- Home
- मनोरंजन
-
नयी दिल्ली.अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा है कि हिंदी सिनेमा ठहराव के दौर से गुजर रहा है लेकिन उम्मीद है कि इस दौरान जारी मंथन से कुछ बेहतर निकलेगा, क्योंकि रचनात्मक लोग हमेशा कोई न कोई रास्ता खोज लेते हैं। ऐसे वर्ष में जब बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर ‘कल्कि 2898 एडी' और ‘पुष्पा 2: द रूल' जैसी दक्षिण भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्मों का दबदबा दिखाई दे रहा है, तब ‘स्त्री 2', ‘भूल भुलैया 3' और ‘सिंघम अगेन' ने बॉलीवुड को कुछ उम्मीद दी है। यह पूछे जाने पर कि क्या हिंदी सिनेमा ‘‘संकट'' में है, बाजपेयी ने कहा कि ऐसा नहीं है।
बाजपेयी ने कहा, ‘‘लेकिन यह निश्चित रूप से फिल्म निर्माताओं को अलग तरह से सोचने पर मजबूर कर रहा है। और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मुझे लगता है कि यह एक मंथन का, यह एक ठहराव का दौर है। मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही अपने स्वाभाविक स्वरूप में वापस आ जाएगा।'' बाजपेयी ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2' ने ‘‘उल्लेखनीय'' कारोबार किया। उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि लोग सिनेमाघरों में जाने के लिए इच्छुक हैं, लेकिन वे कुछ और चाहते हैं। इस ‘कुछ और' के मद्देनजर फिल्म निर्माता को वास्तव में कुछ नया करना होगा और इसके बारे में गंभीरता से सोचना होगा... मेरी फिल्म इन दिनों ओटीटी पर आती हैं तथा उन्हें बड़ी संख्या में दर्शक भी मिलते हैं।'' बाजपेयी ने कहा, ‘‘पिछले साल, मेरी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है' ने ओटीटी पर ऐतिहासिक ‘व्यूज' बटोरे थे। अगर हम इसे रुपये (बॉक्स ऑफिस कलेक्शन) में बदलें, तो इसे ‘ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर' कहा जाएगा। यही बात ‘गुलमोहर' के लिए भी लागू होती है।'' राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने कहा कि बड़े पैमाने पर दर्शक हमेशा एक नायक चाहते हैं और जब महामारी के दौरान सिनेमाघर बंद हो गए तो लोगों को हिंदी सिनेमा से वह मिलना बंद हो गया, लेकिन दक्षिण में ‘सिंगल स्क्रीन' फल-फूल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा अपनी फिल्मों के लिए नायक की तलाश करते हैं। बदलते समय में लोगों को नायक मिलना बंद हो गया, क्योंकि वहां बहुत सारे ‘मल्टीप्लेक्स' हैं। दक्षिण ने ‘मल्टीप्लेक्स' को कभी पनपने नहीं दिया और एकता बनाए रखी। वे जानते थे कि उनका सिनेमा बड़े पैमाने पर दर्शकों के जरिए ही टिकेगा।'' अभिनेता की आगामी फिल्म ‘डिस्पैच' का प्रीमियर शुक्रवार को जी5 पर होने वाला है। -
मुंबई. फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और फिल्म एडिटर आरती बजाज की बेटी आलिया कश्यप ने अपने प्रेमी शेन ग्रेगोर के साथ विवाह कर लिया। आलिया (23) एक यूट्यूबर हैं और ग्रेगोर के साथ उनकी लंबे वक्त से दोस्ती थी।
आलिया और ग्रेगोर ने बुधवार रात इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं।
उन्होंने लिखा, “अब और हमेशा के लिए।” आलिया ने मई 2023 में अमेरिकी उद्यमी ग्रेगोर के साथ सगाई की घोषणा की थी।
सोशल मीडिया पर आलिया और ग्रेगोर को दोस्तों व परिवार से ढेरों शुभकामनाएं मिलीं।
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने लिखा, “खूबसूरत”।
जाह्ववी की बहन खुशी, आलिया की शादी में शामिल हुई थीं।
निर्माता गुनीत मोंगा ने कहा, “ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।”
अनन्या पांडे ने टिप्पणी की, ‘बधाई हो।'
आलिया के माता-पिता अनुराग कश्यप और आरती बजाज ने भी अपने-अपने इंस्टाग्राम खाते पर शादी की तस्वीरें साझा कीं। आलिया और ग्रेगोर के रिसेप्शन में नव-विवाहित नागा चैतन्य व शोभिता धुलिपाला के साथ-साथ अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनके भतीजे अगस्त्य नंदा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बॉबी देओल भी शामिल हुए। -
चेन्नई. तमिल अभिनेता और भारतीय सिनेमा के सबसे सफल एवं लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक रजनीकांत बृहस्पतिवार को 74 वर्ष के हो गए। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा, "मेरे अजीज दोस्त और दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिन्होंने सीमाओं को पार कर अपने अभिनय और शैली से छह से साठ साल तक के सभी लोगों को अपना प्रशंसक बनाया है!" सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा, "आप हमेशा खुश रहें और फिल्म उद्योग में अपनी निरंतर सफलताओं से लोगों का मनोरंजन करते रहें।" पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव ए के पलानीस्वामी ने भी सोशल मंच 'एक्स' के जरिए अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे दोस्त और अभिनेता राजनीकांत को जन्मदिन की बधाई जिनके अद्वितीय अभिनय कौशल के कारण विश्वभर में उनके प्रशंसक हैं और जिनके आस-पास रहना हमेशा खुशी प्रदान करता है।" पलानीस्वामी ने कहा, "मेरे प्रिय मित्र श्री रजनीकांत जो फिल्म उद्योग में अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में हैं, उन्हें मैं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे और सालों तक अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहेंगे l" पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने एक पोस्ट में अपने प्रिय मित्र, पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने रजनी को दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह और भी ऊंचाइयां छूएं।
अभिनेता-राजनेता कमल हासन और विजय तथा अभिनेता एस जे सूर्या ने भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर रजनीकांत को सफलता, अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु और एक बेहतरीन वर्ष की शुभकामनाएं दीं। रजनीकांत ने अपनी फिल्मों में दमदार भूमिकाओं और प्रभावशाली संवाद अदायगी से अपनी एक अलग पहचान बनाई और खुद की शैली स्थापित की। 12 दिसंबर, 1950 को जन्मे रजनीकांत का सफल करियर पांच दशकों से अधिक लंबा है और उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में फिल्में की हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके प्रशंसक कार्तिक ने मदुरै के तिरुमंगलम में अरुलमिगु श्री रजनी मंदिर की स्थापना की और 11 दिसंबर को उसमें रजनीकांत की प्रतिमा स्थापित की।
