- Home
- मनोरंजन
-
नयी दिल्ली. दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान को मलयालम फिल्म 'द गोट लाइफ' के संगीत के लिए ‘हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवार्ड्स (एचएमएमए)-2024' में ‘ट्रॉफी' से सम्मानित किया गया है। ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार को बुधवार को लॉस एंजिल्स के एवलॉन थिएटर में आयोजित एक समारोह में संगीत - स्वतंत्र फिल्म (विदेशी भाषा) श्रेणी में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत फिल्म 'द गोट लाइफ' के निर्देशक ब्लेसी ने समारोह में रहमान की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया। रहमान ने पुरस्कार जीतने के बाद एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘विदेशी भाषा की फिल्म 'द गोट लाइफ' के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत का यह पुरस्कार प्राप्त करना अविश्वसनीय सम्मान की बात है। मैं इस संगीत को मान्यता देने के लिए हॉलीवुड म्यूजिक एंड मीडिया अवार्ड्स का बहुत आभारी हूं। '' संगीतकार ने कहा कि 'द गोट लाइफ' जो बेन्यामिन के 2008 के उपन्यास पर आधारित है।
-
नयी दिल्ली. दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री नयनतारा ने शाहरुख खान, चिरंजीवी, राम चरण और अन्य निर्माताओं का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स पर आए उनके वृत्तचित्र में अपनी फिल्मों के अंश का उपयोग करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्रदान किया था। बुधवार रात सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट में नयनतारा ने उन सभी निर्माताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके वृत्तचित्र "नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल" के लिए बिना किसी झिझक या देरी के अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया। यह पोस्ट नयनतारा द्वारा अभिनेता धनुष पर उनकी 2015 की तमिल फिल्म "नानुम राउडी धान" के फुटेज का उपयोग करने की अनुमति देने से इनकार करने के कुछ दिनों बाद आई है। उन्होंने कहा, "मैंने जिन भी फिल्मों में काम किया है, वे मेरे जीवन में बहुत महत्व रखती हैं, क्योंकि सिनेमा में मेरी यात्रा अनगिनत खुशनुमा पलों से भरी हुई है। इनमें से कई फिल्में मेरे दिल के बहुत करीब हैं और मैं उन यादों और दृश्यों को अपनी डॉक्यूमेंट्री में शामिल करना चाहती थी।" नयनतारा ने कहा, "जब मैंने अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित निर्माताओं से संपर्क किया, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट या देरी के उन्हें प्रदान कर दिया। मैं उन सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं।" बॉलीवुड से उन्होंने अभिनेता शाहरुख और उनकी पत्नी निर्माता गौरी खान को धन्यवाद दिया।
नयनतारा ने तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के साथ-साथ लाइका प्रोडक्शंस के सुभाष करण अलीराजा और एजीएस एंटरटेनमेंट की टीम एस. अघोरम, एस. गणेश और एस. सुरेश को भी धन्यवाद दिया। नयनतारा ने तेलुगु फिल्म उद्योग से चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण का आभार व्यक्त किया। -
चेन्नई । केंद्रीय गृह मंत्रालय में अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड के महानिदेश विवेक श्रीवास्तव तथा तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक शंकर जिवाल ने तमिलनाडु होमगार्ड सगंठन के बारे में एक लघु फिल्म जारी की है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रति इन कर्मियों की निस्वार्थ सेवा के बारे में जागरूकता पैदा करना है। तमिलनाडु के डीजीपी कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि हाल में होमगार्ड अधिकारियों के लिए एक टेलीफोन निर्देशिका भी जारी की गई है। विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘तमिलनाडु के होमगार्ड अपने आदर्श वाक्य ‘‘निष्काम सेवा'' के अनुसार लोगों की सेवा कर रहे हैं। वे बंदोबस्त, यातायात नियमन आदि में मदद करते हैं और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव और पुनर्वास गतिविधियों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।'' इसमें बताया गया कि वे हेलमेट के उपयोग, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के बारे में जागरूकता पैदा करने में भी शामिल हैं।
-
नयी दिल्ली। अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" ने पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। धीरज सरना के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। प्रोडक्शन बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स ने ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट में फिल्म की पहले दिन की कमाई के बारे में जानकारी दी। बैनर ने पोस्टर साझा किया, जिसमें फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े दिए गए हैं। पोस्टर के साथ लिखा है, "सच्चाई, सहनशीलता और साहस की कहानी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।" "द साबरमती रिपोर्ट" की निर्माता एकता आर. कपूर, शोभा कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन हैं।
