विधायक सुनील सोनी ने सांसद खेल महोत्सव का किया शुभारंभ
- बच्चे खूब खेले और रायपुर सहित छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रौशन करे - सुनील सोनी
रायपुर - रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के विभिन्न जोनो के समूह बनाकर भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुसार फीट इंडिया मूव्हमेंट के अंतर्गत रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का आज से शुभारंभ गोगांव स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान, माधवराव सप्रे स्कूल मैदान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जे.एन. पाण्डेय उच्चतर माध्यमिक शाला मैदान, नेताजी सुभाष स्टेडियम में शुभारंभ हो गया। यहां 19 वर्ष आयु से कम एवं 19 वर्ष आयु से अधिक वर्ग की महिला पुरूष टीमो की कबड्डी खो-खो, वॉलीबाल, बास्केट बॉल, कुश्ती, फुगड़ी, गेड़ी, रस्साखींच आदि पारंपरिक खेल में स्पर्धाएं रोचक तरीके से प्रारंभ हुई। 13 खेल विधाओं में 4-4 टीमें आपस में खेल स्पर्धाएं 19 नवंबर तक करेंगी एवं जानकारी दी गई कि रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव में फाइनल ग्रैण्ड फिनाले 29 नवंबर 2025 को सांसद के निर्देशानुसार रखा गया है।
आज माधव राव सप्रे स्कूल मैदान, नेताजी सुभाष स्टेडियम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जे.एन. पाण्डेय उच्चतर माध्यमिक शाला मैदान में पहुंचकर रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने रायपुर नगर निगम के सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ नगर निगम जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, ब्राम्हणपारा वार्ड पार्षद श्री अजय साहू की उपस्थिति में रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया एवं मैदान में पहुंचकर स्पर्धा कर रहे खिलाडियो से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इसी प्रकार रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने गोगांव स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान पहुंचकर बिरगांव नगर निगम के महापौर श्री नंदकुमार देवांगन, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साहू, रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़, नगर निगम खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर साहू, पार्षद डॉ. मनमोहन मनहरे, श्रीमती अंबिका साहू, श्री सोहन साहू, श्री राजेश देवांगन, रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि श्री अर्जुन साहू की उपस्थिति में रायपुर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया एवं महोत्सव के आयोजन हेतु सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने कहा कि स्कूल के बच्चे और युवा जन जीवन में खूब खेले कूदे और आगे बढ़े और वे खेलकर रायपुर शहर और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम देश में रौशन करें। सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव को भव्य स्वरूप खिलाडियो एवं युवाओ सहित नागरिको के कल्याणार्थ दिया है ताकि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा अनुसार स्कूली बच्चे युवा नागरिक खेलो से जुडकर जीवन में स्वस्थ रहरक नाम रौशन कर सके। खेलो की लोकप्रियता देश में इतनी व्यापक है कि पुराने जमाने में जो कहावत कही जाती थी वह अब बदल गई है। अब लोग कहते है कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो भी बनोगे नवाब खिलाडी युवाओ को शासकीय सेवाएं शीघ्र लग जाती है इससे उनका पढाई कार्य में मन लगता है और वे ध्यान केन्द्रित कर पाते है। बच्चे और युवा खेलेंगे तो शहर राज्य और देश स्वस्थ होगा और भविष्य उज्जवल होगा। अच्छा खेलने वाले श्रेष्ठ खिलाडियो का सम्मान किया जायेगा।











.jpeg)

Leave A Comment