- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। खाद्य तेल, फल, अंडा जैसे खाद्य पदार्थ के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति मई में बढ़कर छह महीने के उच्चतम स्तर 6.3 प्रतिशत पहुंच गयी। महंगाई की यह दर भारतीय रिजर्व बैंक के लिए सहज स्तर से ऊंची है। ऐसे में निकट भविष्य में नीतिगत दर में कटौती मुश्किल है । आरबीआई मौद्रिक नीति तय करते समय मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर गौर करता है। सरकार ने आरबीआई को खुदरा मुद्रास्फीति 2 प्रतिशत घट-बढ़ के साथ 4 प्रतिशत खने की जिम्मेदारी दी हुई है। थोक कीमत सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति भी मई में बढ़कर 12.94 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इसका कारण कच्चा तेल, विनिर्मित वस्तुओं के दाम में तेजी और पिछले साल कोविड-19 ‘लॉकडाउन' के कारण तुलनात्मक आधार का कमजोर होना है। सोमवार को जारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़े के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में 4.23 प्रतिशत थी जो मई में बढ़कर छह महीने के उच्च स्तर 6.3 प्रतिशत पर पहुंच गयी। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर मई में 5.01 प्रतिशत रही। यह पिछले महीने के 1.96 प्रतिशत से कहीं अधिक है। इससे पहले, नवंबर 2020 में खुदरा मुद्रास्फीति की उच्चतम दर 6.93 प्रतिशत रही थी।मई 2020 में थोक मुद्रास्फीति शून्य से नीचे 3.7 प्रतिशत थी। जबकि अप्रैल 2021 में यह दहाई अंक 10.49 प्रतिशत पहुंच गयी। यह लगातार पांचवां महीना है जब थोक महंगाई दर बढ़ी है। आंकड़े के अनुसार खुदरा महंगाई दर में तेल और वसा खंड में सर्वाधिक तेजी से मूल्य वृद्धि हुई और सालाना आधार पर यह बढ़कर 30.84 प्रतिशत पहुंच गयी। मांस और मछली, अंडा, फल तथा दलहन एवं उसके उत्पादों के मूल्य में वार्षिक आधार पर क्रमश: 9.03 प्रतिशत, 15.16 प्रतिशत, 11.89 प्रतिशत और 9.39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ईंधन और बिजली की श्रेणी में महंगाई दर बढ़कर 11.58 प्रतिशत पहुंच गयी है।वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार वैश्विक स्तर पर जिंसों के दाम में तेजी के साथ ईंधन और बिजली खंड में थोक महंगाई दर बढ़कर मई में 37.61 प्रतिशत पहुंच गयी जो अप्रैल में 20.94 प्रतिशत थी। विनिर्मित उत्पादों के मामले में थोक मुद्रास्फीति मई में 10.8 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने 9.01 प्रतिशत थी। हालांकि खाद्य वस्तुओं के मामले में थोक मुद्रास्फीति मई में मामूली घटकर 4.31 प्रतिशत रही। जबकि प्याज के दाम में तेजी रही। प्याज के दाम में वृद्धि मई में 23.24 प्रतिशत रही जबकि अप्रैल में इसमें 19.72 प्रतिशत की कमी आयी थी। खुदरा मुद्रास्फीति के बारे में इक्रा लि. की प्रधान अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि महंगाई दर छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है। अप्रैल के मुकाबले इसमें 2.07 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने वित्त वर्ष 2021-22 के लिये औसत खुदरा महंगाई दर के अनुमान को बढ़ाकर कम-से-कम 5.4 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि हमारा मानना है कि आर्थिक वृद्धि के मोर्चे पर अनिश्चितताओं को देखते हुए अगर महंगाई दर 5.5 से 6 प्रतिशत के बीच भी रहती है तो मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) सहनशीलता दिखाएगी। नायर ने कहा, ‘‘इसीलिए, हम रेपो दर के मामले में यथास्थिति और उदार रुख जारी रहने की उम्मीद कर रहे हैं।'' खाद्य तेल की कीमतों के बारे में खाद्य तेल निर्माताओं और व्यापारियों का शीर्ष संगठन, सेंट्रल ऑर्गनाइजेशन फॉर ऑयल इंडस्ट्री एंड ट्रेड (सीओओआईटी) के अध्यक्ष सुरेश नागपाल ने कहा कि वैश्विक कीमतों में वृद्धि के कारण मई में खाद्य तेल की कीमतें अधिक रही। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि इस महीने से थोक बाजार में खाद्य तेल के दाम में नरमी आने लगी है। खुदरा बाजार में इसका जल्द दिखेगा। जून आर जुलाई की मुद्रास्फीति के आंकड़े में इसका असर दिखना चाहिए।'' डीबीएस सिंगापुर की अर्थशास्त्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधिका राव ने कहा कि कुछ खाद्य पदार्थों में मुद्रास्फीति दबाव स्पष्ट है। खुदरा ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि के साथ मुख्य मुद्रास्फीति (कोर इनफ्लेशन) भी बढ़कर 6.6 प्रतिशत हो गयी है। थोक महंगाई दर के बारे में उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि ईंधन की ऊंची लागत से उद्योग के लिये कच्चे माल की लागत बढ़ रही है। इससे घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में उद्योग की प्रतिस्पर्धी क्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस मौके पर हम, सरकार से पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी (माल एवं सेवा कर) के दायरे में लाने का आग्रह करते हैं ताकि कीमतें युक्तिसंगत हो और बढ़ती महंगाई दर को काबू में लाया जा सके।
- नई दिल्ली। मारुति सुजुकी की कम बजट वाली कार मारुति सुजुकी ऑल्टो काफी पसंद की जाती है। यह कंपनी की सबसे पसंदीदा और सफल कारों में से एक रही है। अब कंपनी नई ऑल्टो पेश करने की तैयारी में है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा जा चुका है। जिसके बाद से ही इस कार के लॉन्च के कयास लगाए जा रहे थे। खबर है कि कंपनी इस कार को साल 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च करना चाहती थी।अब तक की खबर के अनुसार कंपनी अब अगले साल 2022 के बीच में इस कार को लॉन्च कर सकती है। यानी नया मॉडल आपको अगले साल जुलाई अगस्त के बीच लॉन्च किया जा सकता है। मारुति सुजुकी ऑल्टो की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी इसका नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल भारत में लॉन्च करने वाली है।नई ऑल्टो कई बदलाव के साथ बाजार में आएगी। कुछ मीडिया रिपोट्र्स में बताया गया है कि नया मॉडल हार्टटेक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसका इस्तेमाल वैगन आर और एस-प्रेसो में किया जाता है। कार 660 सीसी नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 49 वीपीएच पावर जेनेरेट करता है। हालांकि अभी कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस मॉडल की कीमत क्या होगी। अभी मारुति सुजुकी ऑल्टो की कीमत का खुलासा नहीं किया गया।
