पॉकेट में तुरंत रख लें ये 4 चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
पॉकेट हमेशा पैसों से भरा रहे...ये कौन नहीं चाहता है? कई बार ऐसा होता है ना कि अच्छी खासी कमाई के बाद भी तंगी की स्थिति बनी रहती है। आपको भी महीने के खत्म होते-होते ऐसा लगने लगता है कि आखिर सारा पैसा गया तो गया कहां? अगर आपको भी ऐसा ही कुछ फील होता है तो इस स्थिति को कुछ आसान उपायों से दूर कर सकते हैं। फेंगशुई में ऐसे कई टिप्स हैं जिन्हें अगर मान लिया जाए तो जिंदगी में सकारात्मक ऊर्जा की कमी कभी नहीं रहेगी। वहीं पैसों का फ्लो भी अच्छा रहेगा। अपनी पॉकेट में आप कुछ चीजों को रखकर ऐसी स्थिति से बच सकते हैं। जानिए आखिर वो कौन सी चीजें हैं...
ग्रीन एवेंच्यूरिन
ये खास किस्म का एक स्टोन है जोकि भाग्य और समृद्धि ले आता है। ये आपके सपनों को जल्दी अट्रैक्ट करने की क्षमता रखता है। इस स्टोन के जरिए किसी भी व्यक्ति का इमोशनल बैलेंस भी बढ़िया रहता है। पॉकेट में इसे रखने से आपकी जिंदगी में सकारात्मकता आएगी और पैसों का फ्लो भी धीरे-धीरे अच्छा होने लगेगा।
सिट्रीन क्रिस्टल
ये भी एक स्टोन है जोकि पीले रंग का होता है। इसमें सूर्य की शक्ति होती है। इस वजह से इसे रखने वालों की एनर्जी हमेशा अच्छी रहती है। ये क्रिस्टल हमेशा अच्छी चीजों को अटैक्ट करता है। इसकी मदद से सफलता जल्दी हासिल होती है और समृद्धि भी खूब अट्रैक्ट होती है। ऐसे में इस क्रिस्टल को पॉकेट में रखना सही होता है।
फेंगशुई सिक्के
लाल रंग के धागे से बंधे हुए सिक्के अगर आप अपनी पॉकेट रखेंगे तो ये शुभ होगा। ध्यान रखें कि इस धागे में सिक्कों की संख्या 6 हो। बता दें कि न्यूमेरेलॉजी में 6 नंबर काफी लकी माना जाता है। वहीं फेंगुशुई के सिक्कों का मेटल पैसों और सुख समृद्धि को अट्रैक्ट करता है।
तेजपत्ता
पॉकेट में तेजपत्ता रखने से भी कई लाभ मिलते हैं। आप अपनी इच्छा को पेंसिल के माध्यम से तेजपत्ते पर लिख दें। इसे मोड़कर फेंगशुई वाले सिक्के के बगल ही रख दें। ध्यान रहे कि हर हफ्ते आपको ये काम करना है। पुराने वाले तेजपत्ते को अच्छी इंटेंशन के साथ जला दें ताकि किसी भी तरह की ब्लॉकेज और निगेटिव एनर्जी दूर हो जाए।
Leave A Comment