- लंदन। भारतीय फिल्म ‘द कुंबाया स्टोरी' ने लंदन में प्रतिष्ठित ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार (बाफ्टा) में आयोजित ‘13वें टीवीई ग्लोबल सस्टैनबिलिटी फिल्म पुरस्कार' (जीएसएफए) में ट्रॉफी अपने नाम की है। कुंबाया प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्मित फिल्म ने बीती रात आयोजित कार्यक्रम में ‘ट्रांसफॉर्मिंग सोसाइटी शॉर्ट फिल्म' श्रेणी में यह पुरस्कार जीता है। ‘द कुंबाया स्टोरी' उन दृढ़ निश्चयी महिलाओं की प्रेरणादायक यात्रा का वर्णन करती है, जिन्होंने बुनाई की कला के माध्यम से अपने जीवन को बदल दिया जो आखिरकार ‘कुंबाया प्रोड्यूसर कंपनी' की स्थापना का कारण बना। भारत की उपलब्धियों में इजाफा करते हुए, ग्रीनहब इंडिया की फिल्म ‘गोबुक- हार्मनी इन द हाइलैंड्स' ने युवा फिल्मकारों की श्रेणी में पुरस्कार जीता है। यह फिल्म टिकाऊ पर्यटन के क्षेत्र पर प्रकाश डालती है। ऑस्कर 2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘लापता लेडीज' को भी ‘फाउंडर्स अवार्ड' के लिए सूची में स्थान मिला। फीचर श्रेणी में ‘फाउंडर्स अवार्ड' केन्या की फिल्म ‘नावी' को मिला जो बाल वधुओं के भयावह वैश्विक मुद्दे पर प्रकाश डालती है। टीवीई जीएसएफए की संस्थापक सुरीना नरूला ने विजेताओं को ‘फाउंडर्स अवार्ड' प्रदान किया।
- नयी दिल्ली. अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल' ने छह दिन में दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की है और वह सबसे जल्दी यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज' की सीक्वेल है। फिल्म पांच दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला और मलयालम भाषा में रिलीज हुई। फिल्म निर्माता कंपनी ‘मिथरी मूवी मेकर्स' ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “सबसे बड़ी भारतीय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। ‘पुष्पा-2 द रूल' छह दिन में 1000 करोड़ रुपये कमाकर सबसे तेजी से यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।” ‘पुष्पा 2' 1000 करोड़ रुपये की कमाई करके ‘दंगल', ‘बाहुबली 2', ‘काल्कि 2898 एडी', ‘आरआरआर', ‘पठान' और ‘जवान' जैसी फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है।
- नई दिल्ली। राज कपूर के परिवार के सदस्यों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने राज कपूर की जन्म शताब्दी से पहले उनके (राज कपूर) ‘असाधारण जीवन और विरासत’ को याद करने के वास्ते उन्हें आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। अभिनेता रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और नीतू कपूर सहित कपूर परिवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की।चौदह दिसंबर, 2024 को राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई जाएगी जिन्हें ‘आग’,‘आवारा’,‘बरसात’,‘श्री420’ और‘बॉबी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए बतौर एक महान अभिनेता, एडिटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में याद किया जाता है। बुधवार को करीना ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर पोस्ट में कहा, 'हम अपने दादा राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को याद करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आमंत्रित किए जाने पर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे हैं।' उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ परिवार की कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'इस विशेष दोपहर के लिए आपका धन्यवाद श्री मोदी जी। इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने में आपकी गर्मजोशी, आपका विशेष ध्यान देना और सहयोग करना हमारे लिए बहुत मायने रखता है।'परिवार के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि मोदी फिल्म महोत्सव में शामिल होंगे।पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा इस मौके पर 13 से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित होने वाला यह समारोह राज कपूर की फिल्मोग्राफी को समर्पित अब तक का सबसे व्यापक पुनरावलोकन होगा। अपनी पोस्ट में करीना ने यह भी कहा, 'जैसा कि हम दादाजी की कलात्मकता, दृष्टि और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के 100 शानदार वर्षों का जश्न मना रहे हैं, हम उनकी विरासत के कालातीत प्रभाव का सम्मान करते हैं जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।'
- नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने आखिरकार नितेश तिवारी की दो भागों वाली "रामायण" में भगवान राम की भूमिका निभाने के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं, जो "भारत की सबसे महान कहानी" को बड़े पर्दे पर पेश करेगी। "रामायण" 2026 और 2027 में दिवाली के त्योहार पर दो भागों में रिलीज होगी। प्राइम फोकस स्टूडियो के नमित मल्होत्रा इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।ऐसी खबरें थीं कि रणबीर और साई पल्लवी फिल्म में राम और सीता का किरदार निभाएंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में, "केजीएफ" फ्रैंचाइज़ी के स्टार यश ने कहा कि वह "रामायण" में रावण की भूमिका निभाएंगे। निर्माताओं ने अभी तक कलाकारों की पुष्टि नहीं की है।सऊदी अरब के रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में एक बातचीत सत्र के दौरान, रणबीर ने रविवार को कहा कि उन्होंने "रामायण" के पहले भाग की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही दूसरे भाग पर काम शुरू करेंगे।अभिनेता ने कहा, "मैं उस कहानी का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। राम की भूमिका निभाना मेरे लिए एक सपना है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें सब कुछ है। यह सिखाती है कि भारतीय संस्कृति क्या है - परिवार और पति-पत्नी का रिश्ता। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।"निर्माताओं के अनुसार, "रामायण" इसी नाम के हिंदू महाकाव्य का एक लाइव-एक्शन फिल्म रूपांतरण है। पिछले महीने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, "यह महाकाव्य रूपांतरण भारत की सबसे प्रिय कहानियों में से एक को बेजोड़ पैमाने और दूरदर्शी कहानी के साथ जीवंत करता है।"रणबीर ने अमेरिकी आउटलेट डेडलाइन को दिए इंटरव्यू में फिल्म के बारे में विस्तार से बात की। "इसमें दुनिया भर के कलाकार, क्रिएटर और अलग-अलग क्रू मेंबर शामिल हैं। इसे दो भागों में बनाया गया है। यह भगवान राम और रावण की कहानी है और यह भारत की सबसे बड़ी कहानी है।उन्होंने कहा, "हमारे पास जिस तरह की तकनीक है, उसके जरिए नई पीढ़ी को यह कहानी बताना, एक अभिनेता के तौर पर मेरे लिए बहुत ही रोमांचक और संतुष्टिदायक अवसर है, खासकर भगवान राम की भूमिका निभाना।"