- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मसौदे के अनुसार आईपीओ के तहत 2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे तथा प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 60,104,677 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। ब्रिकी पेशकश के जरिए शेयरों की पेशकश करने वाले प्रवर्तकों में सेफक्रॉप इंवेस्टमेंट्स इंडिया एलएलपी, कोणार्क ट्रस्ट, एमएमपीएल ट्रस्ट और मौजूदा निवेशक एपिस ग्रोथ 6 लिमिटेड, एमओओ चार स्टार, यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डेम डू लैक, मियो स्टार, आरओसी कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, वेंकटसामी जगन्नाथन, साई सतीश और बर्जिस मीनू देसाई शामिल हैं। ताजा निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ का स्वामित्व वेस्टब्रिज कैपिटल और राकेश झुनझुनवाला जैसे निवेशकों के एक संघ के पास है।
- नयी दिल्ली। वाहन विनिर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपने हैचबैक वाहन फिगो के स्वचालित (ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन वाले दो नए संस्करण पेश किए। दिल्ली में इनकी शोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये और 8.2 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फिगो एटी के टाइटेनियम और टिटेनियम प्लस ट्रिम्स स्वचालित ट्रांसमिशन के साथ छह स्पीड व टॉर्क परिवर्त्तक स्वचालित ट्रांसमिशन प्रणाली से लैंस हैं । इनमें 1.2 लीटर का पेट्रोल बीएस छह इंजन लगा है। फोर्ड ने बताया कि 96 हॉर्सपावर और 119 एनएम का उच्चतम टॉर्क पैदा करने वाली फिगो एटी हैचबैक श्रेणी में प्रमुख वाहन बनी हुई है। फोर्ड इंडिया के विपणन, बिक्री और सेवा के कार्यकारी निदेशक विनय रैना ने कहा कि फोर्ड भारत में ग्राहकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी को इस श्रेणी में ग्राहकों के लिए विश्व स्तरीय स्वचालित तकनीक पेश करने पर गर्व है।
- नई दिल्ली। शोध फर्म कैनालिस के अनुसार भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच इस साल अप्रैल-जून तिमाही में इससे पिछली तिमाही के मुकाबले स्मार्टफोन की आवक 13 प्रतिशत घटकर 3.24 करोड़ इकाई रह गई।रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले स्मार्टफोन की आवक में 87 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई। गौरतलब है कि अप्रैल-जून 2020 तिमाही में सख्त लॉकडाउन के चलते दो महीने कारोबार लगभग पूरी तरह बंद था। जून 2021 तिमाही में शाओमी 29 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी (95 लाख इकाई की आवक) के साथ शीर्ष पर थी, जबकि इसके बाद सैमसंग 17 प्रतिशत (55 लाख) हिस्सेदारी के साथ दूसरे और विवो (54 लाख) के साथ तीसरे स्थान पर रहे। रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी चौथे स्थान और ओप्पो पांचवे स्थान पर रहे।
- नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर में गिरावट और रुपये में मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 264 रुपये टूट कर 46 हजार 452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछला बंद भाव 46 हजार 716 रुपये प्रति 10 ग्राम था।चांदी चार रुपये बढ़कर 65 हजार 484 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जबकि पिछला भाव 65 हजार 480 रुपये था।शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे बढ़कर 74.43 के स्तर पर चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट लेकर 1,797 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 25.17 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ''अमेरिकी बांड प्रतिफल और डॉलर सूचकांक में वृद्धि के साथ बिकवाली से सोने की कीमतें दो सप्ताह में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं।''
