसे ज्यादा दमदार कार होगी। ऐसे में इस कार की संभावित कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
-
नई दिल्ली। अगर आप भी सोने में इनवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकार बहुत सस्ते दामों पर गोल्ड ब्रॉन्ड ( खरीदने का मौका दे रही है। हाल ही में रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बांड की 9वीं सीरीज जारी की है, जिसके तहत 11 जनवरी से 15 जनवरी तक सस्ते दामों में सोना खरीदा जा सकता है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बार गोल्ड का इश्यू प्राइस 5,104 रुपये प्रति ग्राम तय किया है. जो कि मार्केट रेट से कम है। आरबीआई ने 8 जनवरी को इसका ऐलान किया था। अगर आप डिजिटल पेमेंट के जरिए इसमें निवेश करते हैं तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यानी 10 ग्राम की खरीद पर आप 500 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं।इस स्कीम के तहत आप कम ये कम 1 ग्राम और ज्यादा से ज्यादा 500 ग्राम सोने की खरीद कर सकते हैं। खास बात ये है कि गोल्ड़ बॉन्ड में निवेश करने से आपको टैक्स छूट भी मिलती है। गोल्ड बॉन्ड में आपको सरकार सालाना 2.5 परसेंट का ब्याज भी देती है। यानी आपको सोने की बढ़ती कीमतों के अलावा ब्याज भी अलग से मिलता है।क्या होता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?सॉवरेन गोल्ड ब्रॉन्ड में निवेशक को फिजिकल रूप में सोना नहीं मिलता। यह फिजिकल गोल्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित है। इसमें निवेश करने वालों के गोल्ड बॉन्ड सर्टिफिकेट दिया जाता है और मैच्योरिटी पूरा होने के बाद जब निवेशक इसे भुनाने जाता है तो उसे उस वक्त के गोल्ड वैल्यू के बराबर पैसा मिलता है।कहां से खरीदें सोना?अगर आप सॉवरेज गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास पेन (क्क्रहृ) होना जरूरी है। इसे आप सभी कमर्शियल बैंक, (छोटे फाइनेंस बैंक, पेमेंट बैंक को छोड़कर), डाकघर, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या सीधे एजेंट्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।मैच्योरिटी पीरियड क्या है?सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक लंबे समय का निवेश है। इसका मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का है, लेकिन आप 5वें साल से इसको भुना सकते हैं। जब आप इसको भुनाएंगे तब आपको क्या कीमत मिलेती ये उस वक्त मार्केट में गोल्ड के भाव पर निर्भर करेगा।----- - कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र की शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) तटीय जहाजरानी सेवाएं शुरू करने के लिए अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) के साथ गठजोड़ करेगी। कंपनी की एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। तटीय जहाजरानी गतिविधियों का संचालन एससीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इनलैंड एंड कोस्टल शिपिंग लि. द्वारा किया जाएगा। एससीआई की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एचके जोशी ने बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, हम जल्द आईडब्ल्यूएआई के साथ गठजोड़ की घोषणा करने जा रहे हैं। हम तटीय जहाजरानी परिचालन शुरू करने जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि इनलैंड एंड कोस्टल शिपिंग लि. कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी है। यह गंगा नदी के वाराणसी से हल्दिया मार्ग के राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर अपना परिचालन शुरू करेगी।
- सूरत। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कोरोना वायरस महामारी के समय में व्यक्तिगत सुरक्षा परिधान (पीपीई किट) और मास्क का उत्पादन कई गुना बढ़ाने के लिये शनिवार को कपड़ा उद्योग की सराहना की। ईरानी के पास कपड़ा मंत्रालय का प्रभार है। वह तीन दिवसीय सूरत इंटरनेशनल टेक्सटाइल एक्सपो (सिटेक्स 2021) का उद्घाटन करने के लिये यहां आयी थीं। उन्होंने सिटेक्स-2021 के उद्घाटन समारोह संबोधित करते हुए कहा कि कपड़ा उद्योग ने महामारी के दौर में मास्क व पीपीई किट के मामले में आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण पेश किया। इसके लिये वे (कपड़ा उद्योग) सराहना के पात्र हैं। ईरानी ने कहा, महामारी से पहले देश में मास्क और पीपीई किट बनाने वाली एक भी कंपनी नहीं थी। महामारी के बाद, लगभग 1,100 ऐसी कंपनियां चालू हो गयीं। एन-4 मास्क बनाने वाली कंपनियों की संख्या महज दो से बढ़कर 250 हो गयी।'' उन्होंने कहा कि केवल तीन महीनों में भारत दुनिया में मास्क और पीपीई किट का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया।
- नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक)ने आवास ऋण पर 30 बीपीएस (0.30 प्रतिशत) की छूट और प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। इसी के साथ बैंक ने प्रोसेसिंग फीस को पूरी तरह से माफ करने यानी 100 फीसदी छूट देने की भी घोषणा की है. एसबीआई की ब्याज दरें ष्टढ्ढक्चढ्ढरु स्ष्शह्म्द्ग से लिंक्ड की गई हैं और 30 लाख रुपये तक के लोन पर न्यूनतम 6.80 फीसदी का ब्याज चुकाना होगा।महिला कर्जदारों को 0.05 फीसदी की अतिरिक्त छूटबैंक ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, ''होम लोन पर नई ब्याज दरें सिबिल स्कोर से जुड़ी हुई हैं और 30 लाख रुपये तक के लोन के लिए 6.80 प्रतिशत से शुरू है जबकि 30 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए ब्याज दर 6.95 प्रतिशत से शुरू होगी।'' बैंक ने बताया कि महिला कर्जदारों को भी बड़ी रियायत दी है। एसबीआई ने महिला कर्जदारों को 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट देने का भी ऐलान किया है। बैंक द्वारा दी गई ये छूट आगामी 31 मार्च तक के लिए होंगी।बैंक के मुताबिक, ''घर खरीदारों को आकर्षक रियायत देने के मकसद से, देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई ने आवास ऋण पर 30 बीपीएस (0.30 प्रतिशत) की छूट और प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।ÓÓ बैंक ने कहा कि पांच करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए आठ महानगरों में 0.30 प्रतिशत तक की ब्याज रियायत भी उपलब्ध है। बैंक की यह ब्याज दरें देश के आठ बड़े मेट्रो शहरों में होम लोन के लिए भी उपलब्ध रहेंगी और यह 5 करोड़ रुपये तक के लोन पर मिलेगी ।घर बैठे कर सकते हैं आवेदनबैंक ने बताया कि ग्राहक अपनी सुविधानुसार योनो ऐप के माध्यम से घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते हैं ।
- नई दिल्ली। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई), गुरुग्राम क्षेत्र इकाई (जीजेडयू), हरियाणा ने माल रहित चालानों पर अवैध रूप से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने और पास करने के आरोप में नई दिल्ली के नागरिक संजय गोयल को गिरफ्तार किया है।अभी तक हुई जांच के आधार पर पता चला कि संजय गोयल ने अपने स्वामित्व वाली मैसर्स रेडैमेंसी वल्र्ड के माध्यम से फर्जी ट्रांसपोर्टर रिकॉर्ड में माल की सहवर्ती आपूर्ति के बगैर फर्जी चालान के इस्तेमाल से अज्ञात कंपनियों से सीसे की सिल्लियों (लेड इग्नोट्स) की खरीद का उल्लेख किया। इस प्रकार मैसर्स रेडैमेंसी वल्र्ड ने विभिन्न उपयोगकर्ताओं को माल दिए बिना चालान पर धोखाधड़ी से 8 करोड़ 17 लाख 24 हजार 829 करोड़ रुपये का आईटीसी पास किया।दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कई स्थानों पर यह जांच की गई और लिखित साक्ष्य व दर्ज बयानों के आधार पर पता चला कि फर्जी कंपनियों और ट्रांसपोर्टर्स के नेटवर्क में संजय गोयल मुख्य आरोपी है। इस क्रम में, संजय गोयल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और ड्यूटी एमएम, दिल्ली के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए हैं। इस मामले में कुल 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का फर्जी आईटीसी का लाभ उठाने का आरोप है। मामले में आगे की जांच जारी है।---
