- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर आज अपना 65 वां जन्मदिन मना रहे हैं। बोनी कपूर और श्रीदेवी की प्रेम कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं हैं। बोनी कपूर अदाकारा श्रीदेवी को उस वक्त दिल दे बैठे थे जब पहली बार उन्होंने उनकी फिल्म सोलहवां सावन देखी थी। इस फिल्म में श्रीदेवी को देखने के बाद ही फैसला ले लिया था कि वो उनके साथ जल्दी ही एक फिल्म में काम करेंगे। बोनी कपूर उन्हें अपनी फिल्म मिस्टर इंडिया के लिए कास्ट करना चाहते थे।इसके लिए उन्होंने अदाकारा को अप्रोच किया। एक मीडिया इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया था कि उस वक्त श्रीदेवी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थी। वो एक फिल्म के लिए 8 से लेकर साढ़े आठ लाख रुपये तक चार्ज किया करती थी। श्रीदेवी की फीस से जुड़े फैसले उनकी मां लिया करती थी। श्रीदेवी को अपनी फिल्म में लेने के लिए जब बोनी कपूर ने उनकी मां को अप्रोच किया तो वो उनकी फीस सुनकर हैरान रह गए थे। बावजूद इसके उन्होंने श्रीदेवी को अपनी फिल्म में लेने के लिए 11 लाख रुपये का ऑफर दिया था। ्रबोनी कपूर ने बताया, श्री हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थी। मुझे पता चला कि वो एक फिल्म के लिए 8-8.5 लाख रुपये चार्ज करती थी। शायद ये उनकी मां का बात करने का तरीका था। मैंने आंकड़े सुने और कहा नहीं मैंने उन्हें 11 लाख रुपये दूंगा। उन्हें लगा कि मैं बॉम्बे का कोई पागल प्रोड्यूसर हूं जो उन्हें उससे भी ज्यादा रकम देने की पेशकश कर रहा हूं जो वो पहले से ले रही है। इस तरह से मैं उनकी मां के करीब जा पाया।बोनी कपूर ने श्रीदेवी के लिए अपना प्यार कभी किसी के सामने नहीं छुपाया। मिस्टर इंडिया फिल्म की शूटिंग के दौरान, बोनी कपूर ने श्रीदेवी के लिए बेस्ट मेकअप रूम से लेकर बेस्ट कॉस्ट्यूम तक मुहैया कराने के लिए हर दुकान छान मारी थी। उस वक्त वो मोना शौरी के साथ शादीशुदा होने के बावजूद श्रीदेवी के प्यार में पडऩे से खुद को नहीं रोक पाए थे। इस बारे में बोनी कपूर ने इंटरव्यू में बताया था, सही बताउं तो, मैंने अपनी एक्स वाइफ के सामने भी कबूला था कि मैं उनके प्यार में हूं। मैंने खुद को ऐसा करने से रोक ही नहीं पाया था। बोनी ने बाद में अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर श्रीदेवी से शादी की थी। कहा जाता है कि उस वक्त श्री प्रेगनेंट हो चुकी थी। श्रीदेवी से उनकी दो बेटियां जान्हवी और खुशी हैं। वहीं पहली पत्नी मोना से बोनी के दो बच्चे अर्जुन कपूर और एक बेटी है। अर्जुन इस शादी के लिए अपने पिता को कभी माफ नहीं कर पाए, लेकिन बहनों जान्हवी और खुशी के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं।
- मुंबई। साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे खराब सालों में से एक है। साल के 7 महीनों में सिनेमाहॉल्स कोरोना के कारण बंद रहे और इस वजह से फिल्म इंडस्ट्री को करीब 3500 करोड़ का नुकसान हुआ। 15 अक्टूबर से देशभर में सिनेमाहॉल्स तो खुले, लेकिन दर्शक नहीं आए। मल्टीप्लेक्स ऑनर्स को ये दीवाली सीजन भी फीका ही लग रहा है।ऐसे में यशराज फिल्म्स ने इस दीवाली को बॉक्स ऑफिस के लिए जगमग करने की कोशिश की है। इस साल यशराज ने अपने 50 साल पूरे किए हैं। इसी सेलिब्रेशन के चलते यशराज फिल्म्स ने देश के बड़े सिनेमाहॉल्स को अपनी सदाबहार और सुपरहिट फिल्में फ्री चलाने की इजाजत दे दी है। अब सिनेमाघरों में पुरानी फिल्में फिर से रिलीज होंगी। इन सिनेमाहॉल्स में सिनेपॉलिस, पीवीआर और आईनॉक्स शामिल हैं। ्रयशराज फिल्म्स ने अपनी सुपरहिट फिल्मों की लाइब्रेरी से 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'सिलसिला', 'बंटी और बबली', 'रब ने बना दी जोड़ी', 'एक था टाइगर', 'जब तक है जान', 'बैंड बाजा बारात', 'दम लगा के हईशा', 'सुल्तान', 'मर्दानी', 'वीर जारा' और 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्में मल्टीप्लेक्स ऑनर्स को फ्री में चलाने की परमिशन दे दी है। इसका मतलब है कि लोगों को ये सुपरहिट फिल्में बड़े पर्दे पर देखने के लिए महज 50 रुपये के करीब राशि खर्च करनी होगी।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बारे में कहा जाता है कि वो अपने आप में एक फिल्म इंडस्ट्री हैं। जहां बॉलीवुड के बाकी अभिनेता एक साल में एक-दो फिल्में करते हैं, वहीं अक्षय कुमार एक साल में 4-5 फिल्में निपटा देते हैं। अगर साल 2020 की बात की जाए तो उन्होंने कुछ दिनों पहले ही रंजीत तिवारी की स्पाई थ्रिलर 'बेल बॉटम' शूट की है और इस समय वो यशराज बैनर की 'पृथ्वीराज' में व्यस्त हैं। फिल्म 'पृथ्वीराज' के बाद अक्षय कुमार डायरेक्टर आनंद एल. राय की 'अतरंगी रे' शूट करेंगे और उसके बाद साजिद नाडियाडवाला के बैनर में बनने वाली 'बच्चन पांडे' के सेट पर पहुंच जाएंगे।अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है, वो बच्चन पांडे के बाद एकता कपूर की एक्शन-कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनेंगे और ताजा रिपोट्र्स की मानें तो बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म भी साइन कर ली है।रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार ने मुदस्सर अजीज की अपकमिंग फिल्म की कहानी सुन ली है और इसे हरी झंडी दे दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार हमेशा की तरह रियल लाइफ कहानियों और मनोरंजक फिल्मों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिस कारण उन्होंने मुदस्सर अजीज की फिल्म साइन की है। मुदस्सर अजीज की आने वाली फिल्म की शूटिंग अगले साल जुलाई में शुरू होगी।मुदस्सर अजीज की फिल्म के साथ-साथ अक्षय कुमार को एक सोशल ड्रामा और एक्शन थ्रिलर फिल्में भी ऑफर हुई है। खबर के मुताबिक अक्षय कुमार के पास इस समय कुल मिलाकर 10 फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग 2021 तक पूरी हो जाएगी। फिलहाल वे इस समय अपनी फिल्म लक्ष्मी को लेकर चर्चा में हैं और इस फिल्म में एक बार फिर उनके अभिनय की तारीफ हो रही है।-----------