- मुंबई। आईटी ,सीमेंट और धातु क्षेत्र के शेयरों को बाजार में समर्थन के बीच बीएसई सेंसेक्स में गुरुवार को 639 अंक का उछाल आया। इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आयी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 638.70 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,837.21 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 191.95 अंक यानी 1.23 प्रतिशत उछलकर 15,824.05 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में टेक महिंद्रा का शेयर रहा। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एल एंड टी, टाटा स्टील और इन्फोसिस में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ, एचयूएल, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा में गिरावट रही।जुलिसए बेयर के कार्यकारी निदेशक मिलिंद मुचाला ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख और कंपनियों के 2021-22 की पहली तिमाही के बेहतर परिणामों से घरेलू बाजार में तेजी लौटी। उन्होंने कहा, ‘‘बाजार में स्पष्ट रूप से उन शेयरों में तेजी है, जहां कमाई बेहतर है। इसमें आईटी खासकर मझोली आईटी कंपनियां, सीमेंट और धातु शामिल हैं। या फिर वृद्धि स्थिति बेहतर दिख रही है। इसमें रसायन, स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियां आदि शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सियोल और तोक्यो बढ़त में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी मध्याह्न कारोबार में सकारात्मक रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.95 पर पहुंच गया।
- नई दिल्ली। यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी नई यामाहा एफजेड 25 मोटोजीपी मॉन्स्टर एनर्जी स्पेशल एडिशन' को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 36 हजार 800 रुपये रखी है। कंपनी ने अपने 'द कॉल ऑफ द ब्लू कैंपेन के तहत अपने लोकप्रिय एफजेड 25 मॉडल का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन लॉन्च किया है।एफजेड 25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो र्जीपी एडिशन में टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटो र्जीपी की ब्रांडिंग दिखेगी, जिससे इसके रेसिंग बैकग्राउंड की झलक नजर आएगी।पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो एफजेड 25 मोटोजीपी एडिशन में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पावर के लिए मौजूदा 249 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 20.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 20.1 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉक्र्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।'यामाहा एफजेड 25 मोटोजीपी मॉन्स्टर एनर्जी स्पेशल एडिशन' में कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इनमें बाइ-फंक्शनल एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, अंडर काउल और साइड स्टैंड के साथ इंजन कट-ऑफ स्विच दिया गया है।
- बेंगलुरु। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (जी) ने मंगलवार को कहा कि वह बेंगलुरु में एक प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने जा रही है। इसके जरिये कंपनी का लक्ष्य अपने डिजिटल पहुंच का विस्तार करना है। कंपनी ने कहा कि यह केंद्र उसके एकीकृत मंच के लिए नवोन्मेषण तथा वृद्धि को आगे बढ़ाएगा। कंपनी ने कहा कि जी 4.0 की डिजिटल बदलाव यात्रा के लिए रणनीतिक कदम उठाते हुए वह बेंगलुरु के नवोन्मेषण केंद्र में 500 से अधिक विशेषज्ञों को जोड़ेगी। इन विशेषज्ञों की डिजाइन, प्रौद्योगिकी, डाटा तथा साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता होगी। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने पहले ही 120 से अधिक विशेषज्ञों को जोड़ लिया है, जो बदलाव को आगे बढ़ाएंगे।
- नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर शेयर जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को बताया कि विधिवत अधिकृत समिति की एक बैठक ने निजी नियोजन के आधार पर 10 लाख रुपये तक अंकित मूल्य वाले अधिकतम 5,000 सूचीबद्ध, असुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी करने की मंजूरी दी। कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि इस पूंजी का इस्तेमाल किस तरह किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। यूट्यूब ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय वीडियो ई-कॉमर्स मंच सिमसिम का अधिग्रहण करेगा, जिसका मकसद छोटे व्यवसायों और खुदरा विक्रेताओं को नए ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करना है। गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘हम दर्शकों को स्थानीय व्यवसायों के उत्पादों को खोजने और खरीदने में मदद करने के लिए एक और कदम उठा रहे हैं: हमने सिमसिम का अधिग्रहण करने के लिए एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और आने वाले हफ्तों में लेनदेन पूरा होने की उम्मीद है।'' कंपनी ने हालांकि लेनदेन के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया। ब्लॉगपोस्ट में कहा गया कि सिमसिम में तत्काल कोई बदलाव नहीं होगा और ऐप स्वतंत्र रूप से काम करना जारी रखेगा। सिमसिम के सह-संस्थापक अमित बगरिया, कुणाल सूरी और सौरभ वशिष्ठ ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस मंच की शुरुआत पूरे भारत में उपयोगकर्ताओं को आसानी से ऑनलाइन खरीदारी में मदद के लिए की गई थी।
- नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 253 रुपये की तेजी के साथ 47 हजार 100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46 हजार 847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।जबकि, चांदी 61 रुपये की गिरावट के साथ 65 हजार 730 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 65 हजार 791 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,813 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.06 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ''अमेरिकी ट्रेजरी आय में गिरावट तथा वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण सोने में लिवाली बढ़ गई।'
- नई दिल्ली। सरकार ने दलहन के आयातकों को स्टॉक (भंडारण) की सीमा से छूट देने की घोषणा की है। साथ ही मिलों तथा थोक कारोबारियों के लिए भी नियमों को उदार किया गया है। हालांकि, इन इकाइयों को उपभोक्ता मामलों के विभाग के पोर्टल पर अपने स्टॉक की सूचना देना जारी रखना होगा। इस बारे में एक संशोधित आदेश अधिसूचित किया गया है।केंद्र ने यह कदम देश में प्रमुख दलहनों की कीमतों में कमी आने के बाद उठाया है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अब स्टॉक की सीमा 31 अक्टूबर तक सिर्फ तुअर, उड़द, चना और मसूर दाल पर लागू होगी। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ''दालों और अन्य आवश्यक जिंसों के कीमतों को नियंत्रित करने के प्रयास के तहत सरकार ने थोक व्यापारियों, मिलों तथा आयातकों को उनपर लगाई गई स्टॉक की सीमा में ढील दी है।'' अलग से जारी बयान में मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने मिलों तथा थोक व्यापारियों के लिए स्टॉक की सीमा में ढील दी तथा आयातकों को इससे छूट दी है। यह कदम दलहन कीमतों में नरमी तथा राज्यों और अंशधारकों से मिली राय के बाद उठाया गया है। बयान में कहा गया है, ''दलहन के आयातकों को स्टॉक की सीमा से छूट देने का फैसला किया गया है। हालांकि, उन्हें अपने स्टॉक की घोषणा उपभोक्ता मामलों के विभाग के पोर्टल पर करनी होगी।'' थोक व्यापारियों के लिए स्टॉक की सीमा 500 टन की होगी। किसी एक दाल की किस्म के लिए स्टॉक की सीमा 200 टन से अधिक नहीं होगी। वहीं मिलों के लिए स्टॉक की सीमा छह माह का उत्पादन या 50 प्रतिशत की स्थापित क्षमता, जो भी अधिक है, रहेगी। वहीं खुदरा व्यापारियों के लिए स्टॉक की सीमा पांच टन की रहेगी।बयान में कहा गया है कि मिलों के लिए स्टॉक सीमा में छूट से किसानों को तुअर और उड़द की खरीफ बुवाई के लिए समय में आश्वस्त करने में मदद मिलेगी। आयातकों, मिलों, खुदरा तथा थोक व्यापारियों को स्टॉक की घोषणा पोर्टल पर करना जारी रखना होगा। यदि उनके पास तय सीमा से अधिक स्टॉक है, तो उन्हें 19 जुलाई को जारी अधिसूचना के 30 दिन के अंदर इसे तय सीमा में लाना होगा। सरकार ने दो जून को थोक और खुदरा व्यापारियों, आयातकों तथा मिलों के लिए अक्टूबर तक मूंग को छोड़कर सभी दलहनों के लिए स्टॉक की सीमा की घोषणा की थी। आयातकों तथा थोक व्यापारियों के लिए स्टॉक की सीमा 200 टन तथा खुदरा व्यापारियों के लिए पांच टन तय की गई थी। वहीं मिलों के मामले में स्टॉक की सीमा पिछले तीन माह के उत्पादन या वार्षिक उत्पादन क्षमता के 25 प्रतिशत के बराबर में जो भी अधिक हो, उसके बराबर तय की गई थी।
