- Home
- मनोरंजन
- जन्मदिन पर विशेषआलेख-शिखा शर्माअभिनेता संजय दत्त आज अपने परिवार के साथ अपना 61 वां जन्मदिन मना रहे हैं। मशहूर अभिनेता सुनील दत्त और एक्ट्रेस नरगिस के बेटे संजय ने अपने निजी जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनका कॅरिअर से लेकर निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही। दो शादियां टूटने के बाद उन्होंने मान्यता से शादी की और अब जाकर उनकी जिंदगी से संघर्ष के काले बादल का साया छंट गया है। वे पत्नी मान्यता और अपने दो बच्चों शहरान और इकारा के साथ खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। उनका फिल्मी कॅरिअर भी अच्छा ही चल रहा है।अभिनेता संजय दत्त हिंदी सिनेमा में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। लोग उन्हें प्यार से संजू बाबा, मुन्ना भाई भी कहकर पुकारते हैं। वे पॉलिटिक्स में भी कुछ समय के लिए अपना हाथ आजमा चुके हैं।जब 29 जुलाई 1959 को संजय दत्त पैदा हुए थे, तब उनके माता- पिता नरगिस और सुनील दत्त ने उन्हें मीडिया वालों से दूर ही रखा था। वे नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे की तस्वीरें किसी भी अखबार या पत्रिका में प्रकाशित हो। लेकिन ऐसा संयोग हुआ कि एक दिन संजय की तस्वीर छप ही गई, लेकिन मजे की बात यह हुई कि यह किसी और बच्चे की फोटो थी।यह वाकया कुछ इस प्रकार है-संजय जब पैदा हुए तो सुनील और नरगिस से पत्रकारों ने नवजात शिशु के फोटो मांगे, लेकिन पति-पत्नी नहीं चाहते थे कि बच्चे की तस्वीर पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो। इसी सोच कर नर्सिग होम के मालिक को, जहां संजय का जन्म हुआ था, सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी ऐसे व्यक्ति को भीतर न आने दिया जाए, जिसके पास कैमरा हो या जिसका मीडिया से कोई सरोकार हो।दरअसल, उन दिनों नरगिस के बेटे की तस्वीर प्रकाशित करने के लिए सभी पत्र-पत्रिकाएं, विशेष रूप से दैनिक अखबार उत्सुक थे, लेकिन फोटो नहीं मिल रहा था। तभी एक दैनिक अखबार के दफ्तर के फोन की घंटी बजी। उधर से फोन पर एक फोटोग्राफर था। उसने अखबार के मालिक से यह कहा कि वह नरगिस के नवजात शिशु की तस्वीर दे सकता है। कीमत तय हो गई। कुछ ही घंटे बाद वह फोटोग्राफर पालने में लेटे एक नन्हे बच्चों का फोटो अखबार मालिक को दे गया।अगले दिन उस दैनिक में संजय की तस्वीर छपी। नरगिस भी यह देखकर चौंक गई। फिर उन्होंने ध्यान से फोटो को देखा, तो स्पष्टï हुआ कि यह किसी और बच्चे की तस्वीर है। नरगिस ने तत्काल उस दैनिक अखबार को सूचित किया गया कि वह तस्वीर उनके बेटे की नहीं है। उनकी शिकायत पर अखबार वाले ने जांच की, तो पता चला कि वह फोटोग्राफर उन्हें मूर्ख बना गया।दरअसल, जब उस फोटोग्राफर को पता चला कि नरगिस के बेटे के फोटो की बहुत मांग है, तो पहले उसने नर्सिग होम में घुसने की कोशिश की और जब सफलता नहीं मिली, तो उसको एक तरकीब सूझी। उसने सोचा नरगिस के बेटे को कोई पहचानता तो नहीं है। सारे बच्चे तो एक जैसे ही लगते हैं। इसलिए उसने किसी और की तस्वीर खींची और अखबार के मालिक को बेच दी। कीमत तो उसे मिल गई , लेकिन वस्तुस्थिति उजागर होने के बाद उस फोटोग्राफर का नाम ब्लैकलिस्टेड हो गया और फिर वह कहीं और काम करने लायक नहीं रहा।
- हैदराबाद। तेलुगु फिल्मों के वयोवृद्ध अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता रवि कोंडल राव की मंगलवार को हृदयगति रुकने से यहां के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने दी।श्री राव 88 वर्ष के थे और करीब 600 दक्षिण भारतीय फिल्मों से जुड़े हुए थे जिनमें मुख्यत: तेलुगु फिल्में शामिल है। राव का एक बेटा है जबकि उनकी पत्नी और अभिनेत्री राधा कुमारी का वर्ष 2012 में निधन हो गया था। रवि कोंडल राव ने अभिनेता के रूप में अपने करिअर की शुरुआत 1958 में बनी फिल्म सोभा से की थी। फिल्मों में काम करने से पहले उन्होंने अंग्रेजी और तेलुगु अखबारों और साप्ताहिक में संपादक, लेखक और स्तंभकार के तौर पर काम किया। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू, अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण सहित विभिन्न हस्तियों ने रवि कोंडल राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
-
- - अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पोती आराध्या ने दादा अमिताभ से कहा.....
