- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। टीवी की दुनिया का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' इन दिनों लोगों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। शो के शनिवार वाले एपिसोड में टॉप 15 कंटेस्टेंट में से कुछ ने द ड्रीम डेब्यू के तहत परफॉर्म किया। इस दौरान ना सिर्फ तीनों जज विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया मौजूद थे बल्कि फिल्मी दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां भी थीं। 'इंडियन आइडल 13' में 'द ड्रीम डेब्यू' में इस्माइल दरबार, जावेद अली, अरमान मलिक, जतिन पंडित, सुभाष घई, अरुणा ईरानी, मंदाकिनी सहित तमाम बड़ी हस्तियों ने कंटेस्टेंट को मनोबल बढ़ाया। इस दौरान सुभाष घई ने कोलकाता से आईं बिदिप्ता चक्रवर्ती से ऐसी बात कही कि सभी लोग हैरान रह गए।'इंडियन आइडल 13' के 'द ड्रीम डेब्यू' में शिवम सिंह, ऋषि सिंह, विनीत सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोटवाल, प्रीतम रॉय और संचारी सेनगुप्ता ने अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाया। सभी ने एक से बढ़कर एक परफॉर्म किया और जज के साथ ही जानी-मानी फिल्मी हस्तियों से तारीफें बटोरीं। बिदिप्ता चक्रवर्ती ने एक बार फिर अपनी आवाज से सभी को दीवाना बनाया। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी खूबसूरती से सुभाष घई का दिल जीत लिया। सुभाष घई उनकी आवाज से इंप्रेस होने के साथ उनकी खूबसूरती से भी इंप्रेस हो गए और अपनी फिल्म में बतौर हीरोइन का ऑफर दे दिया।सुभाष घई ने कहा कि कई बार उनके अंदर से आवाज आती है और वह उसे करते हैं। वह गलत भी होते हैं और सही भी, लेकिन अधिकतर सही ही होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिदिप्ता चक्रवर्ती को देखकर उनके अंदर से ये आवाज आई है कि उन्हें अपनी फिल्म में हीरोइन लिया जाए। सुभाष घई ने पुराना किस्सा याद करते हुए कहा कि उन्होंने जैकी श्रॉफ और महिमा चौधरी को भी अपनी फिल्म ऑफर की थी वह भी चौंक गए थे और आज वह क्या कर रहे हैं ये सबके सामने हैं।------
- मुंबई। टीवी शो 'मेरे साईं' में अहम रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस अनाया सोनी को किडनी संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अनाया सोनी जब 'मेरे साईं' के सेट पर शूटिंग कर रही थीं तो वह अचानक ही बेहोश होकर गिर गईं। अनाया सोनी को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया और शूटिंग रोक दी गई। बताया जा रहा है कि अनाया सोनी की हालत अभी भी ठीक नहीं है। डॉक्टरों के मुताबिक, अनाया सोनी की एक किडनी खराब हो गई है। उनकी किडनी को बदलना पड़ेगा। अनाया सोनी अभी डायलिसिस पर हैं। अनाया सोनी के पिता ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। इतने पैसे नहीं हैं कि अनाया का इलाज करवा सकें।वहीं अनाया सोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी हालत के बारे में बताया है। अनाया सोनी ने लिखा है, 'डॉक्टर्स कह रहे हैं कि मेरी किडनी फेल हो गई है और मुझे डायलिसिस पर जाना होगा। मेरा creatinine 15.67 पर आ गया है और हीमोग्लोबिन 6.7 है। स्थिति बहुत ही गंभीर है। सोमवार को मैं अंधेरी ईस्ट स्थित होली स्पिरिट में एडमिट हो रही हूं। मेरे लिए प्रार्थना करिए। मेरी जिंदगी आसान नहीं रही है। लेकिन मैं आज में जीकर इसे आसान बनाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन हां, टाइम आने वाला था, पता था मुझे। लेकिन यह भी जल्द गुजर जाएगा। जल्द ही मेरा किडनी ट्रांसप्लांट होगा। डायलिसिस के बाद किडनी के लिए अप्लाई करूंगी।'अनाया सोनी पहले भी बीमार पड़ चुकी हैं। उनका परिवार पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। अनाया सोनी ने 2021 में आर्थिक मदद मांगी थी। साथ ही खुलासा किया था कि वह 2015 से सिर्फ एक किडनी पर जी रही हैं। कुछ साल पहले जब अनाया सोनी की दोनों किडनी खराब हो गई थीं तो पिता ने उन्हें एक किडनी डोनेट की थी। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। पिता ने अनाया सोनी को जो किडनी डोनेट की थी, वह भी खराब हो गई। तब अनाया सोनी का किडनी ट्रांसप्लांट करने की जरूरत पड़ी है।
- मुंबई। अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में है। बाहुबली के बाद दुनियाभर में मशहूर होने वाले प्रभास अब 'आदिपुरुष' को सुपरहिट करवाने की तैयारी में जुट चुके हैं। नवरात्रि के मौके और 2 अक्टूबर को 'आदिपुरुष' का ग्रैंड इवेंट आयोजित हुआ। राम नगरी अयोध्या में 50 फीट लंबा पोस्टर और 'आदिपुरुष' का टीजर लॉन्च हुआ। इसकी धूम सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है।श्रीराम की नगरी अयोध्या में सरयू नदी के तट पर मेकर्स ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर प्रभास और कृति सेनन भी पहुंचे। साथ ही मीडिया से रूबरू हुए। 'आदिपुरुष' का फस्र्ट लुक पहले ही मेकर्स ने दिखा दिया था मगर इस बार का धमाकेदार टीजर का सरप्राइज दिया है। प्रभास का शानदार अवतार भी काफी आकर्षक है।'आदिपुरुष' के मेकर्स ने भव्य तैयारियां की है। सरयू नदी के बीचो बीच खास पोस्टर लॉन्च किया गया। इस दौरान पानी से पोस्टर निकलता हुआ ऊपर आया और फिर आदिपुरुष का धमाकेदार अवतार देखने को मिला। टीजर को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है। आदिपुरुष में श्रीराम का अवतार प्रभास तो सीता मैया का रोल कृति सेनन निभा रही हैं। इस टीजर में पहली बार मेकर्स ने सैफ अली खान का लुक भी दिखाया है। सैफ अली खान रावण की भूमिका में हैं और उनका ये लुक काफी प्रभावित करने वाला है।
- मुंबई। अभिनेता अन्नू कपूर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता से करीब 4 लाख 36 हजार की ऑनलाइन ठगी हुई है। एक प्रमुख प्राइवेट बैंक का अधिकारी बन केवाईसी डीटेल्स को अपडेट करने के बहाने अन्नू कपूर को ठग लिया गया है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समय पर की गई कार्रवाई की वजह से अभिनेता को उनकी ठगी गई राशि से 3 लाख 8 हजार रुपये वापस मिल जाएंगे।ओशिवारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 'अन्नू कपूर को गुरुवार को बैंक के कर्मचारी के रूप में एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने कहा कि अभिनेता को अपने केवाईसी फॉर्म को अपडेट करने की जरूरत है। इसके बाद अभिनेता ने अपनी बैंक डिटेल्स और वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी उसके साझा किया।' उन्होंने आगे कहा, 'कुछ समय बाद, फोन करने वाले ने अन्नू कपूर के अकाउंट से दो अन्य खातों में दो बार पैसे ट्रांसफर किए। किए गए इन ट्रांसफर्स में 4.36 लाख रुपये की ट्रांजैक्शन की गई। हालांकि, बैंक ने फोन कर तुरंत अभिनेता को इन ट्रांजेक्शन के बारे में सूचित किया और उन्हें यह भी बताया कि उनके खाते से छेड़छाड़ की गई थी।'बैंक से फोन आने के तुरंत बाद ही अन्नू कपूर ने बिना देर किए पुलिस से संपर्क किया और जिन बैंकों में पैसा ट्रांसफर किया गया था, उनसे भी संपर्क किया। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'इन दोनों खातों को बैंकों ने फ्रीज कर दिया है और अभिनेता को 3.08 लाख रुपये वापस मिल जाएंगे। भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले को पकडऩे के प्रयास जारी हंै।"
- -80 साल की हुई सदाबहार आशा पारेखमुंबई। जानी-मानी एक्ट्रेस आशा पारेख आज अपना 80 वां जन्मदिन मना रही हैं। हाल ही उन्हें हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 1992 में भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।आशा पारेख के जन्मदिन के अवसर पर हम उनसे जुड़ा एक किस्सा सुना रहे हैं, जिसका खुलासा उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान किया था। आशा पारेख ने बताया था कि किस तरह उससे छुटकारा पाने के लिए उन्हें पुलिस की मदद लेनी पड़ी थी।आशा पारेख का 60 और 70 के दशक में खूब जलवा था। उन्होंने कई साल तक फिल्मी पर्दे के साथ-साथ लोगों के दिलों पर राज किया। आशा पारेख अपने दौर की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक रहीं। आशा पारेख को शुरुआत में फिल्मों में रिजेक्ट कर दिया गया था, लेकिन 'दिल देके देखो' ने उनकी ऐसी किस्मत लिखी कि हर कोई उन्हें 'मिडास टच' वाली हीरोइन कहने लगा। आशा पारेख के प्रति दीवानगी फिल्म इंडस्ट्री तक ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फैल गई थी। दुनिया के कोने-कोने में आशा पारेख के फैन रहे। एक फैन तो ऐसा रहा जो आशा पारेख से शादी करने के लिए चीन से मुंबई आ गया और उनके घर के बाहर धरना देकर बैठ गया।इस बारे में आशा पारेख ने कहा था, 'मेरे घर के बाहर एक चीनी आदमी आकर रहने लगा। लोग जब उसे वहां से जाने के लिए कहते तो वो उन्हें छुरी निकालकर दिखा देता। पता चला कि वो मुझसे शादी करना चाहता था।'आशा पारेख उस फैन का जुनून देख हैरान थीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उसे अपने घर के बाहर से हटाने के लिए वह क्या करें। कोई रास्ता न देख आशा पारेख ने मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर को फोन किया और फैन को जेल में डलवा दिया। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैंने पुलिस कमिश्नर को फोन किया। उन्होंने उसे जेल में डाल दिया। उसने मुझे जेल से लेटर लिखा कि मुझे जेल में डाला है। मुझे बाहर निकालो। अब भई मैंने तो आपको अंदर डाला है। तो मैं बाहर कहां से निकालूं तुमको।'आशा पारेख ने 1999 तक फिल्मों में काम किया और फिर एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। आशा पारेख चूंकि एक क्लासिकल डांसर भी हैं। इसलिए बाद में उन्होंने अपनी एक डांस अकेडमी खोली। अब आशा पारेख उसी में मशगूल रहती हैं। हालांकि वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर वे टीवी पर किसी रियलिटी शो में विशेष मेहमान के तौर पर भी नजर आ जाती हैं।आशा पारेख जब महज 17 साल की उम्र में थीं, तब उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी और इसके बाद धीरे-धीरे उनकी शोहरत इस कदर बढ़ी कि अभिनेत्री को सिनेमा की जुबली गर्ल कहा जाने लगा।आशा पारेख का फिल्म सफर बहुत लंबा रहा है। उन्होंने दस वर्ष की उम्र में अपने अभिनय के करियर की शुरआत की थी। दरअसल, उन्हें निर्देशक बिमल रॉय ने डांस करते हुए देखा था और 1952 में फिल्म मां में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर साइन कर लिया। इसके बाद उन्हें बेबी आशा पारेख के नाम से जाना गया।आशा पारेख ने साल 1958 में आई नासिर हुसैन की फिल्म 'दिल देके देखो' में नीता नारायण के नाम से मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता शम्मी कपूर नजर आए थे। यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी और पहली फिल्म के बाद से ही आशा पहचानी जाने लगीं।साल 1971 में आई फिल्म कटी पतंग में आशा पारेख ने एक विधवा का किरदार अदा किया था। फिल्म में उनके अपोजिट राजेश खन्ना नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और आशा पारेख के किरदार को समीक्षकों द्वारा भी खूब सराहना मिली थी। यहां तक कि इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
- मुंबई। फिल्म बाहुबली को पूरे भारत भर में काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बंपर कमाई की थी। इस फिल्म को जिस प्रकार शरद केलकर ने अपनी आवाज में डब किया था, वह दर्शकों की कानों में लंबे समय तक गूंजता रहा है। अब एक बार फिर शरद केलकर बाहुबली बने प्रभास की आवाज बनेंगे। वह आदिपुरुष हिंदी में प्रभास की भूमिका के लिए वॉइस ओवर करेंगे।आदिपुरुष में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सनी कौशल और सैफ अली खान की अहम भूमिका है। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। सन 2015 में आई प्रभास की फिल्म बाहुबली दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था। एक बार फिर वह बाहुबली 2 के माध्यम से सिनेमाघरों में आए और देश को अपना दीवाना बना दिया। 5 वर्षों बाद प्रभास एक बार फिर भारतीय सिनेमा को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है। उनकी जल्द फिल्म आदिपुरुष रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार ने किया है।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने बॉडी डबल (सितारों के स्थान पर एक्शन दृश्य करने वाले कलाकार) सागर पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके लिए एक भावुक पोस्ट लिखी है। मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, पांडे की शुक्रवार को मुंबई के एक जिम में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। वह ‘बजरंगी भाईजान', ‘ट्यूबलाइट' और ‘दबंग' सहित कई अन्य फिल्मों में सलमान के बॉडी डबल के रूप में काम कर चुके थे। खबरों के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने के बाद पांडे को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सलमान ने 2015 में प्रदर्शित फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' के सेट पर पांडे के साथ खिंचवाई गई एक तस्वीर साझा कर उन्हें याद किया। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “मेरे साथ रहने के लिए आपका दिल से शुक्र अदा कर रहा हूं। ऊपरवाला आपकी आत्मा को शांति दे सागर भाई। शुक्रया सागर पांडे।” अभिनेता अनुपम खेर और रॉनित रॉय, अभिनेत्री संगीता बिजलानी सहित कई अन्य हस्तियों ने सलमान के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पांडे की मौत पर शोक जताया।
- मुंबई। आज टीवी में कितने ही सीरियल प्रसारित हो रहे हैं, लेकिन लोग अभी भी 80 के दशक में प्रसारित होने वाले रामानंद सागर के सीरियल रामायण और उसके पात्रों को भूले नहीं हैं। आज भी लोग सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को भगवान राम की तरह पूजते हैं। वहीं सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया को भी माता सीता की तरह सम्मान और पूजा जाता है।इसका ऐसा ही उदाहरण हाल ही में सामने आया जब सोशल मीडिया में इसका एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में इस शो के कलाकारों के प्रति लोगों का प्यार और सम्मान साफ नजर आ रहे है। दरअसल, एक्टर अरुण गोविल हाल ही में संभाजीनगर (महाराष्ट्र) पहुंचे थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर अभिनेता को देखते ही एक महिला इतनी भावुक हो गई कि उनके पैरों में झुककर उन्हें प्रणाम करने लगी। वीडियो में उस महिला के भावों को देख ऐसा लग रहा है मानो उसे राम मिल रहे हों। इतना ही नहीं अभिनेता को देख महिला की आंखों से आंसू भी बहने लगे। वहीं, वीडियो में एक्टर उस महिला से उठने का अनुरोध करते भी नजर आए। इसके बाद उन्होंने साथ में तस्वीर भी खिंचवाई।यह पहली बार नहीं है जब अरुण गोविल को देख लोगों इस तरह की प्रतिक्रिया दी हो। इससे पहले भी कई बार उनके साथ ऐसे वाक्ये होते रहे हैं। रामायण के बाद से ही लोग उन्हें राम के रूप में ही देखते हैं। इतना ही नहीं अभिनेता खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि एक बार उन्हें सिगरेट पीते देख एक व्यक्ति उनसे काफी नाराज हुआ था, जिसके बाद एक्टर ने सिगरेट छोड़ दी थी। रामायण की लोकप्रियता को देखते हुए ही 2020 में लगे लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर दोबारा रामायण का प्रसारण शुरू किया था। उस समय भी इस सीरियल की लोकप्रियता ने झंडे गाड़ दिए थे।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी मातृत्व पोशाक श्रृंखला शुरू करने के लिये तैयार हैं। आलिया ने दो साल पहले एड-ए-मम्मा के नाम से बच्चों के परिधान की श्रृंखला शुरू की थी और अब वह मातृत्व पोशाक श्रृंखला लेकर आ रही हैं। आलिया खुद भी गर्भवती हैं और पति रणबीर कपूर के साथ अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रही हैं। अभिनेत्री (29) ने अपने नवीन उद्यम की घोषणा ‘इंस्टाग्राम' पर की।उन्होंने एक नोट में कहा, “दो साल पहले, मैंने बच्चों के कपड़ों का ब्रांड शुरू किया। सभी ने पूछा कि जब मेरे बच्चे नहीं हैं तो मैं बच्चों का ब्रांड क्यों लेकर आ रही हूं ? अब, मैं मातृत्व पोशाक की अपनी श्रृंखला शुरू कर रही हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई पूछेगा कि क्यों। लेकिन फिर भी मैं आपको बता दूं।” “ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा” की अभिनेत्री ने कहा कि मातृत्व का अनुभव प्राप्त करने जा रही महिलाओं को कई बार पहनने के लिये सही कपड़े नहीं मिलने पर तनाव महसूस होता है। उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैंने पहले मातृत्व संबंधी कपड़े खरीदे हैं। लेकिन जब मैंने यह किया तो मुझे काफी खुशी हुई। आप नहीं जानते कि आप अगले कुछ महीनों में कैसा दिखने या महसूस करने जा रहे हैं और आइए ईमानदार रहें, पहनने के लिए सही चीज नहीं ढूंढ पाना तनावपूर्ण हो सकता है।” आलिया ने कहा, “क्या मैं जो ब्रांड पहले से पहनती हूं उन्हीं की बड़ी साइज लेती हूं? क्या मुझे रणबीर की अलमारी में कपड़े तलाशने चाहिए? मेरे शरीर में बदलाव आ रहा है इसका यह मतलब नहीं की मेरी स्टाइल में भी बदलाव आए, सही है न?” रणबीर (40) से विवाह के दो महीने बाद आलिया ने जून में इंस्टाग्राम पर अपने गर्भवती होने की जानकारी साझा की थी।
- नई दिल्ली। शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए गए। इन पुरस्कारों के बीच एक ऐसी लोक गायिका ने सबका ध्यान खींचा वो थीं बेस्ट प्लेबैक सिंगिग के लिए इस बार का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली ननचम्मा। केरल की लोक गायिका 60 साल की ननचम्मा, जो एक आदिवासी समुदाय से हैं, ने सच्चिदानंदन केआर (सची) द्वारा निर्देशित फि़ल्म 'अय्यपणम कोशियुमÓ के लिए 68वें राष्ट्रीय फि़ल्म पुरस्कार में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड जीता है।इतना ही नहीं ननचम्मा ने फि़ल्म में कन्नम्मा की मां के किरदार के रूप में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं। इस फि़ल्म में वह अभिनेता बीजू मेनन द्वारा निभाए गए किरदार अय्यप्पन नायर की पत्नी बनी थीं। बीजू मेनन ने 'अय्यपणम कोशियुम' फि़ल्म के लिए 68वें राष्ट्रीय फि़ल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता है।ननचम्मा ने फि़ल्म में 'कलक्कथाÓ गाना गाकर मलयाली दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस गाने के लिए उन्होंने काफी सराहना भी बटोरी थी। यूट्यूब पर इस गाने के रिलीज होने के बाद खूब लोकप्रियता मिली थी, और एक महीने में ही इस गाने को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे। यह गीत खुद ननचम्मा ने इरुला भाषा में लिखा था और जेक बिजॉय ने कंपोज किया था। ननचम्मा को इससे पहले फिल्म 'अय्यपणम कोशियुमÓ के लिए साल 2020 में केरल राज्य फि़ल्म पुरस्कार में एक विशेष पुरस्कार मिला था।ननचम्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं पुरस्कार जीतकर काफी खुश हूँ, लेकिन यह बेहद दुख की बात है कि वह (फिल्म निर्देशक सची) यह खबर सुनने के लिए हमारे साथ नहीं हैं। उन्होंने ही मुझे गाने के लिए कहा था और मैंने गाया। " वहीं फि़ल्म निर्माता अदूर गोपालकृष्णन ने ननचम्मा को मिले पुरस्कार पर खुशी व्यक्त की.। उन्होंने कहा, "आमतौर पर लोक-गायन को मुख्यधारा के सिनेमा में जगह नहीं मिलती है। यह वाकई में एक दुर्लभ उपलब्धि है। "ननचम्मा आज़ाद कला समिति की लोकगायिका हैं, जिसका नेतृत्व अट्टपाड़ी के आदिवासी कलाकार पज़ानी स्वामी करते हैंै। ननचम्मा की आजीविका का साधन खेती और मवेशी हैंै। वह ज्यादातर लोक गीत गाती हैं जो पीढिय़ों से चले आ रहे हैं। उन्होंने पहली बार सिंधु साजन द्वारा निर्देशित एक डॉक्यूमेंट्री के लिए गाया था।ननचम्मा ने केरल सरकार के आवास कार्यक्रम लाइफ मिशन के लिए प्रचार गीत गाया और यह पहली बार था जब केरल में जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए इरुला भाषा का इस्तेमाल किया गया था। वहीं 'अय्यपणम कोशियुमÓ फि़ल्म को चार पुरस्कार मिले है। इनमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (सची), सहायक अभिनेता (बीजू मेनन), महिला पाश्र्व गायिका (ननचम्मा) और स्टंट कोरियोग्राफी- थिंकलाज़्चा निश्चयम का नाम शामिल है। सेना हेगड़े की छोटे बजट की यह फि़ल्म ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी और दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसे सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्म का पुरस्कार मिला है। हेगड़े ने इसके लिए दर्शकों का आभार जताया।
- मुंबई। दिल्ली के विज्ञान भवन में बीते शुक्रवार को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिए गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली हस्तियों को सम्मानित किया। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता है। अजय देवगन को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' के लिए मिला है। अजय देवगन को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल ने उन्हें बधाई दी है। गौरतलब है कि फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में काजोल भी थीं। बताते चलें कि अजय देवगन के साथ फिल्म 'सोरारई पोटरु' के लिए सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पति अजय देवगन को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अजय देवगन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ले रहे हैं। इसके साथ काजोल ने लिखा है, 'घर पर दो राष्ट्रीय पुरस्कार लाना और अच्छा दिखना मुश्किल है।' ्रबताते चलें कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में अजय देवगन को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है। वहीं, इस फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही फिल्म को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का भी अवॉर्ड मिला है। इस तरह से फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' को तीन नेशनल अवॉर्ड मिले हैं।बता दें कि अजय देवगन को तीसरी बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' से पहले साल 1998 में फिल्म 'जख्म' के लिए और साल 2022 में फिल्म 'द लीजेंड भगत सिंह' के लिए अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
- मुंबई। मॉडलिंग की दुनिया में अपना एक मुकाम स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रही एक 30 वर्षीय मॉडल ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली है। मॉडल का नाम आकांक्षा मोहन है। आकांक्षा की लाश एक होटल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकती मिली। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि उसने अवसाद में आकर आत्महत्या जैसा भयानक कदम उठाया क्योंकि सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह खुश नहीं है और शांति चाहती है।मरने से पहले मॉडल ने बहुत ही मार्मिक सुइसाइड नोट लिखा। उसने लिखा कि वह खुश नहीं है और शांति चाहती है इसलिए आत्महत्या कर रही है। वर्सोवा पुलिस थाने में एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार घटना का पता तब चला जब होटल के प्रबंधक ने पुलिस को सूचित किया। जब आकांक्षा होटल के कमरे से बाहर नहीं आई तो कर्मचारी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम होटल पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। कमरे के पंखे से आकांक्षा का शव लटकता हुआ मिला। अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है 'मुझे माफ करना। कोई भी इस घटना के लिए जिम्मेदार नहीं है। मैं खुश नहीं हूं। मुझे शांति चाहिए।'मिली जानकारी के अनुसार आकांक्षा मॉडलिंग की दुनिया में संघर्ष कर रही थी। वह मुंबई के लोखंडवाला इलाके में यमुना नगर सोसाइटी में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। वह बुधवार दिन में करीब एक बजे होटल आई थी और वहीं उसने आत्महत्या कर ली। वर्सोवा पुलिस थाने में मॉडल की अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
- मुंबई। अभिनेता सलमान खान के हमशक्ल और बॉडी डबल सागर सलमान पांडे का निधन हो चुका है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो राजू श्रीवास्तव की तरह जिम में वर्कआउट करते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका देहांत हो गया। सागर पांडे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हस्ती रहे हैं। उनके ढेरों प्रशसंक हैं और वह सलमान खान की कार्बन कॉपी के नाम से मशहूर थे।मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सागर पांडे मनोरंजन इंडस्ट्री के बॉडी डबल की तरह काम करते थे। शुक्रवार को वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे और इस दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए। फिर आनन फानन में जब उन्हें अस्पताल में ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने दुख जताते हुए पोस्ट किया।सागर पांडे को जिम में मौजूद लोगों ने मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट में स्थित हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ट्रामा केयर म्युनिसिपल अस्पताल में भर्ती करवाया था। यहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हॉस्पिटल में लाने से पहले ही वह दम तोड़ चुके थे। सागर पांडे उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे जो कि सलमान खान की तरह हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे। कई साल स्ट्रगल करने के बाद जब उन्हें काम नहीं मिला तो उन्होंने बॉडी डबल की तरह काम करना शुरू किया। वह अपने चहेते सलमान खान की तरह बैचलर थे। उनके 5 भाई थे और वही घर को संभालते थे।साल 1998 में बॉडी डबल के तौर पर सागर ने कुछ कुछ होता से करियर की शुरुआत की थी। वह दबंग, दबंग 2, बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट जैसी करीब 50 फिल्मों में काम कर चुके थे। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि काम न मिलने की वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था।
- नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज नई दिल्ली में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। इस कार्यक्रम में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉक्टर एल मुरुगन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।वर्ष 2020 के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को दिया गया। तमिल फिल्म सोरारई पोटरु को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ। हिंदी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिला। अजय देवगन को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। सोरारई पोटरु के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार सूर्या को मिला और अपर्णा बालमुरली को इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया।डांगी भाषा की टेस्टिमनी ऑफ एना को सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ। मराठी फिल्म फनरल को सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के सम्मान से पुरस्कृत किया गया।सच्चिदानंदन के.आर. को मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। मराठी फिल्म सुमी को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार मिला। मनोज मुंतशिर को हिंदी फिल्म साइना में सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए पुरस्कृत किया गया। राहुल देशपांडे को मराठी फिल्म मी वसंतराव के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार मिला और नंचम्मा को मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का पुरस्कार दिया गया। कन्नड़ फिल्म तलेदंडा को पर्यावरण संरक्षण पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। बंगाली भाषा की फिल्म अविजात्रिक के लिए सुप्रतिम भोल को सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार प्रदान किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सिनेमा में शानदार योगदान के लिए अभिनेत्री आशा पारेख की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि फिल्म और फिल्म निर्माता राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सिनेमा चित्रों के माध्यम से व्यक्त की गई कविता है, जो सभी के लिए चमत्कार तरह है और लोगों को इससे जीवंत तथा मानवीय एहसास होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों ने पिछले कुछ वर्षों में उत्कृष्टता को मान्यता दी है।
- नयी दिल्ली। गुज़रे ज़माने की बेहतरीन अदाकारा आशा पारेख को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के' पुरस्कार से शुक्रवार को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने यहां विज्ञान भवन में आयोजित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 79 वर्षीय पारेख को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया। वरिष्ठ अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने 80वें जन्मदिन से एक दिन पहले यह पुरस्कार पाकर धन्य महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, “ दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करना बहुत बड़े सम्मान की बात है। मेरे 80वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले मुझे यह सम्मान मिला, मैं इसके लिए आभारी हूं। ” वर्ष 2020 के लिए यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली पारेख ने कहा, “ यह भारत सरकार से मुझे मिलने वाला सबसे अच्छा सम्मान है। मैं जूरी को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।” भारतीय फिल्म जगत को 'बेहतरीन स्थान' बताते हुए, अभिनेत्री ने कहा कि वह 60 साल बाद भी फिल्मों से जुड़ी हुई हैं। बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली पारेख ने कहा, “ "हमारा फिल्म जगत सबसे अच्छी जगह है। और मैं इस जगत में युवाओं को दृढ़ता, दृढ़ संकल्प, अनुशासन और जमीन से जुड़े रहने का सुझाव देना चाहती हूं, और मैं आज रात पुरस्कार पाने वाले सभी कलाकारों को बधाई देती हूं।” दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की पांच सदस्यीय चयन समिति ने सम्मान के लिए पारेख का चयन किया। इस समिति में आशा भोंसले, हेमा मालिनी, पूनम ढिल्लों, उदित नारायण और टीएस नागभरण शामिल हैं । 1960-1970 के दशक में पारेख की शौहरत अभिनेता राजेश खन्ना, राजेंद्र कुमार और मनोज कुमार के बराबर थी। अपने पांच दशक लंबे करियर में अभिनेत्री ने 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनमें “दिल देके देखो”, “कटी पतंग”, “तीसरी मंजिल” , ‘बहारों के सपने,' ‘प्यार का मौसम' और “कारवां” जैसी फिल्में शुमार हैं। उन्होंने 1952 में आई फिल्म “आसमान” से 10 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था और वह दो साल बाद बिमल रॉय की “बाप बेटी' से चर्चा में आई थीं। पारेख ने 1959 में आई नासिर हुसैन की फिल्म “दिल देके देखो” में मुख्य किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने शम्मी कपूर के साथ अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे थे। पारेख ने 1990 के दशक के अंत में एक निर्देशक व निर्माता के तौर पर टीवी नाटक “कोरा कागज” का निर्देशन किया था, जिसे काफी सराहा गया। पारेख 1998-2001 तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की पहली महिला अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।साल 2017 में उन्होंने अपनी आत्मकथा “द हिट गर्ल” पेश की, जिसका सह-लेखन फिल्म समीक्षक खालिद मोहम्मद ने किया था। उन्हें 1992 में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया।पिछले साल, 2019 के लिए रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
-
मुंबई। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईफा) के आगामी 23वें संस्करण का आयोजन फरवरी 2023 में अबूधाबी के यास प्रायद्वीप पर किया जाएगा। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अकादमी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। यह फिल्म महोत्सव लगातार दूसरी बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के इस प्रायद्वीप पर आयोजित किया जाएगा।
महोत्सव में सलमान खान, वरुण धवन, करण जौहर और कीर्ति सैनन जैसी प्रख्यात फिल्मी हस्तियां शिरकत करेंगी। आईफा 2023 का आयोजन अबूधाबी के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग (डीसीटी) और मिराल कंपनी के सहयोग से किया जाएगा। आईफा के उपाध्यक्ष नोरीन खान ने कहा कि यास द्वीप में पहली बार आईफा संस्करण के सफल आयोजन के बाद अगले साल भी इसे इसी स्थान पर आयोजित करने का फैसला लिया गया है। खान ने एक बयान में कहा, “मिराल और डीसीटी के अद्भुत साझेदारों की बदौलत इस साल आईफा का अनुभव बेमिसाल रहा। हम एक बार फिर इस महोत्सव के आयोजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।” - मुंबई। सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर जिस घड़ी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। वो आखिरकार सामने आ चुकी है। सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनॉन स्टारर फिल्म आदिपुरुष से एक्टर का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। इस पोस्टर में सुपरस्टार प्रभास प्रभु श्रीराम के अवतार में नजर आ रहे हैं। सामने आए इस पोस्टर में प्रभु श्रीराम धनुष बाण को हाथ में थामे आसमान पर निशाना साधते हुए दिख रहे हैं। इस पोस्टर में प्रभास का लुक भी काफी अलग नजर आ रहा है।सुपस्टार प्रभास और कृति सेनॉन की इस फिल्म का फस्र्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए निर्देशक ओम राउत ने लिखा, 'आरंभ... हमारे साथ इस जादुई सफर की शुरुआत करें... उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी पर... आदिपुरुष इन अयोध्या... पहला पोस्टर और टीजर फिल्म का 2 अक्टूबर शाम 7.11 बजे जारी होगा। आदिपुरुष टीजर।'बता दें कि फिल्म में प्रभु श्रीराम के अवतार में प्रभास नजर आने वाले हैं। जबकि उनके साथ लीड रोल में अदाकारा कृति सेनॉन नजर आएंगी। फिल्म में कृति सेनॉन सीता का किरदार निभाती दिखेंगी। वहीं, सैफ अली खान फिल्म में लंकेश के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की इस भारी-भरकम स्टारकास्ट को देखते हुए इसे लेकर फैंस के बीच अभी से ही भारी क्रेज है। प्रभास के साथ लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह दिखाई देने वाले हैं।ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी 2023 को सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने की तैयारी में हैं। फिल्म को तान्हाजी फेम निर्देशक ओम राउत ने बनाया है। तान्हाजी में भी वीएफएक्स वर्क की काफी तारीफ हुई थी। आदिपुरुष के लिए भी निर्देशक ओम राउत ने वीएफएक्स पर काफी ध्यान दिया है। यही वजह है कि इसे 3डी वर्जन में भी रिलीज किया जाएगा।----
- नयी दिल्ली । मशहूर फिल्मकार और चित्रकार मुजफ्फर अली की आत्मकथा ‘जिक्र: इन द लाइट एंड शेड ऑफ टाइम' का नवंबर में विमोचन होगा। प्रकाशक ‘पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) ने गुरुवार को यह घोषणा की। अली ने अपनी इस आत्मकथा में फिल्म एवं बॉलीवुड जगत के कई अनसुने किस्से साझा किए हैं, ‘अंजुमन' और ‘गमन' जैसी फिल्मों के निर्माण के दौरान की पर्दे के पीछे की कई कहानियां बताई हैं और उन बातों का जिक्र किया है, जिन्होंने उन्हें एवं उनके काम को प्रभावित किया। अली (77) ने एक बयान में कहा, ‘‘कविताएं मुझे प्रेरित करती हैं, लेकिन मैं कवि नहीं हूं। मैं कलाकारों से प्रेरित होता हूं, मैंने कई कलाकारों को प्रेरित किया है। मैं जिन लोगों से मिला हूं और जिन जगहों पर मैं रहा हूं, ‘जिक्र' उनके लिए एक सम्मान है।'' अली एक फैशन डिजाइनर भी हैं। वह कोटवाड़ा के शाही परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की थी और बाद में बॉलीवुड में फिल्म निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने ‘उमराव जान' और ‘गमन' जैसी फिल्मों का निर्माण करने के अलावा कई वृत्तचित्र एवं लघु फिल्म भी बनाईं। उन्हें 2005 में पद्म श्री और 2014 में राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पीआरएचआई के एडबरी पब्लिशिंग एंड विंटेज में प्रकाशक मिली ऐश्वर्या ने कहा, ‘‘मुजफ्फर अली कई प्रतिभाओं के धनी एवं बहुमुखी कलाकार, चित्रकार, फिल्म निर्माता और कवि हैं जिन्होंने रोमांच से भरा जीवन जिया है। अपनी आत्मकथा ‘जिक्र' के जरिए मुजफ्फर हमें अपने जीवन की आकर्षक यात्रा पर ले जाते हैं।''
- मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजश्री प्रोडक्शंस को उसकी स्थापना के 75 साल पूरे करने के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि यह बैनर दशकों से ‘‘भारतीय संस्कृति और मूल्यों की सुंदरता'' को प्रदर्शित कर रहा है। मुंबई स्थित मनोरंजन स्टूडियो के आधिकारिक ट्विटर पेज के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने 29 अगस्त को बैनर के प्रबंध निदेशक कमल कुमार बड़जात्या को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा था। प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा, ‘‘मैं अपने देश की आजादी के 75 साल और आपके सफर के 75 वर्ष पूरे होने पर आपको बधाई देता हूं। यह दिलचस्प है कि राजश्री प्रोडक्शंस ने हमारे स्वतंत्रता दिवस के दिन ही अपने 75 साल के सफर का जश्न मनाया। मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपके परिवार और आपकी टीम को बधाई देता हूं और आपके भविष्य के सभी प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।'' पत्र की प्रति ट्विटर पोस्ट में साझा की गई थी।1947 में ताराचंद बड़जात्या द्वारा स्थापित, राजश्री प्रोडक्शंस भारत के सबसे पुराने, सबसे बड़े और प्रसिद्ध मनोरंजन स्टूडियो में से एक है। पारिवारिक मनोरंजन एवं मधुर संगीत के लिए जाने जाने वाले तथा नई प्रतिभाओं को मौका देने वाले इस बैनर ने ‘दोस्ती' (1964), ‘अंखियों के झरोखों से' (1978), ‘नदिया के पार' (1982), ‘सारांश' (1984), सलमान खान अभिनीत ‘मैंने प्यार किया' (1989), ‘हम आपके हैं कौन' (1994), ‘हम साथ साथ हैं' (1999) हैं' जैसी कईं सफल फिल्मों का निर्माण किया है। इसके अलावा बैनर ने ‘वो रहने वाली महलों की', ‘यहां मैं घर घर खेली', और ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' जैसे सफल धारावाहिकों का भी निर्माण किया है। मोदी ने कहा, ‘‘आपके पिता ताराचंद बड़जात्या के मार्ग दर्शन से राजश्री प्रोडक्शंस ने भारतीय संस्कृति और मूल्यों की सुंदरता का प्रदर्शन करते हुए, विभिन्न माध्यमों के जरिए, चाहे वह सिनेमा, टेलीविजन या संगीत हो, दर्शकों की कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया है। सूरज बड़जात्या ने भी इसी क्रम में मनोरंजन जगत में यादगार काम किया है। विकास और विरासत साथ-साथ चलते हैं।''
