खैरागढ़ महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर छात्रों का बड़ा प्रदर्शन
0- एनएसयूआई के बैनर तले कलेक्टर को सौंपा गया 5 सूत्रीय ज्ञापन
0- 7 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
खैरागढ़ (राजनांदगांव)। रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में लंबे समय से चली आ रही मूलभूत समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पहले महाविद्यालय गेट के समक्ष धरना दिया, उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सुमित जैन (काकू) और शहर अध्यक्ष वासु सिंह ठाकुर ने किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कॉलेज प्रबंधन की उदासीनता को लेकर कड़ा रोष व्यक्त किया। छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन उनकी समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रहा है जिससे विद्यार्थी वर्ग में भारी असंतोष व्याप्त है। बता दे कि महाविद्यालय की उक्त समस्याओं को लेकर अंदर खाने सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े विद्यार्थी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीव्हीपी) के छात्रों का भी समर्थन रहा।
यह है छात्रों की प्रमुख मांगें
महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर छात्रों की प्रमुख मांगो ं में से फीस कटौती को लेकर बीते सत्र में फीस में की गई अनावश्यक वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई है। शौचालयों की सफाई कॉलेज परिसर में शौचालयों की नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई है। सेनेटरी पैड मशीनः छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने निवेदन किया गया है। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था: कॉलेज परिसर में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का आग्रह प्रशासन से किया गया है। कक्षाओं की मरम्मतः कक्षाओं की छत से हो रही सीलन और टपकाव की समस्या को तत्काल दूर करने की मांग छात्रों ने एकमत स्वर में की है। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने छात्रों को आश्वस्त किया कि वे दो दिन के भीतर संबंधित विभागों की बैठक बुलाकर समस्याओं पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुमित जैन ने चेतावनी दी कि यदि 7 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो
एनएसयूआई जिलेभर में उग्र आंदोलन करेगी। शहर अध्यक्ष वासु सिंह ठाकुर ने भी दोहराया कि छात्र लंबे समय से परेशान हैं और अब धैर्य की सीमा पार हो चुकी है।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करने की बात कहते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया है।
Leave A Comment