- Home
- बिजनेस
- चेन्नई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यहां कहा कि ईंधन के बढ़ते दाम को देखते हुए सड़क परिवहन मंत्रालय ने लिथियम ऑयन और हाइड्रोजन सेल जैसे वैकल्पिक ईंधन के क्षेत्र में संभावना टटोलने के लिये कदम उठाया है। केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान में चमड़ा संकुल का उद्घाटन करते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि एल्युमीनियम ऑयन और स्टील ऑयन बैटरी पर भी चर्चा की जा रही है।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) मंत्री गडकरी ने कहा, मेरा सुझाव यह है कि देश में वैकल्पिक ईंधन अपनाने का समय है। मैं भारत में अतिरिक्त बिजली की उपलब्धता के साथ ईंधन के रूप में इसके उपयोग पर जोर देता रहा हूं और अब 81 प्रतिशत लिथियम ऑयन बैटरी भारत में बन रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि मंत्रालय हाइड्रोजन ईंधन सेल विकिसत करने के कार्य में भी लगा है। गडकरी ने कहा, हम जीवाश्म ईंधन के विकल्प पर काम कर रहे हैं। क्योंकि यह देश के लिये काफी महत्वपूर्ण है।फिलहाल देश 8 लाख करोड़ रुपये का जीवाश्म ईंधन का आयात करता है। उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि वैश्विक बाजार में जीवाश्म ईंधन के दाम बढ़ रहे हैं और भारत में 70 प्रतिशत जीवाश्म ईंधन का आयात होता है। गडकरी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में जैव-सीएनजी संचालित ट्रैक्टर को पेश किया। इसमें ईंधन के रूप में पराली, गन्ने की खोई, कपास फसल के अवशेष का उपयोग किया जा सकता है।
- नयी दिल्ली। टाटा समूह ऑनलाइन किराना सामान बेचने वाली बिग बास्केट में 68 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 9,500 करोड़ रुपये में खरीद रहा है। समूह भारत में तेजी से बढ़ते ई-कारोबार खंड में विस्तार के प्रयास के तहत यह अधिग्रहण कर रहा है। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाला टाटा समूह बेंगलुरू के इस स्टार्टअप में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने पर महीनों से काम कर रहा था। समूह ने सौदे को लेकर समझौता किया है। सौदे के तहत चीनी उद्योगपति जैक मा के नियंत्रण वाली अलीबाबा समेत बिग बास्केट के निवेशकों को बाहर निकलने का रास्ता उपलब्ध कराया गया है। इस बारे में संपर्क किये जाने पर टाटा समूह, बिग बास्केट और अलीबाबा ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। ऐसा समझा जाता है कि टाटा समूह ने अधिग्रहण के तहत उपक्रम का मूल्य 13,500 करोड़ रुपये आंका है।
- नयी दिल्ली। उद्योग संगठन भारतीय फार्मास्युटिकल उत्पादक संगठन (ओपीपीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने एस श्रीधर को अपना अगला अध्यक्ष चुना है। उनकी नियुक्ति 15 फरवरी 2021 से अगले दो साल के लिये प्रभावी होगी। ओपीपीआई ने एक बयान में कहा कि वह बोहरिंगर इंगेलहेम इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक शरद त्यागी से पद संभाल रहे हैं। श्रीधर, फाइजर के प्रबंध निदेशक हैं और भारत में कंपनी के वाणिज्यिक कारोबार की कमान संभाल रहे हैं। ओपीपीआई ने कहा कि वह पिछले छह वर्षों से ओपीपीआई की कार्यकारी समिति के सदस्य हैं और इसके वित्त व कराधान कार्य समूह की अध्यक्षता भी करते हैं। श्रीधर ने कहा, मैं मरीजों, उद्योग और देश के लिए एक बदलाव लाने को उत्सुक हूं, क्योंकि ओपीपीआई सरकार की नीतियों पर काम करती है, जो रोगी समर्थक हैं, नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं और उद्योग के विकास के लिए सकारात्मक वातावरण प्रदान करते हैं।
- नयी दिल्ली। कोविड महामारी से प्रभावित बाजार में घरेलू यात्राएं पहले से ठीक होने का संकेत दे रही हैं और इससे 2021 में होटलों को उबरने में सहायता मिलेगी। वैश्विक रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल ने यह अनुमान व्यक्त किया है। वर्ष 2020 की चौथी तिमाही के लिये जेएलएल के होटल मोमेंटम इंडिया (एचएमआई) में कहा गया कि भारत के आतिथ्य सत्कार उद्योग में जनवरी से दिसंबर 2020 के दौरान प्रति उपलब्ध कमरे के राजस्व में 54.9 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी। जेएलएल ने एक बयान में कहा कि घरेलू यात्रा के पुनरुद्धार के साथ होटल क्षेत्र को उबारने वाले संकेतक वापस दिखने लगे हैं। जेएलएल के प्रबंध निदेशक (होटल्स एंड हॉस्पिटलिटी ग्रुप) जयदीप डांग ने कहा, हम पहले से ही नये साल में घरेलू व्यापार यात्रा के गति पकड़ने के संकेतों को देख रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कंपनियां यात्रा पर लगी रोक हटा रही हैं, ऐसे में मार्च / अप्रैल 2021 से व्यवसायिक होटलों में रहने वालों की संख्या बढ़ेगी।
- नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपये के मूल्य में सुधार के अनुरूप दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 19 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46 हजार 826 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 72.61 रुपये प्रति डॉलर हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इससे पहले शुक्रवार को सोना 46 हजार 845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी में आई तेजीहालांकि सोमवार को चांदी का रुख सोने से उलट रहा। चांदी का हाजिर भाव दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को 646 रुपये की तेजी के साथ 69 हजार 72 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ। चांदी का पिछला बंद भाव 68 हजार 426 रुपये प्रति किलो था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,819 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 27.48 डॉलर प्रति औंस पर लगभग फ्लैट रही। गुजरे सप्ताह की बात करें तो देश के अंदर दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के हाजिर भाव में कुल 74 रुपये की कमी आई, वहीं चांदी 435 रुपये सस्ती हुई।क्या चल रहा है वायदा भावकमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों में कटौती की, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47 हजार 307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 11 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47 हजार 307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12 हजार 814 लॉट के लिये कारोबार किया गया। वहीं दूसरी ओर मजबूत हाजिर मांग के कारण चांदी कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 735 रुपये की तेजी के साथ 69 हजार 852 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 735 रुपये यानी 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 69 हजार 852 रुपये प्रति किलो हो गयी, जिसमें 12 हजार 977 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
-
रसोई गैस फरवरी में दूसरी बार महंगी
नई दिल्ली। डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है। सरकार ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में सीधे 50 रुपए का इजाफा कर दिया है। इसके बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 769 रुपए होगी। बढ़ी हुई कीमतें रविवार रात 12 बजे से ही लागू हो गई हैं। गैस सिलेंडर के दाम फरवरी में दूसरी बार बढ़ाए गए हैं। इसके पहले 4 फरवरी को बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 25 रुपए महंगा हुआ था। अब 10 दिन बाद यानी 14 फरवरी को इसकी कीमत 50 रुपए और बढ़ा दी गई है। इसका मतलब यह हुआ कि फरवरी महीने में अब तक घरेलू सिलेंडर के दाम 75 रुपए बढ़ गए हैं। - कोच्चि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के छह हजार करोड़ रुपये के पेट्रो-रसायन परिसर को देश के नाम समर्पित किया। इसके अलावा उन्होंने विलिंग्डन द्वीप के अंतर्देशीय जलमार्ग के लिये रो-रो (रोल-आन, रोल-आफ) पोप सुविधा का भी उद्धाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर कहा कि इन परियोजनाओं से भारत की आर्थिक वृद्धि को शक्ति मिलेगी। मोदी ने केरल की एक संक्षिप्त यात्रा के दौरान कोचीन बंदरगाह न्यास के अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल और कोचीन शिपयार्ड के विज्ञान सागर परिसर का भी उद्घाटन भी किया। यह परिसर मरीन (सागरीय) इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान का परिसर है। उन्होंने यहां एक समारोह में कोचीन बंदरगाह न्यास के साउथ कोल बर्थ की आधारशिला भी रखी। इस बर्थ (घाट) से कोयले की ढुलाई होगी। मोदी ने कोच्चि रिफाइनरी के समीप स्थित प्रोपलीन डेरिवेटिव पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट (पीडीपीपी) का जिक्र करते हुए कहा कि इससे हर साल काफी विदेशी मुद्रा की बचत होगी। इस संयंत्र में अभी मुख्य रूप से आयात किये जाने वाले ऐक्राइलिक एसिड, ऑक्सो-अल्कोहल और एक्रिलेट्स का उत्पादन होगा। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख एल मंडाविया तथा वी मुरलीधरन ने यहां अंबालामेडु में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। मोदी ने राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या तीन पर जिस रो-रो सुविधा का उद्घाटन किया उसमें दो नए रो-रो पोत लगाए जा रहे है। वे बोलगत्ती ओर विलिंगटन के बीच चलंगे और प्रत्येक पर एक साथ छह 20 फुटे ट्रक और तीन 20फुटे ट्रेलर, तीन 40 फुटे ट्रेलन ट्रक और 30 यात्री चढ़ा सकते हैं। बताया गया है कि इस सेवा से परिवहन लागत और समय की बचत होगी तथा सड़कों पर जाम कम करने में भी मदद मिलेगी।