42 वर्षीय अभिनेता ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म "एनिमल पार्क" पर भी अपडेट दिया, जो उनकी 2023 की ब्लॉकबस्टर "एनिमल" की अगली कड़ी है।उन्होंने कहा कि टीम 2027 में "एनिमल पार्क" की शूटिंग शुरू करेगी और वांगा और वह फ्रैंचाइज़ी के तीसरे भाग के लिए बातचीत कर रहे हैं। "मुझे दो किरदार निभाने हैं, एक प्रतिपक्षी और एक नायक। यह एक बेहद रोमांचक प्रोजेक्ट है, जिसका निर्देशक बेहद मौलिक है।"अभिनेता ने कहा कि 2022 में आने वाली "ब्रह्मास्त्र: भाग एक - शिवा" का अगला भाग "ब्रह्मास्त्र: भाग दो - देव" अभी लेखन के चरण में है। रणबीर अगली बार संजय लीला भंसाली की "लव एंड वॉर" में पत्नी और "ब्रह्मास्त्र" की सह-कलाकार आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ अभिनय करने के लिए तैयार हैं, जिनके साथ उन्होंने "संजू" में काम किया था।
-
नयी दिल्ली.संजीदा और सार्थक किरदारों के पर्याय अभिनेता मनोज वाजपेयी की एक समय बिहार के अपने छोटे से गांव से निकल कर जिंदगी में कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश थी। और अब जब यह सपना पूरा हो गया है तो उन्हें अपने गांव की याद बहुत सताती है और वह उन्हीं पगडंडियों से अपने गांव लौटना चाहते हैं। ‘द्रोहकाल', ‘सत्या' ‘बैंडिट क्वीन', ‘शूल', ‘जुबैदा', ‘राजनीति', ‘गैंग्स आफ वासेपुर', ‘अलीगढ़' और ‘सोनचिरिया' जैसी फिल्मों में सफलता के नए मानक तय करने वाले मनोज वाजपेयी कहते हैं, ‘‘ ये एक विडंबना है कि जब मैं वहां था तो उस जगह से निकलना चाहता था। अब उस परमात्मा ने एक ऐसी जिंदगी दी है और सब हासिल कर लिया है, तो वहीं लौटने का मन करता है।'' मनोज बिहार से आकर दिल्ली के थियेटर में करीब एक दशक तक रमे रहे और उसके बाद मुंबई चले गए। अलग अलग समय पर मनोज अलग अलग जगहों पर रहे हैं। लेकिन वह कहते हैं,‘घर तो हमेशा बेलवा ही रहेगा'' जो बिहार में उनका पैतृक गांव है। वह बिहार की ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकल कर मुंबई के सिल्वर स्क्रीन पर अपने विविधतापूर्ण अभिनय की छाप छोड़ने वाले पहले अभिनेता रहे। उनसे पहले बिहार से आने वाले शत्रुघ्न सिन्हा हालांकि फिल्मों में अपनी धाक जमा चुके थे। मनोज वाजपेयी ने कहा, ‘‘मुझे पता चला कि ‘सत्या' देखने के बाद न केवल मेरे गांव और जिले के बल्कि राज्य के दूसरे हिस्सों से भी लड़के लोग घरों से बाहर निकलने लगे। वो सभी अभिनेता नहीं बनना चाहते थे लेकिन बहुत से लड़कों ने तो ये सोचकर गांव-घर छोड़ा कि जब ये लड़का बॉलीवुड में पहुंच सकता है तो हम भी अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा, कुछ मनचाहा कर सकते हैं।'' मनोज कहते हैं कि अपनी आराम की जिंदगी से निकलने और कुछ करने का साहस उन लोगों में उससे पहले नहीं था क्योंकि वहां इस प्रकार का कोई ढांचा ही नहीं था। उनका कहना था, ‘‘ शत्रु जी के मामले में तो हर कोई जानता है कि वह धनाढ्य परिवार से आते हैं और पटना से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें तो दिल्ली पहुंचने के लिए केवल एक ट्रेन पकड़नी थी। हम लोगों को पहले ट्रैक्टर पकड़ना होता, उसके बाद बस और उसके बाद दिल्ली के लिए ट्रेन में सवार होना पड़ता था। केवल पटना पहुंचने के लिए ढाई दिन लगते थे।'' भीखू म्हात्रे का एक डॉयलाग ‘मुंबई का किंग कौन' अब सिनेमा के इतिहास का हिस्सा है लेकिन इस किरदार के चयन की कहानी भी काफी रोचक है। मनोज वाजपेयी 1997 में राम गोपाल वर्मा की ‘दौड़' के लिए ऑडिशन देने गए थे जिसमें संजय दत्त और उर्मिला मातोंडकर हीरो हीरोइन थे। ये ‘बैंडिंट क्वीन' के बाद की बात है जिससे उन्हें पहचान तो मिली थी लेकिन असली ब्रेक नहीं मिला था। मनोज कहते हैं, ‘‘ जब फिल्म रिलीज हुई तो हर दूसरे अभिनेता के पास इंडस्ट्री में काम था। केवल एक अकेला मैं था जिसके पास कोई काम नहीं था।'' उन्हें वह ऑडिशन एकदम ऐसे याद है जैसे कल की ही बात हो।
‘‘ जब रामू (रामगोपाल वर्मा) को पता चला कि चार साल पहले ‘बैंडिट क्वीन' में मैंने ही मान सिंह का किरदार निभाया था तो उन्होंने मुझे बताया कि वह चार पांच साल से मुझे ढूंढ़ रहे थे, लेकिन किसी को मेरे बारे में ज्यादा पता नहीं था।'' रामू ने कहा, “तुम यह भूमिका (दौड़ फिल्म) मत करो। मैं अपनी अगली फिल्म बना रहा हूं और उसमें तुम मुख्य भूमिका करोगे।'' लेकिन वाजपेयी ने जोर देकर कहा कि उन्हें यह फिल्म करनी ही पड़ेगी। मैंने कहा, ‘‘ सर, मुझे ये रोल दे दो और जब वो फिल्म करो तो बाद में आप मुझे उसमें ले सकते हो। इसके लिए मुझे 35,000 रूपये मिल रहे हैं । इस समय ये मौका मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।'' रामू ने मनोज से किया अपना वह वादा निभाया।‘सत्या' के बाद बहुत मुश्किल और लंबा सफर शुरू हुआ लेकिन वाजपेयी इसे संघर्ष नहीं कहते। मनोज का मानना था, ‘‘असली संघर्ष तो एक रिक्शावाले का होता है। अगर वो एक दिन भी रिक्शा नहीं खींचेगा तो वह कमा नहीं पाएगा। यह उसका सपना नहीं है....हम तो अपने सपनों के पीछे भाग रहे हैं। ये संघर्ष नहीं है।'' -
नयी दिल्ली.तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल' ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। इस फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन बैनर ‘मैत्री मूवी मेकर्स' ने सोशल मीडिया पर फिल्म के नवीनतम बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा करते हुए बताया कि ‘पुष्पा 2' ने रिलीज के तीन दिन में ही 621 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। स्टूडियो ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। इसने रिलीज के तीन दिन में ही 621 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।'' कंपनी के अनुसार, सुकुमार निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा-2' ने शनिवार को 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था, जिससे यह इस आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचने वाली फिल्म बन गई है। सुकुमार निर्देशित यह फिल्म 2021 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा: द राइज' का ‘सीक्वल' है।
फिल्म का दूसरा भाग हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम में डब संस्करणों के साथ बृहस्पतिवार को दुनिया भर में रिलीज हुआ और उसने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 294 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। इसने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी शुरुआत का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली की ‘आरआरआर' (223.5 करोड़ रुपये) के नाम यह रिकॉर्ड था। उसके बाद ‘बाहुबली 2' (217 करोड़ रुपये) और ‘कल्कि 2898 ई' (175 करोड़ रुपये) का स्थान था। फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल' के हिंदी संस्करण ने पहले दिन 72 करोड़ रुपये की कमाई कर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान' के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म जवान के हिंदी संस्करण ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये कमाए थे। मैत्री मूवी मेकर्स ने कहा कि हिंदी संस्करण ने तीसरे दिन 74 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी तीन दिन की कुल कमाई 205 करोड़ रुपये हो गई। -
नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम हिट फिल्म देने वाले वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है.। उन्होंने शादीशुदा होते ही भी हेमा मालिनी से शादी की थी। यहां तक कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए दूसरी शादी की थी और इसके लिए उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था। वहीं, धर्मेंद्र को लेकर एक किस्सा काफी चर्चित हुआ थी जब उन्होंने नशे में एक एक्टर की शादी तुड़वा दी थी। इस शादी तुड़वाने के पीछे उनका अपना मकसद था. आइए जानते हैं कि धर्मेंद्र ने ऐसा क्यों किया था।
धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर के साथ शादी की थी। इस शादी के बाद उनके चार बच्चे हुए. शादीशुदा धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को शादी करना आसान नहीं था। हेमा मालिनी के घरवाले उनकी शादी एक्टर जितेंद्र के साथ करवाने वाले थे. लेकिन हेमा मालिनी और जितेंद्र की शादी नहीं हो पाई और इसके पीछे धर्मेंद्र का हाथ था। .हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'हेमा मालिनीः बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में बताया गया है कि उनकी मां जया चक्रवर्ती अपनी बेटी की शादी जितेंद्र के साथ करने वाली थी। दोनों की सीक्रेट वेडिंग चेन्नई में होने वाली थी।हेमा मालिनी और जितेंद्र की शादी के बारे में धर्मेंद को पता चल गया तो वह एक्टर की गर्लफ्रेंड शोभा को लेकर चेन्नई पहुंच गए.। रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि धर्मेंद्र को वहां से जाने के लिए कहा गया लेकिन वह नहीं माने। बताया जाता है कि धर्मेंद्र जब वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे थे तब नशे में थे. वह हेमा मालिनी से बात करना चाहते थे। फाइनली धर्मेंद्र ने अकेले में एक्ट्रेस से बात की थी और दोनों इमोशनल हो गए।धर्मेंद्र उन्हें शादी के लिए मनाने लगे.। अब सबको हेमा मालिनी के जवाब का इंतजार था.। आखिरकार हेमा मालिनी ने जितेंद्र के साथ शादी करने से मना कर दिया.। जितेंद्र को ये बात बहुत नागवार गुजरी और उन्होंने अपने माता पिता को वहां से लिया और घर के लिए निकल गए. जितेंद्र ने बाद में शोभा कपूर के साथ शादी की थी। - तीन दिन में कमाए 500 करोड़ रुपयेहैदराबाद. मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन की अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज के सिर्फ तीन दिन में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। प्रोडक्शशन हाउस ‘माइथ्री मूवी मेकर्स' के नवीन येरनेनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। फिल्म की सफलता पर आयोजित कार्यक्रम में नवीन ने कहा कि फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ‘बुक माई शो' पर एक लाख टिकट बुक हो चुकी हैं। फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल' शुक्रवार को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषा में दुनिया भर में रिलीज हुई। फिल्म ‘पुष्पा 2' प्रोडक्शशन हाउस ‘माइथ्री मूवी मेकर्स' के बैनर तले बनी है।उन्होंने कहा, आप सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद। हमें इस बात पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि फिल्म ‘पुष्पा-2' सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने अब तक कुल 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हम बहुत खुश हैं। अभी बहुत लंबा सफर तय करना है। (फिल्म की सफलता की) भविष्यवाणियां अकल्पनीय लगती हैं।'' सुकुमार निर्देशित यह फिल्म 2021 की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज'' अगला हिस्सा है।
-
मुंबई. महान अभिनेता और निर्माता दिवंगत राज कपूर की जन्मशती के मौके पर ‘आग', ‘आवारा', ‘श्री 420', ‘संगम' और बॉबी सहित उनकी 10 अत्यंत लोकप्रिय फिल्में 13 से 15 दिसंबर तक भारत के अलग-अलग शहरों में दिखाई जाएंगी। राज कपूर के पोते और अभिनेता रणबीर कपूर ने पिछले महीने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में अपने दादा को याद करते हुए एक सत्र के दौरान इस महोत्सव की घोषणा की थी। बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘राज कपूर 100' नाम वाले इस कार्यक्रम को आर.के. फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और एनएफडीसी (नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। राज कपूर की जयंती 14 दिसंबर को है, जिससे एक दिन पहले फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू होगी और एक दिन बाद समाप्त होगी। उनकी फिल्मों के शो 40 शहरों और पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस के 135 सिनेमाघरों में दिखाए जाएंगे।
आयोजकों ने कहा कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले सभी सिनेमाघरों में फिल्म की टिकट की कीमत 100 रुपये होगी। राज कपूर के सबसे बड़े बेटे रणधीर कपूर ने कहा कि वे चाहते हैं कि दर्शक बड़े पर्दे पर उनके पिता के जादू और अभिनय को फिर से अनुभव करें। रणधीर कपूर ने एक बयान में कहा, “राज कपूर सिर्फ एक फिल्म निर्माता नहीं थे बल्कि वे एक दूरदर्शी व्यक्ति भी थे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा के भावनात्मक परिदृश्य को आकार दिया। उनकी कहानियां फिल्मों से कहीं बढ़कर हैं। उनकी फिल्में, दर्शकों की कई पीढ़ियों को जोड़ती हैं। यह उत्सव उनकी दूरदृष्टि की महानता के प्रति हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है।” रणबीर कपूर ने कहा, “हमें राज कपूर परिवार का सदस्य होने पर बहुत गर्व है।”
इस आयोजन के तहत दिखाई जाने वाली अन्य फिल्मों में ‘बरसात', ‘जागते रहो', ‘जिस देश में गंगा बहती है', ‘मेरा नाम जोकर' और ‘राम तेरी गंगा मैली' शामिल हैं। -
भूली बिसरी बातें...
-प्रशांत शर्मा
बॉलीवुड एक्टर और खलनायक प्राण किशन सिकंद को फिल्मी दुनिया में प्राण के नाम से जाना जाता है। प्राण अपने बेहतरीन अभिनय के चलते लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गए थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी और हिंदी फिल्मों से एक हीरो के तौर पर की थी.। मगर कुछ समय बाद ही वो फिल्मों में खलनायक की भूमिका में नजर आने लग गए थे.। प्राण खलनायक की भूमिका को इस तरह निभाते थे कि जैसे वो सच में उस किरदार को महसूस कर रहे हो। उनकी इस कमाल की अदाकारी के चलते वो बॉलीवुड के सबसे बड़े खलनायक बन गए थे। प्राण ने फिल्म मधुमती, जिस देश में गंगा बहती है और कश्मीर की कली जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। प्राण की लोकप्रियता इस तरह लोगों के बीच बढ़ गई थी कि मेकर्स को उनकी तस्वीर फिल्म के पोस्टर पर लगानी पड़ती थी.। कई फिल्मों में तो उनके शामिल होने का प्रचार तक किया जाता था.। उनकी लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही थी. । लोग उनको देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर फिल्म की टिकट के लिए लाइन लगाने लगे थे।. इसके चलते प्राण ने अपनी फीस भी बढ़ा कर दुगनी कर दी थी।. प्राण मंजे हुए एक्टर्स अमिताभ बच्चन, जितेंद्र, धर्मेंद्र और सुनील दत्त को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए थे.।
90 के दशक में प्राण अपने खलनायक के रूप से हर घर में लोकप्रिय हो गए थे मगर प्राण के खलनायक रूप से अच्छे -अच्छे कांप जाते थे.। प्राण की खलनायक छवि लोगों के बीच उस समय इतनी बुरी बन गई थी कि वो अपने बच्चों का नाम प्राण रखने से इनकार कर देते थे.। छोटे -छोटे बच्चों को उन्हें फिल्मों में देखकर डर लगने लगता था ।प्राण आज भी एक खलनायक के रूप में लोगों के जहन का हिस्सा हैं ।1998 में प्राण को दिल का दौरा पड़ गया था जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी और 2013 में उनका निधन हो गया था । उन्होंने 350 से अधिक फ़िल्मों में काम किया। उन्होंने खानदान (1942), पिलपिली साहेब (1954) और हलाकू (1956) जैसी फ़िल्मों में मुख्य अभिनेता की भूमिका निभायी। उनका सर्वश्रेष्ठ अभिनय मधुमती (1958), जिस देश में गंगा बहती है (1960), उपकार (1967), शहीद (1965), आँसू बन गये फूल (1969), जॉनी मेरा नाम (1970), विक्टोरिया नं॰ 203 (1972), बे-ईमान (1972), ज़ंजीर (1973), डॉन (1978) और दुनिया (1984) फ़िल्मों में माना जाता है। - नयी दिल्ली। अभिनेता विक्रांत मैसी ने कुछ समय के लिए अभिनय की दुनिया से दूरी बनाने की सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि अब पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए घर लौटने का समय आ गया है। विक्रांत मैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य मंत्रियों के साथ संसद के पुस्तकालय भवन स्थित बालयोगी सभागार में अपनी नयी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट' देखने से पहले यह घोषणा की थी। उन्होंने अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट' के सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ सप्ताह बाद अभिनय की दुनिया से दूरी बनाने की घोषणा की है। धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का दावा किया गया है, जिसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। विक्रांत मैसी ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं, इसके बावजूद वह चिंतित नहीं है क्योंकि यह फिल्म ‘‘पूरी तरह तथ्यों पर आधारित'' है। ‘12 वीं फेल' तथा ‘सेक्टर 26' जैसी फिल्मों के जरिये अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके मैसी (37) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर लिखा, ‘‘मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हालांकि जिंदगी में आगे बढ़ते हुए मुझे एहसास हुआ है कि एक पति, एक पिता और एक बेटे के तौर पर जिम्मेदारी संभालने और घर वापस लौटने का समय आ गया है।'' मैसी की पत्नी एवं अभिनेत्री शीतल ठाकुर है। दंपति फरवरी में बेटे के माता पिता बने थे।टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधू', फिल्म ‘लुटेरा', ‘ए डेथ इन द गंज' और ‘कार्गो'' के साथ-साथ वेब सीरीज ‘मिर्जापुर' में काम कर चुके मैसी ने कहा कि 2025 में उनकी एक और फिल्म रिलीज होने वाली है। अभिनेता ने कहा, ‘‘2025 में आखिरी बार मिलेंगे...जब तक (वापसी के लिए) समय उचित न लगे। आखिरी दो फिल्में और कई वर्षों की यादें। एक बार फिर शुक्रिया... हमेशा आप सभी का ऋणी रहूंगा।'' दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और अन्य मंत्रियों के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद मैसी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के साथ फिल्म देखना एक ऐसा अनुभव था जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने फिल्म देखने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक अलग तरह की घबराहट भी रही और खुशी भी हुई कि मुझे उनके साथ फिल्म देखने का मौका मिला। मैं लोगों से आग्रह करूंगा कि वे सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखें...अगर आप मुझसे पूछें तो यह मेरे करियर का सबसे अच्छा पल है जब मुझे प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने का मौका मिला है।'' मैसी की इस घोषणा से उनके कई प्रशंसक हैरान है और वह पूछ रहे हैं कि विक्रांत ने कुछ समय के लिए या फिर हमेशा के लिए अभिनय की दुनिया से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनय से ब्रेक लेने का एलान किया है। हाल ही में अभिनेता फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आए थे। इससे पहले, उन्हें '12वीं फेल' और 'सेक्टर 36' जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए सराहा गया था। यह उम्मीद की जा रही थी कि विक्रांत इस सफलता का फायदा उठाकर आगे बढ़ेंगे, लेकिन अभिनेता ने अचानक से ब्रेक लेने का फैसला किया है। 37 वर्ष की उम्र में फिल्मों से दूरी बनाने के उनके फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है।विक्रांत ने सोमवार सुबह (2 दिसंबर) को अपने फैंस को चौंकाते हुए यह घोषणा की कि वह 2025 के बाद अभिनय से ब्रेक ले लेंगे। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक नोट में उन्होंने लिखा, "पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया, लेकिन जैसे ही मैं आगे बढ़ा तो मुझे यह एहसास हुआ कि एक पति, पिता, बेटे और एक अभिनेता के रूप में भी अब खुद को पुनः संरेखित करने और घर लौटने का समय आ गया है।"रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्रांत फिलहाल दो फिल्मों - 'यार जिगरी' और 'आंखों की गुस्ताखियां' पर काम कर रहे हैं। इन फिल्मों के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने लिखा, "2025 में हम एक आखिरी बार मिलेंगे। पिछली दो फिल्में और कई सालों की यादों के लिए एक बार फिर धन्यवाद।"विक्रांत मैसी को उनकी दमदार अदाकारी के लिए जाना जाता है। छोटे पर्दे से शुरुआत कर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है। पिछले साल रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 12वीं फेल में नजर आए थे। इस फिल्म से वह काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म काफी ज्यादा सफल रही थी। वहीं, ओटीटी पर भी इसे दर्शकों समेत फिल्मी हस्तियों ने खूब सराहा था।गौरतलब है कि विक्रांत की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक 28 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।
- हैदराबाद. अभिनेता नागार्जुन ने मंगलवार को अपने छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी की जैनब रावदजी से सगाई की घोषणा की। अखिल की सगाई की खबर ऐसे समय में सामने आई, जब चार दिसंबर को उनके बड़े भाई नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला की शादी होनी है। नागार्जुन ने एक्स पर लिखा, ‘‘हमें अपने बेटे अखिल अक्किनेनी की होने वाली बहू जैनब रावदजी से सगाई की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। जैनब का परिवार में स्वागत करते हुए हम बेहद प्रसन्न हैं। कृपया युवा जोड़े को बधाई देने के लिए हमारे साथ जुड़ें और उन्हें प्यार, खुशी और आपके अनगिनत आशीर्वाद से भरा जीवन जीने की शुभकामनाएं दें।'' सगाई अभिनेता के पारिवारिक आवास पर हुई और इसमें परिवार के करीबी सदस्य शामिल हुए।नागार्जुन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि जैनब, जुल्फी रावदजी की बेटी हैं और एक कलाकार हैं। अखिल ने भी समारोह की तस्वीरों के साथ अपने ‘इंस्टाग्राम' पर यह जानकारी साझा की
-
नयी दिल्ली. दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान को मलयालम फिल्म 'द गोट लाइफ' के संगीत के लिए ‘हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवार्ड्स (एचएमएमए)-2024' में ‘ट्रॉफी' से सम्मानित किया गया है। ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार को बुधवार को लॉस एंजिल्स के एवलॉन थिएटर में आयोजित एक समारोह में संगीत - स्वतंत्र फिल्म (विदेशी भाषा) श्रेणी में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत फिल्म 'द गोट लाइफ' के निर्देशक ब्लेसी ने समारोह में रहमान की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया। रहमान ने पुरस्कार जीतने के बाद एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘विदेशी भाषा की फिल्म 'द गोट लाइफ' के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत का यह पुरस्कार प्राप्त करना अविश्वसनीय सम्मान की बात है। मैं इस संगीत को मान्यता देने के लिए हॉलीवुड म्यूजिक एंड मीडिया अवार्ड्स का बहुत आभारी हूं। '' संगीतकार ने कहा कि 'द गोट लाइफ' जो बेन्यामिन के 2008 के उपन्यास पर आधारित है।
-
नयी दिल्ली. दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री नयनतारा ने शाहरुख खान, चिरंजीवी, राम चरण और अन्य निर्माताओं का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स पर आए उनके वृत्तचित्र में अपनी फिल्मों के अंश का उपयोग करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्रदान किया था। बुधवार रात सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट में नयनतारा ने उन सभी निर्माताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके वृत्तचित्र "नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल" के लिए बिना किसी झिझक या देरी के अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया। यह पोस्ट नयनतारा द्वारा अभिनेता धनुष पर उनकी 2015 की तमिल फिल्म "नानुम राउडी धान" के फुटेज का उपयोग करने की अनुमति देने से इनकार करने के कुछ दिनों बाद आई है। उन्होंने कहा, "मैंने जिन भी फिल्मों में काम किया है, वे मेरे जीवन में बहुत महत्व रखती हैं, क्योंकि सिनेमा में मेरी यात्रा अनगिनत खुशनुमा पलों से भरी हुई है। इनमें से कई फिल्में मेरे दिल के बहुत करीब हैं और मैं उन यादों और दृश्यों को अपनी डॉक्यूमेंट्री में शामिल करना चाहती थी।" नयनतारा ने कहा, "जब मैंने अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित निर्माताओं से संपर्क किया, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट या देरी के उन्हें प्रदान कर दिया। मैं उन सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं।" बॉलीवुड से उन्होंने अभिनेता शाहरुख और उनकी पत्नी निर्माता गौरी खान को धन्यवाद दिया।
नयनतारा ने तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के साथ-साथ लाइका प्रोडक्शंस के सुभाष करण अलीराजा और एजीएस एंटरटेनमेंट की टीम एस. अघोरम, एस. गणेश और एस. सुरेश को भी धन्यवाद दिया। नयनतारा ने तेलुगु फिल्म उद्योग से चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण का आभार व्यक्त किया। -
चेन्नई । केंद्रीय गृह मंत्रालय में अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड के महानिदेश विवेक श्रीवास्तव तथा तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक शंकर जिवाल ने तमिलनाडु होमगार्ड सगंठन के बारे में एक लघु फिल्म जारी की है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रति इन कर्मियों की निस्वार्थ सेवा के बारे में जागरूकता पैदा करना है। तमिलनाडु के डीजीपी कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि हाल में होमगार्ड अधिकारियों के लिए एक टेलीफोन निर्देशिका भी जारी की गई है। विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘तमिलनाडु के होमगार्ड अपने आदर्श वाक्य ‘‘निष्काम सेवा'' के अनुसार लोगों की सेवा कर रहे हैं। वे बंदोबस्त, यातायात नियमन आदि में मदद करते हैं और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव और पुनर्वास गतिविधियों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।'' इसमें बताया गया कि वे हेलमेट के उपयोग, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के बारे में जागरूकता पैदा करने में भी शामिल हैं।
