लाईवलीहुड कॉलेज कारली में 20 जून को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
दंतेवाड़ा, । जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज कारली, दंतेवाड़ा में 20 जून 2025 को प्रातः 11 बजे से शाम 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प हेतु इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड दंतेवाड़ा में डिलीवरी पुरुष 12, महिला 8, एएस चौहान कंपनी दन्तेवाड़ा में ऑडिट असिस्टेंट की 4 पद, अकाउंटेंट की 02 पद, रिसेप्शनिस्ट की 01 पद, ड्रायवर की 01 पद, एलआईसी ऑफ इंडिया ब्रांच दंतेवाड़ा बीमा सखी की 50 पद, ग्रामीण वृत्तीय अभिकर्ता 10 पद, ओसवाल प्रिन्टर्स दंतेवाड़ा में कम्प्यूटर ऑपरेटर की 05 पद पर रिक्तियां प्राप्त हुई है। इस संबंध में इच्छुक आवेदक, आवेदिका निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित, उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।
Leave A Comment