25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालोद में रोमांचक मुकाबले जारी
बालोद। शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद के तत्वावधान में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सत्र 2025–26 के अंतर्गत आज विभिन्न खेलों के रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रदेश के पाँच संभाग — दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर एवं सरगुजा की टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं।
???? नेटबॉल प्रतियोगिता (बालक वर्ग)
नेटबॉल बालक वर्ग में हुए मुकाबलों में दुर्ग ने रायपुर को 18–13 से पराजित किया, वहीं रायपुर ने बस्तर को 24–02 से हराया। एक अन्य मुकाबले में बिलासपुर ने सरगुजा को 28–02 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
???? नेटबॉल प्रतियोगिता (बालिका वर्ग)
बालिका वर्ग के मुकाबलों में दुर्ग ने बिलासपुर को 17–14 से, बस्तर ने सरगुजा को 08–03 से, तथा रायपुर ने बिलासपुर को 13–11 से पराजित किया।
इसके साथ ही रायपुर ने बस्तर को 18–06 से हराकर मजबूत स्थिति बनाई।
⚽ फुटबॉल प्रतियोगिता (बालक वर्ग)
फुटबॉल में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। बिलासपुर ने रायपुर को 02- 01 से पराजित किया
एक अन्य मुकाबले में बस्तर ने सरगुजा को 2–0 से, तथा सरगुजा ने बिलासपुर को 02–0 से परास्त किया।
फुटबॉल बालिका वर्ग-
सरगुजा ने दुर्ग को 2-0 से पराजित किया, और अन्य मुकाबले में रायपुर ने बिलासपुर को 01-0 से इसी तरह बस्तर ने दुर्ग को 2-0 से और सरगुजा ने बिलासपुर को 01 -0 से और बस्तर ने रायपुर को 4-0 से परास्त किया
????♂️ खो-खो प्रतियोगिता (बालक वर्ग)
खो-खो में हुए मुकाबले में दुर्ग ने बिलासपुर को 03 अंक और अन्य मैच में रायपुर ने सरगुजा को 01 अंक से इसी तरह दुर्ग ने सरगुजा को 08 अंक, बस्तर ने सरगुजा को 26 अंक एक पाली से हराकर जीत हासिल की।
बालिका वर्ग खो खो -
बिलासपुर ने दुर्ग को 8 अंक और रायपुर ने सरगुजा को 13 अंक से, बस्तर ने सरगुजा को 21 अंक और एक पाली से पराजित किया
खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और टीमवर्क का परिचय दिया।
प्रतियोगिता स्थल सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम, कॉलेज ग्राउंड, संस्कार शाला बालोद में रविवार को मैचों के दौरान खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उपस्थित दर्शकों ने जमकर उत्साहवर्धन किया।













Leave A Comment