- नई दिल्ली। एनटीपीसी लिमिटेड की पहली इकाई, जो 38 साल पहले उत्तर प्रदेश के सिंगरौली में चालू की गई थी, ने अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 के दौरान देश की सभी ताप विद्युत इकाइयों की तुलना में100.24 प्रतिशत का उच्चतम प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) प्राप्त किया है, जो केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए)द्वारा प्रकाशित डेटा से स्पष्ट हुआ है।200 मेगावाट की इकाई 1982 में चालू की गई थी और उच्च पीएलएफ, भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी में बेहतरीन परिचालन और रख-रखाव दक्षता का प्रतीक है।इकाई नं. 1 द्वारा प्राप्त शानदार उपलब्धि के अलावा, एनटीपीसी की तीन और इकाइयां - सिंगरौली इकाई नं. 4 और छत्तीसगढ़ में कोरबा इकाई नं. 1 वनं.2 शीर्ष 5 प्रदर्शन करने वाली इकाइयों में शामिल हैं।बिजली मंत्रालय के तहत सार्वजनिक उपक्रम एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, एनटीपीसी समूह ने अप्रैल से दिसंबर 2020 तक 222.4 बिलियन यूनिट (बीयू) का उच्चतम सकल उत्पादन हासिल किया, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 3.8 प्रतिशत अधिक है। साथ ही साथ, एनटीपीसी के कोयला-बिजली संयंत्रों ने अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 तक 92.21 प्रतिशत की उच्च उपलब्धता बनाए रखी है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 87.64 प्रतिशत थी।एनटीपीसी के छह प्रमुख संयंत्र- छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी कोरबा (2600 मेगावाट) और एनटीपीसी सिपत (2980 मेगावाट), उत्तर प्रदेश में एनटीपीसी रिहंद (3000 मेगावाट), मध्य प्रदेश में एनटीपीसी विंध्याचल (4760 मेगावाट), ओडिशा में एनटीपीसी तालचेर थर्मल (460 मेगावाट) और एनटीपीसी तालचेर कनिहा (3000 मेगावाट) भी देश के शीर्ष 10बेहतर प्रदर्शन करने वाले थर्मल प्लांटों में शामिल हुए हैं।62.9 गीगावॉट की कुल स्थापित क्षमता के साथ, एनटीपीसी समूह के पास 71पावर स्टेशन हैं, जिनमें24 कोयला, 7 संयुक्त चक्र गैस/तरल ईंधन, 1 जलविद्युत, 14 नवीकरणीय ऊर्जातथा25 सहायक और संयुक्त उद्यम पावर स्टेशन शामिल हैं। समूह के पास20 गीगावॉट की निर्माणाधीन क्षमता है, जिसमें 5 गीगावॉट की नवीकरणीय/जलविद्युत परियोजनाएं शामिल हैं।---
- नई दिल्ली। सोने की कीमत में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 71 रुपये और गुरुवार को 714 रुपये सस्ता हुआ था। शुक्रवार को इसमें 614 रुपये की गिरावट आई और यह 50 हजार रुपये से नीचे आ गया। चांदी की कीमत भी प्रति किलो 1609 रुपये कम हो गई।दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना गिरकर 49 हजार 763 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50 हजार 377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1609 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67 हजार 518 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 69 हजार 127 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट दर्शाता 1,889 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 26.68 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।वहीं कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50 हजार 214 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 690 रुपये यानी 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50 हजार 214 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 8,487 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 1.38 प्रतिशत की हानि दर्शाता 1,887.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।चांदी भी गिरीकमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 1,662 रुपये की हानि के साथ 68 हजार 300 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,662 रुपये यानी 2.38 प्रतिशत की हानि के साथ 68 हजार 300 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 13 हजार 741 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 2.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
-