-
मुंबई। फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने कहा है कि उन्होंने सुभाष घई को हमेशा अपना द्रोणाचार्य माना है क्योंकि जमशेदपुर में रहकर पढ़ाई करने के दौरान घई की फिल्मों ने उन्हें कहानी कहने की कला सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। घई ने यहां ‘नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स' में पत्रकार और लेखिका सुवीन सिन्हा द्वारा उनके साथ लिखी अपनी आत्मकथा ‘‘कर्माज चाइल्ड'' का विमोचन किया। इसे हार्परकॉलिन्स ने प्रकाशित किया है। अली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप सुभाष घई की फिल्मों के संगीत के बारे में जानते हैं। उनकी फिल्मों का संगीत बहुत लोकप्रिय है और आपके दिल को छू जाता है। उन्होंने अच्छे और लोकप्रिय संगीत के बीच एक सुंदर संतुलन बनाए रखा है।'' अली ने कहा, ‘‘आप दृश्य या अदृश्य गुरुओं से अच्छी चीजें सीखते रहते हैं। जब मैं जमशेदपुर में एकलव्य की तरह था, तब सुभाष घई एक द्रोणाचार्य की तरह थे और मैंने उनकी फिल्मों से सीखा।'' अली ने कहा कि उन्होंने किताब पूरी तरह से नहीं पढ़ी है, लेकिन उन्होंने जो अध्याय पढ़े हैं, वे फिल्मों और जीवन के बारे में बहुत अच्छी बातें सिखाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कर्माज चाइल्ड'' ऐसी पुस्तक है जिसे हर फिल्म प्रेमी को अवश्य पढ़ना चाहिए।
‘‘जब वी मेट'', ‘‘रॉकस्टार'', ‘‘तमाशा'' और ‘‘लव आज कल'' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अली ने कहा कि घई की 1983 की प्रेम कहानी ‘‘हीरो'' ने उनके जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला। ‘‘हीरो'' में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि ने अभिनय किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस उम्र में, वह सब देख रहा था, वह संगीत सुन रहा था और जिस तरह से सुभाष जी ने वह फिल्म बनाई थी, उसका मुझ पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा। मैं हमेशा अपने दोस्तों को 'हीरो' की कहानी सुनाया करता था और धीरे-धीरे स्कूल में मेरा झुकाव ड्रामा की ओर हुआ।'' अली ने घई के साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘सुभाष जी मेरी फिल्म 'सोचा न था' देखने आए थे। वह इतने बड़े व्यक्तित्व थे कि मैं उनके सामने खड़ा होने की हिम्मत भी नहीं कर पाया। सौभाग्य से उन्हें मेरी फिल्म पसंद आई। उस समय फिल्म मुश्किल में थी, यानी रिलीज नहीं हो पा रही थी और कुछ पैसों की जरूरत थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए सुभाष जी ने टीवी अधिकार खरीदे ताकि फिल्म रिलीज हो सके। उनका नजरिया था कि फिल्म अच्छी और प्यारी है, इसे रिलीज होना ही चाहिए। बाद में उन्होंने मुझे भी साइन कर लिया। जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो वह एक देवता की तरह थे जिन्होंने मुझे बचाया और मेरी फिल्म रिलीज करायी।'' ‘‘कर्मा'', ‘‘खलनायक'', ‘‘राम लखन'', ‘‘हीरो'', ‘‘परदेस'' और ‘‘ताल'' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर घई ने कहा कि वह अपने संस्मरण को लेकर खुश होने के साथ-साथ घबराये भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी आप फिल्मों में कोई कहानी सुनाते हैं तो उसमें कई बार अच्छी और बुरी चीजें (जुड़ी) होती हैं। आपने कुछ लोगों के खिलाफ बोला है और आपको कुछ लोगों से सहमत होना है। इसलिए, यह दौर उतार-चढ़ाव वाला है, निर्देशक की दुविधा वाला है। मैंने अपने अनुभव को अपने नजरिये से व्यक्त किया है।'' फिल्म निर्माता घई (79) ने कहा कि जब नये निर्देशक उनकी फिल्मों की तारीफ करते हैं और उनके काम की सराहना करते हैं तो उन्हें “अच्छा” लगता है। -
लॉस एंज्लिस। भारतीय मूल की अमेरिकी अभिनेत्री पूर्णा जगन्नाथन एचबीओ की ड्रामा सीरीज 'लैंटर्न' में अभिनय करती नजर आएंगी। खबर के अनुसार "ग्रीन लैंटर्न" डीसी कॉमिक पर आधारित यह शो क्रिस मुंडी, डेमन लिंडेलोफ और टॉम किंग द्वारा निर्मित है। जगन्नाथन 'लैंटर्न' सीरीज के लिए पहले से ही घोषित कलाकारों काइल चैंडलर, आरोन पियरे, केली मैकडोनाल्ड और गैरेट डिलाहंट के साथ अभिनय करेंगी। जगन्नाथ को 'द नाइट ऑफ' और 'नेवर हैव आई एवर' जैसे लोकप्रिय शो में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। आठ एपिसोड वाली इस सीरीज का निर्माण एचबीओ ने वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन और डीसी स्टूडियो के सहयोग से किया है।
-
नई दिल्ली। . बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आइकॉनिक फिल्म ‘कल हो ना हो’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है.। इस फिल्म का रि-रिलीज 15 नवंबर 2024 को किया जाएगा, और खास बात यह है कि इस क्लासिक फिल्म की 21वीं वर्षगांठ 28 नवंबर को है.। निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.। ‘कल हो ना हो’ ने अपने समय में दर्शकों के दिलों को छुआ और आज भी इस फिल्म को एक विशेष स्थान प्राप्त है।. शाहरुख खान के फैंस के लिए यह एक खास मौका है, जहां वे अपने पसंदीदा सुपरस्टार को बड़े पर्दे पर फिर से देख पाएंगे।.