-
नयी दिल्ली। अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" ने पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। धीरज सरना के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। प्रोडक्शन बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स ने ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट में फिल्म की पहले दिन की कमाई के बारे में जानकारी दी। बैनर ने पोस्टर साझा किया, जिसमें फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े दिए गए हैं। पोस्टर के साथ लिखा है, "सच्चाई, सहनशीलता और साहस की कहानी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।" "द साबरमती रिपोर्ट" की निर्माता एकता आर. कपूर, शोभा कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन हैं।
-
मुंबई। फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने कहा है कि उन्होंने सुभाष घई को हमेशा अपना द्रोणाचार्य माना है क्योंकि जमशेदपुर में रहकर पढ़ाई करने के दौरान घई की फिल्मों ने उन्हें कहानी कहने की कला सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। घई ने यहां ‘नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स' में पत्रकार और लेखिका सुवीन सिन्हा द्वारा उनके साथ लिखी अपनी आत्मकथा ‘‘कर्माज चाइल्ड'' का विमोचन किया। इसे हार्परकॉलिन्स ने प्रकाशित किया है। अली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप सुभाष घई की फिल्मों के संगीत के बारे में जानते हैं। उनकी फिल्मों का संगीत बहुत लोकप्रिय है और आपके दिल को छू जाता है। उन्होंने अच्छे और लोकप्रिय संगीत के बीच एक सुंदर संतुलन बनाए रखा है।'' अली ने कहा, ‘‘आप दृश्य या अदृश्य गुरुओं से अच्छी चीजें सीखते रहते हैं। जब मैं जमशेदपुर में एकलव्य की तरह था, तब सुभाष घई एक द्रोणाचार्य की तरह थे और मैंने उनकी फिल्मों से सीखा।'' अली ने कहा कि उन्होंने किताब पूरी तरह से नहीं पढ़ी है, लेकिन उन्होंने जो अध्याय पढ़े हैं, वे फिल्मों और जीवन के बारे में बहुत अच्छी बातें सिखाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कर्माज चाइल्ड'' ऐसी पुस्तक है जिसे हर फिल्म प्रेमी को अवश्य पढ़ना चाहिए।
‘‘जब वी मेट'', ‘‘रॉकस्टार'', ‘‘तमाशा'' और ‘‘लव आज कल'' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अली ने कहा कि घई की 1983 की प्रेम कहानी ‘‘हीरो'' ने उनके जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला। ‘‘हीरो'' में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि ने अभिनय किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस उम्र में, वह सब देख रहा था, वह संगीत सुन रहा था और जिस तरह से सुभाष जी ने वह फिल्म बनाई थी, उसका मुझ पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा। मैं हमेशा अपने दोस्तों को 'हीरो' की कहानी सुनाया करता था और धीरे-धीरे स्कूल में मेरा झुकाव ड्रामा की ओर हुआ।'' अली ने घई के साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘सुभाष जी मेरी फिल्म 'सोचा न था' देखने आए थे। वह इतने बड़े व्यक्तित्व थे कि मैं उनके सामने खड़ा होने की हिम्मत भी नहीं कर पाया। सौभाग्य से उन्हें मेरी फिल्म पसंद आई। उस समय फिल्म मुश्किल में थी, यानी रिलीज नहीं हो पा रही थी और कुछ पैसों की जरूरत थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए सुभाष जी ने टीवी अधिकार खरीदे ताकि फिल्म रिलीज हो सके। उनका नजरिया था कि फिल्म अच्छी और प्यारी है, इसे रिलीज होना ही चाहिए। बाद में उन्होंने मुझे भी साइन कर लिया। जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो वह एक देवता की तरह थे जिन्होंने मुझे बचाया और मेरी फिल्म रिलीज करायी।'' ‘‘कर्मा'', ‘‘खलनायक'', ‘‘राम लखन'', ‘‘हीरो'', ‘‘परदेस'' और ‘‘ताल'' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर घई ने कहा कि वह अपने संस्मरण को लेकर खुश होने के साथ-साथ घबराये भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी आप फिल्मों में कोई कहानी सुनाते हैं तो उसमें कई बार अच्छी और बुरी चीजें (जुड़ी) होती हैं। आपने कुछ लोगों के खिलाफ बोला है और आपको कुछ लोगों से सहमत होना है। इसलिए, यह दौर उतार-चढ़ाव वाला है, निर्देशक की दुविधा वाला है। मैंने अपने अनुभव को अपने नजरिये से व्यक्त किया है।'' फिल्म निर्माता घई (79) ने कहा कि जब नये निर्देशक उनकी फिल्मों की तारीफ करते हैं और उनके काम की सराहना करते हैं तो उन्हें “अच्छा” लगता है। -
लॉस एंज्लिस। भारतीय मूल की अमेरिकी अभिनेत्री पूर्णा जगन्नाथन एचबीओ की ड्रामा सीरीज 'लैंटर्न' में अभिनय करती नजर आएंगी। खबर के अनुसार "ग्रीन लैंटर्न" डीसी कॉमिक पर आधारित यह शो क्रिस मुंडी, डेमन लिंडेलोफ और टॉम किंग द्वारा निर्मित है। जगन्नाथन 'लैंटर्न' सीरीज के लिए पहले से ही घोषित कलाकारों काइल चैंडलर, आरोन पियरे, केली मैकडोनाल्ड और गैरेट डिलाहंट के साथ अभिनय करेंगी। जगन्नाथ को 'द नाइट ऑफ' और 'नेवर हैव आई एवर' जैसे लोकप्रिय शो में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। आठ एपिसोड वाली इस सीरीज का निर्माण एचबीओ ने वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन और डीसी स्टूडियो के सहयोग से किया है।
-
नई दिल्ली। . बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आइकॉनिक फिल्म ‘कल हो ना हो’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है.। इस फिल्म का रि-रिलीज 15 नवंबर 2024 को किया जाएगा, और खास बात यह है कि इस क्लासिक फिल्म की 21वीं वर्षगांठ 28 नवंबर को है.। निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.। ‘कल हो ना हो’ ने अपने समय में दर्शकों के दिलों को छुआ और आज भी इस फिल्म को एक विशेष स्थान प्राप्त है।. शाहरुख खान के फैंस के लिए यह एक खास मौका है, जहां वे अपने पसंदीदा सुपरस्टार को बड़े पर्दे पर फिर से देख पाएंगे।.
