- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रविवार को कहा कि उन्हें अपनी चिंता के कारणों को पहचानने में काफी समय लगा और वह अपने दैनिक जीवन को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने के लिए इन लक्षणों के बारे में जागरूक होने की कोशिश करती हैं। इंस्टाग्राम पर ‘कुछ भी पूछें' (एएमए) सत्र में भट्ट (30) से उनके प्रशंसकों और फॉलोअर्स ने सवाल पूछे। एक उपयोगकर्ता ने पूछा कि वह चिंता-घबराहट से कैसे निपटती हैं, तो आलिया ने कहा, ‘‘हम सभी में कुछ चीजें होती हैं जो हमारी चिंता को बढ़ा सकती हैं। उदाहरण के लिए, मैं किसी भी अचानक बदलाव या ऐसी स्थिति से बहुत परेशान हो जाती हूं जिस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है। हालांकि मुझे इसे समझने में काफी समय लगा।'' अभिनेत्री ने कहा, ‘‘तो इनमें से किसी भी क्षण से पहले, मैं बस कोशिश करती हूं और इसके बारे में सचेत रहती हूं। लेकिन यदि यह बहुत ज्यादा है, तो मैं खुद को परखने और जैसा महसूस करती हूं वैसा महसूस करने के लिए छोड़ देती हूं। आप जो महसूस करते हैं उसे नियंत्रित करने की कोशिश कभी-कभी काफी नुकसान पहुंचाती है।'' उन्होंने कहा, ‘‘किसी ऐसे व्यक्ति से बात करनी चाहिए जिस पर आप भरोसा कर सकें। इससे मदद मिलती है।''यह पहला मौका नहीं है, जब आलिया ने अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात की। अगस्त में एएमए के एक अन्य सत्र में आलिया ने साझा किया था कि वह चिंता के दौरे से निपटने के लिए ‘पांच इंद्रियों की तकनीक'-चीज को देखने, सुनने, छूने, सूंघने और चखने-पर ध्यान केंद्रित करती है। एक अन्य उपयोगकर्ता ने पूछा कि वह अलगाव की चिंता से कैसे निपटीं।आलिया और अभिनेता रणबीर कपूर की 13 महीने की एक बेटी है जिसका नाम राहा है।आलिया कहा, ‘‘इससे बाहर आ पाना कभी आसान नहीं होता। लेकिन मुझे लगता है कि इसे बदलने में थोड़ा समय लगेगा। यह जानकर कि जब मैं दूर हूं तब भी वह परिवार के साथ है, मुझे थोड़ा कम कसूरवार महसूस होता है।'' आलिया इन दिनों वासन बाला द्वारा निर्देशित ‘‘जिगरा'' की शूटिंग कर रही हैं।
- मुंबई। बीते जमाने की मशहूर अदाकारा तनुजा को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण रविवार शाम को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक सूत्र ने बताया कि 80 वर्षीय अभिनेत्री जुहू स्थित एक अस्पताल के सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं। ‘वह निगरानी में हैं। उन पर इलाज का असर हो रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है।'' लोकप्रिय अभिनेत्री तनुजा ने कई हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है। वह गुजरे जमाने की स्टार शोभना समर्थ और निर्माता कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं। वह बीते जमाने की मशहूर अदाकारा नूतन की बहन और लोकप्रिय स्टार काजोल की मां हैं। तनुजा को ‘बहारें फिर भी आएंगी', ‘ज्वेल थीफ', ‘हाथी मेरे साथी' और ‘मेरे जीवन साथी' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
- मुंबई। स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह में अपनी पोती आराध्या बच्चन के प्रदर्शन से गदगद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि मंच पर आराध्या का प्रदर्शन बेहद स्वाभाविक था।अमिताभ बच्चन शुक्रवार को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में आराध्या के माता-पिता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अपने ब्लॉग पर 81 वर्षीय अमिताभ ने लिखा कि वह आराध्या के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए हैं।उन्होंने शनिवार को लिखा, ‘‘आराध्या के स्कूल कॉन्सर्ट में थोड़ा व्यस्त था। उसने कितना जबरदस्त प्रदर्शन किया। वह हम सभी के लिए गर्व का पल रहा। मंच पर वह छोटी बच्ची कितनी स्वाभाविक थी। खैर, वह अब इतनी छोटी नहीं रही।'' इससे पहले उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया था, ‘‘संतान की उपलब्धियों पर गर्व और खुशी।''सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, 12 वर्षीय आराध्या ने 2015 की फिल्म ‘‘डिसेंडेंट्स'' के गाने ‘‘एविल लाइक मी'' पर प्रदर्शन किया था। ऐश्वर्या (50) को भी अपनी बेटी के प्रदर्शन को रिकॉर्ड करते समय आराध्या के लिए उत्साहित होते हुए देखा गया।
-
मुंबई. अभिनेता सनी देओल का मानना है कि उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' ने उन्हें युवा दर्शकों के साथ संपर्क स्थापित करने में मदद की, जिसकी वजह से अब युवाओं ने उनकी पुरानी फिल्में देखनी शुरू कर दी है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'गदर 2' अगस्त में रिलीज हुई थी और साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक बन गई थी। फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। 'गदर 2', वर्ष 2001 में रिलीज हुई 'गदर: एक प्रेम कथा' की अगली कहानी थी। सनी ने कहा, ‘‘गदर 2' में मेरे सभी प्रशंसक और अन्य लोग उस तरह का सिनेमा देखना चाहते थे जैसा कि उन्होंने 'गदर' में देखा था इसलिए हमने कहानी को उसी तरीके से रखा और लोग उस किरदार को देखने के लिए आए, जो उनके दिलों में बसा हुआ था।'' सनी ने बताया, ''इसकी खूबसूरती यह थी कि नयी पीढ़ी अब मुझसे जुड़ चुकी है। नहीं तो मैं उनसे जुड़ नहीं पाता। उन्होंने देखा कि मैंने 'गदर 2' में क्या किया और अब वे मेरी कुछ पुरानी फिल्में देख रहे हैं।'' सनी ने कहा कि जब 'गदर 2' रिलीज हुई तो वह कुछ सिनेमा घरों में गये, जहां दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया को देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गये।
-
मुंबई। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की दुनिया के इस स्टार्स इस साल दुनिया छोड़कर चले गए। साल 2023 उन स्टार्स के परिवार के लिए काफी दुख दायक रहा है। अब इन सब के बीच सिंगर की निधन की खबर सामने आ रही है। ब्राजीलियाई गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक की निधन की खबर ने सबको हैरान कर के रख दिया है। पेड्रो हेनरिक एकदम स्वस्थ थे । इस खबर के मिलने के बाद पेड्रो हेनरिक के फैंस काफी दुखी नजर आए। पेड्रो हेनरिक के निधन से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
30 साल के ब्राजीलियाई गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। सिंगर को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हार्ट अटैक आया, जो उनकी मौत की वजह बना। अब पेड्रो हेनरिक के लास्ट लाइव परफॉर्मेंस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में पेड्रो हेनरिक गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एकदम से सिंगर लड़खड़ा जाते हैं। जिसके बाद पेड्रो हेनरिक सीधे जमीन पर गिर जाते हैं। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोह हैरान हो गए। पेड्रो हेनरिक के निधन की खबर ने सबको हैरान कर दिया है। 30 साल की उम्र पेड्रो हेनरिक का हार्ट अटैक से निधन हो जाना सबको परेशान कर रहा है।मशहूर सिंगर केके का निधन भी कुछ इसी प्रकार हुआ था। सिंगर केके का कोलकाता में एक कंसर्ट के दौरान निधन हो गया है। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर को अटैक आया और वो ये दुनिया छोड़कर हमेशा के लिए चले गए। सिंगर केके के लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इन सब के बाद पेड्रो हेनरिक के निधन की खबर ने एक बार फिर लोगों को हैरान कर दिया है। -
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और साईं पल्लवी स्टारर फिल्म 'रामायण' को लेकर इन दिनों खासा बज है। सुपरस्टार रणबीर कपूर और साईं पल्लवी स्टारर निर्देशक नीतेश तिवारी की मूवी 'रामायण' को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। खबर है कि सुपरस्टार रणबीर कपूर की अपकमिंग मूवी 'रामायण' जल्दी ही फ्लोर पर पहुंचने वाली है। रणबीर कपूर की मूवी 'एनिमल' की बंपर सक्सेस के बाद मेकर्स उनकी अगली फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और साईं पल्लवी प्रभु श्रीराम और मां सीता की अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। जबकि, खबर है कि मूवी 'रामायण' में 'केजीएफ 2' स्टार यश रावण के रोल में दिखेंगे। इतना ही नहीं, मूवी में सनी देओल हनुमान का किरदार निभाते दिखेंगे।
ताजा रिपोर्ट की मानें तो मूवी 'रामायण' को साल 2024 की पहली तिमाही मेकर्स शुरू करने वाले हैं। खबर के मुताबिक फिल्म की शूटिंग मार्च 2024 में शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक नीतेश तिवारी फरवरी और मार्च 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। ये मूवी जबरदस्त वीएफएक्स के साथ बनेगी। जिसके लिए मेकर्स ऑस्कर विनिंग वीएफएक्स कंपनी डीएनईजी का सहारा लेगी। मेकर्स इस मूवी की 3डी स्तर की विजुएल अपीलिंग बनाने की तैयारी में हैं। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है। जिसमें सभी किरदारों के लिए लुक टेस्ट्स किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, इस मूवी की शूटिंग केजीएफ 2 स्टार यश जुलाई के महीने से शुरू करेंगे। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की दुनिया में खबर है कि वो इस मूवी को अपनी हालिया एनाउंस हुई निर्देशक गीतू मोहनदास की मूवी 'टॉक्सिक' की शूटिंग पूरी होने के बाद शुरू करेंगे।
दिलचस्प बात ये है कि तमिल फिल्म स्टार साईं पल्लवी की पहली हिंदी मूवी होगी। साईं पल्लवी कॉलीवुड की जानी-मानी स्टार हैं। साईं पल्लवी ने अब तक कई हिट फिल्में दर्शकों को दी हैं। अदाकारा ने लव स्टोरी, प्रेमम, मारी 2 जैसी हिट फिल्में दी हैं। अगर अदाकारा नीतेश तिवारी की इस फिल्म को साइन करती हैं तो ये एक्ट्रेस साईं पल्लवी की डेब्यू हिंदी मूवी होगी। इसके साथ ही इस मूवी में रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की फ्रेश जोड़ी दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी। -
मुंबई. अभिनेता शाहरुख खान बृहस्पतिवार को बेटी सुहाना खान के साथ शिरडी में श्री साईबाबा समाधि मंदिर पहुंचे। शाहरुख, जम्मू के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा करने के दो दिन बाद महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी शहर में स्थित प्रसिद्ध साई मंदिर गए। शाहरुख और अभिनेत्री सुहाना के साथ अभिनेता की मैनेजर पूजा ददलानी भी थीं। वे मंदिर जाने के दौरान पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के घेरे में थे। ‘पठान' और ‘जवान' जैसी हिट फिल्मों के बाद ‘डंकी' शाहरुख की 2023 की तीसरी और साल की आखिरी फिल्म है। राजकुमार हिरानी निर्देशित यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा बताई जा रही है। फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है। सुहाना (23) ने हाल में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘‘द आर्चीज'' से अभिनय के अपने करियर की शुरूआत की है।
- बेंगलुरु। कन्नड़ की मशहूर अभिनेत्री लीलावती को बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी जिनका आठ दिसंबर को निधन हो गया था। अंतिम दर्शनों के लिए 86 वर्षीय अभिनेत्री का पार्थिव शरीर शहर के बाहरी इलाके नेलमंगला के आंबेडकर मैदान में रखा गया जहां बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। लीलावती ने मलयालम, तमिल और तेलुगु सहित 600 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्हें सांस लेने में परेशानी और बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम श्वांस ली।
-
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल अपनी हालिया रिलीज मूवी 'गदर 2' की बड़ी सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इस फिल्म की सफलता के बाद एक्टर के पास फिल्ममेकर्स की लाइन लग गई है। यही नहीं, फिल्म स्टार सनी देओल को अब साउथ फिल्ममेकर्स की ओर से भी ऑफर मिलने लगे है। इस बीच खबर हाथ लगी है कि एक्टर ने साउथ के एक नामचीन सितारे को उनकी ही अगली फिल्म में रिप्लेस कर दिया है। इस खबर से साउथ ही नहीं, बॉलीवुड फिल्मी गलियारों में भी हड़कंप मच गया है। सनी देओल की धारदार एक्टिंग के फैंस सालों से दीवाने हैं। उनकी क्रेज अब साउथ इंडिया तक फैलने लगा है। इस फिल्म को निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी बना रहे थे। फिल्म के साउथ की जानी-मानी मूवी प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवीमेकर्स बना रहे हैं। रवि तेजा के साथ साउथ फिल्ममेकर्स पहले ही अपनी इस बिग बजट मूवी का ऐलान कर चुके थे। लेकिन फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ के पार जा रहा था। रवि तेजा के साथ इससे पहले मूवी मेकर्स ने अपनी सुपरहिट मूवी 'क्रैक' भी दी थी। हालांकि इस ब्लॉकबस्टर मूवी के बाद दोबारा रवि तेजा एक भी बड़ी हिट मूवी नहीं दे पाए हैं। उनकी पिछली रिलीज मूवीज बॉक्स ऑफिस पर फुस्स ही साबित हुईं। ऐसे में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में बज है कि मूवी निर्माता रवि तेजा के साथ अपनी अगली फिल्म पर बड़ा दांव नहीं खेलना चाह रहे थे।
इस बजट को मैंटेन करने के लिए निर्माताओं ने रवि तेजा से उनकी फिल्म में कटौती करने की मांग रखी थी। जिसे रवि तेजा ने ठुकरा दिया। इसके बाद मूवी मेकर्स ने इस मूवी में किसी और मास हीरो की तलाश शुरू कर दी। जो 'गदर 2' स्टार सनी देओल पर आकर पूरी हुई। निर्माताओं का मानना है कि इस फिल्म में किसी सीनियर हीरो की जरूरत है। जो मास अपील रखता हो। ऐसे में 'गदर 2' स्टार सनी देओल इस फिल्म के लिए बेस्ट च्वॉइस होंगे। हालांकि अभी तक इस खबर की निर्माताओं ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। न ही अभी ये पता लगा है कि सनी देओल ने मूवी साइन की है या नहीं। संभव है कि आने वाले दिनों में इसे लेकर निर्माता कोई बड़ा ऐलान करें। - मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की हालिया रिलीज मूवी एनिमल सिनेमाघरों में धमाका कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज के महज 8वें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करनी शुरू कर दी है। रिलीज के महज 8वें दिन ही वर्ल्डवाइड स्तर पर 600 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। जबकि, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ये मूवी 380 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही रणबीर कपूर ने अपनी पिछली ब्लॉकबस्टर मूवी 'संजू' का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। इसके साथ ही मूवी ने टॉप 10 ऑल टाइम ग्रोसर बॉलीवुड मूवीज की लिस्ट में धमाकेदार एंट्री कर ली है। देखें लिस्ट।जवानबॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मूवी जवान इस लिस्ट में टॉप पर है। मूवी ने अपने रनटाइम के दौरान बॉक्स ऑफिस से शानदार 643.87 करोड़ रुपये कमाए थे। ये बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।पठानदूसरे नंबर पर सुपरस्टार शाहरुख खान की मूवी पठान है। इस फिल्म ने बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मूवी ने सिनेमाघरों से 543.05 करोड़ रुपये कमाए थे।गदर 2लिस्ट में तीसरे नंबर पर सनी देओल की मूवी 'गदर 2' है। इस मूवी ने 525.45 करोड़ रुपये की शानदार कमाई हासिल की थी।बाहुबली 2प्रभास स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की मूवी 'बाहुबली 2' चौथे नंबर पर है। मूवी ने सिनेमाघरों से 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की है।केजीएफ 2कन्नड़ सुपरस्टार यश की मूवी 'केजीएफ 2' लिस्ट में 5वें नंबर पर है। इस मूवी ने 434.70 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।दंगलआमिर खान स्टारर मूवी 'दंगल' लिस्ट में छठे नंबर पर है। ये मूवी छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस मूवी ने सिनेमाघरों से 387.38 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।एनिमलरणबीर कपूर स्टार फिल्म एनिमल अब इस लिस्ट में सांतवे नंबर पर पहुंच गई है। रणबीर कपूर की मूवी ने अब तक सिनेमाघरों से शानदार 362.16 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।संजूइसके साथ ही रणबीर कपूर की मूवी 'एनिमल' ने 'संजू' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 'संजू' ने सिनेमाघरों से 343.53 करोड़ रुपये कमा लिए थे।पीकेआमिर खान की मूवी 'पीके' नौवें नंबर पर है। इस मूवी ने सिनेमाघरों से शानदार 340.8 करोड़ रुपये कमाए थे।टाइगर जिंदा हैसलमान खान स्टारर मूवी 'टाइगर जिंदा है' है। इस मूवी ने सिनेमाघरों से शानदार 339.16 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके साथ ही ये बॉलीवुड की दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई।
- मुंबई। ‘कारवां’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से मशहूर हुए चरित्र अभिनेता जूनियर महमूद का कैंसर के कारण शुक्रवार को निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।जूनियर महमूद के छोटे बेटे हसनैन सैय्यद ने कहा, ‘‘मेरे पिता पेट के कैंसर से जूझ रहे थे और उनका बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात दो बजे निधन हो गया। उनकी हालत पिछले 17 दिन से गंभीर बनी हुई थी। उनका एक महीने में 35 से 40 किलोग्राम वजन कम हो गया था।’’जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था। उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में ‘मोहब्बत जिंदगी है’ (1966) और ‘नौनिहाल’ (1967) से फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी। दिवंगत हास्य कलाकार महमूद ने 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘सुहाग रात’ में उनके साथ काम किया था और इसी दौरान उन्होंने सैय्यद को जूनियर महमूद नाम दिया था।अभिनेता के करीबी मित्र सलाम काजी ने बताया कि जूनियर महमूद के पेट में दर्द था और एक स्थानीय चिकित्सक उनका उपचार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब उनका वजन कम होने लगा तो उनके परिवार ने उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल ले जाने का फैसला किया। काजी ने कहा, ‘‘उन्होंने उनकी जांच की और वहां चिकित्सकों ने बताया कि उनके फेफड़े एवं यकृत में कैंसर है और उनके पेट में एक ट्यूमर है। उन्हें पीलिया भी था।’’फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता उन फिल्मी हस्तियों में शामिल रहे, जिन्होंने जूनियर महमूद को सोशल मीडिया के जरिए सबसे पहले श्रद्धांजलि दी।गुप्ता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आप पूरी तरह से फिल्मों से जुड़े मेरे बचपन का एक अभिन्न हिस्सा थे। जूनियर महमूद, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। इतने वर्षों तक मनोरंजन करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’’‘ट्रेड यूनियन सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन’ ने भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया। जूनियर महमूद 1966 से इसके सदस्य थे।जूनियर महमूद ने अभिनेताओं जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी, जिसके बाद दोनों ने मंगलवार को उनके आवास पर उनसे मुलाकात की थी।जितेंद्र ने ‘सुहाग रात’ और ‘कारवां’ सहित कई फिल्मों में जूनियर महमूद के साथ काम किया था।महमूद ने सात भाषाओं में 260 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने ‘ब्रह्मचारी’, ‘कटी पतंग’, ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘गीत गाता चल’, ‘ईमानदार’, ‘बाप नंबरी बेटा दस नंबरी’, ‘आज का अर्जुन’, ‘गुरुदेव’, ‘छोटे सरकार’ और ‘जुदाई’ जैसी कई अन्य लोकप्रिय फिल्मों में काम किया।जूनियर महमूद ने 1965 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुमनाम’ में महमूद के मशहूर गीत ‘हम काले हैं तो क्या हुआ’ पर 1968 में शम्मी कपूर अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ में नृत्य करके वाहवाही बटोरी थी। उन्होंने अपने आदर्श महमूद के अंदाज की नकल करते हुए इस गीत पर न केवल नृत्य किया था, बल्कि उन्हीं की तरह धारीदार टी-शर्ट और लुंगी पहन कर अपने चेहरे पर काला रंग भी लगाया था।अभिनेता ने ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ और ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ जैसे टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया था।काजी ने कहा कि अभिनेता का अंतिम संस्कार सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा।उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें उसी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा जहां उनकी मां को दफनाया गया था। दिलीप कुमार साहब और मोहम्मद रफी जैसी अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को भी वहीं दफनाया गया।’’जूनियर महमूद के परिवार में उनके दो बेटे और पत्नी हैं।
- नई दिल्ली। .रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 356 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म निर्माता ने सोमवार को यह जानकारी दी। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी। फिल्म निर्माण कंपनी टी-सीरीज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सप्ताहांत की कमाई से जुड़े आंकड़ें साझा किए।कंपनी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बॉक्स ऑफिस सुनामी! फिल्म एनिमल ने सप्ताहांत में दुनियाभर में 356 करोड़ रुपये की कमाई की।” फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वंगा की भद्रकाली पिक्चर्स ‘एनिमल’ के निर्माता हैं।
- मुंबई। चरित्र अभिनेता जूनियर महमूद पेट के चौथे चरण के कैंसर से पीड़ित हैं। प्रसिद्ध कॉमेडियन जॉनी लीवर ने रविवार को यह जानकारी दी।जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैयद है और वह ‘कारवां’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी फिल्म में अभिनय कर चुके हैं। 67 वर्षीय अभिनेता ने 1966 में आई फिल्म ‘मोहब्बत जिदंगी है’ और ‘नौनिहाल’ (1967) में बाल कलाकार के तौर पर अपने अभिनय के करियर की शुरुआत की थी।जानेमाने कॉमेडियन दिवंगत महमूद ने सैयद को जूनियर महमूद का नाम तब दिया था जब दोनों ने 1968 में आई फिल्म ‘सुहागरात’ में एक साथ काम किया था।जॉनी लीवर ने कहा कि उन्हें हाल ही में वरिष्ठ अभिनेता की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पता चला । उन्होंने कहा, “वह (जूनियर महमूद) पेट के कैंसर से पीड़ित हैं। मैं नियमित रूप से उनके संपर्क में था, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का जिक्र नहीं किया। मेरी उनसे डेढ़ महीने पहले ही मुलाकात हुई थी।”जॉनी लीवर ने कहा, “ मुझे उनके एक करीबी सहयोगी ने बताया कि वह दस दिनों से अस्वस्थ हैं और तरल पदार्थ ले रहे हैं और उन्हें कैंसर है। तभी मेरी उनसे मुलाकात हुई और मुझे बताया गया कि उन्हें पेट का चौथे चरण का कैंसर है।’ उन्होंने ने कहा कि जूनियर महमूद का यहां परेल स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। उन्होंने कहा, ‘अब, वह घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।’चार दशकों से अधिक वक्त के करियर में, जूनियर महमूद ने सात भाषाओं में 250 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया।उनकी अन्य लोकप्रिय फिल्मों में ‘ब्रह्मचारी’, ‘कटी पतंग’, ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘गीत गाता चल’, ‘ईमानदार’, ‘बाप नंबरी बेटा दस नंबरी’, ‘आज का अर्जुन’, ‘गुरुदेव’, “छोटे सरकार’ और ‘जुदाई’ शामिल हैं। अभिनेता ने टीवी धारावाही ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ और ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ में भी अदाकारी की है।
-
मुंबई. पठान और जवान' जैसी लगातार दो ‘ब्लॉकबस्टर' फिल्में देने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने शनिवार को कहा कि उन्हें अपनी फिल्मों में हथियार चलाने वाला रोमांटिक हीरो का किरदार निभाना पसंद है। शाहरुख (58) अब अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' में एक बार फिर बंदूक थामे दिखाई देंगे।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन वाली 'डंकी' में दोस्ती, अंतरराष्ट्रीय सीमाओं, घर और प्रेम की पुरानी यादों की कहानी है। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर हैशटैग ‘आस्क-एसआरके' के दौरान जब एक प्रशंसक ने अभिनेता की इस वर्ष की तीनों फिल्मों की तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें बंदूक थामे देखा जा सकता है, तो शाहरुख ने कहा,''मुझे असल में यह पसंद है...एक रोमांटिक हीरो, जो बंदूक थामे हुए हो।'' अभिनेता ने 'डंकी' के दूसरे गाने 'निकले थे कभी हम घर से' की रिलीज के एक दिन बाद 'एक्स' पर प्रशंसकों के साथ बातचीत की। शाहरुख ने कहा कि यह गाना उन्हें उनके दिवंगत माता-पिता की याद दिलाता है।
‘डंकी' में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। -
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्ट्रेस करीना कपूर खान आए दिन कहीं ना कहीं स्पॉट होती हैं और कैमरे में कैद हो जाती हैं। इसके अलावा करीना कपूर खान अपने बच्चों के साथ भी दिखाई देती हैं। करीना एक बार फिर अपने दोनों बेटों तैमूर अली और जेह के साथ नजर आई हैं और मां-बेटों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तैमूर ने ताइक्वांडो वाली ड्रेस पहनी हुई थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह इसकी क्लास के लिए निकले हैं। करीना मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट हुई हैं। करीना कपूर खान के साथ उनके दोनों बच्चे तैमूर और जेह नजर आए। तैमूर ताइक्वांडो की ड्रेस नजर आए।
करीना के साथ तैमूर और जेह की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। करीना और उनके दोनों बच्चो की तस्वीरों पर लोग कमेंट कर रहे हैं। करीना के साथ तैमूर और जेह पर लोग प्यार बरसा रहे हैं। करीना अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आती हैं। करीना और दोनों बच्चों के साथ कई सैफ भी दिखाई देते हैं। करीना के दोनों बच्चे तैमूर और जेह हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। -
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। शाहरुख खान की इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं, फिल्म के दो गाने भी आ चुके हैं जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं। 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म 'डंकी' को देखने लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इसी बीच शाहरुख खान ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बात की। दरअसल, शाहरुख खान आस्क एसआरके सेशन से अपने फैंस से जुड़े और उनके सवालों के जवाब दिया। आइए जानते हैं शाहरुख खान और उनके फैंस के बीच बात हुई है।
एक फैन ने सवाल किया, 'आप इस पोजीशन पर इतने विनम्र क्यों हैं?' शाहरुख खान ने इस पर जवाब दिया, 'इस धरती पर पैदा हुए हैं और इस धरती पर मरना है। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने पैर हमेशा जमीन पर रखें और कड़ी मेहनत करें।'एक फैन ने सवाल किया, 'पठान के लिए अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो। जवान के लिए तैयार हो। अब डंकी के लिए क्या है?' शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, 'लुट पुट जाओ।'एक फैन ने पूछा, 'आप गोट हो या शेर।' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'अभी डंकी हूं।'एक फैन ने पूछा, 'आपको दिल्ली की याद आती है? अपने बचपन के बारे में बताइए।' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'मैं तो अभी भी बच्चा हूं। मेरा बचपन बहुत प्यारा था और मुझे अपने माता-पिता की बहुत याद आती है।'एक फैन ने सवाल किया, 'आपकी फिल्म का सेट पंजाब में लगा था। आपकी पंजाबी फेवरेट डिश क्या है?' शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, 'मैं पराठा खाता था। और छोला-भटूरा भी मेरा फेवरेट है।'एक फैन ने पूछा, 'आपके अनुसार आपकी सफलता का राज क्या है?' शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, 'जीवन में छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेने में सक्षम होना ही सफलता है। और आपकी हर सांस की सराहना करना। जीवन का जश्न मनाना सफलता है।'राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनने वाली शाहरुख खान की अपमकमिंग फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक वाली है। फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। शाहरुख खान की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान की 'डंकी' साल 2023 की तीसरी फिल्म होगी। उनकी इससे पहले रिलीज हुईं दोनों फिल्मों 'पठान' और 'जवान' को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। -
मुंबई. अभिनेता रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं। दोनों बुधवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल के चुमथांग सनापुंग में मणिपुरी के मैतेई समुदाय के पारंपरिक रीति रिवाजों के अनुसार परिणय सूत्र में बंधे थे। हुड्डा और लैशराम ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर शादी समारोह की तस्वीरों के साथ लिखा, ‘आज से, हम एक हैं।' 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'जन्नत 2', 'हाईवे' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाले हुड्डा ने शादी के मौके पर पारंपरिक मणिपुरी सफेद धोती (फीजोम), कुर्ता और पगड़ी (कोकीट) पहनी थी। वहीं मणिपुरी मॉडल लैशराम भी पारंपरिक मणिपुरी पोशाक ‘पोटलोई' में थीं। ‘पोटलोई' एक घनी कसीदाकारी वाला सुर्ख लाल रंग का बेलनाकार घाघरा होता है जो मोटे कपड़े से बनाया जाता है । इसके ऊपर उन्होंने गहरे हरे रंग का पारंपरिक ब्लाउज पहना था। इसके साथ ही उन्होंने सोने के बहुत से आभूषण पहने हुए थे। विवाह पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें दुल्हन ने पूरी गरिमा के साथ दूल्हे के चारों ओर सात फेरे लिए, वहीं दूल्हा व दुल्हन ने एक-दूसरे को चमेली के फूलों से बनी माला पहनाई। हुड्डा (47) और लैशराम (37) पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध में थे।
लिन एक मॉडल, अभिनेता और व्यवसायी महिला हैं, जिन्होंने "मैरी कॉम", "रंगून" और हाल ही में ‘जाने जां' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। हुडा को आखिरी बार फिल्म ‘सार्जेंट' में देखा गया था और उनकी आगामी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर' है, जिसका उन्होंने निर्देशन भी किया है। - मुंबई। 'केजीएफ' फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन जिस खूबी के साथ पेचीदा और लीक से हटकर भूमिकाएं निभाते हैं, उस तरह से कोई भी कलाकार नहीं कर सकता। प्रशांत नील का मानना है कि उनकी फिल्मों के सभी प्रमुख पात्र अमिताभ बच्चन के नायक-विरोधी व्यक्तित्व का थोड़ा सा अंश होते हैं और वे इससे प्रेरित होते हैं। प्रशांत ने 2018 में 'केजीएफ : चैप्टर 1' का निर्देशन किया था, जिसे दर्शकों और आलोचकों द्वारा काफी सराहा गया था जबकि फिल्म का दूसरा संस्करण 'केजीएफ : चैप्टर 2' 2022 में रिलीज हुई थी। प्रशांत इस समय 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली अपनी आगामी फिल्म 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' का प्रचार कर रहे हैं। लेखक-निर्देशक प्रशांत नील ने कहा, ‘‘ मेरी सभी फिल्मों के लिए अमिताभ बच्चन सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जिनमें उन्होंने नायक की भूमिका निभाई लेकिन साथ ही वह खलनायक के किरदार में भी थे। अभिनय की यह एक ऐसी शैली है जिसे उस अवधि के बाद बहुत कम देखा गया। जिस तरह से वह पेचीदा किरदार को लीक से हटकर निभाते हैं, उसका कोई मुकाबला नहीं है।'' उन्होंने कहा, ‘‘अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में जिस तरह से खलनायक का किरदार निभाया, दर्शकों को उस किरदार से प्यार हो गया। इसलिए, मैं अपनी फिल्मों के साथ ऐसा करने की कोशिश करता हूं... मैं अपने किरदारों को यथासंभव नकारात्मक, यहां तक कि सकारात्मक दिखाने की कोशिश करता हूं। मैं कोशिश करता हूं कि नायक को मेरी फिल्म का सबसे बड़ा खलनायक होना चाहिए।'' प्रशांत ने कहा कि अमिताभ की उनकी सर्वकालिक पसंदीदा फिल्म 1990 की हिट 'अग्निपथ' है। निर्देशक का कहना है कि उनका सपना महानायक को एक फिल्म में निर्देशित करना है। प्रशांत ने कहा, ‘‘ मरने से पहले मैं अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म करना चाहता हूं। 1970, 1980 और 1990 के दशक के सिनेमा का छात्र होने के नाते, मैं उनके अलावा किसी और के बारे में नहीं सोच सकता। अमिताभ बच्चन के लिए फिल्म बनाना मेरा सबसे बड़ा सपना है। मुझे उन्हें अपनी फिल्म का सबसे बड़ा खलनायक बनाना है। मैं इसे दूसरे तरीके से नहीं बनाऊंगा। अगर वह कुछ करने को राजी हो जाएं तो यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा।
-
मुंबई. फिल्म निर्माता करण जौहर ने मंगलवार को फिल्म 'कल हो न हो' के 20 साल पूरे होने पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखकर बताया कि कैसे उनके पिता यश जौहर ने अपनी अंतिम फिल्म का निर्माण किया था। करण ने फिल्म की कहानी और पटकथा लिखी थी जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के साथ प्रीति जिंटा, सैफ अली खान और जया बच्चन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। करण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ''अगर इतने वर्षों बाद में देखता हूं तो यह फिल्म न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि हम सभी के लिए भावनाओं से जुड़ा एक शानदार सफर रही है। एक कहानी में इतने उम्दा कलाकारों को एक साथ लेकर आना वाकई दिल की धड़कने बढ़ाने वाला है। 'कल हो न हो' के सभी कलाकारों और कैमरे के पीछे के हर एक शख्स ने पूरी मजबूती से काम किया और लोगों के दिलों पर राज किया।'' जौहर ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, ''आज भी जब मैं फिल्म को देखता हूं तो हर फ्रेम में उनकी (यश जौहर) मौजूदगी को महसूस करता हूं। धन्यवाद पापा, हर एक उस चीज के लिए जिसने हमें रास्ता दिखाया, ऐसी कहानियों के लिए जो मायने रखती हैं और हमेशा सही के साथ खड़े रहने के लिए। मैं हमेशा आपको याद करुंगा।'' 'कल हो न हो' 28 नवंबर 2003 को रिलीज हुई थी, जिसके साथ ही निखिल आडवाणी ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। -
पणजी. हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन ज़ीटा-जोन्स ने कहा है कि ‘ओम शांति ओम' और ‘द लंच बॉक्स' उनकी पसंदीदा फिल्में है और उनके बेटे तथा उसके स्कूल के मित्रों ने भी शाहरूख खान अभिनीत फिल्म को देखा है। हॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने अभिनेता पति माइकल डगलस के साथ भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में सोमवार को शिरकत की। इस महोत्सव के समापन समारोह में मंगलवार को डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया । ज़ेटा-जोन्स रितेश बत्रा की "द लंचबॉक्स" की भी प्रशंसक हैं, जिसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान, निमरत कौर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अभिनय किया है। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, “मैं हमेशा से बॉलीवुड की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं और एक गायिका तथा नृत्यांगना होने के नाते, मेरा सपना है कि ब्रिटिश फिल्म जगत बॉलीवुड जैसी फिल्में बनाए और उसमें मुझे भी कास्ट किया जाए।” अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को "ओम शांति ओम" दिखाई जो उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। उन्होंने कहा, "और जब बेटे के दोस्त आए, तो उसने कहा, (क्या) 'तुम भारत की एक फिल्म देखना चाहते हो, यह मेरी मां की पसंदीदा फिल्म है। हमें यह पसंद है और हमने इसे कई बार देखा है।" ज़ेटा-जोन्स (54) ने कहा कि अगर उन्हें भारत में कोई फिल्म करनी हो, तो वह "द लंच बॉक्स" जैसी फिल्म में काम करना पसंद करेंगी, जो उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। 'द मास्क ऑफ जोरो' की अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें एक लंबी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान यह फिल्म देखने को मिली। उन्होंने कहा, "मैंने इसे लगातार दो बार देखा।" अभिनेत्री ने कहा कि वह फिल्म के निर्देशक से तब मिलीं जब वह लंदन में थे।
अभिनेत्री ने बताया कि जब वह 18 महीने की थी तो एक भारतीय डॉक्टर ने उनकी जान बचाई थी।
अभिनेत्री ने कहा, “ जब मैं भारत आती हूं तो मुझे घर आने का एहसास होता है।” -
पणजी. हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस ने सोमवार को कहा कि फिल्म निर्माता सत्यजीत रे बहुमुखी प्रतिभा वाले व्यक्ति थे और उनके नाम पर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिलना बड़े सम्मान की बात है। डगलस को यहां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के समापन समारोह के दौरान सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। डगलस अपनी पत्नी तथा अभिनेत्री कैथरीन जेटा-जोन्स के साथ सोमवार को महोत्सव में रेड कार्पेट पर चले। उन्होंने कहा, “यहां आने के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि यह कैथरीन और मेरे तथा हमारे बेटे के लिए सम्मान की बात है। हमारा परिवार भारत से प्यार करता है। यह हमारी चौथी यात्रा है। हम तीन बार उत्तर भारत की यात्रा कर चुके हैं और दक्षिण भारत में यहां गोवा में आकर बहुत अच्छा लग रहा है।” डगलस (79) ने कहा कि उन्होंने 1960 के दशक में कॉलेज में सत्यजीत रे का इतिहास पढ़ा था। उसी दौरान उन्हें फिल्म निर्माता के कुछ कामों के बारे में भी पता चला। उन्होंने कहा, “उन्होंने (रे) एक लेखक, संगीतकार और संपादन के साथ-साथ एक निर्देशक के रूप में बहुत सारे काम किये। इसलिए यह पुरस्कार मिलना बहुत ही सम्मान कि बात है।” -