- - पोती की बात सुनकर अमिताभ हुए भावुक, आंखों से आंसू छलक उठे
मुंबई। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या के साथ कोरोना की जंग जीतकर घर लौट आई हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबर से अमिताभ काफी भावुक हो गए थे।मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग और ट्वीटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की । उन्होंने ट्वीटर पर लिखा-अपनी छोटी बिटिया , और बहुरानी को ,अस्पताल से मुक्ति मिलने पर ; मैं रोक ना पाया अपने आंसू .....प्रभु तेरी कृपा अपार , अपरम्पार ।वहीं अमिताभ ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर एक पोस्ट में लिखा कि जब आराध्या ने उनसे कहा कि आप जल्द ही घर लौट आएंगे, तो वह भावुक हो गए। अमिताभ ने लिखा, प्यारी बच्ची और बहूरानी .... और आंसू छलक गए .... नन्हीं बिटिया लिपट कर बोली कि आप रोइये मत .... आप जल्द ही घर लौट आएंगे। उसने मुझे भरोसा दिया है...मुझे उसकी बात पर यकीन है।कोविड-19 से पीडि़त ऐश्वर्या और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या को 17 जुलाई को नानावती अस्पताल के भर्ती कराया गया था। सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 11 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे। फिलहाल उनका इलाज जारी है। - पटना। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत से पैसे लिए और उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया है। पटना पुलिस ने रिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।इस मामले में सुशांत के पिता केके सिंह ने अपने आवेदन में सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केके सिंह का कहना है कि रिया ने सुशांत को धोखा दिया, उसके पैसे हड़प लिए। इसके अलावा, परिवार से सुशांत को पूरी तरीके से काट दिया। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के आदेश पर राजीव नगर के थाना प्रभारी को इस केस का आईओ बनाया गया है।सुशांत सिंह आत्महत्या के मामले की मुंबई पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में अब तक 40 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। अभिनेता शेखर सुमन लगातार इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
- मुंबई। गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा कुमकुम का दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया है। वो 86 साल की थी। कुमकुम एक जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री थीं जिन्होंने हिंदी फिल्मों के मशहूर और नामी कलाकारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।वो राजकपूर, गुरुदत्त और किशोर कुमार जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ काम कर चुकी थीं। अदाकारा कुमकुम ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच अलग पहचान बनाई थी। कुमकुम का असली नाम जेब्बुनिसा था। फिल्मों के लिए उन्होंने कुमकुम नाम अपनाया था। अदाकारा कुमकुम बिहार से ताल्लुक रखती थी। जो हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू चलाकर लोगों को दीवाना बना चुकी थी। वे कुशल कथक डांसर थीं।कुमकुम ने करीब 115 हिंदी फिल्मों में काम किया है। उनके कॅरिअर की मशहूर फिल्में रही हैं आर-पार, मिर्जा गालिब, कुंदन, सीआईडी, नया दौर, प्यासा, मदर इंडिया, जलते बदन और गीत।कुमकुम के निधन की जानकारी देते हुए दिवगंत अभिनेता जगदीप के बेटे अभिनेता नावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है, हमने एक और हीरा खो दिया। मैं उन्हें तब से जानता था जब मैं एक बच्चा था। वो एक परिवार थी। एक बेहद शानदार अदाकारा और बेहतरीन इंसान। कुमकुम आंटी आपकी आत्मा को शांति मिले।कहा जाता है कि कुमकुम की खोज गुरुदत्त ने की थी। उन्होंने ही उसे कुमकुम नाम दिया था। गुरुदत्त वो फिल्म आर-पार के गाने कभी आर कभी पार लागे... को जगदीप (जावेद-नावेद के पिता) पर फिल्माना चाहते थे। लेकिन जब जगदीप ने इस गाने को करने के लिए मना कर दिया था तो उस वक्त गुरुदत्त ने एक महिला कलाकार की खोज की और बाद में ये गाना कुमकुम पर फिल्माया गया था। इसके बाद कुमकुम ने गुरुदत्त के साथ उनकी फिल्म प्यासा में भी काम किया था। कुमकुम के जाने से फिल्म इंडस्ट्री को एक और सदमा लगा है। फिल्म मदर इंडिया में वे राजेन्द्र कुमार की नायिका के रूप में नजर आई थीं। वैसे तो उन्होंने बहुत से हीरोज के साथ काम किया था लेकिन किशोर कुमार के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी। फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म में कुमकुम धर्मेन्द्र की नायिका बनकर आईं। 1963 में बनी पहली भोजपुरी फिल्म गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो में भी कुमकुम ने काम किया था जो भारतीय इतिहास की पहली भोजपुरी फिल्म थी।कुमकुम पर फिल्माए गए मशहूर गाने-1. कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर- फिल्म आरपार2. मेरे महबूब कयामत होगी-मिस्टर एक्स इन बाम्बे3. घूंघट नहीं खोलूंगी सैया तोरे आगे- फिल्म मदर इंडिया4. मधुबन में राधिका नाचे रे - फिल्म कोहिनूर5. दगा दगा वई वई- काली टोपी लाल रुमाल----
-
- -अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी
- -अमिताभ और अभिषेक बच्चन का इलाज जारी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन कोरोना का सफल इलाज करा कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही मुंबई के नानावती अस्पाताल से डिस्चार्ज हो कर अपने घर जलसा पहुंच गई हैं। अस्पताल में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का इलाज जारी है।
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर इसके लिए सभी की दुआओं का शुक्रिया किया। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, लगातार सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। इसे लिए सदा आपके आभारी रहेंगे। ऐश्वर्या और आराध्या का टेस्ट निगेटिव आया है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं। वो अब घर पर ही रहेंगी। मैं और मेरे पापा अभी मेडिकल स्टाफ की देखरेख में अस्पताल में ही रहेंगे।
गौरतलब है कि 17 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐश्वर्या और आराध्या भी पहले से कोरोना पॉजिटिव थीं, लेकिन दोनों जुहू स्थित बंगले जलसा में होम क्वारंटीन में थीं। बाद में ऐश्वर्या राय और आराध्या की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।
