राष्ट्रीय गीत ’वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष में राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रसारण
0- राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन कर राष्ट्रीय एकता और गौरव का दिया संदेश
बालोद. राष्ट्रीय गीत ’वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला पंचायत बालोद के सभाकक्ष में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर वंदे मातरम् 150 साल पूरे होेने पर आगामी दिनों में चलने वाले उत्सव का उद्घाटन किया तथा वंदे मातरम् के अर्थ पर बात की। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् का मतलब संकल्पों की सिद्धी है। वंदे मातरम् गुलामी के दौरान भारत की आजादी के संकल्प का उद्घोष बन गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे मातरम शब्द हमारे भीतर आत्मविश्वास जगाता है। हमें यह शक्ति देता है कि कोई भी लक्ष्य असंभव नही है। उन्होंने कहा कि यह गीत पीढ़ियों से भारतीयों के दिल में जोश और राष्ट्र प्रेम भरता है। कार्यक्रम के उपरांत जिला पंचायत सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरे उत्साह एवं सम्मान के साथ राष्ट्रीय गीत ’वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री यशवंत जैन, श्री चेमन देशमुख, श्री राकेश यादव, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्री सुनील चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।













Leave A Comment