- नयी दिल्ली। फोटो मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट के उपयोक्ताओं की संख्या भारत में छह करोड़ को पार कर गयी है। ऐप के दैनिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या में 150 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गयी है। कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी ने इसकी जानकारी दी। स्नैप इंक के प्रबंध निदेशक (अंतरराष्ट्रीय बाजार) नाना मुरुगेसन ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य उत्पाद विकास, साझेदारी और ऑगमेंटेड रियलिटी एक्सपीरियंस के खंडों में वृद्धि की गति को बनाये रखना है। स्नैप इंक स्नैपचैट की मातृ कंपनी है। यह ऐप लोगों को तय समय के लिये दोस्तों के साथ तस्वीरें व वीडियो साझा करने की सुविधा देता है। वैश्विक स्तर पर, स्नैपचैट के दिसंबर 2020 की तिमाही में 26.5 करोड़ दैनिक सक्रिय उपयोक्ता थे।
- नई दिल्ली। फास्टैग 15 फरवरी से पूरे देश में हर वाहन में अनिवार्य हो जाएगा। इसका मतलब ये होगा कि अगर आपके वाहन पर फास्टैग नहीं होगा तो आप टोलप्लाजा पार नहीं कर पाएंगे। इस वजह से आपके सुहाने सफर का मजा खराब हो सकता है।अब मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहींहाल ही में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने फास्टैग खाते में मिनिमम अमाउंट को हटाने का फैसला किया। एनएचएआई ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य तेजी से फास्टैग की पहुंच को बढ़ाना है, जिससे बिना किसी रुकावट के यातायात सुनिश्चित हो सके और टोल फास्टैग से लिंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होने के बावजूद टोल प्लाजा से गुजरने में दिक्कत होती थी। पास न मिलने पर वाहन चालक और टोल के कर्मचारियों की कहासुनी होती थी और पीछे चल रहे यात्रियों का समय बेवजह बर्बाद होता था, लेकिन अब फास्टैग को जारी करने वाले बैंक सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा न्यूनतम रकम रखना अनिवार्य नहीं कर सकते हैं।पीएनबी से भी ले सकते हैं फास्टैगवैसे तो फास्टैग लेने के बहुत से तरीके हैं लेकिन सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक से भी आप फास्टैग ले सकते हैं। इसके लिए बैंक ने अलग से हेल्पलाइन नंबर 18004196610) जारी किया है। यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है। इसके लिए पीएनबी की वेबसाइट पर जाना है और फास्टैग संबंधी एप्लिकेशन फॉर्म में पूरी जानकारी देनी है। इसके बाद पेमेंट करना है और बैंक आपके ऐड्रेस पर इसे भेज देगा। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज देने होते हैं जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और केवाईसी के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड। कार, जीप, वैन और टाटा ऐस के लिए फास्टैग की कीमत 400 रुपए है, जिसमें सिक्यॉरिटी डिपॉजिट 200 रुपए है। फास्टैग जारी करने की फीस 100 रुपए है।
- नयी दिल्ली। वोल्वो कार्स इंडिया ने कहा कि उसने एक मार्च, 2021 से ज्योति मल्होत्रा को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने का निर्णय किया है। मल्होत्रा, मौजूदा समय में बिक्री और विपणन विभाग के निदेशक हैं। वह पहले भारतीय होंगे जो भारत में कंपनी की अगुवाई करेंगे। वह अगस्त 2016 में कंपनी से जुड़े थे।मल्होत्रा अक्टूबर 2017 के बाद से चार्ल्स फ्रंप के उत्तराधिकारी बने हैं। स्वीडेन की वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा, फ्रम्प ने भारत में एक सफल कार्यकाल पूरा कर लिया है और एक अन्य वैश्विक कार्यभार को संभालने जा रहे हैं। ज्योति एक मार्च, 2021 को चार्ल्स से पदभार ग्रहण करेंगे।'' मल्होत्रा के पास बिक्री और विपणन खंड में मोटर वाहन का 24 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने वोल्वो कार इंडिया में विपणन एवं बिक्री निदेशक का पद संभालने से पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और फिएट ऑटो इंडिया जैसी विभिन्न ऑटोमोटिव कंपनियों में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय पदों पर काम किया है।
