मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 4 दिसंबर तक भराया जाएगा गणना पत्रक
बालोद. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देेशानुसार निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत जिले में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत 04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने मतदान केन्द्र के प्रत्येक घरों में जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक भराया जाएगा। इस अवधि में फार्म वितरण कर एकत्र भी किया जाएगा। उन्होंने जिले के मतदाताओं से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण करने की अपील की है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवार के माध्यम से मुनादी एवं नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए है।













Leave A Comment