वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में साठ देशों से एक लाख भारतीयों को वापस लाया जाएगा
नई दिल्ली। विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज वंदेभारत मिशन की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में इस अभियान को अधिक प्रभावी बनाने पर विचार किया गया।
डॉ. जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि वंदेभारत मिशन के दूसरे चरण के विस्तार पर विचार विमर्श किया गया। इसके तहत 60 देशों से एक लाख भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में अभियान में तीसरे चरण की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। प्रवेश स्थलों को बढाने और फीडर उडानों की भी योजना बनाई जा रही है।
विदेशमंत्री ने यह भी बताया कि ईरान से भारतीय मछुआरों को लाने का काम जून में किया जाएगा।
Leave A Comment