- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'पृथ्वीराज' का शीर्षक बदल दिया गया है। खबरों के अनुसार अब इसका नया नाम 'सम्राट पृथ्वीराज' रख दिया गया है। बता दें कि करणी सेना की एक जनहित याचिका के बाद यह कदम उठाया गया है। फिल्म के निर्माताओं, वाईआरएफ ने करणी सेना के अध्यक्ष को एक आधिकारिक पत्र लिखा है, जिसमें उन्हें इस बात की जानकारी दी है।करणी सेना का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता राघवेंद्र मेहरोत्रा ने पृथ्वीराज के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजते हुए एक जनहित याचिका दायर की थी। इस याचिका में करणी सेना ने फिल्म के नाम में बदलाव करने की मांग करते हुए कहा था कि राजपूत समुदाय फिल्म के शीर्षक की वजह से आहत है। जिसके बाद कई बैठकें हुईं और आखिरकार 27 मई को, पृथ्वीराज निर्माताओं वाईआरएफ ने राजपूत समुदाय की भावना और मांग को ध्यान में रखते हुए, फिल्म का नाम पृथ्वीराज से सम्राट पृथ्वीराज में बदलने पर सहमति व्यक्त की।यशराज फिल्म्स ने करणी सेना के अध्यक्ष को एक आधिकारिक पत्र में लिखते हुए इस बात का उल्लेख किया कि पृथ्वीराज का नाम अब सम्राट पृथ्वीराज में बदल गया है। वायआरएफ ने लिखा, "प्रिय महोदय, हम, यश राज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, 1970 के दशक में अपनी स्थापना के बाद से अग्रणी प्रोडक्शन हाउस और वितरण कंपनियों में से एक रहे हैं और भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में से एक के रूप में विकसित हो रहे हैं। हम सभी दर्शकों के आनंद के लिए लगातार कंटेंट बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" वायआरएफ आगे लिखते हैं, "हम फिल्म के वर्तमान शीर्षक के संबंध में आपकी शिकायत और आपके प्रयास की ईमानदारी से सराहना करते हैं, और आपको विश्वास दिलाते हैं कि हमने किसी भी व्यक्ति (व्यक्तियों) की भावनाओं को आहत करने या अनादर करने के लिए ऐसा नहीं किया था। वास्तव में, हम इस फिल्म के माध्यम से दिवंगत राजा और योद्धा, पृथ्वीराज चौहान की बहादुरी, उपलब्धियों और हमारे देश के इतिहास में योगदान का जश्न मनाना चाहते हैं।"यशराज फिल्म्स ने आगे लिखा, "उठाई गई शिकायत को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए, हम फिल्म का शीर्षक "सम्राट पृथ्वीराज" में बदल रहे हैं। हम आपसी समझौते की अत्यधिक सराहना करते हैं। हम करणी सेना और उसके सदस्यों को फिल्म से संबंधित हमारे अच्छे इरादों को समझने के लिए धन्यवाद देते हैं।"
- नयी दिल्ली / मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी। इस मामले में पिछले साल उन्हें गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी प्रमुख एस.एन. प्रधान ने कहा, 'हमने सबूत के सिद्धांत के आधार पर जांच की।'प्रधान ने दिल्ली में कहा, 'हमें 14 लोगों के खिलाफ भौतिक और परिस्थितिजन्य साक्ष्य मिले और छह के खिलाफ सबूत अपर्याप्त थे।'उन्होंने कहा, 'हमने शुरुआती जांच के दौरान मिले सभी तथ्यों पर विचार किया और (आर्यन के खिलाफ) कोई ठोस सबूत नहीं मिला।'यह पूछे जाने पर कि क्या शाहरुख खान से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा, 'कुछ संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की गई, लेकिन उनके नाम नहीं बता सकता।'आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है।उन्होंने कहा, 'मैं राहत महसूस कर रहा हूं, और मेरे मुवक्किल शाहरुख खान भी राहत महसूस कर रहे होंगे। सच्चाई की जीत हुई है। आखिरकार, इस युवक (आर्यन खान) पर आरोप लगाने या उसे गिरफ्तार करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला।'उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा कि एनसीबी ने अपनी गलती स्वीकार की और महसूस किया कि आर्यन खान के खिलाफ आगे बढ़ने का कोई कारण नहीं है।इससे पहले मुंबई की एक अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने वाले एनसीबी के अधिकारियों ने कहा कि आर्यन खान और पांच अन्य को 'पर्याप्त सबूतों के अभाव' के कारण मामले में नामजद नहीं किया गया है।एनसीबी ने एक बयान में कहा कि एसआईटी ने 'वस्तुनिष्ठ तरीके' से जांच की।बयान के अनुसार, 'एसआईटी की जांच के आधार पर 14 आरोपियों के खिलाफ (मुंबई की एक अदालत के समक्ष) स्वापक औषधि एवं मन:-प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दाखिल की गई है। छह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ सबूतों के अभाव के चलते शिकायत दाखिल नहीं की जा रही है।'आरोप पत्र में कहा गया है कि एनसीबी के मुंबई में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने पिछले साल 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल और कॉर्डेलिया नामक कंपनी द्वारा संचालित जहाज से आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों में विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, अयान, गोमित, नूपुर, मोहक और मुनमुन शामिल थे। एनसीबी ने कहा, 'आर्यन (खान) और मोहक (जायसवाल) को छोड़कर सभी आरोपियों के पास से मादक पदार्थ मिले थे।'एनसीबी ने इस मामले में पिछले साल 3 अक्टूबर को आर्यन खान को गिरफ्तार किया था और जमानत मिलने के बाद उन्हें उसी महीने जेल से रिहा कर दिया गया था । एनसीबी ने शुक्रवार को मामले में आरोप पत्र दाखिल किया। एजेंसी ने रजिस्ट्री के समक्ष आरोप पत्र जमा किया और विशेष एनडीपीएस अदालत दस्तावेजों के सत्यापन के बाद इसका संज्ञान लेगी। इस साल मार्च में विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को आरोप पत्र दाखिल करने के लिए 60 दिन का समय दिया था।मामले में गिरफ्तारियां एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने की थीं। पिछले साल 6 नवंबर को, एनसीबी मुख्यालय ने वानखेड़े को जांच से हटा दिया था और इसकी जांच दिल्ली स्थित एजेंसी के उप महानिदेशक (संचालन) संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंप दी थी।
-
मुंबई. मराठी फिल्मों के अभिनेता एवं निर्देशक प्रसाद ओक का कहना है कि 'चंद्रमुखी' के रूप में आखिरकार उन्हें एक ऐसी फिल्म बनाने के सपने को पूरा करने का मौका मिला जो महाराष्ट्र की लोक संस्कृति को उसकी राजनीति के साथ जोड़ती है। 'चंद्रमुखी' एक उभरते हुए राजनेता दौलत और एक प्रमुख 'तमाशा' गायिका एवं नर्तकी के जीवन पर आधारित एक संगीतमय प्रेम कहानी है, जिसकी पटकथा प्रसाद के सहयोगी चिनमय मांडलेकर ने लिखी है। फिल्म में आदिनाथ कोठारे और अमृता खानविलकर अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म प्रसिद्ध लेखक विश्वास पाटिल के इसी नाम के उपन्यास का ही एक रूपांतरण है।
प्रसाद ओक ने कहा, '' 'चंद्रमुखी' ही मेरी पहली फिल्म मानी जा रही है। पिछले 10 साल से अधिक समय से मैं कहानी के अधिकार हासिल करना चाहता था, लेकिन विश्वास पाटिल उस समय तैयार नहीं थे। मुझे लगा कि उन्हें मुझ पर उस समय विश्वास नहीं था। हो सकता है कि 'कच्चा लिम्बू' और 'हिरकानी' देखने के बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया हो।'' प्रसाद (47) ने कहा कि पाटिल के काम के प्रति उनका लगाव तब शुरू हुआ जब उन्होंने पहली बार ‘रणांगन' (1999-2000) नामक उनके एक नाटक में अभिनय किया। वह जल्द ही पाटिल के प्रशंसक बन गए और 'पानीपत', 'जदाजादती', 'महानायक' और 'चंद्रमुखी' सहित उनके उपन्यासों को पढ़ना शुरू कर दिया। निर्देशक ने कहा, ‘‘मैं उनके लेखन का दीवाना हूं, जो बहुत आकर्षक होता है। मैं विश्वास पाटिल का एक बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। जब मैंने 2004 में 'चंद्रमुखी' उपन्यास पढ़ा, तो मैं उस पर एक फिल्म बनाना चाहता था और सोचा कि यह मेरी पहली फिल्म होनी चाहिए। लेकिन, मैं उस समय नया था और संघर्ष कर रहा था।'' प्रसाद ओक ने 2009 की कॉमेडी फिल्म ‘हे के ने के' के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। लेकिन, फिल्म ने व्यावसायिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। -
नयी दिल्ली. अभिनेत्री फातिमा सना शेख का कहना है कि वह बचपन से ही हमेशा अपने मन की करती आईं हैं और उनका मानना है कि जिंदगी एक ऐसा सफर है, जिसमें खुद का ख्याल रखने और इसे खुलकर जीने की जरूरत है। हाल में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज "मॉडर्न लव मुंबई" में अभिनय के लिए सना की काफी सराहना हो रही है। इस सीरीज में सना ने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है, जिसका पति उसे छोड़ देता है, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी जिंदगी को खुलकर जीती है। फातिमा सना ने कहा, "मैं बचपन से ही विद्रोही तेवरों वाली और स्वछंद रही हूं। बेशक, जब आपका कोई रिश्ता टूटता है, तो आपको लगता है कि सब कुछ खत्म हो गया है। लेकिन, एक पल में ही आपको एहसास होता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको बस अपना ख्याल रखना है। जिंदगी चलती रहती है और कुछ समय बाद सब ठीक हो जाता है।" "चाची 420" और "वन टू का फोर" जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम करने वाली फातिमा सना ने 2016 की फिल्म "दंगल" में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। सना ने कहा, "जब मैं छोटी थी तब मैंने बाइक चलाना सीखा। मैंने वह सब कुछ किया है जो मैं करना चाहती थी और जिसकी समाज में एक तरह से अनुमति नहीं है। जिंदगी में आप हमेशा एक अलग भावनात्मक अवस्था में होते हैं।" सना ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज़ "थार" में भी काम किया है। सना फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनी फिल्म "सैम बहादुर" में भी नजर आएंगी। वह फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।
-
मुंबई. अभिनेता टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘हीरोपंती 2' दर्शकों के लिए 27 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। अमेजन प्राइम ने बुधवार को यह घोषणा की। अहमद खान निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला निर्मित फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और समीक्षकों से इसे मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी। 2014 की एक्शन फिल्म के दूसरे भाग में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया भी हैं। श्रॉफ ने ‘हीरोपंती 2' को ‘‘पूरी तरह से मनोरंजक'' बताया और कहा कि वह खुश हैं कि प्राइम वीडियो इसका डिजिटल प्रसारण होगा। अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘बहुत सारे एक्शन, रोमांस, ट्विस्ट और टर्न से भरपूर फिल्म का दर्शक भरपूर आनंद लेंगे। मैंने इस फिल्म पर काम विशेष रूप से एक्शन दृश्यों के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया। मैं रोमांचित हूं कि दुनिया भर में मेरे प्रशंसक अब फिल्म का आनंद अपने घरों में आराम से ले सकते हैं।'' ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और ‘तड़प' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सुतारिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को ‘हीरोपंती 2' पसंद आएगी, जिसमें ‘एक्शन, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी' है। उन्होंने कहा, ‘‘27 मई को अमेजोन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी मंच पर इसके प्रसारण को लेकर उत्सुक हूं।'' ‘हीरोपंती 2' में अमृता सिंह और जाकिर हुसैन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
- मुंबई। अभिनेता अभय देओल ने कहा कि वह 'जंगल क्राई' फिल्म से इसलिए जुड़े क्योंकि उनका मानना था कि आदिवासी बच्चों द्वारा रग्बी विश्व कप जीतने की कहानी लोगों को सुनाने लायक है। 'भेजा फ्राई' से ख्याति पाने वाले सागर बल्लारी द्वारा निर्देशित ‘जंगल क्राई' फिल्म ओडिशा के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (केआईएसएस) के 12 शोषित और अनाथ बच्चों की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड में प्रतिष्ठित अंडर14 रग्बी विश्व कप जीता था। अभिनेता देओल को ‘देव डी', ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा', ‘ओए लकी! लकी ओए!' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है। इन फिल्मों के लिए आलोचकों की भी सराहना पाने वाले देओल ने कहा कि वह इन बच्चों द्वारा हासिल की गई अविश्वसनीय उपलब्धि से अनजान थे। देओल ने बताया, ‘‘यह एक प्रेरणादायक कहानी है। इसके बारे में कोई नहीं जानता था, यहां तक कि मुझे भी नहीं पता था कि कभी ऐसा कुछ हुआ था। मेरे लिए यह गहरा आश्चर्य था।'' उन्होंने कहा ‘‘जिन लोगों ने इन शोषित बच्चों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, वह तारीफ तथा उल्लेख के पात्र हैं और लोगों को उनके बारे में जानना चाहिए।'' 46 वर्षीय अभिनेता ने फिल्म में रग्बी कोच रुद्राक्ष जेना की भूमिका निभाई है।देओल ने कहा कि बच्चों ने विश्व कप 2007 जीता। उसी दौरान टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत हुई और इसलिए बच्चों की उपलब्धि पर किसी का ध्यान नहीं गया। अभिनेता का मानना है कि 'जंगल क्राई' बुनियादी सुविधाओं की कमी के मुद्दे को भी उजागर करती है।''जंगल क्राई'' तीन जून को लायंसगेट प्ले पर रिलीज होगी।
- मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक जून को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘‘पृथ्वीराज'' देखेंगे। यह जानकारी फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मंगलवार को दी। फिल्म में महान योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन को दर्शाया गया है। पृथ्वीराज का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है। द्विवेदी के अनुसार, गृह मंत्री तीन जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने से दो दिन पहले फिल्म देखेंगे।फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा, ‘‘यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि हमारे देश के माननीय गृह मंत्री, श्री अमित शाह जी, भारतमाता के सबसे बहादुर सपूतों में से एक सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली जीवन पर महाकाव्य गाथा का गवाह बनने जा रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।'' हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि फिल्म की स्क्रीनिंग कहां होगी। द्विवेदी को 1991 में टेलीविजन धारावाहिक ‘‘चाणक्य'' और विभाजन पर आधारित 2003 की फिल्म ‘‘पिंजर'' के निर्देशन के लिए जाना जाता है।
- मुंबई। एक बार फिर देश में 'जिंदगी चैनल शुरू हो चुका है। इस चैनल पर कई दिल छू लेने वाली कहानियां लोगों को देखने को मिली थीं। पाकिस्तानी ड्रामा की एक खास बात है कि इनमें जबरदस्ती का ड्रामा नहीं होता और शायद इसलिए ही लोगों को यह काफी पसंद आते हैं। अब फवाद खान और सनम सईद का शो जिंदगी गुलजार है , दोबारा से टीवी पर आ गया है।‘जिंदगी गुलजार है’ के जारूम और कशफ की लव स्टोरी को बहुत पसंद किया गया था। इसी शो की वजह से फवाद खान और सनम सईद देश के हर घर में मशहूर हो गए थे। वहीं, फवाद खान की बॉलीवुड में एंट्री हुई थी और उन्हें ‘खूबसूरत’ में काम करने का मौका मिला था। यही नहीं 'हमसफर' जैसे शो को भी जनता ने खूब प्यार दिया था।एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रामा भारतीय जनता को दीवाना बनाने के लिए शुरू हो चुके हैं। ‘जिंदगी गुलजार है’ को जिंदगी नाउ चैनल पर दिखाया जा रहा है। टाटा प्ले जिंदगी (चैनल 154), डिश जिंदगी एक्टिव (चैनल 117) और डी2एच जिंदगी एक्टिव (चैनल 117) पर दिखाया जा रहा है। इस चैनल पर ‘मिसेज एंड मिस्टर शमीम’, ‘कितनी गिरहें बाकी हैं’, ‘आओ जरा’ और ‘सदके तुम्हारे’ जैसे कई और शोज भी दिखाए जाएंगे।पाकिस्तानी शोज के अलावा इस चैनल पर बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्में भी दिखाई जाएंगे। तिग्मांशु धुलिया के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू और अमित साध की ‘बारिश और चाउमीन’ इस चैनल पर दिखाई जाएगी। इसके अलावा केतन मेहता की ‘टोबा टेक सिंह’ और तनुजा चंद्रा की ‘सिलवट’ भी दिखाई जाएगी।
-
मुंबई. दिग्गज फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की लघु कथा 'गोलपो बोलो तारिणी खुरो' पर हिंदी फिल्म बनाने की तैयारी है। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। ''द स्टोरीटैलर'' नामक इस फिल्म में परेश रावल, आदिल हुसैन, रेवती और तनिष्ठा चटर्जी अहम किरदार निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन अनंत नारायण महादेवन करेंगे। मौलिकता बनाम साहित्यिक चोरी पर आधारित कहानी में रे एक बड़ा प्रश्न खड़ा करते हैं कि ''अधिक महत्वपूर्ण क्या है - कहानी या कहानीकार?'' महादेवन ने एक बयान में कहा कि पूरी टीम आगामी फिल्म के जरिये नयी पीढ़ी के लिए एक शानदार कहानी पेश करने को लेकर उत्साहित है।
-
मुंबई। संगीतकार ए. आर. रहमान ने फिल्मकार संदीप सिंह के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘सफेद' का फर्स्ट लुक जारी किया है। निर्माताओं द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रहमान ने 75वें कान फिल्म महोत्सव के मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार अभिनेता अभय वर्मा, मीरा चोपड़ा, निर्माता विनोद भानुशाली और सिंह की उपस्थिति में पोस्टर जारी किया। सप्ताहांत पर आयोजित कार्यक्रम में सह-निर्माता विशाल गुरनानी और जूही पारेख मेहता ने भी शिरकत की। रहमान ने कहा, ‘‘मैंने फिल्म की पहली झलक देखी और यह बहुत ही दिलचस्प, रंगों से भरपूर और बहुत शानदार है। मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं, सितारे की तरह चमकते रहो।'' सिंह ने कहा कि प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव से इतर निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्म के फर्स्ट लुक को जारी करने का अवसर मिलना एक सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सम्मान की बात है कि विश्व प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान ने कान में 75वें फिल्म महोत्सव के दौरान मेरे निर्देशन में पहली फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर हमें आशीर्वाद दिया है। यह एक सपने के सच होने जैसा है।'सफेद' का निर्माण भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियो ने किया है।
-
नयी दिल्ली। दुनियाभर में कई पुरस्कारों से सम्मानित ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक', ‘‘हेयरस्प्रे लाइव'' और ‘‘पीटर पैन लाइव'' समेत चार संगीतमय नाट्य कार्यक्रम पहली बार भारतीय टेलीविजन पर दिखाए जाएंगे। इस तरह के नाटकों की प्रस्तुति और निर्माण करने वाले मंच ‘जी थिएटर' ने इसकी घोषणा की। टीवी चैनल ‘टाटा प्ले थिएटर' पर ये कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सबसे पहले 29 मई को दोपहर दो बजे और रात आठ बजे ‘‘द साउंड ऑफ म्यूजिक लाइव' की प्रस्तुति होगी। इसके बाद ‘‘हेयरस्प्रे लाइव'', ‘‘पीटर पैन लाइव'' और ‘‘बिली इलियट: द म्यूजिकल'' कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेईईएल) की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर (विशेष कार्यक्रम) शैलजा केजरीवाल ने कहा, ‘‘भारतीय दर्शक इस तरह के संगीतमय नाट्य कार्यक्रम से अनजान नहीं हैं। हमारा सिनेमा और नाट्य परंपराएं संगीत और नृत्य के सहारे आगे बढ़ती हैं। संगीत ‘ब्रॉडवे' और ‘वेस्ट एंड' का एक बड़ा हिस्सा हैं और हमने इसे कुछ इस तरह तैयार किया है जिससे भारतीय दर्शक इससे जुड़ेंगे।'' उन्होंने कहा कि ‘‘द साउंड ऑफ म्यूजिक', ‘‘हेयरस्प्रे लाइव'' ‘‘पीटर पैन लाइव''और ‘‘बिली इलियट: द म्यूजिकल'' की कहानियां ऐसी हैं जो दुनियाभर में कई पीढियों को पसंद आई है। ‘‘हेयरस्प्रे लाइव'', ‘‘पीटर पैन लाइव'' और ‘‘बिली इलियट: द म्यूजिकल'' के प्रदर्शन के संबंध में अन्य विवरण की घोषणा नहीं की गई है। - नयी दिल्ली। फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता का कहना है कि वह कान फिल्म महोत्सव में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के 20 साल पूरे होने के मौके को एक खास यादगार लम्हा बनाना चाहते थे और इसने उन्हें पूर्व विश्व सुदरी को एक नयी अवधारणा के साथ ‘‘सौंदर्य की देवी'' के रूप में पेश करने के लिए प्रेरित किया। गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किए गए गाउन को बनाने में 20 दिन और 100 से अधिक कारीगर लगे। अभिनेत्री खुद भी इसे बनाने की प्रक्रिया में शामिल थीं। ऐश्वर्या ने कान फिल्म महोत्सव के तीसरे दिन ‘‘आर्मगेडन टाइम'' के प्रीमियर के लिए गौरव की ‘कस्टम-मेड क्वीन पिंक स्कल्प्टेड क्रिएशन' पहनी थी, जबकि महोत्सव के दूसरे दिन उन्होंने काले रंग की पोशाक चुनी थी। गौरव ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत हैं और उनमें नारी की सम्पूर्ण झलक दिखती है। इस पूरी यात्रा में मैंने उन्हें करीब से जाना है जो अद्भुत और आध्यात्मिक हैं। उनकी खूबसूरती ने मुझे ‘बर्थ ऑफ वीनस' की अवधारणा के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया।'' ऐश्वर्या ने पहली बार 2002 में अपनी फिल्म ‘देवदास' के प्रीमियर के लिए कान फिल्म समारोह में भाग लिया था। सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड लॉरियल की ग्लोबल एंबेसडर के रूप में वह पिछले दो दशक से हर साल कान का हिस्सा बनती रही हैं। अपनी इस लंबी यात्रा के दौरान उन्होंने रेड कार्पेट पर शानदार उपस्थिति दर्ज करायी है। दिल्ली के डिजाइनर गुप्ता अपने प्रयोगात्मक मूर्तिकला (स्कल्प्टेड) से प्रेरित डिजाइनों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ ऐसा चाहते थे जो आशा, जीवन और सुंदरता को दर्शाता हो। पिछले कुछ वर्षों में पूरी दुनिया जिस दौर से गुजरी है, ऐसे में हम जीवन और कला का जश्न मनाना चाहते थे।'' गौरव ने कहा कि पोशाक बनाना एक विस्तृत प्रक्रिया है, जिसमें कई दिनों की कड़ी मेहनत शामिल होती है। उन्होंने कहा कि वह ‘‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक'' को अपने डिजाइन से निराश नहीं करना चाहते थे। यह पूछे जाने पर कि क्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का उन पर दबाव था, गौरव ने कहा कि वह बस अपनी सहज प्रवृत्ति के साथ गए थे।
- मुंबई। मशहूर अभिनेत्री नीतू कपूर ने रविवार को कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘जुग जुग जियो' अभिनय से उनके नौ साल के विराम को तोड़ने के लिए बिल्कुल सही फिल्म है। अभिनेत्री ने कहा कि उनका मानना है कि इस फैसले से उनके दिवंगत पति और कई फिल्मों में साथ काम करने वाले ऋषि कपूर काफी खुश होते। नीतू कपूर 1960 और 70 के दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं। अंतिम बार वह 2013 में एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘बेशर्म' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके बेटे रणबीर कपूर और पति ऋषि कपूर भी थे। अभिनेत्री ने कहा कि राज मेहता के निर्देशन में बनी ‘जुग जुग जियो' का उनके दिल में विशेष स्थान है क्योंकि इस फिल्म के जरिए उन्हें अपने पति के 2020 में निधन के बाद के हालात से उबरने में मदद मिली। ‘कभी कभी', ‘अमर अकबर एंथोनी', ‘काला पत्थर' और ‘याराना' जैसी चर्चित फिल्मों में भूमिका निभा चुकीं नीतू कपूर (63) ने कहा कि एक विराम के बाद काम पर लौटना उनका ‘सर्वश्रेष्ठ फैसला' है। ‘जुग जुग जियो' के ट्रेलर लांच पर अभिनेत्री ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए सबसे अच्छा अनुभव रहा। मैं जिस भी परिस्थिति से गुजर रही थी, उससे मुझे मदद मिली। मेरा मार्गदर्शन करने के लिए मैं वास्तव में करण और राज को धन्यवाद देती हूं, सहयोग करने के लिए मैं कलाकारों का शुक्रिया कहती हूं। यह मेरे लिए एक नयी जगह थी। हर कोई अच्छा, खास था। मुझे फिल्म पर गर्व है।'' नीतू कपूर ने फिर से अभिनय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर करण जौहर को भी धन्यवाद दिया। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं करण से ज्यादा किसी का शुक्रगुजार नहीं हो सकती। उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया, मुझसे कहा कि मुझे काम करना है। यह मेरे लिए सबसे अच्छा फैसला रहा। मुझे यकीन है कि वह (ऋषि) बेहद खुश होते। यह फिल्म हमेशा खास रहने वाली है क्योंकि मैं हिंदी फिल्मों में वापस आ रही हूं।'' ‘जुग जुग जियो' में कियारा आडवाणी, वरुण धवन, अनिल कपूर भी दिखेंगे। अनिल कपूर फिल्म में नीतू कपूर के पति की भूमिका में होंगे। धवन ने नीतू कपूर को बेहतरीन अदाकारा करार देते हुए कहा कि वह अपने काम से सबको ‘चौंकाएंगी।' यह फिल्म 24 जून को प्रदर्शित होगी।
- मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान का आज अपना 22वां जन्मदिम मना रही है। इस मौके पर हर कोई उनको बधाई दे रहा है। उनकी मां गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर उनको विश किया है।पिक्चर में, सुहाना गुलाबी रंग के प्रिंटेड शर्ट और गुलाबी पैंट में देखी जा सकती हैं। उन्होंने लाइट मेकअप के साथ कानों में हूप्स और मैचिंग हील्स के साथ अपना लुक कम्पलीट किया, जिसमें वो काफी सुंदर दिख रही हैं। गौरी द्वारा पोस्ट साझा किए जाने के तुरंत बाद, उनके दोस्तों ने भी कमेंट कर शुभकामनाओं की बाढ़ ला दी। सुहाना ने भी मां की पोस्ट पर इमोजी के जरिए प्रतिक्रिया दी।दूसरी ओर सुहाना की गर्ल गैंग ने भी बेस्टी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सुहाना के साथ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। अनन्या ने सेम पोज में दो तस्वीरें साझा की हैं। इनमें पहली तस्वीर अब की है, जिसमें वो सुहाना को गले लगाती देखी जा सकती हैं। जबकि दूसरी तस्वीर सेम पोज में बचपन के दिन की है। इसमें भी अनन्या सुहाना को गले लगाती हुई देखी जा सकती हैं। पिक्चर पर एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है, जिसमें अनन्या ने सुहाना को बेस्टेस्ट गर्ल बताया है।दूसरी ओर शनाया कपूर ने भी सुहाना खान के जन्मदिन पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों को शांत जगह पर चिल करते हुए देखा जा सकता है। सुहाना और शनाया दोनों ही शॉर्ट एंड कैजुअल ड्रेस में देखी जा सकती हैं। आंखों पर दोनों ने सनग्लासेज कैरी कर रखा है। सुहाना के हाथ में ड्रिंक का ग्लास भी देखा जा सकता है, जिसमें स्ट्रॉ लगा नजर आ रहा है। इस तस्वीर के साथ शनाया ने कैप्शन दिया है, 'दिल से बहनें' और साथ में हार्ट इमोजी भी ड्रॉप किया है।22वें जन्मदिन पर सुहाना एक एक्ट्रेस बनने की राह पर अग्रसर हैं। वो जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में फिल्म का छोटा टीजर सामने आया था, जिसमें सुहाना के साथ स्टार किड खुशी कपूर और अगस्त्या नंदा भी नजर आए थे।सुहाना खान का जन्म 22 मई 2000 को हुआ था। सुहाना खान के गॉर्जियस लुक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा होती है। उनके लुक्स फैंस बेहद पसंद करते हंै। सुहाना अपने फैशन सेंस को लेकर हरदम सुर्खियों में बनी रहती है। फैशन के मामले में वो बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देती हैं। सुहाना खान के अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड और क्यूट तस्वीरें शेयर करती रहती है। जो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आती है। सुहाना कई बार अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी है सुहाना के दो भाई है। एक का नाम है आर्यन , तो दूसरे का नाम है अबराम ।
- नयी दिल्ली। हॉलीवुड अभिनेता जेरेमी रेनर, डिज्नी पर प्रदर्शित होने वाली श्रृंखला “रेनरवेशन्स” की शूटिंग समाप्त कर भारत से रवाना हो गए हैं। वह राजस्थान के अलवर में शूटिंग कर रहे थे। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो के अनुसार 51 वर्षीय अभिनेता को शनिवार तड़के दिल्ली हवाई अड्डे पर सामान लिए हुए देखा गया। भारत में अपनी यात्रा के दौरान रेनर अलवर में रुके थे जहां उन्होंने डिज्नी प्लस पर दिखाई जाने वाली चार भागों की श्रृंखला “रेनरवेशन्स” के लिए शूटिंग की। शुक्रवार को अभिनेता ने भारत के क्रू और अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। रेनर ने इंस्टाग्राम पर अपने चित्र के साथ लिखा, “भारत के क्रू को धन्यवाद जिन्होंने कड़ी मेहनत से काम किया। मैंने जो काम किया उसे जल्दी ही साझा करूंगा।” हॉलीवुड अभिनेता के शो “रेनेरवेशन्स” में अनिल कपूर ने भी काम किया है।-
- मुंबई। फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दिया मिर्ज़ा और संझना सांघी सहित विभिन्न कलाकारों ने आगामी फिल्म ''धक धक'' की शूटिंग शुरू कर दी है। निर्माताओं ने यह जानकारी दी। वायकॉम18 स्टूडियोज और तापसी पन्नू की आउटसाइडर्स फिल्म्स के सहयोग से बन रही इस फिल्म का निर्देशन तरुण दुडेजा संभाल रहे हैं। फिल्म की पटकथा दुडेजा और पारिजात जोशी ने मिलकर लिखी है। फिल्म निर्माता पन्नू ने शुक्रवार देर रात इंस्टाग्राम पर फिल्म के कलाकारों की पहली झलक के साथ जानकारी साझा की। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''हमने यह यात्रा शुरू कर दी है!" फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, समूह ने इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्म का फिल्मांकन शुरू कर दिया था। दर्शकों को शुरू से ही अपनी यात्रा के बारे में हर जानकारी देने के लिए "धक धक" समूह ने इंस्टाग्राम पर एक विशेष पेज बनाया है।
- मुंबई । ‘लुका छुपी' और ‘मिमी' जैसी फिल्मों के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने शनिवार को कहा कि उनकी फिल्म ‘‘इत्तु सी बात'' सिनेमाघरों में 17 जून को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म का निर्देशन अदनान अली ने किया है और इसका निर्माण उतेकर तथा नरेंद्र हिरावत के एनएच स्टूडियोज ने एक साथ मिल कर किया है। उतेकर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी दी।उन्होंने लिखा, ‘‘ प्यार का यह मौसम, मैं और एनएच स्टूडियोज आपके सामने नयी फिल्म ‘इत्तु सी बात'' का मोशन पोस्टर पेश कर रहे हैं। यह एक प्रेम कथा है, जो यकीनन आपके दिलों को भावनाओं से भर देगी। यह 17 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।'' यह फिल्म वाराणसी के पास के कस्बे चुनार से शुरू होती है, जिसमें एक उभरता क्रिकेटर अपनी बचपन की दोस्त से प्यार करने लगता है। अभी यह खुलासा नहीं किया गया है कि फिल्म में किन कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म में संगीत विशाल मिश्रा ने दिया है।-
- मुंबई। पंजाबी फिल्मों के अभिनेता एमी विर्क की फिल्म ‘ओए मखना' नौ सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने यह जानकारी दी। इसका निर्देशन कर रहे हैं सिमरजीत सिंह। इस फिल्म में विर्क के साथ नजर आएंगी तानिया सिंह जो इससे पहले ‘‘किस्मत'', ‘‘सुफना'' और किस्मत 2'' में उनके साथ नजर आ चुकी हैं। फिल्म्स सारेगाामा के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ आनंद कुमार ने कहा कि वह आने वाली फिल्म में विर्क और सिंह के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि पंजाबी फिल्म जगत को दुनिया भर में दर्शकों को अभी बहुत कुछ देना है। सिमरजीत बेहतरीन निर्देशक हैं और वे फिल्म में अपनी कुशलता पेश कर रहे हैं। एमी और सिमरजीत ने पिछले पांच वर्षों में कई अच्छी फिल्में दी हैं और फिल्म की उन्हीं सफल फिल्मों की सूची में शामिल होगी।'' इस फिल्म में गुग्गू गिल और सिद्धिका शर्मा भी नजर आएंगी।
-
कोलकाता। महान फिल्म निर्देशक सत्यजीत राय को समर्पित बांग्ला फिल्मों के निर्देशक अनिक दत्ता की नयी फिल्म ‘‘अपराजितो''को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित थिएटर नंदन में दूसरे सप्ताह भी प्रदर्शित करने के लिए वक्त नहीं दिया गया। राज्य के 65 अन्य थिएटर में हालांकि यह फिल्म दिखाई जा रही है। फिल्म के निर्माता ने यह जानकारी दी। मुंबई फिल्मोत्सव में इस फिल्म को काफी सराहा गया। यह फिल्म राय के उस वक्त के सफर को दिखाती है, जब वह ‘पाथेर पंचाली' बना रहे थे। फिल्म के निर्माता फिरदौसल हसन ने कहा कि दर्शकों की प्रतिक्रिया उत्साहित करने वाली है और शो हाउसफुल जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ फिल्म को अभी नंदन में दिखाए जाने के लिए समय मिलना बाकी है,जिसे बंगाल का सांस्कृतिक केन्द्र माना जाता है। इस थिएटर में प्रदर्शित होने वाली अन्य बांग्ला फिल्मों को हमारी शुभकामनाएं हैं, लेकिन अगर नंदन में हमारी फिल्म को दिखाने का वक्त दिया जाता तो हम अधिक प्रसन्न होते। राय इससे बहुत करीब से जुड़े थे और उन्होंने इसका लोगो भी तैयार किया था।'' इस संबंध में नंदन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मित्रो चटर्जी से संपर्क नहीं हो सका। बॉक्स ऑफिस के सूत्रों के अनुसार फिल्म ने पहले ही 2.5 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। नंदन में स्क्रीनिंग समिति के एक सदस्य ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा, ‘‘पैनल के सभी सदस्यों ने फिल्म की सराहना की लेकिन कई फिल्मों के रिलीज होने के कारण अपराजितो को तत्काल वक्त दिया जाना मुश्किल है। इसे बाद में दिखाया जा सकता है।'' गौरतलब है कि दत्ता राज्य की ममता बनर्जी नीत सरकार के कटु आलोचक हैं और व्यवस्था पर व्यंग्य करती उनकी फिल्म ‘भविष्योतर भूत' को रिलीज होने के कुछ ही दिन बाद फरवरी 2019 में सिनेमाघरों से हटा दिया गया था।
- मुंबई। खूबसूरत अभिनेत्री पूनम ढिल्लो ने एक से बढ़कर फिल्में दी हैं। अब उनकी बेटी उनके कदमों पर चलते हुए बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ठकेरिया ढिल्लो जल्द ही राजश्री प्रोडक्शन के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगी। पालोमा ढिल्लो की पहली फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा सूरज बडज़ात्या के बेटे अवनीष बडज़ात्या पर है। वहीं, पलोमा ढिल्लों के साथ इस फिल्म से सनी देओल के बेटे राजवीर देओल भी डेब्यू करने जा रहे हैं।पूनम ढिल्लो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी पालोमा की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही पूनम ने लिखा है, 'प्रतिष्ठित राजश्री फिल्म्स, सूरज बडज़ात्या, अवनीष बडज़ात्या के साथ तुम्हारे लॉन्च के लिए बधाई प्यारी पलोमा ठकेरिया ढिल्लो। इस खूबसूरत लॉन्च के जरिए तुम्हारी मेहनत, कमिटमेंट और टैलंट को ईनाम मिला है। भगवान तुम्हें खूब सफलता दे। लव यू, मुझे तुम पर गर्व है।'पालोमा ढिल्लो ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ पलोमा ढिल्लो ने लिखा है, 'राजश्री प्रोडक्शंस अवनीश बडज़ात्या द्वारा निर्देशित राजश्री की अगली फिल्म में राजवीर देओल के साथ पालोमा के नाम की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। एक यादगार यात्रा शुरू होती है।'गौरतलब है कि राजवीर देओल के पिता सनी देओल और पालोमा ढिल्लों की मां पूनम ढिल्लो ने भी एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। सनी देओल और पूनम ढिल्लो फिल्म 'सोनी महिवाल', 'समुंदर' और 'सबेरे वाली गाड़ी' में एक साथ नजर आ चुके हैं।
- मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता मोहम्मद रियाज का मुंबई के लीलावती अस्पताल में शनिवार को निधन हो गया। सेहत बिगडऩे के चलते उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अंतिम समय उनके परिवार के लोग उनके साथ ही थे।कोलकाता के मूल निवासी मोहम्मद रियाज ने अपने निकट संबंधी और कानपुर के मूल निवासी मुशीर आलम के साथ मिलकर फिल्म निर्माण कंपनी मुशीर रियाज प्रोडक्शंस बनाई और 70 व 80 के दशक के सुपर सितारों के साथ तमाम हिट फिल्में बनाईं। वह 74 साल के थे। उनके साझीदार मुशीर आलम का भी तीन साल पहले निधन हो गया था।मुशीर रियाज प्रोडक्शंस का हिंदी सिनेमा में एक समय में जलवा रहा है। उनके दफ्तर में उस समय के बड़े सितारों और दिग्गज निर्देशकों की महफिलें जमा करती थी। मुशीर आलम और मोहम्मद रियाज ने मिलकर जो फिल्में बनाईं, उनमें राजेश खन्ना, दिलीप कुमार, विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन, सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती और अनिल कपूर जैसे सितारों की फिल्में शामिल हैं। मुशीर और रियाज दोनों परिवारों के करीबी लोगों ने मोहम्मद रियाज के निधन की पुष्टि की है। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।मोहम्मद रियाज ने सफर (1970), महबूबा (1976), बैराग (1976), अपने पराये (1980), राजपूत (1982), शक्ति (1982), जबरदस्त (1985), समुंदर (1986), कमांडो (1988), अकेला (1991) और विरासत (1997) जैसी फिल्में बनाई थीं।
-
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर और वर्तमान में पंजाब स्थित गुरदासपुर के सांसद सनी देओल ने नई एसयूली लैंड रोवर डिफेंडर 110 खरीदी है । बीते दिनों सनी देओल की मुंबई स्थित घर पर नई लैंड रोवर डिफेंडर 110 दिखी है। अपनी राजनीतिक जिंदगी के साथ ही फिल्मी जिंदगी में भी सक्रिय सनी देओल आने वाले समय में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं, जिनमें एक सुपरहिट फिल्म गदर की सिक्वल गदर 2 है।
सनी देओल की नई कार लैंड रोवर डिफेंडर 110 एसयूवी की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है। डिफेंडर प्रीमियम लाइफस्टाइल लग्जरी एसयूवी है, जो कि ऑफ-रोडिंग में भी इस्तेमाल की जाती है। इस एसयूवी को 3 डोर और 5 डोर वर्जन में पेश किया गया है, जिसमें डिफेंडर 110 5 डोर वर्जन है। इस एसयूवी को 2 पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, जो कि 400 पीएस तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। लैंड रोवर डिफेंडर 110 को 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। भारत में लैंड रोवर की बाकी एसयूवी की तरह डिफेंडर की भी अच्छी बिक्री होती हैं।सनी देओल की पूरी फैमिली लग्जरी कारों की शौकीन है। सनी देओल के पिता धर्मेंद के पास Mercedes-Benz SL500 कार है। वहीं बॉबी देओल के पास Mercedes-Benz S-Class S550, Porsche 911 और Porsche Cayenne समेत अन्य धांसू कारें हैं। धर्मेंद की पत्नी और सनी देओल की स्टेप मदर हेमामालिनी के पास Audi Q5 और Mercedes-Benz ML-Class जैसी लग्जरी कारें हैं। सनी देओल की बहन ईशा देओल के पास Audi Q5 और BMW X5 जैसी लग्जरी कारें हैं। आखिर में सनी देओल के एक और भाई एक्टर अभय देओल भी मित्शुबिशी और बीएमडब्ल्यू की कारें चढ़ते हैं। - मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्मों में से एक अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की फिल्म 'आनंद' को लेकर बड़ी खबर आई है। दरअसल, इस फिल्म के रीमेक बनाए जाने की तैयारी है। ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'आनंद' साल 1971 में रिलीज हुई थी। फिल्म को एनसी सिप्पी ने प्रोड्यूस किया था। अब फिल्म के रीमेक को उनके पोते समीर राज सिप्पी और विक्रम खखर मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।फिल्म 'आनंद' का रीमेक अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है और मेकर्स ने अभी तक ना डायरेक्टर को और ना ही स्टारकास्ट फाइनल नहीं किया है। फिल्म 'आनंद' के रीमेक को लेकर लोगो में मन में सबसे पहला सवाल है कि राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की जगह कौन से एक्टर लेंगे। बताते चलें कि फिल्म 'आनंद' में कई बेहतरीन डायलॉग थे लेकिन राजेश खन्ना का एक डायलॉग 'बाबूमोशाय, जिंदगी बड़ी होनी चाहिए.. लंबी नहीं।' सबसे चर्चि हुआ था।गौरतलब है कि फिल्म 'आनंद' में राजेश खन्ना (आनंद सहगल) ने कैंसर मरीज और अमिताभ बच्चन (भास्कर बनर्जी उर्फ बाबूमोशाय) ने डॉक्टर का रोल किया था। फिल्म की कहानी में दिखाया जाता है कि एक कैंसर का मरीज कई मुश्किलों के बाद भी अपनी जिंदगी को खुशी से बिताने में भरोसा करता है। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं लेकिन फिल्म 'आनंद' में उनके किरदार सबसे ज्यादा किया जाता है।फिल्म 'आनंद' में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के अलावा सुमिता सान्याल, ललिता पवार, जॉनी वॉकर, दारा सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। फिल्म 'आनंद' की कहानी बिमल दत्ता और गुलजार ने लिखी थी। फिल्म के गाने आज भी लोकप्रिय हैं।
-
मुंबई. मार्वल सीरीज में हॉकआई की भूमिका निभाने वाले जेरेमी रेनर आजकल राजस्थान में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के साथ शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, अनिल कपूर या रेनर, दोनों अभिनेताओं के प्रवक्ताओं ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद तमाम पोस्ट से ऐसा लगता है कि दोनों साथ काम कर रहे हैं। रेनर पिछले सप्ताह मंगलवार को भारत आए और फिलहाल वह राजस्थान के अलवर जिले में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह बच्चों के साथ क्रिकेट खलते नजर आ रहे हैं। वहीं, बुधवार को रेनर के प्रशंसकों के कई अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए गए जिसमें वह अनिल कपूर के साथ शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो रेनर डिजनी+ की सीरीज ‘रेनेरवेशंस' के लिए शूटिंग कर रहे हैं। कपूर और रेनर ने इससे पहले 2011 में टॉम क्रूज के साथ ‘मिशन इंपॉसिबल - घोस्ट प्रोटोकॉल' में काम किया था।
-
मुंबई. अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी द्वारा (आईफा) पुरस्कार के 22वें संस्करण को जुलाई तक के लिए स्थगित करने के कुछ दिनों बाद आयोजकों ने घोषणा की कि तीन दिवसीय समारोह अब दो जून से शुरू होगा। वार्षिक समारोह पहले मई में अबू धाबी के यास द्वीप में आयोजित होने वाला था। लेकिन अबू धाबी के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के आकस्मिक निधन के बाद संयुक्त अरब अमीरात द्वारा देश में 40 दिनों का शोक घोषित किया गया है। इसलिए समारोह को जुलाई तक स्थगित किया गया था। अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी ने मंगलवार की रात जारी एक बयान में पुरस्कार समारोह की नई तारीख की घोषणा की। आयोजकों ने एक बयान में कहा ‘‘दुनिया को सिनेमाई उत्कृष्टता दिखाने के लिए एकजुट करते हुए, आईफा दो से चार जून, 2022 (जुलाई में नहीं, जैसा कि हमारे पिछले बयान में उल्लेख किया गया) की अंतिम नई तारीखों की पुष्टि करता है।'' बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेता रितेश देशमुख बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे, जिसमें सिनेमा जगत के विभिन्न सितारे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इनमें रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही शामिल हैं। यह कार्यक्रम संस्कृति और पर्यटन विभाग द्वारा अबू धाबी (डीसीटी अबू धाबी) और मिरल के सहयोग से एतिहाद एरिना में होगा जो यास द्वीप में है।

.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)







.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)

.jpg)



.jpg)
