- Home
- बिजनेस
-
नयी दिल्ली। टाइगर ग्लोबल द्वारा समर्थित ग्रो ने शनिवार को कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला एक निवेशक और सलाहकार के रूप में कंपनी के साथ जुड़े हैं। ग्रो के सह-संस्थापक और सीईओ ललित केशरे ने ट्वीट किया, ‘‘ग्रो को एक निवेशक और सलाहकार के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सीईओ में से एक मिला है। भारत में वित्तीय सेवाओं को सुलभ बनाने के हमारे मिशन में सत्य नडेला के जुड़ने से रोमांचित हूं।'' हालांकि, उन्होंने इस निवेश के वित्तीय ब्यौरे के बारे में नहीं बताया।
ग्रो ने पिछले साल अक्टूबर में आईकोनिक ग्रोथ के नेतृत्व में एक वित्त पोषण दौर में 25.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,885 करोड़ रुपये) जुटाए थे। इस दौरान म्यूचुअल फंड और शेयर निवेश मंच का मूल्यांकन एक अरब अमेरिकी डॉलर था। वित्त पोषण के इस दौर में एल्केन, लोन पाइन कैपिटल और स्टीडफास्ट जैसे निवेशकों की भागीदारी देखी गई।
ग्रो के मौजूदा निवेशकों सिकोइया कैपिटल, रिबिट कैपिटल, वाईसी कॉन्टिन्यूटी, टाइगर ग्लोबल और प्रोपेल वेंचर ने भी इसमें भाग लिया। ग्रो उपयोगकर्ताओं को शेयर, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, आईपीओ, सोने आदि में निवेश करने में सक्षम बनाता है। इसकी शुरुआत 2017 में हुई थी और कंपनी का दावा है कि उसके 1.5 करोड़ से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं। - कोच्चि। भारतीय ई-मोबिलिटी स्टार्टअप वैन इलेक्ट्रिक मोटो प्राइवेट लिमिटेड ने तेल एवं गैस सेवा क्षेत्र की कंपनी एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड से छह करोड़ रुपये जुटाए हैं। वैन ने 2019 में अपना परिचालन शुरू किया था। इसे दुनिया में भारतीय लाइफ स्टाइल ई-मोबिलिटी स्टार्टअप के रूप में जाना जाता है, जो ई-बाइक, ई-मोपेड, ई-स्कूटर और ई-बोट सहित अन्य उत्पाद बाजार में लाने का इरादा रखता है। वैन इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा, ‘‘एशियन एनर्जी सर्विसेज ने ई-परिवहन क्षेत्र में विशाल अवसरों को देखते हुए स्टार्टअप कंपनी में यह निवेश किया है। एशियन एनर्जी सर्विसेज ने कंपनी में और निवेश करने की इच्छा जताई है।
- नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी एसयूवी कारों की बड़ी रेंज लॉंच करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इससे कंपनी का शेयर मार्केट फिर ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। कंपनी का मार्केट शेयर दिसंबर में घटकर 44.7 पर्सेंट हो गया है।खबर है कि कंपनी भारत में आगामी 3 साल में 6 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें 4.4 लेंथ वाली मारुति की मिड साइज एसयूवी भी शामिल है। इसके अलावा जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी भी अगले फिस्कल इयर में लॉन्च होगी।कंपनी जनवरी के अंत तक सिलैरियो सीएनजी के साथ भी लॉन्च करेगी। इस कार के सीेएनजी वर्जन में माइलेज और बेहतर मिलेगा। माना जा रहा है कि इस कार में 30 केएमकेजी का माइलेज मिलेगा। यानी सीएनजी मॉडल और ज्यादा फ्यूल एफिशंट होने वाला है।वर्तमान में यह कार देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। यह कार 26.8 केएमजीएल का माइलेज देती है। नई मारुति सिलैरियो कंपनी के नेक्स्ट जेनेरेशन के 10 सी पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली पहली कार है। इस इंजन का इस्तेमाल भविष्य में मारुति सुजुकी के अन्य कई मॉडल्स में भी किया जाएगा। यह इंजन 65 बीएचपी पावर और 89 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है। कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ लॉन्च की गई है। यह कार 5th HEARTEC टेक्नॉलजी से लैस है।
- नयी दिल्ली,। टाटा समूह की कंपनी टाइटन ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने उपभोक्ता कारोबार में ‘मजबूत मांग' के साथ पिछले साल त्योहारी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 36 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अक्टूबर और नवंबर में त्योहारी खरीदारी के कारण आभूषणों की मांग में ‘उछाल' रही। इससे तिमाही के लिए इस खंड को 37 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने में मदद मिली। कंपनी ने तनिष्क के स्टोरों के नेटवर्क का विस्तार भी किया है, जिसमें 14 और दुकानें खोली गयी हैं। इसमें दुबई में खोले गये दो नए स्टोर शामिल हैं। कंपनी के 'घड़ी और पहनने योग्य वस्तु' खंड में भी सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
