लिमोरा नाला में पुल के निर्माण से अब क्षेत्र के हजारों लोग करते हैं सुगमता से आवागमन
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 02 करोड़ 72 लाख रूपए की लागत से पुल का हुआ है निर्माण
लिमोरा के ग्रामीणों ने पुल के निर्माण होने पर शासन-प्रशासन का जताया आभार
बालोद/बालोद जिले के ग्राम लिमोरा सहित क्षेत्र के हजारों लोगों की एक बड़ी समस्या का समाधान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो गया है। एक समय था जब बारिश के दिनों में यहाँ की एक बड़ी समस्या लोगों के जीवन को थाम देती थी। यह समस्या ग्राम लिमोरा के समीप बहने वाला नाला था, जो कि ग्राम लिमोरा का मुख्य मार्ग व मुजगहन से जोड़ता है, लेकिन बरसात शुरू होते ही यह नाला उफान पर आ जाता था, और पानी का तेज बहाव रास्ते को पूरी तरह बंद कर देता था। आने-जाने के लिए ग्रामीणों को भारी जोखिम उठाना पड़ता था। कई बार बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, ग्रामीणों को बाजार तथा मरीजों को अस्पताल तक पहुँचाना किसी चुनौती से कम नहीं था।
लिमोरा के ग्रामीण वर्षों से एक सुरक्षित रास्ते और मजबूत पुल की उम्मीद करते आ रहे थे। बरसात के हर मौसम के साथ यह उम्मीद और भी गहरी होती जाती। आखिरकार यह इंतजार तब खत्म हुआ जब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 02 करोड़ 72 लाख रूपए की लागत से लिमोरा नाला में पुल सहित पहुॅच मार्ग का निर्माण पूरा हुआ। अब जब पुल में आवागमन शुरू हुआ, तो ग्रामीणों में एक नया उत्साह आया है। महिलाओं और बुजुर्गों ने राहत की सांस ली है कि अब उन्हें बारिश में खतरनाक नाला पार नहीं करना पड़ेगा। किसानों के लिए यह पुल किसी वरदान से कम नहीं, अब उनकी उपज आसानी से दूसरे गांव पहुँच सकेगी। बच्चों को स्कूल जाने का सुरक्षित रास्ता मिल गया, और मरीजों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाना भी आसान हो गया। ग्राम पंचायत लिमोरा के सरपंच श्री जालम सिंह पडौति ने बताया कि पहले छोटी पुलिया होने से बहुत समस्या थी, अब पुल बनने से ग्रामीणों को सुविधा मिली है, अब किसी प्रकार से आवागमन में बाधा नहीं होती है। इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिली है। इसके लिए हम शासन प्रशासन का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि पहले उनके गांव से मुख्य मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन के लिए बहुत ही समस्या होती थी, लेकिन अब पुल के निर्माण होने से भारी वाहनों के आवागमन में सुविधा हुई है।
लिमोरा गाँव का यह नया पुल सिर्फ कंक्रीट का ढांचा नहीं है, बल्कि यह उम्मीद, सुविधा और विकास का प्रतीक बन चुका है। बरसात के दिनों में जो गाँव चिंतित हो जाता था, वही आज आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने न सिर्फ एक पुल बनाया, बल्कि लिमोरा के लोगों के जीवन में नई रोशनी भी लाई है।












Leave A Comment