- मुंबई।. बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में से हैं जो कि कोरोना वायरस के कहर में भी घर से बाहर निकलने से हिचकिचाती नहीं हैं। तभी तो बीती शाम सारा अली खान अकेले ही अपनी साइकिल लेकर घर से बाहर निकल गई। इस दौरान सारा अली खान अपने घर के आस पास के क्षेत्र में तेजी से साइकिल चलाती नजर आईं।मुंबई में बारिश बंद होते ही सारा अली खान घर से बाहर निकलीं। लगता है कि सारा अली खान को साइकिल चलाना अब भी बहुत पसंद है। साइकिल की सवारी कर रही सारा अली खान व्हाइट स्काई ब्लू आउटफिट में नजर आ रही थीं। जिसके साथ सारा अली खान ने बालों की चोटी बना रखी थी।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सारा अली खान ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। व्हाइट कलर के इस मास्क की वजह से सारा अली खान पहचान में नहीं आ रही थीं। मीडिया को देखकर सारा ने हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया और मीडिया से बात किए बिना तेजी से घर के अंदर चली गई।सारा की ये तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं। यही वजह है जो ये फोटोज तेजी से वायरल हो गई हैं। सारा इससे पहले भी कई बार साइकिल की सवारी कर चुकी हैं। कुछ समय पहले ही सारा अपने भाई के साथ साइकिल का मजा लेती नजर आईं थीं। दरअसल सारा फिट रहने के लिए अक्सर साइकिल चलाती हैं। सलमान खान के साथ भी वे साइकिल चलाती नजर आ चुकी हैं।-----
- रायपुर। महानायक अमिताभ बच्चन इस समय मुंबई के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं और उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। इसी बीच आज अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वे अपने पिता हरिवंशराय बच्चन को याद करते हुए उनकी लिखी एक कविता का पाठ करते नजर आ रहे हैं।यह वीडियो अपै्रल में वायरल हुआ था। यूजर्स अमिताभ के कविता पढऩे के अंदाज के कायल हो गए थे। उस वक्त इस वीडियो के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा, मैं अपने बाबूजी और उनकी कविता को याद करता हूं, जो आशा और ताकत को दर्शाती है। उसी तरह गा रहा हूं, जैसे बाबूजी कवि सम्मेलन में गाया करते थे, जिसमें मैं उनके साथ जाया करता था।अब इस वीडियो को पुन: जारी करते हुए अमिताभ ने लिखा- बाबूजी की कविता के कुछ पल । वो इसी तरह गाया करते थे कवि सम्मेलनों में । अस्पताल के अकेलेपन में उनकी बहुत याद आती है, और उन्हीं के शब्दों से अपनी सूनी रातों को आबाद करता हूं।पूरी कविता है-है अंधेरी रात पर दीपक जलाना कब मना है।कल्पना के हाथ से कमनीय जो मंदिर बना थाभावना के हाथ ने जिसमें वितानों को तना थास्वप्न ने अपने करों से था जिसे रुचि से सँवारास्वर्ग के दुष्प्राप्य रंगों से, रसों से जो सना थाढह गया वह तो जुटाकर ईंट, पत्थर, कंकड़ों, कोएक अपनी शांति की कुटिया बनाना कब मना हैहै अंधेरी रात पर दीपक जलाना कब मना है।
बादलों के अश्रु से धोया गया नभऌनील नीलमका बनाया था गया मधुपात्र मनमोहक, मनोरमप्रथम ऊषा की किरण की लालिमाऌसी लाल मदिराथी उसी में चमचमाती नव घनों में चंचला समवह अगर टूटा मिलाकर हाथ की दोनों हथेलीएक निर्मल स्रोत से तृष्णा बुझाना कब मना हैहै अंधेरी रात पर दीपक जलाना कब मना है।
क्या घड़ी थी, एक भी चिंता नहीं थी पास आईकालिमा तो दूर, छाया भी पलक पर थी न छाईआँख से मस्ती झपकती, बात से मस्ती टपकतीथी हँसी ऐसी जिसे सुन बादलों ने शर्म खाईवह गई तो ले गई उल्लास के आधार, मानापर अथिरता पर समय की मुस्कुराना कब मना हैहै अंधेरी रात पर दीपक जलाना कब मना है।
हाय वे उन्माद के झोंके कि जिनमें राग जागावैभवों से फेर आँखें गान का वरदान माँगाएक अंतर से ध्वनित हों दूसरे में जो निरंतरभर दिया अंबरऌअवनि को मत्तता के गीत गा गाअंत उनका हो गया तो मन बहलने के लिये हीले अधूरी पंक्ति कोई गुनगुनाना कब मना हैहै अंधेरी रात पर दीपक जलाना कब मना है।
हाय वे साथी कि चुंबक लौहऌसे जो पास आएपास क्या आये, हृदय के बीच ही गोया समायेदिन कटे ऐसे कि कोई तार वीणा के मिलाकरएक मीठा और प्यारा जिंदगी का गीत गाएवे गये तो सोच कर यह लौटने वाले नहीं वेखोज मन का मीत कोई लौ लगाना कब मना हैहै अंधेरी रात पर दीपक जलाना कब मना है।
क्या हवाएं थी कि उजड़ा प्यार का वह आशियानाकुछ न आया काम तेरे शोर करना, गुल मचानानाश की उन शक्तियों के साथ चलता ज़ोर किसकाकिंतु ऐ निर्माण के प्रतिनिधि, तुझे होगा बतानाजो बसे हैं वे उजड़ते हैं प्रकृति के जड़ नियम सेपर किसी उजड़े हुए को फिर बसाना कब मना हैहै अंधेरी रात पर दीपक जलाना कब मना है।- हरिवंश राय बच्चन -
मुंबई। बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव के चलते इंडस्ट्री इन दिनों दो हिस्सों में बंट चुकी है। जहां एक तरफ कुछ दिग्गजों का मानना है कि बॉलीवुड में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं होता है तो वहीं कुछ सितारे अपनी आपबीती सुनाकर दुनिया को इंडस्ट्री का असली सच बता रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड के जानेमाने संगीतकार ए.आर. रहमान ने इस बात का खुलासा किया है कि बॉलीवुड में बने गैंग की वजह से उनको बॉलीवुड में काम नहीं मिल पा रहा है। ऑस्कर जैसा सम्मान पाने के बाद भी एआर रहमान को बड़ी फिल्मों में काम करने से रोका जाता है।
ए.आर. रहमान का ये बयान सामने आने के बाद बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का खून खौल उठा है। यही वजह है जो कंगना रनौत अब एआर रहमान के सपोर्ट में उतर आई हैं और उन्होंने एक बार फिर से उन्होंने बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव पर तीखी टिप्पणी की है। अपनी ताजे ट्वीट में एआर रहमान का जिक्र करते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि, इंडस्ट्री में मौजूद हर इंसान शोषण और भेदभाव का सामना करता है। अगर आप किसी की चमचागिरी नहीं करते हैं और स्वतंत्र होकर काम करना चाहते हैं तो ये लोग आपके रास्ते का रोड़ा जरुर बनेंगे।सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के इस बयान की जमकर तारीफ हो रही है। गौरतलब है कि, कंगना रनौत इन दिनों बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और भेदभाव को लेकर आक्रामक रवैया अपनाए हुए हैं। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद कंगना रनौत करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, जावेद अख्तर और महेश भट्ट जैसे लोगों पर सनसनीखेज आरोप लगा चुकी हैं।कुछ समय पहले ही कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की 5 साल पुरानी पोस्ट शेयर की थी जिसमें दिवंगत एक्टर ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की थी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने आरोप लगाया था कि नेपोटिज्म की वजह से सुशांत सिंह राजपूत को इंडस्ट्री में कामयाब होने से रोका गया। अगर सुशांत सिंह राजपूत बाकी लोगों की तरह चापलूसी नहीं कर पाते थे। ऐसे में बॉलीवुड गैंग ने उनका करियर ही बर्बाद कर दिया। - मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने साइबर उत्पीडऩ के खिलाफ नया अभियान शुरू किया है। वह हैशटैग फुलस्टॉपटूसाइबरबुलिंग अभियान में महाराष्ट्र पुलिस के विशेष महानिरीक्षक और मिशन जोश के साथ मिलकर काम करेंगी।सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर लिखे पोस्ट में कहा, साइबर उत्पीडऩ पर रोक अभियान मिशन जोश की पहल है और मैं ,महाराष्ट्र पुलिस के विशेष महानिरीक्षक प्रताप दीवाकर के मिलकर इसमें काम करूंगी। इसका मकसद जागरूकता फैलाना और लोगों को ऑनलाइन उत्पीडऩ, ट्रोल और ट्रोलिंग (माखौलउड़ाना) पीडि़त के मानसिक स्वास्थ्य पर पडऩे वाले असर के प्रति लोगों को जागरूक करना है। सोनाक्षी (33) ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह बात कर रही हैं कि कैसे फर्जी अकाउंट और उनकी तस्वीरों का दुरुपयोग कर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। उन्होंने कहा, कई लोग ट्रोल के शिकार होते हैं और मैं भी उनमें से एक हूं, लेकिन मैंने फैसला कर लिया है कि अब बस। अब साइबर उत्पीडऩ और ऑलनाइन माखौल उड़ाने पर पूर्ण रोक होगी।उल्लेखनीय है कि जून महीने में सोनाक्षी ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया था ताकि नकारात्मकमता से दूर रहा जा सके और अपनी सुचिता की रक्षा की जा सके। उन्होंने इंस्टाग्राम पर टिप्पणी करने का विकल्प भी निष्क्रिय कर दिया था।
- मुंबई। संगीतकार ए आर रहमान ने दावा किया बॉलीवुड में एक ऐसा गैंग (गिरोह) है जिसके कारण उन्हें काम मिलने में अड़चन आ रही है। रहमान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिछले महीने आत्महत्या करने के बाद बॉलीवुड में इनसाइडर और आउटसाइडर (कलाकारों के बच्चे और बाहर से आने वाले कलाकारों) को लेकर बहस छिड़ी हुई है।रेडियो मिर्ची के साथ एक साक्षात्कार के दौरान ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक से हिंदी फिल्मों में उनके कम काम करने के पीछे की वजह पूछी गई थी। इस पर रहमान ने कहा कि कुछ लोग उनके बारे में फिल्म जगत में अफवाह फैला रहे हैं जिससे उनके और फिल्म निर्मातओं के बीच गलतफहमी पैदा हो रही है। उन्होंने कहा, मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मेरा मानना है कि एक गैंग है जो कुछ अफवाह फैला रहा है और गलतफहमी पैदा हो रही है। इसलिए जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए तो मैंने उन्हें दो दिन में चार गाने दिए। उन्होंने मुझ से कहा, सर, कई लोगों ने कहा कि उनके पास मत जाओ। उन्होंने मुझे कई किस्से सुनाएं। रहमान ने कहा, मैंने सुना और कहा-ठीक है, अब मैं समझा कि मुझे काम कम क्यों मिल रहा है और मेरे पास अच्छी फिल्में क्यों नहीं आ रही हैं।...रहमान ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के लिए संगीत दिया है। यह फिल्म शुक्रवार को डिजनी हॉटस्टार पर प्रसारित हुई। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है और इसमें संजना सांघी और सैफ अली खान हैं। संगीतकार ने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों से वाकिफ हैं लेकिन गैंग रास्ते में आ रहा है। रहमान ने कहा, कम लोग मुझे काम करते देखना चाहते हैं , लेकिन लोगों का एक ऐसा भी गैंग है जो ऐसा होने नहीं दे रहा है। खैर मेरा विश्वास भाग्य में है। मेरा मानना है कि सब कुछ ऊपर वाले के जरिए आता है। इसलिए मैं अपनी फिल्में और दूसरे काम कर रहा हूं। लेकिन आप सभी मेरे पास आ सकते हैं, आप अच्छी फिल्में बना रहे हैं और आपका मेरे यहां स्वागत है।-
- मुंबई। बाहुबली फिल्म में भल्लालदेव की भूमिका ने नजर आने वाली अभिनेता राणा दग्गुबाती अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। लॉकडाउन में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सगाई करने वाले राणा दग्गुबाती इन दिनों शादी की प्लानिंग में जुटे हुए हैं।हाल ही में राणा दग्गुबाती ने गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से हाल ही में सगाई की है। सोशल मीडिया पर इन दिनों की सगाई की तस्वीरें काफी पसंद की गई थी। इस दौरान दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे थे। सगाई के बाद राणा दग्गुबाती और उनकी मंगेतर मिहिका बजाज कब शादी करेंगे इन दोनों के फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच अभिनेता राणा दग्गुबाती ने इंडिया टुडे से बात करने हुए शादी को लेकर नया खुलासा किया है।बॉलीवुड में भल्लालदेव के नाम से मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती ने अपने दिए इंटरव्यू में बताया मैं अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करता हूं। लेकिन मैं आपको बात दूं मैं मिहिका से बहुत प्यार करता हूं और हम दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी है। मिहिका मेरे घर से सिर्फ 3 किलोमीटर की दूरी पर अपने परिवार के साथ रहती है। लॉकडाउन में जब हम दोनों ने सगाई का फैसला किया तो हम दोनों को ज्यादा परेशानियों का सामने नहीं करना पड़ा।मंगेतर मिहिका बजाज के साथ शादी के बारे में बात करते हुए राणा दग्गुबाती ने आगे कहा सगाई के बाद मैं और मिहिका 8 अगस्त को शादी करेंगे। हम इस सेरेमनी को काफी पर्सनल रखेंगे और ये मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय होगा। बॉलीवुड में काम करने को लेकर अभिनेता ने आगे कहा चाहे तो हिंदी हो तमिल, तेलुगू या कोई और भाषा हो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं कंटेट को चुनता हूं। मैं आपको बात दूं मेरी पहली फिल्म लीडर जोकि एक पोलिटिकल थ्रिलर थी तो वहीं मेरी दूसरी फिल्म दम मारो दम थी जो कि गोवा में ड्रग्स बेचने वालों पर बेस्ट थी। यह दोनों फिल्में अलग-अलग भाषा की थी। पहली तेलुगू तो दूसरी हिंदी थी। मुझे सिर्फ कहानी से मतलब होता है।