इस रि-रिलीज को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और सोशल मीडिया पर भी यह खबर चर्चा में है.। उम्मीद की जा रही है कि सिनेमाघरों में इस फिल्म को दोबारा देखने के लिए शाहरुख खान के फैंस भारी संख्या में जुटेंगे और इस खास अवसर को सेलिब्रेट करेंगे। -
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। निम्रत का नाम अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ा जा रहा है।. दावा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इसी वजह से ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन से अलग हो रही है।. इन तमाम अफवाहों पर निम्रत ने बेशक कुछ ज्यादा न कहा हो, लेकिन वह अपने करियर पर पूरा ध्यान दे रही हैं।. निम्रत के हाथ अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म लग गई है, जिसके बाद अब वह सिनेमाघरों में खिलाड़ी कुमार के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निम्रत कौर, अक्षय कुमार के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स में नजर आने वाली हैं. । दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में निम्रत कौर का काफी धांसू रोल होगा, जिसके लिए निम्रत जल्द ही तैयारी शुरू करती नजर आएंगी. ब। ता दें कि निम्रत कौर अक्षय कुमार के साथ 8 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'एयरलिफ्ट' में भी नजर आई थीं।. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था.। ऐसे में अक्षय कुमार के फैंस एक्टर संग निम्रत कौर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।. अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' में सारा अली खान का नाम भी जुड़ चुका है.। दावा है कि निम्रत और अक्षय कुमार के पास स्काई फोर्स के अलावा भी कई बड़ी फिल्में लाइन में लगी हैं. ।उनके हाथ में 'शंकरा', 'जॉली एलएलबी 3', 'हाउसफुल' का पांचवा पार्ट, 'वेलकम टू द जंगल' , 'भूत बंगला', 'हेरा फेरी 3' और 'कनप्पा' भी लाइन में लगी है। -
चेन्नई । प्रख्यात तमिल अभिनेता ‘दिल्ली' गणेश का बीमारी के कारण यहां उनके आवास पर शनिवार देर रात निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। वह 80 वर्ष के थे। ‘दिल्ली' गणेश के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा और दो बेटियां हैं। उन्हें उनकी विभिन्न सहायक भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, जिनमें हास्यपूर्ण और नकारात्मक भूमिकाएं भी शामिल हैं। फिल्म जगत ने उनके निधन पर शोक जताया और अभिनेताओं और फिल्म निर्देशकों ने गणेश के आवास पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।
तमिलनाडु सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने पुष्पांजलि अर्पित की। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गणेश के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि यह तमिल सिनेमा उद्योग के लिए "बड़ी क्षति" है। उन्होंने विभिन्न फिल्मों और टेलीविजन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं को भी याद किया। सोशल मीडिया पर अभिनेता रजनीकांत और अभिनेता एवं नेता विजय सहित कई मशहूर हस्तियों ने 80 वर्षीय अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया। तिरुनेलवेली के रहने वाले गणेश के अभिनय करियर की शुरुआत 1960 के दशक में हुई थी जब उन्होंने दिल्ली में नाटकों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाईं। दिल्ली में उन्होंने एक दशक तक असैन्य पद पर भारतीय वायुसेना में काम किया था। बाद में, वह भारतीय वायुसेना की नौकरी से इस्तीफा देकर चेन्नई आ गए और अभिनेता ‘कथड़ी' राममूर्ति की मंडली में शामिल हो गए। उन्होंने ‘डाउरी कल्याणम' समेत कई नाटकों में अभिनय किया। जब दिग्गज फिल्म निर्देशक के. बालचंदर ने 1977 में नाटक ‘पत्तिनाप्रेवसम' पर आधारित एक फिल्म बनाई तो गणेश को सिनेमा जगत में काम करने का पहला अवसर मिला। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और रजनीकांत, कमल हासन तथा विजयकांत समेत शीर्ष सितारों के साथ फिल्मों में शानदार मुख्य भूमिकाएं निभाईं। कमल हासन की फिल्म ‘माइकल मदाना कामराजन' और ‘एव्वई षणमुगी' में गणेश की भूमिकाएं खूब पसंद की गईं। उन्होंने हासन की ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘अबूर्वा सगोथारारगल' (हिंदी में अप्पू राजा) में एक खलनायक की भी यादगार भूमिका निभाई। मंच पर नाटकों में गणेश के अभिनय ने संवाद अदायगी के मामले में उन्हें फिल्म जगत में मजबूत पहचान दी और चार दशकों के अपने करियर में उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में विविध प्रकार की भूमिकाएं निभाईं। वह वेब सीरीज में भी काफी सक्रिय रहे। उन्हें तमिलनाडु सरकार के कलाईममानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चूंकि वह लंबे समय तक दिल्ली में रहे तो सिनेमा में आने पर इस शहर का नाम उनके नाम के आगे जुड़ गया। हाल ही में, दिल्ली गणेश को नादिगर संगम (अभिनेता संघ), जिसे औपचारिक रूप से साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएश कहा जाता है, द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अभिनेता के बेटे महा दिल्ली गणेश ने पत्रकारों को बताया कि उनके पिता को उम्र संबंधी बीमारियां थीं और उनका उपचार किया जा रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘बीती रात जब हमने दवा देने के लिए उन्हें जगाने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। एक चिकित्सक ने उनका निधन हो जाने की पुष्टि की।'' परिवार ने एक बयान में कहा कि दिल्ली गणेश का नौ नवंबर को रात 11 बजे निधन हो गया।
