प्रोजेक्ट धड़कन के अंतर्गत जिले के आंगनबाड़ी एवं शासकीय स्कूलों में बच्चों की हुई निःशुल्क हृदय जांच, 79 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन रायपुर द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए चलाई जा रही योजना “प्रोजेक्ट धड़कन“ के अंतर्गत ज़िले भर में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभिनव पहल का उद्देश्य है - बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की समय रहते पहचान कर उन्हें बेहतर और निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराना।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा श्री सत्य साई हॉस्पिटल के सहयोग से आज आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 पारागांव आरंग में 41 बच्चों की स्क्रीनिंग किया गया जिसमें छात्र 20 एवं छात्राएं 21 छात्राएं शामिल थीं, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 पारागांव आरंग में कुल स्क्रीनिंग 11 बच्चों का किया गया जिसमें छात्र 03 एवं छात्राएं 08 छात्राएं शामिल थीं और कोई भी बच्चा सस्पेक्टेड नहीं मिला एवं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 पारागांव आरंग में 27 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 13 छात्र एवं 14 छात्राएं शामिल रही जिसमें 01 बच्चा सस्पेक्टेड मिला। जिसे आगे के उपचार के लिए सत्य साईं हॉस्पिटल नवा रायपुर भेजा गया। शिविर के दौरान बच्चों की जांच तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, तथा स्तनपान के समय पसीना आने जैसे लक्षणों के आधार पर की गई।



.jpg)










Leave A Comment