नागर विमानन महानिदेशालय ने टिड्डी दलों से निपटने के लिए पायलट और विमान इंजीनियरों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय - डी जी सी ए ने विमान संचालन से जुड़े पायलटों और इंजीनियरों आदि के लिए टिड्डी दलों के निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है।
शुक्रवार को जारी एक पत्र में डी जी सी ए ने कहा है कि विमानों के उडान भरते और उतरते समय टिड्डी दल खतरे का कारण बन सकते हैं इससे इनसे सावधान रहना चाहिए। पत्र में कहा गया है कि टिड्डी दलों की उड़ान से पायलटों को विमान के संचालन में बाधा आ सकती है। विमानन नियामक ने यह भी कहा है कि बड़े टिड्डी दलों से पायलटों को जमीन पर दृश्यता संबंधी बाधा उत्पन्न हो सकती है इसलिए उन्हें इस बारे में सावधान रहने का निर्देश दिया गया है। हवाई यातायात नियंत्रकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने आस पास टिड्डी दलों की जानकारी मिलने पर इस सूचना को उडान भरने और उतरने वाले विमान चालकों के साथ साझा करें।
सभी विमान चालकों से भी कहा गया है कि वे उड़ान के दौरान टिड्डी दलों के नजर आने पर इसकी जानकारी हवाई यातायात नियंत्रकों के साथ साझा करें। डी जी सी ए ने विमान संचालन करने वाली जमीनी एजेंसियों को भी टिड्डी दलों से सावधान रहने को कहा है।
---
Leave A Comment