ब्रेकिंग न्यूज़

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद, छात्रों से सप्‍ताह में एक दिन सोशल मीडिया से दूरी बनाने को कहा

 नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ परीक्षा पे चर्चा के छठे संस्‍करण में विद्यार्थियों से संवाद किया।

 इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा, उनकी भी परीक्षा है क्‍योंकि विद्यार्थी सामने प्रश्‍न पूछकर उनकी परीक्षा लेते हैं। श्री मोदी ने कहा कि वे हमेशा विद्यार्थियों के प्रश्‍नों का जवाब देकर प्रसन्‍नता महसूस करते हैं। विद्यार्थियों के तनाव रहित परीक्षा देने और अभिभावकों की अपेक्षाओं से संबंधित एक प्रश्‍न के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि अभिभावकों का बच्‍चों से अपेक्षा करना कोई बुरी बात नहीं है और अगर वे समाज में दिखावा के लिए ऐसा करते हैं तो यह सही नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी दृढ़ इच्‍छा और स्‍वयं की शक्ति को अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि अपेक्षाओं से निपटने के लिए विशेष रूप से ध्‍यान केंद्रित करना आवश्‍यक है। विभिन्‍न कार्यों को एक साथ पूरा करने और कुशल समय प्रबंधन पर प्रधानमंत्री ने विभिन्‍न विषयों के अध्‍ययन पर प्रर्याप्‍त समय देने के लिए सूक्ष्‍म प्रबंधन तकनीक अपनाने का मंत्र दिया। श्री मोदी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने मनपसंद विषयों पर अधिक समय देना चाहिए। उन्‍होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि वे पढ़ते समय ऐसे विषयों को प्राथमिकता दें ताकि कठिन विषयों में उनकी रुचि बढ़े।
 प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को भी सुझाव दिया कि वे अपना काम शुरू करने से पहले बुद्धिमत्‍ता का उपयोग करें और स्‍वयं का सही मूल्‍यांकन करें। उन्‍होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी क्षमता जाननी चाहिए और वे इसके बाद अपनी ऊर्जा को दिशा दें। उन्‍होंने कहा विद्यार्थियों को असाधारण नहीं होने कारण उनपर दबाव नहीं दिया जाना चाहिए। श्री मोदी ने कहा यदि कोई विद्यार्थी औसत दर्जे का है तो उसमें भी कुछ न कुछ असाधारण हो सकता है। आलोचना पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आलोचना समृद्ध बनाती है और यह हमारे जीवन में सीख के लिए मूल्‍यवान है। उन्‍होंने कहा कि यदि कोई परिश्रमी और ईमानदार है तो उन्‍हें आलोचना की परवाह नहीं करनी चाहिए क्‍योंकि यह उनकी शक्ति बनती है। श्री मोदी ने विद्यार्थियों से अनेक भाषाएं सीखने को कहा क्‍योंकि एक भाषा सीखने से विद्यार्थियों के लिए सदियों पुरानी संस्‍कृति, सभ्‍यता और अनुभव को समझने के लिए द्वार खुलता है। उन्‍होंने गैजेट्स के इस्‍तेमाल पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि भारत में लोग औसतन छह घंटे स्‍क्रीन पर रहते हैं और यह बड़ी चिंता का विषय है। उन्‍होंने यह भी कहा कि नो टेक्‍नोलॉजी जोन घर में बनाया जाना चाहिए।
 प्रधानमंत्री ने अभिभावकों को सलाह देते हुए उनसे अपील की कि वे बच्‍चों को आसपास हो रही घटनाओं को देखने और सीखने के लिए प्रेरित करें। उन्‍होंने सलाह दी कि बच्‍चों को घर के भीतर बंद नहीं रखना चाहिए और उन्‍हें उन गतिव‍िधियों को करने की अनुमति दी जानी चाहिए जो वे समाज में करना चाहते हैं। उन्‍होंने सुझाव दिया कि बच्‍चों को बीच में टोकना या उनकी आलोचना नहीं की जानी चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि अभिभावकों को रचनात्‍मक और सकारात्‍मक तरीके से अवश्‍य आलोचना करना चाहिए।
 प्रधानमंत्री ने शिक्षकों को सीखाने का मंत्र देते हुए उनसे कहा कि वे विद्यार्थियों के साथ सशक्‍त संबंध बनाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोई विद्या‍र्थी प्रश्‍न कर रहा है तो इसका अर्थ है वह उत्‍सुक है और शिक्षकों को उनकी उत्‍सुकता को बढ़ावा देने की सदैव कोशिश करनी चाहिए।
 तालकटोरा स्‍टेडियम में आकाशवाणी संवाददाता से बात करते हुए भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के बारे में अपने-अपने अनुभव साझा किए।  
 कार्यक्रम शुरू होने से पहले शिक्षा मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक जन-आंदोलन बन गया है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्‍यापकों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को समझते हैं और उन्‍हें इनसे निपटने की सलाह देते हैं। श्री प्रधान ने कहा कि राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति और एक्‍जाम वॉरियर विद्यार्थियों को 21 शताब्‍दी के लिए तैयार कर रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english