महत्वपूर्ण खनिज, सेमीकंडक्टर, हरित ऊर्जा की सुचारू आपूर्ति के लिए सहयोग जरूरीः गोयल
नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने महत्वपूर्ण खनिजों, सेमीकंडक्टर, दवाओं और हरित ऊर्जा की सुचारू आपूर्ति के लिए भरोसेमंद भागीदार देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गोयल ने जी-7 समूह के व्यापार मंत्रियों की इटली के रेजियो कैलाब्रिया में आयोजित बैठक में इस सहयोग का प्रस्ताव रखा। उन्होंने महामारी, यूक्रेन-रूस संघर्ष और लाल सागर संकट जैसी मुश्किलों के वक्त वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं की मजबूती का विश्लेषण करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विभिन्न मंचों के मातहत कई देशों में जुझारू आपूर्ति श्रृंखला बनाने के प्रयास जारी हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘गोयल ने महत्वपूर्ण खनिजों, सेमीकंडक्टर, दवाओं और हरित ऊर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं को सुदृढ़ करने के लिए विश्वसनीय भागीदारों के बीच सहयोग का प्रस्ताव रखा।'' इस बैठक में गोयल ने जी-7 देशों और भागीदार देशों के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में निवेश, नवाचार और सुसंगत नियामकीय ढांचे की भी वकालत की। कोबाल्ट, तांबा, लिथियम, निकल और दुर्लभ मृदा धातुएं जैसे महत्वपूर्ण खनिज पवन चक्कियों से लेकर इलेक्ट्रिक कारों तक स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के उत्पादन में भूमिका निभाती हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी के लिए इनकी खासतौर पर मांग है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के दौरान वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं को मजबूत करने के लिए निवेश, व्यापार, पर्यावरण और ऊर्जा नीतियों के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत है।
Leave A Comment