- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। 90 के दशक में आना वाला सीरियल श्रीकृष्ण किसने नहीं देखा होगा। उस दौर में ये सीरियल और इसके किरदार खासा पॉपुलर थे। खासतौर से खुद श्रीकृष्ण का रोल करने वाले सर्वदमन बनर्जी। इन दिनों वैसे वो ऋषिकेश में रहते हैं और योग सिखाते हैं, लेकिन इन दिनों एक्टर अपना गजब का ट्रांसफार्मेशन कर लिया है। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। सर्वदमन बनर्जी के एब्स और उनके जबरदस्त बाइसेप्स साफ देखे जा सकते हैं। ट्विटर पर लोग इस ट्रांसफोर्मेशन की काफी तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो उनकी तुलना हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन से की है। जिनकी बॉडी आज भी गजब की मानी जाती है, जबकि वो 75 साल के हैं।सर्वदमन बनर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं। उन्होंने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया था और परिवार के साथ उन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन फोटोज को उनके फैंस ने काफी पंसद किया था।सर्वदमन बनर्जी रामानंद सागर के सीरियल श्रीकृष्ण में नजर आए थे। ये उनका सबसे यादगार रोल था। उन्होंने और भी कई सीरियल में काम किया था। उन्हें साल 1983 में 'आदि शंकराचार्य' फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
- मुंबई। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल फेम अदाकारा मोहिना कुमारी सिंह के घर आखिरकार किलकारियां गूंज उठी है। खबर है कि टीवी सीरियल अदाकारा ने एक बेटे को जन्म दिया है। अदाकारा मोहिना कुमारी सिंह ने कुछ महीने पहले ही अपने फैंस को प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी। रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह ने इसके बाद अपने प्रेग्नेंसी के सफर की हर छोटी से बड़ी जानकारी अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया के जरिए बांटी। अब लंबे इंतजार के बाद उनके घर आंगन में किलकारियां गूंज उठी है। जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस में खुशी की लहर उठ गई है।हालांकि अभी तक खुद अदाकारा ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी अपने फैंस को नहीं दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अदाकारा ने एक प्यारे के बेटे को जन्म दिया है। इस बारे में हालांकि अभी और जानकारी सामने नहीं आ पाई है। देखना होगा कि अदाकारा के परिवार से ये न्यूज कब तक कंफर्म हो पाती है।बता दें कि टीवी सीरियल स्टार मोहिना कुमारी सिंह ने अभी 4 दिन पहले ही एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर अपने फैंस को वर्चुअल बेबी शॉवर के लिए शुक्रिया अदा किया था। मोहिना कुमारी सिंह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी एक्टिव रहीं और सोशल मीडिया पर अपनी दिनचर्या की जानकारी देती रही। अदाकारा ने इस दौरान काफी खूबसूरत भरतनाट्यम डांस रिहर्सल्स भी की थी। जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।
- मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने 'वास्तु' में सात फेरे लिए, जिसे लेकर फैंस भी खूब एक्साइटमेंट नजर आए। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। खास बात तो यह है कि शादी में बारातियों ने भी रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी से लेकर करीना कपूर तक ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में खूब रंग जमाया।रणबीर कपूर अपनी एक फोटो में बड़े पापा रणधीर कपूर के साथ पोज देते नजर आए। उनकी यह तस्वीर करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में बारातियों ने भी खूब धूम मचाया। एक फोटो में नीतू कपूर, रिद्धिमा और रीमा जैन के साथ पोज देती दिखाई दीं, जिसमें उनका अंदाज वाकई में देखने लायक रहा। रणबीर कपूर की शादी की तस्वीरें देखकर कहा जा सकता है कि रिद्धिमा कपूर और करीना कपूर ने खूब एंजॉय किया। दोनों एक साथ सेल्फी भी लेते नजर आए। भाई रणबीर कपूर की शादी में रिद्धिमा कपूर और करीना कपूर ने अपने लुक्स से तो धमाल मचाया ही, साथ ही कैमरे के सामने एक से एक पोज भी दिए। रिद्धिमा कपूर ने आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान के साथ रंग जमाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। इस फोटो को रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। करिश्मा कपूर ने भी अपने भाई और भाभी को फोटो शेयर कर बधाईया दीं, साथ ही उन्हें गॉर्जियस कपल भी बताया।
- मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह आईफा अवार्ड्स समारोह के 22वें संस्करण में अपनी प्रस्तुति देंगे। समारोह के आयोजनकर्ताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस बार का बहुप्रतीक्षित आईफा समारोह अबू धाबी के यास द्वीप में 20 और 21 मई को आयोजित होगा। सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल समारोह के प्रस्तोता होंगे। अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) ने एक बयान जारी कर यह घोषणा की।यास द्वीप के ब्रांड एंबेसडर रणवीर ने कहा कि वह एक ऐसी प्रस्तुति के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बेहद रोमांचित हैं जो बहुत ही विशेष होगी। रणवीर के अलावा वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही भी आईफा अवार्ड्स समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे।
- मुंबई। अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में अब ज्यादा वक्त नहीं बचे हैं और फैन्स इस जोड़ी को जल्द शादी के बंधन में बंधे देखना चाह रहे हैं। जहां एक तरफ आलिया और रणबीर की शादी की जोरदार तैयारियां चल रही हैं, वहीं दोनों के कुछ पुराने वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज़ में आलिया और रणबीर एक-दूसरे के लिए खुलकर प्यार का इजहार कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो आलिया भट्ट का भी सोशल मीडिया पर छाया है। इसमें आलिया बता रही हैं कि जब वह रणबीर कपूर से पहली बार मिली थीं तो कितनी सी थीं और उनके दिमाग में क्या चल रहा था।इस वीडियो में आलिया भट्ट कहती नजर आ रही हैं, 'जब मैं रणबीर से पहली बार मिली तो मैं 11 साल की थी। मैं इतनी शर्मीली थी कि मुझे उनके कंधे पर अपना सिर रखना था और मैं ऐसा नहीं कर पाई।' आलिया हमेशा से कहती रही हैं कि रणबीर उनके बचपन का क्रश रहे हैं। आलिया उस समय संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' के लिए ऑडिशन देने के लिए गई थीं और इस फिल्म को रणबीर असिस्ट कर रहे थे।आलिया ने कहा था कि जब उन्होंने रणबीर को पहली बार स्क्रीन पर देखा था तो उसी दिन फैसला ले लिया था कि वह रणबीर से ही शादी करेंगी। तब आलिया काफी छोटी थी।खबर है कि दोनों के प्री वेडिंग फंक्शंस उनके घर वास्तु में ही होंगे, जहां तैयारियों जोरों-शोरों से चल रही है। हालांकि, हाल ही में आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने बताया है कि शादी के वेन्यू और डेट्स में बदलाव किए गए हैं। कहा यह जा रहा है कि शादी के बाद दोनों कृष्णाराज बंगले पर रहेंगे और दोनों की शादी भी यहीं होगी, क्योंकि यह ऋषि कपूर की इच्छा थी। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों की मेहंदी सेरिमनी आज होनी है। मेहंदी सेरिमनी पर ही संगीत का भी कार्यक्रम होगा। खबर है कि आलिया और रणबीर की प्री वेडिंग उनके बांद्रा वाले घर वास्तु पर हो रही है, जबकि शादी की रस्में कृष्णराज बंगले पर होगी, जो ऋषि कपूर की अंतिम इच्छा थी। हालांकि, कुछ खबरें ऐसी भी रही हैं कि दोनों में से कहीं भी कोई इवेंट नहीं होगा बल्कि उन्होंने किसी फाइव स्टार होटल को बुक कराया है।
-
मुंबई . अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी उनकी एक्शन फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और उन्हें उम्मीद है कि इस साल किसी भी समय फिल्म रिलीज हो सकती है। अली जफर की एएजेड फिल्म्स, ऑफसाइड एंटरटेनमेंट और द वर्मिलियन वर्ल्ड के सहयोग से जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म रोमांचक एक्शन दृश्यों से भरपूर होगी। शाहिद ने इस फिल्म के बारे में कहा है कि यह पारंपरिक एक्शन फिल्मों से पूरी तरह से अलग होगी।
शाहिद ने कहा, अली की फिल्म पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में ऐसे एक्शन दृश्य हैं जो मैंने पहले नहीं किए हैं। यह मेरे और उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव रहा है। यह पारंपरिक एक्शन फिल्मों से अलग एक विशिष्ट एक्शन फिल्म है, इसमें एक विचित्रता है।'' शाहिद इससे पहले ‘‘कमीने'' और ‘‘आर... राजकुमार'' जैसी एक्शन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
शाहिद (41) ने कहा, एक्शन फिल्में करना बहुत थका देने वाली प्रक्रिया होती है और इसकी शूटिंग के दौरान मेरा वजन बहुत कम हुआ है। इस फिल्म में काम करने का मेरा अनुभव बहुत ही शानदार रहा है। अली और मैं एक-दूसरे को एक दशक से जानते हैं और हमने इस फिल्म में साथ में काम करने का फैसला किया था। यह फिल्म इस साल रिलीज होगी। अली जफर की फिल्म के अलावा शाहिद ओटीटी (ओवर द टॉप) डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एक वेब सीरीज़ के जरिए पदार्पण करने जा रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो के प्रोडक्शन में बनने वाली शाहिद की इस वेब सीरीज का निर्देशन राज निदीमोरू और कृष्णा डीके करेंगे। शाहिद इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘‘जर्सी'' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। -
मुंबई. अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने फिल्मकार नितेश तिवारी की आगामी फिल्म 'बवाल' की शूटिंग की शुरू कर दी है। फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग और प्रोडक्शन का काम रविवार को लखनऊ में शुरू हुआ।
एक प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। 'बवाल' की शूटिंग भारत के तीन शहरों के अलावा फ्रांस की राजधानी पेरिस समेत पांच यूरोपीय देशों के विभिन्न शहरों में की जाएगी। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में की जाएगी। ‘दंगल' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले नितेश तिवारी की साजिद नाडियाडवाला के साथ ‘छिछोरे' के बाद यह दूसरी फिल्म है। 'बवाल' सात अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। -
नयी दिल्ली. उत्तर भारत में भी दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ने के मामले में अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि गैर-हिंदी फिल्मों की सफलता का प्रमुख कारण पूरे भारत में प्रचार की उनकी रणनीति है। जब देवगन से कहा गया कि क्या दक्षिण भारत के दर्शकों के बीच उत्तर की फिल्मों को इतनी लोकप्रियता नहीं मिली है तो उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी बात नहीं है। 53 वर्षीय अभिनेता-निर्माता-निर्देशक ने सोमवार को कहा कि दक्षिण के फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की पटकथा इस तरह से बनाते हैं कि भाषा की सीमा से परे बड़े दर्शक वर्ग तक पैठ बना सकें। बड़ी सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर' में छोटा सा किरदार अदा करने वाले देवगन ने कहा, ऐसा नहीं है कि यहां की फिल्में (उत्तर की) वहां (दक्षिण में) नहीं जातीं। मेरे विचार से किसी ने उत्तर की किसी फिल्म को दक्षिण में इतने बड़े स्तर पर रिलीज नहीं किया है।'' उन्होंने संवाददाताओं से कहा, अगर उन्हें फिल्मों को उत्तर भारत में रिलीज करना होता है तो वे उत्तर से कलाकारों को भी लेते हैं और उसके हिसाब से पटकथा रचते हैं ताकि पूरे भारत में काम करे।'' वह अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘रनवे 34' के दूसरे ट्रेलर के लांच के मौके पर बोल रहे थे। फिल्म 2015 के एक सच्चे घटनाक्रम से प्रेरित है और कैप्टन विक्रांत खन्ना (अजय देवगन अभिनीत) की कहानी है। - मुंबई। बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का इंतजार फैंस काफी दिन से कर रहे हैं। अब खबर ये है कि दोनों इसी महीने में शादी करने वाले है। आलिया और रणबीर की शादी को लेकर रोज नई खबरें सामने आ रही हैं। खैर आज हम जानते हैं कि आलिया और रणबीर की पहली मुलाकात कैसे हुई थी।आलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था। आलिया ने कहा था कि फिल्म ब्लैक की शूटिंग के दौरान एक दिन जब वो सेट पर गई थी तभी रणबीर कपूर को अपना दिल दे बैठी थी। तब आलिया की उम्र महज 11 साल की थी। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी के बारे में कहा जाता है कि दोनों की प्रेम कहानी 2018 में फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से शुरू हुई थी। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों सबसे पहले एक कपल की तरह सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन के नजर आए थे। फिल्मफेयर 2019 के दौरान जब आलिया और रणबीर को अवॉड्र्स मिला था, तब जमाने के सामने आलिया भट्ट ने ट्रॉफी हासिल करते हुए रणबीर कपूर की आंखों में देखकर आई लव यू बोला था।रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान आलिया के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगाते हुए कहा था कि उनकी जिंदगी में आया नया रिश्ता काफी खुशियां लेकर आया है। आलिया ने ईटी टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'ये एक रिश्ता नहीं है बल्कि दोस्ती है। ये बहुत खूबसूरत हैं और इस वक्त में सितारों पर चल रही हूं। आलिया भट्ट अपने प्रेमी रणबीर कपूर के परिवार के साथ कई तस्वीरों में नजर आई थी। ऋषि कपूर के बारे में कहा जाता है कि वो बहुत पहले ही आलिया को अपनी बहू मान चुके थे। इन दोनों की लव स्टोरी हरदम चर्चा में बनी रही। एक समय ऐसा आया था जब दोनों की ब्रेकअप की खबरें भी सामने आने लगी थी।आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की अब इसी महीने शादी होने वाली है। जिसको लेकर दोनों के परिवार वाले तैयारी में लगे हुए है। रणबीर अपनी दादी की इच्छा के अनुसार अपने पैतृत निवास आरके हाउस में पारंपरिक तरीके से शादी करेंगे।
- मुंबई। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी ने हाल ही राम नवमी के मौके पर एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खास तोहफा दिया है। इस वीडियो को देखने के बाद टॉलीवुड प्रिंस भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। टॉलीवुड प्रिंस की बेटी जल्दी ही अपना फिल्मी डेब्यू भी कर रही हैं। वो अपने पापा की फिल्म सरकारू वारी पाटा के गाने पैनी सॉन्ग में थिरकती नजर आईं। इधर, राम नवमी के दिन सितारा घट्टामनेनी ने एक बेहद खूबसूरत डांस कर हर किसी का दिल जीत लिया। ये वीडियो देख उनके पापा भी खुद इतना खुश हुए हैं कि सोशल मीडिया पर शेयर करने से खुद को नहीं रोक सके। दरअसल, महेश बाबू की लाडली सितारा घट्टामनेनी ने कुचीपुड़ी नृत्य पेश कर रामनवमी के दिन भगवान राम को याद किया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर महेश बाबू ने लिखा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। गौरतलब है कि महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर से विवाह किया है।-----
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी लंबे से समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में अब इन दोनों स्टार्स की शादी को लेकर चर्चा जोरों पर है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 15 अप्रैल की रात को होने जा रही है। इस शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स रंग जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं अब रणबीर कपूर की मां और बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर ने भी बेटे की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।इस बारे में नीतू कपूर ने कहा, 'मैं भी यही चाहती हूं कि हो जाए। मुझे कुछ पता नहीं है। मैं भी सेलिब्रेट करना चाहती हूं लेकिन आज के बच्चे अलग हैं। ये दोनों प्राइवेट पीपल हैं। कब कर लेंगे पता नहीं, लेकिन होगी जरूर और मैं भी चाहती हूं कि जल्दी हो जाए क्योंकि मैं उन दोनों से प्यार करती हूं। आलिया कितनी प्यारी लड़की है। मैं सिर्फ उससे प्यार करती हूं। वो एक खूबसूरत लड़की है। रणबीर और आलिया एक दूसरे के लिए बने हैं। दोनों एक जैसे है। रणबीर नेक दिल हैं। वो चीजों को पॉजिटिव नजरिए से देखता है। मैं रणबीर कपूर में सभी गुण देखती हूं। दोनों कांफिडेंट हैं और किसी के बारे में कहने के लिए बुरी बातें नहीं हैं।'वर्कफ्रंट की बात करें तो नीतू कपूर जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' से बड़े परदे पर कमबैक कर रही हैं। इस फिल्म में नीतू कपूर के साथ लीड रोल में वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का इंतजार दर्शक बड़ी बेताबी से कर रही हैं।
- लंदन. तेलुगु फिल्मों के अभिनेता रामचरण ने शनिवार को ब्रिटेन में रहने वाले प्रशंसकों को उनकी नयी फिल्म ‘ आरआरआर' को सप्ताहांत में ब्रिटिश बॉक्स ऑफिस पर मजूबत शुरुआत देने के लिए धन्यवाद दिया। ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्म ‘आरआरआर' का अभिप्राय ‘‘राइज, रोर, रिवोल्ट' है और इसे कई भाषाओं में प्रदर्शित किया गया है। इस फिल्म में रामचरण ने युवा स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाया है। रामचरण (37 वर्षीय) ने कहा, ‘‘ ब्रिटेन में रह रहे प्रशंसकों को इतना प्यार और समर्थन देने के लिए विशेष धन्यवाद।'' उन्होंने कहा, ‘‘यही वह प्रेम और अनुराग है जो हमें कड़ी मेहनत करने और आपके लिए अच्छी फिल्में प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित करता है। मैंने कई बार ब्रिटेन में छुट्टियां बिताई हैं और फिल्मों की शूटिंग की है और यह हमेशा से शानदार अनुभव रहा है।'' फिल्म ‘बाहुबली' के लिए चर्चित निर्देशक एसएस राजमौली ने ‘‘ आरआरआर' को निर्देशित किया है और यह 20वीं सदी के शुरुआत में दो स्वतंत्रता सेनानी अल्लुरी सीतारा राम राजू और कुमराम भीम की काल्पनिक कहानी को बयां करती है। इन दोनों किरदारों को क्रमश: रामचरण और एनटी रामाराव जूनियर ने निभाया है। यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस में सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने ब्रिटेन के पहले सप्ताहांत में 12 लाख डॉलर की कमाई की है जबकि अमेरिका-कनाडा में 1.10 करोड़ डॉलर कमाए हैं। फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 18.9 लाख डॉलर का कारोबार किया है।