- हैदराबाद. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली धमकियों के मद्देनजर हैदराबाद के एक होटल में उनकी फिल्म ‘सिकंदर' की शूटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने ज्यादा विवरण देने से इनकार करते हुए शनिवार को कहा कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, क्योंकि सलमान को ‘वाई प्लस' श्रेणी की सुरक्षा हासिल है। खबरों के मुताबिक, सलमान के साथ उनके खुद के सुरक्षाकर्मी भी थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को मुंबई में बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान के नाम अब एक और धमकी भरा संदेश आया है। धमकी भरा संदेश बृहस्पतिवार रात मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर भेजा गया था।संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर सलमान को जान से मारने की धमकी दी और पांच करोड़ रुपये की मांग की। एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने “मैं सिकंदर हूं...” गाने के गीतकार को भी धमकी दी। यातायात विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर वर्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ‘सिकंदर' में ‘पुष्पा : द राइज' फेम अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार में नजर आएंगी।
-
लॉस एंजिलिस. ग्रैमी पुरस्कार के 67वें संस्करण में भारतीय-अमेरिकी संगीतकार रिकी केज और अनुष्का शंकर को नामित गया है। रिकॉर्डिंग एकेडमी ने शुक्रवार को बताया कि तीन बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुके केज को ‘‘ब्रेक ऑफ डॉन'' के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में चौथी बार नामित किया गया है। इस श्रेणी में राधिका वेकारिया की ‘वॉरियर्स ऑफ लाइट' और उद्यमी एवं संगीतकार चंद्रिका टंडन की ‘त्रिवेणी' को भी नामित किया गया है। बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के सहयोग से ‘त्रिवेणी' को तैयार किया गया था। अनुष्का शंकर को गायक और गीतकार जैकब कोलियर के गाने ‘ए रॉक समव्हेयर' में प्रमुख भूमिका के लिए भी अतिरिक्त नामांकन मिला है। इस गाने में गायिका वरीजाश्री वेणुगोपाल भी शामिल हैं। इस पुरस्कार में वह पहली बार नामित हुई हैं। ‘ए रॉक समव्हेयर' गीत को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस की श्रेणी में नामित किया गया है। ग्रैमी पुरस्कार दो फरवरी, 2025 को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किया जाएगा।
- न्यूयॉर्क। ‘ग्रैमी' पुरस्कार के लिए शुक्रवार को नामांकनों की घोषणा की गई और इस बार भी 11 नामांकन के साथ अमेरिकी गायिका बेयोंसे नामांकित कलाकारों की सूची में शीर्ष पर हैं। बेयोंसे को अब तक 99 बार नामांकित किया जा चुका है और इसी के साथ वह ग्रैमी के इतिहास में सबसे अधिक नामांकन पाने वाली कलाकार बन गई हैं। अमेरिकी गायिका को इस बार उनकी एल्बम ‘काउबॉय कार्टर' और ‘टेक्सास होल्ड 'एम' गीत समेत 11 श्रेणियों में नामांकन मिला है। अगर बेयोंसे को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एल्बम पुरस्कार मिलता है, तो वह 21वीं सदी में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली अश्वेत महिला बन जाएंगी। उनके अलावा पोस्ट मैलोने, बिली इलिश, केंड्रिक लैमर और चार्ली एक्ससीएक्स को सात-सात नामांकन मिले है। टेलर स्विफ्ट, सबरीना कारपेंटर और चैपल रोआन को छह-छह नामांकन मिले हैं। ग्रैमी पुरस्कार वितरण समारोह का दो फरवरी को लॉस एंजिलिस से सीधा प्रसारण किया गया।
- रायपुर । अभिनेता शाहरुख खान को फोन पर कथित तौर पर धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने गुरुवार को राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति से पूछताछ की तथा उसे नोटिस दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाहरुख खान को फोन पर धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने फैजान खान नामक व्यक्ति से पूछताछ की है तथा उसे नोटिस दिया गया है। पहले इस व्यक्ति का नाम फैयाज़ खान बताया गया था। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई के बांद्रा थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस रायपुर पहुंची है। पुलिस ने पंडरी थाना क्षेत्र के निवासी फैजान खान से पूछताछ की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने फैजान खान से प्रारंभिक पूछताछ की तथा उसे नोटिस जारी कर बांद्रा थाने में हाजिर होने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल फैजान के नाम से पंजीकृत एक नंबर से किया गया था। सिविल लाइंस क्षेत्र के शहर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मुंबई पुलिस आज सुबह यहां पंडरी थाने पहुंची और मामले की जानकारी दी जिसके बाद फैजान को पूछताछ के लिए वहां बुलाया गया। कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान पेशे से वकील फैजान ने जानकारी दी कि पिछले सप्ताह उसका फोन खो गया था और उन्होंने इस संबंध में यहां खमारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने फैजान को नोटिस जारी कर आगे की पूछताछ के लिए बुलाया है।इस मामले को लेकर फैजान खान ने बताया, “दो नवंबर को मेरा फोन चोरी हो गया था जिसकी शिकायत मैंने खमारडीह थाने में की थी। आज स्थानीय पुलिस के साथ बांद्रा थाने के दो पुलिस कर्मी मेरे पास आए थे और बताया कि आपके फोन से शाहरुख खान को कॉल गया है। उन्होंने दो घंटे पूछताछ की।” फैजान ने कहा कि वह राजस्थान के मूल निवासी हैं, एक फिल्म में हिरण वाले दृश्य को लेकर उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ पहले मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया, ''मैंने ‘अंजाम' फिल्म को लेकर पहले शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत की थी जिसमें वह हिरण को मार कर लाते हैं। उसका मैंने विरोध किया था और मुंबई में इसकी शिकायत की थी।” फैजान ने अभिनेता को धमकी भरा कॉल करने की पीछे साजिश की आशंका व्यक्त की है।