- नयी दिल्ली। कैनबैंक वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड (सीवीसीएफएल) ने बेंगलुरु की कोरोवर प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया है। यह एक कॉन्वरशेसनल आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट कंपनी है। सीवीसीएफएल ने अपने छठे फंड – एम्पॉवर इंडिया फंड के तहत कोरोवर में निवेश किया है। कैनबैंक वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड केनरा बैंक की अनुषंगी है। इससे पूर्व कैनबैंक ने फंड ऑफ फंड्स, इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट फंड के अलावा पांच अन्य वेंचर कैपिटल फंड्स को पूरा किया है। यह कंपनी का छठा फंड है. कोरोवर अपने में पहली मानव केंद्रित चैटबॉट कंपनी है। कोरोवर सेल्फ-ऑनबोर्डिंग सपोर्ट के जरिये चैटबॉट सर्विस का काम आसानी से करती है। इसके साथ ही अपने एआई विडियोबॉट प्लेटफॉर्म के जरिये ये संस्थानों की लागत में कटौती, आय में बढ़ोतरी, ग्राहकों को बेहतर अनुभव और कार्य में कुशलता प्रदान करती है। कोरोवर के पास 40 करोड़ से अधिक प्रयोगकर्ता हैं और 200 अरब से अधिक संपर्क हैं। इस मौके पर कोरोवर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकुश सभरलवाल ने कैनबैंक द्वारा दिए गए फंड और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस मदद के जरिये हमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने कर्ज के बोझ से दबी वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण के लिए उद्योगपति अनिल अग्रवाल की कंपनी ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज की 2,962.02 करोड़ रुपये की बोली पर रोक लगा दी है। एनसीएलएटी के कार्यवाहक चेयरमैन न्यायमूर्ति ए आई एस चीमा की अगुवाई वाली दो सदस्यीय पीठ ने इस बरे में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ द्वारा नौ जून को पारित आदेश पर रोक लगा दी। एनसीएलएटी का यह निर्णय दो असंतुष्ट ऋणदाताओं बैंक ऑफ महाराष्ट्र तथा आईएफसीआई लि. की याचिकाओं पर आया है। याचिकाकर्ता कंपनियों ने वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज की दिवाला प्रक्रिया के दौरान परिसमापन मूल्य की गोपनीयता के संभावित उल्लंघन की संभावना जताई थी। एनसीएलटी ने अपने नौ जून के आदेश में कहा था कि 13 वीडियोकॉन समूह की कंपनियों तथा समाधान योजना का मूल्य आश्चर्यजनक रूप से काफी नजदीक था। एनसीएलएटी ने इस बात का भी जिक्र किया कि एनसीएलटी ने अपने आदेश में यह निष्कर्ष दिया था कि ट्विन स्टार की समाधान योजना के तहत कुल कर्ज पर करीब 90 से 96 प्रतिशत नुकसान उठाना होगा। इस योजना के तहत 65,000 करोड़ रुपये की देनदारी पर 2,900 करोड़ रुपये दिए जाने का प्रस्ताव है। इस तरह इसमें करीब 62,100 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। ऐसे में वित्तीय ऋणदाताओ को अपने बकाया पर मात्र पांच से दस प्रतिशत राशि ही प्राप्त होगी। अपीलीय न्यायाधिकरण ने ऋणदाताओं की समिति (सीओसी), वीडियोकॉन के समाधान पेशेवर तथा सफल समाधान आवेदक ट्विन स्टार को नोटिस जारी किया है। एनसीएलएटी ने सभी से इस बारे में दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई अब सात सितंबर को होगी। इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अधिवक्ता चैतन्य बी निकते ने कहा कि एनसीएलएटी ने बोली को मंजूरी देने वाले एनसीएलटी के आदेश पर रोक लगा दी है।
- नई दिल्ली। रोजमर्रा के उपभोग और आयुवैदिक उत्पाद बनाने वाली डाबर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसके गैर-कार्यकारी अध्यक्ष अमित बर्मन का धमनीविस्फार (धमनी में गुब्बार बनने) की समस्या दूर करने के लिए लंदन के एक अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन सफल बताया गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बर्मन (52) के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।बर्मन ने डाबर के औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग में काम शुरू किया और काम में मशीनों का समवेश करके श्रमबल में कमी करने और उत्पाद पैकेजिंग में सुधार आदि का नेतृत्व किया। डाबर फूड्स लिमिटेड की स्थापना करा कर कंपनी को प्रसंस्कृत खाद्य व्यवसाय में लाए। वह 1999 में डाबर फूड्स के सीईओ बने । जुलाई 2007 में, उन्होंने डाबर फूड्स के सीईओ के रूप में पद छोड़ दिया क्यों कि कंपनी का डाबर इंडिया लिमिटेड में विलय हो गया। उसके बाद उन्हें डाबर इंडिया लिमिटेड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने वर्ष 2019 में डाबर इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला।वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से एमबीए हैं और कोलंबिया विश्वविद्यालय, अमेरिका से औद्योगिक इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की है।
