एनआईटी रायपुर में राष्ट्रीय हैकथॉन ‘कोडउत्सव 9.0’ का भव्य समापन
- युवाओं के नवाचार और तकनीकी प्रतिभा को मिला नया आयाम
रायपुर । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर में नवाचार, तकनीकी उत्कृष्टता और युवाओं की रचनात्मकता का संगम ‘कोडउत्सव 9.0’ राष्ट्रीय स्तर की कोडिंग हैकथॉन के रूप में देखने को मिला। ट्यूरिंग क्लब ऑफ प्रोग्रामर्स (टीसीपी) द्वारा आयोजित इस 28 घंटे लंबे आयोजन ने देशभर के तकनीकी संस्थानों से आए 150 से अधिक विद्यार्थियों को एक मंच पर लाकर नवाचार और समस्या समाधान की दिशा में नई प्रेरणा दी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गौरव कुमार सिंह, जिला कलेक्टर, रायपुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कुमार विश्वरंजन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एन. वी. रमना राव, निदेशक, एनआईटी रायपुर ने की। इस अवसर पर डॉ. समीर बाजपेयी, प्रमुख, कैरियर डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी), संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे। आयोजन का संचालन डॉ. पवन कुमार मिश्रा, फैकल्टी-इन-चार्ज, ट्यूरिंग क्लब ऑफ प्रोग्रामर्स के मार्गदर्शन में किया गया।
अपने संबोधन में डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि तकनीकी उत्कृष्टता के साथ मानवीय मूल्यों का समावेश ही भविष्य की असली शक्ति है। उन्होंने प्रतिभागियों की रचनात्मकता और धैर्य की सराहना करते हुए कहा कि भारत आज तकनीकी क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी सांस्कृतिक जड़ों और नैतिक मूल्यों से जुड़े रहने का आग्रह किया।
विशिष्ट अतिथि श्री कुमार विश्वरंजन ने कहा कि सफलता का मूलमंत्र निरंतर प्रयास, जिज्ञासा और सीखते रहने की भावना है। उन्होंने विद्यार्थियों को टीमवर्क और नवाचार के माध्यम से नई तकनीकी संभावनाएँ खोजने के लिए प्रेरित किया।
निदेशक, एनआईटी रायपुर, डॉ. एन. वी. रमना राव ने प्रतिभागियों के 28 घंटे के समर्पित प्रयास की सराहना की और कहा कि यह हैकथॉन विद्यार्थियों को कक्षा के ज्ञान को व्यवहारिक रूप में लागू करने का अवसर प्रदान करता है।
प्रतियोगिता में टीम ‘4 YEO’ (रूंगटा कॉलेज, भिलाई) ने पहला पुरस्कार ₹40,000, टीम ‘वाइब कोडर्स’ (एनआईटी रायपुर) ने दूसरा पुरस्कार ₹30,000, और टीम ‘साइफर 0X’ (एनआईटी रायपुर) ने तीसरा पुरस्कार ₹20,000 जीता।कार्यक्रम का समापन डॉ. पवन कुमार मिश्रा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। ‘कोडउत्सव 9.0’ ने एनआईटी रायपुर की नवाचार, अनुसंधान और तकनीकी उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया।











Leave A Comment