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की 2018 की फिल्म सिम्बा का एनिमिटेड रूप स्मैशिंग सिम्बा आ रहा है। यह शो बच्चों के लिए है और इसका प्रसारण पोगो चैनल पर होगा।यह एक ऐसे सिम्बा की कहानी होगी जो पुलिस अधिकारी बनना चाहता है और वह तेजतर्रार, शरारती और निडर किशोर है। मूल फिल्म सिम्बा का निर्देशन करने वाले रोहित शेट्टी ने कहा कि वह सिम्बा के इस एनिमेटेड अवतार को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीरिज को बनाया गया है, वह उससे खुश हैं। इससे पहले भी रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम को बाल कलाकार के साथ एनिमेट करके लिट्ल सिंघम नाम से बनाया गया था।----
- मुंबई। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के चाहने वालों को एक बड़ा झटका लगा है। फिल्म स्टार चिरंजीवी ने हाल ही में ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। उनकी कोविड-19 पोस्ट पॉजिटीव पाई गई है। इतना ही नहीं, इसी के साथ उनकी फिल्म आचार्य की शूटिंग भी अब अटक गई है। सुपरस्टार चिरंजीवी ने ट्वीट कर बताया कि वो अपनी फिल्म आचार्य की शूटिंग शुरू करने जाने वाले थे। इससे पहले उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत अपना कोविड-10 टेस्ट करवाया जोकि पॉजिटिव आया है। इसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए फिल्म की टीम ने शूटिंग रोक दी है।चिरंजीवी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर लिखा है, आचार्य की शूटिंग शुरू करने से पहले प्रोटोकॉल के तहत कोविड-19 टेस्ट करवाया जोकि दुर्भाग्यवश पॉजिटिव आया है। अभी मुझे कोई लक्षण नहीं हंै और मैं खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर रहा हूं। मैं उन सभी से अपील करता हूं जो मुझसे 5 दिनों पहले तक मिले हैं कि वो अपना भी टेस्ट करवा लें। मैं अपनी सेहत के बारे में आगे भी जानकारी देता रहूंगा।फिल्म स्टार चिरंजीवी एक्टर राम चरण के पिता हैं। एक्टर राम चरण ही अपने पिता की फिल्म आचार्य को प्रोड्यूस कर रहे हैं। वो खुद भी इस फिल्म में एक अहम रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि इन दिनों एक्टर राम चरण एसएस राजामौली स्टारर अपनी फिल्म आरआरआर की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद ही वो अपने पिता चिरंजीवी की फिल्म आचार्य की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। लेकिन मौजूदा परिस्थिती में एक बार फिर फिल्म आचार्य की शूटिंग अटक गई है। अब दोबारा फिल्म को शुरू होने में एक-दो महीने का वक्त और भी लग सकता है
- मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड का ड्रग्स एंगल खंगाल रही जांच एजेंसी ने 'फिर हेरी फेरी' सहित कई नामी फिल्में बनाने वाले प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार कर लिया है।इस बारे में एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने जानकारी दी। समीर ने बताया कि उनकी टीम ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को अरेस्ट किया है। इससे पहले रविवार को ही एनसीबी ने मुंबई में कई ठिकानों पर रेड की थी। एजेंसी ने फिरोज के घर पर भी रेड डाली और इसमें ड्रग्स बरामद की। रेड में एजेंसी को 10 ग्राम मैरीजुआना (ड्रग्स) के अलावा 3 मोबाइल फोन भी मिले। इसके बाद एजेंसी ने प्रोड्यूसर की पत्नी को समन जारी किया और शाम होते-होते अरेस्ट कर लिया। इस पर फिरोज ने कहा, 'जल्द ही सच सामने आएगा। मेरे लिए प्रार्थना कीजिए।'मालूम हो, फिरोज नाडियाडवाला ने 'फिर हेरा फेरी', 'दीवाने हुए पागल', 'कारतूस', 'आन: मैन एट वर्क', 'आरक्षण' और 'वतन के रखवाले' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। उन्होंने मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती से शादी की थी और फिर कुछ ही महीने के बाद दिव्या की रहस्यमयी ढंग से अपनी बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई थी। दिव्या की मौत का कारण अब तक रहस्य बना हुआ है।------
- मुंबई। मशहूर कॉमेडियन राजीव निगम के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कुछ महीनों पहले ही उनके पिता का निधन हुआ था और अब उनके जन्मदिन (8 नवंबर) के मौके पर उनके बेटे देवराज ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दुख भरी खबर को खुद राजीव निगम ने फैंस के साथ शेयर किया है।राजीव निगम का जन्मदिन 8 नवंबर को था। इस खुशी के मौके पर उन्हें बुरी खबर मिली। राजीव निगम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बेटे देवराज के साथ एक फोटो पोस्ट किया। साथ में राजीव ने लिखा, 'जन्मदिन पर कैसा सरप्राइज गिफ्ट है। मेरा बेटा देवराज आज मुझे छोड़ के चला गया, बिना बर्थडे केक काटे। पगले ऐसा गिफ्ट कोई देता है?'उनका बेटा लंबे समय से बीमार था। खबरों की मानें तो 2 साल पहले उनका बेटा बाहर से खेलकर अपने घर आया। अचानक वह बेहोश हो गया और फिर इसके बाद वह कोमा में चला गया। इसके बाद से उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। उन दिनों राजीव 'हर शाख पे उल्लू बैठा' सीरियल की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने मुश्किलों से सीरियल की शूटिंग पूरी की और अपने बेटे का ध्यान रखने के लिए वापस गांव आ गए। बेटे के लिए राजीव ने अपना कॅरिअर दांव पर लगा दिया।
- मुंबई। अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी के एक बार फिर से साथ आने की खबरें हैं। दोनों एक थ्रिलर फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। फिल्म में अजय और अमिताभ लीड रोल में दिखेंगे, साथ ही अजय फिल्म के निर्देशक के रूप में भी नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन ना सिर्फ फिल्म में अमिताभ के साथ लीड रोल में दिखेंगे बल्कि फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगे।इस फिल्म का नाम 'मेडे' है। यह पहली बार होगा जब अजय देवगन अमिताभ को फिल्म में डायरेक्ट करेंगे। जब अजय देवगन फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिख रहे थे तो उनके दिमाग में केवल अमिताभ बच्चन का नाम आया। वे अमिताभ को ही फिल्म में रखना चाहते थे। यह एक थ्रिलिंग मानवीय फिल्म है और कहा जा रहा है कि अमिताभ को भी फिल्म की कहानी पसंद आई। जब अजय ने उन्हें फिल्म ऑफर की तो अमिताभ ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी।हालांकि फिल्म की कहानी और दोनों किरादरों से जुड़ी अधिक जानकारी मिलने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। खबरें हैं कि फिल्म में अजय देवगन एक पायलट का किरदार निभाएंगे। बिग बी के किरदार के लिए अभी कोई जानकारी नहीं है। फिल्म की बाकी कास्ट पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी। फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर से हैदराबाद में शुरू होने की उम्मीद है।अजय देवगन फिलहाल फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग में लगे हुए हैं और वहीं अमिताभ बच्चन फिलहाल 'कौन बनेगा करोड़पति' में बिजी हैं।
- मुंबई। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' शूटिंग शुरू होने से पहले ही काफी चर्चा में है। इन दिनों फिल्म के लिए कास्ट की फीस काफी सुर्खियां बटोर रही है। पहले जॉन अब्राहम की फीस को लेकर अलग-अलग रिपोट्र्स आईं तो अब फिल्म की लीड फीमेल एक्ट्रेस दीपिका की फीस सुनकर लोग हैरान हैं। .रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण 14-15 करोड़ रुपये की मोटी फीस ले रही हैं। दीपिका अगले साल की फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। इससे पहले जॉन अब्राहम की फीस ने भी सुर्खियां बटोरी थीं। खबरें हैं कि जॉन अब्राहम को फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।फिल्म 'पठान' यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने के सेलिब्रेशन का हिस्सा है। इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे। फिल्म को 'वॉर' फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करेंगे। इस मेगा बजट फिल्म का टोटल बजट 200 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है।खबर है कि आदित्य चोपड़ा अपनी फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल की बनाने को जमकर पैसे खर्च करने के लिए जाने जाते हैं। दीपिका और जॉन की फीस के बारे में आदित्य ने एक बार भी नहीं सोचा और तुरंत हामी भर दी। यह यशराज फिल्म्स की बहुत बड़ी फिल्म है और आदित्य शाहरुख की पर्दे पर वापसी से किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहते। शाहरुख फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर अंत से शुरू करेंगे, वहीं दीपिका और जॉन अगले साल फिल्म की शूटिंग करेंगे।----
- मुंबई। जब भी देश के सबसे कम उम्र के सेलिब्रिटीज की बात होती है तो तैमूर अली खान का नाम सबसे ऊपर आता है। हाल ही में सैफ अली खान और करीना के लाडले तैमूर अपने पैरेंट्स के साथ पटौदी स्थित अपनी पुश्तैनी हवेली में छुट्टियां बिताने गए थे। इस ट्रिप के दौरान तैमूर खेतों में किसान बने नजर आ रहे हैं!दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में तैमूर अली खान अपने पिता सैफ के साथ खेत में काम कर रहे हैं। दोनों की प्यारी तस्वीरें लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं। इन तस्वीरों में सैफ ने काले रंग की टीशर्ट और सफेद पायजामा पहना हुआ है। वहीं तैमूर ने भी टीशर्ट और हाफ जींस पहनी है।इससे पहले तैमूर क्रिकेटर भी बन चुके हैं। उनकी मां करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तैमूर की एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें तैमूर पिच पर बल्ला लिए खड़े हैं। फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'आईपीएल में कोई जगह है क्या? मैं भी खेल सकता हूं।'सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग शुरू करने के लिए टीम के साथ हिमाचल प्रदेश निकल चुके हैं। वहीं करीना कपूर ने हाल ही में आमिर के साथ अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग खत्म की है।
- मुंबई। अभिनेता कमल हासन अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से फैंस बधाई दे रहे हैं। उनकी बेटी और फिल्म एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपने पिता के जन्मदिन पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया है। श्रुति ने पापा के साथ अपने बचपन का एक फोटो शेयर किया।फोटो में पिता कमल ने श्रुति को गोद में लिया हुआ है। यह प्यारा फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे बापू जी, अप्पा और सबसे प्यारे डैडी को हैप्पी बर्थडे। यह साल भी आपके सबसे अच्छे सालों की लाइब्रेरी में शामिल हो। दुनिया के लिए आपके पास जो कुछ है, उसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।'श्रुति हासन , कमलहासन और सारिका की बेटी हैं और वे भी अपने पिता की तरह प्रतिभाशाली हैं।कमल हासन मल्टी टैलेंटड पर्सनैलिटी हैं। वे केवल एक्टर ही नहीं बल्कि स्क्रीन राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर भी हैं। अभी तक उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। कमल ने तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है। अगर उनकी हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'एक-दूजे के लिए', 'सनम तेरी कसम', 'जरा सी जिंदगी', 'सदमा', 'सागर', 'गिरफ्तार' और 'ये देश' जैसी फिल्मों में काम किया है।
- मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते टीवी इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हुआ है। अब तक टीवी पर आने वाले कई शोज पर ताला लग चुका है और अब तो ये लिस्ट दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।विद्या- मीरा देओस्थले स्टारर इस शो को इसी साल बंद किया गया है। शो के प्रोड्यूसर महेश पांडे ने जानकारी दी थी कि लॉकडाउन की वजह से हुए नुकसान के चलते उन्हें ये फैसला लेना पड़ा था।बेहद 2- जहां सीरियल बेहद के पहले पार्ट ने दर्शकों का दिल जीत लिया था वहीं इसका दूसरा पार्ट कुछ खास नहीं चल पाया। ऐेसे में मेकर्स ने जेनिफर विंगेट और शिविन नारंग के इस शो को बंद ही कर दिया।मेरी गुडिय़ा- अलीशा पंवार स्टारर इस शो को भी बंद कर दिया गया है। बीते साल दिसम्बर में शुरु हुआ ये शो टीआरपी लिस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा था।कार्तिक पूर्णिमा- लॉकडाउन की वजह से इस शो को भी बहुत नुकसान हुआ है। इस शो की एक्ट्रेस पौलमी दास ने ही शो के बंद होने की खबर की पुष्टि की थी।पटियाला बेब्स- सोनी टीवी ने एक साथ अपने कई शोज के ऑफ एयर जाने की घोषणा की थी। पटियाला बेब्स सीरियल के बंद होने की खबर सुनकर अशनूर कौर टूट गई थी।इश्क शुभान अल्लाह- इस शो ने टीआरपी लिस्ट में खूब धमाल मचाया है, लेकिन हाल ही में इसे भी ऑफ एयर किया गया है।दिल ये जिद्दी है- इस शो को भी कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बंद किया गया है। इस शो में 'बिग बॉस 12' फेम रोहित सुचांती मुख्य रोल में थे।नजर 2- अभिनेत्री मोनालिसा स्टारर इस शो को शुरु हुए कुछ दिन हुए थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते प्रोड्यूसर गुल खान ने इसे बंद करने का ऐलान कर दिया था।इशारों इशारों में- लॉकडाउन के नुकसान को इस शो के मेकर्स भी नहीं झेल पाए और कहानी पूरी किए बिना ही यह सीरियल बीच में ही बंद कर दिया गया है।दिल जैसे धड़के धड़कने दो- स्टार प्लस के इस शो पर भी कोरोना की मार पड़ी है और यह सीरियल बंद कर दिया गया है। हालांरि इस सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में खास कमाल नहीं दिखाया था।दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ ना- इस शो पर भी कोरोना ग्रहण लग चुका है और इस खबर के सामने आते ही दर्शक काफी निराश भी हुए थे। सीरियल अपनी कहानी की वजह से लोगों को पसंद आ रहा था। लोगों की जिज्ञासा भी कहानी का रहस्य जानने की थी, लेकिन इसका खुलासा हुआ ही नहीं और इसे बीच में ही बंद करना पड़ा।नागिन 4- लॉकडाउन से हो रहा नुकसान तो एकता कपूर भी नहीं झेल पाईं और उन्होंने अपने सुपरनैचुरल शो 'नागिन 4' के बंद होने की घोषणा कर दी थी।शुभारंभ- कलर्स चैनल पर आने वाले इस शो के मेकर्स ने हाल ही में इसे बंद करने का ऐलान किया है। सीरियल दर्शकों के बीच अपनी पैठ बनाने में असफल साबित हुआ है।कसौटी जिंदगी के 2- एकता कपूर के इस शो के आखिरी एपिसोड को 3 अक्टूबर को ऑन एयर किया गया है।अकबर का बल वीरवल- चारू असोपा स्टारर इस शो को हाल ही में शुरू किया गया था। मेकर्स ने अब इस शो को भी बंद करने का फैसला सुना दिया है।मेरे डैड की दुल्हन- श्वेता तिवारी और वरुण बडोला स्टारर इस टीवी शो को भी बंद किया जा रहा है। यह सीरियल लोगों को पसंद आया है और इसकी रोचकता बनी हुई है। इसके बाद भी इसे बंद करने का निर्णय लेने से दर्शक निराश हुए हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री अमृता राव और आरजे अनमोल ने अपने नवजात बेटे का नाम रख लिया है और उन्होंने अपने चाहने वालों को इसकी जानकारी दी है।इसी महीने की शुरुआत में अमृता राव और आरजे अनमोल पैरेंट्स बने हैं। अमृता ने एक बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने फैंस से बेटे के नाम के लिए सजेशन मांगे थे। अब दोनों ने बच्चे का नाम रख लिया है और इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। इस जानकारी को शेयर करते हुए आरजे अनमोल ने बेटे की मुठ्ठी की एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की।इस कपल ने अपने घर के नए सदस्य का नाम वीर रखा है। प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए अनमोल ने लिखा, 'हैलो वल्र्ड, मिलिए हमारे बेटे वीर से। आप सबका आशीर्वाद चाहते हैं।' उनके इस पोस्ट को पत्नी अमृता ने भी रीपोस्ट किया।हम बता दें कि अमृता राव ने 15 मई 2016 को आरजे अनमोल से शादी की थी। इसके चार साल बाद दोनों के घर किलकारी गूंजी है। शादी से पहले दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप में थे। यह शादी एकदम सीक्रेट तरीके से हुई थी।