- मुंबई। सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इन बहुमूल्य धातुओं की केवल हाजिर बाजार कीमत में ही दर्ज नहीं की गई बल्कि वायदा बाजार में भी सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई।दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 464 रुपये की गिरावट के साथ 47 रुपए 705 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। घरेलू बाजार में सोने की कीमत में गिरावट बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में गिरावट के चलते रही। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48 रुपए 169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 723 रुपये की गिरावट के साथ 70 रुपए 420 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का बंद भाव 71 रुपए 143 रुपये प्रति किलोग्राम था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,858 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी का भाव 27.70 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बना रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने में गिरावट आई। व्यापारी और निवेशक बुधवार को होने वाले अमेरिकी एफओएमसी के नतीजे से ताजा कारोबारी संकेत मिलने का इंतजार कर रहे हैं।कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 476 रुपये की गिरावट के साथ 48 रुपए 427 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 476 रुपये यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48 रुपए 427 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,087 लॉट के लिए कारोबार हुआ।कमजोर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावटकमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 713 रुपये की गिरावट के साथ 71 रुपए 514 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 713 रुपये यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71 रुपए 514 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11 रुपए 130 लॉट के लिए सौदे किए गए।
- नई दिल्ली। .अडाणी समूह की कंपनियों में हिस्सेदारी रखने वाले कुछ एफपीआई खातों को राष्ट्रीय प्रतिभूति डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) द्वारा जब्त करने की खबर के बाद इन कंपनियों के शेयरों में सोमवार को सुबह के कारोबार में 25 फीसदी तक की भारी गिरावट देखी गई।इस दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज बीएसई पर 24.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1,201.10 रुपये पर, अडाणी पोट्र्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 18.75 फीसदी की गिरावट के साथ 681.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा अडाणी ग्रीन एनर्जी पांच प्रतिशत गिरकर 1,165.35 रुपये पर, अडाणी टोटल गैस पांच प्रतिशत गिरकर 1,544.55 रुपये पर, अडाणी ट्रांसमिशन पांच प्रतिशत गिरकर 1,517.25 रुपये पर और अडाणी पावर 4.99 प्रतिशत गिरकर 140.90 रुपये पर आ गए। इन सभी शेयरों ने अपनी निचली सर्किट सीमा को पार कर लिया।मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक एनएसडीएल ने तीन विदेशी फंडों के खातों को जब्त कर दिया है, जिसके पास अडाणी समूह की चार कंपनियों में हिस्सेदारी है। रिपोर्ट में कहा गया कि इन खातों को 31 मई या उससे पहले जब्त कर दिया गया था।
- कोलकाता। कोविड-19 महामारी के साथ लॉकडाउन हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में आयी मंदी के बीच आईटीसी होटल्स घरेलू पर्यटन उद्योग की संभावनाओं को लेकर आशान्वित है तथा उसकी अपने वेलकमहोटल ब्रांड के तहत होटलों की संख्या बढ़ाने की योजना है। आईटीसी समूह की 45,000 करोड़ रुपए की हॉस्पिटैलिटी कंपनी ने कहा कि इस समय वेलकमहोटल ब्रांड के तहत देश भर में 19 होटल हैं और उसकी योजना एक साल के अंदर इसे 25 करने की है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, "आईटीसी वेलकमहोटल अगले 12 महीने में 25 होटलों वाला ब्रांड होगा।" पिछले छह महीने में ब्रांड के तहत दो होटल खोले गए हैं। 10 जून को वेलकमहोटल तवलीन चैल का उद्घाटन किया गया जबकि करीब छह महीने पहले वेलकमहोटल शिमला खोला गया था। मार्च 2021 तिमाही में वेलकमहोटल अहमदाबाद और वेलकमहोटल पोर्ट ब्लेयर को नए तरीके से फिर पेश्स किया गया। आईटीसी के कार्यकारी निदेशक नकुल आनंद ने कहा, "आतिथ्य सत्कार के विशिष्ट अनुभव पेश करने वाले समान सोच वाले भागीदारों के साथ सहयोग से देश में आईटीसी होटल की पहुंच मजबूत करने में मदद मिली है।
- फालमाउथ। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जीएवा ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के कार्यक्रमों को समर्थन देना दुनिया के सबसे अमीर देशों की नैतिक जिम्मेदारी है। साथ ही जोर दिया कि अतिरिक्त टीके दान करना इस ओर पहला कदम होना चाहिए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जी-7 नेता गरीब देशों को कोविड-19 टीके की कम से कम एक अरब खुराकें देने पर सहमत होंगे। जॉनसन के इस बयान के बाद क्रिस्टलीना जॉर्जीएवा ने एक ऑनलाइन प्रेसवार्ता के दौरान यह टिप्पणी की। मानवीय समूहों ने टीके दान देने की पेशकश का स्वागत किया है। हालांकि, ऐसे विकासशील देशों में टीका उत्पादन एवं उपकरण सहायता के लिए धन मुहैया कराने का आह्वान किया गया है, जहां वायरस का प्रकोप अभी भी बरकरार है। जॉर्जीएवा ने कहा कि दान देना एक अच्छा कदम है लेकिन टीका लाभार्थियों तक पहुंचने के दौरान आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए काफी कुछ किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, '' यह नैतिक जिम्मेदारी होने के साथ ही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बेहद आवश्यक भी है क्योंकि हम दुनिया को दो अलग-अलग रास्तों पर जाने नहीं दे सकते।'' आईएमएफ प्रमुख ने कहा कि एक तरफ जहां जी-7 राष्ट्रों की लगभग आधी आबादी टीके की पहली खुराक ले चुकी है, वहीं, वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा करीब 13 फीसदी है जबकि अफ्रीका में यह केवल 2.2 फीसदी है। उन्होंने कहा कि लड़ाई अभी तक जीती नहीं गई है।
