ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह तथा एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने आमजनों से किया संवाद– जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने का किया आग्रह


रायपुर/
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में शहर की विभिन्न सोसाइटियों से आए नागरिकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आम जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके सुझावों को सुनना था।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है जहां आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने सभी नागरिकों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए "आयुष्मान वय वंदना कार्ड" के माध्यम से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वे जल्द से जल्द बनवाएं, प्रशासन इस कार्य में हरसंभव सहायता करेगा।
डॉ. सिंह ने नागरिकों से सोसाइटी स्तर पर पहल करने का आग्रह किया, जिससे विभिन्न सेवाएं जैसे आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेट, लर्निंग लाइसेंस, एचएसआरपी नंबर, आंख व दांतों की जांच और AI आधारित टीबी जांच जैसी सुविधाएं उन्हें उनकी निर्धारित जगह पर उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा, “आप जगह तय करें, प्रशासन आपके पास पहुंचकर दस्तावेज़ बनाएगा।”
बैठक में ट्रैफिक नियमों को लेकर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना चाहिए तथा ओवरस्पीड और सिग्नल जंप से बचना जरूरी है, क्योंकि ये नियम आपकी सुरक्षा के लिए हैं। उन्होंने सोसाइटीवासियों से अनुरोध किया कि वे अपने आस-पास, घर के कर्मचारियों और रिश्तेदारों को भी इन नियमों के पालन के लिए प्रोत्साहित करें।
एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि शहर में ITMS कैमरे लगे हैं जो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर निगरानी रखते हैं। उन्होंने सोसाइटी स्तर पर रोड सेफ्टी, साइबर अवेयरनेस और ट्रैफिक विषयों पर व्याख्यान आयोजित करने का सुझाव दिया, जिसमें पुलिस विभाग अपने विशेषज्ञों के साथ सहयोग करेगा।
बैठक में पर्यावरण संरक्षण पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग पर्यावरण के लिए घातक है और यह नालियों के जाम का प्रमुख कारण भी बनता है। इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम रायपुर ने नवाचार करते हुए "ट्रैश टू कैश" पहल शुरू की है, जिसके तहत अब तक 3597 किलोग्राम प्लास्टिक की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने 'मोर रायपुर' पोर्टल पर उपलब्ध ब्लड डोनेशन लिंक की भी जानकारी दी और लोगों से रक्तदान कर ज़रूरतमंदों की मदद करने की अपील की। साथ ही सभी से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग को अपनाने का आग्रह भी किया।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी और शहर की विभिन्न सोसाइटियों के सदस्य उपस्थित रहे। कलेक्टर डॉ. सिंह ने आश्वासन दिया कि प्रशासन, नगर निगम और पुलिस – सभी मिलकर नागरिकों को सहयोग देने के लिए तत्पर हैं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english