- मुंबई। बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने प्राइवेट आइलैंड खरीदा है, उनका वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह एक बोट चला रहे हैं। बोट पर एमएस यानि मीका सिंह लिखा हुआ है। बोट के किनारे बॉडीगॉड्र्स खड़े नजर आ रहे हैंैं। इस दौरान मीका मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैंैं। इस पोस्ट में बताया गया कि पोप सिंगर मीका सिंह ऐसे पहले इंडियन सिंगर हैं जिन्होंने प्राइवेट आइलैंड के साथ एक झील, 7 नांव और 10 घोड़े भी खरीदे हैंैं।फैन्स मीका सिंह को उनके प्राइवेट आइलैंड को देखकर हैरान हैं औऱ जमकर उन्हें बधाई दे रहे हैंैं। फैन ने लिखा, 'मीका पाजी, आप ही हैं जो सिंह इज किंग लाइफ जीते हैंैं। Ó एक और फैन ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सर, थोड़े और वीडियो शेयर करिए, जिससे हमें आपके प्राइवेट आइलैंड की झलक दिख सकेैं। बता दें हाल में ही वह रियालिटी शो 'स्वयंवर - मीका दी वोहटीÓ में अपनी लाइफ पार्टनर को ढूंढते नजर आए थेैं। इस शो में आकांक्षा पुरी ने जीत दर्ज की थी, हालांकि ये दोनों शादी कब करेंगे इस पर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई हैैं।
- मुंबई। टीवी की दुनिया में रिश्तों का बनना और बिगडऩा कोई बड़ी बात नहीं है। यही वजह है जो अक्सर टीवी सितारों के पैचअप और ब्रेकअप की खबरें छोटे पर्दे की गलियारों में घूमती रहती हैं। इस समय टीवी अदाकारा सना अमीन शेख भी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। सना अमीन शेख की शादीशुदा जिंदगी में इस समय हंगामा मचा हुआ है। खबर तो ये तक आ रही हैं कि सना अमीन शेख अपने पति को तलाक देने जा रही हैं। सना अमीन शेख ने शादी के 6 साल बाद अपनी शादी को तोडऩे का फैसला किया है। इस बात का खुलासा खुद सना अमीन शेख ने किया है।एक इंटरव्यू में बात करते हुए सना अमीन शेख ने कहा, 'पहली मुलाकात के एक महीने बाद ही हमने शादी कर ली। हम दोनों टीवी की दुनिया में काम करते हैं। हमारे पास समय की कमी थी। मुझे निकाह के अगले दिन ही शूटिंग पर जाना पड़ गया था।। वहीं एजाज भी एक टीवी शो को डायरेक्ट कर रहे थे। हम दोनों का बैकग्राउंड काफी अलग था। जिसकी वजह से हमारी शादी लंबा नहीं चल सकी।'अमीन शेख ने आगे बताया, 'मैं अपनी टूटी शादी के बारे में जमाने के सामने बात नहीं करना चाहती। लोग अपनी शादी को केवल इसलिए बचाना चाहते हैं क्योंकि उनको जमाने का डर होता है। 6 साल की शादी में मैंने एक बात सीखी है कि अगर आप खुश नहीं हो तो किसी रिश्ते का कोई मतलब नहीं है। हम खुशी खुश एक छत के नीचे नहीं रह पा रहे थे। हमारी शादी को बचाने का कोई भी रास्ता नहीं था।' आगे सना अमीन शेख ने कहा, 'मैंने अपनी शादी को बचाने के लिए 6 साल कुर्बान कर दिए। फिर भी मैं अपने रिश्ते को नहीं बचा सकी। ऐसे में हमने एक दूसरे को तलाक देने का फैसला किया है। अब हम ऑफिशियली अलग हो चुके हैं। तलाक के बाद भी हम अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे। शादी टूटने के बाद अब मैं अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं। मैं जल्द ही ओटीटी के लिए काम करना चाहती हूं।---
- मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचने वाली है। इससे पहले फिल्म विक्रम वेधा को लेकर फैंस के बीच खासा क्रेज है। फिल्म को तमिल फिल्म विक्रम वेधा के निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ने ही बनाया है। खबरों के अनुसार ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म को मेकर्स ने कथित तौर पर 175 करोड़ रुपये में बनाया है। जिसमें से मोटी रकम फिल्म की स्टारकास्ट ही ले उड़ी है। यहां देखें इस फिल्म के लिए सितारों ने कुल कितने करोड़ रुपये चार्ज किए।मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो फिल्म विक्रम वेधा के लिए सबसे मोटी रकम बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने वसूली है। रिपोट्र्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने पूरे 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। ्रवहीं, करीना कपूर के पति सैफ अली खान ने इस फिल्म के लिए ऋतिक की तुलना में काफी कम फीस चार्ज की है। रिपोट्र्स के मुताबिक सैफ अली खान को मेकर्स ने कुल 12 करोड़ रुपये ही थमाए हैं।वहीं, अदाकारा राधिका आप्टे इस फिल्म में सैफ अली खान की पत्नी के रोल में नजर आने वाली हैं। सुनने में आया है कि अदाकारा को फिल्म में महज कुछ सीन्स के लिए ही मेकर्स ने 3 करोड़ रुपये दिए हैं। वहीं, फिल्म स्टार रोहित सर्राफ भी विक्रम वेधा में एक अहम किरदार में नजर आएंगे। रिपोट्र्स की मानें तो उन्हें निर्माताओं ने करीब 1 करोड़ रुपये का चेक दिया है।अभिनेत्री योगिता बिहानी के हाथ कुल 60 लाख रुपये ही लगे हैं। फिल्म में अदाकारा एक अहम किरदार में नजर आएंगी। द फैमिली मैन फिल्म के जेके शरीब हाशमी विक्रम वेधा में एक अहम किरदार निभाते दिखेंगे। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो फिल्म के लिए एक्टर को पूरे 50 लाख रुपये दिए गए हैं।---
- मुंबई। टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह ने हाल ही 'मिडल क्लास लव' से बॉलीवुड में कदम रखा है। ईशा सिंह ने 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म के लिए भी ऑडिशन दिया था और आमिर को पसंद आया था। पर बाद में वह रोल करीना कपूर को मिल गया।टीवी शो 'इश्क का रंग सफेद' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं ईशा सिंह ने हाल ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना वाले रोल के लिए ऑडिशन दिया था। आमिर खान को उनका ऑडिशन पसंद भी आया था। तो फिर बात कहां और क्यों बिगड़ी? ईशा सिंह पहले 'लाल सिंह चड्ढा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन बाद में उन्होंने 'मिडल क्लास लव' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया।ईशा सिंह ने इस बारे में बताया, 'मैंने 'मिडल क्लास लव' से पहले कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया था। मैंने 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए भी ऑडिशन दिया था। शुरुआत में वो लोग फिल्म के लिए एक न्यूकमर की तलाश में थे। मैंने उसके लिए ऑडिशन दिया था। किसी ने मुझे बताया कि आमिर खान को मेरा ऑडिशन बहुत पसंद आया था। हालांकि इसके लिए बात नहीं बनी। फिर मैं उनसे अगलेे प्रोजेक्ट के लिए मिली।''