- नयी दिल्ली। दूरसंचार उद्योग ने 5जी नेटवर्क स्थापित करने के लिए 'स्माल सेल अनुप्रयोग' संबंधी प्रावधानों को शामिल करने के लिए रास्ते का अधिकार (आरओडब्ल्यू) संबंधी नियमों में बदलाव की मांग की है। दूरसंचार क्षेत्र की वैश्विक संस्था जीएसएमए ने पूर्वानुमान लगाया है कि 5जी प्रौद्योगिकी के आने से भारतीय अर्थव्यवस्था में करीब 450 अरब डॉलर का अंशदान बढ़ेगा और वर्ष 2025 तक 5जी कनेक्शन की संख्या 8.8 करोड़ पहुंच जाएगी। कम लागत एवं कम क्षमता वाले रेडियो संपर्क को दूरसंचार क्षेत्र में 'स्माल सेल' कहा जाता है। स्माल सेल के अनुप्रयोग को 5जी नेटवर्क के लिए बेहद अहम माना जाता है। जीएसएमए और भारतीय सेल्युलर ऑपरेटर संघ (सीओएआई) ने भारत में इस क्षेत्र की कंपनियों का सर्वेक्षण कर जमीनी चुनौतियों का परीक्षण किया और स्माल सेल के अनुप्रयोग को सुधारने के लिए जरूरी कदमों के बारे में सुझाव दिया है। इस अध्ययन से स्माल सेल के बारे में नियामकीय ढांचे का अभाव, बैकहॉल (सुदूर नेटवर्क क्षेत्र से दूसरी जगह सिग्नल भेजने को लेकर उच्च क्षमता की लाइन) की अनुपलब्धता और राज्यों एवं नगर निकायों द्वारा आरओडब्ल्यू नियमों समान रूप से क्रियान्वयन नहीं होने जैसे मुद्दे सामने आए हैं। सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने कहा, "5जी तकनीक आने के साथ ही स्माल सेल की जरूरत बढ़ रही है। स्माल सेल अनुप्रयोग की चुनौतियां हैं। एक बड़ी चुनौती आरओडब्ल्यू अनुमति की है।" जीएसएमए की 5जी नेटवर्क पर जारी रिपोर्ट में कई सुझाव दिए गए हैं जिनमें स्माल सेल अनुप्रयोग से संबंधित प्रावधानों को शामिल करने के लिए आरओडब्ल्यू नियमों में संशोधन का सुझाव भी शामिल है। इन नियमों को राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों और नगर निकायों में सार्वभौमिक रूप से लागू करने का सुझाव भी दिया गया है।
- नयी दिल्ली। भारत में इस वर्ष करीब दस लाख पूर्ण इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है जो बीते 15 वर्ष में बिके इस श्रेणी के कुल वाहनों के बराबर है। सोसाइटी ऑफ मैन्यूफैक्चर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई। एसएमईवी ने एक बयान में कहा कि देश में 2021 में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बिक्री दो गुनी बढ़कर 2,33,971 वाहन हुई। 2020 में यह आंकड़ा 1,00,736 वाहन था। एसएमईवी के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में बीते कुछ महीने बहुत बढ़िया रहे। बीते 15 वर्ष में कुल मिलाकर दस लाख इलेक्ट्रिक दो पहिया, तीन पहिया वाहन, इलेक्ट्रिक कार और ई-बसों की बिक्री हुई। इतनी ही संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री जनवरी 2022 से शुरू करते हुए सालभर में होगे की उम्मीद है।'' गिल ने कहा कि आकर्षक कीमतों, कम लागत और देखरेख में आने वाले कम खर्च के कारण बड़ी संख्या में ग्राहक दो पहिया पेट्रोल वाहनों से इलेक्ट्रिक वाहनों का रूख कर रहे हैं।
- नयी दिल्ली। विमानन क्षेत्र की कंपनी इंडिगो एयरलाइन नौ जनवरी से दिल्ली-पोर्ट ब्लेयर मार्ग पर विमान सेवा शुरू करेगी। एयरलाइन की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया कि दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर के बीच विमान सेवा का संचालन सप्ताह में चार बार किया जाएगा। इंडिगो में मुख्य रणनीति एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘‘दिल्ली और पोर्ट ब्लेयर के बीच परिचालन पुन: शुरू करके और घरेलू स्तर पर अपनी उपस्थिति मजबूत करके हमें प्रसन्नता हो रही है।
- नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने किराना सामान के ऑनलाइन डिलीवरी कारोबार में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए इस क्षेत्र की कंपनी डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,488 करोड़ रुपये) में खरीदी है। दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा कि डंजो ने हाल में वित्त जुटाने के कार्यक्रम के तहत रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की अगुवाई में 24 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इसमें कहा गया, ‘‘रिलायंस रिटेल ने 1,488 करोड़ रुपये के निवेश के साथ डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।
- नयी दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 284 रुपये टूटकर 46,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 1,292 रुपये की गिरावट के साथ 59,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,882 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव हानि के साथ 1,800 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 22.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को सोने का भाव आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,800 डॉलर प्रति औंस रह गया। इससे यहां सोने की कीमतों में गिरावट आयी।