इस रि-रिलीज को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और सोशल मीडिया पर भी यह खबर चर्चा में है.। उम्मीद की जा रही है कि सिनेमाघरों में इस फिल्म को दोबारा देखने के लिए शाहरुख खान के फैंस भारी संख्या में जुटेंगे और इस खास अवसर को सेलिब्रेट करेंगे। -
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। निम्रत का नाम अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ा जा रहा है।. दावा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इसी वजह से ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन से अलग हो रही है।. इन तमाम अफवाहों पर निम्रत ने बेशक कुछ ज्यादा न कहा हो, लेकिन वह अपने करियर पर पूरा ध्यान दे रही हैं।. निम्रत के हाथ अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म लग गई है, जिसके बाद अब वह सिनेमाघरों में खिलाड़ी कुमार के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निम्रत कौर, अक्षय कुमार के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स में नजर आने वाली हैं. । दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में निम्रत कौर का काफी धांसू रोल होगा, जिसके लिए निम्रत जल्द ही तैयारी शुरू करती नजर आएंगी. ब। ता दें कि निम्रत कौर अक्षय कुमार के साथ 8 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'एयरलिफ्ट' में भी नजर आई थीं।. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था.। ऐसे में अक्षय कुमार के फैंस एक्टर संग निम्रत कौर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।. अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' में सारा अली खान का नाम भी जुड़ चुका है.। दावा है कि निम्रत और अक्षय कुमार के पास स्काई फोर्स के अलावा भी कई बड़ी फिल्में लाइन में लगी हैं. ।उनके हाथ में 'शंकरा', 'जॉली एलएलबी 3', 'हाउसफुल' का पांचवा पार्ट, 'वेलकम टू द जंगल' , 'भूत बंगला', 'हेरा फेरी 3' और 'कनप्पा' भी लाइन में लगी है। -
चेन्नई । प्रख्यात तमिल अभिनेता ‘दिल्ली' गणेश का बीमारी के कारण यहां उनके आवास पर शनिवार देर रात निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। वह 80 वर्ष के थे। ‘दिल्ली' गणेश के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा और दो बेटियां हैं। उन्हें उनकी विभिन्न सहायक भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, जिनमें हास्यपूर्ण और नकारात्मक भूमिकाएं भी शामिल हैं। फिल्म जगत ने उनके निधन पर शोक जताया और अभिनेताओं और फिल्म निर्देशकों ने गणेश के आवास पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।
तमिलनाडु सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने पुष्पांजलि अर्पित की। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गणेश के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि यह तमिल सिनेमा उद्योग के लिए "बड़ी क्षति" है। उन्होंने विभिन्न फिल्मों और टेलीविजन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं को भी याद किया। सोशल मीडिया पर अभिनेता रजनीकांत और अभिनेता एवं नेता विजय सहित कई मशहूर हस्तियों ने 80 वर्षीय अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया। तिरुनेलवेली के रहने वाले गणेश के अभिनय करियर की शुरुआत 1960 के दशक में हुई थी जब उन्होंने दिल्ली में नाटकों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाईं। दिल्ली में उन्होंने एक दशक तक असैन्य पद पर भारतीय वायुसेना में काम किया था। बाद में, वह भारतीय वायुसेना की नौकरी से इस्तीफा देकर चेन्नई आ गए और अभिनेता ‘कथड़ी' राममूर्ति की मंडली में शामिल हो गए। उन्होंने ‘डाउरी कल्याणम' समेत कई नाटकों में अभिनय किया। जब दिग्गज फिल्म निर्देशक के. बालचंदर ने 1977 में नाटक ‘पत्तिनाप्रेवसम' पर आधारित एक फिल्म बनाई तो गणेश को सिनेमा जगत में काम करने का पहला अवसर मिला। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और रजनीकांत, कमल हासन तथा विजयकांत समेत शीर्ष सितारों के साथ फिल्मों में शानदार मुख्य भूमिकाएं निभाईं। कमल हासन की फिल्म ‘माइकल मदाना कामराजन' और ‘एव्वई षणमुगी' में गणेश की भूमिकाएं खूब पसंद की गईं। उन्होंने हासन की ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘अबूर्वा सगोथारारगल' (हिंदी में अप्पू राजा) में एक खलनायक की भी यादगार भूमिका निभाई। मंच पर नाटकों में गणेश के अभिनय ने संवाद अदायगी के मामले में उन्हें फिल्म जगत में मजबूत पहचान दी और चार दशकों के अपने करियर में उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में विविध प्रकार की भूमिकाएं निभाईं। वह वेब सीरीज में भी काफी सक्रिय रहे। उन्हें तमिलनाडु सरकार के कलाईममानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चूंकि वह लंबे समय तक दिल्ली में रहे तो सिनेमा में आने पर इस शहर का नाम उनके नाम के आगे जुड़ गया। हाल ही में, दिल्ली गणेश को नादिगर संगम (अभिनेता संघ), जिसे औपचारिक रूप से साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएश कहा जाता है, द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अभिनेता के बेटे महा दिल्ली गणेश ने पत्रकारों को बताया कि उनके पिता को उम्र संबंधी बीमारियां थीं और उनका उपचार किया जा रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘बीती रात जब हमने दवा देने के लिए उन्हें जगाने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। एक चिकित्सक ने उनका निधन हो जाने की पुष्टि की।'' परिवार ने एक बयान में कहा कि दिल्ली गणेश का नौ नवंबर को रात 11 बजे निधन हो गया।