-
नयी दिल्ली. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित 'रामायण' 2026 और 2027 में दिवाली के त्योहार पर दो भागों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्राइम फोकस स्टूडियोज के नमित मल्होत्रा इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें कथित तौर पर रणबीर कपूर (एनिमल), साई पल्लवी (प्रेमम) और यश (केजीएफ फ्रैंचाइजी) मुख्य भूमिका में हैं। निर्माताओं द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह भारत की सबसे प्रिय कहानियों में से एक को बेजोड़ पैमाने पर शानदार तरीके से जीवंत करेगी। मल्होत्रा ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट में 'रामायण' की आधिकारिक घोषणा के बारे में जानकारी साझा की। निर्माता ने फिल्म के पहले पोस्टर के साथ लिखा, "हमारे साथ जुड़ें और महानतम गाथा को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवंत करने का अपना सपना पूरा करें... भाग एक दिवाली 2026 में और भाग दो दिवाली 2027 में। हमारे पूरे रामायण परिवार की ओर से।" 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए मशहूर तिवारी ने 'इंस्टाग्राम' पर भी इसकी घोषणा की। उन्होंने नमित मल्होत्रा को टैग करते हुए लिखा, "कृतज्ञता से भरे हृदय और हमारी रामायण, हमारी संस्कृति और हमारे इतिहास को दुनिया के साथ साझा करने के सपने के साथ हम आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं।
-
नई दिल्ली। पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हुआ। उन्होंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। छठ पूजा से पहले उनका निधन होना बिहार में किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। गायिका की तस्वीर शेयर कर उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने उनके निधन की जानकारी साझा की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। वे करीब एक हफ्ते से एम्स अस्पताल में भर्ती थीं। इस दौरान उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 72 वर्षीय गायिका की तबीत 26 अक्टूबर को अचानक खराब हुई थी। जिसके बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। इसके बाद एम्स के डॉक्टरों ने बताया था कि वे साल 2018 से ही मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित थीं। बिहार कोकिला कहे जाने वाली शारदा सिन्हा पिछले कई दशकों से अपनी सुरीली आवाज में फैंस का दिल जीतती आई हैं।बेटे ने तबीयत खराब होने की दी थी जानकारीशारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने सोमवार को उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि मां वेंटिलेटर पर हैं। अभी मैंने कन्सेंट साइन किया है। प्रार्थना जारी रखिए। मां वेंटिलेटर पर जा चुकी हैं। उन्हें प्रार्थनाओं की बहुत जरूरत है। - नयी दिल्ली। निर्देशक अनिल शर्मा ने 2001 में गदर फिल्म से जुड़े एक किस्से को याद करते हुए कहा कि फिल्म में हैंडपंप वाले दृश्य को शामिल करने को लेकर कई लोगों की नकारात्मक राय थी और उनका मानना था कि यह नकली लगेगा, यह विश्वसनीय नहीं है, यह कैसे संभव होगा। शर्मा ने बताया लेकिन उन्हें विश्वास था कि यह एक ऐसा दृश्य है जो निश्चित रूप से दर्शकों को आकर्षित करेगा, जिससे लोग सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म देखने आएंगे और उनकी बात सही साबित हुई। शर्मा ने कहा, ‘‘जब मैंने हैंडपंप वाले दृश्य के बारे में लोगों को बताया तो कोई भी प्रभावित नहीं हुआ। उन्होंने मुझसे कहा कि यह नकली लगेगा। शूटिंग दो घंटे तक रुकी रही। पूरी यूनिट आश्वस्त नहीं थी, उन्होंने कहा ‘यह कैसे संभव है?'। उन्होंने कहा कि ‘गदर' जैसी फिल्म में यह दृश्य मत शामिल करो।'' मथुरा के रहने वाले शर्मा अक्सर अपनी कहानियों में हिंदू धर्मग्रंथों का हवाला देते हैं।उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘गदर' को रामायण की एक कहानी के रूप में देखा। उन्होंने हैंडपंप वाले दृश्य की तुलना उस कहानी से की, जिसमें भगवान हनुमान एक पूरा पहाड़ उठा लाते हैं, क्योंकि उन्हें गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण को पुनर्जीवित करने के लिए जरूरी औषधि ‘संजीवनी' की पहचान नहीं हो पाती। उन्होंने कहा, ‘‘तारा सिंह भले ही हनुमान जी न हों, लेकिन भावना वही है। इसलिए, वह हैंडपंप उखाड़ सकते हैं। फिल्म रिलीज होने तक कई लोग इस बात से सहमत नहीं थे। जो लोग अंग्रेजी फिल्में देखते हैं, वे नहीं समझते कि हमारे छोटे शहरों में लोग कैसे सोचते हैं। उन्हें केवल बांद्रा, वर्सोवा (मुंबई) और दक्षिण दिल्ली में रहने वाले लोगों की चिंता है।'' अनिल शर्मा की आगामी फिल्म ‘वनवास' है, जिसका उनके बेटे उत्कर्ष भी हिस्सा है। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में हैं। शर्मा ने कहा कि पिता की मृत्यु के बाद उन्हें बहुत खालीपन महसूस हुआ और उन्होंने जीवन में माता-पिता के महत्व पर एक फिल्म बनाने के बारे में सोचा। फिल्म निर्माता ने कहा कि इस फिल्म (वनवास) में यह दिखाया गया है कि कैसे परिवार के बुजुर्गों को उनके प्रियजनों द्वारा विभिन्न कारणों से निर्वासित किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सामान्य कहानी पर आधारित फिल्म है जिसे हमने बहुत संवेदनशीलता के साथ बनाया है... यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसे साथ बैठकर देखा जा सकता है। बहुत सारे मनोरंजन और हास्य के साथ मैं एक ऐसी कहानी बताना चाहता हूं जो लोगों की अंतरात्मा को झकझोर दे।'' उन्होंने कहा कि पाटेकर एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके अभिनय अब रील, मीम्स और यूट्यूब वीडियो में देखने को मिलते हैं। शर्मा ने कहा, ‘‘नाना पाटेकर को अभिनय करते देखना आज की पीढ़ी के लिए एक शानदार अनुभव होगा। दूसरा किरदार उत्कर्ष ने निभाया है। लोग उन्हें पहले ही ‘जीनियस' और ‘गदर 2' में देख चुके हैं।'' शर्मा को पूरा भरोसा है कि ‘वनवास' दर्शकों को उसी तरह जोड़ेगी, जिस तरह ‘गदर 2' ने जोड़ा था।
-
नयी दिल्ली. भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ने सोमवार को घोषणा की कि उसने फिल्म बाजार 2024 कार्यक्रम में ‘‘वर्क-इन-प्रोग्रेस लैब'' के लिए ‘‘छह फिल्मों'' का चयन किया है। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के इतर इसका आयोजन होगा। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, छह में से पांच फिल्में युवा और उभरते फिल्मकारों की पहली फीचर फिल्म हैं। इन फिल्मों में त्रिबेनी राय (नेपाली) की ‘‘शेप ऑफ मोमोज'', शक्तिधर बीर (बांग्ला) की ‘‘गैंगशालिक'' (‘‘गैंगशालिक-रिवर बर्ड''), मोहन कुमार वलसाला (तेलुगु) की ‘‘येरा मंदारम'' (‘‘द रेड हिबिस्कस''), रिधम जानवे (गद्दी, नेपाली) की ‘‘कत्ती री रत्ती'' (‘‘हंटर्स मून''), सिद्धार्थ बादी (मराठी) की ‘‘उमल'' और विवेक कुमार (हिंदी) की ‘‘द गुड द बैड द हंग्री'' शामिल हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि गोवा में आयोजित होने वाला आईएफएफआई युवा फिल्मकारों की नवीन कहानी और नए दृष्टिकोण को उजागर करने का मंच मुहैया करा रहा है। इसमें कहा गया, ‘‘इस महोत्सव की प्रतिबद्धता इस बात से स्पष्ट है कि इसमें वर्क-इन-प्रोग्रेस लैब परियोजनाओं का बड़ा हिस्सा नवोदित फिल्मकारों द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो उद्योग में नयी प्रतिभाओं को मान्यता और समर्थन को रेखांकित करता है।'' विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘यह पहल न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देती है, बल्कि दर्शकों को ऐसी कहानियों से जुड़ने के लिए आमंत्रित करती है जो कई स्तरों पर गूंजती हैं, जो कलाकारों की नयी पीढ़ी के नजरिए से समकालीन जीवन की जटिलताओं को दर्शाती हैं। यह सिनेमा के लिए एक रोमांचक समय है और फिल्म बाजार इन उभरती आवाज का जश्न मनाने में सबसे आगे है। वर्क-इन-प्रोग्रेस लैब'' को 2018 में शुरू किया गया था। यह थिएटर रिलीज के उद्देश्य से फिक्शन फीचर के लिए समर्पित है।
-
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की दुनिया भर में फैन फॉलोइंग है। वह अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं.। वहीं, फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं.। हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान का एक फैन बीते तीन महीने से ज्यादा समय से उनसे मिलने के लिए बंगले मन्नत का बाहर इंतजार कर रहा है। . अब इस फैन की इच्छा पूरी हो गई है और शाहरुख खान ने उससे मुलाकात की है.। शाहरुख खान के फैन क्लब से एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें शाहरुख खान अपने जबरा फैन से मिलते नजर आ रहे हैं।
झारखंड से आए मोहम्मद अंसारी ने साबित कर दिया कि उनकी शाहरुख खान के प्रति कितनी दीवानगी है। वह बीते 95 दिनों से अपने पसंदीदा स्टार से मिलने के लिए उनके बंगले मन्नत के बाहर डेरा जमाए हुए थे.। आखिरकार मोहम्मद अंसारी का सपना पूरा हुआ और उनकी शाहरुख खान से मुलाकात हुई। . एक्टर के फैन क्लब के सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान अपने फैन मोहम्मद अंसारी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।बताते चलें कि बीते दिनों शाहरुख खान के फैन मोहम्मद अंसारी का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उसने बताया था कि वह झारखंड में अपने काम बंद करके शाहरुख खान से मिलने के लिए आया है.। वह सिर्फ एक शाहरुख खान से मिलना चाहता है और उनसे मिलकर वापस चला जाएगा। आखिरकार अपने पसंदीदा स्टार के जन्मदिन के मौके पर मोहम्मद अंसारी का सपना पूरा हो गया। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान को जब पता चला कि उनका एक फैन इतने समय से इंतजार कर रहा है तो उससे बुलाया और उससे मुलाकात की। -
मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई है। इन दिनों हर कोई अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में बात कर रहा है। 2 दिन पहले ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। इस दौरान बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य ने ऐश्वर्या राय को जन्मदिन की बधाई नहीं दी। माना जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और निमरत कौर के अफेयर की वजह से परिवार ऐश्वर्या राय के बारे में बात करने से बच रहा है। इसी बीच बॉलीवुड अदाकारा सिमी ग्रेवाल अभिषेक बच्चन और निमरत कौर के सपोर्ट में उतर आई हैं.। सिमी ग्रेवाल ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस ने उनको ट्रोल कर दिया है.।