- नयी दिल्ली।चेक कार कंपनी स्कोडा ऑटो को भरोसा है कि वह अगले साल के मध्य तक भारतीय बाजार में अपने सबसे ऊंचे बिक्री के आंकड़े पर पहुंच जाएगी, जो उसने करीब एक दशक पहले हासिल किया था। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद कंपनी ने नए उत्पादों की पेशकश को जारी रखा है। स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2012 में 34,265 वाहनों की बिक्री का अपना सबसे ऊंचा आंकड़ा हासिल किया था। कंपनी का इरादा अगले साल कम से कम 60,000 इकाइयों की बिक्री का है। इनमें फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया 2.0 परियोजना के तहत बिक्री भी शामिल है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जाक होलिस ने कहा, ‘‘ऐतिहासिक रूप से हमने भारत में सबसे अधिक 35,000 कारें बेची हैं। अगले साल हम इस आंकड़े को पार कर जाएंगे। संभवत: अगले साल के मध्य तक। हमारी योजना 60,000 कारों की बिक्री की है। ऐसे में हम निश्चित रूप से बड़ी वद्धि की राह पर हैं। हमारी दीर्घावधि में भारत में सालाना एक लाख कारें बेचने की योजना है।'' उन्होंने कहा कि 2021 में हमारा लक्ष्य पिछले साल की तुलना में कारों की बिक्री तीन गुना करने का है। होलिस ने कहा, ‘‘पिछले साल हम सिर्फ 11,000 कारें बेच पाएं। महामारी की वजह से ऐसा हुआ। लेकिन 2021 में हम नए उत्पादों की पेशकश के बूते इसकी तुलना में तीन गुना बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। उसके बाद अगले साल हम इस बिक्री को दोगुना करेंगे।
- नई दिल्ली। मध्यम आकार की मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड को उम्मीद है कि नए उत्पादों की पेशकश के मामले में चालू वित्त वर्ष उसके लिए सबसे अच्छा रहेगा। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए कई नए मॉडल पेश किए जाएंगे।आयशर मोटर्स की इकाई ने कहा कि उसके कई उत्पाद पाइपलाइन में हैं, जिन्हें आगामी दिनों में बाजार में उतारा जा सकता है।रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद के दसारि ने विश्लेषक कॉल में कहा, ''वास्तव में इस साल संभवत: रॉयल एनफील्ड द्वारा सबसे अधिक नए उत्पाद पेश किए जाएंगे। हम इसको लेकर काफी रोमांचित हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोविड-19 की अड़चनों के चलते कंपनी प्रत्येक तिमाही में एक नया मॉडल पेश करना जारी रखेगी। दसारि ने कहा, अभी महामारी की वजह से कुछ विलंब हो रहा है। लेकिन जल्द कुछ बड़े मॉडल आ रहे हैं। हम इसको लेकर रॉयल एनफील्ड कई नए मॉडल उतारने की तैयारी मेंनई दिल्ली। मध्यम आकार की मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड को उम्मीद है कि नए उत्पादों की पेशकश के मामले में चालू वित्त वर्ष उसके लिए सबसे अच्छा रहेगा। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए कई नए मॉडल पेश किए जाएंगे।आयशर मोटर्स की इकाई ने कहा कि उसके कई उत्पाद पाइपलाइन में हैं, जिन्हें आगामी दिनों में बाजार में उतारा जा सकता है।रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद के दसारि ने विश्लेषक कॉल में कहा, ''वास्तव में इस साल संभवत: रॉयल एनफील्ड द्वारा सबसे अधिक नए उत्पाद पेश किए जाएंगे। हम इसको लेकर काफी रोमांचित हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोविड-19 की अड़चनों के चलते कंपनी प्रत्येक तिमाही में एक नया मॉडल पेश करना जारी रखेगी। दसारि ने कहा, अभी महामारी की वजह से कुछ विलंब हो रहा है। लेकिन जल्द कुछ बड़े मॉडल आ रहे हैं। हम इसको लेकर काफी रोमांचित हैं। हमने इसके लिए मार्केटिंग करनी होगी और बाजार तैयारियों को पूरा करना होगा। आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कहा कि रॉयल एनफील्ड नए मॉडलों के विकास में काफी सावधानी बरत रही है, जिससे वह वैश्विक प्रतिस्पर्धा का मुकाबला कर सके।काफी रोमांचित हैं। हमने इसके लिए मार्केटिंग करनी होगी और बाजार तैयारियों को पूरा करना होगा। आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कहा कि रॉयल एनफील्ड नए मॉडलों के विकास में काफी सावधानी बरत रही है, जिससे वह वैश्विक प्रतिस्पर्धा का मुकाबला कर सके।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 44वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के जीएसटी दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कोविड-19 की वैक्सीन पर 5 फीसदी जीएसटी दर को जारी रखने का फैसला किया गया है।वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि म्यूकर माइकोसिस की दवाओं पर टैक्स में कटौती का फैसला किया गया है, लेकिन कोरोना से जुड़ी दवाओं और एंबुलेंस समेत अन्य उपकरणों पर भी टैक्स की दरों में कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले टॉसिलीजुमैब और एम्फोथ्रेसिन-बी दवाओं पर जीएसटी नहीं लेने फैसला काउंसिल ने लिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में यह कटौती सितम्बर तक लागू रहेगी।वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में रोगियों के आने-जाने में इस्तेमाल होने वाले एंबुलेंस पर टैक्स की दरों में कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने एंबुलेंस पर जीएसटी की दर को घटाकर 12 फीसदी कर दिया है, जो पहले 28 फीसदी था। केंद्र सरकार 75 फीसदी वैक्सीन खरीदेगी और इस पर जीएसटी का भुगतान करेगी, लेकिन जीएसटी से होने वाली 70 फीसदी इनकम राज्यों के साथ साझा की जाएगी।जीएसटी काउंसिल ने इन सामानों पर भी घटाया टैक्स-ऑक्सीमीटर पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया।-वेंटिलेटर पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी हुआ।-रेमडेसिविर इंजेक्शन पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया।-मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी।-बीपीएपी मशीन पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया।-पल्स ऑक्सीमीटर पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी।गौरतलब हो कि जीएसटी काउंसिल ने पीपीई किट, मास्क और वैक्सीन सहित कोविड-19 संबंधी जरूरी सामानों पर टैक्स छूट देने के लिए मंत्रियों का एक समूह (जीएमओ) गठित किया था। जीओएम ने जीएसटी काउंसिल को अपनी रिपोर्ट 7 जून को सौंप दी थी।
- नयी दिल्ली । कच्चे तेल के वैश्विक बाजार में तेजी के बीच सरकारी पेट्रालियम विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के भाव में प्रति लीटर 27 पैसे और डीजल में 23 पैसे की वृद्धि की। गत चार मई के बाद पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में 23 बार वृद्धि की गयी है जिससे राजस्थान में डीजल 100 रुपये/लीटर और कर्नाटक में पेट्रोल का भाव भी 100 रुपये/लीटर पर पहुंच गया है। कर्नाटक ऐसा सातवां राज्य हो गया है जहां पेट्रोल का भाव 100 रुपये को छू गया है या उससे ऊपर पहुंच गया है। विभिन्न राज्यों में वैट और स्थानीय करों की विभिन्नता के कारण पेट्रोलियम उत्पादों के स्थानीय भाव अलग-अलग होते हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.12 रुपये/लीटर और डीजल का भाव 86.98 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध प्रदेश, तेलंगाना और केंद्र शासित लद्दाख में पेट्रोल के खुदरा भाव पहले ही 100 रुपये या उससे से ऊपर पहुंच गए थे। इस सूची में शनिवार को कर्नाटक भी जुड़ गया। कर्नाटक में बीदर, बेल्लारी, कप्पल, दावणगिरि, शिमोगा और चिकमंगलूर में पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर की दर से बिक रहा है। बेंगलुरु में पेट्रोल का भाव 99.39 और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल देश में सबसे ऊंची दर पर बिक रहा है। वहां पेट्रोल का भाव 107.22 और डीजल 100.05 के भाव मिल रहा है। वहां प्रीमियम पेट्रोल की दर 110.50 और प्रीमियम डीजल की दर 103.72 रुपये प्रति लीटर है। राजस्थान में वैट की दर सबसे ऊंची है।मुंबई में पेट्रोल और डीजल के भाव 102.30 रुपये और 94.39 रुपये प्रति लीटर है।चार मई के बाद 23 बार की बढ़ोतरी में पेट्रोल 5.72 रुपये और डीजल 6.25 रुपये महंगा हो चुका है। वैश्विक बाजार में पिछली कुछ सप्ताह से कच्चे तेल का भाव फिर चढ़ने लगा है। बाजार को उम्मीद है कि कोविड-19 का टीकाकरण तेज होने से आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और मांग बढ़ेगी।
-
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में पुनः मिले इस स्थान से देश गौरवान्वित
ओपीजेजीयू देश की सर्वोच्च रैंकिंग वाला निजी “इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस”
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में विश्व के 1673 शैक्षिक संस्थानों को स्थान, जिनमें 35 भारतीय
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में चयनित शीर्ष 1000 संस्थानों में समाज विज्ञान, कला एवं मानविकी संकाय के लिहाज से ओपीजेजीयू को सर्वोच्च भारतीय विश्वविद्यालय का दर्जा
1:8 अनुपात के साथ संकाय-शिक्षार्थी अनुपात में ओपीजेजीयू विश्व के शीर्ष 260 विश्वविद्यालयों में शामिल
रायपुर। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में ओपी जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (ओपीजेजीयू) को एक बार फिर निजी क्षेत्र की नंबर-1 यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है। श्रीमती शालू जिन्दल के नेतृत्व वाले जेएसपीएल फाउंडेशन की पहल पर हरियाणा के सोनीपत में संचालित ओपीजेजीयू को मिले इस स्थान से पूरा देश गौरवान्वित है। जेएसपीएल फाउंडेशन जाने-माने उद्योगपति श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के सीएसआर दायित्वों का निर्वहन करता है। ओपीजेजीयू के संस्थापक कुलाधिपति श्री नवीन जिन्दल ने इस उपलब्धि पर कहा, “यह हमारे लिए गर्व का पल है कि ओपीजेजीयू भारत और विश्व में अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ओपीजेजीयू को विश्व के शीर्ष 750 विश्वविद्यालयों में स्थान मिला है। इतना ही नहीं समाज विज्ञान, कला और मानविकी संकाय के लिहाज से ओपीजेजीयू को श्रेष्ठतम भारतीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ है।
विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित और चिकित्सा विज्ञान के अध्ययन बगैर जीवन उपयोगी अलग संकायों के माध्यम से विश्व शिक्षा जगत में मील का पत्थर स्थापित कर मात्र 12 वर्ष पहले स्थापित ओपी जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने अपनी वरियता बरकरार रखते हुए उन रूढ़ियों को तोड़ दिया है जो वास्तव में एक वैश्विक विश्वविद्यालय बनने के लिए आवश्यक है। पिछले साल जहां 21 भारतीय विश्वविद्यालयों ने शीर्ष 1000 में जगह बनाई थी, वहीं इस साल यह संख्या 22 हो गई है।
यह उपलब्धि ओपीजेजीयू के संकायों में अंतरराष्ट्रीय विविधतापूर्वक सोच, विश्व स्तर के शिक्षाविदों और नियोक्ताओं में इसकी बढ़ती साख और एक मजबूत संकाय-छात्र अनुपात बनाए रखने की प्रतिबद्धता के कारण हासिल हो पाई है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 के अनुसार, जेजीयू को संकाय-छात्र अनुपात में दुनिया के शीर्ष 260 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है, जो वर्तमान में अभूतपूर्व 1:8 है।
इसके अलावा भारत सरकार द्वारा चुने गए 20 इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस में से सिर्फ 11 को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 के शीर्ष 1000 रैंकिंग में जगह मिली, जिनमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, 4 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली विश्वविद्यालय, अन्ना विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, मणिपाल एकैडमी ऑफ हायर एड्युकेशन, जादवपुर यूनिवर्सिटी और ओपी जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इस साल भी ओपीजेजीयू पिछले साल की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुकाबले सबसे कम उम्र के संस्थानों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस साबित हुआ है।
ओपीजेजीयू के संस्थापक कुलाधिपति श्री नवीन जिन्दल ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि लगातार तीन वर्षों से विश्व स्तर पर ओपीजेजीयू को मिल रही यह मान्यता वास्तव में एक निर्णायक पल है। यह हमारे लिए यह गर्व की बात है कि ओपीजेजीयू भारत और विश्व में अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना मेरे पिता श्री ओपी जिन्दल जी की स्मृति में शैक्षिक उत्कृष्टता का केंद्र बनाने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नायक तैयार करने के उद्देश्य से की गई थी। मुझे खुशी है कि यह विश्वविद्यालय निरंतर कड़ी मेहनत कर उन सपनों को साकार कर रहा है। मैं कुलपति, संकाय और कर्मचारियों को बधाई देता हूं, जो विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा, "ओपीजेजीयू 'इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस' के रूप में आने वाले वर्षों में भारत में अधिक विकसित उच्च शिक्षा परिदृश्य की उम्मीद की किरण है।”
ओपी जिन्दल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति प्रो. (डॉ.) सी. राज कुमार ने कहा कि ओपीजेजीयू को विश्व के एक अग्रणी विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त होना विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय बनने की उसकी आकांक्षा का प्रमाण है। हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अपनी शिक्षण प्रणाली, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और शैक्षिक गुणवत्ता को और मजबूत करें। हमारा विश्वविद्यालय आज वैश्विक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक पुनरुत्थान और उभरते भारत के विचारों का नेतृत्व कर रहा है। हमें गर्व है कि हमारा संस्थान सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क, जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ हाउस्टन, मिड्लसेक्स यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर, तोक्यो मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ हाइफा और यूनिवर्सिटी ऑफ ड्यूसेलडोर्फ की श्रेणी में आ गया है। - -सीएमओ तिराहे से उर्दना चौक तक कंक्रीट की सड़क जे.एस.पी.एल. फाउंडेशन बनाएगा-विधायक, महापौैर, कलेक्टर और जेएसपीएल के सीओओ छग की उपस्थिति में हुआ भूमिपूजनरायगढ़/रायपुर। रायगढ़ में सीएमओ तिराहे से उर्दना चौक के बीच की सड़क के दिन अब बदलने वाले हैं। इस बदहाल रास्ते को बनाने का जिम्मा जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड की सीएसआर इकाई जेएसपीएल फाउंडेशन ने उठाया है। ढाई करोड़ रूपये से अधिक की लागत से लगभग 1 किलोमीटर की इस सड़क पर 7 मीटर चौड़ा कंक्रीट का निर्माण किया जाएगा।गुरूवार को इस काम का भूमिपूजन विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू, कलेक्टर भीम सिंह एवं जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी की उपस्थिति में किया गया। सभी अतिथियों ने प्रस्तावित सड़क निर्माण के साथ ही जेएसपीएल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए जेएसपीएल एवं कंपनी के चेयरमैन नवीन जिंदल का आभार जताया।जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड ने रायगढ़ को एक और बड़ी सौगात दी है। सीएमओ तिराहे से उर्दना चौक के बीच की सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई थी। सड़क की खराब हालत के कारण यहां हमेशा हादसों का खतरा बना रहता था। खासकर बारिश के मौसम में यहां से गुजरना बेहद मुश्किल था। जिला प्रशासन ने इस सड़क के निर्माण का जिम्मा जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड को दिया। कंपनी की सीएसआर इकाई जेएसपीएल फाउंडेशन ने सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी लेेते ही तत्परता से काम शुरू कर दिया हैै। इस रास्ते से गुजरने वाले भारी वाहनों की संख्या को देेखते हुए यहां कंक्रीट से बनी मजबूत सड़क बनाई जाएगी। 7 मीटर चौड़ी और 1 किलोमीटर लंबी इस सड़क की अनुमानित लागत लगभग ढाई करोड़ रूपये से अधिक है। सड़क का काम अगस्त 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गुरूवार को सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल का आभार जताते हुए कहा कि श्री जिंदल ने रायगढ़ के विकास से जुड़े किसी भी काम में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी। श्री नायक ने कहा कि यह सड़क कई मामलों में बेहद महत्वपूर्ण है। इसके बनने से शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और भारी वाहन शहर के बाहर से ही निकल सकेंगे। इससे प्रदूषण में भी कमी आएगी। इस वजह से उन्होंने जेएसपीएल प्रबंधन से सड़क निर्माण के लिए चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि जेएसपीएल द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से किया जा रहा है। कोरोना महामारी के कठिन समय में कंपनी ने रायगढ़ जिले के साथ ही पूरे प्रदेश और देश में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई है, इसकी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।महापौर जानकी काटजू ने कहा कि नगर निगम को जेएसपीएल द्वारा रायगढ़ के विकास के लिए निरंतर पूरा सहयोग मिलता है। कंपनी ने शहर में अनगिनत काम किए हैं, जिसका सीधा फायदा यहां की जनता को मिल रहा है। बारिश से पहले शहर की सफाई में भी जेएसपीएल की मदद मिल रही है, जिससे उम्मीद है कि इस वर्ष जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। कोरोना महामारी के दौरान जेएसपीएल से मिली मदद की भी उन्होंने सराहना की।कलेक्टर भीम सिंह ने सड़क के भूमिपूजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस सड़क के सुधरने का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। सड़क की खराब हालत के कारण यहां धूल भी काफी उड़ रही थी, जो पर्यावरण की दृष्टि से भी उचित नहीं थी। इस निर्माण के पूरा होने से लोगेां को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि शहर के साथ पूरे जिले में बेहतर सड़कों के निर्माण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री ने कई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए भी प्रशासन का पूरा जोर है। अभी कलेक्टोरेट के सामने एक डिस्प्ले भी लगाया जा रहा है, जिससे प्रदूषण के स्तर की जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने जेएसपीएल का आभार जताते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में जेएसपीएल फाउंडेशन निरंतर अपनी सहभागिता निभा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया। इसके लिए उन्होंने कंपनी के चेयरमैन नवीन जिंदल और पूरी टीम का आभार जताया।जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि जेएसपीएल की सोच हमेशा सर्वांगीण विकास की रही हैै। अपनी सीएसआर इकाई जेएसपीएल फाउंडेशन के माध्यम से कंपनी क्षेत्र के उत्तरोत्तर विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से अपना योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि जब जिला प्रशासन के माध्यम से इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव कंपनी के पास आया, तो उन्होंने इस संबंध में चेयरमैैन श्री नवीन जिंदल से चर्चा की। श्री जिंदल ने तत्काल इस प्रस्ताव पर स्वीकृति देते हुए निर्देश दिया कि जितनी जल्दी हो सके, निर्माण शुरू किया जाए और सड़क ऐसी बने कि गुजरने वालों को गर्व हो। प्रशासन ने बिटूमिन की सड़क का प्रस्ताव दिया था और श्री जिंदल ने इसे कई गुना अधिक लागत और मजबूती वाली आरसीसी सड़क बनाने का निर्णय लिया, ताकि सड़क लंबे समय तक टिके। श्री सरावगी ने विश्वास जताया कि तीन महीनों के अंदर सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने जेेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा पूरे क्षेत्र में, विशेषकर आसपास के गांवों में किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के साथ ही फाउंडेशन की टीम अपने संचालन क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री सहित दूसरे जरूरी संसाधन पहुंचाने में जुटी हुई है। आभार प्रदर्शन जेएसपीएल के वाइस प्रेसिडेंट संजीव चौहान ने किया। इस दौरान नगर निगम के पूर्व सभापति सलीम नियारिया, कांग्रेस नेता राजेश भारद्वाज, भगवानपुर पार्षद नारायण पटेल, उर्दना पार्षद-अशोक भगत, जेएसपीएल के ई.वी.पी.- ईपीएस सुबोध कुमार सिंह, ए.वी.पी.-सिविल अजय अग्रवाल, जीएम-एडमिन कर्नल रोहिणी कुमार पाठक (रि.), जीएम- हॉर्टीकल्चर संजीव गर्ग सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
- नई दिल्ली। होंडा की कार पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी हांडा सिविक हैचबैक जल्द पेश करने वाली है। इस कार का फर्स्ट लुक सामने आया है। नई हैचबैक में न्यू ग्रिल, हनीकॉम्ब मेश और पहले से ज्यादा स्लिम हेडलाइट्स दी जाने वाली हैं। इसके अलावा कार में और भी कई बदलाव किए गए हैं।कंपनी नई होंडा सिविक हैचबैक 23 जून 2021 को इंट्रोड्यूस करेगी। कंपनी सबसे पहले अमेरिकन मार्केट में इस कार से पर्दा उठाएगी। वहीं जापान में इस मॉडल को 24 जून 2021 को पेश किया जाएगा। कार का नया मॉडल पहले से ज्यादा बोल्ड डिजाइन के साथ आने वाला है।नई होंडा सिविक हैचबैक का फ्रंट लुक इसके सिडैन वर्जन की तरह ही होगा। कार में सिक्स स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। हैचबैक को 5 डोर के साथ बाजार में उतारा जाएगा इस कार का प्रॉडक्शन पहली युनाइटेड स्टेट्स के ग्रीन्सबर्ग में किया जाएगा। इससे पहले कंपनी यूरोप और जापान में इसका प्रॉडक्शन करती थी। कंपनी इस कार को 2 इंजन ऑप्शन में पेश कर सकती है। इसमें 160 बीपीएच पावर वाले 2.0 लीटर पेट्रोल और 182 बीपीएच पावर वाले 1.5 लीटर टर्बोचाज्र्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।नई हैचबैक में न्यू ग्रिल, हनीकॉम्ब मेश और पहले से ज्यादा स्लिम हेडलाइट्स दी जाने वाली हैं। कार के ए पिलर में बदलाव किया गया है। यह कार अब पहले से कम अग्रेसिव डिजाइन के साथ आती है। नई होंडा सिविक हैच में छोटे डिफ्यूजर और नए टेल लैंप का इस्तेमाल किया गया है। कार का कैबिन होंडा सिविक सिडैन से मिलता जुलता ही होगा। कार में क्लटर फ्री और फंक्शनल डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। कार में 10.2 इंच डिस्प्ले के साथ 9 इंच टचस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
-
मुंबई। .रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 174 अंक के लाभ के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार धारणा को बल मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 52,641.53 अंक के अपने रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 174.29 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,474.76 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.60 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,799.35 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ. रेड्डीज का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। पावरग्रिड, टीसीएस, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे।वहीं, दूसरी ओर एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनवर्स और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट रही। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, स्थानीय बाजारों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा और निफ्टी और सेंसेक्स आज अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि आईटी, धातु के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज में जोरदार लाभ से बाजार को समर्थन मिला। आर्थिक गतिविधियों में सुधार और सरकार की ओर से चालू वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय कार्यक्रम को शुरू करने के संकेत से बाजार की धारणा को बल मिला। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान के निक्की में गिरावट रही। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में लाभ रहा। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.22 प्रतिशत के लाभ से 72.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। - नई दिल्ली। सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 441 रुपये की तेजी के साथ 48 हजार 530 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48 हजार 089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 1,148 रुपये उछलकर 71 हजार 432 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई को छू गई। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70 हजार 284 रुपये प्रति किलोग्राम था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 1,896 डॉलर प्रति औंस था। वहीं चांदी का भाव 28.15 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बना रहा। सोने और चांदी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों का असर इन बहुमूल्य धातुओं की घरेलू बाजार में कीमतों पर भी पड़ता है।मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 56 रुपये की तेजी के साथ 49 हजार 254 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 56 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 49 हजार 254 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11 हजार 559 लॉट के लिए कारोबार हुआ।चांदी वायदा में भी उछालमजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 477 रुपये की तेजी के साथ 72 हजार 476 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 477 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,476 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 12 हजार 658 लॉट के लिए सौदे किए गए।
- नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा है कि केंद्र को आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल पर विदेशी कार्ड के जरिये शुल्क भुगतान को सुगम बनाने को लेकर अनुरोध करने की आवश्यकता है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल आवेदन फाइल करने, प्रथम अपील और शुल्क भुगतान की सुविधा देता है। कमोडोर लोकेश बत्रा (सेवानिवृत्त) के आरटीआई के तहत पूछे गये सवालों के जवाब में भारतीय स्टेट बैंक ने कहा कि एसबीआई पेमेंट गेटवे अंतरराष्ट्रीय बैंकों के विदेशी कार्ड (मास्टर/वीजा कार्ड) के जरिये लेन-देन स्वीकार करता है। बैंक के आठ जून को दिये गये जवाब के अनुसार, ‘‘आइटीआई ऑनलाइन पोर्टल पर विदेशी कार्ड के जरिये भुगतान के लिये भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को एसबीआई से आग्रह करना होगा। विदेशी कार्ड भुगतान विकल्प को सक्षम करने के बाद, विदेशी कार्ड का उपयोग करके भुगतान किया जा सकता है।'' बत्रा इस समय अमेरिका में हैं। उन्होंने विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों (भारतीय पासपोर्ट रखने वाले)/एनआरआई) के लिए आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल की उपयुक्तता/क्षमता के बारे में जानकारी मांगी थी ताकि आरटीआई शुल्क भुगतान की सुविधा के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के भुगतान गेटवे वाले विदेशी बैंकों द्वारा जारी मास्टर/वीजा कार्ड का उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए विदेशी बैंकों के कार्ड का उपयोग करके शुल्क भुगतान कर आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आरटीआई आवेदन दाखिल करने की कोई सुविधा नहीं है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पहले से एसबीआई के पास उपलब्ध यह व्यवस्था जल्द-से-जल्द चालू हो जाए।'' बत्रा ने कहा कि आरटीआई पोर्टल पर विदेशी बैंकों के कार्ड के माध्यम से भुगतान विकल्प की सुविधा नहीं होने से विदेशों में भारतीय नागरिक/एनआरआई सूचना प्राप्त करने के अपने अधिकार का उपयोग कर पाने में असमर्थ हैं। भुगतान गेटवे के साथ आरटीआई आवेदन/प्रथम अपील ऑनलाइन दाखिल करने की सुविधा के लिए आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल 2013 में शुरू किया गया था। आरटीआई शुल्क का भुगतान एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग, मास्टर/वीजा के डेबिट/क्रेडिट कार्ड और रुपे कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
- नई दिल्ली। सीओएआई ने गुरुवार को कहा कि भारती एयरटेल के मुख्य परिचालन अधिकारी अजय पुरी को वर्ष 2021-22 के लिए उद्योग संघ का फिर से चेयरमैन चुन लिया गया है।सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने वर्ष 2021-22 के लिए प्रमुख पदों पर निर्वाचितों की घोषणा करते हुए कहा कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मित्तल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे। बयान में कहा गया है, ''भारती एयरटेल के मुख्य परिचालन अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) अजय पुरी एक बार फिर अध्यक्ष का पद संभालेंगे, जबकि रिलायंस जियो इंफोकॉम के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मित्तल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष होंगे।'' सीओएआई - के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी दूरसंचार कंपनियां शामिल हैं। सीओएआई ने कहा कि पिछला साल भारतीय दूरसंचार उद्योग के लिए सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण रहा है। संगठन ''दूरसंचार उद्योग के भविष्य और आगे के अवसरों को लेकर काफी आशान्वित है, क्योंकि 5-जी और संबद्ध प्रौद्योगिकियां वाणिज्यिक स्तर पर शुरुआत होने के करीब पहुंच रही हैं।
- नयी दिल्ली। परिसोधना टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने ‘हाइब्रिड मल्टीप्लाई' मास्क विकसित किया है जो महीन कणों और बैक्टीरिया को रोकने में सक्षम होगा। यह जानकारी जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने बृहस्पतिवार को दी। डीबीटी ने बताया कि इस मास्क को सांस लेने में आसानी, कान पर बांधने में सहूलियत और उष्ण कंटिबंधीय मौसमी हालात को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। इसे पूरी तरह से हाथ से बुने सूती धागों वाली सामग्री से बनाया गया है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने बताया, ‘‘हाइब्रिड मल्टीप्लाई मास्क विकसित करने के लिए परिसोधना टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की फास्टट्रैक कोविड-19 कोष के तहत आंशिक मदद बीआईआरएसी और आईकेपी नॉलेज पार्क ने दी। यह ‘‘ मेड इन इंडिया' मास्क सूक्ष्म कणों (90 प्रतिशत तक) और बैक्टीरिया (करीब 99 प्रतिशत) से रक्षा करेगा।'' डीबीटी ने बताया कि कणों और जीवाणुओं को अलग रखने के लिए एक विशेष परत लगाई गई है और इस मास्क को धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा। एक मास्क की कीमत करीब 50 से 75 रुपये के बीच होगी और जनता के लिए कंपनी इसे किफायती कीमत पर बना रही है।-file photo
- बेंगलुरु । भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)- बेंगलुरु लगातार तीसरे वर्ष देश के बी-स्कूलों में शीर्ष स्थान पर आया है। क्वैकक्वेरेली सायमंड्स (क्यूएस) विश्व यूनिवर्सिटी की तरफ से बिजनेस और प्रबंधन विषय की जारी रैंकिंग में आईआईएम- बेंगलुरू को यह स्थान मिला है। आईआईएम बेंगलुरु ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंगके लिए वैश्विक स्तर पर संस्थानों को रैकिंग करने के लिए नियोक्ता प्रतिष्ठा, अकादमिक प्रतिष्ठा और अनुसंधान प्रभाव जैसे बिंदुओं पर विचार किया जाता है। उसने कहा, ‘‘बिजनेस और प्रबंधन विषय पर आईआईएम बेंगलूरु द्वारा कराई जाने वाली पढ़ाई को सभी तीन श्रेणियों में उच्च रैंकिंग मिली है। जिसके कारण आईआईएम बेंगलुरु देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल चुना गया है।'' आईआईएमबी के निदेशक प्रोफेसर रिशिकेश टी कृष्णन ने कहा, ‘‘अकादमिक प्रतिष्ठा और एच- इंडेक्स सिटेशन मानदंडों में हमने बेहतर स्कोर हासिल किया। यह विषयों और शोध क्षमता के क्षेत्र में अकादमिक विशिष्टता के हमारे प्रयासों में परिलक्षित होता है।'' आईआईएम बेंगलुरु ने कहा, ‘‘शीर्ष 51- 100 वर्ग में स्थान पाने, बिजनेस और प्रबंधन विषय की पढ़ाई में वैश्विक स्तर पर 76वीं रैंक हासिल करना न केवल एक उपलब्धि है बल्कि इस चुनौतीपूर्ण समय में अच्छी शिक्षा को अनुकूल बनाने, नया करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'' क्यूएस यूनिवर्सिटी ने 51 विषयों में शीर्ष 1000 विश्वविद्यालयों को रैंक देने के लिए दुनिया भर में 80 विभिन्न स्थानों में 5,500 से अधिक विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया है। आईआईएम बेंगलुरु के निदेशक प्राध्यापक ऋषिकेश टी कृष्णन ने कहा, ‘‘हमने अकादमिक प्रतिष्ठा और एच सूचकांक मापदंडो में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। यह रैंकिंग विषय में अकादमिक श्रेष्ठता और क्षेत्र में अनुसंधान क्षमताओं को सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों को दर्शाता है।
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक 12 जून को होगी, जिसमें कोविड संबंधी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती के बारे में फैसला किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परिषद ने 28 मई को पिछली बैठक में पीपीई किट, मास्क और टीके सहित कोविड संबंधी आवश्यक वस्तुओं पर कर राहत देने के लिए मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) का गठन किया गया था। जीओएम ने सात जून को अपनी रिपोर्ट सौंपी। अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक 12 जून को होगी और इस दौरान जीओएम की रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा। माना जा रहा है कि कुछ राज्यों के वित्त मंत्रियों ने कोविड संबंधी आवश्यक वस्तुओं पर दर में कटौती की वकालत की है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को कहा था कि राज्य सरकार मरीजों की सुविधा के लिए कोविड संबंधी आवश्यक वस्तुओं पर करों में कटौती के पक्ष में है। हालांकि, वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों के संबंध में जीएसटी परिषद के निर्णय को स्वीकार करेगी। खन्ना ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार मरीजों की सुविधा के लिए कर दरों में कटौती के पक्ष में है।'' कोविड से राहत दिलाने वाले सामान पर जीएसटी दर से रियायत दिये जाने के मामले में गठित मंत्री समूह ने इस संबंध में सुझाव दिए हैं। चिकित्सा ग्रेड की आक्सीजन, पल्स आक्सीमीटर, हैंड सेनिटाइजर, आक्सीजन उपचार संबंधी उपकरणों जैसे कंसंट्रेटर, वेंटीलेटर, पीपीई किट, एन-95 और सर्जिकल मास्क तथा तापमान मापने वाले उपकरणों पर जीएसटी दर से छूट अथवा रियायत दिये जाने पर मंत्री समूह को सिफारिश देनी थी।
- नयी दिल्ली। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने देश में अपनी एफ-पेस एसयूवी का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपये है। नई एफ-पेस एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आती है।कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह गाड़ी 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 184 केडब्ल्यू की शक्ति प्रदान करती है, जबकि 2-लीटर डीजल इंजन से अधिकतम 150 केडब्ल्यू की शक्ति मिलती है। जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने एक बयान में कहा, ‘‘नई जगुआर एफ-पेस अपनी खूबसूरती और सहूलियत के लिहाज से एक नया मानक स्थापित करती है। अपने बेहतर रूप में यह गाड़ी मौजूदा और नए ग्राहकों को आकर्षित करेगी।'' देश के 24 शहरों में जेएलआर की डीलरशिप हैं।
- नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में कमजोर रुख के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 259 रुपये की गिरावट के साथ 48 हजार 127 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48 हजार 386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।इसी तरह चांदी भी 110 रुपये टूटकर 70 हजार 274 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70 हजार 384 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,880 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 27.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज (कॉमेक्स) में सोने की कीमतों में गिरावट से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 259 रुपये की गिरावट आई।'' मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ''पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में सोने में स्थिर कारोबार के बाद पीली धातु की कीमतों में गिरावट आई है। डॉलर के मजबूत होने से भी सोने में गिरावट दर्ज की गई है।'' उन्होंने कहा कि निवेशक अमेरिकी आंकड़ों के आने और यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बैठक से पहले मुद्रास्फीति के स्तर और आर्थिक वृद्धि को लेकर स्पष्ट संकेत की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
- मुंबई। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को करीब 359 अंक की बढ़त के साथ 52,300 से ऊपर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच वित्तीय, दवा और आईटी शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी लौट आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 358.83 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,300.47 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 52,346.35 और नीचे में 51,957.92 अंक तक गया। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 102.40 अंक यानी 0.65 प्रतिशत मजबूत हाकर 15,737.75 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, डा. रेड्डीज, टेक महिंद्रा, आईटीसी और कोटक बैंक में 7.29 प्रतिशत तक की तेजी आयी। दूसरी तरफ, बजाज ऑटो, मारुति, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, ओएनजीसी और नेस्ले नुकसान में रहे। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 लाभ में रहे।अमेरिका में मई महीने के मुद्रास्फीति आंकड़े आने से पहले एशिया के अन्य बाजारों में तेजी रही। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे टूटकर 73.06 पर बंद हुआ।जुलिएस बेयर के इक्विटी शोध विश्लेषक जेन ए चुआ ने कहा, ''कोविड-19 संक्रमण के मामले में कमी आने के बाद से कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढील दी है। केंद्रीय बैंक उदार रुख बनाये हुए है जबकि सरकार ने मुफ्त टीका और खाद्यान्न उपलब्ध कराने की घोषणा कर एक और वित्तीय पैकेज जारी किया है।'' उन्होंने कहा, ''भारत में 2022 की शुरूआत तक दो तिहाई आबादी के टीकाकरण की उम्मीद है। यह कोविड संकट पर लगाम लगाने के लिये महत्वपूर्ण कदम है। हमारा बाजार को लेकर रुख सकारात्मक है।''
- नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने व्हाट्सऐप चैटबॉट के जरिए कोविड-19 टीके की उपलब्धता की जानकारी और दूसरी ग्राहक सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है। नयी सेवा से लोगों को सेशन रीफ्रेश करने के लिए वन-टाइम पासवर्ड के झंझट के बिना टीके की उपलब्धता की जानकारी हासिल करने में मदद मिलती है।कंपनी के अनुसार, "जियो उपयोगकर्ता अब व्हाट्सऐप के जरिए जियो चैटबॉट पर रीचार्ज, भुगतान कर सकते हैं, सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं एवं शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह कोविड-19 टीके की उपलब्धता की जानकारी भी प्रदान कर रहा है।" यह सेवा 7000770007 नंबर पर केवल "हाई" टाइप कर हासिल की जा सकती है। जियो उपयोगकर्ता चैटबॉट पर मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी सेवा और जियो सिम, जियोफाइबर, जियोमार्ट एवं इंटरनेशनल रोमिंग के लिए मदद हासिल कर सकते हैं।
- मुंबई। रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि सरकार ने उसके डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, "केंद्र सरकार ने 21 जून, 2021 को श्री महेश कुमार जैन का मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें 22 जून, 2021 से दो साल के लिए या अगला आदेश आने तक के लिए, इनमें से जो भी पहले होगा, फिर से डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है।" जैन को जून, 2018 में तीन साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था।रिजर्व बैंक में नियुक्ति से पहले वह आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक थे। माइकल पात्र, एम राजेश्वर राव और टी रबिशंकर रिजर्व बैंक के तीन अन्य सेवारत डिप्टी गवर्नर हैं।