विधानसभा मार्ग में बड़ी नाली पर बनाये 11 पाटों को तोड़कर विशेष सफाई अभियान चलाया
रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम में प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा दिए गए आदेशानुसार और अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर के नेतृत्व कार्यपालन अभियंता श्री शरद ध्रुव, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री बारोन बंजारे, स्वच्छता निरीक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में जोन 9 क्षेत्र अंतर्गत पण्डित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 9 के अंतर्गत विधानसभा मार्ग पर शुभम ढाबा के समीप बड़ी नाली पर बनाये गए 11 पाटों को अभियान चलाकर तोड़ने की कार्यवाही करते हुए पाटों के कारण बड़ी नाली की अवरुद्ध सफाई व्यवस्था को बहाल किया और वहाँ विशेष सफाई अभियान चलाया.
पाटों को तोड़े जाने के बाद उसके कारण अवरुद्ध बड़ी नाली के भीतर भारी मात्रा में गन्दगी और कचरा बाहर निकला, जिसका परिवहन करवाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत स्वच्छता कायम की गयी.और नगर निगम में प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया गया.



.jpg)










Leave A Comment