दरअसल हाल ही में सिमी ग्रेवाल ने अभिषेक बच्चन की एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में अभिषेक बच्चन बताते नजर आए थे कि किसी के साथ नाम जुड़ने से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है वो तो केवल अपने काम पर फोकस करना पसंद करते हैं। अभिषेक ने माना था कि बहुत से लोग अपनी पत्नी को धोखा देते हैं लेकिन वो ऐसे नहीं हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सिमी ग्रेवाल ने लिखा, मैं अभिषेक को पर्सनली जानती हूं. वो एक अच्छा इंसान है। लोगों को नहीं पता कि उसकी जिंदगी में क्या चल रहा है। ऐसे में किसी को कोई भी कमेंट नहीं करना चाहिए।ये कमेंट करके सिमी ग्रेवाल बुरी तरह से फंस गई हैं। लोगों ने जरा सी देर में सिमी ग्रेवाल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। नतीजा ये निकला कि कुछ समय में ही सिमी ग्रेवाल को अपनी ये पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट करनी पड़ गई। हालांकि सिमी ग्रेवाल की पोस्ट का स्क्रीनशॉट अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में फराह खान ने भी अभिषेक बच्चन को सपोर्ट किया था। -
मुंबई। अभिनेता मिथुन चक्रव्रती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक ने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। हेलेन के निधन की जानकारी डांसर और एक्टर कल्पना अय्यर की तरफ से सामने आई। कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ये दुखद खबर फैंस को दी है.। जानकारी के मुताबिक, हेलेना की तबीयत बीते कुछ दिनों से काफी खराब थी. लेकिन उन्होंने डॉक्टरों को नहीं दिखाया था, जिसके बाद उन्होंने 3 नवंबर को यूएसए में आखिरी सांस ली।
मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा चल नहीं पाया। कम ही लोग जानते हैं कि मिथुन और हेलेना की ये शादी महज चार महीने के अंदर टूट गई थी। दावा है कि मिथुन का दिल हेलेना से शादी के कुछ समय बाद ही योगिता बाली पर आ गया था और कुछ समय बाद ही उनका और योगिता बाली का नाम मीडिया में भी साथ लिया जाने लगे। जिस वजह से हेलेना को काफी ज्यादा धक्का लगा। अपने एक इंटरव्यू में हेलेना ल्यूक ने खुलासा किया था कि मिथुन शादी के बाद महज चार घंटे ही घर पर रहते थे। . वह उनका पूरे पूरे दिन सिर्फ इंतजार ही करती रहती थीं और तभी उनका नाम योगिता बाली के साथ जुड़ा और ये चीज वह बर्दाश्त नहीं कर पाई। दोनों ने तलाक ले लिया और हेलेना अमेरिका चली गईं।हेलेना ने 80 के दशक में अपनी किस्मत बॉलीवुड में चमकाने की कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई। वह 1980 में रिलीज हुई फिल्म जुदाई में सबसे पहले नजर आई। इसके बाद वह फिल्म मर्द में दिखीं। हेलेना ने द गुलाब, आओ प्यार करें जैसे कुछ फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें मैन लीड में से ज्यादा साइड रोल ही ऑफर हुए। इसी वजह से वह कुछ सालों में ही बॉलीवुड से दूर हो गईं.। - नयी दिल्ली. एक समय बहुत ज्यादा धूम्रपान करने वाले अभिनेता शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने आखिरकार इस आदत को छोड़ दिया है। अभिनेता ने शनिवार को मुंबई के एक सभागार में अपने 59वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए प्रशंसकों के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा की। शाहरुख फैन क्लब द्वारा ‘एक्स' पर साझा किए गए कार्यक्रम के एक वीडियो में अभिनेता को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘यह अच्छी बात है मैं अब धूम्रपान नहीं करता हूं, दोस्तों। मुझे लगा था कि धूम्रपान छोड़ने के बाद मुझे सांस लेने में तकलीफ नहीं होगी, लेकिन मैं अभी भी इसे (इसके दुष्प्रभाव) महसूस करता हूं। इंशाअल्लाह, यह भी ठीक हो जाएगा।'' वर्ष 2012 में, शाहरुख को अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन जयपुर की एक अदालत के समक्ष दोष स्वीकार करने के बाद उन पर मात्र 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। शाहरुख ने 2017 में एक कार्यक्रम में कहा था कि वह अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम की खातिर सिगरेट और शराब छोड़ने की सोच रहे हैं। शनिवार के कार्यक्रम में शाहरुख ने प्रशंसकों से वादा किया कि वह कम से कम अगले 10 वर्षों तक उनका मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अगले 10 साल तक खास फिल्में बनाना चाहता हूं। मैं वाकई आप सभी का खुशी-खुशी मनोरंजन करना चाहता हूं।'' शाहरुख आने वाले दिनों में सुजॉय घोष निर्देशित ‘‘किंग'' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम किरदार में नजर आएंगी।
