- Home
- मनोरंजन
- मुंबई/चंडीगढ़। भाजपा सांसद और अभिनेत्री किरण खेर रक्त कैंसर से पीडि़त हैं और अभी उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा है और वे स्वस्थ हो रही हंैं। उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।ट्विटर पर अनुपम खेर ने बेटे सिकंदर और अपनी तरफ से बयान जारी करते हुए बताया कि 68 वर्षीय अभिनेत्री का मुंबई में इलाज चल रहा है। अनुपम खेर ने बयान में कहा '' सिंकदर और मैं सभी को यह बताना चाहते हैं कि किरण मल्टपील माइलोमा से पीडि़त हैं, यह रक्त कैंसर का एक प्रकार है। '' उन्होंने कहा, ''फिलहाल वह इलाज करा रही हैं और हमें पूरा विश्वास है कि वह इससे उबरकर पहले से अधिक सशक्त होंगी। यह हमारी खुशकिस्मती है कि उनका इलाज बेहतरीन डॉक्टर कर रहे हैं। वह हमेशा से योद्धा रही हैं।'' उन्होंने लगातार सहयोग के लिए अभिनेत्री के प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह किरण खेर के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते रहें। अभिनेता ने कहा, '' अभिनेत्री का दिल काफी बड़ा है और इसलिए काफी लोग उनसे प्यार करते हैं इसलिए आप अपनी प्रार्थनाओं में और दिल से उन्हें याद करते रहें।'' परिवार के बयान से एक दिन पहले चंडीगढ़ के भाजपा प्रमुख अरुण सूद ने किरण खेर की बीमारी की जानकारी साझा की थी। उन्होंने कहा था कि वह रक्त कैंसर से पीडि़त हैं और वह स्वस्थ हो रही हैं। उनकी बीमारी की पहचान पिछले साल हुई थी। सूद ने बताया कि पिछले साल 11 नवंबर को उनका बायां हाथ टूट गया था और इसके बाद पीईटी स्कैन के बाद यहां पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में उनकी बीमारी का पता चला। उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले साल चार दिसंबर को हवाई मार्ग के जरिए कोकिला बेन अस्पताल भेजा गया था। अभिनेत्री किरण खेर 'देवदास', 'खामोश पानी', 'वीर जारा', और 'दोस्ताना' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं और वे चंडीगढ़ सीट से भाजपा सांसद हैं।
- मुंबई ।फिल्मकार रोहित शेट्टी ने गुरुवार को कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक ली। ‘सिंघम' और ‘गोलमाल' श्रृंखला की फिल्मों के लिए मशहूर शेट्टी ने यहां नानावती अस्पताल में टीका लगवाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली। 48 साल के फिल्म निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘एक्शन और स्टंट फिल्मों में होते हैं, लेकिन वास्तविक जीवन में खतरों का खिलाड़ी नहीं बनें। टीका लगवाएं। कोविड से लड़ने का यही तरीका है। आज टीका लगवाया।'' शेट्टी से पहले सलमान खान, संजय दत्त, शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, मोहनलाल, जितेंद्र, कमल हासन, नागार्जुन, नीना गुप्ता, राकेश रोशन और जॉनी लीवर आदि फिल्मी हस्तियां टीका लगवा चुकी हैं।
- नयी दिल्ली । अभिनेता रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को इस संबंध में घोषणा की। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब छह अप्रैल को तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। रजनीकांत (70) तमिलनाडु के रहने वाले हैं और वहां बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक हैं। रजनीकांत को तीन मई को वर्ष 2019 के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत को बधाई देते हुए सिनेमा में योगदान के लिए उनकी सराहना की। मोदी ने ट्वीट किया, ''कई पीढिय़ों के बीच लोकप्रिय, शानदार काम जो बहुत कम लोग ही कर पाते हैं, विविध भूमिकाएं और एक प्यारे व्यक्तित्व के धनी... ऐसे हैं रजनीकांत जी। यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि थलाइवा को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें बधाई।'' जावड़ेकर ने रजनीकांत को पुरस्कार के लिए चुने जाने की जानकारी देते हुए कहा, ''भारत हर साल किसी फिल्मी हस्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देता है। इस बार आशा भोंसले, मोहनलाल, बिस्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई की ज्यूरी ने यह चयन किया है।'' उन्होंने कहा, ''उन्होंने एकमत से इस बात की सिफारिश की कि सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाए और हमने इसे स्वीकार कर लिया।'' उन्होंने कहा कि पिछले करीब 50 साल से रजनीकांत फिल्म जगत के ''बेताज बादशाह'' रहे हैं।जावड़ेकर ने कहा, ''वह (रजनीकांत) फिल्म जगत में सूरज की तरह चमक रहे हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और लगन से लोगों के दिलों में जगह बनाई है।'' सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने भरोसा जताया कि रजनीकांत को यह सम्मान दिए जाने पर पूरा देश खुश होगा।रजनीकांत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के साथ तीन मई को पुरस्कार दिया जाएगा।तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह घोषणा किए जाने के बारे में सवाल पूछने पर जावड़ेकर ने कहा, ''यह फिल्म जगत से जुड़ा पुरस्कार है और रजनीकांत 50 साल से काम कर रहे हैं... व्यक्ति को उचित सवाल पूछना चाहिए।'' जावड़ेकर ने बाद में ट्वीट किया, ''मुझे भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे महान अभिनेताओं में शामिल रजनीकांत जी को 2019 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। अभिनेता, निर्माता एवं पटकथा लेखक के तौर पर उनका योगदान अतुलनीय है।'' रजनीकांत ने पिछले साल दिसंबर में चुनावी राजनीति में उतरने की योजनाओं को रद्द कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे। रजनीकांत ने 1975 में तमिल फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 'बिल्लू', 'मुथु', 'बाशहा', 'शिवाजी' और 'एंथीरन' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने 'हम', 'अंधा कानून', 'भगवान दादा', 'आतंक ही आतंक' और 'चालबाज' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया। गौरतलब है कि भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के नाम पर भारत सरकार ने 1969 में यह पुरस्कार शुरू किया था और इसे भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च पुरस्कार कहा जाता है। वर्ष 2018 का फाल्के पुरस्कर अभिनेता अमिताभ बच्चन को दिया गया था
-
मुंबई। शाहरुख खान ने बुधवार को अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे उनकी आगामी परियोजना के लिए धैर्य रखें। खान ने कहा कि पहले से लंबित फिल्में जब सिनेमाघरों में रिलीज होगी तब उनकी फिल्में प्रदर्शित होंगी। शाहरुख खान, आनंद एल. राय की 2018 में आई फिल्म “जीरो” के बाद से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी । उन्होंने पिछले साल “पठान” की शूटिंग शुरू की थी और माना जा रहा है कि इससे वह पर्दे पर वापसी करेंगे। अभिनेता ने ट्विटर पर अपनी आगामी फिल्मों और जन्मदिन के कार्यक्रम को लेकर प्रशंसकों के सवालों का जवाब दिया। एक यूजर ने खान से उनकी अगली फिल्म के बारे में पूछा जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “बहुत सी फिल्में रिलीज होने के इंतजार में हैं। उनके बाद हमारी बारी आएगी, चिंता न करें।” यह पूछे जाने पर कि फिल्म की औपचारिक घोषणा कब होगी, शाहरुख खान ने जवाब दिया, “घोषणा तो हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन पर होती है दोस्त। फिल्मों की हवा तो खुद बन जाती है।” “पठान” में शाहरुख, सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगे जिन्होंने फिल्म में छोटा सा किरदार निभाया है और इसके लिए उन्होंने इस साल फरवरी में शूटिंग की थी। सलमान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में एक प्रशंसक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा, “हमेशा की तरह भाई तो भाई ही है।
- मुंबई। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी को लाइमलाइट हासिल करना, बखूबी आता है। अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं। अपने पिता महेश बाबू की तरह उनकी बेटी सितारा भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है। यही वजह है कि सितारा घट्टामनेनी की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। हाल ही में सितारा घट्टामनेनी ने एक बेहद खूबसूरत फोटोशूट करवाया है। जिसे देखकर महेश बाबू के फैंस भी चौेंक गए हैं। आइए जानते हैं क्या है माजरा?सितारा घट्टामनेनी की इन तस्वीरों को देखकर महेश बाबू के फैंस हैरान हो गए हैं। एक्टर के डाई हार्ड फैंस की तो सितारा घट्टामनेनी की इन तस्वीरों को देखकर हंसी भी छूट गई है। दरअसल, सितारा घट्टामनेनी ने हाल ही में एक लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है। जिसे उन्होंने फोटोशॉप कराकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें सितारा जुड़वां लग रही हैं।महेश बाबू की बेटी ने इस फोटोशूट के लिए ऑरेंज कलर की बेहद प्यारी ड्रेस पहनी थी। जिसमें वो बिल्कुल बार्बी डॉल की तरह दिख रही थी। सितारा घट्टामनेनी को अपने मम्मी-पापा की तरह फिल्मी दुनिया में आने का क्रेज है। जिसकी ट्रेनिंग वो अभी से ही ले रही है। यही वजह है कि सितारा घट्टामनेनी अक्सर फोटोशूट्स करवाती हैं। महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी ने पूरे स्वैग में फोटोशूट करवाया है। उनकी तस्वीरें इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस फोटोशूट में सितारा घट्टामनेनी ने फ्लोरल प्रिंट की ग्रेइश ग्रीन ड्रेस पहनी है। जिसमें महेश बाबू की लाडली बेहद क्यूट लग रही है। महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी महज 8 साल की हैं। अभी से ही वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी को सोशल मीडिया पर करीब साढ़े तीन लाख लोग फॉलो करते हैं। महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी बेहद क्यूट है। यही वजह है कि उनकी तस्वीरें कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर छाने लगती हैं।
- मुंबई । अभिनेता फहद फाजिल की फिल्म ‘जोजी' सात अप्रैल को ऑनलाइन प्रसारणकर्ता 'अमेजन प्राइम वीडियो' प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। दिलेश पोथन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और इसमें बाबूराज, शम्मी थिलाकन, उनिमया प्रसाद और अलिस्टेयर अलेक्स काम कर रहे हैं। यह फिल्म शेक्सपीयर के दुखांत नाटक 'मैकबेथ' की कहानी से प्रेरित है और इसकी पटकथा में लालच, महत्वाकांक्षा, हत्या और रहस्य के पुट हैं। जोजी फिल्म से पहले पोथन और फाजिल दो फिल्मों में भी साथ कर चुके हैं। अमेजन प्राइम वीडियो के विषय-वस्तु निदेशक और प्रमुख विजय सुब्रह्मण्यम ने बताया कि ‘जोजी' में एक बार फिर इन दोनों ने उल्लेखनीय काम किया है और अमेजन प्राइम वीडियो का लक्ष्य दर्शकों को लगातार संपूर्ण मनोरंजक परक विषय-वस्तु मुहैया कराना है और उन्हें विश्वास है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी। इस फिल्म की कहानी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ने वाले जोजी के आसपास घूमती है। फाजिल ने कहा कि जोजी में अपने पात्र की यात्रा के बारे में जैसे ही उन्होंने सुना, वह इस फिल्म में काम करने तैयार हो गए।
- मुंबई। अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल फिल्म निर्माता सूरज आर बडज़ात्या की अगली फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। निर्माताओं ने बुधवार को यह घोषणा की।इस फिल्म से सूरज बडज़ात्या के बेटे अवनीश एस बडज़ात्या लेखक और निर्देशक के तौर पर कॅरिअर शुरू कर रहे हैं। यह फिल्म सूरज बडज़ात्या की प्रोडक्शन कंपनी 'राजश्री प्रोडक्शन' की 59वीं फिल्म होगी। सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल 'पल पल दिल के पास' से फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं। राजवीर ने ब्रिटेन में थियेटर की पढ़ाई की है और सहायक निर्देशक के रूप में वह काम कर चुके हैं। वह रंगमंच और फिल्म निर्देशक फिरोज अब्बास खान के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अब्बास 'मुगल-ए-आजम' और 'तुम्हारी अमृता' जैसे नाटकों का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं। अवनीश ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में राजवीर को लेने का निर्णय इसलिए किया क्योंकि वह मेहनती हैं। उन्होंने कहा, '' हमने इस फिल्म के बारे में जितनी ज्यादा बातें की, उतना मैं राजवीर को इस फिल्म के नायक के रूप में देखने लगा।'' अभी तक इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। इसकी शूटिंग इस साल जुलाई से शुरू होने की संभावना है और 2022 में यह रिलीज होगी।
- मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास ने खुद को एक शानदार तोहफा दिया है। प्रभास ने सोशल मीडिया पर सेल्फ गिफ्ट की एक झलक भी दिखाई है। दरअसल, प्रभास ने कार खरीदी है वो भी कोई ऐसी-वैसी कार नहीं, बल्कि लैंबॉर्गिनी खरीदी है। इसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है।लैंबॉर्गिनी प्रभास की ड्रीम कार है और उन्हें उसे हासिल कर लिया है। प्रभास की कार की कीमत जान आप भी हैरान रह जाएंगे। उनकी नई कार की कीमत 6 करोड़ रुपये है।प्रभास ने जब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था तब उन्होंने सपना देखा था कि उनकी एक स्पोट्र्स कार हो। कड़ी मेहनत कर उन्होंने अपने सपने को पूरा कर लिया है। प्रभास ने अपने पिता के बर्थडे के दिन लैम्बॉर्गिनी एवैंटडोर कार खरीदी है। कार की कई फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रही है।शेयर किए गए इन फोटोज और वीडियोज में प्रभास अपनी ड्रीम कार को देखते और फिर उसमें बैठकर एक लॉन्ग राइड पर जाते नजर आ रहे हैं। प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म 'राधे-श्याम' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से उनका लुक भी सामने आया है। इसके अलावा वो आदिपुरुष' और 'सलार' फिल्मों की भी शूटिंग कर रहे हैं।
- अमृतसर (पंजाब)। पंजाबी गायक दिलजान (31) की मंगलवार को अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार हादसे में मौत हो गयी।पुलिस ने बताया कि यहां से 70 किलोमीटर दूर जंदियाला गुरू शहर के समीप एक मोड़ पर गायक अपनी कार पर से नियंत्रण खो बैठे और कार डिवाइडर से जा टकरायी। पुलिस के अनुसार डिवाइडर से टकराकर कार पलट गयी। हादसे के तत्काल बाद गायक को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दिलजान करतारपुर जा रहे थे। उनके परिवार में पत्नी एवं बच्चे हैं जो फिलहाल कनाडा में हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने सोमवार को बताया कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और फिलहाल वह अपने घर में पृथक-वास में हैं। शेख ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी।शेख ने कहा कि संक्रमित होने के बाद वह सभी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं । अभिनेत्री ने लिखा, मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सभी उपायों एवं प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। मैं अपने घर में पृथक-वास में हूं। आप सभी की शुभकामनाओं एवं चिंताओं के लिये शुक्रिया। कृपया आप सब सुरक्षित रहें।----
- मुंबई । अभिनेत्री राधिका आप्टे ‘मिसेज अंडरकवर' फिल्म में जासूस का किरदार अदा करने जा रही हैं। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह घोषणा की। ‘इंदु की जवानी' फिल्म का निर्देशन करनेवाले अबीर सेनगुप्ता इस फिल्म के साथ निर्माता के रूप में करियर की नई पारी शुरू कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म के साथ लेखक-निर्माता अनुश्री मेहता निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। इस फिल्म में आप्टे के साथ अभिनेता सुमीत व्यास नजर आएंगे। आप्टे ने कहा कि मेहता ने जब इस फिल्म की पटकथा के साथ उनसे संपर्क किया तो वह इस कहानी के ‘नयापन' से बेहद प्रभावित हुईं। फिल्म के पोस्टर में वह ‘एक घरेलू महिला के रूप में बंदूक के साथ नजर' आईं। अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम सभी फिल्म का भाव पोस्टर के जरिए दिखाना चाहते थे और मैं यह कहना चाहूंगी कि हमने ऐसा किया भी। मैं अब इस इंतजार में हूं कि दर्शक इस फिल्म के बारे में क्या कहते हैं।'' मेहता ने कहा कि दर्शकों के बीच फिल्म का पहला लुक जारी करना ‘स्वप्निल' अनुभव था।
- साल 2021 में फिल्म इंडस्ट्री में कई सेलिब्रिटिज के घर खुशियों ने दस्तक दी। कोई शादी के बंधन में बंधा तो किसी के घर किलकारियां गूंजी। इस साल जहां सैफ करीना से लेकर विराट अनुष्का माता पिता बने वहीं कई और सितारे भी हैं जिनके घर इस साल खुशियां आने को हैं। आइए बताते हैं ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में जो इस साल माता-पिता बनने जा रहे हैं।लीजा हेडनलीजा हेडन तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। बता दें कि उनकी डिलीवरी जून में होनी है। इस दौरान लीजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन अपनी नई नई तस्वीरें साझा कर अपने फैंस को अपडेट देती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर एक मनमोहक वीडियो साझा कर अभिनेत्री ने अपनी तीसरी बार मां बनने की गुड न्यूज शेयर की थी। लीजा हेडन ने डीनो लालवानी से शादी की थी जिनसे उनके अब तक दो बच्चे हैं। दो बच्चों की मां होने के बावजूद लीजा हेडन फिजकली बहुत फिट हैं और खुद को बहुत एक्टिव रखती हैं।श्रेया घोषालबॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल भी इस साल मां बनने वाली हैं। श्रेया ने बेबी बंप के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की थी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, 'बेबी श्रेयादित्या आ रहा है। शीलादित्य और मैं इस खबर को आप लोगों के साथ साझा करके काफी रोमांचित हैं। आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है'।नीति मोहनमशहूर गायिका नीति मोहन भी मां बनने वाली हैं। उन्होंने पति निहार पांड्या के साथ खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए फैंस के साथ ये खुशखबरी दी। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, '1+1= 3, मैं मां बनने वाली हूं और निहार पापा बनने वाले हैं।'रणविजय सिंहरोडीज फेम रणविजय सिंह ने भी फैंस को बताया कि वो एक बार फिर पापा बनने वाले हैं। उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि प्रियंका सिंह दोबारा प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आप तीनों को बहुत याद कर रहा हूं'। फैंस ने इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटाया था।किश्वर मर्चेंटटीवी अभिनेत्री किश्वर ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ अपने मां बनने की खुशखबरी साझा की थी। उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि वो और सुयश राय बहुत जल्द माता पिता बनने वाले हैं। अगस्त के महीने तक नन्हा मेहमान उनके घर आ जाएगा।
- कोलकाता । भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता सौमित्र चटर्जी के जीवन पर ‘अभिजान' बायोपिक बना रहे परमब्रत चटर्जी ने कहा कि इस फिल्म को बनाने में 'मास्टर' ने खुद ही उन्हें रास्ता दिखाया। परमब्रत ने कहा कि दिग्गज कलाकार के जीवन पर फिल्म बनाने का सपना लंबे समय से वह अपने दिल में संजोये हुए थे। ‘अभिजान' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शुक्रवार को उन्होंने कहा, ‘‘ चीजें होती गईं और मैं सौमित्र चटर्जी को उनका किरदार अदा करने के लिए भी ले लाया और इस तरह ‘अभिजान' की शुरुआत हुई। यह बड़े पर्दे पर अभिनेता के आखिरी कामों में से एक है।'' परमब्रत ने कहा कि भारतीय सिनेमा का इतिहास सौमित्र चटर्जी के नाम का जिक्र किए बना अधूरा है। यह फिल्म बनाने के लिए न सिर्फ उन्होंने सहमति दी बल्कि वह इसमें अभिनय करने के लिए भी तैयार हुए। वह इसके लिए उनका कर्जदार हैं। फिल्म और फिल्म बिरादरी के लिए उनका इस दुनिया से जाना बड़ी क्षति है। इस फिल्म में सौमित्र चटर्जी ने खुद अपने जीवन के आखिरी पड़ाव का किरदार पर्दे पर अदा किया, जबकि पर्दे पर जीशु सेनगुप्ता ने युवा सौमित्र का किरदार अदा किया है। इस फिल्म में बंगाली फिल्म उद्योग के कई दिग्गज कलाकार काम कर रहे हैं। पओली दाम इस फिल्म में अभिनेता की समकालीन अभिनेत्री सुचित्रा सेन का किरदार अदा कर रही हैं। ट्रेलर के वॉयस ओवर में सौमित्र चटोपाध्याय को संबोधित करते हुए परमब्रत कहते हैं, ‘‘ आप सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं है, बल्कि एक कवि, एक नाटक लेखक और राजनीतिक बोध रखने वाली हस्ती हैं। आप एक बहुमुखी व्यक्तित्व हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने रविवार को बताया कि उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाली अपनी आगामी वेब सीरीज की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसका शीर्षक संभवत फॉलेन रखा जाएगा।अभिनेत्री ने इस सीरीज की निर्देशक रीमा कागती समेत अन्य कलाकारों और कर्मियों का शुक्रिया अदा किया है। सिन्हा ने इस सीरीज की शूटिंग दिसंबर, 2020 में शुरू की थी और ऐसा पहली बार है जब वह किसी डिजिटल कार्यक्रम के लिए काम कर रही हैं। इस सीरीज में अभिनेता विजय वर्मा और गुलशन देवैया भी हैं।इस सीरीज में अपने किरदार की शूटिंग पूरी करने के बाद सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा। इस सीरीज में वह पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं। उन्होंने इस किरदार के लिए उन्हें चुनने को लेकर निर्माताओं का शुक्रिया अदा किया।
- मुंबई। फिल्म 'रूही' की सफलता के बाद से जाह्नवी कपूर को सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिल रही है। ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर लोगों को उनकी मां श्रीदेवी की याद आ रही है। लोग उनकी श्रीदेवी से तुलना कर रहे हैं।फिल्म रूही के प्रमोशन के दौरान जान्हवी ने लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कीं। वहीं एक तस्वीर में वे काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं।जाह्नवी कपूर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अपने लाइट ब्राउन बालों को मिस कर रही हूं, अब समय है उन्हें वापस लाने का। ' इस तस्वीर की बात करें तो इसमें जाह्नवी कपूर मांग टीका, हेवी चैन वाले झुमके और बड़ी सी नोज पिन में नजर आ रही हैं। उनकी बड़ी-बड़ी खूबसूरत आंखें भी काफी आकर्षक लग रही हैं।श्रीदेवी वैसे तो हमेशा ही काफी खूबसूरत दिखती थीं, लेकिन उनका ट्रेडिशनल लुक इतना पसंद किया जाता था कि पूरे देश की लड़कियां उन्हें आज तक फॉलो करती हैं। ऐसे में जब जाह्नवी ने इस तरह से अपनी तस्वीर शेयर की तो फैंस बोले, 'श्रीदेवी लुक'।जाह्नवी कपूर जल्द ही 'गुड लक जैरी', 'तख्त', 'दोस्ताना 2', 'रणभूमि' और 'बॉम्बे गर्ल' में नजर आने वाली हैं। फिळहाल इन दिनों जाह्नवी कपूर लॉस एंजेलिस में है। वहांं वे अपनी बहन खुशी कपूर के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।----
- मुंबई। दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। रावल (65) ने नौ मार्च को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी।उन्होंने ट्विटर के जरिये खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की। अभिनेता ने ट्वीट किया, 'दुर्भाग्यवश, मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं। बीते दस दिन में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।'
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग काफी लंबी है। सालों से लोगों का मनोरंजन करने में शाहरुख कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वो जल्द ही फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के किंग खान मेकर्स से कितना वसूल रहे हैं?खबर है कि यशराज फिल्म्स ने उन्हें 'पठान' फिल्म के लिए बहुत मोटी रकम दी है। मीडिया में फैल रही ताजा रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान को मेकर्स ने 'पठान' के लिए 100 करोड़ रुपये दिए हैं। इसी के साथ शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे महंगे सुपरस्टार बन गए हैं।फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण , जॉन अब्राहम और डिंपल कपाडिय़ा भी नजर आएंगे। ये तीनों कलाकार 'पठान' की कहानी का अहम हिस्सा हैं। खबरों की मानें तो फिल्म 'पठान' में सलमान खान का स्पेशल कैमियो भी होगा। साथ ही जहां से पठान फिल्म का अंत होगा वहीं से टाइगर 3 की शुरुआत होगी।
- मुंबई। अमूनन ऐसा सुना जाता है कि जो पढ़ाई-लिखाई में अच्छा नहीं होता है, वो एक्टर बन जाता है। टीवी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम ऐसे कलाकार हैं जिनके पास ना सिर्फ बड़ी-बड़ी डिग्री है बल्कि वो कॉलेज के दिनों में अपनी क्लास में अव्वल भी आते थे। देखें कुछ ऐसे ही सितारों की लिस्ट...करण पटेलसीरियल ये है मोहब्बतें में रमन भल्ला का किरदार अदा कर चुके कलाकार करण पटेल ने द लंदन स्कूल ऑफ आट्र्स से पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है।राम कपूरराम कपूर टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं। राम कपूर को सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं, से खासी लोकप्रियता मिली थी। इस सीरियल में वो साक्षी तंवर के साथ नजर आए थे। राम ने लॉस एंजेलिस से एक्टिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।रिद्धिमा पंडितरिद्धिमा पंडित ने सीरियल बहू हमारी रंजनीकांत, से सुर्खियां बटोरी थी। रिद्धिमा ने इवेंट मैनेटमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। ्रसमीर सोनीटीवी और फिल्म एक्टर समीर सोनी ने एमबीए किया है। मॉडलिंग और एक्टिंग में आने से पहले समीर जॉब किया करते थे।तेजस्वी प्रकाशखतरों के खिलाड़ी और सिलसिला बदलते रिश्तों का में नजर चुकी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशनंश में इंजीनियरिंग किया हुआ है। ्रदिव्यांका त्रिपाठीसीरियल ये है मोहब्बतें से लाखों-करोड़ों दिलों पर छाने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने नेहरू इंस्टीट्यूट से (पर्वतारोहण) का कोर्स किया है। इसी के साथ उन्हें राइफल शूटिंग में कई मेडल्स भी मिले हुए हैं।दीपिका सिंह (ष्ठद्गद्गश्चद्बद्मड्ड स्द्बठ्ठद्दद्ध)सीरियल दिया और बाती हम में लीड रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया हुआ है।करण वी ग्रोवरटीवी के चॉकलेट बॉय करण वी ग्रोवर ने केमिकल इंजीनियरिंग की हुई है।शरद केलकरटीवी और फिल्म अभिनेता तथा टॉप के डबिंग स्टार शरद केलकर ने मार्केटिंग में एमबीए किया है।रूपाली गांगुलीटीवी की दुनिया में धमाल मचाने वाला सीरियल अनुपमा तो इन दिनों हर जुबान पर छाया हुआ है। इस शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने होटल मैनेटमेंट में ग्रेजुएशन किया है।देवोलीना भट्टाचार्जीसाथ निभाना साथिया की गोपी बहू ने ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया है।निया शर्माजमाई राजा और एक हजारों में मेरी बहना फेम निया शर्मा ने मॉस कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की है।रवि दुबेअभिनेता रवि दुबे के पास इलेक्ट्रॉनिक्स इन कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री है। इसके अलावा उन्होंने जर्नलिज्म में डिप्लोमा भी किया हुआ है।रोनित रॉयटीवी और फिल्मी दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनमाने वाले एक्टर रोनित रॉय ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की हुई है।करण सिंह ग्रोवरकरण सिंह ग्रोवर ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। करण को 'दिल मिल गएÓ और 'कसौटी जिंदगी के 2Ó में अहम रोल अदा किया था।सुरभि ज्योतिसुरभि ज्योति ने इंग्लिश में मास्टर्स किया हुआ है।मोहसिन खानटीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लीड एक्टर मोहसिन खान ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया हुआ है। साथ ही उन्होंने मैनेजमेंट की भी पढ़ाई की है।
- मुंबई। प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को महाराष्ट्र सरकार के सर्वोच्च पुरस्कार महाराष्ट्र भूषण अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता वाली समिति ने भोसले को साल 2020 के पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला लिया है।महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1996 से दिया जा रहा यह पुरस्कार राज्य के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को उसके उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों के लिये दिया जाता है। भोसले की बहन तथा प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को साल 1997 में इस पुरस्कार से नवाजा गया था।भोसले ने कहा कि उद्धव ठाकरे से उन्हें पता चला कि साल 2020 के इस पुरस्कार के लिये उनके नाम का चयन किया गया है। गायिका ने कहा, ''मैं इस पुरस्कार के लिये मेरा नाम चुने जाने पर उनका आभार व्यक्त करती हूं। महाराष्ट्र के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं और कई वर्षों से मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते आए हैं।'' भोसले से जब पूछा गया कि 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर वह कैसा महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा, ''आयु महज एक संख्या है।'
-
मुंबई। बॉलीवुड में तमाम तरह के कलाकार आपको फिल्मों में अभिनय करते नजर आते हैं। हर फिल्म के साथ इनका नाम और किरदार बदल जाता है। हालांकि, कुछ ऐसी फिल्में भी बनी हैं जिनमें किरदार का और असली नाम एक ही रखा गया है। लेकिन या तो ये बॉयोपिक होती हैं या फिर एक्का-दुक्का मूवीज ही होती हैं। कुछ भूमिकाएं ऐसी होती हैं, जो अमिट छाप छोड़ती हैं और एक मुद्दत बाद भी आपको फिल्म में उनके किरदार का नाम याद रह जाता है। आपमें से कइयों को ये भी पता होगा कि कलाकार फिल्मी दुनिया में आने के लिए अपना नाम बदल लेते हैं। लेकिन आज आपको हम बताएंगे असली हीरो-हिरोइन का निजी जिंदगी में दूसरा यानी कि निकनेम क्या है।
जब भी निकनेम की बात आती है तो बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का नाम सबसे पहले सामने आता है। आपको बता देते हैं कि उनका निकनेम 'मिमीÓ है। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था। कहा था कि उनकी मां ने उन्हें फ्रेंच एक्ट्रेस मिमी रोजर्स से प्रेरित नाम दिया था।
आलिया भट्ट बी-टाउन की सबसे क्यूट अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। उन्होंने कम उम्र में ही भरपूर सफलता हासिल कर ली थी। उनका निकनेम बड़ा फनी है। कहते हैं कि आलिया को उनकी मां और करीबी दोस्त आज भी 'आलूÓ कहकर बुलाते हैं। दरअसल आलिया बचपन में काफी गोल-मटोल हुआ करती थीं।
जब आलिया की बात हुई है तो उनके ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का भी जिक्र कर लेते हैं। उनका निकनेम वैसे तो डुग्गू है, लेकिन उनकी मां नीतू उन्हें प्यार से 'रेमंडÓ बुलाती हैं। वो मानती हैं कि उनका बेटा एक उत्तम पुरुष है। हालांकि, देखा जाए तो कपूर फैमिली में सभी के निकनेम हैं। फिर चाहे वो रणधीर, ऋषि और राजीव कपूर हों, या फिर करिश्मा और करीना कपूर।
कम ही लोग जानते होंगे कि शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर का भी एक निकनेम है, वो भी इतना फनी। जी हां, बताया जाता है कि श्रद्धा कपूर को उनके करीबी और दोस्त 'चिरकुटÓ कहकर पुकारते हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब वरुण धवन ने बर्थडे विश के जवाब में उन्हें चिरकुट कहकर थैंक्स कहा था।
भला कोई अंदाजा लगा सकता है कि बी-टाउन फैशनिस्ता सोनम कपूर का भी कोई निकनेम हो सकता है! वो भी ऐसा जिसे सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाए। सोनम को अनिल कपूर 'जिराफÓ कहकर पुकारते हैं। उनकी लंबी गर्दन के कारण उन्हें परिवार में ये उपनाम दिया गया है। - मुंबई। टीवी इंडस्ट्री में कुछ प्रोड्यूसर्स ऐसे हैं जो किसी भी कहानी पर हाथ रखते हैं तो वो खरा सोना बन जाता है। ऐसा ही कुछ हाल इन दिनों प्रोड्यूसर राजन शाही का है। राजन शाही इस समय एक साथ तीन बड़े शोज को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है , अनुपमा और मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 के नाम शामिल हैं। बात की जाए अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है, की तो राजन शाही आने वाले दिनों में इनके लिए पानी तरह पैसा बहाएंगे।हाल ही में खबर आई थी कि सीरियल अनुपमा में राम कपूर की एंट्री होने वाली हैं। दूसरी ओर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में करण कुंद्रा की एंट्री की खबर ने भी फैंस के बीच खलबली मचा दी है। राम कपूर और करण कुंद्रा की गिनती टीवी इंडस्ट्री के उन कलाकारों में होती है जोकि हर एक प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों वसूल करते हैं।इन दोनों ही एक्टर्स की गारंटी ये है कि ये जिस भी शो में नजर आते हैं, उसकी रेटिंग्स बाकी शोज के मुकाबले ज्यादा ही होती है। ऐसे में राजन शाही ने बैक टू बैट इन दोनों ही कलाकारों को कास्ट करने के फैसले से साबित कर दिया है कि वो टीआरपी के लिए कुछ भी कर सकते हैं।राजन शाही की सबसे अच्छी बात यह है कि वो अपने दर्शकों की गुजारिश हमेशा सुनते हैं। इसी साल ही जब खबर आई थी कि शिवांगी जोशी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, में नजर नहीं आएंगी तो फैंस ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई थी कि वो ऐसा ना करें। इसके तुरंत बाद ही राजन शाही ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कहा था कि वो दर्शकों को निराश नहीं करेंगे। राजन शाही ने शिवांगी जोशी को नए किरदार सीरत के साथ दर्शकों के सामने पेश किया और लोगों को सीरियल में आया नयापन काफी भाया।--
- मुंबई। .कोरोना वायरस का कहर पूरे भारत देश में एक बार फिर बढ़ रहा है। ऐसे में आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। बीते दिन बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें अभिनेता कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए दिखाई दिए थे। संजू बाबा के बाद बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। भाईजान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में कोविडशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया है। इतना ही नहीं सलमान खान ने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि आज उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है।सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज मैंने वैक्सीन का पहला डोज लिया है।' सलमान खान की कई फोटो लीलावती अस्पताल के बाहर से सामने आई हैं, जिनमें अभिनेता को अस्पताल के अंदर जाते हुए देखा जा रहा है। भाईजान की ये सभी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटो में सलमान खान को कैजुअल लुक में देखा जा सकता है।सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अभिनेता के साथ लीड रोल कटरीना कैफ नजर आएंगी। ताजा रिपोट्र्स की मानें बड़े पर सलमान खान के साथ इस बार इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आएंगे। रिपोट्र्स में यह भी बताया गया है कि सलमान खान की इस फिल्म के लिए मेकर्स ने मुंबई के स्टूडियो में तुर्की शहर का सेट बनाने की योजना बनाई है।
- मुंबई ।मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता मोहनलाल को फिल्म ‘‘बारोज'' की शूटिंग शुरू करने के लिए बधाई दी है। मोहनलाल इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमा रहे हैं। बारोज बड़े बजट वाली एक थ्री डी फिल्म है और बुधवार से इसकी शूटिंग शुरू हुई है।बच्चन ने मंगलवार रात को ट्वीट कर 60वर्षीय अभिनेता को नयी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ मोहनलाल को पहली निर्देशित फिल्म बारोज की सफलता, और भव्यता के लिए शुभकामनाएं।'' बच्चन और मोहनलाल ने वर्ष 2007में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘आग' और 2010में मलयालम फिल्म ‘कंदहार' में साथ काम किया था। शुभकामनाओं को लेकर मोहनलाल ने बच्चन का आभार व्यक्त किया।मोहनलाल ने ट्वीट किया,‘‘ अपके संदेश को बड़ी कृतज्ञता के साथ लेता हूं। आपके विचार हमेशा मेरे दिल को छूते हैं और आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं। मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं और आपके प्रति आदर व्यक्त करता हूं। प्यार और प्रार्थनाएं।
- मुम्बई । फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है और उनका इलाज चल रहा है। तौरानी ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली है और उन्हें 'जल्द' ठीक होने की उम्मीद है। उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और मैंने बृहन्मुंबई नगर निगम को इसकी जानकारी दे दी है, सभी एहतियाती कदम उठा रहा हूं और ठीक होने के लिए दवाई ले रहा हूं। अगर आप पिछले दो सप्ताह में मेरे सम्पर्क में आए हैं, तो जांच करा लें। मैं कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले चुका हूं और मुझे उम्मीद है कि जल्द ठीक हो जाउंगा। '' सुपरस्टार आमिर खान के प्रवक्ता ने भी बुधवार को अभिनेता के संक्रमित होने की पुष्टि की थी। वह पृथक-वास में रह रहे हैं। कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, रणबीर कपूर और सतीश कौशिक जैसे अभिनेता भी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। मुम्बई में मंगलवार को कोविड-19 के 3,512 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 3,69,426 हो गए थे।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। आमिर के प्रवक्ता ने बताया कि, "मिस्टर आमिर खान कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने अपने घर पर ही खुद को क्वारंटाइन किया हुआ है। वो सभी प्रोटोकॉल्स को फॉलो कर रहे हैं और ठीक हैं। पिछले दिनों में जो भी उनके संपर्क में आया है, वो लोग भी अपना टेस्ट करा लें और सुरक्षात्मक नियमों का पालन करें। आप सभी की प्रार्थना और प्रेम का आभार"आपको बता दें कि आमिर इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर व्यस्त थे और फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। दरअसल आमिर की लास्ट फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने फैंस को निराश किया था, लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने पहले ही एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिसके कारण फैंस को उनपर भरोसा है।महाराष्ट्र इस समय सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है। मुंबई में कोरोना के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के कई कलाकार अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। पिछले दिनों फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी।