- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। फिल्म ‘बाहुबली' की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पाक-कला से संबंधित मशहूर टीवी शो ‘मास्टर शेफ इंडिया' के तेलुगु संस्करण के पहले सीजन को प्रस्तुत करेंगी। इसके साथ ही वह टीवी प्रस्तोता की दुनिया में कदम रख रही हैं। इस शो की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। अभिनेत्री ने कहा कि वह खाना बनाने को लेकर बेहद उत्साही रही हैं और उनके लिए इस तरह के शो का प्रस्तोता बनना काफी अच्छा अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि वह सेट पर पाक-कला के जादू में खुद को सराबोर करने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री इससे पहले ‘नवंबर स्टोरी' में नजर आई थीं। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कर्नाटक के बिदादी स्थित फिल्म सिटी में इस शो की शूटिंग होगी।
- मुंबई । फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म ‘तूफान' 16 जुलाई को ‘अमेजन प्राइम वीडियो' पर रिलीज होगी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म पहले 21 मई को ऑनलाइन मंच पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज की तारीख कोविड-19 के कारण आगे बढ़ा दी गई थी। फिल्म में मुक्केबाज की भूमिका निभाने वाले फरहान ने बुधवार को ट्विटर पर फिल्म रिलीज की नई तारीख की जानकारी दी। अख्तर ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘ नम्रता, प्यार और देश के खूबसूरत लोगों के जुझारूपन को समर्पित हमारी फिल्म 'तूफान' 16 जुलाई को रिलीज होगी। '' फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और निर्माता रितेश सिधवानी के बैनर ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट' और मेहरा के ‘आरओएमपी पिक्चर्स' के बैनर तले किया गया है। फिल्म ‘तूफान' में परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, मृणाल ठाकुर और हुसैन दलाल भी नजर आएंगे। अख्तर और मेहरा इससे पहले 2013 में आई महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह की बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग' में भी एकसाथ काम कर चुके हैं।
- नई दिल्ली। मशहूर अदाकारा विद्या बालन ने कहा कि वह फिल्म ''शेरनी'' में निभाए वन अधिकारी विद्या विंसेंट के किरदार की तरह ही असल जिंदगी में भी हैं, जो चाहती है कि उनका काम बोले और उसे शेरनी की तरह दहाडऩे की जरूरत नहीं है।इस आगामी फिल्म का ट्रेलर दिखाता है कि यह किरदार कई पुरुषों से घिरा हुआ है जो उन्हें नियंत्रित करना चाहते हैं कि वह कैसे काम करें। विद्या का कहना है कि कुछ ऐसा ही उनकी असल जिंदगी में भी हुआ है। बालन ने एक साक्षात्कार में कहा, ''मुझे कोई एक घटना याद नहीं है लेकिन हर बार...पुरुष इस सोच के साथ बड़े होते हैं कि उन्हें हमेशा अपना दबदबा रखना चाहिए जबकि महिलाओं को यह विश्वास करना सिखाया जाता है कि हमें संरक्षण की जरूरत है इसलिए हम हमेशा आगे आने, आवाज उठाने, अपने लिए खड़े होने तथा अपने लिए फैसले करने को लेकर थोड़ा हिचकिचाते हैं।'' अपने 15 साल के फिल्मी करियर में विद्या बालन ने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए जिनमें वह हमेशा मुख्य भूमिका में रहीं चाहे वह ''परिणीता'' से उनका आगाज रहा हो या उनकी नयी फिल्म ''शेरनी'' हो जिसमें उन्होंने एक ऐसी वन अधिकारी का किरदार निभाया है जो आदमखोर बाघ को पकडऩा चाहती है।विद्या बालन ने कहा कि फिल्म निर्देशक अमित मसुरकर ने एक ऐसी महिला वन अधिकारी की कहानी सुनाई जो मानव-पशु संघर्ष को सुलझाने की कोशिश करते वक्त अपनी शादी और नौकरी के बीच उलझ जाती है और जल्द ही इन सबमें फंस जाती है। मसुरकर को उनकी फिल्म ''न्यूटन'' के लिए जाना जाता है और उन्होंने कई विज्ञापन फिल्मों में बालन के साथ काम किया है। विद्या विंसेंट भी एक पितृसत्तात्मक समाज और अपने विभाग में उदासीन रवैये का सामना करती है। अभिनेत्री ने कहा, ''वह ऐसी इंसान है जो बहुत कम बोलती है, बमुश्किल मुस्कुराती है लेकिन वह कुछ कर दिखाने वाली है। वह वही करती है जो उसे सही लगता है। यह इस तरह है कि आपको शेरनी की तरह दहाडऩे की जरूरत नहीं है। तो मेरा किरदार भी एक शेरनी की तरह है लेकिन वह दहाड़ती नहीं है।''विद्या बालन ने कहा, ''मुझे लगता है कि मैं निजता पसंद करने वाली शख्स हूं। जो मैं करती हूं वह मुझे अच्छा लगता है तो जब मैं किसी फिल्म का प्रचार कर रही हूं तो मैं उसके लिए जी-जान से जुट जाती हूं वरना आप जानते हैं कि न कहीं दिखती हूं और न मेरे बारे में कुछ सुना जाता है। मैं चाहती हूं कि मेरा काम आपसे बात करे क्योंकि मुझे लगता है कि हर कोई बोल रहा है लेकिन कोई भी सुन नहीं रहा।''विद्या बालन ने अपने करियर में ''पा'', ''इश्कियां'', ''नो वन किल्ड जेसिका'', ''द डर्टी पिक्चर'', ''कहानी'', ''बॉबी जासूस'', ''तुम्हारी सुलु'' और ''शकुंतला देवी'' जैसी अलग-अलग अंदाज की फिल्में की हैं। '' ''शेरनी'' 18 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है और यह इस स्ट्रीमर पर बालन की दूसरी फिल्म है। इस फिल्म में शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, ब्रिजेंद्र काला और नीरज काबी भी अहम भूमिकाओं में हैं। इससे पहले विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' भी अमेजन प्राइम पर आ चुकी है।
- मुंबई। 50-60 के दशक में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चंद्रशेखर का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे आज उन्होंने अपने मुंबई स्थित घर में अंतिम सांस ली। उनका पूरा नाम चंद्रशेखर वैद्य था, लेकिन वे अपना नाम केवल चंद्रशेखर लिखा करते थे।उनकी आखिरी ख्वाहिश थी परिवार वालों के साथ ही अपने आखिरी दिन बिताएं। ऐसे में इसे पूरा करने के लिए घर में उनकी देखभाल के लिए अस्पताल जैसी तमाम व्यवस्था कर दी गई थीं। उन्होंने 50 के दशक में कई फिल्मों में बतौर हीरो काम किया था और बाद में एक चरित्र अभिनेता के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।चंद्रशेखर के पोते विशाल शेखर ने चंद्रशेखर की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, "दादाजी नींद में शांतिपूर्वक तरीके से चल बसे। उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। तेज बुखार आने के चलते पिछले हफ्ते गुरुवार के दिन उन्हें मुम्बई के जुहू स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में दाखिल कराया गया था मगर बुखार उतर जाने के बाद हम उन्हें एक दिन में ही वापस घर ले आए थे।" विशाल ने बताया, "उनकी इच्छा थी ऐसे नाजुक वक्त में वो परिवार वालों के साथ ही अपने आखिरी दिन बिताएं। उनकी इसी ख्वाहिश के चलते हम उन्हें अस्पताल से घर ले आए थे।अभिनेता चंद्रशेखर ने 50 के दशक में अपने करियर की शुरुआत एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर की थी। कई फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट का रोल निभाने के बाद वो बाद में चंद्रशेखर कई फिल्मों मे हीरो के तौर पर नजर आए और बाद में एक चरित्र अभिनेता के तौर पर उन्होंने अपने पहचान बनाई । हैदराबाद में जन्मे चंद्रशेखर ने 1953 में रिलीज हुई फिल्मकार वी. शांताराम की फिल्म सुरंग में पहली बार हीरो की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वो कवि, मस्ताना, बरादरी, काली टोपी लाल रूमाल, स्ट्रीट सिंगर जैसी कई फिल्मों में बतौर लीड हीरो के तौर पर नजर आए। बाद में 60 और 70 के दशक में उन्होंने कटी पतंग, हम तुम और वो, अजनबी, महबूबा, अलग-अलग, शक्ति, शराबी, डिस्को डांसर, नमक हलाल, द बर्निंग ट्रेन संसार, हुकूमत जैसी अनेक फिल्मों में चरित्र अभिनेता के रूप में काम किया। 1998 में दूरदर्शन पर रिलीज हुई रामानंद सागर की रामायण में चंद्रशेखर ने आर्य सुमंत का लोकप्रिय किरदार भी निभाया था। इसके अलावा उन्होंने कुछ सीरियलों में भी काम किया था।
- मुंबई । बॉलीवुड के मशहूर पटकथा लेखक द्वय सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी की कहानी को पर्दे पर लाया जाएगा और इस ‘डॉक्यूमेंट्री' का निर्माण उनकी संतानें- सलमान खान, फरहान अख्तर और जोया अख्तर करेंगे। “एंग्री यंग मेन” के शीर्षक से बनने वाली डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन नम्रता राव करेंगी जिन्हे “ओए लकी लकी ओए”, “इश्किया”, “बैंड बाजा बारात”, और “कहानी” के लिए जाना जाता है। सलमान खान के ‘सलमान खान फिल्म्स', फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट' तथा जोया अख्तर और रीमा कागती के ‘टाइगर बेबी फिल्म्स' के संयुक्त बैनर तले डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया जाएगा। निर्माताओं की ओर से जारी बयान में कहा गया, “इस परियोजना में सलीम-जावेद द्वारा बनाए गए अपने दौर के जादू को दिखाने की कोशिश की जाएगी।” पटकथा लेखक सलीम-जावेद की जोड़ी ने 1970 के दशक में “जंजीर”, “शोले” और दीवार जैसी फिल्मों से भारतीय सिनेमा में क्रांति ला दी थी।
- मुंबई। फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने मंगलवार को कहा कि उनकी नवीनतम फिल्म "शेरनी" उन अनगिनत महिलाओं की कहानी है, जो अनेक चुनौतियों से पार पाते हुए, बिना किसी शोर-शराबे के अपनी राह पर चलती रहती हैं। अमित मासुरकर की फिल्म में, बालन ने एक ईमानदार वन अधिकारी की भूमिका निभाई है, जिन्हें मानव-पशु संघर्ष को सुलझाने का काम सौंपा जाता है। एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म सभी प्रकार की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती है, जो बदलाव लाने का प्रयास कर रही हैं। बालन ने कहा, "आपको शेरनी बनने के लिए दहाड़ने की जरूरत नहीं है। 'शेरनी' के विभिन्न रंग, प्रतिबिंब हैं जो हम में से प्रत्येक का प्रतिनिधित्व करते हैं। मेरा किरदार चुपचाप रहने वाली लेकिन मजबूत इरादों वाली महिला का है। तो आप वह हो सकते हैं। बालन ने संवाददाताओं से कहा, "आपको हर समय सुनने के लिए या हर समय दिखाई देने के लिए छतों से जोर से चिल्लाने की जरूरत नहीं है। भारत के प्रत्येक घर में, एक 'शेरनी' होती है और अनेक बार वह अदृश्य होती है। यह फिल्म उन सभी को मेरा सलाम है।" टी-सीरीज और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, "शेरनी" 18 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 42 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि जीवित रहने और लड़ने की इच्छा सभी में निहित होती है।उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि हर महिला एक शेरनी है। वह जीवन नामक इस घने जंगल के माध्यम से अपना रास्ता खुद बनाती है। हम लगातार चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। मैं जानती हूं कि आज महिलाएं हर कदम पर ऐसा (कठिनाईयों पर काबू पाना) कर रही हैं, इसका कारण यह है कि हम ऐसा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि हमसे पहले की महिलाओं ने ऐसा किया है।" "शकुंतला देवी" (2020), "मिशन मंगल" (2019) और "तुम्हारी सुलु" (2017) जैसी फिल्मों की एक श्रृंखला के बाद, "शेरनी" एक महिला को सबसे आगे रखने और उसके संघर्ष को बयां करने वाली बालन की नवीनतम फिल्म है। 'शेरनी' में बालन के अलावा शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र काला और नीरज कबी भी हैं।
- नयी दिल्ली ।जब फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने अभिनेता आमिर खान को ‘लगान' की कहानी सुनाई थी तो आमिर ने सोचा कि यह बहुत जटिल विषय लगता है और उनके लायक नहीं है, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म में काम किया और यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में बहुत बड़ी फिल्म के रूप में जुड़ गयी। क्रिकेट के लिहाज से नौसिखिये गांव वालों और उस समय भारत पर राज करने वाले अंग्रेजों के बीच क्रिकेट मैच पर आधारित फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर में नामांकन मिला था। आमिर ने बाद में इस फिल्म में न सिर्फ काम करने का मन बनाया बल्कि इसे 2001 में अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म भी बनाया। आमिर ने कहा कि उन्होंने गुरुदत्त, वी शांताराम, के आसिफ, राज कपूर और बिमल रॉय जैसे बड़े निर्देशकों से प्रेरणा लेकर फिल्म निर्माण का फैसला किया। फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर आमिर ने कहा, ‘‘उन लोगों को कहानी पर भरोसा होता था तो वे उसे बनाते थे। वे विषयों के चयन में बहुत साहसिक रुख रखते थे। मैंने भी जब ‘लगान' में काम करने और इसका निर्माण करने के बारे में सोचा तो कुछ ऐसी ही भावना थी।'' आमिर ने कहा कि उन्हें गोवारिकर की सोच पर भरोसा था और उन्हें ‘लगान' में काम करने को लेकर शुरुआती झिझक कुछ इन वजहों से थी कि इसमें कई सारे नियमों को तोड़ा गया। मसलन यह विशुद्ध बॉलीवुड फिल्म जैसी नहीं थी, ब्रिटिश कालीन भारत की पृष्ठभूमि में बनी थी और करीब चार घंटे लंबी थी। आमिर ने बताया, ‘‘आशुतोष ने मुझे कहानी सुनाई तो मुझे वाकई पसंद आई लेकिन मैंने सोचा कि फिल्म बनाने के लिहाज से बहुत जटिल विषय है और मैं इसमें नहीं पड़ने वाला। आशुतोष फिल्म जगत में पटकथा लेकर लोगों से मिलने लगे और हर छह महीने में मैं इसके बारे में सुनता था। यह 1997-98 की बात है जब वह पटकथा लेकर घूम ही रहे थे।'' जब आमिर से पूछा गया कि क्या यह उनके लिए ऐसी साहसिक पटकथाओं का साथ देने की शुरुआत थी तो उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा फिल्मों के चुनाव में इस सोच से ही काम किया है, फिर चाहे ‘अंदाज अपना अपना' हो या ‘जो जीता वही सिकंदर' हो, या फिर ‘लगान' से पहले आई ‘सरफरोश' हो। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ‘लगान' के संदर्भ में कहूं तो यह ऐसे समय में बनी थी जब लोग डिजाइनर परिधान पहन रहे थे और स्विट्जरलैंड में शूटिंग कर रहे थे। यहां हम ‘बंडी' और ‘धोती' पहन रहे थे और ‘अवधी' में बात कर रहे थे। हम मुख्यधारा के सिनेमा के अनेक नियमों को तोड़ रहे थे।'' आमिर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि 2001 में इस फिल्म के साथ वह निर्माता बने और अपना बैनर शुरू किया। इससे उन्हें कई बड़े फैसले लेने में मदद मिली, जैसे एक बार के शिड्यूल में शूटिंग पूरी करना। उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। इसके अलावा उन्होंने उस समय के अत्याधुनिक सिंक-साउंड रिकॉर्डिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया और पहली बार सहायक निर्देशक (एडी) की व्यवस्था शुरू की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि फिल्म की शूटिंग से कुछ दिन पहले एक पार्टी में मैं करण जौहर और आदित्य चोपड़ा से मिला तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बड़ी गलती कर रहा हूं। उन्होंने मुझे सलाह दी कि एक ही शिड्यूल में शूटिंग नहीं करुं। उन्होंने कहा कि बहुत गड़बड़ हो जाएगी लेकिन मैं अपनी सोच पर कायम रहा। और आज आदित्य चोपड़ा और करण दोनों सिंक साउंड का उपयोग करते हैं और एक शिड्यूल में शूटिंग करते हैं।'' आमिर ने कहा कि ‘लगान' में काम करना और इसका निर्माण करना उनके जीवन का ‘महत्वपूर्ण अध्याय' रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात में भुज से 35 किलोमीटर दूर एक गांव में टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से हर घर को अपने हिसाब से तैयार किया और यह अपने जमाने की सबसे महंगी फिल्म थी। उन्होंने 12 करोड़ के बजट के साथ फिल्म शुरू की थी और अंतत: इस पर 25 करोड़ रुपये की लागत आई।
- मुंबई। बॉलीवुड में आपने ज्यादातर सेलेब्स को फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हुए देखा होगा, लेकिन फिल्मी दुनिया में बहुत से ऐसे सफल कलाकार हैं जिन्होंने शिक्षा में खास रुचि नहीं ली और अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की। इनमें सलमान खान से लेकर दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार शामिल हैं। देखें अन्य लोगों की लिस्ट-सलमान खानबॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर्सनल रीजन की वजह से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान ही नहीं दिया।दीपिका पादुकोणबैंगलोर में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद दीपिका पादुकोण ने आगे की पढ़ाई के लिए इग्नू में प्रवेश लिया। एक्ट्रेस आगे की पढ़ाई करना चाहती थी लेकिन मॉडलिंग असाइनमेंट के चलते वो ना कर सकीं और फिर फिल्मों में उनकी सक्रियता बढ़ गई और पढ़ाई पीछे छूट गई।आमिर खानआमिर खान को बॉलीवुड के मोस्ट इंटेलीजेंट एक्टर्स में से एक माना जाता है। आमिर को शुरू से ही पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी। फिल्मों की दुनिया में आने से पहले उन्होंने केवल 12वीं की पढ़ाई की थी।अक्षय कुमारग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने से पहले अक्षय मार्शल आर्ट की पढ़ाई के लिए सिंगापुर चले गए थे। आज वो भारत के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक है।रणबीर कपूर10वीं कक्षा में 54 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद रणबीर कपूर सोचा कि आगे की पढ़ाई जरूरी नहीं है और अभिनेता ने फिल्मों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया।कटरीना कैफकटरीना कैफ ने कम उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। यही वजह थी कि वो ज्यादा पढ़ाई नहीं सकीं।करिश्मा कपूरकरिश्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा कभी पूरी नहीं की क्योंकि उन्होंने 16 साल की कम उम्र में बॉलीवुड में एंट्री ले ली थी।श्रीदेवीबॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने मुश्किल से 10वीं पास की थी लेकिन एक्टिंग की दुनिया सुपर-सक्सेसफुल थी।ऐश्वर्या राय बच्चनऐश्वर्या राय बच्चन एक एवरेज स्टूडेंट थी और उन्हें पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी। मॉडलिंग और फिल्मों से पहले उन्होंने केवल एक साल तक कॉलेज अटेंड किया था।करीना कपूर खानकरीना कपूर खान ने कॉमर्स के बाद लॉ की पढ़ाई करना चाहती थी लेकिन एक्ट्रेस के लिए फिल्मों के ऑफर ठुकराना मुश्किल था। इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।प्रियंका चोपड़ाकॉलेज खत्म करने से पहले और मिस वल्र्ड 2000 प्रतियोगिता जीतने के बाद प्रियंका चोपड़ा को कई फिल्म और मॉडलिंग के ऑफर मिले जिसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की।काजोलकाजोल ने 17 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया और यही वजह थी कि उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में रोक दी। वे सफल अभिनेत्री हैं।
- मुंबई। पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल और अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगवाई है। घोषाल ने पिछले महीने एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम देवयान रखा गया है। उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की गुजारिश की है। 37 वर्षीय गायिका ने टीका लगवाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, “ जब देवयान घर पर शांति से सो रहा था तो मैं आज जल्दी से टीके की पहली खुराक लगवा आई।” उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि हाल ही में मां बनी महिलाओं के लिए कोविड रोधी टीका लगवाना पूरी तरह से सुरक्षित है और उनके डॉक्टर ने उन्हें ऐसा करने की सलाह दी थी। गायिका ने कहा, “ अगर आप स्तनपान कराने वाली मां हैं तो आप भी टीका लगवा सकती हैं।” उन्होंने कोविशील्ड टीका लगवाया है। कुल्हारी (36) ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में टीकाकरण ‘वक्त की जरूरत है।‘फॉर मोर शॉट्स प्लीज़' की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि टीके को लेकर मिथ और शंकाओं से निकलिए और अगर टीका नहीं लगवाया है तो यह लगवाइए।” अभिनेत्री ने लोगों से सब्र करने को भी कहा, क्योंकि टीका आसानी से उपलब्ध नहीं है और स्लॉट बुक कराना मुश्किल काम है। उन्होंने कहा कि चीज़ें बेहतर हो रही हैं और धीरे-धीरे दुरूस्त हो जाएंगी।
- मुंबई। विख्यात अभिनेत्री और निर्देशक नीना गुप्ता ने सोमवार को कहा कि उनकी आत्मकथा “सच कहूं तो” में उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर उतार चढ़ाव के बारे में ईमानदारी से लिखा है। ‘रैंडम हॉउस इंडिया' द्वारा प्रकाशित यह आत्मकथा गुप्ता के जीवन के कई पड़ावों को टटोलती है जिसमें परंपरा से हटकर मां बनना, अकेले अपनी संतान की परवरिश करना और बॉलीवुड में सफलतापूर्वक वापसी करना शामिल है। किताब का विमोचन करने वाली करीना कपूर खान के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो चैट के दौरान गुप्ता ने कहा कि वह 20 साल से अपनी जीवनी लिख रही थीं और हमेशा यह सोचती थीं कि लोग उनके बारे में पढ़ना पसंद करेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, “मैं शुरू करती थी और सोचती थी, ‘मेरी जिंदगी के बारे में लिखने को क्या है?' लोग मेरे बारे में पढ़ना क्यों चाहेंगे? फिर लॉकडाउन हो गया… और मैंने अपने जीवन के बारे में बहुत सोचा और फिर से लिखने का निर्णय लिया।” गुप्ता ने कहा, “अब मैं नकारात्मक मानसिकता से बाहर आ गई हूं और लोगों को बताना चाहती हूं। जो चीजें मैंने इतने सालों से छुपा कर रखी थीं। यह राहत की बात है। मुझे लगता है कि किताब पढ़ने के बाद यदि एक व्यक्ति भी इन गलतियों को न करे जो मैंने की, अगर उन्हें लगे कि ‘हां हमें यह नहीं करना चाहिए', तो यह किताब लिखना सार्थक हो जाएगा।” कपूर खान के कहा कि वह किताब को गुप्ता की गलतियों का दस्तावेज नहीं मानतीं बल्कि “पूरे मन से जी गई जिंदगी” के पहलुओं को सामने लाने की ईमानदार कोशिश है। प्रकाशक के अनुसार, किताब में गुप्ता (62) के जीवन की कहानी को “बिना किसी शिकायत के ईमानदारी” से पेश किया गया है और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से लेकर 1980 के दशक में बॉम्बे (मुंबई) आने तक के गुप्ता के सफर और अकेले एक संतान की परवरिश करने का चित्रण किया गया है। अभिनेत्री ने कहा कि किताब लिखने के दौरान वह उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में थीं जब महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी था। गुप्ता और वेस्ट इंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स के बीच 1980 के दशक में प्रेम संबंध था। इसके बाद उनकी बेटी मसाबा में परवरिश दायित्व अकेले गुप्ता को निभाना पड़ा था जिसके लिए उन्हें मीडिया और प्रशंसकों से आलोचना झेलनी पड़ी थी।
- मुंबई। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं, हाल ही में सेल्फी लेते नजर आए और इसमें वे अपने सिग्नेचर ब्लैक कलर मास्क में दिखे। वह जब भी बाहर निकलते हैं, ज्यादातर यही मास्क लगाए नजर आते हैं। उन्होंने एक ऐसा ही फोटो शेयर किया है।फोटो शेयर करते हुए बिग बी ने बताया कि दूसरे लॉकडाउन के बाद अब उन्होंने काम शुरू कर दिया। उन्होंने कैप्शन दिया, 'सुबह के 7 बजे... काम को जाते हुए...दूसरे लॉकडाउन के बाद शूटिंग का पहला दिन... पेंगोलिन मास्क के साथ और मैनिफेस्टेशन: हर दिन हर नए तरीके से चीजें बेहतर, बेहतर और बेहतर होंगी।'इस मास्क में आसानी से सांस ली जा सकती है। इसके साथ ही यह बेहद स्टाइलिश और कम्फर्टेबल है। बात करें की कीमत की तो यह काफी महंगा है। ऑनलाइन स्टोर्स पर पेंगोलिन मास्क 2500 रुपये का है। इस तरह बिग बी के नियॉन मास्क की कीमत 2500 रुपये है।---
- मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को एक साल पूरा हो चुका है। फिल्म स्टार ने बीते साल 14 जून को कथित तौर पर अपने मुंबई स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद सिनेप्रेमियों को करारा झटका लगा था। सुशांत सिंह राजपूत की यादें आज भी उनके चाहने वालों के जहन में जिंदा है। वो एक खुशमिजाज इंसान थे। कम ही वक्त में सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपने नाम का सिक्का जमाया था। इसके बाद वो इंडस्ट्री के एक लीडिंग स्टार बन गए थे। सुशांत सिंह राजपूत ने इस दौरान अपने सारे सपनों को जिया और कई आलीशान महंगी चीजों को हासिल करने का अपना सपना पूरा किया था। यहां देखिए ये लिस्ट।सुशांत सिंह राजपूत ने खरीदा था फ्लाइट सिम्युलेटरसुशांत सिंह राजपूत हमेशा से एक फ्लाइंग लाइसेंस हासिल करना चाहते थे। जिसके लिए बॉलीवुड में नाम कमाते ही उन्होंने अपना ये सपना पूरा किया और बोइंग 737 फिक्सड बेस फ्लाइट सिम्युलेटर को खरीदा। सुशांत सिंह राजपूत की विशलिस्ट काफी लंबी थी। इस लिस्ट में उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया था। इस सिम्युलेटर की कीमत करीब 4 मिलियन ड़ॉलर बताई जाती है।चांद पर थी सुशांत की अपनी जमीनइतना ही नहीं, दिवंगत फिल्म अभिनेता भारत के पहले शख्स थे जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी।एडवांस टेलीस्कोप से देखते थे रहस्यमयी दुनियाअंतरिक्ष को लेकर सुशांत सिंह राजपूत के मन में जिज्ञासाएं हमेशा रहती थी। जिसके लिए उन्होंने एक एडवांस टेलीस्कोप भी खरीदा था। इस टेलीस्कोप के जरिए वो चांद पर मौजूद अपनी जमीन को भी देखते थे। ॉमुंबई में खरीदा था करोड़ों का घरसुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में एक करोड़ों रुपयों का घर खरीदा था। इस आलीशान घर को एक्टर ने करीब 20 करोड़ रुपये में खरीदा था।लाजवाब था सुशांत सिंह राजपूत का कार कलेक्शनमीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत को महंगी गाडिय़ों का बहुत क्रेज था। उन्होंने Maserati Quattroport, लैंड रेंज रोवर और निसान जीटीआर जैसी महंगी गाडिय़ां अपने गैराज में रखी थी।बाइक के भी शौकीन थे सुशांत सिंह राजपूतफिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत महंगी बाइक के भी शौकीन थे। उनके बाद बीएमडब्ल्यू की 1300 आर बाइक थी जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई गई थी।लग्जरी घडिय़ों के भी दीवाने थे सुशांतफिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत को महंगी घडिय़ा भी बहुत पसंद आती थी। इसीलिए उनके पास कई महंगी और बड़े ब्रैंड्स की घडिय़ां थीं।
- -नेशनल क्रश दिशा पाटनी आज हुई 29 साल कीमुंबई। दिशा पाटनी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री हैं। उनकी मुस्कान में ऐसा जादू है जिसे देखकर हर किसी का दिल पिघल जाता है। दिशा की मासूमियत और बिंदास स्टाइल देखकर ही उन्हें नेशनल क्रश की उपाधि दी गई थी। फिल्मों से लेकर विज्ञापन तक हर जगह दिशा ही छाईं रहती हैं। 13 जून को जन्मीं दिशा इस साल अपना 29 वां जन्मदिन मना रहीं हैं। दिशा फिल्में तो करती हीं है साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। फैंस उनकी तस्वीरें देख दिल हार जाते हैं। वो अपने बोल्ड आउटफिट और तस्वीरों को लेकर भी सुर्खियां बटोरतीं हैं। कुछ समय पहले उन्होंने डिम लाइट में बैकलेस बॉडीशूट की कुछ तस्वीरें साझा की थी जो फैंस को काफी पसंद आई थी। इसके अलावा वो अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।दिशा फिटनेस फ्रीक भी मानी जाती हैं और आए दिन उनके वीडियो सामने आते हैं जिसमें वो धमाकेदार स्टंट करतीं नजर आ जाती हैं। इसके अलावा उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। दिशा पाटनी के बारे में कुछ ऐसी बातें हैं जो उनके ज्यादातर फैंस भी शायद नहीं जानते होंगे, तो चलिए जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।दिशा पाटनी ने अपनी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म 'लोफर' से की थी। इस फिल्म में वो वरुण तेज के अपोजिट नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'एमएस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। ये फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी की बायोपिक थी। इसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था। वहीं दिशा ने धोनी की प्रेमिका का किरदार निभाया था। दिशा फिल्म में कुछ ही समय के लिए ही नजर आईं थीं, लेकिन अपनी मुस्कान से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया था। फिल्म में उनके अभिनय को भी काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म से ही उन्हें नेशनल क्रश का टैग मिला था। इतना ही नहीं दिशा पाटनी ने चाइनीज कॉमेडी एक्शन फिल्म 'कुंग फू योगा' में जैकी चैन संग काम किया था।दिशा पाटनी अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। दिशा का नाम बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ संग जोड़ा जाता है। सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में दोनों की केमेस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है। हालांकि टाइगर और दिशा ने खुले तौर पर अपने रिश्ते को मीडिया के सामने नहीं स्वीकारा है, लेकिन दोनों को अक्सर साथ समय बिताते देखा गया है। इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे की तस्वीरों पर भी जमकर प्यार लुटाते हैं।बता दें कि धोनी नहीं बल्कि 'बाघी' दिशा पाटनी की डेब्यू फिल्म होने वाली थी। 'एमएस धोनी' में दिशा के किरदार को काफी पसंद किया गया था वहीं श्रद्धा कपूर ने 'बाघी' में अपने रोल में फैंस को हैरान कर दिया था। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि 'बाघी' में दिशा को निकालकर श्रद्धा को क्यों कास्ट किया गया था?दिशा से जुड़ी एक और दिलचस्प बात ये है कि फिल्म 'भारत' की शूटिंग के दौरान दिशा मेमोरी लॉस का शिकार हो गईं थीं। दिशा ने बताया था कि उनके जीवन के छह महीने उन्हें याद ही नहीं रहे। दरअसल एक सरकस परफॉरमर के रोल के लिए दिशा ट्रेनिंग कर रहीं थीं जब उन्हें सिर पर गहरी चोट लग गई थी। इससे उनकी याद्दाश्त पर असर पड़ा था।दिशा एप डेवलेपर भी हैं। उन्होंने एक एप डेवलेप किया है जिससे वो अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। ये एप प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। फिल्मो की बात करें तो दिशा 'एमएस धोनी', 'बाघी 2', 'मलंग', 'भारत' और 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आ चुकी हैं।
- जब कोई इंसान किसी से सच्चे दिल से प्यार करता है, तो वह रंग-रूप उम्र या कद-काठी नहीं देखता , बल्कि वह सिर्फ उसकी अच्छाईयों को देखकर उससे प्यार करता है। कहते तो सुना होगा कि प्यार अंधा होता है। लेकिन जब आप कुछ ऐसे कपल्स को देखते होंगे, जो एक दूसरे को शक्ल से नहीं, उम्र से नहीं बल्कि दिल से प्यार करते हैं, तो आपको सच में प्यार अंधा ही लगता होगा। लेकिन शायद यह कुछ हद तक सच भी है। जब कोई इंसान किसी से सच्चे दिल से प्यार करता है, तो वह रंग-रूप उम्र या कद-काठी नहीं देखता वह सिर्फ उसकी अच्छाईयों को देखता है और उससे प्यार करता है।हम आज अभिनय की दुनिया से जुड़े कुछ ऐसी जोडिय़ों के बारे में बता रहे हैं, जिनके लिए प्यार पहले है। उम्र का फासला उनके लिए कभी मायने नहीं रखता। इन्होंने प्यार किया उम्र का अंतर नहीं देखा और ना ही वो मज़ाक उड़ाए जाने से घबराए।मिलिंद सोमन और अंकिता कुंवरमिलिंद सोमन और अंकिता कुंवर दोनों ऐसे कपल हैं, जो प्यार करने वालों के बीच मिसाल हैं। मिलिंद सोमन करीब 52 साल के हैं और उन्होंने खुद 25 साल छोटी अंकिता कुंवर से शादी की। इससे पहले दोनो ने एक-दूसरे को समझा और जानने के बाद प्यार कर बैठे। फिर लंबे समय तक डेट करने बाद मिलिंद और अंकिता ने एक-दूसरे से शादी कर ली। हालांकि मिलिंद सोमन की यह दूसरी शादी है लेकिन फिर भी दोनों के बीच गहरा प्यार है। यह ऐसा कपल है, जिन्हें ऑनलाइन ट्रोल भी बहुत किया जाता है। मिलिंद का अंकिता से शादी करने पर न केवल मजाक उड़ाया गया, बल्कि इतना तक कहा गया कि अंकिता आपकी बेटी हैं क्या? लेकिन मिलिंद और अंकिता को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता और दोनों आज अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।तनाज़ ईरानी और बख्तियार ईरानीतनाज़ ईरानी और बख्तियार ईरानी इन दोनों के प्यार की शुरूआत हर प्यार करने वाले की तरह दोस्ती से हुई और फिर इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। हालांकि तनाज तलाकशुदा हैं लेकिन आज वह अपनी प्यार के साथ खुश हैं। तनाज़ की उम्र 47 साल है जबकि बख्तियार की उम्र 39 साल है। उम्र में 8 साल का अंतर होने और बाकी दिक्कतों के बावजूद दोनोंं ने शादी की और हर मुश्किल वक्त को साथ रहकर झेला। दोनों आज काफी खुश हैं।अनस राशिद और हिना इक़बाल'दीया और बाती हम ,सीरियल से घर- घर में अपनी पहचान बनाने वाले कलाकार अनस राशिद को शायद ही कोई न जानता हो। अनस की प्रेम कहानी भी ऐसी ही है, उन्होंने हिना इकबाल के साथ शादी की, जो कि कॉरपोरेट प्रोफेशनल हैं। अनस भी अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रहे, जब उन्होंने बताया था कि हिना उनसे पूरे 14 साल छोटी हैं। अनस की उम्र 39 है वहीं हिना की उम्र 25 साल है। अनस और हिना दोनों ही हैप्पी मैरिड कपल की लिस्ट में हैं। जिससे यह तो कहा जा सकता है कि शादी में उम्र नहीं दिल अच्छा होना जरूरी है।संजीव सेठ और लता सभरवालस्टार प्लस का काफी पुराना और फेमस नाटक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से शायद ही कोई अनजान हो। बस इसी धारावाहिक से शुरूआत हुई संजीव और लता की प्रेम कहानी। संजीव और लता की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी। जिसमें कि दोनों पति-पत्नी का किरदार निभा रहे थे वहीं से इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया।संजीव की पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं, इसके बावजूद लता को उनसे प्यार हुआ और इनका प्यार परवान चढ़ा और ये रिश्ता शादी में भी बदल गया। संजीव की उम्र 58 साल है जबकि लता 44 साल की हैं, दोनों की उम्र में 14 साल का अंतर है लेकिन यह कपल हैप्पी और सफल शादियों की लिस्ट में गिना जाता है।उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीरउर्मिला ने जब शादी की तब उनकी उम्र 42 थी जबकि उनके शौहर मोहसिन उनसे 10 साल छोटे थे। वहीं उर्मिला एक जाना पहचाना नाम और मोहसिन एक मॉडल और स्ट्रगलिंग एक्टर थे। लेकिन यहां प्यार का अंधापन वाली बात ही लागू होती है। इन दोनों ने एक दूसरे के साथ अपने सपनों को पूरा करने की ठानी और दोनों ने 2016 में शादी कर ली और अब दोनों साथ में बहुत खुश हैं। हालांकि प्यार के बाद इनकी शादी इतनी भी आसान नहीं थी, क्योंकि दोनों के अलग-अलग धर्म का होना सबसे बड़ा रोड़ा था। लेकिन प्यार की जंग में जीत इनकी हुई और दोनों आज काफी खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं।अर्जुन कपूर और मलाइका अरोराअभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा ने हालांकि अब तक शादी नहीं है, लेकिन अपने रिश्ते को लेकर वे हमेशा से चर्चा में रहे हैं। मलाइका ने अभिनेता अरबाज खान से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है। अरबाज से तलाक लेने के बाद मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। अर्जुन जहां 35 साल के हैं, तो वहीं मलाइका 47 साल की हो चुकी हैं।
- मुंबई । अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद पहले वाले जीवन के ढर्रे पर आने के लिए उन्हें अपने शरीर को समय देना शुरू किया ताकि वह अपनी गति से ठीक हो सके। अभिनेत्री (37) अप्रैल में संक्रमित हो गईं थीं।शनिवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्होंने यही सोचा कि शरीर को अपने हिसाब से ठीक होने के लिए पर्याप्त वक्त मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शरीर को फिट रखने के लिए व्यायाम की दुनिया में वापसी से पहले उन्हें अपने शरीर के साथ धैर्य रखना था। अभिनेत्री ने कहा कि संक्रमण मुक्त होने के बाद ऐसा होता है कि कभी बहुत अच्छे से दिन गुजरता है और कभी थकान होने लगती है। ऐसे में अपने शरीर के ख़ुद ही ठीक होने की प्रक्रिया पर विश्वास रखते हुए खुद को समय देना होता है। कैफ, रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘सूर्यवंशी' के रिलीज़ होने की प्रतीक्षा कर रही हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार अजय देवगन इन दिनों कई फिल्मों को लेकर चर्चाओं में है। साथ ही वो अपने प्रोडक्शन बैनर के तले बन रही फिल्मों को लेकर भी काफी सतर्क हो रहे हैं। हाल ही में उनके होम प्रोडक्शन तले बनी एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल को दर्शकों ने खूब सराहा था। अब अजय देवगन के हाथ एक धांसू साउथ फिल्म लगी है। जिसे वो हिंदी में रीक्रिएट करने वाले हैं। अजय देवगन ने इस साउथ फिल्म के अधिकार भी खरीद लिए हैं।मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो अजय देवगन तेलुगु फिल्म ब्रोचेवरेवरुरा की हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। ये एक दिलचस्प क्राइम कॉमेडी फिल्म है। जिसमें श्री विष्णु और निवेथा थॉमस ने लीड रोल निभाया था। फिल्म के निर्देशक विवेक अथ्रेया थे। ये एक लो बजट फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी। अब अजय देवगन इसी फिल्म को हिंदी में बनाने की तैयारी कर रहे हैं।दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को अजय देवगन 90 के दशक के एक्शन हीरो सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ बनाने वाले हैं। वो करण देओल के साथ ऑन स्क्रीन आने की तैयारी में है। इस फिल्म का नाम वैली बताया जा रहा है। ताजा खबरों के मुताबिक अजय देवगन इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर ध्यान दे रहे हैं। जिसे हिंदी दर्शकों के हिसाब से बनाया जाने वाला है। फिल्म के हिंदी रीमेक को देवेन मुंजाल डायरेक्ट करने वाले हैं। जो इससे पहले ओम शांति ओम और चलते चलते जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
- मुंबई। दिगग्ज दिलीप कुमार को सांस लेने दिक्कत के चलते यहां हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराए जाने के पांच दिन बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दिलीपकुमार (98) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंटर पर कहा गया, आप सभी की दुआओं से दिलीप साहब अस्पताल से घर जा रहे हैं। आपका अपार प्यार और स्नेह हमेशा साहब के दिल को छू जाता है।दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने यह ट्वीट साझा किया। जांच से पता चला था कि उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया था। बुधवार को तरल पदार्थ बाहर निकाला गया। दिलीप कुमार की पत्नी तथा गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो ने कहा कि डॉक्टरों ने कुमार को एंटीबायोटिक दवाएं लेने की सलाह दी है।सायरा बानो ने दोपहर करीब पौने एक बजे कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पत्रकारों के कहा, 'तरल पदार्थ को निकाल दिया गया है। कुछ दिन उन्हें अस्पताल में आराम करने के लिये रखा गया। अब हम घर जा रहे हैं। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिये दुआ करें और दुआ करें कि वह बिल्कुल ठीक हो जाएं।' दिलीप कुमार को पहले गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी जानी थी, लेकिन परिवार और चिकित्सकों ने कुमार को एक दिन और अस्पताल में रखने का फैसला किया। 'मुगल-ए-आजमÓ, 'देवदासÓ, 'नया दौरÓ, 'राम और श्यामÓ जैसी हिट फिल्मों के अदाकार दिलीप कुमार को पिछले महीने भी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में प्रदर्शित फिल्म "किला" में नजर आए थे।
- मुंबई । दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत स्थिर है और बृहस्पतिवार को वह अस्पताल में ही रहेंगे। अभिनेता के पारिवारिक मित्र ने यह जानकारी दी। कुमार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुमार (98) को रविवार को खार उपनगर में स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो गैर कोविड-19 केन्द्र है। उन्हें बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दी जानी थी लेकिन उनके पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने कहा कि कुमार को एक दिन अस्पताल में ही आराम करने देने का फैसला लिया गया है। जांच से पता लगा था कि उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया था। बुधवार को उस तरल पदार्थ बाहर निकाला गया। फारूकी ने कहा, ''उनकी तबीयत ठीक है और वह अस्पताल में आराम कर रहे हैं। उन्हें आज छुट्टी देने का विकल्प रखा गया था, लेकिन परिवार और डॉक्टरों ने फैसला किया कि हमें उन्हें अस्पताल में एक और दिन आराम करने देना चाहिये। '' ‘मुगल-ए-आजम', ‘देवदास', ‘नया दौर', ‘राम और श्याम' जैसी बहुचर्चित फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता को पिछले महीने नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में प्रदर्शित फिल्म "किला" में नजर आए थे।-file photo
- मुंबई ।अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि बॉलीवुड में ‘‘सबसे अधिक भुगतान पाने'' वाली अभिनेत्री होने के बावजूद वह समय पर अपने कर का भुगतान नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि उनके पास ‘‘कोई काम नहीं'' था। उन्होंने मंगलवार रात को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्हें सरकार को कुल देय टैक्स का आधा अभी देना है। रनौत ने कहा, ‘‘भले ही मैं उच्चतम टैक्स स्लैब के तहत आती हूं और अपनी आय का लगभग 45 प्रतिशत कर के रूप में देती हूं, भले ही मैं सबसे अधिक कर देने वाली अभिनेत्री हूं, लेकिन काम नहीं होने के कारण मैंने अपने पिछले साल के कर का आधा भुगतान नहीं किया है, मेरे जीवन में पहली बार मुझे कर चुकाने में देरी हो रही है।'' हाल में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाली अभिनेत्री ने कहा कि सरकार बकाया राशि पर ब्याज ले रही है, और वह इस कदम का स्वागत करती है। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे कर चुकाने में देर हो रही है, लेकिन सरकार इस बकाया कर राशि पर ब्याज वसूल रही है, फिर भी मैं इस कदम का स्वागत करती हूं। व्यक्तिगत रूप से हमारे लिए समय कठिन हो सकता है लेकिन हम सब साथ मिलकर वक्त से मजबूत बन सकते हैं।'
- मुंबई। बॉलीवुड की इस दुनिया में अब तक आपने सेलेब्स के लिंकअप और ब्रेकअप के बारे में सुना होगा। लाइमलाइट की दुनिया में कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनकी पहली शादी इतनी सफल नहीं रही और उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। हालांकि आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने तलाक लेने के बाद दोबारा कभी शादी नहीं की। आइए देखें ये पूरी लिस्टअनुराग कश्यपअनुराग कश्यप अब तक दो बार तलाक ले चुके हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह अब सिंगलहुड जाना चाहते हैं। उनकी पहली पत्नी आरती बजाज थीं और दूसरी कल्कि कोचलिन थीं।पूजा भट्टपूजा भट्ट ने मनीष मखीजा के साथ शादी की, जो पेशे से वीजे थे। ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और दोनों का 2014 में तलाक हो गया। वे आज भी अच्छे दोस्त हैं।ऋतिक रोशनसुजैन खान से अलग होने के बाद ऋतिक काफी विवादों में फंस गए थे। उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के जोड़ा गया था। हालांकि अभिनेता ने तलाक के बाद दोबारा शादी नहीं करने का फैसला किया। ऋतिक और सुजैन के रास्ते अलग हैं, लेकिन बच्चों की परवरिश की बात आने पर वे एक साथ ही खड़े नजर आते हैं।मनीषा कोइरालामनीषा कोइराला ने नेपाल में रहने वाले सम्राट दहल के साथ शादी की और 2012 में वे अलग हो गए। मनीषा ने फिर से बॉलीवुड में सक्रिय होने का फैसला लिया।अमृता सिंहसैफ अली खान और अमृता का काफी पहले तलाक हो गया था। हालांकि सैफ ने दोबारा शादी की लेकिन अमृता ने सिंगल रहने का फैसला किया। अमृता ने अपने दो बच्चों सारा और इब्राहिम की परवरिश अकेले ही की है।संगीता बिजलानीसलमान खान की एक्स गर्लफ्रैंड रही संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की। साल 2010 में दोनों ने एक-दूसरे से दूर होने का फैसला किया। यही नहीं संगीता ने कभी दोबारा शादी नहीं की।महिमा चौधरीमहिमा ने बॉबी मुखर्जी के साथ शादी की और 2013 में दोनों अलग हो गए। महिमा आज अकेले अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं।कल्कि कोचलिनकल्कि ने बहुत पहले 2015 में अनुराग कश्यप के साथ संबंध तोड़ लिया। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने पर फोकस किया।चित्रांगदा सिंहचित्रांगदा सिंह ने ज्योति सिंह रंधावा नाम के एक गोल्फर के साथ शादी की और 2014 में दोनों का तलाक हो गया। इस तलाक के बाद चित्रांगदा सिंह ने अपना करियर बनाने पर फोकस किया।करिश्मा कपूरअपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक करिश्मा कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 2016 में संजय कपूर से तलाक लेने के बाद करिश्मा ने भी दोबारा शादी का जोड़ा नहीं पहना। एक्ट्रेस आज भी सिंगल ही अपनी लाइफ जी रही हैं। उनके दो बच्चे हैं।कोंकणा सेन शर्माबॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकाराओं में से एक कोंकणा सेन शर्मा ने मशहूर एक्टर रणवीर शौरी से तलाक लेने बाद कभी शादी नहीं की। वो आज भी सिंगल हैं।
- मुंबई। प्रियंका चोपड़ा जोनस, ओलिविया कोलमैन, लियाम नीसन जैसे कलाकारों और गायिका कैटी पेरी सहित कई हस्तियों ने यूनिसेफ के एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पत्र में समूह सात के सदस्य देशों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने कोविड टीकों का 20 प्रतिशत हिस्सा उन देशों को दान करें जिन्हें इसकी सख्त आवश्यकता है। यूनिसेफ की वेबसाइट पर प्रकाशित इस पत्र में कहा गया है कि समूह सात (जी-7) का आगामी शिखर सम्मेलन यह सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण मौका होगा कि दुनिया भर में निर्धन आबादी तक टीके पहुंच सकें। इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली 29 हस्तियों में पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम, टेनिस सितारे एंडी मरे भी शामिल हैं। समूह सात का तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन ब्रिटेन के कॉर्नवाल में 11 से 13 जून के बीच आयोजित होगा जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि समूह किस प्रकार कोरोना वायरस से उबरने में विश्व का नेतृत्व कर सकता है। महामारी शुरू होने के बाद समूह सात के नेताओं की यह पहली बैठक हो रही है।संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) अंतरराष्ट्रीय टीका पहल ‘कोवैक्स' की ओर से टीके वितरित कर रहा है, लेकिन अभी ‘कोवैक्स' को 19 करोड़ खुराकों की कमी है। पत्र में कहा गया है कि कुछ देशों ने इस साल के अंत में टीके दान देने की प्रतिबद्धता जतायी है, लेकिन टीकों की अभी आवश्यकता है। यूनिसेफ के विश्लेषण से पता चलता है कि समूह सात देशों के पास जून से अगस्त के बीच अपने टीकों का 20 प्रतिशत दान करने के लिए पर्याप्त खुराकें होंगी।
- मुंबई। विख्यात अभिनेता दिलीप कुमार की हालत स्थिर है और उन्हें तीन से चार दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। कुमार का इलाज कर रहे श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ जलील पार्कर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कुमार (98) को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने के बाद खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में रविवार को भर्ती किया गया था। पार्कर ने कहा, “वह स्थिर हैं। कल फ्लूइड निकालने पर निर्णय लिया जाएगा। उन्हें तीन से चार दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।” कुमार की पत्नी सायरा बानो ने कल शाम अपने ट्विटर खाते पर प्रशंसकों को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया था।
- -64 साल की हुई बॉबी एक्ट्रेस डिंपलमुंबई। फिल्म एक्ट्रेस डिंपल कपाडिय़ा अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी डेब्यू फिल्म बॉबी से रातों-रात बॉलीवुड में छाने वालीं डिंपल कपाडिय़ा अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। चलिए आपको उनके जीवन की कुछ खास बातें बताते हैं...16 साल की डिंपल ने 32 साल के राजेश खन्ना से की थी शादीडिंपल कपाडिय़ा ने खुद से 16 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की थी। उस वक्त में राजेश खन्ना देश के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक थे। शादी के वक्त डिंपल की उम्र महज 16 साल थी तो वहीं राजेश की उम्र 32 साल थी। दोनों की शादी 1973 में हुई थी। इस शादी के काफी चर्चे हुए।शादी के बाद 11 साल फिल्मों से दूर रहींशादी होने के बाद डिंपल कपाडिय़ा फिल्मों से दूर हो गईं। वे दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना मां बनी। इस दौरान वे करीब 11 साल तक फिल्मों से दूर रहीं। इसी बीच उनके और राजेश खन्ना के बीच कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हुई।इस वजह से राजेश खन्ना से दूर हो गईं डिंपल!मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक शादी के बाद भी डिंपल फिल्मों में काम करना चाहती थीं, लेकिन राजेश खन्ना ऐसा नहीं चाहते थे और यही वजह रही कि दोनों के बीच रिश्ते बहुत ज्यादा खराब हुए। दोनों ने बच्चों की खातिर कभी तलाक नहीं लिया लेकिन कभी फिर एक साथ रहे भी नहीं।बॉबी से ही मशहूर हो गई थीं डिंपल कपाडिय़ाडिंपल कपाडिय़ा ने साल 1973 में आई ऋषि कपूर के साथ 'बॉबी' फिल्म से डेब्यू किया था। फिल्म एकदम सुपरहिट रही और रातों-रात डिंपल फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन गईं। फिल्म में उन्होंने बिकनी पहनकर शॉट दिया और पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में छा गईं।सनी देओल से जुड़ा था डिंपल कपाडिय़ा का नामराजेश खन्ना से दूरी बनाने के बाद डिंपल कपाडिय़ा की दुनिया मे सनी देओल की एंट्री हुई। दोनों की जोड़ी ने काफी सुर्खियां बटोरीं लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका। उनके कई वीडियोज वायरल हुए जिनमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए।दूर होकर भी राजेश के पास रहीं डिंपलडिंपल और राजेश का रिश्ता भले ही टूट गया हो लेकिन डिंपल ने राजेश को तलाक नहीं दिया। वे 27 साल तक उनसे दूर रहीं लेकिन जरूरत के वक्त हमेशा राजेश के साथ रहतीं। साल 2012 में जब राजेश खन्ना बीमार हुए और फिर उनके आखिरी दिनों में डिंपल उनके साथ ही थीं।खूबसूरती ही बन गई करियर की दुश्मनकरियर के शुरुआती दौर में डिंपल कपाडिय़ा इतनी खूबसूरत थीं कि देखने वाले अपना दिल निकालकर रख दें। कहा जाता है कि इसी के कारण वे प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को नखरे दिखाने लगी थीं। इसके अलावा वे कई सारे रोल्स में फिट नहीं होती थीं । इसीलिए कहा जाता है कि उनकी खूबसूरती ही उनके करियर की दुश्मन बन गई। इसलिए बॉबी के बाद उन्होंने कोई और फिल्म साइन नहीं की।इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं डिंपल कपाडिय़ाडिंपल कपाडिय़ा ने 11 साल फिल्मों से दूर रहकर 'सागर' फिल्म से कमबैक किया। इत्तफाक से इस बार भी उनके हीरो ऋषि कपूर ही थे। इसके बाद डिंपल ने अपने सिने करियर में 'जांबाज', 'कब्जा', 'रामलखन', 'खून का कर्ज', 'अजूबा', 'रुदाली', 'क्रांतिवीर', 'मृत्युदाता', 'दबंग', 'कॉकटेल', 'टेनेट' जैसी फिल्में कीं। हाल ही में वे 'तांडव' जैसी वेब सीरीज का भी अहम हिस्सा रहीं।
- मुंबई। बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार ने कुछ महीनों पहले ही कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपनी फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी थी। अक्षय कुमार रामसेतु की शूटिंग शुरू कर चुके और जल्द ही कुछ नई फिल्मों की शुरुआत करने वाले थे लेकिन कोरोना ने उनकी पूरी प्लानिंग ही खराब कर दी। अगर ताजा रिपोट्र्स की मानें तो अक्षय दोबारा अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके चलते फिल्मों की शूटिंग भी दोबारा शुरू हो जाएगी।मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो अक्षय कुमार की ओह माई गॉड 2 की कास्टिंग इन दिनों जोर-शोर से हो रही है। बीते दिन ही खबर आई थी कि इसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोल करते दिखाई देंगे और अक्षय कुमार का एक्सटेंडेड कैमियो होगा। पंकज त्रिपाठी के बाद ओह माई गॉड में अदाकारा यामी गौतम की एंट्री हो गई है। यामी गौतम पहली बार अक्षय कुमार की फिल्म में नजर आएंगी।यामी गौतम पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी शादी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। यामी गौतम ने हाल में ही डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी रचाई है। यामी गौतम और आदित्य धर ने केवल परिवारजनों के सामने ही सात फेरे लेकर एक-दूसरे को पति-पत्नी माना और जन्म-जन्म के बंधन में बंध गए।फिल्म ओह माई गॉड 2 की बात करें तो इसके पहले भाग में परेश रावल ने मुख्य किरदार निभाया था और अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के रूप में दिखाई दिए थे। इस बार मेकर्स ने पंकज त्रिपाठी पर भरोसा जताया है। फिल्म में यामी का रोल क्या होगा, अभी स्पष्ट नहीं है।----
- मुंबई । हिंदुजा अस्पताल में भर्ती होने के बाद दिलीप कुमार की पहली तस्वीर सामने आई है। दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई इस तस्वीर में वह अपनी पत्नी शायरा बानो के साथ नजर आ रहे हैं।दिलीप कुमार इस समय मुंबई के के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। वहीं, अब अस्पताल में भर्ती होने के बाद दिलीप कुमार की पहली तस्वीर सामने आई है। उनकी यह तस्वीर उनके ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है। ऐक्टर की एक झलक पाने के बाद उनके चाहने वालों को सुकून मिला है। इसके साथ ही यह जानकारी दी गई है कि यह तस्वीर 7 जून को शाम को 5:51 पर क्लिक की गई। ऐक्टर के लिए लगातार दुआ करने वालों ने उनकी तस्वीर देखकर राहत की सांस ली है।इससे पहले दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉ जलील पारकर ने बताया था, 'दुआ करें कि दिलीप कुमार जल्द स्वस्थ होकर घर चलें जाएं और उनकी तबीयत कल से बेहतर है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नितिन गोखले ने सोमवार सुबह उनका चेकअप किया है। उसके बाद फोन पर हमारा डिस्कसन भी हुआ है। उन्होंने रिक्वेस्ट की थी कि मैं सभी रिपोट्र्स भी देख लूं। हम दोनों ने रिपोट्र्स पर चर्चा की। उनकी तबीयत में सुधार है। ऑक्सीजन सैचुरेशन भी इम्प्रूव हो चुका है। उनकी सांस लेने की जो तकलीफ थी वो कम हो चुकी है।'डॉ जलील पारकर ने आगे बताया, 'दिलीप कुमार के साथ सायरा जी भी हैं। वह भी उनके इम्प्रवूमेंट से खुश हैं। जो भी हम प्रोसिजर करना चाहते थे, वो हमने होल्ड कर दिया है, क्योंकि इम्प्रूवमेंट दिख रहा है। जो पानी भरा था, वो अब कम हुआ है। यदि ऐसे ही सब ठीक रहा तो उन्हें जल्द छुट्टी दे देंगे। जो पानी भरा था, वो दवाइयों से कम हो चुका है तो इसलिए हम अग्रेविस प्रोसिजर नहीं कर रहे हैं। अभी सब ठीक रहा तो संभवत: 2-3 दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।'दिलीप कुमार का ट्विटर हैंडल उनकी पत्नी सायरा बानोही देखती हैं। रविवार देर शाम दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया, 'वॉट्सऐप पर आने वाले मेसेजेज पर भरोसा न करें। दिलीप साहब की हालत स्थित है। आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। डॉक्टर्स का कहना है कि वह 2 से 3 दिनों में घर लौट आएंगे। इंशाल्लाह।'