बालोद जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कार्यों में प्रगति लाने हेतु बैठक आयोजित
0- सीईओ जिला पंचायत ने दिए निर्धारित समयावधि में लक्ष्य को पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश
बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार बालोद जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कार्य में प्रगति लाने के संबंध में आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता श्री एसके बंड एवं छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों, बैंकर्स एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अंतर्गत उन्होंने संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को इस योजना का समुचित प्रचार-प्रसार कर इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के घरों के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घरों के छतों में भी सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता श्री एसके बंड ने बताया कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत कुल 12 हजार घरेलु विद्युत कनेक्शन उपभोगताओं के घरों के छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। जिसके विरूद्ध बालोद जिले में अब तक कुल 04 हजार 767 घरेलु उपभोगताओं द्वारा आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से अपने घरों के छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी उपभोगताओं के घरों में शीघ्र ही सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की कार्रवाई विभाग के द्वारा की जा रही है।













Leave A Comment