- मुंबई। टायर निर्माता कंपनी सिएट ने बाइक टायर की 'पंचर सेफ' रेंज को बढ़ावा देने के लिए अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में अभिनेता राणा दग्गुबती को चुना है। सिएट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सभी पांच दक्षिणी राज्यों में एकीकृत विपणन अभियान के तहत, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इन टायरों को प्रसारित करने के लिए दग्गुबाती नए विज्ञापनों में काम करेंगे। कंपनी ने कहा कि उसने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में मोटरसाइकिल के लिए टायर की पेशकश की है। यह नए विज्ञापन, भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान भी प्रसारित किये जायेंगे। सिएट के मुख्य परिचालन अधिकारी अर्णब बनर्जी ने कहा, हम इस अभियान के लिए राणा दग्गुबती को साथ लेकर खुश हैं। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ हमारे लिए अपने ग्राहकों से जुड़ने का एक आदर्श अवसर प्रदान करती है क्योंकि यह भारत में बड़े पैमाने दर्शकों द्वारा सबसे अधिक देखा जाता है। उन्होंने कहा कि ये टायर पंचर होने के बाद भी इसमें से हवा नहीं निकलती क्योंकि वह पंचर की जगह खुद ब खुद जुड़ जाती है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रयुक्त प्रौद्योगिकी 2.5 मिमी व्यास तक के कीलों के लिए पंचर सील कर सकती हैं। दग्गुबती ने कहा,मुझे भारत में सबसे सम्मानित ब्रांडों में से एक के साथ जुड़ने पर गर्व है। मैं सिएट टायर्स के साथ एक रोमांचक यात्रा की उम्मीद कर रहा हूं।
- नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार पाचवें दिन शनिवार को बढ़ोतरी की। इससे मुंबई में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 36 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।दिल्ली में पेट्रोल 88.41 रुपये/लीटर और डीजल 78.74 रु./लीटर हो गया है। मुंबई में इन ईंधनों के भाव बढ़ कर क्रमश: 94.93 रुपये और 85.70 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। राज्यों में वैट और अन्य शुल्कों की अलग अलग दरों से पेट्रोलियम उत्पादों के स्थानीय भाव में अंतर होता है। पांच दिन में पेट्रोल की पद प्रति लीटर 1.51 रुपये और डील की दर 1.56 रुपये बढ़ी है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी की आलोचना करते हुए सकरार से इन पर कर तत्काल कम किए जाने की मांग की है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को संसद में कहा था कि पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क घटाने का फिल हाल कोई विचार नहीं है। वैश्विक बाजार में कोविड संकट के बाद पहली बार कच्चे तेल का भाव 61 डालर प्रति बैरल तक चला गया है। भारत को पेट्रोलियम ईंधन की जरूरत के लिए 80 प्रतिशत आयात पर निर्भर करना पड़ता है। केंद्र पेट्रोल पर प्रति लीटर 32.9 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 31.80 रुपये उत्पाद शुल्क लगा रही है।
- नई दिल्ली। देश में सोने की कीमत में शुक्रवार को भी गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक कीमती धातु की कीमतों में गिरावट को दर्शाते हुए शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत 661 रुपये घटकर 46 हजार 847 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।वहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 47 हजार 508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी के भाव पर ध्यान दें तो यह भी 347 रुपये से घटकर 67 हजार 894 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68 हजार241 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 26.96 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। गौरतलब है कि भारत में जनवरी में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में 625 करोड़ रुपये का निवेश किया गया, जो इससे पिछले महीने के मुकाबले 45 फीसदी ज्यादा था। निवेशकों को उम्मीद है कि आगे जाकर सोने का बाजार अच्छा रहेगा। साझा कोष कंपनियों के संघ एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक स्वर्ण ईटीएफ में निवेश दिसंबर के अंत में 14,174 करोड़ रुपये के मुकाबले जनवरी के अंत में 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14 हजार 481 करोड़ रुपये हो गया।