लाइफ लाइन ग्लोबल फाउंडेशन रायपुर में एमएमयू का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
-जनप्रिय स्वास्थ्य हितकारी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट (दाई दीदी क्लीनिक) द्वारा स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदत्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर जनप्रिय स्वास्थ्य हितकारी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत लगाए जा रहे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की कड़ी में लाइफ लाइन ग्लोबल फाउंडेशन रायपुर शाखा में एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया।
यह शिविर केंद्र की सिक्योरिटी ऑफिसर श्रीमती पी. अनुराधा राव के प्रयासों से छत्तीसगढ़ शासन की जनप्रिय लोक स्वास्थ्य हितकारी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) द्वारा एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर काजल शर्मा की निगरानी में लगाया गया। शिविर में मुख्य भूमिका निभाते हुए डॉ. तिलेश्वरी वर्मा ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। फार्मासिस्ट नंदिनी साहू, लैब टेक्नीशियन प्रियंका यादव, नर्स नेहा निर्मलकर ने सहयोग प्रदान किया।
शिविर में लाइफलाइन फ़ाउंडेशन के सभी स्टाफ, प्रशिक्षु (स्टूडेंट्स) और आसपास के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा प्रदान की गई निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।
शिविर में कुल 95 नागरिकों की ओपीडी जाँच की गई, जिनमें से 17 नागरिकों के लैब टेस्ट किए गए। साथ ही 78 नागरिकों को दवाइयों का वितरण किया गया। सभी लाभार्थियों को सामान्य स्वास्थ्य जांच, आवश्यक परामर्श और उपचार प्रदान किया गया।
लाइफ लाइन ग्लोबल फ़ाउंडेशन रायपुर की सेंटर हेड ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“हम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित एमएमयू टीम के समस्त सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमारे केंद्र में आकर यह निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराई। इससे हमारे स्टाफ, छात्रों और स्थानीय नागरिकों को अत्यधिक लाभ हुआ।”
यह स्वास्थ्य शिविर न केवल स्वास्थ्य-जागरूकता बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि नागरिकों को सुलभ और त्वरित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का एक सराहनीय प्रयास भी साबित हुआ।











.jpg)

Leave A Comment