मनरेगा कार्यो में पारदर्शिता सुनिश्चित करने जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लगेगा विशेष क्यूआर कोड
-क्यूआर कोड के माध्यम से ग्रामीण मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों की स्थिति एवं प्रगति का कर सकेंगे अवलोकन
बालोद, । कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी के मार्गदर्शन पर जिले के प्रत्येक पंचायत भवनों पर विशेष क्यूआर कोड चस्पा किए जा रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले के ग्रामीणों को सशक्त बनाने और योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बालोद जिले के सभी ग्राम पंचायतों में अब मनरेगा कार्यो की जानकारी क्यूआर कोड के माध्यम से उपलब्ध होगी। ग्रामीण अपने मोबाईल फोन से इन कोड को स्कैन कर पिछले 03 वर्षों में गांव में मनरेगा के तहत् हुए विकास कार्यो की पूरी जानकारी तत्काल प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 03 वर्षों में स्वीकृत व संपन्न कार्यो की सूची, प्रत्येक कार्य की स्वीकृत राशि व वास्तविक खर्च का ब्यौरा, कार्यो की स्थिति, सक्रिय जाॅब कार्डधारियों की संख्या, 100 दिनों का कार्य पूरा करने वाले जाॅब कार्डधारियों की संख्या, पिछले 03 वर्षों में सृजित कुल मानव दिवस इत्यादि का विवरण प्रदर्शित होगा। इससे योजनाओं पर जनता का भरोसा मजबूत होगा। क्यूआर कोड प्रणाली से ग्रामीण योजनाओं की निगरानी करने वाले सक्रिय सहभागी बनेंगे। अपने मोबाईल से जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण सीधे पूछ सकेंगे कि विकास कार्यो की प्रगति कैसी है और किसे इसका लाभ मिल रहा है। जिले के सभी 436 ग्राम पंचायतों में नागरिक को मनरेगा कार्यो से जुड़ी जानकारी पाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नही लगाने होंगे।

.jpg)










.jpg)

Leave A Comment