बालोद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु की जा रही है समुचित तैयारियां
0- कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने सहकारी समितियों के प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बालोद. राज्य शासन की महत्वाकांक्षी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार बालोद जिले में धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सहकारी समितियों के प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री राजेन्द्र कुमार राठिया, जिला खाद्य अधिकारी श्री तुलसी ठाकुर एवं जिला विपणन अधिकारी सहित सहकारी समितियों के प्राधिकृत अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं सहकारी समितियों के प्राधिकृत अधिकारियों से जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होेंने सभी धान खरीदी केन्द्रों में अपने धान के विक्रय हेतु आने वाले किसानों के लिए शुद्ध पेयजल, बैठक एवं छांव इत्यादि व्यवस्था के अलावा शौचालय आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्हांेने जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में धान के नाप-तौल हेतु इलेक्ट्राॅनिक कांटा बाट, आर्द्रता मापी यंत्र, इंटरनेट की समुचित उपलब्धता, चालू हालत में कम्प्यूटर सेट एवं यूपीएस एवं जनरेटर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी धान खरीदी केन्द्रों में बारदानों में लगाए जाने वाले स्टेनशील की व्यवस्था, उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की उलपब्धता, दीमक रोधी दवाइयां, रंग एवं समुचित मात्रा में सुतली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। श्रीमती मिश्रा ने धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु इस कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों का समुचित प्रशिक्षण, पर्याप्त संख्या में हमालों की व्यवस्था, डनेज हेतु फ्लाई ऐश/सीमेंट ब्लाक की व्यवस्था, प्लास्टिक बैग एवं धान की भूसी एवं प्राथमिक उपचार की पेटी आदि सभी जरूरी सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना अंतर्गत धान खरीदी का कार्य 15 नवंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। लेकिन 15 नवंबर को शनिवार एवं 16 नवंबर को रविवार अवकाश होने के कारण 17 नवंबर से धान खरीदी का कार्य विधिवत प्रारंभ कर दिया जाएगा।













Leave A Comment