शिक्षा मंत्री यादव ने दुधली में नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन हेतु प्रस्तावित स्थल का किया अवलोकन
बालोद/ प्रदेश के स्कूली शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने बालोद जिले के प्रवास के दौरान जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दुधली में 09 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन हेतु प्रस्तावित स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम दुधली में जवाहर नवोदय विद्यालय के पीछे शासकीय पाॅलीटेक्निक के समीप के खाली जगह को नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन के लिए अत्यंत उपयुक्त बताते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल में समुचित मात्रा में पानी की व्यवस्था, शौचालय, स्नानागार का स्थान, विद्युत व्यवस्था एवं आवागमन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल को आयोजन स्थल में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस बल की तैनातगी करने के निर्देश भी दिए हैं। मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने बताया कि इस 05 दिवसीय नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन के दौरान लगभग 15 हजार लोग उपस्थित होेने की जानकारी दी। इस अवसर पर मंत्री श्री यादव ने नक्शे के माध्यम से प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा का अवलोकन भी किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्य आयुक्त एवं नगर पालिका परिषद बालोद के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश यादव एवं राज्य एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष श्री सौरभ लुनिया, श्री अमित चोपड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।













Leave A Comment