मुंबई. फिल्मकार हंसल मेहता निर्देशित वेब शृंखला ‘स्कूप' को यहां आयोजित फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार समारोह 2023 में सर्वश्रेष्ठ सीरीज के सम्मान से नवाजा गया है। शो में प्रमुख भूमिका निभाने वालीं करिश्मा तन्ना को अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (दहाड़) के साथ सर्वश्रेष्ठ महिला अदाकार (क्रिटिक्स) पुरस्कार प्रदान किया गया। विक्रमादित्य मोटवानी को उनकी सीरीज ‘जुबली' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का और रणदीप झा को ‘कोहरा' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (क्रिटिक्स) का पुरस्कार दिया गया है। ‘कोहरा' में भूमिका निभाने के लिए अभिनेता सुविंदर विक्की को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का, वहीं बरुण सोबती को इस सीरीज में काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब प्रदान किया गया है। विजय वर्मा को ‘दहाड़' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तो तिलोत्तमा शोम को ‘दिल्ली क्राइम' सीजन दो में निभाए किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के सम्मान से नवाजा गया है। ‘सिर्फ एक बंदा काफी है' को सर्वश्रेष्ठ वेब ऑरिजिनल, इसके मुख्य कलाकार मनोज बाजपेई को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का और अपूर्व सिंह कारकी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया है।
-
मुंबई. अभिनेता विक्की कौशल को उम्मीद है कि फिल्म ‘सैम बहादुर' में उनका निभाया पूर्व सेना प्रमुख सैम मानेकशा का किरदार लोगों को रास आएगा और उनकी फिल्म विरासत का हिस्सा बन जाएगा। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है जिन्होंने कौशल के साथ ‘राजी' भी बनाई थी। यह कौशल के अभिनय वाली दूसरी जीवनी आधारित फिल्म है। इससे पहले वह सुजीत सरकार की ‘सरदार उधम' में शीर्ष भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम हर घर, गांव, कस्बे, शहर और दुनिया के हर कोने तक पहुंचना चाहते हैं। हम सब इसके लिए तरसते हैं। लेकिन हम इसलिए काम करते हैं कि लोग इसे देखें, उन्हें ये पसंद आए और वे इसकी खुशी मनाएं। यह सबसे बड़ी प्रशंसा है।'' कौशल ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई बड़ी बात है, लेकिन काम से लोगों का दिल जीतकर अदाकार का आत्मविश्वास बढ़ जाता है। ‘सैम बहादुर' में मानेकशा की पत्नी सिल्लू का किरदार सान्या मल्होत्रा और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया है।
-
इंफाल. बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा मणिपुरी मॉडल और अभिनेत्री लिन लैशराम से शादी करने के लिए सोमवार को यहां पहुंच गए। इंफाल पूर्व जिले के हींगांग में एक मंदिर में पूजा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में हुड्डा ने कहा, ''मणिपुर के लिए शांति, दुनिया में हर जगह शांति और खुशहाल वैवाहिक जीवन।'' यह पूछे जाने पर कि क्या 29 नवंबर की शादी में बॉलीवुड के अन्य सितारे भी शामिल होंगे जिसपर हुडा ने कहा, ''यहां सिर्फ मैं हूं।'' रणदीप और लिन शाम को पूजा के लिए श्री गोविंदजी मंदिर भी गए।
दोनों अदाकारों ने संयुक्त बयान में कहा, ''हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर, 2023 को मणिपुर के इंफाल में होगी, जिसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा। इस नए सफर की शुरुआत पर हम आपके आशीर्वाद और प्यार के आकांक्षी हैं। - पणजी । बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने रविवार को कहा कि दर्शकों ने उम्र से जुड़ी धारणाओं' को तोड़ने में मेरी मदद की जिससे विभिन्न प्रकार के किरदारों को निभाने में आसानी हुई। गोवा के पणजी में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में एक सत्र में बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि किसी भूमिका को निभाने को लेकर कलाकार की आयु को महत्व नहीं देना चाहिए। मुखर्जी ने कहा,'' मेरे प्रशंसकों ने मुझे प्यार दिया है और वर्षों से मेरे काम को स्वीकार किया है। उन्होंने उम्र संबंधी धारणाओं को तोड़ने में मेरी मदद की है और मैं वादा करती हूं कि 80 वर्ष की आयु तक काम करूंगी। मुझे नहीं लगता कि कलाकार को उसकी उम्र से आंकना चाहिए।'' उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमारा सिनेमा लोकप्रिय सिनेमा है और आप हर समय पर्दे पर युवाओं को देखना चाहते हैं, क्योंकि यही बात युवाओं को (सिनेमा) जाकर देखने को मजबूर करती है। अभिनेत्री ने कहा कि यह कलाकारों के लिए भी महत्वपूर्ण है कि वे इस 'भ्रम' में रहें कि वे हमेशा युवा रहेंगे।मुखर्जी ने कहा, ''आप दिल से युवा हो सकते हैं, लेकिन अपनी उम्र को स्वीकार करना और अपनी उम्र के अनुरूप भूमिकाएं स्वीकार करना भी महत्वपूर्ण है ताकि दर्शक आपको स्वीकार कर सकें। इसलिए, यह मेरा हमेशा से एक प्रबुद्ध निर्णय रहा है कि मैं अपने दर्शकों को कुछ ऐसा दे सकूं जो उनके लिए भी सुखद हो। '' अभिनेत्री ने कहा, ''मेरा जीवन का दृष्टिकोण है कि मैं 20 साल पहले जैसी दिखती थीं वैसी ही दिखूं और जीवन भर ऐसी ही दिखती रहूं। अच्छी और स्वास्थ्यकर जीवनशैली अपनाकर इसे कायम रखूं क्योंकि जब पैसे चुकाकर दर्शक आपके काम को देखने आते हैं तब वे एक अच्छा चेहरा देखना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ''वे आपका पस्त चेहरा नहीं देखना चाहते और इसलिए मैं भी अंतराल लेती हूं और अपना काम करती हूं, क्योंकि इसने पिछले 27 वर्षों से दर्शकों से जोड़े रखा है और मुझे उम्मीद है कि यह सिलसिला अगले 27 वर्षों तक जारी रहेगा।'' मुखर्जी ने कहा कि मुझे 20 वर्ष की उम्र में भी पर्दे पर मां का किरदार निभाने में झिझक नहीं हुई।उन्होंने कहा,"मैंने अपनी तीसरी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में एक मां की भूमिका निभाई थी और मैंने ऐसे किरदार को निभाना जारी रखा। मैंने 'ता रा रम पम' में भी दो बच्चों की मां की भूमिका निभाई थी।''