लाल सिंह चड्ढा' के लिए दिए गए ऑडिशन के किस्से को याद करते हुए ईशा सिंह ने कहा, 'मैंने तीन सीन किए थे और मुझे बहुत मजा आया। मैंने 'फॉरेस्ट गम्प' देखी है और मुझे यह बहुत पसंद आई थी। मुझे लगता है कि मैंने अच्छा ऑडिशन दिया था पर शायद यह अच्छा नहीं था। मेरे पापा मुझे ऑडिशन देते हुए देख रहे थे और मैं बहुत नर्वस थी। जब भी पापा सेट पर होते हैं तो मैं नर्वस हो जाती हूं। हालांकि वह बहुत कूल हैं और उन्हें मेरे काम से प्यार है।' बाद में मुझे पता चला कि वह रोल करीना मैम कर रही हैं। तो यह भी ठीक था। मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि और भी 50 लोगों ने ऑडिशन दिया। मेरे लिए यही बहुत बड़ी बात है कि मैंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और उन लोगों ने मुझे उस रोल में लेने पर विचार भी किया था। मेकर्स ने यह सोचा कि मैं इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने और आमिर खान के ऑपोजिट साइन किए जाने के लायक हूं, मेरे लिए यही बड़ी बात है।'वहीं आमिर खान के 'कॉफी विद करण 7' में बताया था कि उन्होंने करीना को 'लाल सिंह चड्ढा' में कैसे साइन किया था। आमिर ने बताया था कि शुरुआत में वह फिल्म में रूपा के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे। इसलिए बीच में उन्होंने कुछ ऑडिशन भी लिए। लेकिन इसी बीच यूट्यूब चल रहा था, जिस पर करीना कपूर का कोई एड आ रहा था। उस एड में करीना को देखते ही आमिर ने सोचा कि क्यों न करीना को ही साइन कर लिया जाए? इस तरह 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना की एंट्री हुई। हालांकि इस रोल के लिए करीना को भी ऑडिशन देना पड़ा था।'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक थी, जिसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया। फिल्म में नागा चैतन्य और मोना सिंह समेत कई और एक्टर्स नजर आए। फिल्म बॉक्स आफिस पर नहीं चली और मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा।
- नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को साल 2022 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज इस बात का एलान किया है। आशा पारेख का नाम 60 और 70 के दशक की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिना जाता है ।उनके नाम की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- ये हमारे लिए गर्व का विषय है कि इस वर्ष दादा साहब फाल्के पुरस्कार अभिनेत्री आशा पारेख को मिल रहा है। उन्होंने 10 वर्ष की आयु में फिल्मों में काम करना शुरू किया। उन्होंने 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।आशा पारेख अभिनेत्री के साथ-साथ प्रोड्यूसर व डायरेक्टर भी रही हैं। इससे पहले उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। आशा पारेख ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में बेबी आशा पारेख नाम से की थी। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक बिमल रॉय ने उन्हें स्टेज समारोह में नृत्य करते देखा और उन्हें दस साल की उम्र में माँ (1952) में लिया और फिर उन्हें बाप बेटी (1954) में दोहराया। इस फिल्म की विफलता ने उन्हें निराश किया और भले ही उन्होंने कुछ और बाल भूमिकाएं कीं, फिर भी उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा को फिर से जारी किया। सोलह साल की उम्र में उन्होंने फिर से अभिनय करने की कोशिश की और एक नायिका के रूप में अपनी शुरुआत की। लेकिन उन्हें अभिनेत्री अमीता के लिये विजय भट्ट की गूँज उठी शहनाई (1959) से खारिज कर दिया गया, क्योंकि फिल्म निर्माता ने दावा किया था कि वह प्रसिद्ध अभिनेत्री बनने के काबिल नहीं थी। ठीक आठ दिन बाद, फिल्म निर्माता सुबोध मुखर्जी और लेखक-निर्देशक नासिर हुसैन ने उन्हें शम्मी कपूर के विपरीत दिल देके देखो (1959) में नायिका के रूप में लिया। इसने उन्हें एक बड़ा सितारा बना दिया।इस फिल्म से नासिर हुसैन के साथ उनका लंबा और फलदायी जुड़ाव रहा। उन्होंने अपनी छह और फिल्मों में आशा को नायिका के रूप में लिया; जब प्यार किसी से होता है (1961), फिर वही दिल लाया हूँ (1963), तीसरी मंजिल (1966), बहारों के सपने (1967), प्यार का मौसम (1969) और कारवाँ (1971)। उन्होंने उनकी फि़ल्म मंज़िल मंज़िल (1984) में एक कैमियो भी किया। आशा पारेख को मुख्य रूप से उनकी अधिकांश फिल्मों में ग्लैमर गर्ल / उत्कृष्ट नर्तकी के रूप में जाना जाता था। जब तक कि निर्देशक राज खोसला ने उन्हें अपनी तीन फिल्मों में अलग तरह की भूमिकाएं नहीं दी; दो बदन (1966), चिराग (1969) और मैं तुलसी तेरे आँगन की (1978)। निर्देशक शक्ति सामंत ने उन्हें अपनी अन्य फिल्मों, पगला कहीं का (1970) और कटी पतंग (1970) में अधिक नाटकीय भूमिकाएँ दीं। बाद वाली के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।दादा साहेब फाल्के पुरस्कारदादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है, जो किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दी-वर्ष 1969 से हुआ। उस वर्ष राष्ट्रीय फि़ल्म पुरस्कार के लिए आयोजित 17वें समारोह में पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया। तब से अब तक यह पुरस्कार लक्षित वर्ष के अंत में अथवा अगले वर्ष के आरम्भ में 'राष्ट्रीय फि़ल्म पुरस्कार' के लिए आयोजित समारोह में प्रदान किया जाता है। वर्तमान में इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिये जाते हैं।
- मुंबई। क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच के बेटे ओरियन कीच सिंह की कुछ तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में ओरियन कीच सिंह ने क्यूटनेस के मामले में करीना कपूर के बेटे तैमूर और जेह को पीछे छोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स युवराज सिंह के बेटे ओरियन कीच सिंह की तुलना करीना कपूर के बेटे जेह और तैमूर से कर रहे है और ओरियन कीच सिंह को उनसे ज्यादा क्यूट बता रहे है।युवराज सिंह और हेजल कीच के बेटे ओरियन कीच सिंह का जन्म इसी साल 25 मार्च को हुआ है। युवराज सिंह अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हेजल एक फिल्म एक्ट्रेस रह चुकी हैं। युवराज और हेजल ने वर्ष दो हजार सोलह में विवाह किया था।---