नवंबर 2020 में इस तरह की योजनाओं से 141 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी। दिसंबर में इसे 431 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश देखने को मिला। देश की सोने की मांग बीते साल यानी 2020 में 35 फीसदी से अधिक घटकर 446.4 टन रह गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। डब्ल्यूजीसी की 2020 की सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन और बहुमूल्य धातुओं के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के बीच सोने की मांग में गिरावट आई। हालांकि, इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि अब स्थिति सामान्य हो रही है और साथ ही सतत सुधारों से उद्योग मजबूत हुआ है। ऐसे में इस साल 2021 के आने वाले महीनों में सोने की मांग में सुधार की उम्मीद है।---
- नई दिल्ली। अब आपको ट्रेन का टिकट कैंसिल करने के बाद उसके रिफंड के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि आपके टिकट कैंसिल करते ही खाते में रिफंड का पैसा आ जाएगा। इसके लिए आईआरसीटीसी ने अपने पेमेंट गेटवे आईपे में ऑटो पे की सुविधा शुरू की है।ऑटो पे की सुविधा से ट्रेन का टिकट भी तेजी से बुक होगा, क्योंकि इससे पेमेंट तेजी से होता है। इससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी और उनका काफी समय भी बचेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपको भी टिकट कैंसिल करते ही तुरंत रिफंड मिल जाए तो, इस सुविधा में, एक आपको अपने यूपीआई बैंक खाते या भुगतान के दूसरे साधनों से डेबिट के लिए सिर्फ एक बार ही इजाजत देनी होगी। फिर वह पेमेंट इंस्ट्रूमेंट आगे के ट्रांजैक्शन के लिए ऑथराइज्ड हो जाएगा। जब भी आप टिकट कैंसिल करेंगे रिफंड तुरंत आपके खाते में डेबिट हो जाएगा।अब तक अगर यात्री ट्रेन का टिकट बुक करता है और उसे कंफर्म टिकट नहीं मिला या किसी और वजह से टिकट कैंसिल करता है तो रिफंड का पैसा आने में 1-2 लगते थे, क्योंकि अब तक आईआरटीसी बैंकों के गेटवे का इस्तेमाल करता था, जिसके चलते पेमेंट में समय लगता है, लेकिन अब आईआरटीसी ने न केवल अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है, साथ ही अपना पेमेंट गेटवे आईआरटीसी -आईपे भी शुरू किया है, जो कि लाइव हो चुका है।आईआरटीसी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत अपने यूजर इंटरफेस को अपग्रेड किया है, तभी यह इंटरनेट टिकटिंग वेबसाइट एशिया पैसिफिक की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइटों में से एक हो गई है। भारतीय रेलवे के कुल रिजर्व टिकटों का 83 फीसदी आईआरटीसी पर ही बुक होता है। हम इसमें लगातार सुधार कर रहे हैं ताकि इसका इस्तेमाल और आसान बनाया जा सके।
- नई दिल्ली। महिंद्रा स्कॉर्पियो लोगों की आज भी पसंद बनी हुई है। उबड़-खाबड़ रास्तों में यह कार आसानी से चलती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा न्यू जेनेरेशन स्कॉर्पियो पर काम कर रही है। यह कार भारत में जून 2021 से पहले लॉन्च हो सकती है। स्कॉर्पियो एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है और भारत में इसका अपना बाजार है।कंपनी ला रही सस्ती स्कॉर्पियोस्कॉर्पियो का न्यू जेनेरेशन मॉडल लाने से पहले कंपनी नया एंट्री लेवल एस 3+ वेरियंट ला रही है। इस वेरियंट को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है जिसके बाद माना जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। महिंद्रा स्कॉर्पियो मौजूदा समय में 4 वेरियंट्स एस 5, एस7, एस9 और एस11 वेरियंट्स में उपलब्ध है। जिनकी कीमत 12.67 लाख रुपये, 14.73 लाख रुपये, 15.36 लाख रुपये और 16.52 लाख रुपये है।एस 3+ वेरियंट की कीमत की कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा तो नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कंपनी इस मॉडल को 12 लाख रुपये की कीमत के आस पास लॉन्च कर सकती है। यही इस बार कंपनी सस्ती स्कॉर्पियो लाने की तैयारी कर रही है।महिंद्रा स्कॉर्पियो में बीएस 6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर एमएचएडब्ल्यूके डीजल इंजन मिलेगा, जो 138 बीएचपी का पावर और 320 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एस 5 वेरियंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, जबकि अन्य वेरियंट के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। बीएस6 मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है, जबकि बीएस4 मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था।
- नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसकी सहायक उत्तर पूर्व इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन की कामेंग जलविद्युत परियोजना की चौथी इकाई ने व्यावसायिक रूप से परिचालन शुरू कर दिया है, जिसकी क्षमता 150 मेगावाट है।एनटीपीसी ने शेयर बाजार को बताया कि उत्तर पूर्व इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की कामेंग जयविद्युत परियोजना की 150 मेगावाट क्षमता वाली चौथी इकाई ने 12 फरवरी को व्यावसायिक परिचालन शुरू किया। इसके साथ एनटीपीसी समूह की वाणिज्यिक क्षमता 64,075 मेगावाट हो गई है।----
- नयी दिल्ली। जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा और सज्जन जिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि उद्योग जगत को उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। प्रधानमंत्री ने भारत की वृद्धि, राष्ट्र की प्रगति और देश की छवि को दुनिया में बेहतर बनाने में निजी क्षेत्र की भूमिका की सराहना की है। महिंद्रा और जिंदल दोनों ने मोदी की बातों को उद्योग जगत के लिये काफी उत्साहजनक बताया जो देश में संपत्ति और रोजगार सृजित कर रहा है। महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा है, महामारी के कारण निजी उपक्रम इस समय नाजुक स्थिति में है, ऐसे में प्रोत्साहन के शब्द स्वागतयोग्य हैं। अब हमें प्रदर्शन और कामकाज दोनों क्षेत्रों में उम्मीदों पर खरा उतरना है। महिंद्रा, मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में ये बातें कही।
- नयी दिल्ली। यात्रियों को अब हवाई यात्रा के लिए अधिक धनराशि खर्च करनी होगी क्योंकि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को घरेलू हवाई किराये की निचली और ऊपरी सीमा 10 से 30 प्रतिशत तक बढ़ा दी। मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को अपने आदेश में कहा, ‘‘ये नई सीमाएं 31 मार्च, 2021 तक या अगले आदेश तक लागू रहेंगी।'' पिछले साल 21 मई को अनुसूचित घरेलू उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए मंत्रालय ने उड़ान की अवधि के आधार पर वर्गीकृत सात ‘बैंड' के जरिये हवाई किराये पर सीमाएं लगाई थीं। इस तरह के पहले बैंड में 40 मिनट की अवधि से कम की उड़ानें आती हैं। पहले बैंड की निचली सीमा बृहस्पतिवार को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,200 रुपये कर दी गई। इस बैंड की ऊपरी सीमा 7,800 रुपये तय की गई जो पहले 6,000 रुपये थी। बाद के बैंड 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट और 180-210 मिनट की अवधि वाले उड़ानों के लिए हैं। बृहस्पतिवार को इन बैंड के लिए मंत्रालय द्वारा निर्धारित की गई नई निचली और ऊपरी सीमाएं क्रमश: हैं: 2,800 - 9,800; 3,300 - 11,700; 3,900 - 13,000; 5,000- 16,900; 6,100- 20,400; 7,200 - 24,200 रुपये है।'' अब तक, इन बैंड के लिए निचली और ऊपरी सीमाएं क्रमश: 2,500 - 7,500; 3,000 - 9,000; 3,500 -10,000; 4,500 - 13,000; 5,500- 15,700 और 6,500- 18,600 रुपये थी। विमानन नियामक डीजीसीए ने पिछले साल 21 मई को कहा था कि प्रत्येक एयरलाइन को उड़ान पर कम से कम अपने 40 प्रतिशत टिकट निचले और ऊपरी सीमा के बीच के बिंदु से कम कीमत पर बेचने होंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए लगभग दो महीने के निलंबन के बाद घरेलू यात्री उड़ान सेवाएं 25 मई को फिर से शुरू हुईं थीं।
- बेंगलुरु। ब्लू स्टार लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसने वाणिज्यिक रेफ्रिजरेटरों की एक नई श्रृंखला पेश की है, जो वैक्सीन के भंडारण के लिए आदर्श हैं।कंपनी ने एक बयान में कहा, इनमें विशेष रूप से डिजाइन, तापमान नियंत्रित रेफ्रिजरेटर और सुविधाजनक परिवहन शामिल है, जो भारत में वैक्सीन वितरण का तंत्र बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। बयान में कहा गया कि वैक्सीन कार्यक्रम के लिए आइस लाइनेड रेफ्रीजिरेटर (+2सी से +8सी) आदर्श होते हैं, क्योंकि ये 48 घंटे तक बिजली के बिना भी एक वांछित तापमान बनाए रखने में सक्षम हैं। ऐसे में बिजली कटौती के बावजूद वैक्सीन खराब नहीं होंगी। वैक्सीन ट्रांसपोर्टर्स (+8सी से -20सी) परिवहन के लिए सही हैं, क्योंकि वे किसी भी चार पहिया वाहन की बैटरी से वांछित तापमान बनाए रखते हैं।
- नई दिल्ली। विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से कहा गया है कि 28 मार्च से अगरतला, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और तिरुपति से 22 नई उड़ानें शुरू की जाएंगी।एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा, इंडिगो द्वारा क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत अगरतला-आइजोल के बीच नई उड़ानें शुरू की जाएंगी, इसके अलावा भुवनेश्वर-पटना, जयपुर-वडोदरा, चेन्नई-वडोदरा, बेंगलुरु शिर्डी, पटना-कोच्चि और राजमुंदरी-तिरुपति के बीच भी विशेष उड़ान सेवा आरंभ की जाएगी। इसमें बताया गया कि विमान कंपनी कोलकाता-गया, कोच्चि-त्रिवेंद्रम, जयपुर-सूरत और चेन्नई-सूरत के बीच भी 28 मार्च से उड़ान सेवा शुरू करेगी।गौरतलब है कि नागर विमानन मंत्रालय ने गुरुवार को घरेलू विमान सेवाओं के किराए की न्यूनतम एवं अधिकतम सीमा 10 से 30 फीसदी तक बढ़ा दी थी।----
- नई दिल्ली। घरेलू बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। वहीं, चांदी के दाम में 454 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई। विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजरों में सोने की कीमतों में उछाल का असर भारतीय बाजारों पर भी नजर आ रहा है।दिल्ली सर्राफा बाजार में 11 फरवरी 2021 को सोने के भाव में महज 36 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आर्ई । वहीं, चांदी के दाम में 454 रुपये प्रति किग्रा का उछाल आया । पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47 हजार 473 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 68 हजार 576 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज गोल्ड के भाव में तेजी दर्ज की गई तो चांदी के दाम जस के तस रहे।दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 47 हजार 509 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 47 हजार 473 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज बढ़कर 1,844 डॉलर प्रति औंस पर रहा।चांदी की नई कीमतेंदिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। अब इसके दाम 454 रुपये बढ़कर 69 हजार 30 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव 27.18 डॉलर प्रति औंस रहा। विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उछाल के कारण आज भारतीय बाजारों में भी सोना-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज को लेकर उम्मीदों और डॉलर में कमजोरी का रुख बने रहने के कारण सोना ऊपर की ओर बढ़ रहा है।
-
नयी दिल्ली। दुबई में इसी माह होने जा रही वार्षिक खाद्य एवं पेय व्यापार प्रदर्शनी गल्फूड में भारत की ओर से विविध तरह के खाद्य उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा और इसके माध्यम से देश को खाद्य उत्पादों और जैविक खाद्य (ऑर्गैनिक फूड) के आपूर्ति केंद्र के रूप में दर्शाया जायेगा। यह प्रदर्शनी 21 से 25 फरवरी, 2021 तक दुबई के वल्र्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित होने जा रही है। इस मेले में भारतीयों उत्पादों को ई-वाणिज्य मंच ट्रेडोलॉजी कंपनी की देखरेख में प्रदर्शित किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में भारत की ओर से प्रदर्शित किये जाने वाले उत्पादों में मसाले, चावल, गेहूं, चीनी, जौ, मोटे अनाज, मेवे, सब्जी, प्रसंस्कृत खाद्य एवं औषधीय पौधे शामिल होंगे।
ट्रेडोलॉजी डॉट कॉम के चेयरमैन जे. के. अरोड़ा ने कहा, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) हांगकांग और सिंगापुर के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा री-एक्सपोर्ट (आयातित माल को पुन: दूसरे बाजारों में भेजने का) बाजार है। वहां खाद्य उत्पादों की मांग हर वर्ष 30 प्रतिशत बढ़ जाती है। खाड़ी के क्षेत्र के बहरीन, कतर, कुवैत, ओमान और सऊदी अरब आते हैं, में 90 प्रतिशत से अधिक खाद्य उत्पाद यूएई के रास्ते ही आयात किए जाते हैं। यूएई का बाजार प्रीमियम बाजार है। गल्फूड को दुनिया की सबसे बड़ी वार्षिक खाद्य एवं पेय व्यापार प्रदर्शनी माना जाता है। दुनिया भर से खाद्य एवं पेय उद्योग के प्रतिनिधि तथा पेशेवर इसमें हिस्सा लेने दुबई आते हैं। इसमें हर वर्ष पूरी दुनिया भर से करीब 5,000 इकाइयां अपने उत्पाद प्रदर्शित करने आती हैं।