- मुंबई। अभिनेत्री कति खरबंदा ने शुक्रवार को खुद के मलेरिया से पीडि़त होने की जानकारी देते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है। 29 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी पोस्ट कर बताया की उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है और वह जल्द ही फिर काम शुरू करने को लेकर आशान्वित हैं।उन्होंने कहा, "हैलो! यह मेरा मलेरिया वाला चेहरा है। यह बीमारी ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी। मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगी क्योंकि मुझे काम पर वापस जाना है।" उन्होंने कहा, "जो लोग भी मुझे लेकर चिंतित हैं मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि आज मेरे स्वास्थ्य में सुधार है और मुझे उम्मीद है कि कल यह और बेहतर होगा।" उन्होंने कहा कि 2020 ने उन्हें धैर्य रखना और खुद से प्यार करना सिखाया।हाल ही में खरबंदा बीजॉय नांबियार की फिल्म तैश में पुलकित सम्राट, जिम सरभ, हर्षवर्धन राणे और संजीदा शेख के साथ नजर आयी थीं। यह फिल्म जी5 पर 29 अक्टूबर पर प्रसारित हुई थी।---ृ-
- मुंबई। सोनी टीवी का रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' इन दिनों फैंस का जमकर मनोरंजन कर रहा है। 'कौन बनेगा करोड़पति 12' 28 सितंबर से टीवी पर ऑनएयर किया गया था लेकिन अब तक भी इस शो में कोई कंटेस्टेंट करोड़पति नहीं बन पाया है। ज्यादातर कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के कठिन सवालों से सामने नहीं टिक पाए लेकिन जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति 12' को अपना पहला करोड़पति मिलने वाला है।दिल्ली की नाजिया नसीम 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के इस सीजन की पहली करोड़पति महिला बनने वाली हैं। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने 'कौन बनेगा करोड़पति 12' का 30 सेकेंड का एक नया प्रोमो फैंस के साथ साझा किया है। इस प्रोमो में नाजिया नसीम 7 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देती नजर आ रही हैं। प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते नजर आ रहे हैं कि आपने अब तक बहुत अच्छे खेल खेला है। जिस सवाल पर भी आपकी निगाह गई है उसका जवाब बिल्कुल सही निकला है। आगे बहुत होशियारी के साथ खेल खेलिएगा।अमिताभ बच्चन ये बात सुनकर नाजिया नसीम कह रही हैं कि मैंने जिंदगी में बहुत से रिस्क उठाएं हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति 12' में एक रिस्क और सही...। नाजिया नसीम का गेम देखकर तो खुद अमिताभ बच्चन भी गंभीर मुंद्रा में नजर आने वाले हैं। बता दें कि नाजिया नसीम दिल्ली की एक कंपनी में कम्यूनिकेशन मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत हैं।नाजिया नसीम का ये एपिसोड में 11 नवंबर को ऑन एयर होने वाला है। प्रोमो सामने आने के बाद फैंस नाजिया नसीम को देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार कोरोना वायरस की वजह से 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के फॉर्मेट में कई बदलाव किए गए हैं। लाइव ऑडियंस न होने की वजह से इस बार ऑडियंस पोल्स लाइफलाइन को हटा दिया गया है। इसके अलावा 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के ऑडिशन भी ऑनलाइन लिए गए थे।
- मुंबई। शाहरुख खान इन दिनों अपने लुक्स और अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर खासे चर्चा में हैं। शाहरुख इसी नवंबर से पठा की शूटिंग शुरू करेंगे। अब फिल्म से जुड़ी जो खबरें आ रही हैं, वे फैंस को एक्साइट कर सकती हैं। खबरें हैं कि इस फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे।जी हां, मिल रही खबरों के मुताबिक एक बार फिर से बड़े पर्दे पर शाहरुख और सलमान की जोड़ी दिखेगी। इस फिल्म में सलमान एक स्पेशल अपीयरेंस देंगे। फिल्म की बात करें तो शाहरुख खान मेन लीड होंगे, वहीं जॉन अब्राहम विलेन और दीपिका पादुकोण लीड एक्ट्रेस का रोल करेंगी।एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान इस फिल्म में एक केमियो रोल करेंगे। इससे पहले सलमान खान ने शाहरुख की फिल्म जीरो में एक केमियो रोल किया था। पर्दे पर फैंस ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था। दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे की फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस देते रहते हैं। जहां सलमान ने शाहरुख की फिल्म कुछ-कुछ होता है और ओम शांति ओम में स्पेशल रोल किया था। वहीं शाहरुख ने सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइ , हर दिल जो प्यार करेगा में गेस्ट अपीयरेंस दी थी----
- मुंबई। बॉलीवुड की ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट रही हैं। तब्बू हमेशा से ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रहीं। उन्होंने शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन सहित कई एक्टर्स के साथ कई प्रेम कहानियों को पर्दे पर जीवंत किया। लेकिन असल जिंदगी में तब्बू आज तक कुंवारी हैं। रिपोट्र्स की मानें तो तब्बू ने खुद के सिंगल रहने का जिम्मेदार अजय देवगन को ठहराया है।तब्बू ने एक बार खुलासा किया था कि अजय देवगन उन दिनों मेरे चचेरे भाई समीर आर्य के साथ थे। दोनों ही एक्ट्रेस को लेकर काफी प्रोटेक्टिव थे और अगर उन्हें किसी लड़के से बात करते हुए देख लिया तो दोनों मिलकर उसे पीटने लगते थे। तब्बू ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'अजय और मैंने वास्तव में बहुत लंबा समय तय किया हैं, हम दोनों उस समय से साथ हैं जब हम 13 या 14 साल के थे। वे मेरे भाई के बचपन के दोस्त थे और हम एक साथ बड़े हुए। वह हमेशा लड़कों के गिरोह के साथ रहते थे और लड़कियों की अटेंशन पाने की कोशिश करते थे।'तब्बू ने बताया, 'जब मैं छोटी थी, तो समीर और अजय मेरी जासूसी करते थे, मेरे पीछे-पीछे आते थे और जो भी लड़के मुझसे बात करने की कोशिश करता था। उसे पीटने की धमकी देते थे। और अगर मैं आज सिंगल हूं तो यह अजय की वजह से है। मुझे आशा है कि वह पछताता है और पछतावा करता है कि उसने क्या किया।'एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने दूसरे दिन अजय से एक लड़का ढूढऩे के लिए कहा था जो मुझसे शादी करे। उन्होंने मजाक के तौर पर कहा कि हम दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था और इसी वजह से हमारा रिलेशनशिप ग्रो करने लगा था। मेल एक्टर्स में से यदि कोई ऐसा इंसान है जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं, तो वह अजय है। वह एक बच्चे की तरह है और अभी तक इतना प्रोटेक्टिव है। जब वो सेट पर होते हैं तो वहां मैं स्ट्रेस फ्री महसूस करती हूं। हम दोनों का बिना शर्त के एक अनूठा रिश्ता है।'