नयी दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी हेक्टर का सात सीटों का संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 13.35 लाख से 18.33 लाख रुपये है। कंपनी अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। कंपनी का इस साल देश में कुल 50,000 वाहन बेचने का लक्ष्य है। कंपनी ने अपनी एसयूवी हेक्टर श्रृंखला का 2021 संस्करण भी पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 12.89 लाख से 19.13 लाख रुपये है। कंपनी की इस साल छोटी एसयूवी भी पेश करने की योजना है। कंपनी का कहना है कि इस साल उसकी बिक्री में पिछले साल यानी 2020 की तुलना में 70 से 75 प्रतिशत की वृद्धि होगी। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा, हमें खुशी है कि 2020 का साल बीत गया है। अच्छी बात यह है कि साल के आखिरी महीनों में हमारी रफ्तार अच्छी रही। अपनी मौजूदा कारों को मजबूत कर और साथ ही नयी कार के साथ इस साल हम 70 से 75 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि हेक्टर 2021 में कंपनी ने ग्राहकों तथा वाहन क्षेत्र के विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर बदलाव किए हैं।
- नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने एक्सक्लूसिव ऑफर को और बढ़ा बना दिया है। इसके तहत कंपनी कुछ और कारों को लीज पर देगी। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में यह प्रोग्राम शुरू किया था।कंपनी अब एस-क्रास, इग्निस और वैगनआर को भी किराए पर देगी। वैगनआर के सब्सक्रिप्शन के लिए दिल्ली में हर महीने 12 हजार 722 रुपए और इग्निस सिग्मा के लिए 13 हजार 772 रुपए देने होंगे। यह सब्सक्रिप्शन 48 महीने है। मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन के तहत देश के 8 शहरों में नंबर प्लेट के साथ कार दी जाती है, जो कस्टमर के नाम पर रजिस्टर्ड होती है। स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और एक्सएल6 मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन में शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक अभी यह कार्यक्रम दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और बेंगलुरु में चल रहा है। कंपनी की योजना 2 से 3 साल में देश के 60 शहरों में इसका विस्तार करने की है। मारुति सुजुकी ने कहा कि उसने इसके लिए ओरिक्स कॉरपोरेशन, जापान की ओरिक्स ऑटो इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज इंडिया के साथ गठजोड़ है। इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक कार का मालिकाना हक हासिल किए बिना नई कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें मंथली फीस का पेमेंट करना होगा। इस शुल्क में गाड़ी का रखरखाव, बीमा और सड़क पर वाहन खराब होने पर सहायता आदि शामिल होगा। आप इन गाडिय़ों के लिए 12 से 48 महीने का सब्स्क्रिप्शन ले सकते हैं। दिल्ली में स्विफ्ट एलएक्सआई का 48 महीने के सब्स्क्रिप्शन के लिए महीने का किराया 14,463 रुपए (कर सहित) शुरू होता है। सब्स्क्रिप्शन खत्?म होने के बाद ग्राहक इसका विस्तार कर सकते हैं या बाजार मूल्य पर कार की खरीद कर सकते हैं।
- नई दिल्ली। व्हाट्सऐप ने उपयोगकर्ताओं के लिये सेवा शर्तों और निजता से जुड़ी नीति को अद्यतन किया है। इसके तहत उसने बताया है कि वह कैसे फेसबुक के साथ सोशल मीडिया दिग्गज के उत्पादों में एकीकरण के लिए उपयोगकर्ता से जुड़े आंकड़ों का प्रसंस्करण करती है। इस बारे में उपयोगकर्ताओं को ऐप के जरिये जानकारी दी गयी है। यह आठ फरवरी, 2021 से प्रभाव में आएगा।उपयोगकर्ताओं को दिए गए संदेश में सेवा शर्तों और निजता से जुड़ी नीति को अद्यतन करने के बारे में जानकारी दी गयी है। इसमें व्हाट्ससऐप की सेवा के बारे में सूचना दी गयी है और यह बताया गया है कि वह किस प्रकार उपयोगकर्ताओं के आंकड़ों का प्रसंस्करण करती है। इसमें यह भी बताया गया है कि कंपनियां व्हाट्सऐप चैट को रखने और प्रबंधित करने के लिए फेसबुक की सेवाओं का उपयोग कैसे कर सकती है और फेसबुक के साथ व्हाट्सऐप भागीदार कैसे कंपनी के उत्पादों में एकीकरण पेश करते हैं। संदेश में कहा गया है कि उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सऐप का उपयोग जारी रखने के लिये अद्यतन सेवा शर्तों और निजता नीति को स्वीकार करने की जरूरत है।इस बारे में व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा, ''जैसा कि हमने अक्टूबर 2020 में व्हाट्सऐप के व्यापार दृटिकोण के तहत कहा था, छोटे व्यवसायों को बेहतर ढंग से सक्षम करने के लिए, हम अपनी सेवा शर्तों और निजता नीति को अद्यतन कर रहे हैं। हम व्हाट्सऐप को जवाब देने या किसी व्यवसाय से मदद पाने के लिये एक शानदार जरिया बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।'' प्रवक्ता ने कहा कि अद्यतन सेवा शर्तें और निजता नीति में अतिरिक्त सूचना शामिल है कि कंपनी कैसे उपयोगकर्ताओं के आंकड़े का उपयोग करती है।