-
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महाराष्ट्र के नासिक स्थित इंडिपेन्डेन्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से पैसा निकालने पर रोक लगा दी है। आरबीआई ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हालांकि बैंक के 99.88 प्रतिशत जमाकर्ता पूर्ण रूप से डिपोजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (डीआईसीजीसी) बीमा योजना के दायरे में हैं। बीमा योजना के तहत बैंक का प्रत्येक जमाकर्ता अपनी 5 लाख रुपये तक की जमा राशि पर जमा बीमा दावा रकम डीआईसीसी से प्राप्त करने का हकदार है। निकसी पर पाबंदी छह महीने की अवधि के लिये होगी। केंद्रीय बैंक ने कहा, बैंक की मौजूदा नकदी की स्थिति को देखते हुए, जमाकर्ताओं को बचत या चालू खाता अथवा अन्य किसी भी खाते से जमा राशि में से कोई भी रकम निकालने की अनुमति नहीं होगी।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी के गंभीर संकट के दौरान अप्रैल-दिसंबर 2020 की अवधि में देश से अनाज का निर्यात इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुए 32,591 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 49,832 करोड़ रुपए पहुंच गया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अनाज निर्यात में रुपए की दृष्टि से 52.90 प्रतिशत और अमेरिकी डॉलर की दृष्टि से 45.81 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) द्वारा किए जाने वाले कुल निर्यात में अनाज निर्यात का हिस्सा रुपए की दृष्टि से 48.61 प्रतिशत रहा। इस दौरान बासमती चावल का निर्यात 2,038 करोड़ रुपये (2.947 अरब डॉलर) का रहा जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान 1,926 करोड़ रुपये (2.936 अरब डॉलर) का रहा था। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-दिसंबर 2020 के दौरान इस सुगंधित लम्बे दानों वाले चावल के निर्यात में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में रुपए की दृष्टि से 5.31 प्रतिशत और डॉलर की दृष्टि से 0.36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एपीईडीए द्वारा किए गए कुल निर्यात में इस बासमती चावल का हिस्सा 21.44 प्रतिशत है। भारत से बासमती चावल का निर्यात मुख्य रूप से ईरान, सउदी अरब, इराक, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और यूरोपीय देशों को होता है। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तीन तिमाहियों के दौरान गैर-बासमती चावल का निर्यात 22,856 करोड़ रुपए का रहा जबकि अप्रैल दिसंबर-2019 की इसी अवधि के दौरान यह निर्यात 10,268 करोड़ रुपए था। गैर-बासमती चावल के निर्यात में रुपए की दृष्टि से 122.61 प्रतिशत और अमेरिकी डॉलर की दृष्टि से 111.81 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एपीईडीए द्वारा किए गए कुल निर्यात में से गैर-बासमती चावल का हिस्सा 22.32 प्रतिशत रहा। भारत से गैर-बासमती चावल का निर्यात नेपाल, बेनिन, संयुक्त अरब अमीरात, सोमालिया, गिनी तथा एशिया, यूरोप और अमरीका के कई अन्य देशों को किया जाता है। इस दौरान गेहूं का निर्यात पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान किए गए 336 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 1,870 करोड़ रुपए हो गया।
- कोलकाता। भारतीय चाय बोर्ड ने बुधवार को कहा कि वह उद्योग के कर्मचारियों के लिये विशेष कल्याणकारी योजना पर काम कर रहा है। बजट में असम और पश्चिम बंगाल में चाय बगानों में काम करने वाले श्रमिकों के कल्याण के लिये 1,000 करोड़ रुपये आबंटित किये जाने के प्रस्ताव के बाद बोर्ड यह कदम उठा रहा है। बोर्ड ने कहा कि वह योजना के क्रियान्वयन के लिये उसे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय को सौंपेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा था कि सरकार दोनों राज्यों के चाय बगानों में काम करने वाले कामगारों खासकर महिलाओं और उनके बच्चों के लिये 1,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। बोर्ड के बयान के अनुसार योजना स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़ी होगी। बयान में कहा गया है कि असम और पश्चिम बंगाल में चाय उद्योग में करीब 6.23 लाख महिलाएं काम करती हैं। देश में कुल चाय उत्पादन में इन दोनों राज्यों की हिस्सेदारी करीब 81 प्रतिशत है।