कर्नाटक में मंदिरों में मास्क पहनकर दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु
मंगलुरु। कर्नाटक सरकार की अनुमति के बाद राज्य के उडूपी जिले में मूकाम्बिका मंदिर और शहर में मंजूनाथेश्वर मंदिर फिर से खोल दिए गए। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीने से बंद मंदिरों को कल से खोल दिया गया है ।
सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सुबह में मंदिर में करीब 200 श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की । अगले 15 दिन तक 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को मंदिरों में प्रवेश नहीं मिलेगा । दोपहर में बंटने वाला भोजन भी नहीं मुहैया कराया गया।
सभी श्रद्धालुओं के लिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइजर की भी व्यवस्था की गयी है । शहर के कदरी में भगवान मंजूनाथेश्वर के मंदिर को भी खोल दिया गया । दक्षिण कन्नड़ जिला प्रभारी मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी मंदिर में पहुंचने वाले पहले श्रद्धालु थे। उनके साथ मेयर दिवाकर पंडेश्वर भी थे।
-
Leave A Comment