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि मई 2020 से आभासी स्वरूप में सीमित परिचालन कर रहे कॉलेज ऑफ सुपरवाइजर्स (सीओएस) ने अब पूरी तरह से कामकाज शुरू कर दिया है। अब इसे एक पूर्णकालिक निदेशक के साथ ही अकादमिक परामर्श परिषद (एएसी) का समर्थन मिल रहा है।आरबीआई के पूर्व कार्यकारी निदेशक रवि नारायण मिश्रा को सीओएस के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। रिजर्व बैंक ने विनियमित संस्थाओं पर निगरानी को और मजबूत करने के उपायों के तहत कॉलेज ऑफ सुपरवाइजर्स की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य नये व पुराने दोनों प्रकार के निगरानी तथा नियामकीय कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना है। रिजर्व बैंक ने कहा कि यह संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण और अन्य विकास संबंधी इनपुट प्रदान करके एकीकृत व केंद्रित पर्यवेक्षण के विकास की सुविधा के लिये किया गया। आरबीआई ने कहा, ''सीओएस ने मई 2020 से वर्चुअल मोड में सीमित रूप से काम शुरू कर दिया था, अब इसे पूरी तरह से संचालित किया जा रहा है। सीओएस के पास अब एक पूर्णकालिक निदेशक के साथ ही अकादमिक सलाहकार परिषद (एएसी) का समर्थन उपलब्ध है।''आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन की अध्यक्षता में छह सदस्यीय अकादमिक सलाहकार परिषद (एएसी) उन क्षेत्रों की पहचान करेगा, जहां कौशल निर्माण / अप-स्किलिंग की आवश्यकता है। एएसी के अन्य सदस्य हैं 'अरिजीत बसु (पूर्व एमडी, एसबीआई), परेश सुक्तांकर (पूर्व डीएमडी, एचडीएफसी बैंक), प्रो एस रघुनाथ (आईआईएम बैंगलोर), प्रो तथागत बंद्योपाध्याय (आईआईएम अहमदाबाद) और प्रो सुब्रत सरकार (आईजीआईडीआर मुंबई)।
- नयी दिल्ली। आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो ने हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स से वित्तपोषण के सीरीज एफ1 दौर में 54 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी रजिस्ट्रार को दी गयी सूचना में इसकी जानकारी मिली है। इसमें कहा गया है कि हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड ने निजी नियोजन के जरिये 100 रुपये अंकित मूल्य वाले 43.2 लाख रुपये प्रति सीरीज एफ1 सीसीसीपीएस के इश्यू मूल्य पर कुल 54 करोड़ रुपये के 125 सीरीज एफ1 अनिवार्य परिवर्तनीय संचयी तरजीही शेयरों (श्रृंखला एफ1 सीसीसीपीएस) लिये हैं। हालांकि, संपर्क करने पर कंपनी ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ओयो ने यह राशि ऐसे समय जुटायी है, जब वह कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से धीरे-धीरे उबरने लगी है। पिछले महीने, कंपनी ने 300 कर्मचारियों को हटा दिया था। ये कर्मचारी मुख्य तौर पर मरम्मत और परिचालन विभाग से हटाये गये थे।
- नयी दिल्ली। वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि वह अपनी आगामी फ्लैगशिप एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) ग्रैविटास के साथ अपने प्रतिष्ठित ब्रांड 'सफारी' को वापस ला रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा सफारी ने भारत को एसयूवी जीवन शैली से परिचित कराया और इस क्षेत्र को गौरवान्वित किया, बाद में अन्य कंपनियों ने जिसका अनुसरण किया। कंपनी ने कहा कि दो दशकों से अधिक समय से इस एसयूवी ने प्रतिष्ठा और प्रदर्शन का प्रतिनिधित्व किया। सफारी अपने नये अवतार में इस समृद्ध विचार और इसकी मजबूत विरासत को आगे बढ़ायेगी। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन व्यापार इकाई) शैलेश चंद्र ने कहा, अपने नये अवतार में, सफारी सामाजिक रूप से सक्रिय और उत्साही ग्राहकों को प्रभावित करेगा, जो अद्वितीय अनुभव और रोमांच की तलाश करते हैं। हमें विश्वास है कि सफारी का शुभारंभ एक बार फिर से बाजार को नयी ऊर्जा देगा और इसके अनोखे दर्जे को बेहतर बनायेगा। कंपनी की नयी सफारी लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
















.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)