- मुंबई। बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा उनकी मौत के डेढ़ महीने बाद हॉटस्टार रिलीज कर दी गई है। कोरोना वायरस की वजह से भले ही सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म सिनेमाघरों में न रिलीज हो सकी हो लेकिन फिल्म दिल बेचारा को देखने के लिए फैंस का हुजूम उमड़ रहा है।सब लोग सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। फैंस का ये प्यार ही था जो हॉटस्टार फिल्म दिल बेचारा की रिलीज के 2 घंटों बाद ही क्रैश कर गया। इस बात की जानकारी बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर हंसल मेहता ने दी है। बीती रात उन्होंने ट्विटर पर फिल्म दिल बेचारा की तारीफ करते हुए इस बात का खुलासा किया।हंसल मेहता ने लिखा कि, हॉटस्टार क्रैश हो चुका है। फिल्म दिल बेचारा को देखने के लिए एक साथ बड़ी संख्या में फैंस ने हॉटस्टार चालू किया। इसी बीच हॉटस्टार ने काम करना बंद कर दिया। कल फिल्म दिल बेचारा को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस हॉटस्टार पर जमा हुए थे जिसकी वजह से ये एक ठप्प हो गया। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी बार देखने के लिए बेताब हैं।अपने अगले ट्वीट में हंसल मेहता ने लिखा कि, दिल बेचारा देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है। इस फिल्म के जरिए हर कोई सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहा है। इस फिल्म के जरिए संजना सांघी और सुशांत सिंह राजपूत ने लोगों को ये सिखाया है कि जिंदगी कैसे जीनी चाहिए।वहीं अपने तीसरे ट्वीट में हंसल मेहता ने लिखा कि, दिल बेचारा एक बहुत प्यारी फिल्म है। मुकेश छाबड़ा ने इस फिल्म को बहुत अच्छे से पर्दे पर उतारा है। लोकेशन, सिनेमेटोग्राफी और शानदार स्टारकास्ट सब कुछ फिल्म में कमाल है। फिल्म दिल बेचारा देखकर मुझे बार बार सुशांत सिंह राजपूत की याद आ रही है। ये फिल्म में तुम्हारे लिए देख रहा हूं।
- मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद सामने आए कुछ इमोशनल डायलॉग्स ने लोगों को अंदर से झकझोर दिया था और दिवंगत अभिनेता की आखिरी झलक देखने के लिए फैंस बेसब्री से आज शाम का इंतजार कर रहे हैंमुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का प्रीमियर आज शाम 7:30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर होगा। मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है और लोगों से अपील की है कि सभी लोग एक साथ कल शाम ठीक 7:30 बजे एक साथ इस फिल्म को देखें।मुकेश छाबड़ा के इस पोस्ट के सामने आते ही सारा अली खान, मनोज बाजपेयी, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन, हंसल मेहता, राजकुमार रावस एकता कपूर और भूमि पेडनेकर समेत कई लोगों ने फैंस से गुजारिश की है सभी लोग एक ही समय पर अलग-अलग शहरों में एक साथ इस फिल्म को देखें।सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि, हमारे सितारे सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी एक झलक...24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर 7:30 बजे। वहीं एकता कपूर ने लिखा है कि, ये मेरे करीबी दोस्त मुकेश और प्यारे सुशांत के लिए...चलिए एक साथ इस फिल्म को देखते हैं...दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर। अभिनेता राजकुमार राव ने अपने अजीज दोस्त सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि, डेट लॉक कर लीजिए...चलिए इस फिल्म को साथ देखते है, एक ही समय पर, अलग-अलग जगह पर लेकिन एक ऑडियंस के तौर पर....ये हमारे सुशांत के लिए ।सुशांत सिंह राजपूत ने सालों पहले दोस्त मुकेश छाबड़ा से वादा किया था कि वो जब भी अपनी पहली फिल्म बनाएंगे तो वो बतौर हीरो काम करेंगे। जब मुकेश छाबड़ा ने सुशांत से दिल बेचारा फिल्म का ऑफर दिया था तो सुशांत ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही इस फिल्म के लिए हां कह दिया था।----
- मुंबई। लोकप्रिय सीरियल भाभी जी घर पर है लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। कुछ दिन पहले ही इस सीरियल की एक्ट्रेस सौम्या टंडन की हेयर ड्रेसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद आनन-फानन में शूटिंग रोक दी गई थी। वहीं कलाकारों की सैलरी में कटौती करने को लेकर भी इस सीरियल का नाम सामने आया था। इसके बाद इस सीरियल से जुड़ी एक और खबर सामने आई, जिसने फैंस का दिल ही तोड़ दिया था। खबरें थीं कि सौम्या टंडन यानी सीरियल की अनिता उर्फ गोरी मैम ने इस सीरियल को अलविदा कहने का मन बना लिया है। ताजा जानकारी की मानें तो ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है और जल्द ही सौम्या टंडन इस सीरियल की शूटिंग शुरु भी कर देंगी।दरअसल, सौम्या टंडन ने फीस में होने वाली कटौती पर नाराजगी जताई थी और बीते कुछ समय से वो सीरियल के सेट पर भी नहीं दिखाई दे रही थी और इसी के चलते उन्हें लेकर कई तरह की अफवाहें सामने लगी है। नई रिपोर्ट के मुताबिक शेफाली जरीवाला सीरियल भाभी जी घर पर है में नहीं नजर आएंगी और सौम्या टंडन अगले हफ्ते से शूटिंग भी शुरु करने वाली हैं।सेट पर मौजूद एक सूत्र ने एक फिल्मी पोर्टल को जानकारी दी है कि, सौम्या सेट पर आने से डर रही थी क्योंकि उनका बेटा काफी छोटा है और वो उसकी हेल्थ को लेकर काफी चिंतित हैं। लेकिन उन्होंने इस शो को छोडऩे का फैसला नहीं लिया है। सौम्या तो वीकेंड से ही इस सीरियल की शूटिंग भी शुरु करने वाली हैं। फिलहाल तो यह खबर सौम्या टंडन के फैंस के लिए राहत भरी है। अब देखना ये है कि सौम्या किस दिन से सीरियल की शूटिंग शुरू करती हैं।---
- मुंबई। बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में है। सामने आ रही ताजा खबरों की मानें तो बॉबी देओल के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। खास बात ये है कि उनकी इस फिल्म को निर्देशक अब्बास-मस्तान निर्देशित करने वाले हैं।अब्बास-मस्तान के साथ बॉबी देओल दोबारा करीब 13 साल बाद हाथ मिला रहे हैं। इससे पहले ये एक्टर और निर्देशक की जोड़ी सोल्जर, ,अजनबी,और हमराज जैसी धमाकदार फिल्में दे चुकी हैं। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। अब एक बार फिर ये जोड़ी धमाल मचाने की तैयारी हैं।ये प्रोजेक्ट डिजिटल रिलीज होगा। इसे थियेटर के बजाए निर्माता-निर्देशक ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी में हैं जिसके लिए एक बड़े स्ट्रीमिंग प्लेयर से बात की जा रही है। इतना ही नहीं, इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ ऑन स्क्रीन अर्जुन रामपाल और शरमन जोशी भी नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट की मानें तो इन तीनों स्टार्स के साथ डील फाइनल हो चुकी हैं। इस फिल्म का नाम पेंटहाउसÓ रखा गया है। खास बात ये है कि पहली बार अर्जुन रामपाल और शरमन जोशी अब्बास-मस्तान की फिल्म में काम करने वाले हैं।कहा जा रहा है कि ये फिल्म साल 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है। ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैं जिसमें ये तीनों कलाकार दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। ये बॉबी देओल, अर्जुन रामपाल और शरमन जोशी तीनों ही एक्टर का दूसरा डिजिटल प्रोजेक्ट होगा। दरअसल, इसके अलावा बॉबी देओल शाहरुख खान की नेटफ्लिक्स फिल्म क्लास ऑफ 83 में भी नजर आएंगे। तो वहीं, शरमन जोशी जी 5 की बेव सीरीज बारिश से पहले ही ढेर सारी तारीफें लूट चुके हैं। जबकि, अर्जुन रामपाल भी जी5 की वेब सीरिज द फाइनल कॉल में नजर आ चुके हैं।
- मुंबई। पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें आ रही थी कि दीपिका पादुकोण जल्द ही बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की आने वाली फिल्म में उनके साथ रोमांस करेंगी। हाल ही में इस खबर पर निर्माताओं ने पक्की मुहर भी लगा दी है। खबर ये भी आ रही है कि दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये की डील की है।रिपोट्र्स की माने तो, इस फिल्म के लिए प्रभास को निर्माताओं ने 50 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं। वहीं दीपिका पादुकोण के साथ 20 करोड़ रुपये की डील हुई है। यदि इसमें सच्चाई है, तो दीपिका भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक चार्ज करने वाली पहली अभिनेत्री बन गई हंै। दीपिका और प्रभास की इस फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर नाग आश्विन कर रहे हैं। नाग आश्विन साउथ की फिल्म महानती से दर्शकों के बीच अलग पहचान बना चुके हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।दीपिका पादुकोण आखिरी बार इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म छपाक में नजर आई थीं। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी लीड रोल में नजर आए थे। इसके बाद सभी फैंस दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी। वहीं प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म राधे श्याम के चलते चर्चा में हैं। फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में दिखाई देंगे। कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने फिल्म का टाइटल और फस्र्ट लुक जारी किया है।--
-
मुंबई । लॉकडाउन के बाद से टीवी इंडस्ट्री से कई बुरी तरह की खबरें सामने आ रही है। बीते दिनों से कई सीरियल्स में कलाकारों के रिप्लेसमेंट की खबरें सामने आई है। हाल ही में एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में करण सिंह ग्रोवर को करण पटेल ने रिप्लेस किया है। अब सुनने में आ रहा है कि जल्द ही एक्ट्रेस सौम्या टंडन भी अपने सुपरहिट सीरियल भाभी जी घर पर है को अलविदा कहने वाली हैं।
रिपोर्ट के अनुसार सौम्या टंडन ने इस सीरियल को छोडऩे का फैसला ले लिया है और इस समय वो लगातार अपने प्रोड्यूसर्स से बातचीत कर रही हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सौम्या टंडन की जगह अब शेफाली जरीवाला इस सीरियल में अनीता भाभी के किरदार में नजर आ सकती हैं।
हालांकि, अभी शेफाली जरीवाला ने इस मामले में बात करने से मना कर दिया है वहीं बात की जाए सौम्या टंडन की तो कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने पेमेंट में होने वाली कटौती पर नाराजगी जाहिर की थी। इसके अलावा कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते भी सौम्या टंडन अपने बेटे की हेल्थ को लेकर भी चितिंत थी।
शेफाली जरीवाला ने सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था। इस शो में शेफाली जरीवाला ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री पाई थी। टीवी के इस विवादित शो के जरिए शेफाली जरीवाला को खूब लोकप्रियता मिली थी।
बीते हफ्ते की सौम्या टंडन की हेयर ड्रेसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने की खबर सामने आई थी। प्रोड्यूसर्स ने सौम्या टंडन को कुछ दिन के लिए घर पर रहने के लिए कहा था। वहीं उनकी हेयर ड्रेसर घर पर रहकर डॉक्टर्स द्वारा बताए गए प्रीकॉशन्स ले रही है।
---
- मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आने वाली फिल्म की अनाउंसमेंट का इंतजार फैंस बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। हर कोई बस यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर किंग खान किस डायरेक्टर के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। लेकिन हालिया रिपोट्र्स की मानें तो राजकुमार हिरानी के बाद शाहरुख खान ने वॉर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ हाथ मिला लिया है। फिल्म की स्क्रिप्ट और तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। यहां तक फिल्म में शाहरुख खान के साथ लीड एक्ट्रेस तक नाम भी फाइनल हो गया है।दीपिका पादुकोण ने यशराज फिल्म्स बैनर की एक बड़ी फिल्म के लिए अपने डेट्स लॉक की हैं। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि मशहूर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की बड़ी एक्शन फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण रोमांस करती नजर आएंगी। प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के लिए अभिनेत्री के साथ बातचीत की है, लेकिन उन्हें अभी साइन नहीं करना है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते डर को देखने के बाद फिल्म के शेड्यूल के लिए डेट्स अभी तय नहीं की गई है। एक बार यह सही हो जाए, इसके बाद दीपिका भी फिल्म शेड्यूल के हिसाब से डेट्स पर काम करेंगी। उन्हें सिर्फ फिल्म के लिए संपर्क किया गया है और उन्हें स्क्रिप्ट भी पसंद आई है। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार काफी दमदार होने वाला है।इस फिल्म की अनाउंसमेंट यश चोपड़ा के जन्मदिन के जश्न पर भव्य तरीके से की जाएगी। वाईआरएफ के 50वें वर्ष के समारोह की खुशी में टीम ने सभी बड़े अभिनेताओं के साथ सभी बड़ी फिल्मों की घोषणा करने के लिए यही दिन प्लान किया है। वॉर फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ दीपिका और शाहरुख की फिल्म की अनाउंसमेंट भी इसी दिन की जा सकती है। दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से ही बॉलीवुड में अपने कॅरिअर की शुरुआत की थी। इस फिल्म की सक्सेस के बाद दोनों स्टार्स चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।----
- मुंबई। बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर मेगा बजट साउथ फिल्म का ऐलान हो गया है। ये दोनों सुपरस्टार निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। इस ऐलान के बाद जहां इन दोनों सुपरस्टार्स के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं तो वहीं, खुद दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण बाहुबली स्टार प्रभास के साथ नजर आने वाली है। ये फिल्म पैन इंडिया की तर्ज पर बनने वाली है।फिल्म का हिस्सा बनते ही दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसका ऐलान करते हुए लिखा है, बेहद रोमांचित हूं... जो हमने सोचा था उस अविश्वसनीय यात्रा को शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।ये दीपिका पादुकोण की साउथ फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी कॅरिअर की शुरुआत साउथ फिल्म ऐश्वर्या से ही की थी। ये एक कन्नड़ फिल्म थी जिसमें अदाकारा इंद्रजीत लंकेश के साथ दिखाई दी थी। साल 2006 में अदाकारा की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड की राह पकड़ ली थी। अब नाग अश्विन की इस फिल्म के साथ दोबारा दीपिका पादुकोण साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर रही हैं।कहा जा रहा है ये फिल्म एक साई-फाई होने वाली है। जिसमें फिक्शनल वल्र्ड वॉर 3 की कहानी दिखाई जाएगी। नाग अश्विन फिल्म महानती से पूरे देश में नाम कमा चुकी है। उनकी इस फिल्म को राष्ट्रीय स्तर पर वाहवाही मिली थी औऱ फिल्म नेशनल अवॉर्ड हासिल करने में भी कामयाब रही थी।--
- मुंबई। अभिनेता प्रतीक गांधी, उनकी अभिनेत्री पत्नी भामिनी ओझा और भाई पुनीत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।अभिनेता बे यार , रॉन्ग साइड राजू, लव नी भवाइ जैसी कामयाब गुजराती फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह मित्रों और सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की लवयात्री जैसी हिंदी फिल्मों में भी दिख चुके हैं।प्रतीक गांधी ने रविवार को ट्विटर पर बताया कि वह और उनकी पत्नी ओझा घर में ही पृथक-वास में चले गए हैं जबकि उनके भाई को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। उन्होंने कहा, हम वायरस से मजबूती से लड़ रहे हैं।एक मित्र के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रतीक ने भाजपा नेता किरीट सोमैया का समय पर सहायता करने के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह उनकी मदद के आभारी हैं। सोमैया ने कहा कि वह डॉक्टरों के संपर्क में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि पुनीत ठीक हो जाएगा। प्रतीक, फिल्मकार हंसल मेहता की सीरीज स्कैम 1992 में भी नजर आएंगे।---
- राजेश खन्ना- पुण्यतिथि पर विशेषभारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज पुण्यतिथि है। राजेश खन्ना ने अपने बॉलीवुड करिअर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उनके बारे में कई किस्से मशहूर रहे हैं। उन्होंने लगातार 15 सुुपर-डुपर फिल्में देकर पहले सुपर स्टार होने का खिताब हासिल किया। किशोर कुमार को लोकप्रियता में सबसे बड़ा हाथ राजेश खन्ना की फिल्मों का ही रहा है। राजेश खन्ना के लिए मुकेश, मन्ना डे और रफी ने भी अपनी आवाज दी, लेकिन सबसे ज्यादा किशोर कुमार की आवाज उन पर फिट बैठी।राजेश खन्ना ने रोमांटिक हीरो की ऐसी इमेज बनाई कि लोग उनके दीवाने हो गए। लड़कियां उन्हें अपने खून से भरे खत लिखने लगीं। उनकी लोकप्रियता से प्रभावित होकर ही कमसिन डिंपल ने राजेश खन्ना के साथ शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया, जबकि दोनों की उम्र में बहुत अधिक अंतर था। राजेश खन्ना रोमांटिक भूमिकाओं में जितने पसंद किए गए, उससे कहीं अधिक संजीदा रोल उन पर फिट बैठे। फिल्म आनंद, सफर, अमर प्रेम, बावर्ची ऐसी ही कुछ फिल्मेंं हैं। फिल्मी परदे पर उनकी जोड़ी शर्मिला टैगोर, हेमामालिनी, मुमताज के साथ बहुत पसंद की गई। मुमताज ने जब शादी का फैसला लेकर फिल्म इंडस्ट्री छोडऩे का ऐलान किया , तो सबसे ज्यादा दुख राजेश खन्ना को ही हुआ था।60 के दशक में राजेश खन्ना ने अपना कॅरिअर शुरू किया और लगातार सफलता की सीढिय़ां चढ़ते गए। सत्तर के दशक में राजेश खन्ना पर यह आरोप लगने लगे कि वह केवल रूमानी भूमिका ही निभा सकते है। राजेश खन्ना को इस छवि से बाहर निकालने में निर्माता -निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने मदद की और उन्हें लेकर 1972 में फिल्म बावर्ची जैसी हास्य से भरपूर फिल्म का निर्माण कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। 1972 में ही प्रदर्शित फिल्म आनंद में राजेश खन्ना के अभिनय का नया रंग देखने को मिला। ऋषिकेश मुखर्जी निदेर्शित इस फिल्म में राजेश खन्ना बिल्कुल नये अंदाज में देखे गये । फिल्म के एक दृश्य में राजेश खन्ना का बोला गया यह संवाद बाबू मोशाय ..हम सब रंगमंच की कठपुतलियां है जिसकी डोर ऊपर वाले की उंगलियों से बंधी हुई है कौन कब किसकी डोर खींच जाये ये कोई नहीं बता सकता ..उन दिनों सिने दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था और आज भी सिने दर्शक उसे नहीं भूल पाये।इसी दौरान दुबले पतले लंबे अमिताभ बच्चन ने बड़ी संजीदगी से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। समय के पाबंद अमिताभ ने निर्माता-निर्देशकों के बीच ऐसी छाप छोड़ी की राजेश खन्ना की लोकप्रियता का ग्राफ नीचे उतरता गया और उनकी फिल्में भी फ्लॉप होती गईं। अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री में एंग्री यंग मैन का नया ट्रेंड चलाया कि राजेश खन्ना गुम से हो गए।खैर आज राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर हम उनकी फिल्मों के कुछ लोकप्रिय संवाद का जिक्र कर रहे हैं, जो आज भी लोगों को जुबानी याद हैं।- बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं- फिल्म- आनंद-ऐ, बाबू मोशाय, जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ है। उसे न आप बदल सकते हैं और न मैं- आनंद- मैंने तुमसे कितनी बार कहा पुष्पा मुझे ये आंसू नहीं देखे जाते। आई हेट टियर्स- फिल्म - अमर प्रेम- किसी बड़ी खुशी के इंतजार में हम ये छोटी-छोटी खुशियों के मौके खो देते हैं- फिल्म- बावर्ची- जिसमें इंसान की भलाई हो, वो काम कभी बुरा नहीं होता- बावर्ची- मैंने तेरा नमक खाया है इसलिए तेरी नजरों में नमक हराम जरूर हूं- फिल्म नमक हराम-ये तो मैं ही जानता हूं कि जिदंगी के आखिरी मोड़ पर कितना अंधेरा है- फिल्म सफर- मैं मरने से पहले मरना नहीं चाहता- फिल्म सफर-एक छोटा सा जख्म बहुत गहरा दाग बन सकता है और एक छोटी सी मुलाकात जीवनभर का साथ बन सकती है- फिल्म आराधना- इंसान को दिल दे, दिमाग दे, जिस्म दे पर कमबख्त ये पेट न दे फिल्म रोटी- सेठ जिसे तुम खरीदने चले हो उसके चेहरे पर लिखा है नॉट फॉर सेल- फिल्म अवतार-प्यार तो न बिकने की चीज है, न खरीदने की चीज है... बस करने की चीज है फिल्म अमरदीप।-इस दुनिया में दो टांग वाला जानवर सबसे ज्यादा खतरनाक जानवर है- फिल्म हाथी मेरे साथी(छत्तीसगढ़आजडॉटकॉम- विशेष)
- मुंबई। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या को नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है।ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर रविवार को सामने आई थी। हालांकि दोनों में कोरोना के लक्षण नहीं होने के चलते उन्हें घर पर ही होम क्वारेंटाइन किया गया था।. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या राय और आराध्या को आज सांस लेने में तकलीफ हुई तो डॉक्टर्स चेकअप करने के लिए घर पहुंचे। इसके बाद डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बच्चन परिवार के सदस्य और स्टाफ का टेस्ट हुआ था। ऐश्वर्या राय की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बाद में दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई । वहीं, जया बच्चन की भी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बच्चन परिवार के चार सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जानेे के बाद अमिताभ बच्चन के चारों घर - जलसा, प्रतीक्षा, जनक और वत्स को सील कर दिया गया था।
- मुंबई। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखने के बाद मेकर्स इन दिनी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्मों को रिलीज कर रहे हैं। इस बीच ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हाल ही में इस साल रिलीज होने वाली अपनी 8 फिल्मों की सूची तैयार की हैं। इस लिस्ट में अनुराग बसु की लूडो से लेकर संजय दत्त की आने वाली फिल्म तोरबाज शामिल हैं। आइए इन सभी डालें पर डालें एक नजरए सूटेबल बॉय- तब्बू और ईशान खट्टर की इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।लूडो- अनुराग बसु के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म लूडो इस साल 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन लगने के कारण इसे टालना पड़ा। फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी जैसे कई कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे।तोरबाज- गिरीश मलिक के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म तोरबाज में संजय दत्त और नरगिस फाखरी अहम रोल में दिखाई देंगे।रात अकेली है- इस फिल्म में राधिका आप्टे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, श्वेता त्रिपाठी जैसे कई कलाकर इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहन कर रहे हैं।डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे- कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर की यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है।गिन्नी वेड्स सनी- विक्रांत मेसी और यामी गौतम इस फिल्म के जरिए पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने जा रहे हैं। यह फिल्म भी नेटफ्लिस पर दस्तक दे सकती है।बॉम्बे रोज- एक फूल बेचने वाली पर आधारित यह फिल्म भी डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।मिसमैच्ड- प्राजक्ता कोली और रोहित सरफ की यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन संध्या मेनन कर रही हैं।
- इंडियन एयरलाइन्स की नौकरी को काफी ग्लैमरस माना जाता है। इंडियन एयरलाइन्स में मिली ट्रेनिंग की वजह से लोगों की पर्सनैलिटी में गजब के बदलाव देखने को मिलते हैं। यही वजह है कि बहुत से लोग टीवी और फिल्म जगत में जाने से पहले इंडियन एयरलाइन की ट्रेनिंग लेते हैं। जिसकी वजह से इन सितारों के व्यक्तित्व मजबूत हो जाता है। इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने एयरलाइन में काम करने के बाद टीवी जगत में एंट्री मारी। शानदार पर्सनैलिटी के दमपर ये सितारे आज टीवी जगत के जानेमाने चेहरे बन चुके हैं। अपनी इस लिस्ट में हम आपको ऐसे ही टीवी सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि एयरलाइन में काम कर चुके हैं। देखें लिस्ट-दीपिका कक्कड़- बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है जिन्होंने अपने करिअर की शुरुआत जेट एयरवेज की एक एयर होस्ट्रेस के तौर पर की थी। कई साल तक एयरलाइन में काम करने के बाद दीपिका कक्कड़ ने टीवी शोज में काम करने के लिए ऑडिशन दिए। कॅरिअर के शुरुआत में दीपिका कक्कड़ देवी और अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो जैसे टीवी शोज में नजर आई थीं। इसके बाद सीरियल ससुराल सिमर का ने तो दीपिका कक्कड़ की जिंदगी ही बदल दी।विजेंद्र कुमेरिया- नागिन 4 शो में नजर आ रहे टीवी एक्टर विजेंद्र कुमेरिया भी कई साल तक जेट एयरवेज में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम कर चुके हैं। इस दौरान विजेंद्र कुमेरिया को कतर में रहने का मौका मिला था। साल 2006 में विजेंद्र कुमेरिया ने एक्टिंग में हाथ आजमाया और सफल भी हुए। जिसके बाद विजेंद्र कुमेरिया उड़ान , प्यार का दर्द, तुम्हारी पाखी , शास्त्री सिस्टर्स जैसे शोज में काम कर चुके हैं।धीरज धूपर- सीरियल कुंडली भाग्य के करण लूथरा यानी धीरज धूपर भी इंडियन एयरलाइन में कई साल तक एक फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर दुनिया की सैर कर चुके हैं। जॉब के दौरान धीरज धूपर को एक्टर बनने का चस्का लगा जिसके बाद उन्होंने मुंबई की तरफ अपना रुख किया। जिसके बाद धीरज धूपर को सीरियल ससुराल सिमर का के जरिए घर घर में नई पहचान मिली।आकांक्षा पुरी- पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने भी विजय माल्या की एयरलाइन्स किंगफिशर के लिए काम किया है। इसी बीच आकांक्षा पुरी को मॉडलिंग करने का मौका मिला। बाद में आकांक्षा पुरी को मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल के लिए फाइनल कर लिया गया। इन दिनों आकांक्षा पुरी सीरियल विग्नहर्ता गणेश में देवी पार्वती के किरदार में नजर आ रही हैं।आमिर अली- कॉमेडी शो एफआईआर के बजरंग पांडे यानी आमिर अली ने भी सहारा एयरलाइन्स के केबिन क्रू के तौर पर नौकरी की है। पांच साल बाद काम करने के बाद उनको हंसल मेहता की फिल्म 'ये क्या हो रहा है... में काम करने का मौका मिला। फिल्म फ्लॉप होने के बाद आमिर अली ने टीवी की तरफ रुख कर लिया।सुदीप साहिर- टीवी एक्टर सुदीप साहिर इंडियन एयरलाइन में केबिन क्रू के तौर पर काम कर चुके हैं। सुदीप साहिर किसी इंटरनेशनल एयरलाइन्स में काम करके लंदन में सेटल होना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इस दौरान सुदीप साहिर को मुंबई आने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपने एक्टिंग कॅरिअर की शुरुआत की। बीते 15 सालों से सुदीप साहिर इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।गुंजन वालिया- नागिन और घर की लक्ष्मी बेटियां जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस गुंजन वालिया भी एयर होस्टेस की नौकरी कर चुकी हैं। वह हमेशा से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं। नौकरी के दौरान ही गुंजन वालिया को एकता कपूर ने अपने शो में काम करने का मौका दिया था। जिसके बाद गुंजन वालिया ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। आपको जानकर हैरानी होगी कि गुंजन वालिया ने 18 साल की उम्र में ही अभिनय शुरु कर दिया था।नंदिनी सिंह- टीवी अदाकारा नंदिनी सिंह भी एयर होस्ट्रेस रह चुकी हैं। अभिनेत्री बनने के लिए नंदिनी सिंह ने अपनी जॉब छोड़ दी थी। जिसके बाद नंदिनी सिंह ने गोविंदा की फिल्म एक और एक ग्यारह में काम किया था। इसके अलावा नंदिनी सिंह केसर और काव्यांजलि जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।----