जिला प्रशासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने की जा रही समुचित व्यवस्था
0- नवनियुक्त समिति प्रबंधकों एवं आॅपरेटरों को दिया गया गहन प्रशिक्षण
बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। इसके अंतर्गत आज जिले के सभी 143 धान उपार्जन केन्द्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नियुक्त किए गए सभी समिति प्रबंधकों एवं कम्प्यूटर आॅपरेटरों को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आज आयोजित प्रशिक्षण के दौरान गहन प्रशिक्षण दिया गया। जिससे कि जिले में बिना किसी अवरोध के सुचारू रूप से धान खरीदी का कार्य संपन्न हो सके। संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आज दो पालियों में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान सुबह 11 से 12.30 बजे तक समिति प्रबंधकों को तथा दोपहर 12.30 से 04 बजे तक कम्प्यूटर ऑपरेटरों को समिति मॉड्यूल का सुक्ष्मता से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी एवं जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा उप पंजीयक सहकारी सस्थाएं श्री आर.के. राठिया, जिला खाद्य अधिकारी श्री टी.आर. ठाकुर, जिला विपणन अधिकारी श्री टिकेन्द्र राठौर तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान नवनियुक्त समिति प्रबंधकों एवं आॅपरेटरों को समिति माड्यूल के प्रशिक्षण के विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत धान खरीदी केन्द्रों में किसानों द्वारा बिक्री हेतु लाए गए धान की वहन सहित फोटो अपलोड करने तथा गुणवत्तायुक्त धान की खरीदी सुनिश्चित करने के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा नए एवं पुराने बारदानों में खरीदी गऐ धान का प्रविष्टि की जानकारी के अलावा आवक-जावक गेट पास जारी करने की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान समिति प्रबंधकों को एवं कम्प्यूटर ऑपरेटारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले तथा दोषी अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ एस्मा तथा सिविल सेवा आचरण नियम के उल्लेखित प्रावधनों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान समिति प्रबंधकों एवं आॅपरेटरों को धान खरीदी केन्द्रों में अपने धान की बिक्री हेतु आने वाले किसानों को शुद्ध पेयजल, समुचित छांव की व्यवस्था, शौचालय आदि सभी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में अपने धान की बिक्री हेतु आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए उन्हें सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।











.jpg)

Leave A Comment