- मुंबई। शेयर बाजारों में सोमवार को दो महीने से अधिक समय में बड़ी गिरावट आयी और बीएसई सेंसेक्स 587 अंक लुढ़क गया। वैश्विक स्तर पर बिकवाली और कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होने से बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 31 पैसे की गिरावट का भी धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 586.66 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,553.40 अंक पर बंद हुआ। इस साल 30 अप्रैल के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 171 अंक यानी 1.07 प्रतिशत का गोता लगाकर 15,752.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 3.34 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में एचडीएफसी बैंक का शेयर रहा। निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक का शनिवार वित्तीय परिणाम जारी हुआ। बैंक का लाभ 2021-22 की चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा लेकिन संपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर स्थिति थोड़ी फिसली है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, मारुति, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक में प्रमुख रूप से गिरावट रही। इनमें 2.78 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। दूसरी तरफ, सेंसेक्स के केवल चार शेयर- एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, डा. रेड्डीज और सन फार्मा 1.89 प्रतिशत तक लाभ में रहे। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में गिरावट रही। इसका कारण अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोविड-19 संक्रमण के नये मामलों का सामने आना है। इससे धारणा प्रभावित हुई है। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी के अनुसार, ‘‘वित्तीय शेयरों में गिरावट रही। इसका प्रमुख कारण एचडीएफसी बैंक का 2021-22 की पहली तिमाही का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहना है। संपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट से निवेशकों में बैंक और एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) को लेकर चिंता बढ़ी है, जो खुदरा और एसएमई (लघु एवं मझोले उद्यमों) को कर्ज दे रखे हैं।'' जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बैंकों की अगुवाई में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट आयी। इसका कारण महामारी की दूसरी लहर के कारण शुरूआती तिमाही परिणाम संपत्ति की गुणवत्ता को लेकर आगाह कर रहे हैं। अमेरिका में आर्थिक वृद्धि दर कमजोर रहने से चालू वर्ष के लिये वृद्धि के अनुमान को विभिन्न रिपोर्ट में कम किया गया। इससे वैश्विक स्तर पर बिकवाली हुई।'' खंडवार सूचकांकों में बीएसई वित्त, बैंक, धातु,वाहन और टिकाऊ उपभोक्ता सूचकांक 1.80 प्रतिशत तक नीचे आये जबकि रियल्टी, स्वास्थ्य, उपयोगी सेवाएं और दैनिक उपयोग से जुड़े सामान सूचकांकों में तेजी रही। मझोले और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में भी 0.58 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।वैश्विक स्तर पर शंघाई, हांगकांग, सियोल और तोक्यो भारी गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी मध्याह्न कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे लुढ़क कर 74.88 पर बंद हुआ।
- नयी दिल्ली। वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे ने सोमवार को कहा कि वह इस वित्त वर्ष में प्रौद्योगिकी टीम में 100 भर्तियां करेगी। वाणिज्य एंव उपभोक्ता खंड में कंपनी कई उत्पाद पेश करने वालीहै।उसने एक बयान में कि वह प्रौद्योगिकी टीम तीन गुना करेगी तथा इसमें 100 और लोगों को जोड़ेगी। भारतपे ने वेतन में संशोधन के लिए प्रौद्योगिकी टीम के लोगों के मूल्यांकन का काम आठ महीने प़हले कर दिया है। टीम को पारितोषिक के रूप में औसतन 75 प्रतिशत वेतन वृद्धि मिली है। यह एक जुलाई से लागू है। इसमें सीटीसी (कर्मचारी पर कंपनी के कुल व्यय) और कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना के तहत बढ़े शेयर शामिल हैं। इस समय कंपनी की प्रौद्योगिकी टीम में लगभग 60 कर्मचारी हैं। भारतपे के सह-संस्थापक एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी अशनीर ग्रोवर ने कहा कंपनी प्रौद्योगिकी को आगे रखने वाली वित्तीय सेवा प्रौद्योगिकी (फिनटेक) संगठन है। कंपनी भारत में नयी पीढ़ी की बैंकिंग प्रणाली का निर्माण कर रही है। हम बाजार में अच्छे से अच्छा उत्पाद प्रस्तुत करने के किए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभावों का चयन करना चाहते हैं।=
- नयी दिल्ली। स्टार्टअप इंडिया शोकेस मंच पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 104 स्टार्टअप ने पंजीकरण कराया है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह कहा गया। स्टार्टअप इंडिया शोकेस ‘ऑनलाइन' मंच है, जहां नवोन्मेष को बढ़ावा देने वाले देश के उन प्रमुख उभरते स्टार्टअप को रखा जाता है, जिसे डीपीआईआईटी (उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग) और स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के जरिये चुना जाता है। ये स्टार्टअप फिन टेक, एंटरप्राइज टेक, सोशल इम्पैक्ट, हेल्थ टेक और एड टेक जैसे विभिन्न अत्याधुनिक क्षेत्रों में से जुड़े हुए हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि ये स्टार्टअप महत्वपूर्ण समस्याओं को हल कर रहे हैं और अपने संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण नवोन्मेष कर रहे हैं। स्टार्टअप इंडिया शोकेस मंच के लिए स्टार्टअप के चयन के को लेकर डीपीआईआईटी ने एक शीर्ष समिति का गठन किया है। चयन स्टार्टअप के आवेदनों की सूची, राज्यों की सिफारिशों और किसी भी अन्य स्टार्टअप से किया जाता है जिसे समिति शोकेस मंच के लिए उपयुक्त मानती है। बयान के अनुसार, ‘‘खाद्य प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, रक्षा प्रौद्योगिकी, शिक्षा प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य प्रौद्योगिक आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के 104 स्टार्टअप वर्तमान में प्लेटफॉर्म पर शामिल हैं।'=
- नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष में पेट्रोल-डीजल पर केंद्र की ओर से लगाए जाने वाले उत्पाद शुल्क के जरिए राजस्व का संग्रह 88 प्रतिशत बढ़कर 3.35 लाख करोड़ रुपये हो गया। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क का संग्रह बढ़कर 3.35 लाख करोड़ रुपये हो गया जो इससे एक साल पहले 1.78 लाख करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि यह संग्रह और भी बढ़ा होता, लेकिन लॉकडाउन और दूसरे प्रतिबंधों के कारण ईंधन की बिक्री में कमी आई। रामेश्वर तेली के मुताबिक, 2018-19 में पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिए 2.13 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का संग्रह हुआ था।
- नयी दिल्ली। जौहरियों को सेकेंड हैंड या पुराने सोने के आभूषणों की पुन:बिक्री पर होने वाले मुनाफे के लिए ही माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान करना होगा। अग्रिम निर्णय प्राधिकरण (एएआर), कर्नाटक ने यह व्यवस्था दी है। बेंगलुरु की आद्या गोल्ड प्राइवेट लि. ने एएआर में आवेदन दायर कर यह जानकारी मांगी थी कि यदि वह किसी व्यक्ति से पुराना या सेकेंड हैंड सोने का आभूषण खरीदती है और बिक्री के समय उस उत्पाद के रूप या प्रकृति में कोई बदलाव नहीं होता है, तो क्या जीएसटी का भुगतान खरीद और बिक्री मूल्य के अंतर पर ही करना होगा। एएआर की कर्नाटक पीठ ने निष्कर्ष दिया कि जीएसटी सिर्फ बिक्री मूल्य और खरीद मूल्य के मार्जिन पर ही देय होगा, क्योंकि आवेदक द्वारा इस आभूषण को गलाकर बुलियन में नहीं बदला जा रहा है और बाद में नया आभूषण नहीं बनाया जा रहा है। बल्कि आवदेक पुराने आभूषण को साफ और पॉलिश कर रहा और उसके रूप में कोई बदलाव नहीं कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से सेकेंड हैंड आभूषणों की पुन:बिक्री पर देय जीएसटी में कमी आएगी। अभी उद्योग खरीदार से प्राप्त सकल बिक्री मूल्य के तीन प्रतिशत के बराबर जीएसटी लेता है। एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के वरिष्ठ भागीदार रजत मोहन ने कहा, ‘‘ज्यादातर जौहरी आम लोगों या गैर-पंजीकृत डीलरों से पुराने आभूषण खरीदते हैं। इससे जौहरियों के हाथ में कर को क्रेडिट करने की जरूरत समाप्त हो जाती है।'' मोहन ने कहा, ‘‘कर्नाटक एएआर व्यवस्था दी है कि खरीद मूल्य और बिक्री मूल्य के अंतर पर ही जीएसटी देय होगा। इससे उद्योग पर उल्लेखनीय प्रभाव पड़ेगा और अंतिम उपभोक्ता के लिए कर की लागत घटेगी।
- नयी दिल्ली । भारतीय (ओवर-द-टॉप) ओटीटी बाजार वर्ष 2030 तक 12.5 अरब डॉलर को पार कर जाएगा जो वर्तमान में 1.5 अरब डॉलर का है। सलाहकार कंपनी आरबीसीए की एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट तंत्र के मजबूत होने और डिजटल संपर्क के बढ़ने से ओटीटी बाजार को मजबूती मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया कि ओटीटी बाजार में अब वृद्धि टियर दो, तीन और चार शहरों समेत भारतीय भाषा बोलने वाली आबादी से देखने को मिलेगी। उसने कहा, ‘इंटरनेट, डिजिटल संपर्क और स्मार्टफोन के चलते ओटीटी उद्योग में आक्रामक वृद्धि देखी जा रही है। भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म दैनिक आधार पर ग्राहकों को तेजी से आकर्षित कर रहे हैं। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के अलावा इस क्षेत्र में अब स्थानीय और क्षेत्रीय ओटीटी कंपनियों का भी दबदबा दिख रहा है।' रिपोर्ट ने कहा कि भारतीय ओटीटी बाजार वर्ष 2021 में 1.5 अरब डॉलर के मुकाबले वर्ष 2025 में चार अरब डॉलर और वर्ष 2030 में 12.5 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा।
- नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै अपनी सबसे छोटी एसयूवी लॉन्च करने वाली है। सबसे छोटी होने के साथ साथ यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी भी होगी। सितंबर 2021 में इस कार का मास प्रोडक्शन कोरिया में शुरू हो जाएगा। पहले यह कार कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद इसे बाकी बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 4 से 7 लाख रुपए हो सकती है।इस कार को बाजार में ह्यूंदै कैस्पर नाम से लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस कार को साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। अब तक इसे ह्यूंदै AX1 नाम से जाना जा रहा था। कार के बारे में अन्य डीटेल भी जल्द सामने आएंगी। कुछ वक्त पहले कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया था। इस टीजर में कार का हेडलैम्प और टेललैम्प नजर आए थे। अब इस कार की नई स्पाई इमेज सामने आए हैं जिसमें कार का लगभग प्रॉडक्शन रेडी मॉडल नजर आ रहा है। यह मिनी एसयूवी ब्रैंड के सिग्नेचर एसयूवी डिजाइन के साथ आने वाली है।ह्यूंदै की इस मिनी एसयूवी की टक्कर Tata HBX से होने वाली है। Tata HBX के नियर प्रॉडक्शन मॉडल (काफी हद तक फाइनल मॉडल) को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। Tata HBX का ऑटो एक्सपो में पेश किया गया मॉडल 90 पर्सेंट प्रॉडक्शन-रेडी (फाइनल मॉडल) था। इसका मतलब चौड़े टायर, रूफ-रैक और कुछ अन्य पार्ट को छोड़कर फाइनल मॉडल (बाजार में उतारा जाने वाला) ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मॉडल की तरह ही होगा। यह छोटी एसयूवी अल्ट्रॉज के बाद टाटा का दूसरा मॉडल है, जो कंपनी ने नए ALFA मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर आधारित है।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पुराने (विंटेज) वाहनों को बढ़ावा देने और इस विरासत को संरक्षित रखने के उद्देश्य से, विंटेज मोटर वाहनों की पंजीकरण प्रक्रिया को औपचारिक रूप दिया गया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि विभिन्न राज्यों में पंजीकरण-प्रक्रिया को विनियमित करने के लिए कोई नियम मौजूद नहीं है। नए नियम, पहले से पंजीकृत वाहनों के लिए पुराने नंबर को बनाए रखने और नए पंजीकरण के लिए "वीए" श्रृंखला (विशिष्ट पंजीकरण चिह्न) समेत सरल प्रक्रिया की सुविधा देंगे।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने विंटेज मोटर वाहनों की पंजीकरण प्रक्रिया को औपचारिक रूप देते हुए सीएमवीआर, 1989 में संशोधन किया है। इसका उद्देश्य भारत में पुराने वाहनों की विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देना है।मुख्य विशेषताएं-सभी 2/4 पहिया, 50+ वर्ष पुराने, अपने मूल रूप में सुरक्षित रखे गए और जिनमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है, उन्हें विंटेज मोटर वाहन के रूप में मान्यता दी जायेगी।-पंजीकरण/पुन: पंजीकरण के लिए आवेदन फॉर्म 20 के अनुसार जमा किया जाएगा और इसके साथ बीमा पॉलिसी, आवश्यक शुल्क, आयातित वाहनों के मामले में एंट्री बिल और भारत में पहले से पंजीकृत वाहन के मामले में पुरानी आर सी जमा की जानी चाहिए।-राज्य पंजीकरण प्राधिकरण द्वारा 60 दिनों के भीतर फॉर्म 23ए के अनुसार पंजीकरण का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।-पहले से पंजीकृत वाहन अपने मूल पंजीकरण चिह्न को बरकरार रख सकते हैं। हालांकि, नए पंजीकरण के लिए, पंजीकरण चिह्न "एक्सएक्स वीए वाईवाई 8" के रूप में निर्दिष्ट किया जाएगा, जहां वीए विंटेज के लिए है, एक्सएक्सराज्य कोड है, वाईवाईदो-अक्षर की श्रृंखला होगी और "8" राज्य पंजीकरण प्राधिकरण द्वारा आवंटित 0001 से 9999 के बीच की संख्या होगी।-नया पंजीकरण शुल्क- 20 हजार रुपये और बाद में पुन: पंजीकरण के लिए 5 हजार रुपये।-नियमित/व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए, विंटेज मोटर वाहनों का संचालन सड़कों पर नहीं किया जा सकेगा।
- नई दिल्ली। कैडिला हेल्थकेयर ने शनिवार को कहा कि आने वाले दशकों में स्वास्थ्य सेवा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि कोविड-19 जैसी अप्रत्याशित स्थितियों से निपटा जा सके या उन जरूरतों को पूरा किया जा सके जो पूरी नहीं हुई है और जाइडस इनोवेशन के जरिये ऐसी किसी भी चुनौती का सामना करने की तैयारी कर रही है।जाइडस ग्रुप की सूचीबद्ध इकाई कैडिला हेल्थकेयर की 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार नया दशक प्रौद्योगिकी और वैश्विक कनेक्टिविटी से प्रेरित होगा और कंपनी को यह देखने की जरूरत है कि कैसे दोनों को अपना सकती है। कैडिला हेल्थकेयर के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने शेयरधारकों को दिए अपने एक संदेश में कहा, "कोविड-19 स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी पहली चुनौती नहीं है जिसने हमारे आसपास की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाया है और यह निश्चित रूप से आखिरी नहीं होगी। लेकिन जो चीज अंतर पैदा करेगी, वह है कि हम उन चुनौतियों से कैसे निपटते हैं।
- मुंबई। बजाज ऑटो ने नागपुर में 16 जुलाई से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.चेतक.कॉम पर 2,000 रुपये में इस वाहन की बुकिंग कर सकते हैं। इससे पहले पुणे और बेंगलुरु में चेतक स्कूटर के बुकिंग स्लॉट 48 घंटे से भी कम समय में भर गए। नागपुर में भी कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, ‘‘बेंगलुरु और पुणे में उभोक्ताओं की शानदार प्रतिक्रिया के बाद हम चेतक को नागपुर लाकर काफी खुश हैं। इसके बाद इसे अन्य शहरों में भी उतारा जाएगा।'' चेतक इलेक्ट्रिक वाहन दो संस्करणों....प्रीमियम और अर्बन में नागपुर में चेतक की कुछ चुनिंदा डीलरशपि पर उपलब्ध है। इस वाहन की शोरूम कीमत 1,42,998 रुपये से शुरू होती है।
- नयी दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पहले चौबीस घंटों में ही एक लाख से अधिक बुकिंग मिल गई हैं। कंपनी ने अभी अपना ई-स्कूटर उतारा नहीं है, लेकिन इसकी बुकिंग 15 जुलाई की शाम से शुरू कर दी गई है। ओला के चेयरमैन एवं समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे पहले ई-स्कूटर के लिए देशभर के ग्राहकों से जो प्रतिक्रिया मिली है, वह काफी उत्साहवर्धक है। इस स्थिति को देखकर पता चलता है कि आज ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद कर रहे हैं।'' ओला का दावा है कि उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर रफ्तार, रेंज, पैर रखने की जगह के साथ प्रौद्योगिकी के मामले में काफी आगे होगा। कंपनी ने कहा है कि वह अपने इस वाहन का दाम काफी आक्रामक तरीके से तय करेगी ताकि ज्यादा लोग इसे खरीद सके। कंपनी अगले कुछ दिन में इस स्कूटर की खूबियों तथा कीमत की जानकारी देगी। स्कूटर का विनिर्माण कंपनी के तमिलनाडु के कारखाने में किया जाएगा। कंपनी के इस कारखाने का पहला चरण पूरा होने के करीब है। इस कारखाने की पूरी एक करोड़ वाहन की सालाना उत्पादन क्षमता का निर्माण अगले साल तक पूरा होगा।