- मुंबई. इस बार दिवाली उत्सव के दौरान बॉक्स ऑफिस पर ‘‘सिंघम अगेन'' का मुकाबला ‘‘भूल भुलैया 3'' से होगा। फिल्म निर्माताओं और कारोबार विशेषज्ञों को उम्मीद है कि सितारों से सजी ये फिल्में उन्हें इस साल उद्योग को हुए नुकसान की कुछ भरपाई करने में मदद करेंगी। दोनों फिल्में एक नवंबर को दिवाली सप्ताहांत के दौरान देश भर के सिनेमाघरों में 6,000 से अधिक पर्दों पर प्रदर्शित की जाएंगी। फिल्म निर्माताओं के मुताबिक रोहित शेट्टी की पुलिस पर आधारित नवीनतम फिल्म ‘‘सिंघम अगेन'' को बढ़त मिली है क्योंकि इसने 60 प्रतिशत पर्दों पर प्रदर्शित करने का अधिकार प्राप्त कर लिया है जबकि कार्तिक आर्यन अभिनीत ‘भूल भुलैया 3' शेष 40 प्रतिशत पर्दों पर प्रदर्शित की जाएगी। कारोबार विशेषज्ञों का अनुमान है कि ‘सिंघम अगेन' पहले दिन 40-45 करोड़ रुपये की कमाई करेगी, जबकि ‘भूल भुलैया 3' 20-25 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर सकती है। मूवीमैक्स सिनेमा के सीईओ (विशेष कार्यकारी अधिकारी) आशीष कनकिया ने सिनेमाघरों में अच्छी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद जताई। ‘सिंघम' श्रृखंला की तीसरी फिल्म ‘सिंघम अगेन' में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर हैं। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित ‘‘भूल भुलैया 3'' में आर्यन पिछली फिल्म के रूह बाबा के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगे। विद्या बालन, जिन्होंने प्रियदर्शन की 2007 की मूल फिल्म में अवनि/मंजुलिका की भूमिका निभाई थी और फिर उसी भूमिका में वापसी करेंगी लेकिन इस बार उनके साथ माधुरी दीक्षित भी होंगी।
- नयी दिल्ली। भारत में दिवाली पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाई जाती है। हिंदी फिल्मों में भी दिवाली के मौके को भुनाने के लिए विशेष गीत बनाए जाते हैं और इन गीतों को सुनकर लोगों का उत्साह व जोश दोगुना हो जाता है। यहां कुछ ऐसे सदाबहार गीतों की चर्चा है जो लंबे समय से लोगों की पसंद हैं। * ‘आई दिवाली आई दिवाली' : एम सादिक द्वारा वर्ष 1944 में निर्देशित फिल्म ‘रतन' का यह गीत दिवाली को समर्पित सबसे पुराने गीतों में से एक है। इस गीत को डीएन मधोक ने लिखा था और संगीत नौशाद का था। इस गीत को जोहराबाई अंबालेवाली ने अपनी आवाज दी थी। *‘आई दिवाली आई कैसे उजाले लाई' : इस सदाबहार गीत को गीतकार राजिंदर कृष्ण ने लिखा था जबकि संगीत मदन मोहन ने बनाया था। 1958 में आई फिल्म ‘खजांची' में इस गीत को आशा भोंसले ने गाया था और यह गीत पीढ़ियों से लोकप्रिय रहा है। *‘आई है दिवाली सुनो जी घरवाली': वर्ष 2001 में आई कॉमेडी फिल्म ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' के इस गीत में गोविंदा और जूही चावला सहित कई कलाकार शामिल हैं। हिमेश रेशमिया के संगीत से सजे इस गाने में उदित नारायण और अलका याग्निक की आवाज़ों का मिश्रण है। इस फिल्म का निर्देशन के. राघवेंद्र राव ने किया था। *‘पैरों में बंधन है': वर्ष 2000 में आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मोहब्बतें' का यह गीत आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। *‘कभी खुशी कभी गम': वर्ष 2001 में आई करण जौहर की इस फिल्म का यह गीत अमिताभ बच्चन के किरदार यशवर्धन ‘यश' रायचंद के घर पर दिवाली उत्सव के इर्द-गिर्द फिल्माया गया है। दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने इस गीत को अपनी आवाज दी थी। यह गीत जया बच्चन पर फिल्माया गया था, जिन्होंने नंदिनी रायचंद का किरदार निभाया था। फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने उनके बच्चों का किरदार निभाया था। फिल्म में काजोल और करीना कपूर भी हैं। *‘हैप्पी दिवाली': ‘होम डिलीवरी: आपको...घर तक' (2005) फिल्म का यह गीत दिवाली का मुख्य गीत बन गया है। सुनिधि चौहान और अन्य द्वारा गाये गये इस गीत का संगीत विशाल-शेखर ने दिया है।
- नयी दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शनिवार को घोषणा की कि वह सात दिसंबर को दुबई में “दबंग द टूर- रीलोडेड” में प्रस्तुति देंगे। खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिज, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर और आस्था गिल भी प्रस्तुति देंगे। फिलहाल आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे सलमान ने आधिकारिक ‘एक्स' पेज पर यह घोषणा की। खान ने लिखा, “तैयार हो जाइए सात दिसंबर, 2024 को दुबई में होने वाले दबंग द टूर-रीलोडेड के लिए।”इस पोस्ट में उन्होंने हस्तियों को टैग किया, जो कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम दुबई हार्बर में आयोजित किया जाएगा। यह घोषणा मुंबई पुलिस द्वारा खान को धमकी भरे संदेश के संबंध में जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिन बाद की गई है। पिछले सप्ताह मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा संदेश भेजा गया था, जिसमें अभिनेता से पांच करोड़ रुपये मांगे गए थे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। खान को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की थी।
-
मुंबई. अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘नाम' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। निर्माताओं ने शनिवार को इसकी घोषणा की। निर्माताओं द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस एक्शन फिल्म की शूटिंग 2014 में शुरू हुई थी लेकिन फिल्म के एक निर्माता के निधन के कारण इसके निर्माण में देरी हुयी । अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित ‘नाम' का निर्माण अनिल रूंगटा की ‘रूंगटा एंटरटेनमेंट' और ‘स्निग्धा मूवीज प्राइवेट लिमिटेड' ने किया है। इस फीचर फिल्म के जरिये देवगन और बज्मी ने चौथी बार एक-दूसरे के साथ काम किया है।
इससे पहले दोनों ने 1995 की एक्शन थ्रिलर ‘हलचल', ‘प्यार तो होना ही था' (1998) और 2002 में आई फिल्म ‘दीवानगी' में साथ काम किया था। निर्माताओं ने शनिवार को फिल्म के आधिकारिक शीर्षक के साथ एक पोस्टर भी जारी किया।
अभिनेत्री भूमिका चावला और समीरा रेड्डी अभिनीत ‘नाम' को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस बीच, देवगन की ‘सिंघम अगेन' और बज्मी की ‘भूल भुलैया-3' एक नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी।