स्वास्थ्य सेवा हर द्वार तक: एमएमयू की अनोखी पहल
0- वृद्धाश्रम में हर महीने आयोजित किये जा रहे एमएमयू शिविर में बुजुर्गों को मिल रही निःशुल्क जाँच, दवाईयां, लैब टेस्ट, चिकित्सा परामर्श ब्लड टेस्ट की नियमित सुविधा
रायपुर. सुंदर नगर क्षेत्र रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 अंतर्गत स्थित “प्रशामक देखरेख गृह,” जो ग्रास रूट सोसाइटी द्वारा संचालित है यह वृद्धाश्रम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर एमएमयू की उस विशेष पहल का हिस्सा है, जिसके तहत टीम जरूरतमंदों और वंचित वर्गों के लिए विशेष शिविर आयोजित करती है। इन शिविरों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर व्यक्ति, चाहे वह वृद्धाश्रम में हो या झुग्गी-झोपड़ी में, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सके।
वृद्धाश्रम में हर महीने आयोजित किए जा रहे शिविर में बुजुर्गों को नि:शुल्क जांच, दवाइयां, लैब टेस्ट और चिकित्सा परामर्श की सुविधा दी जाती है। खासकर ब्लड टेस्ट जैसे HbA1c नियमित रूप से किए जाते हैं.
एमएमयू एक चलते-फिरते क्लीनिक के रूप में कार्य करता है, वृद्धावस्था में चलने-फिरने में दिक्कत को देखते हुए डॉक्टर और उनकी टीम प्रत्येक बुजुर्ग के बिस्तर तक जाकर उनकी जांच और इलाज करती है। इलाज के बाद भी डॉक्टर और टीम बुजुर्गों के संपर्क में रहती है, जिससे उनकी नियमित देखभाल हो सके।
छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य मे वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर न केवल इन लोगों को समय पर इलाज उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि उनके जीवन को आसान और स्वस्थ भी बना रहे हैं।



.jpg)










Leave A Comment