केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जल संचय, जन भागीदारी अभियान की समीक्षा की
- जल संचयन के बेहतर प्रयास के लिए जिले को मिली सराहना
बलौदाबाजार / केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल ने मंगलवार क़ो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर जल संचय, जनभागीदारी अभियान की समीक्षा की। उन्होने सितम्बर 2024 से 31 मई 2025 तक जल संचयन हेतु देश भर के जिलों में निर्मित विभिन्न संरचनाओं की समीक्षा करते हुए सर्वाधिक संरचना निर्माण करने वाले जिलों तथा बेहतर प्रयास करने वाले जिलों की सराहना की। बैठक में अभियान के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 जिले के कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत ऑनलाइन जुड़े थे।
केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में जल संचयन हेतु सर्वाधिक संरचना निर्माण के लिए बालोद जिला तथा बेहतर प्रयास के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की सराहना की। उन्होने कहा कि जनभागीदारी से जल संचयन क़ो बढ़ावा देने के लिए लोगों क़ो जागरूक करना और उनकी सहभागिता से इस अभियान क़ो सफल बना सकते हैं। उन्होने बताया कि आने वाले दिनों में घर का पानी घर में अभियान भी चलाया जाएगा।
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जिले में जल संचयन हेतु कुल 28816 संरचना का निर्माण किया जाना है जिसमें अब तक 26319 संरचना का निर्माण पूरा हो गया है। मोर गांव,मोर पानी महाभियान अंतर्गत जल संचयन के लिए जागरूकता अभियान, जनसहभागिता से जनांदोलन का स्वरुप दिया जा रहा है। बेहतर कार्य करने वाले पंचायतों क़ो पुरस्कृत भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नलकूपों के पास अब तक 6076 सोखता गड्ढे का निर्माण,पीएम आवास के हितग्राहियों ने 5415 मकानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, मनरेगा से 11022, कैम्पा मद से 12832
सहित अन्य संरचनाओ का निर्माण किया गया है।
Leave A Comment