- मुंबई। शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर गुरुवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 621 अंक लुढ़क गया। वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज अैर टीसीएस में नुकसान के साथ बाजार में गिरावट रही। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हाल में हुई बैठक का ब्योरा जारी होने से वैश्विक बाजारों में गिरावट आयी जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। ब्योरे से संकेत मिलता है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये जल्द ही ब्याज दर में वृद्धि कर सकता है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 621.31 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,601.84 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179.35 अंक यानी एक प्रतिशत टूटकर 17,745.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 2.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ टेक महिंद्रा सर्वाधिक नुकसान में रही। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, मारुति, टाइटन और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। फेडरल रिजर्व की 14-15 दिसंबर को हुई बैठक के ब्योरे के अनुसार नीति निमर्ताताओं को भरोसा है कि अमेरिका में रोजगार की स्थिति बेहतर है और अब बहुत कम ब्याज दर की जरूरत नहीं रह गई है। रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘पिछले अनुमान के विपरीत तेजी से अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने से घरेलू बाजार से पूंजी की निकासी हो सकती है जिससे धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।'' एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में दोपहर कारोबार में बिकवाली दबाव रहा।इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत बढ़कर 81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 336.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
-
नयी दिल्ली। गुड ग्लैम समूह ने गुड क्रिएटर कंपनी में 200 करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी का निवेश किया है। इन्फ्लुएंसर प्रबंधन, विपणन और विश्लेषणात्मक मंच प्लिक्सो, मिसमालिनी, विंकल और विडोली गुड क्रिएटर कंपनी के रूप में एक साथ आए हैं। इस संबंध में जारी बयान के अनुसार प्लिक्सो, मिसमालिनी, विंकल और विडोली ने गुड ग्लैम ग्रुप से अलग होकर गुड क्रिएटर कंपनी का गठन किया था। बयान में कहा गया कि गुड ग्लैम ग्रुप ने गुड क्रिएटर कंपनी में 200 करोड़ रुपये का प्रारंभिक पूंजी निवेश किया है। इस घोषणा के साथ गुड ग्लैम ग्रुप द्वारा विंकल और विदोली के अधिग्रहण का भी खुलासा हो गया है। -
नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 1.50 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है। विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसमें से 21,323.55 करोड़ रुपये के 1.1 करोड़ रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 के लिए किए गए हैं। आयकर विभाग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से तीन जनवरी, 2022 तक 1.48 करोड़ करदाताओं को 1,50,407 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। विभाग ने कहा कि 1.46 करोड़ मामलों में 51,194 करोड़ रुपये का जमा आयकर लौटाया गया है, जबकि 2.19 लाख मामलों में 99,213 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर वापस किया गया है।
-
नयी दिल्ली। दवा निर्माता कंपनी एंटोड फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए मोलेंटोड दवा का उत्पादन शुरू कर दिया है। यह दवा मॉलनुपिरेविर का संस्करण है। मुंबई स्थित कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसका लक्ष्य इस दवा को जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है। इसकी पहली खेप का उत्पादन चल रहा है। कंपनी के अनुसार, मोलेंटोड देशभर के खुदरा दवा दुकानों, फार्मेसी श्रृंखला, अस्पतालों और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगी। इसके 10 कैप्सूल के एक पत्ते का दाम 649 रुपये होगा। एंटोड फार्मास्युटिकल्स के कार्यकारी निदेशक निखिल के मसुरकर ने कहा, ‘‘भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) द्वारा मॉलनुपिरेविर के आपात इस्तेमाल की मंजूरी एक महत्वपूर्ण निर्णय है। यह देश को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन संक्रमण से बचाने में मदद करेगी।
- -
नयी दिल्ली। नकदी प्रबंधन कंपनी सीएमएस इन्फो सिस्टम्स ने अपने बोर्ड में दो नई स्वतंत्र महिला निदेशकों को शामिल किया है। सीएमएस इन्फो ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में इस नियुक्ति की जानकारी दी। इसके मुताबिक कॉरपोरेट संचालन मानकों को बेहतर करने के तहत यह कदम उठाया गया है। कंपनी ने कहा कि मंजू अग्रवाल और सयाली करंजकर को कंपनी का नया स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है। उनका बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग एवं फिनटेक में काम का खासा अनुभव रहा है। कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही बोर्ड में शामिल महिला निदेशकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। कंपनी की चेयरपर्सन श्यामला गोपीनाथ गैर-कार्यकारी निदेशक भी हैं।
- - नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने सुपर स्टार प्रीमियम प्लस ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1000 रुपये से कम है। इसमें आपको 150 एमबीपीएस की स्पीड से 2000 जीबी डेटा दिया दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों को ब्रॉडबैंड प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। । इस प्लान की कीमत 999 रुपये है।कंपनी के मुताबिक, बीएसएनएल यूजर्स को इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ लायंस गेट एलएलपी, शेमारू मी और शेमारू गुजराती, हंगामा म्यूजिक और हंगामा प्ले एसवीओडी, सोनी लिव प्रीमियम, ज़ी5 प्रीमियम, वूट सेलेक्ट और यप्पटीवी लाइव की सब्सक्रिप्शन मिलेगी।
- नयी दिल्ली । चीन की फोन विनिर्माता कंपनी शाओमी की भारतीय इकाई को आयात शुल्क की कथित चोरी को लेकर 653 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि शाओमी इंडिया को उसके परिसरों में तलाशी के दौरान बरामद दस्तावेजों के आधार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शाओमी ने इस बारे में फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने जांच के दौरान पाया था कि शाओमी इंडिया और उसके अनुबंध वाली विनिर्माता कंपनियां द्वारा आयात किए गए माल के निर्धारित मूल्य में रॉयल्टी की राशि शामिल नहीं थी, जो सीमा शुल्क कानून का उल्लंघन है। मंत्रालय ने कहा कि लेनदेन मूल्य में 'रॉयल्टी और लाइसेंस शुल्क' नहीं जोड़कर शाओमी इंडिया सीमा शुल्क से बच रहा था। मंत्रालय के अनुसार, "डीआरआई की जांच पूरी होने के बाद शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत एक अप्रैल, 2017 से 30 जून, 2020 की अवधि के लिए 653 करोड़ रुपये के शुल्क की मांग और वसूली को लेकर तीन कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
- नयी दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में तेजी के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 154 रुपये की तेजी के साथ 46,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,815 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 352 रुपये की तेजी के साथ 60,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,373 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,816 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.92 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बुधवार को सोने का भाव मजबूत होकर 1,816 डॉलर प्रति औंस हो गया जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती आई।''
- मुंबई। शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को 367 अंक मजबूत होकर 60,000 अंक के स्तर को फिर हासिल कर लिया। बैंक और वित्तीय शेयरों में तेजी ने आईटी शेयरों में मुनाफावसूली के प्रभाव को सीमित किया। कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रहने से तेजी को समर्थन मिला। बाजार में शुरुआत में उतार-चढ़ा रहा। हालांकि, बाद में इसमें तेजी आयी और अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 367.22 अंक यानी 0.61 प्रतिशत मजबूत होकर 60,223.15 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, सूचकांक 17 नवंबर, 2021 को 60,000 अंक के ऊपर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,925.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 5.09 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में बजाज फिनसर्व रही। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ गिरावट वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो, पावरग्रिड और डॉ. रेड्डीज शामिल हैं। इनमें 2.87 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 लाभ में रहे।जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में घरेलू बाजार हल्की गिरावट के बाद ऊपर चढ़ा। कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिये बड़ी पाबंदियों से बाजार में उतार-चढ़ाव आया। बैंक शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा। इसका कारण यह है निजी क्षेत्र के कुछ बैंकों का कारोबार तीसरी तिमाही में दहाई अंक में बढ़ा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘तिमाही वित्तीय परिणाम आने से पहले आईटी शेयर नुकसान में रहे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले अमेरिका तथा एशियाई बाजारों में नरमी रही। वहीं यूरोपीय बाजारों में तेजी रही।'' रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि चालू वर्ष में बाजार की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन अब इसमें कुछ गिरावट आ सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल बैंक तथा वित्तीय शेयर तेजी की अगुवाई कर रहे है। ऐसे में उनका प्रदर्शन महत्वपूर्ण है...इसके अलावा साप्ताहिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन कुछ उतार-चढ़ाव आ सकता है। कारोबारी अपनी खरीद पर नुकसान सीमित रखने को लेकर ‘स्टॉप लॉस' (शेयर में गिरावट होने पर एक तय मूल्य पर उसे बेच देना) का विकल्प अपना सकते हैं। हालांकि, गिरावट पर शेयर खरीदा जा सकता है।'' एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा, जबकि जापान का निक्की लाभ में बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था।इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत फिसलकर 79.99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 20 पैसे मजबूत होकर 74.38 पर बंद हुई।शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,273.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
- नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए एक बड़ा नियुक्ति अभियान शुरू किया है। नियामक ने 120 से वरिष्ठ कार्यकारी स्तर के पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन अधिकारियों की नियुक्ति से नियामक को अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभाने में मदद मिलेगी। सेबी की योजना कानून के विशेषज्ञों, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और सामान्य प्रशासन के अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की है। सेबी ने इससे पहले मार्च, 2020 में 147 वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे और उन पदों के लिए करीब 1.4 लाख लोगों ने आवेदन किया था। बुधवार को नियामक ने विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारियों की नियुक्ति के लिए अधिकारी श्रेणी ए (सहायक प्रबंधक) पद की कुल 120 रिक्तियां अधिसूचित कीं। पात्र उम्मीदवार 24 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये आवेदन दे सकते हैं। इसके बाद फरवरी-अप्रैल के बीच इन पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी।
- नयी दिल्ली। जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने बुधवार को कहा कि कानपुर मेट्रो परियोजना के लिए उसने 2,000 टन स्टील की आपूर्ति की।इस परियोजना का उद्घाटन पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। 28 दिसंबर को मोदी ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण किया था और आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी भी की थी।कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम की कानपुर मेट्रो परियोजना के नौ किलोमीटर लंबे हिस्से का हाल में उद्घाटन किया था। जेएसएल ने परियोजना के लिए 2,000 टन स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की।’’ कंपनी ने कहा कि वह दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई मेट्रो परियोजनाओं के अलावा सिडनी और क्विंसलैंड मेट्रो परियोजनाओं के लिए भी स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति कर चुकी है।
- मुंबई। देश को 2025 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिये आर्थिक वृद्धि दर को बढ़ाकर आठ प्रतिशत से अधिक करने की जरूरत है। भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार ने यह बात कही। उन्होंने उद्योग मंडल आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा, ‘‘अगर भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना है, तो निश्चित रूप से हम 5-6 प्रतिशत वृद्धि से खुश नहीं हो सकते। हमें आठ प्रतिशत से अधिक वृद्धि की जरूरत है।'' कुमार ने कहा कि आठ प्रतिशत और उससे अधिक की वृद्धि के लिये अर्थव्यवस्था में पैमाने पर निवेश की जरूरत है। साथ ही कर की कम दर की आवश्यकता है ताकि लोगों के साथ कंपनियों के हाथ में पैसा बचे। इसके अलावा निचले स्तर पर कारोबार सुगमता बढ़ाने तथा जमीन उपलब्धता आसान करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें विनिर्माण, कृषि और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत है। हम सभी पूंजी के लिये पूरी तरह से सरकार पर निर्भर नहीं हो सकते।'' कुमार ने कहा कि सरकार ने कंपनी कर की दरों को युक्तिसंगत बनाया है और इस बारे में किसी को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सुधारों के बावजूद जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद)- निवेश अनुपात नहीं सुधरा है। कुमाार ने कहा कि केंद्र सरकार के स्तर पर कड़े निर्णय और ठोस सुधारों को आगे बढ़ाने की इच्छा है लेकिन जब इसके क्रियान्वयन की बात आती है, नौकरशाही की वजह से मसले उत्पन्न होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि कारोबार सुगमता के मामले में देश की रैंकिंग सुधरी है लेकिन जिला स्तर पर नई इकाई लगाने को लेकर मंजूरी हासिल करने में अब भी समस्या है।
- मुंबई, चार जनवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने दीपक कुमार और अजय कुमार चौधरी को कार्यकारी निदेशक (ईडी) के रूप में पदोन्नत किया है। केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अभी तक कुमार रिजर्व बैंक के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की अगुवाई कर रहे थे। वहीं चौधरी निरीक्षण विभाग में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी के पद पर थे। कार्यकारी निदेशक के रूप में कुमार विदेशी विनिमय विभाग, संचार विभाग और केंद्रीय बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी जमा गारंटी निगम का कामकाज देखेंगे। वहीं चौधरी वित्तीय प्रौद्योगिकी विभाग, जोखिम निगरानी और निरीक्षण विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
- नयी दिल्ली। यस बैंक का शुद्ध ऋण या अग्रिम 31 दिसंबर, 2021 तक लगभग चार प्रतिशत बढ़कर 1,76,422 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह शुद्ध अग्रिम का शुरुआती आंकड़ा है। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर, 2020 तक उसका शुद्ध ऋण 1,69,721 करोड़ रुपये था। बैंक द्वारा जारी अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान सकल खुदरा ऋण वितरण 9,233 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे एक साल पहले की इसी तिमाही में 7,470 करोड़ रुपये था। यस बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि दिसंबर, 2021 के अंत में बैंक की जमा सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 1,84,289 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 146,233 करोड़ रुपये थी। वही बैंक का ऋण से जमा अनुपात 31 दिसंबर, 2021 तक 95.7 प्रतिशत पर आ गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 116.1 प्रतिशत था।
- मुंबई। जापान की वाहन विनिर्माता टोयोटा की लग्जरी कार इकाई लेक्सस ने नवीन सोनी को लेक्सस इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति एक जनवरी से प्रभावी हो गई है। सोनी ने अध्यक्ष के रूप में पी बी वेणुगोपाल का स्थान लिया है, जो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) भारत में एक नई नेतृत्वकारी भूमिका निभाएंगे। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि माजाकासु योशिमुरा लेक्सस इंडिया के चेयरमैन बने रहेंगे।सोनी इससे पहले टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स से जुड़े हुए थे। वह ऐसे समय पर यह पद संभाल रहे है, जब कंपनी घरेलू बाजार में अपने कारोबार का विस्तार करना चाह रही है। सोनी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘भारत में लेक्सस ब्रांड को मौजूदा स्तर तक बढ़ाने के लिए मैं अपने से पहले के अधिकारियों का शुक्रिया अदा करता हूं। मुझे टीम में शामिल होने और ब्रांड को आगे ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है जिसको लेकर मैं काफी खुश हूं।
- नयी दिल्ली। वाहन विनिर्माता कंपनी किआ 14 जनवरी से अपनी आगामी कार कैरेंस की बुकिंग शुरू करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। किआ ने एक बयान में कहा कि कैरेंस पांच अलग-अलग मॉडलों में पेश की जायेगी। इसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी और लक्जरी प्लस शामिल हैं। इन मॉडलों में छह और सात सीटों के साथ अलग-अलग प्रकार के पावरट्रेन इंजन का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी के अनुसार किआ कैरेंस के सभी मॉडल सुरक्षा पैकेज के साथ आएंगे। ग्राहकों के पास 1,500 सीसी पेट्रोल, 1,400 सीसी पेट्रोल और 1,500 सीसी डीजल इंजन वाले मॉडल खरीदने का विकल्प होगा।