स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन के लिए खेल अत्यंत आवश्यक: शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव
0- मुख्यालय बालोद में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ कर जीवन में खेलों के महत्व के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी
0- 08 से 11 नवंबर तक आयोजित 04 दिवसीय आयोजन में प्रदेश के 05 जोनों से कुल 420 विद्यार्थी हो रहे हैं शामिल
बालोद. प्रदेश के स्कूली शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि जीवन में खेलों का बहुत बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति के स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है। मंत्री श्री गजेन्द्र यादव जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में आज 08 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित 04 दिवसीय 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने जीवन में खेलों के महत्व एवं प्रासंगिकता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
समारोह में गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कंुवर सिंह निषाद, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, नगर पालिका परिषद बालोद के उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी, नगर पालिका परिषद बालोद के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश यादव एवं राज्य एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष श्री सौरभ लुनिया, श्री अमित चोपड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा एवं श्री नूतन कंवर सहित डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी, सहायक जिला खेल अधिकारी श्री किशोर मेहरा के अलावा पूरे प्रदेश के 05 जोनों के बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं, कोच, जनरल मैनेजर एवं विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा खेल प्रेमियों तथा आम नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल में पहुँचने पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव का भव्य एवं आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनाँक 08 से 11 नवंबर तक जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद के अलावा शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय तथा संस्कार शाला मैदान बालोद में आयोजित बालक एवं बालिका वर्ग के 19 वर्ष तक के आयु वर्ग के नेटबाॅल तथा 14 वर्ष तक के आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित खो-खो एवं फुटबाॅल प्रतियोगिता में शामिल होेने के लिए प्रदेश के सभी 05 जोनों से कुल 420 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के अलावा कुल 100 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हो रहे हैं।
इस अवसर पर मंत्री श्री यादव ने जिला मुख्यालय बालोद में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के बेहतरीन आयोजन की भूरी-भूरी सराहना भी की। इस अवसर पर उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन की सफलता के लिए ज्ञान एवं विवेक के साथ-साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं फिट होना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के लिए व्यक्ति का खेलों में भागीदारी सबसे सर्वोत्तम एवं बेहरतीन माध्यम है। इस अवसर पर उन्होंने खेलोें के महत्व एवं प्रासंगिकता के संबंध में प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल में हार, जीत कोई मायने नही रखता। उन्होंने कहा कि हमें खेल एवं अपने जीवन में हार को भी स्वीकार करना सीखना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल को खेल भावना के साथ खेलने तथा हार में भी कभी निराश नही होनी की सीख दी। इस अवसर पर उन्होंने स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद के निर्माण तथा इसके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव के योगदानों का भी उल्लेख किया। मंत्री श्री यादव ने कृषि प्रधान बालोद जिला को शिक्षा के क्षेत्र में भी अत्यंत अग्रणी जिला बताते हुए जिले के प्रतिभाओं की भूरी-भूरी सराहना की। श्री यादव ने जिले के लौह नगरी दल्लीराजहरा में शीघ्र ही केन्द्रीय विद्यालय प्रारंभ होने की भी जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने मंच पर खेल झण्डा का ध्वजारोहण कर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होेन पहुँचे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को पूरे आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार के नशापान से दूर रहकर खेल भावना के साथ 04 दिवसीय प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर उन्होेंने प्रतियोगिता के निर्णायकों को प्रतियोगिता में पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए निष्पक्षता एवं प्रतिबद्धता के साथ निर्णय करने की भी शपथ दिलाई।
समारोह का स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री गजेन्द्र यादव सहित अन्य अतिथियों, प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, प्रदेश के पांचों जोन से उपस्थित कोच, जनरल मैनेजर सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों, खेल प्रेमियों तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का जिला प्रशासन की ओर से हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए चार दिवसीय आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिले में खेल के अनुकूल वातावरण एवं परिवेश की सराहना करते हुए जिले के खेल प्रतिभाओं के नामों का भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि जिले की राष्ट्रीय फूटबाॅल खिलाड़ी सुश्री किरण पिस्दा ने फूटबाॅल की राष्ट्रीय टीम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बालोद जिले का नाम गौरवान्वित किया है। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि इसी तरह जिले दिव्यांग खिलाड़ी श्री राजेन्द्र देशमुख ने भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में बतौर आॅल रांउडर के रूप में चयनित होकर जिले का नाम रोशन करने के अलावा पूरे देश में बालोद जिले को विशिष्ट पहचान दिलाया है। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को इस चार दिवसीय आयोजन में पूरे खेल भावना के साथ अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने हेतु अपनी शुभकामनाएं भी दी। समारोह में आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के अलावा म्यूजिकल योग का अभ्यास कर अतिथियों एवं दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। उल्लेखनीय है कि आज से आयोजित चार दिवसीय 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के मेजबान दुर्ग संभाग के अलावा बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा सहित प्रत्येक संभागों को 01-01 जोन बनाया गया है। इस दौरान सभी पांचों जोन के प्रतिभागी खिलाड़ियों के द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी भी दी गई।













Leave A Comment