सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन
देश की एकता और अखंडता के संदेश के साथ दानी स्कूल से सरदार वल्लभभाई पटेल चौक तक निकली पदयात्रा
रायपुर/ "भारत रत्न" लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रायपुर में आज भव्य “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसके पश्चात हरी झंडी दिखा कर यूनिटी मार्च की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ के संकल्प के साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर नशामुक्ति एवं स्वदेशी की शपथ भी दिलाई गई ।
इस अवसर पर सांसद श्री अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि "सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, सरदार पटेल ने सभी रियासतों को जोड़ने का सशक्त कार्य किया। उन्हें याद करते हुए 'एक भारत श्रेष्ठ- सर्वश्रेष्ठ भारत' में आज एकता मार्च निकाला जा रहा है।" उन्होंने पदयात्रा में शामिल लोगों से अनुरोध किया कि पदयात्रा के दौरान पूर्ण अनुशासन का पालन करें, सड़क के एक निश्चित हिस्से पर चलें, और यातायात को व्यवस्थित रखने में मदद करें। श्री अग्रवाल ने सबको यूनिटी मार्च की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
यह पदयात्रा शासकीय जे.आर. दानी शाला से प्रारंभ होकर कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, आजाद चौक, तात्यापारा, राठौर चौक, गुरुनानक चौक, स्टेशन रोड, फाफाडीह चौक, पीली बिल्डिंग, पाटीदार भवन होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल चौक, टिंबर मार्केट में संपन्न हुई । प्रमुख चौकों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया गया एवं सभी महापुरुषों को नमन किया गया। पदयात्रा में शामिल चौक पर आम लोगों द्वारा पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया गया व स्कूली बच्चों द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम, सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे का जयघोष किया गया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंकराम वर्मा, कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, विधायक श्री राजेश मूणत, श्री सुनील सोनी, श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री इंद्रकुमार साहू, श्री अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संदीप यदु, निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, एडीएम श्री उमाशंकर बंदे, डीईओ श्री हिमांशु भारती, जिला खेल अधिकारी श्री प्रवेश जोशी, माय भारत के अधिकारी, कर्मचारी, वॉलंटियर्स सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे |










Leave A Comment