छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने दिल्ली विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली में लाल किले के करीब हुए धमाके की घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ''दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। केंद्र सरकार और हमारी केंद्रीय एजेंसियां स्थिति की सतत समीक्षा कर रही हैं और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।'' दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक यातायात सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में जोरदार विस्फोट होने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए।



.jpg)










Leave A Comment