- मुंबई। अभिनेत्री पूजा भट्ट सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘सना’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में राधिका मदान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के लेखक व निर्देशक सुधांशु सारिया हैं और इसका निर्माण ‘फोर लाइन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया जाएगा। कई साल बाद नेटफ्लिक्स के शो ‘बॉम्बे बेगम्स’ से हाल में, अभिनय की दुनिया में लौटीं पूजा भट्ट ने कहा कि वह ‘सना’ जैसी फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं, जिसमें महिलाओं की जिंदगियों से जुड़े पहलुओं को काफी बारीकियों से दिखाया गया है। भट्ट ने कहा, ‘‘ मैं काफी खुश हूं कि सुधांशु ने मुझे इस बेहद महत्वपूर्ण फिल्म का हिस्सा बनाया, जिसमें महिलाओं के वास्तविक जीवन को दिखाया गया है और उस तरीके से नहीं, जैसा कि दुनिया उनके बारे में सोचती है।’’ राधिका मदान ने फिल्म की शूटिंग पिछले महीने मुंबई में शुरू कर दी थी। इसमें सोहम शाह और शिखा तलसानिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
- लॉस एंजिलिस (अमेरिका). अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनस और अमेरिकी अभिनेता एंथोनी मैकी की आने वाली एक्शन फिल्म ‘एंडिंग थिंग्स' के अधिकार ‘अमेजन स्टूडियो' ने हासिल कर लिए हैं। ‘डेडलाइन' की खबर अनुसार दो दौर की बोली के बाद ‘अमेजन स्टूडियो' ने फिल्म के अधिकार हासिल किए।ऐसा कहा जाता है ‘एंडिंग थिंग्स', जेम्स कैमरन की वर्ष 1994 की एक्शन-कॉमेडी ‘ट्रू लाइज़' से प्रेरित है। ‘एंडिग थिंग्स' के लेखक एवं निर्देशक केविन सुलिवन हैं। ‘डेविस एंटरटेनमेंट' और ‘लिट एंटरटेनमेंट'.. ‘इंस्पायर एंटरटेनमेंट' तथा ‘मेक इट विद ग्रेवी प्रोडक्शंस' के साथ मिलकर इसका निर्माण करेंगे।
- मुंबई। खबर है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 17 अप्रैल को शादी करेंगे। दोनों की शादी चेंबुर के आरके हाउस में होगी जहां 1980 में ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने शादी की । अब लेटेस्ट अपडेट ये सामने आया है कि आखिर दोनों ने 17 अप्रैल का दिन ही क्यों चुना। खबर है कि रणबीर कपूर नंबर्स बहुत मानते हैं। उनका लकी नंबर 8 है और 7+1 मिलाकर 8 ही होता है। आलिया भट्ट भी इस बात बात को मानती हैं। इसलिए ये तारीफ तय की गई है।कपूर हाउस को सजाने के लिए उसी वेंडर को चुना गया है जो सालों से उनके फंक्शन्स में सजावट करता आ रहा है। शादी की रस्में 14 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। खबर है कि रणबीर कपूर की दादी की कृष्ण राज कपूर की इच्छा थी कि रणबीर की शादी आरके हाउस में हो। इसलिए ये शादी वहां हो रही है। पिछले दिनों हुए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने माना था कि वो शादी कर रहे हैं लेकिन उन्होंने साफ कहा था कि वो कब शादी कर रहे हैं, ये नहीं बताएंगे। वाइटशादी कम ही लोगों के साथ की जा रही है जिसमें करण जौहर और अयान मुखर्जी ही नजर आएंगे। बाकी दोस्तों को रणबीर और आलिया बाद में रिसेप्शन करेंगे। कहा जा रहा है कि रणबीर और आलिया पंजाबी रीति - रिवाजों के साथ शादी करेंगे।
- मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने निचली अदालत द्वारा अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जारी समन पर मंगलवार को पांच मई तक रोक लगा दी, जबकि एक मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें इसी मामले में नौ मई तक व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी।मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने 2019 के एक विवाद के सिलसिले में एक पत्रकार द्वारा दायर शिकायत पर सलमान तथा उनके अंगरक्षक नवाज शेख के खिलाफ समन जारी किया था और उन्हें पांच अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया था।सलमान के वकीलों ने मंगलवार को मजिस्ट्रेट की अदालत में एक अर्जी दाखिल कर पेशी से छूट की मांग की थी। मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें छूट दे दी और मामले को नौ मई के लिए सूचीबद्ध कर दिया।अभिनेता ने मंगलवार को ही उच्च न्यायालय से निचली अदालत के आदेश को रद्द करने और समन पर रोक लगाते हुए अंतरिम राहत देने का अनुरोध किया था।न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे की एकल पीठ ने मंगलवार को सलमान की याचिका पर सुनवाई की और शिकायतकर्ता (पत्रकार अशोक पांडे) को अभिनेता की याचिका के जवाब में एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे ने कहा, ‘‘ आवेदक सलमान खान के संबंध में कार्यवाही (निचली अदालत में) पर रोक लगाई जाती है।’’पत्रकार अशोक पांडे ने सलमान तथा उनके अंगरक्षक नवाज शेख पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मजिस्ट्रेट अदालत का रुख किया था और उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करने की मांग की थी।सलमान के वकील अबद पोंडा ने मंगलवार को अदालत से कहा, ‘‘ पुलिस को की गई शिकायत में आवेदक (सलमान) के खिलाफ कोई आरोप नहीं है, लेकिन मजिस्ट्रेट को दी गई निजी शिकायत में बदलाव किया गया है और वह (पांडे) कहते हैं कि आवेदक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की। ’’उन्होंने कहा कि सलमान ने पांडे से एक शब्द भी नहीं कहा। अगर आरोप सलमान के अंगरक्षक के खिलाफ है तो उन पर कार्रवाई हो सकती है।न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे ने इसके बाद पांडे के वकील एजाज नकवी से पूछा की मारपीट की बात का जिक्र पुलिस की शिकायत में क्यों नहीं किया गया।उन्होंने कहा, ‘‘ आप (पांडे) एक पत्रकार हैं। अगर किसी ने आपसे मारपीट की थी, तो आपको चुप नहीं रहना चाहिए था। पुलिस को दी गई शिकायत में इसका जिक्र होना चाहिए था।’’ पांडे ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने अप्रैल 2019 में मुंबई की सड़क पर साइकिल चलाते समय तब उनका मोबाइल फोन छीन लिया था, जब कुछ मीडियाकर्मी उनकी तस्वीरें ले रहे थे। पांडे ने शिकायत में कहा कि अभिनेता ने उनके साथ बहस की और उन्हें धमकी भी दी।मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आरआर खान ने 23 मार्च को अपने आदेश में कहा था कि मामले के संबंध में दर्ज पुलिस शिकायत में उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमानित करना) और 506 (आपराधिक धमकी देना) के तहत आरोप लगाए गए हैं।अदालत ने इससे पहले यहां डीएन नगर पुलिस को मामले की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश भी दिया था।अदालत ने रिपोर्ट पर गौर करने के बाद कहा था कि मामले के सबूत और पुलिस की जांच रिपोर्ट आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए पर्याप्त है। समन जारी करने का अर्थ किसी व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर महानगर या न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक कार्यवाही की शुरुआत होना है। इसके बाद आरोपी व्यक्ति को अदालत के समक्ष पेश होना पड़ता है।
- मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 5 अप्रैल के दिन 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। रश्मिका ने अपने एक्टिंग करिअर की शुरुआत फिल्म 'किरिक पार्टी' से की थी। डेब्यू फिल्म से ही रश्मिका ने दर्शकों को अपनी एक्टिंग का दीवाना बना लिया था। ऐसे में रश्मिका अब साउथ इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओं में से एक हैं और आने वाले दिनों कई बिग बजट फिल्मों में नजर आने वाली हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको रश्मिका मंदाना की 5 अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में उम्मीद की जा रही है कि वे बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेंगी। आइये देखें ये लिस्ट....एनिमलरणबीर कपूर की 'एनिमल' के लिए मेकर्स ने रश्मिका मंदाना को फाइनल कर लिया है। इस फिल्म में रश्मिका से पहले लीड रोल में परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली थीं। हालांकि परिणीति के बाहर होने के बाद रश्मिका ने फिल्म में धांसू एंट्री ली है। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी कर रहे हैं।गुडबायरश्मिका मंदाना की फिल्म 'गुडबाय' में अमिताभ बच्चन लीड रोल में दिखाई देंगे। विकास बहल ने फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म में रश्मिका नीति प्रजापति के रोल में दिखाई देंगी।मिशन मजनूसिद्धार्थ मल्होत्रा की स्पाई थ्रिलर 'मिशन मजनू' से रश्मिका मंदाना बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। जी हां इसी फिल्म से रश्मिका बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में रश्मिका मीनाक्षी शास्त्री का किरदार निभाएंगी। ये फिल्म इसी साल 10 जून के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।पुष्पा: द रूलरश्मिका मंदाना को हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में देखा गया था। इस फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब रश्मिका फिल्म के दूसरे पार्ट यानी 'पुष्पा: द रूल' में नजर आएंगी। रिपोट्र्स के मुताबिक ये फिल्म इसी साल 16 दिसंबर के दिन रिलीज हो सकती है।एसके 21मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक रश्मिका जल्द ही कॉलीवुड स्टार शिवकार्तिकेयन के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। हालांकि फिल्म ए सके 21 फरवरी 2022 में फ्लोर पर चली गई थी, लेकिन एक्ट्रेस की डिटेल्स अभी तक सीक्रेट हैं। ये एस थमन शिवकार्तिकेयन की 21वीं फिल्म हैं।
- लॉस एंजिलिस (अमेरिका). न्यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह को ‘ए कलरफुल वर्ल्ड' के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शाह को ‘फालू' नाम से भी पहचाना जाता है।मुंबई में जन्मी गायक-गीतकार ने पुरस्कार के लिए ग्रैमी का आयोजन करने वाली ‘रिकॉर्डिंग अकादमी' का सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर शुक्रिया अदा किया। शाह ने पुरस्कार समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ आज के जादुई दिन को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। ‘ग्रैमी प्रीमियर सेरेमनी' में प्रस्तुति देना और फिर ‘ए कलरफुल वर्ल्ड' एल्बम के लिए काम करने वाले सभी बेहतरीन लोगों की ओर से पुरस्कार लेना सम्मान की बात है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हम हमारे काम की इस तरह से सराहना करने के लिए ‘रिकॉर्डिंग अकादमी' के शुक्र-गुजार हैं। बहुत-बहुत शुक्रिया।'' ग्रैमी पुरस्कार समारोह का आयोजन रविवार रात लॉस वेगास में किया गया था।
- मुंबई. अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा है कि वह शाहरूख खान अभिनीत ‘पठान' फिल्म के बाद जून में ईरान में अपनी फिल्म ‘तेहरान' की शूटिंग शुरू करेंगे। अब्राहम की ‘अटैक' फिल्म हाल में रिलीज़ हुई है। इसके बाद वह मोहित सूरी की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स', यशराज फिल्म्स की ‘पठान' और दिनेश विजन की ‘तेहरान' में नज़र आएंगे। वास्तविक घटनाओं से प्रेरित ‘तेहरान' फिल्म के लेखक रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा हैं। विज्ञापन फिल्मों का निर्माण करने वाले अरूण गोपालन इससे फीचर फिल्म की श्रेणी में अपने निर्देशन के करियर का आगाज़ कर रहे हैं। अब्राहम ने कहा कि ‘तेहरान' एक प्रासंगिक भू राजनीतिक फिल्म है।उन्होंने कहा, “मैं जून में ईरान में फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा। हम जाने के लिए तैयार हैं। हमारे निदेशक इस बाबत तैयारी कर रहे हैं। मैं 'विलेन' के लिए डब करूंगा, फिर 'पठान' की शूटिंग करूंगा, जो अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद मैं मई तक अपनी सभी पूर्व प्रतिबद्धताओं को पूरा कर लूंगा और जून में (तेहरान) फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा।” 49 वर्षीय अभिनेता ने कहा, “ अगर आप रूस-यूक्रेन संकट को देखते हैं, तो पूछते हैं कि चीन क्या कर रहा है, ईरान क्या कर रहा है, फलस्तीन इस पूरे मामले में कहां फिट बैठता है...., 'तेहरान' इन सब के बारे में है। यह एक शानदार फिल्म है।” अभिनेता "परमाणु" के निर्देशक अभिषेक शर्मा के साथ एक फिल्म में एक बार फिर काम कर सकते हैं। अब्राहम ने कहा कि फिल्म एक प्रेम कहानी है लेकिन दर्शकों ने पहले जो कुछ भी देखा है इसमें उससे अलग होगा।
- लॉस एंजिलिस (अमेरिका). बेंगलुरू में रहने वाले संगीतकार रिक्की केज़ को ‘डिवाइन टाइड्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ नयी एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह उनका दूसरा ग्रैमी पुरस्कार है। अमेरिका में जन्मे संगीतकार ने प्रतिष्ठित ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द पुलिस' के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ पुरस्कार साझा किया। कोपलैंड ने एल्बम में केज़ के साथ काम किया है। ग्रैमी पुरस्कार के 64वें समारोह का आयोजन रविवार रात लॉस वेगास में किया गया था।मंच पर पुरस्कार लेने पहुंचे केज़ ने दर्शकों का अभिवादन नमस्ते कहकर किया। केज़ ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पुरस्कार समारोह की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीतकर काफी खुश हूं। मेरे साथ खड़े शख्स स्टीवर्ट कोपलैंड का आभारी हूं। आप सभी को प्यार। यह मेरा दूसरा और स्टीवर्ट का छठा ग्रैमी है।'' केज़ को इससे पहले 2015 में ‘विंड ऑफ समसारा' के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘न्यू एज़ एल्बम' श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार मिला था। न्यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह को भी ‘ए कलरफुल वर्ल्ड' के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- मुंबई. अभिनेता गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने सोमवार को अपनी पहली संतान के जन्म की घोषणा की। दोनों ने बताया कि उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ है। जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें तीन हाथ नजर आ रहे हैं- एक गुरमीत का, दूसका देबिना का और तीसरा उनकी बच्ची का। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “हम बेहद कृतज्ञता के साथ अपनी बच्ची का इस दुनिया में स्वागत करते हैं। 3.4.2022। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। प्यार और आभार, गुरमीत-देबिना।” गुरमीत और देबिना साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने फरवरी 2022 में देबिना के गर्भवती होने की जानकारी दी थी। गुरमीत (38) और देबिना (34) कई रियल्टी शो में साथ नजर आ चुके हैं, जिनमें ‘नच बलिये' व ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 5' प्रमुख हैं।
- नयी दिल्ली. 'सीआईडी', 'दोस्ताना', 'दो रास्ते' और दिग्गज अभिनेत्री साधना के दमदार अभिनय वाली ' मेरा साया' जैसी यादगार फिल्में बनाने वाले मशहूर निर्देशक राज खोसला की पहली अधिकृत जीवनी इस साल जल्द ही बाजार में आएगी। किताब के प्रकाशक हैचेट ने सोमवार को इसकी घोषणा की। लेखक अंबरीश रॉयचौधरी ने दिवंगत निर्देशक की बेटियों उमा कपूर और अनीता खोसला के सहयोग से यह जीवनी लिखी है, जिसका शीर्षक अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है। यह पुस्तक दिग्गज फिल्मकार के जीवन के साथ-साथ उनके काम के दायरे के बारे में विस्तार से जानकारियां देगी। लेखक अंबरीश रॉयचौधरी ने इस पुस्तक के बारे में बताया, ‘‘उनकी शानदार फिल्मोग्राफी को देखते हुए, यह आश्चर्य की बात है कि राज खोसला के बारे में उनके समकालीनों की तुलना में अधिक चर्चा नहीं की गई है। इस पुस्तक का उद्देश्य उनके बारे में प्रशंसकों और सिनेमा के प्रति रूचि रखने वाले लोगों को जानकारियां उपलब्ध कराना है।'' राज खोसला ने अपने तीन दशक लंबे करियर में कुल 27 फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने ‘बम्बई का बाबू'', ‘‘वो कौन थी'', ‘‘मेरा साया'' और ‘‘अनीता'' के साथ-साथ ‘‘काला पानी'' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। इसके अलावा फिल्मकार ने ‘‘एक मुसाफिर एक हसीना'' और ‘‘प्रेम कहानी'' जैसी फिल्में भी बनाईं। रॉयचौधरी ने कहा कि इस पुस्तक के लिए उन्होंने धर्मेंद्र, आशा पारेख, वहीदा रहमान, शर्मिला टैगोर, मनोज कुमार, मुमताज़, प्रेम चोपड़ा, आमिर खान और कई अन्य कलाकारों के साथ बातचीत करने के अलावा गहन शोध भी किया।
- मुंबई। दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को 64वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार के ‘इन मेमोरियम' खंड में शामिल नहीं किया गया, जिससे उनके प्रशंसक काफी निराश हैं और कार्यक्रम की आलोचना कर रहे हैं। लास वेगास में सोमवार को 2022 ग्रैमी समारोह आयोजित किया गया था जिसमें दिवंगत पार्श्व गायिका को श्रद्धांजलि देने वाले खंड में शामिल नहीं किया गया। इससे एक हफ्ते पहले अकादमी पुरस्कारों में भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि खंड में स्थान नहीं दिया गया था। लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में इस वर्ष छह जनवरी को निधन हो गया था।प्रशंसकों ने मंगेशकर का नाम शामिल नहीं करने के लिए ट्विटर पर रिकॉर्डिंग एकैडमी की आलोचना की। दरअसल रिकॉर्डिंग एकैडमी ही हॉलीवुड के इस सबसे बड़े संगीत पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन करती है। एक उपयोगकर्ता ने लिखा कि केवल अमेरिकी संगीत को सम्मानित करने वाला यह कार्यक्रम ‘बेकार और महत्वहीन'' है। एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘थोड़ा अटपटा, वे जब इस वर्ष गुजरने वाले कलाकारों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और ऐसे में भारत की सबसे चहेती गायिका लता मंगेशकर का कोई जिक्र नहीं है, तो यह बिल्कुल बेकार लगा।'' एक अन्य ने लिखा,‘‘ .... तो ऑस्कर और ग्रैमी दोनों ने ही अपने-अपने श्रद्धांजलि खंड में लता मंगेशकर को याद नहीं किया..., यह शर्मनाक है।'' गौरतलब है कि ग्रैमी के ‘इन मेमोरियम' खंड में प्रसिद्ध ड्रम वादक टेलर हॉकिन्स, हॉलीवुड कलाकार सिडनी पोइटियर और बेट्टी व्हाइट, गायक-अभिनेता मीट लोफ, विसेंट फर्नांडिस, जैज़ संगीतकार चिक कोरिया और अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी।
- मुंबई . लोकप्रिय टीवी प्रस्तोता एवं हास्य कलाकार भारती सिंह ने एक बेटे को जन्म दिया है। भारती एवं उनके पति हर्ष लिंबाचिया की यह पहली संतान है। लिंबाचिया (35) ने रविवार को इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी और भारती के गर्भवती होने के समय के फोटोशूट की एक तस्वीर पोस्ट की। भारती सिंह एवं लिंबाचिया का 2017 में विवाह हुआ था। दंपति ने भारती के गर्भवती होने की जानकारी पिछले साल दिसंबर में दी थी। दोनों इस समय ‘हुनरबाज: देश की शान' और ‘खतरा खतरा खतरा' कार्यक्रम की मिलकर मेजबानी कर रहे हैं।
- मुंबई. अभिनेत्री रश्मिका मंदना रणबीर कपूर की फिल्म ''एनिमल'' में अभिनय करती नजर आएंगी। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की। ''कबीर सिंह'' से चर्चा में आए संदीप रेड्डी वांगा अपराध पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म को टी-सीरीज का समर्थन हासिल है। टी-सीरीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म में मंदना को लिये जाने की घोषणा की। ट्वीट में कहा गया है, ''उगादि और गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर हम एनिमल की टीम में रश्मिका मंदना का स्वागत करते हैं। शूटिंग जल्द शुरू होगी।'' एनिमल फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी।