- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'हिट-द फर्स्ट केस' मई 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की। 'हिट-द फर्स्ट केस' 2020 की तेलुगु हिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। यह रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म होगी। फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी (राजकुमार राव) की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक लापता महिला को ढूंढने की कोशिश करती है। निर्माता भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज़ के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हो रहा है। टी-सीरीज़ ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर फिल्म के रिलीज की तारीख की घोषणा की। टी-सीरीज़ ने ट्वीट में कहा, “ भूषण कुमार और दिल राजू की रहस्यमयी एवं रोमांचकारी फिल्म 'हिट-द फर्स्ट केस' के लिए तैयार हो जाएं। राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा अभिनीत यह फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज होगी।” फिल्म का निर्देशन डॉ शैलेश कोलानु ने किया है।
- मुंबई'। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने खुलासा किया कि हाल में उनकी एक सर्जरी हुई थी और उन्हें ऐसा लगता है कि जैसे कि उनका ‘‘पुनर्जन्म'' हुआ है। सुष्मिता शुक्रवार को 46 वर्ष की हो गईं। अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को इस खास दिन पर अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए इंस्टाग्राम पर धन्यवाद दिया। उन्होंने एक तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘प्यार करने वाले आप सभी लोगों को एक बड़ा 'धन्यवाद'।'' अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा करते हुए, अभिनेत्री ने कहा कि वह ‘‘अद्भुत रूप से'' ठीक हो रही है। उन्होंने सर्जरी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किये बगैर कहा, ‘‘मैं इस जन्मदिन पर शब्दों में वर्णन करने की तुलना में अधिक तरीकों से पुनर्जन्म जैसा महसूस कर रही हूं ... आपको एक छोटे से रहस्य के बारे में बताती हूं। …मैंने वेब सीरीज आर्या 2 को पूरा किया और फिर 16 नवंबर को एक सफल सर्जरी हुई थी और मैं हर गुजरते दिन अद्भुत रूप से ठीक हो रही हूं... इस खूबसूरत में जगह में।'
- मुंबई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और मॉडल एवलिन शर्मा मां बन गई हैं। एवलिन ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। एवलिन और उनके पति तुषान भिंडी बेटी के जन्म से बेहद खुश हैं। ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की। उन्होंने बेटी की पहली तस्वीर भी शेयर की है और नाम भी बताया है। खास बात यह है जन्म के साथ ही एवलिन ने बेटी का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना दिया है और उसके फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं। .एवलिन ने बेटी को चूमते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण रोल। एवा रानिया भिंडी की मां।'एवलिन शर्मा ने बेटी का नाम एवा रखा है। यह एक लैटिन नाम है, जिसका मतलब है 'चिडिय़ा', 'जिंदगी', 'पानी'। इसका एक और महत्व है। सेंट एवा, राजा पेपिन की बेटी थीं और अंधेपन से ठीक हो गई थीं। वह बाद के दिनों में एक नन बन गईं। पेपिन रोमन साम्राज्य में जर्मन भाषी लोगों के राजा थे।एवलिन शर्मा ने इससे पहले जून महीने में उस वक्त यह खुलासा कर सभी को चौंका दिया था कि उन्होंने शादी कर ली है। एवलिन ने 15 मई को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में डेंटल सर्जन तुषान भिंडी संग गुपचुप शादी की। कोरोना महामारी के कारण एवलिन की मां भी इस शादी में शामिल नहीं कर पाई थीं। शादी के एक महीने बाद ही एवलिन शर्मा ने जुलाई में प्रेगनेंसी की भी खबर दे दी थी।'ये जवानी है दीवानी और 'यारियां' फेम एवलिन ने अभी दो हफ्ते पहले ही बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। एवलिन और तुषान ने बेटी के लिए पहले ही अपने घर में एक नर्सरी सेट अप कर लिया है। एवलिन ने बताया था, 'हमें मालूम है कि पहले कुछ महीने वह हमारे बिस्तर पर हमारे साथ सो रही होगी। हमने उसके लिए एक कोजी नर्सरी सेट अप किया है। हम फैमिली और फ्रेंड्स का शुभकामनाओं और उपहार के लिए धन्यवाद करना चाहते हैं।'एवलिन शर्मा फिलहाल फिल्मी पर्दे से दूर हैं। बीते 9 साल में उन्होंने 'यारियां', 'ये जवानी है दीवानी', 'मैं तेरा हीरो', 'साहो', और 'जब हैरी मेट सेजल' जैसी फिल्मों में काम किया है।
- मुंबई। लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाकर रातोंरात स्टार बनने वाली रानू मंडल के दिन अब बदल चुके हैं। हिमेश रेशमिया के साथ गाना गाने वाली रानू के पास अब एक और फिल्म में गाने का ऑफर आया है। हालांकि ये ऑफर उन्हें बॉलीवुड से नहीं बल्कि बांग्लादेश से मिला है। रानू मंडल को बांग्लादेश के फिल्म स्टार हीरो अलोम द्वारा निर्मित दो अलग-अलग फिल्मों के लिए दो गानों की पेशकश की गई है।इस खबर की पुष्टि खुद बांग्लादेशी फिल्म स्टार हीरो आलम ने सोशल मीडिया पर की है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। कई लोग चाहते हैं कि रानू दोबारा लाइमलाइट में वापस आ जाएं।हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को सबसे पहले मौका दिया था। उन्होंने अपनी फिल्म हैप्पी, हार्डी और हीर में दो गाना गाने का मौका दिया। फिल्म में रानू मंडल ने आशिकी में तेरी और तेरी मेरी कहानी गाना गाया था। फिल्मों के बाद रानू के पास स्टेज शोज और फैशन शो तक के ऑफर आए। जहां उनके एटिट्यूड की वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया गया। इतना ही नहीं वो सिंगिंग शो का हिस्सा भी बनीं। गौरतलब है कि लंबे समय से रानू मंडल को काम नहीं मिला है लेकिन पिछले दिनों वो बचपन का प्यार गाना गाती हुईं नजर आई थीं।
- नई दिल्ली। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-इफ्फी का 52वां संस्करण कल से गोवा में शानदार उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हो जायेगा। फिल्म महोत्सव के आयोजन कर्ताओं ने बताया है कि उद्घाटन कार्यक्रम की मेजबानी फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेता मनीष पॉल करेंगे। इफ्फी के निदेशक श्री चैतन्य प्रसाद ने कहा है कि उद्घाटन समारोह में अभिनेता सलमान खान, रणवीर सिंह, रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख तथा श्रद्धा कपूर शामिल होंगे।नौ दिवसीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर के बीच हाइब्रिड और वर्चुअल दोनों माध्यमों से आयोजित किया जा रहा है। फिल्मोत्सव में विश्व पैनोरमा खंड के तहत दुनिया भर की 55 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस वर्ष के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का मुख्य आकर्षण यह है कि देश भर से 75 प्रतिभाशाली युवा "कल के 75 रचनात्मक मस्तिष्क" विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
- शिमला। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को 'इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ठाकुर ने कहा कि फिल्म जगत की इन दोनों हस्तियों को भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 52वें संस्करण के दौरान इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को बताया, “गोवा में होने वाले आईएफएफआई के दौरान अभिनेत्री हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया जाएगा।” केंद्रीय मंत्री यहां पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे।उन्होंने बताया कि इस सम्मान का उद्देश्य फिल्मी शख्सियतों का सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान का जश्न मनाना है। हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की लोकसभा सांसद भी हैं। वह पांच दशकों से भारतीय फिल्म उद्योग में काम कर रही हैं। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में ‘शोले', ‘शराफत', ‘तुम हसीन मैं जवान', ‘नया जमाना', ‘राजा जानी', ‘सीता और गीता', ‘दोस्त' और ‘बागबान' शामिल हैं। जोशी फिलहाल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष हैं। उन्होंने ‘हम तुम', ‘ब्लैक', ‘रंग दे बसंती', ‘तारे जमीन पर' और ‘भाग मिल्खा भाग' जैसी कई फिल्मों के लिये गीत लिखे जो काफी हिट रहे हैं। पिछले साल वयोवृद्ध अभिनेता-निर्माता बिश्वजीत चटर्जी को ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
- मुंबई। फिल्मकार संजय गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं, जो उनकी पहले की फिल्मों से ‘‘पूरी तरह अलग'' होगी तथा वह इसे लेकर ‘‘घबराए हुए और उत्साहित'' हैं। 1994 में ‘आतिश: फील द फायर' के साथ फिल्म जगत में कदम रखने वाले 52 वर्षीय निर्देशक को ‘कांटे', ‘शूटआउट' श्रृंखला एवं ‘मुंबई सागा' जैसी अपराध जगत और गैंगस्टर की दुनिया को दर्शाने वाली एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी अगली फिल्म अलग होगी। गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी आगामी फिल्म की नई एवं शानदार यात्रा की शुरुआत करने के लिए आज अकेले गोवा जा रहा हूं। यह फिल्म उस काम से बिल्कुल अलग होगी, जो मैंने अभी तक किया है। मैं घबराया हुआ और उत्साहित हूं।'' उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मैं 2022 को लेकर बहुत उत्साहित हूं। वैश्विक महामारी के कारण व्यर्थ हुए समय की भरपाई करने की योजना है। ‘व्हाइट फेदर फिल्म्स' पहले ही कई फिल्में बना रहा है, मैं अगले साल दो फिल्मों का निर्देशन करूंगा। तीसरी फिल्म पर काम करने की भी प्रबल संभावना है।'' गुप्ता ने पिछले महीने ‘विस्फोट' फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें रितेश देशमुख और फरदीन खान अभिनय करेंगे।
- मुंबई I अभिनेता अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'बॉब बिस्वास' का तीन दिसंबर को जी5 पर 'प्रीमियर' होगा। निर्माताओं ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। ''बॉब बिस्वास'' सुजॉय घोष की 2012 में आई फिल्म ''कहानी'' के एक किरदार का नाम था। उस फिल्म में अभिनेता शाश्वत चटर्जी ने यह किरदार निभाया था। बिस्वास एक एलआईसी एजेंट था, जो भाड़े पर हत्या करने का काम करता था। ''बॉस बिस्वास'' फिल्म का निर्देशन दिया अन्नापूर्णा घोष ने किया है। सुजॉय घोष ने फिल्म की कहानी लिखी है।
- मुंबई। अभिनेता अली फज़ल ने बृहस्पतिवार को अपनी आगामी फिल्म की पहली झलक जारी की , जिसका निर्देशन आरती कदव करेंगी। अली ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म का विषय ऐसा है, जिस पर अब तक कोई फिल्म नहीं बनाई गयी है और वह इसे दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अली (35) ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘ हमने एक बहुत ही बड़े विषय को इस फिल्म के जरिए समेटने की कोशिश की है, मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।'' इस फिल्म के शीर्षक की घोषणा अब तक नहीं की गयी है और यह अंतरिक्ष विज्ञान संबंधी विषय पर आधारित होगी।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने गुरुवार को एलान किया कि वह और उनके पति एवं वित्तीय विश्लेषक जीन गुडएनॉग सरोगेसी के जरिए एक बेटे और बेटी के माता-पिता बन गए हैं।जिंटा ने कहा कि उन्होंने अपने नवजात बच्चों का नाम जय और जिया रखा है। अभिनेत्री ने आजकल बड़े पर्दे से दूरी बनायी हुई है।उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘जीन और मैं अपने जुड़वा बच्चों जय जिंटा गुडएनॉग और जिया जिंटा गुडएनॉग का अपने परिवार में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं और हमारा दिल अपार कृतज्ञता और प्यार से भर गया है।’’ अभिनेत्री ने ‘‘इस अद्भुत सफर का हिस्सा बनने के लिए’’ चिकित्सा कर्मियों और अपनी सरोगेट’’ का भी आभार जताया। एक अन्य ट्वीट में 46 वर्षीय जिंटा ने कहा, ‘‘बहुत सारा प्यार।’’
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल की फिल्म ‘वेल्ले' 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को इसकी घोषणा की। फिल्म में उनके भतीजे करण देओल भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता अजय देवगन हैं और निर्देशन देवेन मुंजाल ने किया है। बतौर निर्देशक मुंजाल की यह पहली फिल्म है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म 2019 में आई तेलुगू फिल्म ‘ब्रोचेवारेवरूरा' से प्रेरित है। ‘अजय देवगन फिल्म्स' ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर जारी किया, जिसमें करण देओल नजर आ रहे हैं। निर्माताओं ने यह भी बताया कि बृहस्पतिवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा। अभय आखिरी बार डिज़नी की फिल्म ‘स्पिन' में नजर आए थे, जो अमेरिका में 13 अगस्त को रिलीज हुई। वहीं, करण ने 2019 में फिल्म ‘पल पल दिल के पास' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।
- मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में धमाल मचाने का बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन का नाम शामिल हैं। ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वल्र्ड का ताज अपने नाम किया था और सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स बनी थीं। लेकिन इस लिस्ट में एक और अभिनेत्री का नाम शामिल है, जिन्होंने पहले मॉडलिंग की दुनिया में अपनी रैंप वॉक से हर किसी को हैरान कर दिया और फिर वह फिल्मी दुनिया आईं। हम बात कर रहे हैं युक्ता मुखी की, जो मिस वल्र्ड बनने के बाद बॉलीवुड में आईं। लेकिन इतना कुछ हासिल करने के बाद वह आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं।युक्ता मुखी का जन्म 1979 में बेंगलुरु के एक सिंधी परिवार में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश दुबई में हुई। हालांकि, छोटी उम्र में ही युक्ता अपने परिवार के साथ मुंबई लौट आईं और यहीं पर उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई को आगे जारी किया। युक्ता मॉडल बनना चाहती थीं और उन्होंने अपने इस सपने को पूरा भी किया। युक्ता ने 1999 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद वह इसी साल मिस वल्र्ड भी बनीं। युक्ता की इस कामयाबी ने उनके लिए एक्टिंग की दुनिया के दरवाजे खोल दिए थे।मॉडलिंग के क्षेत्र में सफल होने के बाद युक्ता मुखी की फिल्मी दुनिया में एंट्री हुई। युक्ता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म पूवेलम उन वसम से की। इसके बाद वह साल 2002 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म प्यासा में नजर आईं। इस फिल्म में युक्ता ने आफताब शिवदासानी के साथ काम किया था। इसके बाद उन्होंने 'कटपुतली' और 'लव इन जापान' जैसी फिल्मों में काम किया।बॉलीवुड में असफलता हासिल करने के बाद युक्ता ने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत आजमाई। अभिनेत्री ने 'उन्होंने कब कहबा तू आईलव यू' फिल्म में काम किया। युक्ता आखिरी बार 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'मेमसाब' में नजर आई थीं। इसके बाद युक्ता ने खुद को धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से दूर कर लिया।युक्ता मुखी ने साल 2008 में न्यूयॉक के बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी रचाई थी। अभिनेत्री ने अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया। इसी बीच युक्ता एक बेटे की मां भी बनीं। लेकिन साल 2013 में युक्ता ने अपने पति प्रिंस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर हर किसी को हैरान कर दिया। युक्ता ने अपने पति पर दहेज प्रताडऩा और कई गंभीर आरोप लगाए थे। दोनों का ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से साल 2014 में तलाक ले लिया।युक्ता ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल की थी। हालांकि, अब वे ना तो अभिनय और ना ही राजनीति में सक्रिय हैं। सोशल मीडिया से भी उन्होंने दूरी बना रखी हैं। एक प्रकार से वे गुमनामी की जिदंगी जी रही हैं।
- मुंबई। बच्चन परिवार की लाडली यानी आराध्या बच्चन आज 10 साल की हो गई हैं। बेबी आराध्या आज भी अपनी क्यूट फोटोज से फैंस का दिल जीत लेती हैं। उनकी बचपन से लेकर अब तक कई तस्वीरें ऐसी हैं। जिन्हें देख फैंस उनकी तुलना उनकी मां से करने लगते हैं।आराध्या बच्चन इन तस्वीरों में बिल्कुल अपनी मां ऐश्वर्या राय की परछाईं लगती हैं। आराध्या बच्चन अपने बचपन की तस्वीरों में बिल्कुल अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन के बचपन की याद दिला देती हैं। आराध्या बच्चन का हेयरस्टाइल और लुक बिल्कुल अपनी मां की तरह ही था। ये तस्वीर इस बात की गवाह है। बेबी आराध्या की आंखों का रंग मां की तरह नीला तो नहीं हैं, लेकिन उनकी आंखों की बनावट काफी हद तक अपनी मां की तरह है। आराध्या बच्चन बचपन से ही अपनी मां ऐश्वर्या राय की कॉपी करती आई है। आराध्या बच्चन अपनी मां की तरह रेड कारपेट पर चलना और उनकी तरह ड्रेसिंग सेंस भी कॉपी करती जा रही हैं। यही वजह है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की हर तस्वीर मिनटों में वायरल होने लगती है।आराध्या अपना दसवां जन्मदिन माता-पिता ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के साथ मालदीव में मना रही है। अभिनेता अभिषेक बच्चन परिवार के साथ जिस रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं उसके सबसे सस्ते विला का एक दिन का किराया करीब 76 हजार रुपये और बड़े विला का 10.33 लाख रुपये है। यह रिसॉर्ट आलीशान है और इसमें रीफ वॉटर पूल विला, सनसेट वॉट पूल विला, लैगून वॉटर पूल विला और मल्टी बेडरूम रेजिडेंस विला शामिल हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अभिषेक बच्चन परिवार के साथ किस तरह के विला में ठहरे हुए हैं।
- नई दिल्ली। राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 11 साल के साथ के बाद सोमवार को देवउठनी एकादशी के दिन चंडीगढ़ में शादी कर ली है। शादी में दोनों के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए। अब फैंस समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स राजकुमार राव और पत्रलेखा को सोशल मीडिया पर शादी की बधाई दे रहे हैं। राजकुमार राव ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर पत्रलेखा के साथ की फोटोज शेयर कर लिखा, आखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद आज मैंने अपनी हर चीज से शादी कर ली। मेरी आत्मा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार। आज मेरे लिए आपके पति कहे जाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है, पत्रलेखा आप हमेशा के लिए हैं.. और उससे आगे भी। राजकुमार राव और पत्रलेखा के इन फोटोज पर प्रियंका चोपड़ा, तापसी पन्नू और अनिल कपूर समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है।
- मुंबई। अभिनेत्री और नेत्री उर्मिला मातोंडकर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के करीब 14 दिन बाद इससे उबर गई हैं। उर्मिला (47) ने ट्विटर पर बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट ‘नेगेटिव' आई है। उन्होंने एक वीडियो साझा कर अपने शुभचिंतकों के प्रति आभार जतााया है। उर्मिला ने 31 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी और वह तब से घर में पृथक-वास में रह रही थीं। उन्होंने लोगों से इस महामारी से निपटने के लिए जल्द कोविड-19 रोधी टीका लगवाने का आह्वान भी किया था।
- बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय कई 70 प्लस हस्तियां हैं, जो अपने अभिनय के जादू से आज भी लोगों को दिल जीत रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी ये थके नहीं हैं बल्कि इनके अंदर का कलाकार इन्हें हर दिन जोश के साथ काम करने की हिम्मत देता है। चलिए नजर डालते हैं ऐसे ही कलाकारों पर...अमिताभ बच्चन - अक्टूबर में अमिताभ बच्चन 79 साल के हुए हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ बच्चन लगातार काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के हाथ में इस वक्त एक से बढ़कर एक फिल्में हैं। साथ ही वो स्माल स्क्रीन पर अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पतिÓ के जरिए जलवा बिखेर रहे हैं। ्रधर्मेंद्रधर्मेंद्र 85 साल के हो चुके हैं और जल्द ही वो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानीÓ और 'अपने 2Ó में नजर आने वाले हैं। वे अपने फार्म हाउस में खुद ऑर्गनिक खेती करते हैं।रजनीकांत-बिग स्क्रीन पर रजनीकांत का भी जलवा बरकरार ही है। 70 की उम्र पार करने के बाद भी रजनीकांत का चार्म अब भी खत्म नहीं हुआ है। हाल ही में उनकी फिल्म रिलीज हुई है और इश बार भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है।नसीरुद्दीन शाह -नसीरुद्दीन शाह 71 साल के हो चुके हैं और आखिरी दफा उन्हें वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्सÓ में देखा गया है।रणधीर कपूर - रणधीर कपूर 74 साल के हैं और इन दिनों वो लगातार स्माल स्क्रीन पर नजर आते रहते हैं। हाल ही में उन्हें 'द कपिल शर्मा शोÓ में देखा गया था। ्रमिथुन चक्रवर्ती - मिथुन चक्रवर्ती इस समय स्माल स्क्रीन पर हाथ आजमा रहे हैं। मिथुन 71 साल के हैं।शबाना आजमी -71 साल की हो चुकी शबाना आजमी भी समय मिलते ही अपने दर्शकों को एंटरटेन करने का मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं।शरत सक्सेना -इस साल अगस्त के महीने में ही शरत सक्सेना 71 साल के हुए हैं। कुछ महीने पहले ही शरत सक्सेना के ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग ही लगा दी थी।डैनी डेन्जोंगपा -73 साल के हो चुके डैनी डेन्जोंगपा जल्द ही फिल्म 'ऊंचाईÓ में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।----
- मुंबई। अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा ने शनिवार को चंडीगढ़ में सगाई कर ली। वर्ष 2010 से साथ नजर आ रहे राव और पत्रलेखा ने न्यू चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिज़ॉर्ट में एक पार्टी दी। इस पार्टी में फिल्मकार फराह खान और अभिनेता साकिब सलीम के अलावा उनके कुछ बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सगाई के वीडियो में राजकुमार (37) को घुटने के बल बैठकर पत्रलेखा (32) को अंगूठी लेकर ‘प्रपोज’ करते देखा जा सकता है। पत्रलेखा भी घुटने के बल बैठ गईं और दोनों ने एक दूसरे को अंगूठियां पहनाई।वीडियो में दोनों एक-दूसरे को अंगूठी पहनाने के बाद नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। राजकुमार ने सफेद चूड़ीदार कुर्ता पजामा और जैकेट पहना हुआ था, वहीं पत्रलेखा ने सफेद ‘ऑफ-शोल्डर’ गाउन पहना था। यह जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है। दोनों फिल्म निर्माता हंसल मेहता की 2014 में आई फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ और ऑल्ट बालाजी की ‘बोस: डेड/अलाइव’ में साथ नजर आए थे।
- मुंबई। अभिनेता निकितिन धीर और मशहूर टीवी अभिनेत्री कृतिका सेंगर ने एलान किया जल्द ही उनके घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं। मशहूर अभिनेता पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर (41) ने 36 वर्षीय सेंगर से शादी की है। सेंगर को ‘‘कसौटी जिंदगी की'' और 2014 में आए धारावाहिक ‘‘पुनर्विवाह'' में निभायी भूमिकाओं से पहचान मिली। दंपति ने शनिवार को सोशल मीडिया पर सेंगर के गर्भवती होने की खबर साझा की। ‘‘चेन्नई एक्सप्रेस'' और ‘‘शेरशाह'' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले धीर ने इंस्टाग्राम पर सेंगर की एक तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘धीर जूनियर 2022 में आ रहा है।'' ‘शेरशाह' में उनके साथ काम करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दंपति को बधाई दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर धीर का पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘बधाई हो मित्रो'।
- मुंबई। फिल्मकार रोहित शेट्टी ने हाल में आई अपनी फिल्म “सूर्यवंशी” को मिली सराहना और समर्थन के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म की सफलता का श्रेय केवल उनको नहीं मिलना चाहिए। “सूर्यवंशी” को देश के तीन हजार से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और पहले सप्ताह में ही फिल्म ने 77 करोड़ रुपये की कमाई की। इस सफलता के लिए ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज' (एफवाईस) ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर शेट्टी को सम्मानित किया। फिल्म में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई है और कोविड महामारी के चलते कई बार रिलीज टलने के बाद इसे पांच नवंबर को प्रदर्शित किया गया था। निर्देशक ने दर्शकों से आग्रह किया कि वे आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली सभी फिल्मों को देखने जाएं। शेट्टी ने कहा, “सूर्यवंशी केवल मेरी सफलता नहीं है, यह आपके आशीर्वाद से मिली सफलता है। हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे। आपके प्यार के लिए धन्यवाद और हमारी सभी फिल्मों के लिए समर्थन देना जारी रखें।” शुक्रवार शाम को आयोजित कार्यक्रम में शेट्टी ने कहा, “ जब भी बुरा वक्त आयेगा हम साथ खड़े होंगे।” शेट्टी ने कोविड महामारी के दौरान सिने उद्योग में काम करने वालों की वित्तीय मदद की थी। पीवीआर पिक्चर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल ज्ञानचंदानी ने “सूर्यवंशी” की रिलीज एक साल से भी ज्यादा समय तक रोककर रखने और सिनेमाघरों में ही रिलीज करने पर शेट्टी की तारीफ की। कार्यक्रम में मौजूद विख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म उद्योग की सहायता करने के लिए शेट्टी की प्रशंसा की।
- मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'जुग जुग जिओ' की शूटिंग पूरी कर ली है। 63 वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर अपने मेक-अप रूम की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और इससे उन्हें दोबारा आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली है।नीतू कपूर ने लिखा, ' आखिरकार 'जुग जुग जिओ' की शूटिंग पूरी की। फिल्म में काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा। इस दौरान कुछ बेहद ही प्यारे दोस्त बने। फिल्म के जरिए मुझे अपना आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली, जिसकी मुझे सबसे अधिक जरुरत थी। यह फिल्म मेरे लिए हमेशा बेहद खास रहेगी।' 'जुग जुग जिओ' के जरिए नीतू कपूर सात साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं हैं। दिग्गज अभिनेत्री ने आखिरी बार फिल्म 'बेशरम' में काम किया था, जिसमें उनके बेटे रणबीर कपूर और दिवंगत पति ऋषि कपूर भी अहम भूमिका में थे।'जुग जुग जिओ' का निर्माण करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस कर रही है जबकि इसके निर्देशक राज मेहता हैं, जिन्होंने 2019 में हिट कॉमेडी फिल्म ‘गुड न्यूज’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा दमदार अभिनेता अनिल कपूर भी नजर आएंगे। इस फिल्म में मनीष पॉल और प्रजाक्ता कोहली भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
- मुंबई। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकस्टार' ने सोमवार को एक दशक पूरा कर लिया और इस मौके पर फिल्म की टीम ने इससे जुड़ी यादें साझा की। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी नजर आए थे। समीक्षकों द्वारा खूब सराही गई इस फिल्म में कॉलेज में पढ़ने वाले जनार्दन की कहानी थी, जो बाद में जॉर्डन नाम के रॉकस्टार में बदल जाता है और जीवन में दिल टूटने, भटकने और शोहरत तक पहुंचने जैसे मुकामों से गुजरता है। ‘सोचा न था', ‘जब वी मेट' और ‘लव आज कल' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए मशहूर अली (50) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कुछ क्षणों को साझा किया। यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तब इसको आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी लेकिन अब यह हिंदी सिनेमा के ‘कल्ट क्लासिक' फिल्मों में से एक में गिनी जाने लगी है। इस फिल्म का दर्शकों पर प्रभाव इसके गानों की वजह से भी है। ऑस्कर विजेता ए आर रहमान ने इस फिल्म का संगीत दिया था। ‘मद्रास कैफे', ‘ मैं तेरा हीरो' जैसी फिल्मों में काम करने वाली फाखरी ने कहा कि एक कलाकार के रूप में ‘रॉकस्टार' के साथ फिल्म की दुनिया में आने से उनकी जिंदगी बदल गई। इस फिल्म में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर नजर आए थे, जो उनकी आखिरी फिल्म है।
- मुंबई। फिल्म निर्माता जोया अख्तर आर्ची कॉमिक्स के पात्र आर्ची एंड्रयूज पर आधारित संगीतमय फिल्म बनाएंगी, जो ऑनलाइन प्रसारण मंच नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने एक बयान में बताया कि प्रसारण मंच ने इस फिल्म के लिए आर्ची कॉमिक्स से करार किया है। इस फिल्म का नाम ‘द आर्चीज' है और यह भारत के 1960 के दशक की पृष्ठभूमि में बनेगी। ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा', ‘ दिल धड़कने दो' जैसी फिल्म का निर्देशन करने वाली जोया इससे पहले नेटफ्लिक्स के साथ ‘लस्ट स्टोरीज' और ‘घोस्ट स्टोरीज' के लिए काम कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं द आर्चीज को दर्शकों के बीच लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मेरे बचपन और किशोरावस्था का यह बड़ा हिस्सा रहा है। इन पात्रों को वैश्विक स्तर पर लोग प्रेम करते हैं और इस वजह मैं थोड़ा घबराई हुई भी हूं। मुझे यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि यह उस पीढ़ी के लोगों की पुरानी यादों को जीवंत कर पाए और मौजूदा युवा पीढ़ी का भी मनोरंजन करे।
- नयी दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत ने बुधवार को कहा कि अगर पद्म पुरस्कार समारोह में उनका करण जौहर से आमना-सामना होता तो वह उनसे जरूर मुलाकात करतीं। गौरतलब है कि फिल्मी जगत से जुड़ी दोनों हस्तियों के बीच भाई-भतीजावाद की बहस को लेकर टकराव होता रहता है। कंगना और करण को सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद्म श्री से सम्मानित किया गया। कंगना ने ‘टाइम्स नाऊ समिट 2021' में कहा, ‘‘हमारे समारोह का समय अलग-अलग था। मुझे लगता है कि उन्होंने हमारे पुरस्कारों का समय अलग-अलग रखा। मैंने उन्हें आसपास ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह वहां नहीं थे।'' यह पूछे जाने पर कि अगर समारोह के दौरान उनकी मुलाकात होती तो क्या वह फिल्म निर्देशक से बात करतीं, इस पर अभिनेत्री ने कहा, ‘‘बिल्कुल''। उन्होंने कहा, ‘‘टकराव हो सकते हैं और अस्वीकृति भी हो सकती है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप एक ही वक्त में एक साथ मौजूद रहने में यकीन नहीं करते...मैं एक साथ रहने और समान अवसर देने के बारे में बात करती हूं चाहे वह पुरुष हों, महिलाएं या बाहरी, फिल्म उद्योग का व्यक्ति, वंचित या संपन्न हो...मैं सभी तरह के लोगों के एक साथ रहने में यकीन करती हूं।'' अभिनेत्री ने कहा कि वह कुछ विजेताओं के सामने तुच्छ महसूस कर रही थीं जो दिखने में साधारण थे लेकिन उनकी मौजूदगी ‘‘दमदार'' थी।
- मुंबई। सुपरस्टार मोहनलाल ने बुधवार को अपनी नयी फिल्म ''मॉन्स्टर'' के निर्माण की घोषणा करते हुए इसकी पहली झलक पेश की। फिल्म के पोस्टर में 61 वर्षीय अभिनेता पगड़ी पहने दिख रहे हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम लाल सिंह है। मॉन्स्टर का निर्देशन वैसाख करेंगे, जो साल 2016 में आई एक्शन-थ्रिलर ''पुलीमुरुगन'' में मोहनलाल के साथ काम कर चुके हैं। मोहनलाल ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी। फिल्म उदयकृष्ण ने लिखी है। उन्होंने ट्वीट किया, ''वैसाख द्वारा निर्देशित,उदयकृष्ण द्वारा लिखित और आशीर्वाद सिनेमाज के बैनर तले एंटनी पेरुंबवूर द्वारा निर्मित मेरी नयी फिल्म 'मॉन्स्टर' के शीर्षक और फर्स्ट लुक का अनावरण। फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो रही है!
- मुंबई। ‘जी5' और ‘जिंदगी' ने बुधवार को अपनी नई सीरिज ‘कातिल हसीनों के नाम' की घोषणा की है। इसका निर्देशन ब्रिटिश-भारतीय निर्देशक मीनू गौड़ करेंगी। निर्माताओं के अनुसार, सीरिज सात महिलाओं की छह कहानियां है। इसमें पाकिस्तानी अभिनेता सनम सईद, सरवत गिलानी, मेहर बानो, एहसान खान, उस्मान ख़ालिद बट्ट, शहरयार मुनव्वर, सलीम मैराज, समिया मुमताज़, फैज़ा गिलानी, बियो राणा ज़फ़र और इमान सुलेमान नजर आएंगे। सीरिज का लेखन फरजाद नबी और गौड़ ने किया है।‘जी5 इंडिया' के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा ने कहा कि ‘कातिल हसीनों के नाम' ऐसी सीरिज है, जिसमें महिलाओं के चरित्र का वह पक्ष दिखाया गया है, जो पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा। ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज' की खास प्रोजेक्ट की मुख्य सामग्री अधिकारी शैलजा केजरीवाल ने कहा कि इस सीरिज में महिलाओं से जुड़़ी उस रूढ़िवादी सोच को बदलने की कोशिश की है, जिसके आधार पर लोग महिलाओं को अक्सर पीड़ित या कमजोर समझते हैं। सीरिज ‘कातिल हसीनों के नाम' को जल्द ही प्रसारित किया जाएगा।




.jpg)











.jpg)










.jpg)