देश की 22 विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की
नई दिल्ली। देश की 22 विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और पश्चिम बंगाल तथा ओडि़सा के लोगों और सरकार के साथ एकजुटता व्यक्त की। दोनों राज्यों ने बुधवार को भीषण चक्रवाती तूफान ऑमपुन से भारी तबाही हुई है। बैठक में पारित प्रस्?ताव में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। विपक्षी पाटियों ने यह भी मांग की कि इस प्राकृतिक प्रकोप को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए और इससे हुई तबाही से निपटने के लिए राज्यों को पूरा सहयोग दिया जाना चाहिए।
विपक्षी पार्टियों की इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की। पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवेगौड़ा, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सुरेन, डी. एम. के. पार्टी प्रमुख एम.एल.स्टालिन और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया।
----
Leave A Comment