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान बीती 2 नवम्बर को 55 साल के हो गए। इस खास मौके पर उन्हें देश और दुनिया से खूब सारी बधाइयां मिलीं। कोरोना वायरस महामारी के कारण शाहरुख खान ने अपने 55वें जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी नहीं रखी, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। यहां तक वे मुंबई में भी नहीं थे, बल्कि दुबई चले गए थे।उन्होंने दुबई में बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर अपने खास लोगों के साथ जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। इस पार्टी में सुहाना खान अपनी कुछ दोस्तों के साथ शामिल हुईं और करण जौहर ने गौरी खान के साथ रंग जमाया। करण जौहर ने किंग खान के बर्थडे सेलीब्रेशन की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे फैंस से खूब सारा प्यार मिल रहा है। इस मौके पर दुबई की इमारत बुर्ज खलीफा पर उनकी तस्वीर दिखाई गई। इस दौरान का वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दुबई की इमारत बुर्ज खलीफा से सामने आई तस्वीर को खुद शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बुर्ज खलीफा के अपोजिट खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं शाहरुख के पीछे इमारत पर उनकी तस्वीर के साथ 'हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान...' लिखा नजर आ रहा है। इस खास तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'खुद को दुनिया की सबसे बड़ी और ऊंची इमारत पर देखना बहुत अच्छा लग रहा है। मेरे दोस्त मोहम्मद अलाब्बर मेरी अगली फिल्म से पहले ही मुझे सबसे बड़ी स्क्रीन पर ले आए। धन्यवाद और लव यू ऑल। दुबई में मेरे अपने मेहमान होने के नाते... मेरे बच्चे इससे काफी प्रभावित हुए और मुझे यह बहुत पसंद आया और मैं इसे प्यार कर रहा हूं।'कैसा है शाहरुख का दुबई वाला घरहम बता दें कि दुबई शाहरुख का प्रिय शहर है और वे वहां अक्सर जाते रहते हैं। शाहरुख के पास दुबई में खुद का बेहद आलिशान विला भी है। इस विला का नाम सिग्नेचर है। यह विला किसी महल से कम नहीं है। इसका इंटीरियर डिजाइन खुद गौरी खान ने किया है। दुबई की जन्नत कहे जाने वाले पाम जुमेराह बीच पर स्थित इस आलीशान विला में 6 बेडरूम हैं, जो कुल 8,500 स्क्वायर फिट क्षेत्र में फैला है। ये पूरा प्लॉट 14 हजार स्क्वेयर फिट में फैला हुआ है। इस घर की कीमत 200 करोड़ रुपए से अधिक है। समंदर पर बना ये एक आर्टिफीशियल आईलैंड है। 5 किलोमीटर लंबे और 5 किलोमीटर चौड़े पाम आईलैंड को एक निजी कंपनी ने तैयार किया है। ये 800 फुटबॉल मैदानों के बराबर है। इसे मुख्य जमीन से जोडऩे के लिए एक 300 मीटर का पुल बनाया गया है। गैजेट्स सेवी किंग खान के इस बंगले में रिमोट कंट्रोल वाले 2 कार गैराज हैं। यहां एक पूल और प्राइवेट बीच है, जिसे खान फैमिली बग्गी राइड्स के लिए इस्तेमाल करती है।
-
मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह उर्फ शाहरुख खान आज 55 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से बधाई भरे संदेश आ रहे हैं। शाहरुख खान के फैंस आज उनके लिए लम्बी उम्र की दुआ मांग रहे हैं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। जहां शाहरुख खान के फैंस लगातार उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं, वहां उनके परिवारवाले कैसे पीछे रह सकते हैं। शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर एक क्यूट सा पोस्ट शेयर करके पापा के लिए जन्मदिन की बधाई दी है।
सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पिछले साल की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने पिता शाहरुख खान और दोस्त शनाया कपूर के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर बीते साल हुए शाहरुख खान के जन्मदिन सेलीब्रेशन की ही है। सुहाना खान ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे माई बेस्टफ्रेंड्स.... जिनमें से एक 55 साल का हो गया है और एक 21 साल की हो गई है।सुहाना पापा शाहरुख की बहुत लाडली हैं और इन दिनों अपने फोटोज को लेकर लगातार चर्चा में रहती हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भी जल्द फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनेंगी।--- - मुंबई। शादी के चार बाद अभिनेत्री अमृता राव के घर किलकारियां गूंजी हैं। अभिनेत्री ने एक बेटे को जन्म दिया है। मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। अमृता और उनके पति आरजे अनमोल के प्रवक्ता की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है।बयान में कहा गया, ''अमृता राव और आरजे अनमोल के घर आज एक बच्चे का जन्म हुआ। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।'' उन्होंने बयान में कहा, ''परिवार बहुत खुश है और अमृता एवं आरजे अनमोल दोनों ने सभी लोगों को उनकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया।''अमृता राव ने 2016 में अनमोल के साथ शादी की थी। अमृता राव "इश्क विश्क", "मैं हूं ना", और "विवाह" जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार 2019 में आई राजनीतिक फिल्म "ठाकरे" में देखा गया था। अमृता राव ने गर्भवती होने की बात को लंबे समय तक छिपाए रखा था। नौवे महीने में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। अमृता ने इस बात को छिपाने के लिए अपने फैंस से माफी भी मांगी थी।-
- मुंबई। साउथ अदाकारा काजल अग्रवाल आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गई। बीते दिन ही अदाकारा की शादी बेहद धूम धड़ाके के साथ हुई है। काजल अग्रवाल की शादी बीते पूरे हफ्ते खासा चर्चा का विषय रही। इस खास दिन के लिए अदाकारा के चाहने वाले भी खासे एक्साइटेड थे। इस बीच खुद अदाकारा अपने सोशल मीडिया एकांउट से प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स की कुछ तस्वीरें शेयर कर रही थी। इन तस्वीरों ने इंटरनेट की दुनिया में धूम मचा दी। इन तस्वीरों के बाद काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लीक हुई है। जो मिनटों में ही सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने लगी। इस बीच काजल अग्रवाल के फैन ने ऐसा कारनामा कर डाला है जिसके बाद ये खबर सुर्खियां बनने लगी है।दरअसल, काजल अग्रवाल की एक फैन की तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फैन ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की शादी के मौके पर अपने हाथ पर एक टैटू गुदवाया है। इस टैटू में फैन ने अपनी कलाई पर एक्ट्रेस का नाम गुदवाया है जिसके साथ ही एक हार्ट शेप भी है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए फैन ने लिखा है, आखिरकार हमेशा के लिए, ये काजल अग्रवाल के लिए बेहद खास दिन है। ये मेरे लिए भी बेहद खास दिन हैं। शादी मुबारक हो काजू। काजल अग्रवाल की फैन की ये तस्वीर इस वक्त जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।काजल अग्रवाल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग शादी रचाई है। गौतम किचलू और काजल अग्रवाल बीते काफी लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। गौतम किचलू मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं जो इंटीरियर डिजायनर कंपनी के मालिक हैं। कोरोना काल के बीच हुई काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी में महज करीबी रिश्तेदार और पारिवारिक लोग ही शामिल हुए।
- मुंबई। टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आ रही कलाकार श्वेता तिवारी बीते कुछ समय से लगातार अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले ही श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अपने सौतेले पिता अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। जिसके बाद से ही श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के रिश्ते में दरार आ गई। इस घटना के बाद से ही श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली एक दूसरे को गलत साबित करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच अभिनव कोहली ने ये दावा कर दिया है कि श्वेता तिवारी ने उनके बेटे रेयांश को गायब कर दिया है।अभिनव कोहली ने कहा, '25 अक्टूबर से मेरा बेटा रेयांश गायब था। वो 40 दिनों तक लगातार मेरा साथ रहा। श्वेता तिवारी मुझे बिना बताए मेरे बेटे को एक अनजान जगह पर ले गई। वो मेरे फोन नहीं उठा रही है। मैं सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' के सेट पर भी गया , लेकिन वहां भी श्वेता तिवारी ने मुझसे बात नहीं की। बेटे से मिलने के लिए मेरी जान निकल रही थी। े अभिनव कोहली ने कहा, 'श्वेता तिवारी के कोरोना होने के बाद मैंने रियांश का ख्याल रखा। उसके घर में 6 कमरे हैं। इसके बाद भी पलक तिवारी और उनकी नानी ने रियांश की देखभाल करने से मना कर दिया। श्वेता तिवारी मेरे बेटे को दूध पिलाती है जिसकी वजह से मेरे बेटे में भी कोरोना के लक्षण नजर आने लगे थे, लेकिन उसने रियांश का कोरोना टेस्ट नहीं करवाया। मेरी मां और मैंने रियांश को संभाला। श्वेता तिवारी ने कोरोना से रिकवर होकर शो की शूटिंग शुरू कर दी, लेकिन उसने रियांश की देखभाल नहीं की।'अभिनव कोहली ने दावा किया, 'उसने वेकेशन पर जाने से पहले भी अपनी मनमानी की। मेरे मना करने पर श्वेता तिवारी ने पुलिस को बुलाया। वो रियांश को मेरे पास छोड़कर वेकेशन इंजॉय करने चली गई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान भी श्वेता तिवारी ने मुझे अपने बेटे से नहीं मिलने दिया। जिसके बाद मैंने लैटर लिखकर पुलिस से मदद मांगी।'अभिनव कोहली ने आगे बताया, 'पलक तिवारी ने मुझ पर झूठे इल्जाम लगाए हैं। श्वेता तिवारी और पलक मिलकर मेरी इमेज खराब कर रहे हैं। एक समय ऐसा भी था जब पलक ने मुझे अपने पिता से भी अच्छा इंसान बताया था लेकिन श्वेता तिवारी अपने बच्चों को मुझसे दूर करना चाहती है।'
- मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने विवादों से बचने के लिए अपनी आगामी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के नाम में बदलाव कर डाला है। अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया गया है। इसी बीच अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का एक नया पोस्टर फैंस के साथ साझा किया है। इस पोस्टर में फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का बदला हुआ नाम साफ देखा जा सकता है। इस पोस्टर में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं।इस पोस्टर को शेयर करते हुए 'लक्ष्मी बॉम्ब' स्टार ने लिखा, 'अब हर घर में आएगी लक्ष्मी...। घरवालों के साथ तैयार रहिए 9 नवंबर को...। ये दीवाली होगी लक्ष्मी वाली।दरअसल बीते कुछ समय से अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' विवादों में बनी हुई है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही हिंदूवादी संगठन फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के नाम पर आपत्ति जता रहे थे। वहीं करणी सेना ने भी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के मेकर्स पर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया था।सोशल मीडिया पर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' और अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। लोगों ने फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को बायकॉट करने की धमकी दे डाली थी। इतना ही नहीं करणी सेना ने तो फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के मेकर्स को लीगल नोटिस तक थमा दिया था। जिसके बाद फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के साथ मीटिंग करके अक्षय कुमार की फिल्म का नाम बदल दिया।
- बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में शादियों में अक्सर जबरदस्त चकाचौंध देखने को मिलती है। इन शादियों में अगर भव्य आयोजन ना हो तो कुछ खास मजा नहीं आता। हालांकि कई स्टार्स ने चकाचौंध से दूर काफी सिंपल तरीके से मंदिर में जाकर शादी की है। देखें कौन-कौन से ये स्टार्स हैं-शम्मी कपूर-गीता बालीबॉलीवुड के दिग्गज और दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते थे। शम्मी कपूर की पहली शादी एक्ट्रेस गीता बाली से हुई थी। मुंबई में फिल्म की शूटिंग के दौरान लंच ब्रेक में वे दोनों अचानक बाणगंगा मंदिर पहुंचे और सात फेरे ले लिए। शम्मी कपूर शादी के लिए सिंदूर ले जाना भूल गए थे, तो गीता बाली ने पर्स से निकालकर उन्हें अपनी लिपिस्टक दी और शम्मी कपूर ने लिपिस्टक से ही गीता बाली की मांग भरकर शादी की रश्म पूरी की। शादी के कुछ साल बाद चेचक की बीमारी की वजह से गीता की मृत्यु हो गई थी।मोहित सूरी-उदिता गोस्वामीबॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी की मुलाकात एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी से फिल्म जहर के सेट पर हुई थी। 9 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी करने का फैसला लिया। मोहित और उदिता ने 2013 में जुहू के इस्कॉन मंदिर में बेहद सिंपल तरीके से शादी की थी। दोनों की शादी में परिवार के करीबी सदस्य शामिल थे।अभिषेक कपूर-प्रज्ञा यादव'केदारनाथ' डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने एक्ट्रेस प्रज्ञा यादव के साथ 2015 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में भगवान को साक्षी को मानकर शादी की थी। इस शादी में उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल थे।कविता कौशिक-रोनित बिस्वासटीवी के लोकप्रिय शो 'एफआईआर' में चंद्रमुखी चौटाला नाम से मशहूर कविता कौशिक ने भी रोनित बिस्वास से जनवरी 2017 में केदारनाथ के शिव-पार्वती मंदिर में शादी की।वत्सल सेठ-इशिता दत्ताबॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ ने भी टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता के साथ मंदिर में शादी करने का फैसला लिया था। दोनों स्टार्स ने 28 नवम्बर, 2017 मुंबई के इस्कॉन मंदिर में साधारण तरीके से शादी की थी।ईशा देओल-भरत तख्तानीबॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा हेमा मालिनी और अभिनेता धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल ने भी भव्य तरीके से शादी नहीं की। ईशा ने 29 जून, 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी से जुहू के ही इस्कॉन मंदिर में साउथ के रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी।संजय दत्त-रिया पिल्लईबॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई के साथ काफी सिंपल तरह से महालक्ष्मी मंदिर में शादी की थी। हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और 005 में दोनों ने तलाक हो गया। श्रीदेवी-बोनी कपूरबॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की प्रेम कहानी से हरकोई वाकिफ है। श्रीदेवी ने बोनी कपूर के साथ 2 जून, 1996 को एक मंदिर में शादी की थी।दिव्या खोसला कुमार-भूषण कुमारटी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार से महज 21 साल की उम्र में शादी की थी। दोनों की शादी 13 फरवरी, 2005 को जम्मू में मां वैष्णो देवी के मंदिर में सिंपल तरीके से हुई थी।
- मुंबई। बॉलीवुड के स्टाइलिश कलाकार संजय दत्त ने कुछ दिनों पहले ही लंग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दी है। संजय दत्त कैंसर की स्टेज 4 पर थे, जिसका इलाज उन्होंने मुंबई में कराना शुरू किया था। इस बीमारी से स्वस्थ होते ही अब संजय दत्त ने अपना मेकओवर करा डाला है और एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं।संजय दत्त की लेटेस्ट तस्वीरें जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। संजय दत्त हमेशा से ही काले बाल रखते आ रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने बालों का रंग सफेद कराया है। संजय दत्त का लेटेस्ट स्टाइल उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। संजय दत्त का लेटेस्ट अवतार देखकर फैंस एक ही बात कह रहे हैं, 'बाबा इज बैक।'संजय दत्त ने आलिम हकीम के हेयर ड्रेसर के साथ जमकर पोज भी दिए हैं। संजू बाबा बहुत ही जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसमें वो खलनायक अधीरा के अवतार में नजर आएंगे।----